Saturday, January 11, 2020

सुल्तान काबूस के निधन से भारत ने खाड़ी में महत्वपूर्ण सहयोगी खोया, सरकार ने 13 जनवरी को राजकीय शोक की घोषणा की January 11, 2020 at 08:27PM

नई दिल्ली. ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके सम्मान में भारत सरकार ने 13 जनवरी को एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा और इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कल उनके निधन पर दुःख जताया था और कहा था कि भारत ने खाड़ी देश में अपना एक महत्वपूर्ण सहयोगी खो दिया। इससे पहले, उनके चचेरे भाई हैथम बिन तारिक अल सईद को नया सुल्तान घोषित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अरब क्षेत्र और दुनिया के लिए शांति का प्रतीक बताया था।

ऑपरेटर ने विमान को मिसाइल समझा; हमला करे या न करे, यह सोचने के लिए 10 सेकंड थे: ईरानी कमांडर January 11, 2020 at 08:18PM

तेहरान. ईरान मिसाइल ऑपरेटर जिसने यूक्रेन के विमान को मार गिराया, वह अकेले काम कर रहा था। रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर ने शनिवार को कहा कि संचार खत्म होने के बाद उसने विमान पर हमला किया था। ऑपरेटर ने बोइंग 737 को क्रूज मिसाइल समझ लिया। वह हमला करे या न करे यह सोचने के लिए उसके पास 10 सेकंड थे।

ईरान में बुधवार को इराकी में कई अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला करने के बाद तेहरान में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान पर भी हमला किया गया था। इस हादसे में 176 लोग मारे गए थे। ब्रिगेडियर जनरल अमीरैली हाजिजादेह ने कहा किऑपरेटर को जानकारी दी गई थी कि यहां युद्ध की स्थिति बनी हुई है। उसने विमान को मिसाइल समझ लिया और हमले कर दिए। उसका कम्युनिकेशन सिस्टम काम नहीं कर रहा था।

ऑपरेटर हमारे संपर्क में नहीं था: ईरानी कमांडर

जनरल ने कहा- सिस्टम के जाम होने, नेटवर्क बिजी होने या किसी अन्य कारणों के कारण ऑपरेटर हमारे संपर्क में नहीं था। दुर्भाग्य से उसने बुरा निर्णय लिया और मिसाइल दागकर विमान को मार गिराया। बुधवार को ईरान के सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन ने पश्चिमी दावों को खारिज किया था।

ईरान ने हमले को इंसानी भूल बताया

हालांकि, ईरान ने शनिवार को कबूला कि उसकी सेना ने गलती से यूक्रेन के यात्री विमान को निशाना बनाया था। सरकार की तरफ से जारी बयान में इसे इंसानी भूल बताया गया। इससे पहले ईरान ने हादसे के दो दिन बाद तक विमान पर मिसाइल से टकराने की बात से इनकार किया था। हादसे को लेकर शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 जनवरी को विमान हादसे में 176 यात्री मारे गए थे।

Storms sweep southern US, Midwest as death toll rises to 11 January 11, 2020 at 08:24PM

भारी बारिश से एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरा, एयर इंडिया की फ्लाइट को रनवे से पार्किंग तक पहुंचने में 5 घंटे लगे January 11, 2020 at 06:28PM

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में शनिवार कोभारी बारिश हुई। इसके चलते दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पूरे दिन हवाई सेवा बाधित रही। बारिश के चलते एयरपोर्ट के सभी रनवे पर जलभराव हो गया। इससे यहां आने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। अन्य विमानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर भी डायवर्ट किया गया।

एयर इंडिया की चेन्नई-दुबई फ्लाइट एआई-905 शनिवार को दुबई एयरपोर्ट में लैंड होने के बावजूद जलभराव के चलते रनवे से पार्किंग बे तक नहीं पहुंच पाई। इसके अलावा कलीकट से दुबई जाने वाले फ्लाइट एआई-937 एयरपोर्ट पर उतर भी नहीं पाई। इसे बाद में अल-मख्तूम एयरपोर्ट रवाना किया गया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, शनिवार को भारी बारिश के अनुमान के चलते एआई 995/996 (दिल्ली-दुबई-दिल्ली), एआई 983/984 (मुंबई-दुबई-मुंबई), एआई 951/952 (हैदराबाद-दुबई-हैदराबाद) और एआई 905/906 (चेन्नई-दुबई-चेन्नई) कैंसल हुईं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एयरपोर्ट रनवे के फोटो-वीडियो
दुबई में भारी बारिश के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इनमें से एक वीडियो में दुबई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। दुबई एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा, कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हो रही हैं। रविवार को भी भारी आसार के चलते अगले 24 घंटे तक फ्लाइटों के लेट होने का सिलसिला जारी रहेगा। यात्री सीधा एयरलाइंस से संपर्क कर समय से एयरपोर्ट पहुंचें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुबई में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भरा।

ईरान में लोगों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, ट्रम्प ने कहा- वह उनके साथ खड़े; ब्रिटेन के राजदूत कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिए गए January 11, 2020 at 05:27PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को ईरान के लोगों से कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं और प्रदर्शनों की निगरानी कर रहे हैं। ईरान ने 8 जनवरी को यूक्रेन के विमान को मार गिराया था। ईरान ने शनिवार को कबूला कि उसकी सेना ने गलती से यूक्रेन के यात्री विमान को निशाना बना दिया। सरकार की तरफ से जारी बयान में इसे इंसानी भूल (ह्यूमन एरर) बताया गया। इस घटना के बाद से ईरान में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

ट्रम्प ने ट्वीट किया- ईरान के बहादुर और लंबे समय से पीड़ित लोगों के साथ मैं अपने कार्यकाल की शुरुआत से खड़ा हूं। मेरा प्रशासन आपके साथ खड़ा रहेगा। उधर, ईरान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कुछ ईरानी औद्योगिक कंपनियों और अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की निंदा की है। शुक्रवार को अमेरिका ने इराक में अमेरिकी सेनाओं पर अपने मिसाइल हमले के जवाब में कार्रवाई करते हुए ईरान पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाए।

अमेरिकी हमारे साथ एकतरफा व्यवहार कर रहे: ईरान

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विनिर्माण, खनन और कपड़ा क्षेत्रों के साथ-साथ ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि दुर्भाग्य से अमेरिकी हमारे साथ एकतरफा, अवैध और बुरा व्यवहार कर रहे हैं। अमेरिकियों ने उन उद्योग क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जो सीधे लाखों लोगों के दैनिक जीवन से जुड़े हैं। इन प्रतिबंधों से ईरान के प्रति अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीतियों का पता चलता है।

ब्रिटेन के राजदूत को कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिया गया

ईरान में ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर को यहां विरोध प्रदर्शन आयोजित करने और उसमें हिस्सा लेने के कारण शनिवार शाम को कुछ घंटों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी तस्निम की रिपोर्ट के मुताबिक तेहरान में अमीरकबीर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के बाहर यूक्रेन विमान हादसे के खिलाफ सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें मैकेयर भी शामिल हुए। छात्रों ने रैली निकालकर इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान लोगों नेसुलेमानी कीतस्वीर भी फाड़ी

रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कार्प्स (आईआरजीसी) के कमांडर कासिम सुलेमानी की एक तस्वीर फाड़ी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग भी किया। कमांडर सुलेमानी की पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी। मैकेयर पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप है। उन्हें गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद रिहा कर दिया गया, लेकिन इस संबंध में समन भेजकर उनसे जवाब तलब किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छात्रों ने तेहरान में अमरीकबीर विश्वविद्यालय के सामने विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

Tsai wins 2nd term as Taiwan voters stand up to China January 11, 2020 at 02:21PM

President Tsai Ing-wen won a landslide victory over China-friendly opposition challenger Han Kuo-yu to clinch a second term in Taiwan's presidential election, dealing a blow to Beijing, which has long sought to bring the democratically run island under its control. Tsai's Democratic Progressive Party advocates formal independence from China.

Racism drove Meghan away, say African-Britons January 11, 2020 at 02:36PM

When Prince Harry and Meghan announced this week that they would be stepping back from their royal duties, many of Britain's minority residents said they felt a burst of relief. At long last, many said, the couple might finally escape the abuse, much of it racially tinged, that has been heaped upon them by the British press, particularly the country's raucous tabloids.

चीन में 8 कराेड़ आबादी वाले प्रांत में 17 गरीब, इतनी ही आबादी वाले मप्र में ढाई करोड़, गुजरात में डेढ़ करोड़ गरीब January 11, 2020 at 10:45AM

बीजिंग.गरीबी से जूझ रहे दुनियाभर के देशाें काे चीन के एक प्रांत ने चाैंका दिया है। जिआंग्सू प्रांत ने दावा किया है कि उसकी 8 कराेड़ की आबादी में अब महज 17 लाेग गरीब बचे हैं। इस दावे पर कई लाेगाें ने सवाल उठाए हैं। साेशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी है, लेकिन सरकार का दावा है कि प्रांत के 2.54 करोड़ गरीब लोगों में से 99.9% को गरीबी से निकाल लिया गया है।

दूसरी तरफ करीब इतनी ही आबादी (7.33 करोड़) वाले मध्य प्रदेश में नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक करीब ढाई करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं, तो 6.9 करोड़ आबादी वाले गुजरात में राज्य सरकार के मुताबिक 1.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं।


दरअसल, जिआंग्सू चीन के सबसे समृद्ध प्रांताें में से एक है और दक्षिण चीन के गुआंगडाेंग के बाद बड़ी आबादी वाला दूसरा प्रांत है। यहां सालाना 6000 युआन (61 हजार रुपए) से कम कमाई काे अत्यंत गरीबी माना गया है। सरकार ने कहा है कि यह विश्व बैंक की गरीबी की परिभाषा 1.90 डाॅलर (134 रुपए) प्रतिदिन से अधिक है। वर्ष 2020 के आखिर तक देश से गरीबी हटाने के लक्ष्य पर काम रहे चीन ने कई कदम उठाए हैं।


आंकड़ों की मानें, तो 6 साल पहले चीन में 9.89 करोड़ गरीब थे। पिछले वर्ष ये 1.66 करोड़ रह गए। सरकार का दावा है कि पूर्वी चीन के नौ प्रांतों में राष्ट्रीय मानक के हिसाब से कोई गरीब नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि 1949 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना के बाद से वैश्विक गरीबी में 70% से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले 80 करोड़ लोगों को गरीबी से उबार लिया है।

गरीबी हटाने के ये प्रयास काबिलेतारीफ

  • पंचवर्षीय याेजना बनाई।
  • गरीबाें काे खाद्य सुरक्षा, कपड़े, अनिवार्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल, घर उपलब्ध कराया।
  • दूरदराज, साधनहीन इलाकाें काे देश से जाेड़ने के लिए आधारभूत संरचना में बड़ा निवेश किया।
  • सेवाओं, बाजाराें और अन्य विकल्पाें तक बेहतर पहुंच बनाई।
  • 2019 में 1278 कराेड़ रु. (18 बिलियन डाॅलर) निवेश किए।
  • 2017 तक 7.75 लाख सिविल सर्वेंट काे गांवाें में भेजा। इन्हाेंने जीवनस्तर उठाने में मदद की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।

French PM offers concession to unions over pension reform January 11, 2020 at 07:46AM

French Prime Minister Edouard Philippe on Saturday offered a major concession to unions contesting his government's overhaul of the pension system, in a move aimed at ending strikes which are now in their fifth week.

2 US troops killed by roadside bomb in Afghanistan January 11, 2020 at 05:20AM

Two US service members were killed and two others injured when their vehicle was hit by a roadside bomb in southern Afghanistan, the US military said in a statement Saturday.

Oman's new ruler vows to uphold peaceful policy of Qaboos January 11, 2020 at 05:40AM

Oman's new ruler, Sultan Haitham bin Tariq Al Said, vowed Saturday to uphold his predecessor Sultan Qaboos bin Said's foreign policy approach, which steered the Arab country through choppy Persian Gulf waters by balancing close relations with both the United States and Iran.

New questions rise as Iran says it downed plane January 11, 2020 at 04:00AM

Iran's acknowledgement that it shot down a Ukrainian airliner, killing 176 people, raised new questions Saturday about transparency in the Islamic Republic and what led to the downing of the commercial flight.

इंटरनेट ने दुनिया को जोड़ा लेकिन हम आत्मीयता को तरस गए, अगले 5 साल में यह अहसास होगा: मार्क जकरबर्ग January 11, 2020 at 04:08AM

कैलिफॉर्निया. फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग (35) को डाउन टाइम चाहिए, क्योंकि वे परिवार और दोस्तों को वक्त देना चाहते हैं। उन्होंने अपने सालाना ब्लॉग और कमेंट्स में ये बातें शेयर कीं। जकरबर्ग ने लिखा-

''हम सभी को अपने लिए स्पेस की जरूरत है ताकि खुद को वक्त दे सकें, इस दौरान यह चिंता नहीं होनी चाहिए कि हमारी शख्सियत क्या है। मुझे इसकी काफी जरूरत है, क्योंकि मेरी जिंदगी बहुत ज्यादा सार्वजनिक हो चुकी है। मुझे परिवार और दोस्तों के लिए वक्त चाहिए लेकिन मार्क जकरबर्ग के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर। मुझे उम्मीद है कि यह बात हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।"

जकरबर्ग पत्नी प्रिसिला चान और दोनों बेटियों के साथ। (फोटो क्रेडिट: जकरबर्ग की फेसबुक पोस्ट)

"इंटरनेट के जरिए हमारे दायरे, संस्कृतियों और मौकों का विस्तार हुआ। लेकिन, इतने बड़े समुदाय का हिस्सा होने की चुनौतियां भी हैं। इससे हम आत्मीयता को तरस गए। जब मैं एक छोटे कस्बे में पला-बढ़ा तो अपने लिए वक्त और इसका अहसास होना आसान था, लेकिन अरबों लोगों के बीच अपनी अलग भूमिका तलाशना मुश्किल होता है।"

जकरबर्ग माता-पिता और बहनों के साथ।

"इस दशक में कुछ बेहद अहम सामाजिक ढांचे फिर से आत्मीयता का अहसास करवाने में हमारी मदद करेंगे। इस क्षेत्र में इनोवेशन को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। अगले 5 साल में हमारा डिजिटल-सामाजिक माहौल बहुत अलग होगा, फिर से निजी बातचीत पर जोर बढ़ेगा। इससे छोटे-छोटे समुदाय बनाने में मदद मिलेगी जिनकी हम सभी को जरूरत है।"

जकरबर्ग पत्नी और बेटी के साथ।

"इस दशक में साल दर साल चुनौतियों की बजाय लंबी अवधि पर फोकस करूंगा। इस बारे में समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे दुनिया से क्या उम्मीदें हैं, 2030 में मेरी जिंदगी कैसी होगी? तब तक मेरी बेटी मैक्स, हाईस्कूल में पढ़ रही होगी। हमारे पास ऐसी तकनीक होगी कि किसी व्यक्ति के दूर होते हुए भी उसकी वास्तविक मौजूदगी का अहसास कर पाएंगे। वैज्ञानिक रिसर्च बहुत सी बीमारियों से बचाने और उनके इलाज में मददगार साबित होंगे, इससे हमारी जिंदगी ढाई साल बढ़ जाएगी।"

"इस दशक में साल दर साल चुनौतियों की बजाय लंबी अवधि पर फोकस करूंगा। इस बारे में समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मुझे दुनिया से क्या उम्मीदें हैं, 2030 में मेरी जिंदगी कैसी होगी? तब तक मेरी बेटी मैक्स, हाईस्कूल में पढ़ रही होगी। हमारे पास ऐसी तकनीक होगी कि किसी व्यक्ति के दूर होते हुए भी उसकी वास्तविक मौजूदगी का अहसास कर पाएंगे। वैज्ञानिक रिसर्च बहुत सी बीमारियों से बचाने और उनके इलाज में मददगार साबित होंगे, इससे हमारी जिंदगी ढाई साल बढ़ जाएगी।"

"मेरी समझ से फेसबुक युवाओं की कंपनी है जो नई पीढ़ी के मुद्दों पर केंद्रित है। चान-जकरबर्ग इनिशिएटिव के जरिए हम ऐसे प्रयासों पर फोकस कर रहे हैं जिनसे हमारे बच्चों की पीढ़ी को मदद मिल सके। इनमें बीमारियों की रोकथाम और प्राथमिक शिक्षा को बच्चों की जरूरत के मुताबिक बनाने जैसे लक्ष्य शामिल हैं। इसके लिए हम अगले एक दशक में युवा उद्यमियों, वैज्ञानिकों और ऐसे अन्य विशेषज्ञों को ज्यादा मौके और फंडिंग देने पर फोकस करेंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook CEO Mark Zuckerberg Plan | Mark Zuckerberg News Updates On innovation Over next 5+ years, Says internet gave us the superpower
जकरबर्ग बेटी के साथ।
जकरबर्ग पत्नी और बेटी के साथ।
Facebook CEO Mark Zuckerberg Plan | Mark Zuckerberg News Updates On innovation Over next 5+ years, Says internet gave us the superpower
Facebook CEO Mark Zuckerberg Plan | Mark Zuckerberg News Updates On innovation Over next 5+ years, Says internet gave us the superpower
Facebook CEO Mark Zuckerberg Plan | Mark Zuckerberg News Updates On innovation Over next 5+ years, Says internet gave us the superpower
जकरबर्ग फेसबुक की सीओओ और दोस्त शेरिल सैंडबर्ग के साथ।

भारतवंशी एस्ट्रोनॉट नासा के आगामी तीन मिशन के लिए चुने गए, यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति January 11, 2020 at 01:27AM

ह्यूस्टन. नासा ने भारतवंशी अमेरिकी एस्ट्रोनॉट राजा जॉन वुरपुत्तूर चारी का चयन अपने तीन आगामी स्पेस मिशन के लिए किया है। चारी अमेरिकी एयर फोर्स के कर्नल हैं और एफ-35 बेड़े इंटिग्रेटेड टेस्ट फोर्स के डायरेक्टर के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। वे नासा के स्पेस मिशन के लिए चुने जाने वाले तीसरे भारतवंशी अमेरिकी हैं। उनकी जड़े भारत में हैदराबाद से जुड़ी हैं। उनके पिता श्रीनिवास चारी काफी कम उम्र में अमेरिका चले गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारी अगस्त 2017 में नासा के आर्टेमिस प्रोगाम के लिए 18,000 आवेदकों में से चुने गए 11 लोगों में से एक थे। उन्होंने दो साल की बेसिक एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अब नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, चांद और मंगल मिशन के तैयार हैं।

नासा की परंपरा के मुताबिक चारी को मिला सिल्वर पेन

शुक्रवार को जॉन्सन स्पेस सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें सभी 11 ग्रैजुएट्स के साथ सिल्वर पेन प्रदान किया गया। नासा की परंपरा के मुताबिक, अंतरिक्ष में जाने के बाद उन्हें दूसरे एस्ट्रॉनाट्स से यह पेन अदला-बदली करनी होगी। इस परंपरा की शुरुआत 1959 में मर्करी मिशन के लिए चुने गए 7 एस्ट्रोनॉट्स के साथ हुई थी।नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन ने इस मौके पर कहाये लोग अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ एस्ट्रोनॉट हैं। यह इनके लिए हमारे एस्ट्रोनॉट कॉर्प्स में शामिल होने का अनमोल समय है।

मुझे शिक्षा के मूल्य अपने पिता से मिले: चारी

चारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि शिक्षा के मूल्य उन्हें अपने पिता श्रीनिवास वी चारी से मिले। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता का मानना था कि भारत मेंस्कूल जाना और शिक्षा प्राप्त करना अधिकार नहीं विशेषता है। यह एक ऐसी बात थी जो मेरे परिवार काफी हद तक लागू होती थी। इसलिए हमने कभी स्कूल जाने में आनाकानी नहीं की। मैं जानता हूं कि हमारे पिता को हमें स्कूली शिक्षा देने के लिए कितना त्याग करना पड़ा। मैं सोचता हूं कि शायद हममें और दूसरों में यही सबसे बड़ा अंतर था।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजा चारी नासा के आर्टेमिस प्रोग्राम के लिए चुने गए 11 एस्ट्रोनॉट्स में से एक।

ईरान के कमांडर ने कहा- शूटडाउन की जिम्मेदारी मेरी, खबर सुनकर लगा मुझे भी मर जाना चाहिए January 11, 2020 at 01:51AM

कीव. ईरान ने शनिवार कबूल किया कि उसकी मिसाइल लगने से ही तीन दिन पहले यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ था। तेहरान से यूक्रेन के कीव जा रहे विमान में 176 लोग सवार थे। अब ईरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल आमिर अली हाजीजादेह ने कहा कि वे विमान के शूटडाउन की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा, “176 लोगों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद मुझे लगा कि मुझे भी मर ही जाना चाहिए।”

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने दुर्घटना पर संवेदना जाहिर की। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए और दर्दनाक हादसे के दोषियों की पहचान कर न्याय तक पहुंचाने के लिए कहा।

जेलेंस्की ने ईरान से माफी मांगने के लिए कहा

यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने इस मामले में ईरान से हादसे के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ईरान सरकार से आधिकारिक तौर पर माफी की मांग की। जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा, “हम उम्मीद करते हैं कि ईरान दोषियों को कोर्ट में सजा दिलाएगा और हमें जल्द मृतकों के शव सौंपेगा”

जेलेंस्की ने बुधवार को हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी।

हम ईरान से सहयोग की उम्मीद करते हैं: ट्रूडो

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आज देशवासी साथ शोक मना रहे हैं। उन्होंने ईरान से पूरी जांच जल्द से जल्द खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान जांच की पारदर्शिता, जवाबदेही और मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने की तरफ है। यह देश के लिए बड़ी घटना है। हालांकि, हम अभी भी दुनियाभर में अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे, ताकि पूरी जांच की जा सके। हम ईरान से सहयोग की उम्मीद करते हैं।

ईरान ने मामले को स्पष्ट किया, अब दोषियों को सजा दिलाए: जर्मनी
दूसरी तरफ जर्मनी ने ईरान से दोषियों पर सख्त कार्रावई की अपील की है। विदेश मंत्री हाईको मास ने कहा कि ईरान ने दुर्घटना की वजहों को स्पष्ट तो किया। लेकिन अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे तय करें कि ऐसी गलती दोबारा न हो। मास ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदना मृतकों के परिजनों और दुखी देशों के साथ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US Iran Hassan Rouhani Qassim Suleimani | Iran Plane Crash Latest Reaction On Boeing 737 Ukrainian International Airlines Passenger Jet

North Korea says will resume US talks if demands fully met January 10, 2020 at 10:40PM

North Korea said Saturday it had received Donald Trump's letter wishing a happy birthday to leader Kim Jong Un, but warned it will return to nuclear talks only when Washington fully accepts its demands. The US president and Kim have held three meetings since June 2018 but negotiations have been largely deadlocked since the breakup of their Hanoi summit last February.

Canada's Justin Trudeau demands 'accountability' after Iran plane admission January 10, 2020 at 10:19PM

Pak PM Imran terms Quetta mosque blast 'cowardly terrorist attack', demands immediate report January 10, 2020 at 09:45PM

Never believed airline caused Iran crash: Ukraine airline chief January 10, 2020 at 09:49PM