Sunday, November 29, 2020

फाइजर की वैक्सीन अप्रूव करने वाला UK पहला देश बन सकता है; अगले हफ्ते हो सकता है फैसला November 29, 2020 at 08:31PM

भारत में अब भी कोरोना वैक्सीन अंतिम स्टेज के ट्रायल्स में है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी महीने वैक्सीन की डिलीवरी और लगाने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। ब्रिटेन की तैयारियों को देखकर लगता है कि फाइजर और बायोएनटेक के वैक्सीन को सबसे पहले अप्रूवल मिल जाएगा। साथ ही 7 दिसंबर से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अमेरिका में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की एडवायजरी मीटिंग 10 दिसंबर को है, जब किसी वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया जा सकता है।

जल्द से जल्द अप्रूवल देगा ब्रिटेन

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन ने अप्रूवल प्रक्रिया को तेजी देने की योजना बनाई है। फाइजर और बायोएनटेक का बनाया वैक्सीन सबसे पहले अप्रूव हो सकता है। अब तक सिर्फ चीन और रूस ने ही अपने वैक्सीन को लोगों को लगाने के लिए अप्रूवल दिया है। हालाकि, उनके फैसलों पर सवाल भी उठे हैं क्योंकि उन्होंने यह अप्रूवल लार्ज-स्केल ट्रायल्स के नतीजे आने के पहले ही दे दिया था।

ब्रिटिश सरकार को लग रहा है कि वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया क्रिसमस से पहले शुरू कर दी जाए। UK के ड्रग रेगुलेटर मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा है कि सेफ्टी से समझौता किए बिना वह फाइजर वैक्सीन को जितना कम समय में हो सके, अप्रूवल दे देगी।

अमेरिका में इसी महीने लगने लगेंगे वैक्सीन

अमेरिका के नेशनल इंस्टि्टयूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के प्रमुख एंथनी फॉसी ने कहा कि हम प्रायरिटी ग्रुप्स को दिसंबर खत्म होने से पहले वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। फाइजर ने ही अमेरिका में भी इमरजेंसी यूज अप्रूवल के लिए FDA को अप्लाई किया है।

फाइजर और बायोएनटेक के वैक्सीन कैंडिडेट BNT162b2 ने अंतिम फेज के ट्रायल्स के बाद वैक्सीन को कोरोनावायरस के खिलाफ 95% इफेक्टिव होने का दावा है। इससे पहले अमेरिका की ही एक कंपनी मॉडर्ना ने भी अपने वैक्सीन के 94.5% इफेक्टिव होने का दावा किया था। अब तक फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, रूस के स्पूतनिक V और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन के ही फेज-3 के नतीजे सामने आए हैं।

जर्मनी में भी इसी महीने मिलेगा अप्रूवल

जर्मनी के अधिकारियों का कहना है कि यूरोपीय संघ के रेगुलेटर से अप्रूवल मिलते ही दिसंबर में ही लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर ने बावरियन रेडियो से कहा कि हमें उम्मीद है कि 15 दिसंबर से पहले फाइजर के वैकक्सीन को अप्रूवल मिल जाएगा।

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय संघ में दवाओं को लाइसेंस देने वाली यूरोपीयन मेडिसिन्स एजेंसी अगले हफ्ते फाइजर-बायोटेक और मॉडर्ना के वैक्सीन को अप्रूवल देने पर फैसला ले सकती है। यदि अगले हफ्ते ऐसा हो जाता है तो इस ब्लॉक के 27 सदस्य देशों में दिसंबर में ही वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी।

UK ने सात अलग-अलग प्रोड्यूसर्स से 35 करोड़ वैक्सीन खरीदने पर सहमति जताई है। कोशिश यह है कि जितना ज्यादा हो सके, उतने लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाए। हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि उसने मॉडर्ना के वैक्सीन के लिए ऑर्डर को 50 लाख से बढ़ाकर 70 लाख कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pfizer Covaxin (Coronavirus) Vaccine Tracker Latest Update | India US Germany UK COVID Vaccine BioNTech-Pfizer Deliveries

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर सबसे बड़ा बांध बनाएगा चीन, भारत ने कहा- ट्रांस बॉर्डर नदी समझौते का पालन करें November 29, 2020 at 08:30PM

चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर अब तक का सबसे बड़ा बांध बनाने जा रहा है। अगले साल से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। चीन के सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि बांध बनने से दक्षिण एशियाई देशों से सहयोग के रास्ते खुलेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर भारत ने चीन से ट्रांस बॉर्डर नदी समझौते का पालन करने को कहा है।

चीन ने 14वीं पंचवर्षीय योजना में ब्रह्मपुत्र पर हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट बनाने की बात कही है। इस बड़े बांध की तैयारी ने भारत और बांग्लादेश की चिंता बढ़ा दी है। दोनों ही देश ब्रह्मपुत्र के पानी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि चीन ने इन चिंताओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह दोनों देशों के हितों का ध्यान रखेगा।

भारत को पानी के इस्तेमाल का हक
ट्रांस बॉर्डर नदी समझौते के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश को ब्रह्मपुत्र का पानी इस्तेमाल करने का अधिकार मिला हुआ है। भारत ने चीन के अधिकारियों से समझौते का पालन करने को कहा है। भारत ने यह भी कहा है कि चीन ध्यान रखे कि नदी के ऊपरी हिस्से में किसी भी गतिविधि से निचले हिस्सों में बसे देशों को नुकसान न हो।

चीन बोला- आंतरिक सुरक्षा पुख्ता होगी
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से वहां के पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन यान झियोंग ने कहा- यारलंग जोंगबो (ब्रह्मपुत्र का तिब्बती नाम) नदी के निचले इलाके में इस प्रोजेक्ट के बन जाने से आंतरिक मजबूत होगी। साथ ही, पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी।

तिब्बत में पहले ही बड़ा बांध मौजूद
चीन पहले ही तिब्बत में 11 हजार 130 करोड़ रुपए की लागत से जाम हाइड्रोपॉवर स्टेशन बना चुका है। 2015 में बना यह प्रोजेक्ट चीन का सबसे बड़ा बांध है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, तिब्बत के मेडॉग इलाके में मौजूद यारलंग जोंगबो (ब्रह्मपुत्र का तिब्बती नाम) के ग्रांड कैनियन पर नया बांध बनेगा। चीनी मीडिया ने इसे सुपर हाइड्रोपॉवर स्टेशन कहा है।

नया बांध इतिहास में सबसे बड़ा होगा: चीन
चाइना सोसाइटी फॉर हाइड्रोपॉवर की 40वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन यान झियोंग ने कहा- यह बांध इतिहास में सबसे बड़ा होगा। यह चीन की हाइड्रोपॉवर इंडस्ट्री के लिए भी ऐतिहासिक मौका होगा। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रह्मपुत्र पर बनने वाला नया बांध मौजूदा प्रोजेक्ट से भी बड़ा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ चाइन के चेयरमैन यान झियोंग ने कहा- ब्रह्मपुत्र पर बनने वाला नया बांध इतिहास में सबसे बड़ा होगा। -प्रतीकात्मक फोटो।

टीवी इंटरव्यू में ट्रम्प बोले- बाइडेन को राष्ट्रपति नहीं मानूंगा, चुनाव में उनका षड्यंत्र नहीं भूल सकता November 29, 2020 at 08:19PM

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव नतीजों को लेकर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। री-इलेक्शन की उनकी याचिका खारिज होने के बाद पहले टीवी इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा- मैं जो बाइडेन को कभी राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार नहीं करूंगा। मैं बड़े पैमाने पर वोटिंग फ्रॉड के उनके षड्यंत्र को नहीं भूल सकता।

फॉक्स न्यूज को रविवार को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने साफ कहा- आप मेरी राय नहीं बदल सकते। छह महीने में मेरा नजरिया नहीं बदला है। इस चुनाव में धांधली हुई है। यह चुनाव पूरी तरह फर्जी था। अगर ऐसा नहीं होता, तो हम आराम से चुनाव जीत जाते।

सबूत नहीं, पर जीत का दावा बरकरार
3 नवंबर के बाद अपने पहले टीवी इंटरव्यू में ट्रम्प लगातार चुनाव में फर्जीवाड़े की बात कहते रहे। हालांकि वे इसके लिए कोई सबूत नहीं दे सके। उनकी लीगल टीम भी अब तक चुनाव में धांधली को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है।

हमें सबूत पेश नहीं करने दिए जा रहे
देशभर की अदालतों में ट्रम्प की तरफ से दाखिल केस एक के बाद खारिज हो रहे हैं। पेन्सिलवेनिया के सुप्रीम कोर्ट ने भी शनिवार को ट्रम्प के समर्थकों की तरफ से दायर लॉ सूट खारिज कर दिया। इसमें पेन्सिवेनिया में बाइडेन की जीत को चुनौती दी गई थी। इस पर ट्रम्प ने कहा- हम सबूत पेश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जज हमें इसकी इजाजत नहीं देते। हम फिर भी कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास ढेर सारे सबूत हैं।

सुप्रीम कोर्ट हमारी बात नहीं सुन रहा
अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का प्रमुख राष्ट्रपति ही होता है। इसके बावजूद ट्रम्प ने दोनों विभागों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। ट्रम्प ने कहा- वे सीन से ही गायब हैं। सुप्रीम कोर्ट को हमारी बात सुननी चाहिए थी। अगर सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामले में दखल नहीं दे सकता, तो उसके होने का मतलब क्या है?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चुनाव में धांधली के दावे कोर्ट में खारिज होने पर ट्रम्प बोले- हम सबूत पेश करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जज हमें इसकी इजाजत नहीं देते।

French police charged over black man's beating November 29, 2020 at 07:46PM

Four French police officers have been charged in connection to the beating and racial abuse of a black music producer, a judicial source said Monday, days after the incident in Paris that intensified controversy over a new security law.

In first for Oz, PM speaks to parliament on video link November 29, 2020 at 07:20PM

While not the first such session by a world leader, with British Prime Minister Boris Johnson having addressed parliament online, Morrison spoke to Australian lawmakers on a big screen television placed at the back of the House of Representatives.

Americans brace for Covid 'surge upon a surge' November 29, 2020 at 07:21PM

America should prepare for a "surge upon a surge" in coronavirus cases as millions of travelers return home after the Thanksgiving holiday, top US scientist Anthony Fauci warned Sunday. ​​The United States is the world's worst-affected country, with 266,831 Covid-19 deaths, and President Donald Trump's administration has issued conflicting messages on mask-wearing, travel and the danger posed by the virus.

Mysterious silver monolith disappears from Utah desert November 29, 2020 at 06:46PM

A mysterious silver monolith that was placed in the Utah desert has disappeared less than 10 days after it was spotted by wildlife biologists performing a helicopter survey of bighorn sheep, federal officials and witnesses said.

Australia demands apology from China over fake image on Twitter November 29, 2020 at 05:04PM

Morrison said Australia was seeking the removal of the "truly repugnant" image posted on Monday by Zhao Lijian, a spokesman at the Ministry of Foreign Affairs.

Volcano in eastern Indonesia erupts, thousands evacuated November 29, 2020 at 06:10PM

'Global Covid cases top 62.6 million mark' November 29, 2020 at 05:37PM

Arab Spring: the first smartphone revolution November 29, 2020 at 05:22PM

Social media and smartphones briefly gave youthful Arab Spring protesters a technological edge that allowed them to topple ageing dictatorships as their revolutionary spirit went viral. Regimes across North Africa and the Middle East were caught flat-footed a decade ago as the fervour of the popular uprisings spread at the speed of the internet via Facebook, YouTube and Twitter.

New Zealand watchdog lays charges over volcano deaths November 29, 2020 at 05:26PM

The regulator WorkSafe examined why 47 people, mainly Australian tourists, were on the island in December 2019 when a column of burning ash and steam blasted from a volcanic vent.

Losses for Bolsonaro, wins for center-right in polls November 29, 2020 at 05:45PM

How the Arab uprisings weakened by online fakes November 29, 2020 at 05:17PM

When Tunisian dictator Zine El Abidine Ben Ali fled the country in January 2011, rumours and uncertainty created "panic and hysteria", said ex-activist and entrepreneur Houeida Anouar.

US में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मरीज आए, एक के बाद लगातर दूसरी लहर की चेतावनी November 29, 2020 at 05:21PM

दुनिया में महामारी का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिका में स्थिति गंभीर बनी हुई है। जनवरी (पहला मामला सामने आने के बाद) के बाद से पहली बार 2 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं, देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी फॉसी ने एक के बाद लगातार दूसरी लहर आने की चेतावनी दी है।

NBC न्यूज चैनल के एक प्रोग्राम में फॉसी ने कहा कि अचानक से कुछ बदलने नहीं जा रहा। हालांकि अभी भी देर नहीं हुई है। लोग थैंक्सगिविंग की छुट्टियां मनाकर घर लौट रहे हैं। सभी मास्क पहने, बड़े ग्रुप न बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें।

चीन: वायरस पर नया प्रोपेगैंडा फैला रहा
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस चीन के वुहान से ही फैला। अब चीन नया प्रोपेगैंडा फैला रहा है। चीनी मीडिया इस बात को बढ़-चढ़कर बता रहा है कि वायरस चीन से नहीं फैला। उनके देश में यह वायरस फ्रोजन फूड्स के जरिए किसी बाहर के देश से आया। ‘पीपुल्स डेली’ समेत कई चीनी अखबारों के मुताबिक- सभी सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कोरोनावायरस आउटब्रेक वुहान में नहीं हुआ। चीन के पूर्व चीफ एपिडेमियोलॉजिस्ट झेंग गुआंग का कहना है कि वुहान में वायरस का पता चला, लेकिन वहां पैदा नहीं हुआ।

इन देशों में हालात
इराक: फरवरी के बाद पहली स्कूल खुल चुके हैं। हफ्ते में 6 दिन बच्चे पढ़ने जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
लेबनान: आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे देश ने कोरोना प्रतिबंधों में कुछ छूट दी है, ताकि क्रिसमस और नए साल से पहले इकोनॉमी को कुछ बेहतर किया जा सके।
टर्की: यहां स्थिति लगातार बिगड़ रही है। रविवार को लगातार 7वें दिन रिकॉर्ड मौतें (185) हुईं।
फिलिस्तीन: सुविधाओं की कमी के चलते यहां भी मामले बढ़ रहे हैं। WHO ने गाजा के एक हॉस्पिटल में 15 वेंटिलेटर दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो लॉस एंजिल्स की है। अमेरिका में आज से कोरोना प्रतिबंधों रिन्यू हो रहे हैं। नई पाबंदियां लगें, इससे पहले रविवार को लोगों ने बीच पर जाकर लुत्फ उठाया।

A second wave of Mideast protests November 29, 2020 at 05:10PM

The countries swept up by the latest revolts had initially stood on the sidelines as a contagion of uprisings gripped Tunisia, Egypt, Syria, Libya and Yemen in 2011. But in 2019 they led calls for an end to the same regional economic precariousness, corruption, and unresponsive governance that fuelled the Arab protests years earlier.

Joe Biden fractures foot while playing with dog November 29, 2020 at 04:21PM

President-elect Joe Biden fractured his right foot while playing with one of his dogs, an injury discovered in a scan Sunday and that will likely require him to wear a boot for several weeks, his doctor said.

Sri Lankan prison riot :6 inmates dead, 35 injured November 29, 2020 at 05:06PM

Six inmates were killed and 35 others were injured when guards opened fire to control a riot at a prison on the outskirts of Sri Lanka's capital, officials said Monday. Two guards were critically injured, they said. Pandemic-related unrest has been growing in Sri Lanka's overcrowded prisons. Inmates have staged protests in recent weeks at several prisons as the number of coronavirus cases surges in the facilities.

US Covid cases top 4 million in November, doubling the record set in October November 29, 2020 at 01:45PM

Republicans turn to Biden transition as Trump's legal options dwindle November 29, 2020 at 06:45AM

Crackdown against opposition ahead of PDM rally in Pakistan's Multan November 29, 2020 at 05:58AM

Muslims in Nepal hold anti-China protest demanding justice for Uyghurs November 29, 2020 at 04:52AM

Muslims in Nepal hold anti-China protest demanding justice for Uyghurs November 29, 2020 at 04:52AM

Pope, with new cardinals, warns church against mediocrity November 29, 2020 at 02:43AM

Chinese defence minister in Nepal to bolster military cooperation November 29, 2020 at 12:22AM

मुस्लिम देशों के संगठन OIC ने कश्मीर को एजेंडे में शामिल नहीं किया, इमरान के विदेश मंत्री नाराज November 28, 2020 at 11:50PM

कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान का प्रोपेगंडा फेल हो गया। शनिवार को नाइजर के नियामे शहर में ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की मीटिंग हुई। पाकिस्तान ने इसके एजेंडे में कश्मीर मुद्दा शामिल कराने की कोशिश की। लेकिन, उसकी यह चाल नाकाम हो गई। उसने इस्लामोफोबिया के जरिए भारत को घेरने की साजिश रची। लेकिन, यहां भी वह नाकाम रहा।

कामयाब नहीं हुए मंसूबे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर हाईलाइट करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। 57 मुस्लिम देशों के संगठन OIC की मीटिंग में इमरान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पहुंचे। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 से हटाए जाने के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की। लेकिन, संगठन ने इस मुद्दे को अपने एजेंडे में ही शामिल करने से इनकार कर दिया।

इस्लामोफोबिया पर भी नाकाम
कुरैशी जब कश्मीर को OIC के एजेंडे में शामिल कराने में नाकाम हो गए तो उन्होंने इस्लामोफोबिया का कार्ड खेलकर भारत को घेरने की कोशिश की। कई बार इस मुद्दे का जिक्र किया और भारत समेत कई देशों के बारे में गलत तथ्य पेश किए। लेकिन, उनकी यह चाल भी नाकाम हो गई। ऑर्गनाइजेशन ने अपनी थीम ‘आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, शांति और विकास’ रखी। संगठन के महासचिव यूसुफ अल ओथेइमिन ने साफ कर दिया कि विदेश मंत्रियों की इस बैठक में सिर्फ मुस्लिम देशों के सामूहिक मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

भारत के साथ सऊदी अरब
पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने एक रिपोर्ट में कहा- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान चर्चा कराना चाहता है। लेकिन, 57 मुस्लिम देशों के इस संगठन का सबसे ताकतवर देश सऊदी अरब वीटो गेम खेल रहा है। यह सऊदी अरब और यूएई के पाकिस्तान से रिश्तों का मुश्किल दौर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को OIC की मीटिंग से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी विदेश मंत्री फरहान अल सऊद से बातचीत की। सऊदी ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया।

Raab says next week will be very significant for Brexit deal November 29, 2020 at 12:11AM

Suspected extremists kill at least 40 farmers in Nigeria November 28, 2020 at 11:46PM

The attack was staged Saturday in a rice field in Garin Kwashebe, a Borno community known for rice farming, on the day residents of the state were casting votes for the first time in 13 years to elect local government councils, though many didn't go to cast their ballots.

Mysterious monolith in US desert reportedly disappears November 28, 2020 at 11:30PM

The Bureau of Land Management in Utah said Saturday it had received "credible reports" that the object had been removed "by an unknown party" on Friday evening.

US reports several explosions heard in Eritrea's capital November 28, 2020 at 11:55PM

The latest explosions came just hours after Ethiopian Prime Minister Abiy Ahmed declared victory in his government's fighting against forces of the Tigray People's Liberation Front, which runs the northern Tigray region bordering Eritrea.

Iran nuclear scientist's body taken to Muslim shrine November 28, 2020 at 11:26PM

Iran's President Hassan Rouhani has accused arch-foe Israel of acting as a US "mercenary" and killing Mohsen Fakhrizadeh when assailants opened fire at him and his bodyguards near Tehran on Friday.

Afghan officials say 34 killed in separate suicide bombings November 28, 2020 at 08:51PM

Assassination in Iran could limit Biden’s options November 28, 2020 at 11:03PM

'No pressure from Army', says Imran Khan amid protests November 28, 2020 at 10:13PM

Trump loses another election court challenge November 28, 2020 at 10:04PM