Monday, October 5, 2020

मरियम नवाज समेत 44 विपक्षी नेताओं पर देशद्रोह का मामला दर्ज; हाईकोर्ट का नवाज के भाषणों पर रोक से इनकार October 05, 2020 at 08:47PM

पाकिस्तान की पुलिस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्षी नेता मरियम नवाज पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। मरियम की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 44 कार्यकर्ताओं को भी इसमें आरोपी बनाया गया है। मरियम और उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। पुलिस का कहना है उन्होंने अपने भाषण में लोगों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग- थलग करने की बात कही। कहा कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

इस बीच इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को पाकिस्तान में नवाज के भाषणों पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक मामलों में कोर्ट के संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल सही नहीं होगा। देश के लोगों अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के जरिए पाकिस्तान के हितों की रक्षा कर सकते हैं। सिर्फ किसी के राजनीति भाषण देने से पाकिस्तान को खतरा नहीं हो सकता।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाषण दे रहे हैं नवाज

70 साल के नवाज का लंदन में पिछले साल नवंबर से इलाज चल रहा है। कोर्ट की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी नवाज पेश नहीं हुए। इसे देखते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जा चुका है। ऐसे में नवाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हैं। उनकी पार्टी ने आठ इमरान सरकार के खिलाफ मुहीम शुरू करने के लिए सात दूसरी पार्टियों के साथ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) बनाया है। इसकी कई मीटिंग में भी वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं। अपने भाषणों में सरकार में सेना के दखल का मुद्दा उठाने की वजह से उनके भाषणों पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।

11 अक्टूबर को होगी पीडीएम की पहली रैली

इस बीच पीडीएम ने कहा है कि सरकार के खिलाफ इसकी पहली रैली 11 अक्टूबर को क्वेटा में होगी। पीडीएम विपक्षी पार्टियों के सांसदों को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भी मनाने में जुटा है। इसके साथ ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए विपक्षी सांसद एक साथ इस्तीफा भी दे सकते हैं। देश की राजनीति में सेना के दखल को लेकर विपक्षी पार्टियां नाराज हैं। इस रैली से पहले गठबंधन में शामिल नेताओं को या तो गिरफ्तार किया जा रहा है या उनपर गंभीर मामले दर्ज कराए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पिछले कुछ समय से मिलिट्री और सरकार की आलोचना कर रही हैं। उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।- फाइल फोटो

US, Australia, India, Japan to discuss China's growing power October 05, 2020 at 06:47PM

26 countries urge Western sanctions lifting to tackle virus October 05, 2020 at 06:17PM

China and 25 other countries have called for the immediate lifting of sanctions by the United States and Western countries to ensure an effective response to the Covid-19 pandemic.

संयुक्त राष्ट्र के अफसर ने यूपी में महिलाओं के साथ हिंसा का मुद्दा उठाया; भारत ने कहा- हमारे मामलों में बाहरी एजेंसियों की टिप्पणियां गैर जरूरी October 05, 2020 at 06:32PM

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हिंसा होने का मुद्दा उठाने पर भारत ने सोमवार को नाराजगी जाहिर की। भारत में यूएन की रेसिडेंट कॉर्डिनेटर रेनाटा लोक डेसैलियान ने यह मुद्दा उठाया था। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (एमईए) ने कहा कि भारत में यूएन की रेसिडेंट कॉर्डिनेटर ने भारत में महिलाओं के साथ हुई हिंसा की कुछ घटनाओं पर गैर जरूरी टिप्पणियां की। उन्हें यह पता होनी चाहिए कि सरकार ने इन मामलों को बेहद गंभीरता से लिया है। अभी इनकी जांच चल रही है। ऐसे में किसी बाहरी एजेंसी को ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

श्रीवास्तव ने कहा कि भारत का संविधान सभी नागरिकों को बराबरी का हक देता है। एक लोकतंत्र के तौर पर हमने समय-समय पर समाज के सभी वर्क के लोगों को न्याय देकर यह साबित किया है। हमारे मामलों में इस तरह की टिप्पणियां ठीक नहीं हैं।

क्या कहा था यूएन ऑफिशियल ने

इससे पहले यूएन की अफसर ने कहा था कि उत्तरप्रदेश के हाथरस और बलरामपुर में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले सामने आए हैं। यह इस बात की ओर ध्यान दिलाता है कि भारत में अब भी दलित वर्ग की लड़कियों के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव का खतरा है। हालांकि, इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से उनकी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हम इसका समर्थन करते हैं।

15 सितंबर से शुरू हुआ है यूनजीए सेशन

यूएनजीए का 75वां सेशन इस साल महामारी को देखते हुए ऑनलाइन हो रहा है। इसकी शुरुआत 15 सितंबर से हुई है। दुनियाभर के नेता इसमें अपना भाषण रिकॉर्ड करके भेज रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को भाषण दिया था। उन्होंने 22 मिनट की स्पीच में संयुक्त राष्ट्र संघ की अहमियत पर सवाल उठाए थे। कोविड-19 का जिक्र किया था। कहा था कि भारत दुनिया को इस महामारी से उबारेगा और वैक्सीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश बनेगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का भी जिक्र किया था। कहा था कि भारत कब तक इंतजार करता रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन करती एक लड़की। इस घटना को लेकर देश भर में प्रदर्शन हुए।- फाइल फोटो

Nobel Literature Prize 2020: Controversy or crowdpleaser? October 05, 2020 at 06:03PM

Names tossed about in the speculation include Caribbean-American author Jamaica Kincaid, Canadian poet Anne Carson, Kenyan writer Ngugi wa Thiong'o, Hungary's Peter Nadas and American novelist Thomas Pynchon.

Ex-Kyrgyzstan president released from jail by protesters October 05, 2020 at 06:08PM

Kyrgyzstan's former president was released from jail Tuesday by anti-government protesters who seized the seat of government before forcing their way into the national security committee building where his jail cell was located.

North Korea's Kim orders 80-day 'battle' to boost economy October 05, 2020 at 05:39PM

Mandatory mass mobilisation drives, featuring extra-long work hours and additional duties, are commonplace in North Korea in the lead-up to major events.

Germany to present report on far-right extremism in police October 05, 2020 at 05:57PM

Several regional German police forces have been caught up in far-right scandals in recent months, and a unit of the country's elite KSK commando force was dissolved in July over neo-Nazi allegations.

Amid pandemic, rich New Yorkers cocoon in plush Hamptons October 05, 2020 at 05:50PM

The Hamptons, with its golden sandy beaches and quaint harbor towns, have long been a refuge for New York's elite, but normally just between June and the end of August. However, on a recent Wednesday in September, restaurants in Southampton were filling up at lunchtime, much to the delight of owners.

Nearly two decades after US invasion, Afghans fear Taliban return October 05, 2020 at 05:45PM

Nineteen years after their brutal Islamist regime collapsed, the Taliban are pushing for a return to power, having signed a landmark troop withdrawal deal with Washington in February and currently holding peace talks with the Afghan government.

Pompeo meets 'Quad' partners in Tokyo with eyes on China October 05, 2020 at 05:20PM

Pompeo's trip comes despite the coronavirus crisis gripping Washington, which has seen President Donald Trump and a raft of his closest staff and advisors test positive for Covid-19.

Paris cafes to shut as Europe confronts second virus wave October 05, 2020 at 05:24PM

A second wave of the coronavirus in Europe has forced Paris to shutter its iconic cafes Monday as the US presidential race was in disarray after Donald Trump checked himself out of hospital after Covid-19 treatment.

हॉस्पिटल से व्हाइट हाउस लौटे ट्रम्प, बाहर निकलते ही मास्क हटाया, कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं; दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले सकते हैं October 05, 2020 at 04:44PM

तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए डोनाल्ड ट्रम्प इलाज के बाद सोमवार रात हॉस्पिटल से व्हाइट हाउस पहुंच गए। उन्होंने कहा- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उनके डॉक्टर ने कहा है कि राष्ट्रपति को सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा। क्योंकि, खतरा टला नहीं है। व्हाइट हाउस में ट्रम्प ने मास्क भी हटा दिया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रम्प 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की तरफ से अब तक इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

##

इलाज जारी रहेगा
तीन दिन बाद ट्रम्प व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उनके पर्सनल डॉक्टर सीन कोनले ने कहा- खतरा अभी टला नहीं है। राष्ट्रपति को जरूरी सावधानियां रखनी होंगी। उनका इलाज जारी रहेगा। हॉस्पिटल से ट्रम्प सूट और मास्क में निकले। मीडिया की तरफ देखकर हाथ हिलाया। मीडिया ने दूर से सवाल पूछने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने सिर्फ शुक्रिया-शुक्रिया कहा। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने अपना मास्क भी हटा दिया। हॉस्पिटल से निकलकर वे अपने ऑफिशियल हेलिकॉप्टर मरीन वन में बैठे और 10 मिनट में व्हाइट हाउस पहुंच गए।

##

लोगों ने लाइव देखा
ट्रम्प को बिना मास्क के व्हाइट हाउस में जाते वक्त लोगों ने टीवी पर इसे लाइव देखा। राष्ट्रपति के डॉक्टर सीन कोनले ने कई मुश्किल सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। जैसे कि कि ट्रम्प के फेफड़ों की क्या स्थिति है। और सबसे बड़ा सवाल कि क्या राष्ट्रपति की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इतना जरूर कहा कि राष्ट्रपति को एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर का आखिरी डोज दिया गया है, इलाज जारी रहेगा। सप्ताह के आखिर तक कई चीजों का इंतजार करना होगा। लेकिन, फिलहाल हमने राहत की सांस ली है।

खतरा टला नहीं
कोनले ने साफ कर दिया कि राष्ट्रपति की सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है और खतरा पूरी तरह टला नहीं है। ट्रम्प की प्रेस सेक्रेटरी कैली मैक्केनी भी पॉजिटिव हो चुकी हैं। ट्रम्प ने हॉस्पिटल से निकलने से पहले कहा- कोविड-19 से डरने की जरूरत नहीं है। इसको अपनी जिंदगी पर हावी न होने दें। बाद में एक वीडियो भी पोस्ट किया। कहा- एक बात तय है। कोरोना को अपनी जिंदगी पर हावी न होने दें। आप आसानी से इसे हरा सकते हैं।

प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेंगे
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रम्प 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा जरूर लेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। उनके कैम्पेन मैनेजर रायन नोब्स ने कहा- ट्रम्प दूसरी बहस में शिरकत करेंगे। मुझे इस बारे में जानकारी दी गई है। उनकी कैम्पेन टीम को इस बारे में कमिशन ऑफ डिबेट यानी सीपीडी को इस बारे में जानकारी देनी होगी। आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Returns to White House after receive treatment for Covid-19 | Here's Latest US Election 2020 News From The New York Times

फ्रांस में 200 क्लस्टर्स एक्टिव, स्कूल और यूनिवर्सिटीज में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े; दुनिया में 3.56 करोड़ केस October 05, 2020 at 03:44PM

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.56 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 68 लाख 59 हजार 709 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.33 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। यूरोपीय देशों में संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। फ्रांस इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। हेल्थ एजेंसी का कहना है कि नए मामलों में से 40 फीसदी स्कूल और यूनिवर्सिटीज से संबंधित हैं।

फ्रांस : नए आंकड़े जारी नहीं
फ्रांस में शनिवार को 17 हजार नए मामले सामने आए थे। इसके बाद सरकार ने रविवार और सोमवार को नए आंकड़े जारी नहीं किए। रीजनल हेल्थ एजेंसी के डायरेक्टर एरोलिन रोसोउ ने कहा- पेरिस के उपनगरीय इलाकों में हर दिन औसतन 3500 मामले सामने आ रहे हैं। हमने 200 नए रीजनल क्लस्टर्स की पहचान की है। चिंता की बात ये है कि 40 फीसदी मामले स्कूल और यूनिवर्सिटीज से सामने आ रहे हैं। 26 फीसदी वर्क प्लेसेस से और 10 फीसदी लोगों को जुटने से सामने आ रहे हैं। हमने तय किया है कि प्रतिबंधों को और सख्ती से लागू किया जाएगा। क्योंकि इसके अलावा हमारे पास और कोई उपाय फिलहाल नहीं है।

मैक्सिको : जून के बाद सबसे ज्यादा मामले
मैक्सिको में सोमवार को नए मामलों ने सबको हैरान कर दिया। यहां एक ही दिन 28 हजार 115 नए मामले सामने आए। इतना ही नहीं, इसी दौरान 2789 लोगों की मौत हो गई। सरकार का कहना है कि नए मामले इतनी तेजी से सामने आने के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि कुछ पब्लिक प्लेसेस पर प्रतिबंध लगाया जाए। सरकार ने एक रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ को भी भेजी जाएगी। संगठन के एक्सपर्ट्स इस पर सरकार को सलाह देंगे। संभव हुआ तो एक टीम भी मैक्सिको भेजी जाएगी। सरकार ने कहा कि कुछ क्लस्टर्स की पहचान कर ली गई है।

फ्रांस: पेरिस में बार और कैफे बंद
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सोमवार से सभी बार और कैफे बंद करने को कहा गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी पेरिस में संक्रमण दर कम करना जरूरी है। ऐसा नहीं किया गया तो शहर को दोबारा लॉकडाउन करने की नौबत आ सकती है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आखिरकार बार और रेस्टोरेंट्स बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने एक हफ्ते पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी थी। (फाइल)

न्यूजीलैंड: लॉकडाउन हटा
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने सोमवार को ऑकलैंड से लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने दूसरी बार भी कोरोनावायरस को हरा दिया है। हालांकि, सावधानी बरतते हुए लेवल वन का अलर्ट जारी किया जाएगा। अब संक्रमण को 95% तक काबू करने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी महीनों तक कोरोना हमारे साथ रहेगा, लेकिन हमें इसे एक अहम उपलब्धि के तौर पर लेना चाहिए। देश में अब तक 1855 संक्रमित मिले हैं और 25 लोगों की मौत हुई है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने सोमवार को ऑकलैंड से लॉकडाउन हटाने का ऐलान किया। हालांकि, देश के तमाम हाइवेज पर टेस्टिंग फेसेलिटीज बढ़ा दी गई हैं। (फाइल)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूरोपीय देशों में संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित है। राजधानी पेरिस में बार और रेस्टोरेंट्स बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों और यूनिवर्सिटीज पर फैसला जल्द हो सकता है। फोटो मार्सिले के एक अस्पताल में मौजूद स्टाफ की है। (फाइल)

Russia virus cases approach May high in 'serious' upturn October 05, 2020 at 12:06AM

With the fourth-highest number of cases in the global pandemic, Russia introduced harsh measures during the first outbreak of the virus including the closure of borders from March while Muscovites had to apply for electronic passes to travel round the city.

Queen Elizabeth expresses support for mainstream media October 04, 2020 at 11:42PM

How long will Trump be quarantined? October 04, 2020 at 11:32PM

How does the Nobel Peace Prize work? October 04, 2020 at 11:39PM

Trial opens for failed Islamic State attack on French church October 05, 2020 at 12:00AM

The incident came amid a series of Islamist extremist attacks in 2015-2016 that rocked France. Another Paris court is currently holding a two-month trial into January 2015 attacks that killed 17 people at satirical newspaper Charlie Hebdo and a kosher supermarket.

Asif Ali Zardari indicted in Park Lane and Thatta Water cases October 04, 2020 at 10:47PM

Zardari, 63, the co-chairman of Pakistan Peoples Party (PPP), was present in the Islamabad-based court and pleaded not guilty. During the hearing, the court indicted 19 others accused in the Park Lane case and 15 others in the Thatta water supply case.

Week of Nobel Prize announcement begins with medicine award October 04, 2020 at 10:56PM

The medicine prize carries particular significance this year due to the coronavirus pandemic, which has highlighted the importance that medical research has for societies and economies around the world.

Are Erdogan's ambitions for a superpower status crumbling? October 04, 2020 at 09:48PM

But the question is whether all these moves strengthen Erdogan's grandiose ambitions or actually undermine them and whether his dream of Turkey acquiring a superpower status is crumbling?

Abdullah Abdullah to visit India to seek support for Afghan peace talks October 04, 2020 at 09:28PM

Japan PM Suga under fire after rejecting scholars for advisory body October 04, 2020 at 09:32PM

एक हफ्ते से जारी जंग के बीच आर्मेनिया की ओर से रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे गए, अजरबैजान ने कहा- हम उनके मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाएंगे October 04, 2020 at 09:21PM

एक से जारी जंग के बीच आर्मेनिया ने रविवार को अजरबैजान के रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागे। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गंजा पर हुए हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। रॉकेट हमले पर अजरबैजान ने नाराजगी जाहिर की है। अजरबैजान के राष्ट्रपति के सलाहकार हिकमत हजियेव ने कहा- हम सीधे आर्मेनिया के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाएंगे, जहां से हमारे देश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

अब तक जंग अजरबैजान और नागोर्नो कारबाख के समूहों के बीच हो रही थी। हालांकि, अब यह लड़ाई अजरबैजान और आर्मेनिया की मिलिट्री के बीच शुरू हो सकती है। इस बीच, आर्मेनिया ने अजरबैजान पर रॉकेट हमला करने से इनकार किया है। आर्मेनिया ने कहा है कि अजरबैजान हमारे बारे में झूठी बातें फैला रहा है।

आर्मेनिया ने हमले से इनकार किया

नागोर्नो-कारबाख के गुटों ने कहा है कि हमने गंजा शहर में एक एयरबेस को निशाना बनाकर हमला किया था। आम लोगों को इससे नुकसान नहीं हो इसलिए बाद में हमने हमले रोक दिए। तुर्की ने अजरबैजान के रिहायशी इलाकों पर हुए हमले की निंदा की है।

इस जंग में तुर्की ने अजरबैजान का साथ देने का ऐलान किया है। आर्मेनिया और रूस के बीच मिलिट्री समझौता है। इसके बावजूद रूस ने किसी देश का पक्ष नहीं लिया है। रूस लगातार दोनों देशों के बीच शांति कायम करने की कोशिश कर रहा है।

क्या है लड़ाई का कारण?
पूर्व सोवियत संघ के इन दोनों देशों के बीच नागोर्नो-कारबाख इलाके को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर यह इलाका अजरबैजान का हिस्सा माना जाता है, हालांकि आर्मेनिया भी इस पर दावा करता है। 1994 की लड़ाई के बाद से यह इलाका अजरबैजान के नियंत्रण में नहीं है।

इस इलाके में दोनों देशों के सैनिक तैनात हैं। करीब 4,400 किलोमीटर में फैला नागोर्नो-कारबाख का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है। पिछले साल जुलाई में भी दोनों देशों के बीच इसको लेकर झड़प हुई थी। इसमें 16 लोगों की मौत हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार रात हुए रॉकेट हमले के बाद टूटे घरों के मलबे के पास मौजूद अजरबैजान के कर्मचारी। हमला गंजा शहर पर किया गया था।