Sunday, October 25, 2020

इस बार चुनाव के 9 दिन पहले ही 5.9 करोड़ वोट पड़े, 2016 में कुल प्री पोल बैलट्स 5.7 करोड़ थे October 25, 2020 at 07:49PM

कोरोना ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग का ट्रेंड भी बदल दिया है। लाखों वोटर भीड़ भरे पोलिंग बूथ पर जाने से बचना चाह रहे हैं। हालांकि, वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कड़े मुकाबले के लिए उत्साहित भी हैं। यही वजह है कि प्री पोल वोटिंग ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है।

एक इंडिपेंडेंट वोट मॉनिटर के मुताबिक, 2020 में प्री इलेक्शन बैलट़स की संख्या 4 साल पहले हुए चुनाव में पड़े ऐसे वोटों से आगे निकल गई है। यह 3 नवंबर को होने वाली फाइनल वोटिंग से 9 दिन पहले का आंकड़ा है। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा की ओर से संचालित एक इंडिपेंडेंट यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट ने दावा किया कि रविवार तक 5.9 करोड़ से ज्यादा लोग वोट डाल चुके हैं। यूएस इलेक्शन असिस्टेंस कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, पिछली बार कुल 5.7 करोड़ लोगों ने मेल के जरिए या पोलिंग से पहले वोट दिया था।

डेमोक्रेट्स को फायदे की उम्मीद
डेमोक्रेटिक पार्टी शुरुआत से ही प्री पोल वोटिंग को बढ़ावा दे रही है। इससे लग रहा है कि इसमें उन्हें बढ़त मिल सकती है। इसके उलट डोनाल्ड ट्रम्प महीनों से बिना किसी सबूत के दावा कर रहे हैं कि मेल से डाले जाने वाले वोट (मेल इन बैलट) धोखाधड़ी की वजह बनते हैं। इस वजह से रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से चुनाव के दिन ही वोटिंग की उम्मीद की जाती है।

इस पर यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर माइकल मैक्डॉनाल्ड का कहना कि जिस तरह देश में कोरोना फैल रहा है, यह रणनीति ज्यादा जोखिम भरी है। माइकल एक इलेक्शन प्रोजेक्ट का प्रबंधन भी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि क्या हो अगर उनके कुछ मतदाता वोट न डालने का फैसला कर लें या पोलिंग बूथ ही बंद हो जाए।

150 मिलियन लोग डाल सकते हैं वोट
एक इलेक्शन प्रोजेक्ट ने अनुमान जाहिर किया है कि इस बार चुनाव में 15 करोड़ से ज्यादा लोग वोट डाल सकते हैं। 2016 के चुनाव में यह आंकड़ा 13.7 करोड़ रहा था। इनमें कुछ राज्य बहुत अहम साबित हो सकते हैं। यहां वोटिंग का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इनमें टेक्सास भी शामिल है। बीते रविवार तक ही यहां 2016 के मुकाबले 80% वोट डाले जा चुके हैं।

रिपब्लिक पार्टी के गढ़ टेक्सास में रिकॉर्ड वोटिंग
मैक्डोनाल्ड ने अपने ट्वीट में बताया कि टेक्सास में शुक्रवार तक प्री पोल वोटिंग जारी है। कोई शक नहीं कि फाइनल वोटिंग के दिन तक टेक्सास में 2016 से ज्यादा वोटिंग हो चुकी होगी। सवाल यही है कि ये कितनी ज्यादा होगी। टेक्सास पारंपरिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है। यहां 1980 के बाद से ही रिपब्लिकन उम्मीदवारों को समर्थन मिला है। हालांकि, हाल में आए कुछ सर्वे में बिडेन को ट्रम्प पर भारी पड़ते दिखाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को फ्लोरिडा में वोट डाला था। यहां एक लाइब्रेरी को वोटिंग बूथ बनाया गया था। - फाइल फोटो

Pak's 1st ever metro train service begins October 25, 2020 at 07:42PM

As an early project under the China-Pakistan Economic Corridor (CPEC), the Orange Line was constructed by China State Railway Group Co., Ltd. and China North Industries Corporation and was operated by Guangzhou Metro Group, Norinco International and Daewoo Pakistan Express Bus Service, reports Xinhua news agency.

Japan PM sets 2050 deadline for carbon neutrality October 25, 2020 at 07:22PM

The deadline significantly firms up Japan's climate change commitments -- previously Tokyo had said only that it hoped to achieve carbon neutrality by some time in the latter half of the century.

पाकिस्तानी पीएम ने लिखा- फेसबुक पर इस्लामोफोबिक कंटेंट को रोकें, इससे दुनिया में कट्टरता बढ़ रही October 25, 2020 at 07:19PM

पाकिस्तान में कई मुश्किलों से घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकप्रियता बनाए रखने के लिए अब इस्लामोफोबिया का सहारा लिया है। उन्होंने इस्लाम के प्रति नफरत को मुद्दा बनाकर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को एक चिट्‌ठी लिखी है। इसमें उन्होंने फेसबुक से इस्लामोफोबिया से जुड़ी पोस्ट हटाने की मांग की है।

फेसबुक ने बीते 12 अक्टूबर को यूरोप में यहूदी नरसंहार से जुड़े झूठ फैलाने वाली पोस्ट हटाने का फैसला लिया। 1940 में हुए इस नरसंहार को होलोकॉस्ट कहा जाता है। तब जर्मन सेना ने करीब 60 लाख यहूदी नागरिकों को मार दिया था। इस बारे में इंटरनेट पर कई गलत बातें मौजूद हैं। इनकी वजह से कई लोग तो यह भी मानने लगे हैं कि यह नरसंहार हुआ ही नहीं। लोगों को भ्रमित करने के लिए इसकी अफवाहें उड़ाई गईं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ हफ्ते पहले ही फेसबुक ने ऐसी पोस्ट डिलीट करना शुरू किया है।

'फेसबुक के जरिए बढ़ रहा इस्लामोफोबिया'
इमरान ने अपनी चिट्‌ठी को ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने जकरबर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म खासतौर से फेसबुक के जरिए बढ़ रहा इस्लामोफोबिया दुनियाभर में कट्टरता और हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। मैं चाहता हूं कि आप फेसबुक पर इस्लामोफोबिया और इस्लाम के खिलाफ नफरत पर उसी तरह प्रतिबंध लगाएं, जैसे होलोकॉस्ट पर लगाया गया।

पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि होलोकॉस्ट के खंडन या उस पर सवाल उठाने वाली पोस्ट पर रोक लगाकर जकरबर्ग ने सराहनीय काम किया है। यह जर्मनी और पूरे यूरोप में नाजी प्रोग्राम का नतीजा था। दुनिया मुस्लिमों के खिलाफ भी इसी तरह के अभियान की गवाह बन रही है। दुर्भाग्य से कुछ राज्यों में मुसलमानों को उनके नागरिक अधिकारों, पहनावे से लेकर पूजा तक उनके लोकतांत्रिक विकल्पों से वंचित किया जा रहा है।

यूएन में दिए भाषण में भी उठाया था मुद्दा
पहले भी इमरान खान कई बार इस्लाम के प्रति नफरत और होलोकॉस्ट की तुलना कर चुके हैं। पिछले साल यूनाइटेड नेशंस की महासभा में भाषण देते हुए उन्होंने कहा था कि वेस्टर्न सोसाइटी में होलोकॉस्ट से जुड़ी घटनाओं के साथ संवेदना वाला बर्ताव किया जाता है, क्योंकि यह यहूदी समुदाय से जुड़ा है। इसी तरह का व्यवहार हम भी चाहते हैं कि दुर्भावना से हमारी भावनाओं को आहत न किया जाए।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति की टिप्पणी के बाद लिखा पत्र
इमरान का यह लेटर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की टिप्पणी के बाद आया है। पेरिस में एक टीचर की सिर काटकर हत्या किए जाने के बाद मैक्रों ने इस्लामी अलगाववाद से लड़ाई का वादा किया था। इस पर इमरान ने कहा कि उन्होंने उकसावे के लिए जानबूझकर मुसलमानों को चुना है।

खान ने अपने पत्र में आगे कहा कि फ्रांस में इस्लाम को गलत तरीके से आतंकवाद से जोड़ा गया है। दुर्भाग्य से इस्लाम और पवित्र पैगंबर को निशाना बनाने वाले ईशनिंदा कार्टून के प्रकाशन की अनुमति दी गई। इससे फ्रांस के मुसलमान धुव्रीकरण और हाशिए की ओर जाएंगे। उन्होंने पूछा कि फ्रांसीसी कट्टरपंथी चरमपंथी मुस्लिम नागरिकों और इस्लाम की मुख्यधारा के नागरिकों के बीच कैसे अंतर करेंगे?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान का यह लेटर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की टिप्पणी के बाद आया है। पेरिस में एक टीचर की सिर काटकर हत्या किए जाने के बाद मैक्रों ने इस्लामी अलगाववाद से लड़ाई का वादा किया था। - फाइल फोटो

'Please resign,' Thai opposition tells PM at protest debate October 25, 2020 at 06:51PM

Teacher killing: Failure of French integration October 25, 2020 at 06:32PM

The killing has underscored the increasing challenges to that system as France grows more racially and ethnically diverse. Two or three generations of newcomers have now struggled to integrate into French society, the political establishment agrees.

2/3rds of Chilean voters back rewriting their constitution October 25, 2020 at 06:04PM

The country's conservative government had agreed with the center-left opposition to allow the plebiscite after the outbreak of vast street protests that erupted a year ago in frustration over inequality in pensions, education and health care in what has long been one of South America's most developed nations.

Pak PM asks FB CEO to ban Islamophobic content October 25, 2020 at 05:37PM

In a letter, which the Pakistani government posted on Twitter, Imran Khan said that "growing Islamophobia" was encouraging extremism and violence across the world, especially through social media platforms such as Facebook. "I would ask you to place a similar ban on Islamophobia and hate against Islam for Facebook that you have put in place for the Holocaust," Khan said.

Tanzania: Five years under 'Bulldozer' Magufuli October 25, 2020 at 05:43PM

A Twitter hashtag #WhatWouldMagufuliDo spreads across the continent, where many tired of corruption scandals, ineffective civil services and wasteful government spending became enamoured with Magufuli's styl

'Despite setbacks, Russia still leans towards Trump' October 25, 2020 at 05:32PM

Russia had high hopes for Trump when he was elected in 2016, at a time its relations with the West were swiftly deteriorating under the presidency of Barack Obama.

Typhoon displaces thousands, floods villages in Philippines October 25, 2020 at 04:48PM

Trump aide says ‘we’re not going to control the pandemic’ October 25, 2020 at 04:18PM

Donald Trump's chief of staff Mark Meadows said on Sunday that "we're not going to control the pandemic," drawing a rebuke from the Biden campaign that "they are admitting defeat."

Indian-origin Ramkalawan elected Seychelles President October 25, 2020 at 03:38PM

Vaccine verdict due by early December: Fauci October 25, 2020 at 03:20PM

Blast kills 3 in Pakistan city hosting opposition rally October 25, 2020 at 05:32AM

An explosive device killed at least three people on Sunday in the capital of southwestern Pakistan's restive Baluchistan province, despite heightened security as opposition political parties held a large open-air rally in another part of the city, local police said.

ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाब के 8 नागरिकों ने प्रोविंशियल इलेक्शन में जीत हासिल की October 25, 2020 at 05:03AM

ब्रिटिश कोलंबिया के प्रोविंशियल इलेक्शन में पंजाब-मूल के आठ कनाडाई नागरिक को जीत मिली है। चुनाव का रिजल्ट शनिवार देर रात घोषित किया गया। शनिवार को हुए चुनाव में भारतीय मूल के 27 कैंडिडेट मैदान में थे। सभी सात विजेता सत्तारूढ़ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। उन्होंने 87 सदस्यीय सदन में 55 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया।

भारतीय-कनाडाई विजेताओं में तीन महिलाएं भी हैं। मानवाधिकार वकील अमन सिंह ने ब्रिटिश कोलंबिया में पहली बार पगड़ीधारी सिख विधायक बनकर इतिहास रचा। हालांकि, इस प्रांत में पहली बार 1986 में एक विधायक के रूप में पंजाबी (मोए सिहोटा) और 2001 में एक सिख (उज्ज्वल दोसांझ) विधायक के रूप में चुने गए थे।

रिचमंड-क्वींसबोरो में विपक्षी लिबरल पार्टी के पूर्व पत्रकार जैस जौहल को हराकर अमन सिंह ने बड़ा उलटफेर किया। भारतीय-कनाडाई की ज्यादातर जीतें भारतीय-प्रभुत्व वाले शहर सरे में हुई, जो वैंकूवर के बाहरी इलाके में स्थित है।

जीतने वाले कैंडिडेट्स में हैरी बैंस जालंधर से

जीतने वाले कैंडिडेट्स में लेबर मिनिस्टर हैरी बैंस, डिप्टी स्पीकर राज चौहान, पूर्व मंत्री जिनी सिम्स और संसदीय सचिव जगरूप ब्रार और रवि कहलों शामिल हैं। बैंस ने लिबरल पार्टी के पॉल बोपाराय को हराकर सरे-न्यूटन की अपनी सीट बरकरार रखी। जालंधर के पास हरदासपुर गांव से आने वाले बैंस 2005 से यह सीट जीत रहे हैं।

उप सभापति राज चौहान ने भी लिबरल पार्टी के तृप्त अटवाल और ग्रीन पार्टी के इकबाल पारेख को हराकर बर्नाबी-एडमंड्स की अपनी सीट बरकरार रखी। चौहान 1973 में छात्र के रूप में पंजाब से कनाडा आए थे। सत्तारूढ़ दल के जगरूप ब्रार ने लिबरल पार्टी के गैरी थिंड को भी पीछे छोड़कर सरे-फ्लीटवुड की अपनी सीट बरकरार रखी।

जगरूप ब्रार ने पांच बार सरे-फ्लीटवुड की सीट जीती

एक पूर्व भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी, ब्रार ने 2004 से अब तक पांच बार ये सीट जीती है। जीतने वाले पांचवें इंडो-कनाडाई व्यक्ति सत्तारूढ़ एनडीपी के रवि काहलों हैं। उन्होंने ग्रीन पार्टी के अल्मोड़ा में जन्मी नीमा मनराल और लिबरल पार्टी के जेट सनर (जतिंदर) को हराया है।

सिम्स नौ साल की उम्र से कनाडा में हैं

महिला विजेताओं में जेनी सिम्स (जोगिंदर कौर) ने सरे-पैनोरमा में विपक्षी कैंडिडेट डॉ. गुलजार चीमा को हराया। जालंधर के पास पाबवान गांव में जन्मी सिम्स नौ साल की उम्र में कनाडा आ गई थी।

सत्तारूढ़ पार्टी के रचना सिंह ने लिबरल पार्टी के दिलराज अटवाल को हराकर अपनी सरे-ग्रीन टिम्बर्स सीट को बरकरार रखा। सत्तारूढ़ एनडीपी की निक्की शर्मा वैंकूवर-हेस्टिंग्स में जीतीं। ब्रिटिश कोलंबिया की आबादी 50 लाख हैं, जिसमें से लगभग 10% भारतीय मूल के लोग हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eight Punjab-origin Canadians won the British Columbia provincial elections

Dinner off as Italy closes restaurants early in virus crackdown October 25, 2020 at 04:55AM

Italy's Prime Minister Giuseppe Conte tightened nationwide coronavirus restrictions Sunday after the country registered a record number of new cases, despite opposition from regional heads and street protests.

भारत को ‘गंदा’ कहे जाने पर भड़के बाइडेन, कहा- ट्रम्प ये भी नहीं जानते कि दोस्तों से कैसे बात की जाती है October 25, 2020 at 04:02AM

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से आठ दिन पहले डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन ने रिपब्लिकन कैंडिडेट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्रम्प के भारत को गंदा बताए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ट्रम्प को यह भी नहीं पता कि दोस्तों से कैसे बात की जाती है? बाइडेन बोले कि ट्रम्प की वैश्विक मुद्दों के प्रति समझ खराब है।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में भारत को गंदा बताया था। उपराष्ट्रपति की डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस का जिक्र करते हुए बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को ‘गंदा’ कहा। वे यह नहीं जानते कि दोस्तों के बारे में कैसे बात करते हैं और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों को कैसे हल करते हैं। कमला हैरिस और मैंने अपने पार्टनरशिप को बहुत महत्व दिया है।’’

शुक्रवार को हुए डिबेट में दूसरी बार चुनाव लड़ रहे ट्रम्प ने भारत की हवा को गंदा बताते हुए पेरिस एग्रीमेंट से बाहर निकलने के अपने फैसले का बचाव किया था। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में 195 देशों के बीच क्लाइमेट समझौता किया गया था। समझौते में दुनिया भर के टेम्परेचर में वृद्धि को 2 डिग्री सेल्सियस से कम रखने का टारगेट फिक्स किया गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की

रायटर्स के मुताबिक, डिबेट में ट्रम्प ने कहा था- भारत को देखो। यह कितना गंदा है। वहां की हवा गंदी है। हालांकि, ट्रम्प की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की। कुछ लोगों ने कहा कि इस टिप्पणी ने भारत में फिर से वायु प्रदूषण की समस्या को उजागर किया है।

‘पेरिस समझौते के चलते नौकरियां खत्म नहीं कर सकते’

उन्होंने कहा था- पेरिस समझौते की वजह से वे देश में लाखों नौकरियों और हजारों कंपनियों को बंद नहीं कर सकते। यह सही नहीं होगा। वहीं, अगले महीने 2+2 मीटिंग के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भारत आने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेनसिल्वेनिया में एक कार्यक्रम में जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल (बाएं) बाइडेन नजर आईं। दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रम्प ने 24 अक्टूबर को नॉर्थ कैरोलिना में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।

Malaysia's king rejects PM's proposal to declare emergency October 25, 2020 at 03:59AM

The plan by Muhyiddin, which involves suspending Parliament, has sparked national outrage, with critics slamming the move as an undemocratic means for him to hang on to power amid challenges to his leadership.

काबुल में एजुकेशन सेंटर के बाहर धमाके की जिम्मेदारी ISIS ने ली, अब तक 30 की मौत October 24, 2020 at 11:38PM

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। इस घटना में 70 लोग घायल भी हुए हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की। धमाका पश्चिमी काबुल के एक एजुकेशन सेंटर के पास शाम करीब साढ़े 4 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) हुआ। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने बताया कि हमलावर एक निजी शिक्षा केंद्र कोसर-ए-दानिश में घुसना चाहता था, लेकिन सिक्योरिटी गार्डों ने उसे रोक दिया। उसने विस्फोटकों से भरी जैकेट से खुद को उड़ा लिया। हमले के वक्त कई बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। धमाके से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

ज्यादातर हमलों के पीछे ISIS

पिछले कुछ साल में इस जिले के कई शैक्षिक और सांस्कृतिक केंद्रों, मस्जिदों और स्टेडियमों में हमला किया गया है। इनमें से अधिकतर के पीछे ISIS का हाथ रहा है। हाई काउंसिल ऑफ नेशनल रिकॉन्सिलेशन​​​​​​ के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना अमानवीय और इस्लामी सिद्धांतों के खिलाफ है।

एक के बाद 2 धमाके, 11 मरे

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले शनिवार को ही एक सड़क के किनारे बम धमाका होने से पूर्वी अफगानिस्तान में 9 लोगों की मौत हो गई। गजनी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान के मुताबिक, इसके बाद मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे। इसी दौरान दूसरा धमाका हो गया। इसमें 2 पुलिसकर्मियों ने जान गंवाई। अब तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने दावा किया कि ये धमाके तालिबान ने किए हैं।

बांध की सुरक्षा में तैनात 6 जवानों की हत्या

इससे पहले शुक्रवार को तालिबान ने दक्षिण-पश्चिम प्रांत निमोज के कमाल खान डैम की सुरक्षा में तैनात 6 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी। नेशनल वाटर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता निजाम खपुलवाक ने बताया कि बांध पर हुए इस हमले में 2 जवान घायल भी हुए हैं। इस डैम का निर्माण सरकार करा रही है।

तालिबान ने इस हमले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे एक दिन पहले ही खाचरोद जिले में सेना की एक चौकी तालिबान के हमले में 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। आतंकी संगठन ने 6 लोगों को बंधक भी बना लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह धमाका पश्चिमी काबुल के एक एजुकेशन सेंटर के पास शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) हुआ था।

Egyptians vote in 2nd day of parliamentary elections October 24, 2020 at 11:50PM

The first stage of the vote for the lower chamber of parliament began a day earlier in 14 of Egypt's 27 provinces, including Giza and the Mediterranean port city of Alexandria.

Qatar could get F-35s 'sooner or later': Israeli October 24, 2020 at 11:24PM

"I have no doubt that if they (Qatar) want it and are willing to pay, sooner or later they will get it," Energy Minister Yuval Steinitz, who sits in Prime Minister Benjamin Netanyahu's security cabinet, told Ynet TV.

Pak's Oppn alliance to hold anti-govt rally in Quetta October 24, 2020 at 11:07PM

The Pakistan Democratic Movement (PDM), a coalition of 11 parties, was set up on September 20. The rally in Quetta, the capital of Balochistan province, would be its third power show after two successful back-to-back gatherings in Gujranwala and Karachi this month.

Treaty banning nuclear weapons to enter into force October 24, 2020 at 10:58PM

While nuclear powers have not signed up to the treaty, activists who have pushed for its enactment hold out hope that it will nonetheless prove to be more than symbolic and have a gradual deterrent effect.

Our values are shared by majority of American people: Harris October 24, 2020 at 09:01PM

Deflecting President Trump's remarks, who described her as a "female socialist", Harris, 56, said she and former vice president Joe Biden, the Democratic presidential candidate, are proud American patriots. "Joe Biden and I are proud American patriots. And the reality is that the values that we have, I think, are shared by the majority of the American people," Harris told reporters on Cleveland, where she was campaigning on Saturday.

Egypt votes in 1st phase of parliamentary polls October 24, 2020 at 08:54PM

The election took place place as the Arab world's most populous country faces a slight increase in coronavirus cases, with authorities warning that a second wave of the pandemic lies ahead.