Saturday, January 2, 2021

Mexican doctor hospitalized after receiving Covid-19 vaccine January 02, 2021 at 05:44PM

Mexican authorities said they are studying the case of a 32-year-old female doctor who was hospitalized after receiving the Pfizer-BioNTech Covid-19 vaccine. The doctor, whose name has not been released, was admitted to the intensive care unit of a public hospital in the northern state of Nuevo Leon after she experienced seizures, difficulty breathing and a skin rash.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हालात बेकाबू, लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील; टोक्यो में हेल्थ इमरजेंसी की तैयारी January 02, 2021 at 05:10PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.49 करोड़ के ज्यादा हो गया। 6 करोड़ 01 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 18 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कैलिफोर्निया के अस्पतालों में बेड्स की कमी पहले ही हो चुकी थी। अब यहां गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील की गई है।

हेल्थ डिपार्टमेंट की अपील
कैलिफोर्निया के हेल्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार को एक अपील जारी की। इसमें लोगों से ब्लड डोनेशन यानी रक्तदान की अपील की गई है। बयान में कहा गया- हमारा राज्य कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है। यह बेहद मुश्किल वक्त है। हमारे ब्लड सेंटर्स को ब्लड यूनिट्स की सख्त जरूरत है। कृपया, हर ब्लड ग्रुप के लोग डोनेशन के लिए आगे आएं। इस महामारी का मुकाबला करना है तो सबको साथ आना होगा। हमें अपने लोगों की जान बचानी है।

CNN के मुताबिक, शनिवार को अकेले कैलिफोर्निया में 585 संक्रमितों की मौत हुई। यह एक दिन में यहां हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालात कितने खराब हो रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हेल्थ केयर वर्कर्स के अलावा, नेशनल गार्ड और अमेरिकी आर्मी की हेल्थ यूनिट को भी तैनात कर दिया गया है। पेशेंट्स को शिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की मदद ली जा रही है।

न्यू इयर सेलिब्रेशन भारी पड़ा
अमेरिका में न्यू इयर सेलिब्रेशन भी भारी पड़ा। यहां शनिवार को हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि कुल एक लाख 60 हजार मामले न्यू इयर के अगले दिन यानी 2 जनवरी को सामने आए।

टोक्यो में संकट
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की राजधानी में संक्रमण और गंभीर मामले बढ़ते जा रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार रात ब्रीफिंग में कहा- टोक्यो में संक्रमण अब फिर तेजी से बढ़ रहा है। यहां के अस्पतालों में कुल 716 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है। सर्दियों में हालात और मुश्किल हो सकते हैं। शनिवार को यहां एक ही दिन में 54 लोगों की मौत हुई।

टोक्यो की गवर्नर ने शहर में इमरजेंसी लगाने की मांग की है। गवर्नर यूरिको कोइकी ने कहा- हमें यह तय करना होगा कि यह संक्रमण तेजी से न फैले। इसके लिए अगर सख्त उपाय करने पड़ें तो यह जरूर करें।

वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स
अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का पांच लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। फिनलैंड की मेडिसिन एजेंसी को यह शिकायत मिली है। दो दिन पहले ही फाइजर को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने पूरी दुनिया में इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूव किया था।

फिनिश YLE ब्रॉडकास्टर की खबर के मुताबिक, 27 दिसंबर से यूरोपीय देशों में मास वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत हुई थी। यूरोप ने फाइजर को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी थी। फिनलैंड की चीफ फिजिशियन मैया कौकोनें ने बताया कि अब तक पांच लोगों ने साइड इफेक्ट की शिकायत की है। इनकी डिटेल्स कॉन्फिडेंशियल है, इसलिए सार्वजनिक नहीं की जा सकती। हालांकि, जल्द ही हम रिएक्शन के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे। उन्होंने बताया कि रिएक्शन के मामले अभी और भी बढ़ सकते हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 20,904,701 358,682 12,361,387
भारत 10,324,631 149,471 9,926,527
ब्राजील 7,716,405 195,742 6,769,420
रूस 3,212,637 58,002 2,599,035
फ्रांस 2,639,773 64,765 194,221
यूके 2,488,780 73,512 N/A
तुर्की 2,208,652 20,881 2,100,650
इटली 2,107,166 74,159 1,463,111
स्पेन 1,921,115 50,689 N/A
जर्मनी 1,735,819 33,917 1,328,200

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार को कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में पेशेंट के पास मौजूद हेल्थ वर्कर। यहां हेल्थ डिपार्टमेंट ने लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील जारी की है।

The Gulf Cooperation Council: A bloc in crisis January 02, 2021 at 05:07PM

US marks 277,000 Covid cases in 24 hours January 02, 2021 at 05:00PM

Infections have been surging in recent months, with top US government scientist Anthony Fauci warning just days after Christmas that the worst of the pandemic may be yet to come, driving the country to a "critical point" as holiday travel spreads the virus.

'UK PM could lose his seat and majority at next election' January 02, 2021 at 04:49PM

British Prime Minister Boris Johnson is on course to lose his own seat and neither of the two main political parties is likely to win an outright majority at the next general election, not due until 2024, according to a new poll.

पिछले माह जहां बाढ़ आई थी, अब वहां भारी बर्फबारी; ठंड बढ़ी January 02, 2021 at 04:15PM

पिछले माह इंग्लैंड के जिन इलाकों में बेला तूफान के कारण बाढ़ आई थी, अब वहां भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फ से पटी रिहाइशी कॉलोनियां किसी पेंटिंग की तरह दिखाई दे रही हैं। मैनचेस्टर, ग्लोसेस्टरशायर, वोरसेस्टरशायर और स्टैफोर्डशायर में पिछले दो दिनों में 14 इंच बर्फ गिर चुकी है।

तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इंग्लैंड के अधिकांश इलाकों में बढ़ी ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बर्फबारी और तेजी से बढ़ रही ठंड के कारण मौसम विभाग ने इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं। रेल सेवाएं बाधित हैं। वहीं कई उड़ानें भी देरी से उड़ रही हैं। मालूम हो, इंग्लैंड में बेला तूफान के कारण 1300 परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर मैनचेस्टर के हॉरविच इलाके की है।

केजी के बच्चे छह महीने ट्यूशन कर इंग्लिश का टेस्ट दे रहे; 2 साल में 5 लाख करोड़ का बाजार होगा January 02, 2021 at 03:31PM

चीन हमेशा से अपने लोगों पर मैंडेरिन भाषा अपनाने के लिए दबाव डालता आया है। लेकिन, अब लोगों में अंग्रेजी का क्रेज जबर्दस्त तरीके से बढ़ रहा है। जुनून इतना कि माता-पिता केजी में पढ़ रहे बच्चों को भी छह महीने ट्यूशन करवाकर लैंग्वेज टेस्ट दिलवा रहे हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्था से मिले सर्टिफिकेट से बच्चे अच्छे स्कूल में एडमिशन पा सकें। इसकी एक वजह, अंग्रेजी जानने से आगे चलकर ज्यादा अवसर मिलने की उम्मीद भी है।

चीन में ब्रिटिश संस्था कैंब्रिज इंग्लिश 2 साल से KET टेस्ट ले रही है। इसके एग्जाम सेंटर्स पर अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। वे किसी भी तरह लैंग्वेज टेस्ट पास करवाना चाहते हैं। उन्हें डर है कि इस बार नंबर नहीं आया तो पता नहीं उनका बच्चा कब यह टेस्ट दे पाएगा। दरअसल, यह एग्जाम साल में कुछ ही बार होता है, इसलिए बमुश्किल रजिस्ट्रेशन हो पाता है। KET टेस्ट में बैठने के लिए सैकड़ों घंटों की तैयारी की जरूरत पड़ती है।

पैरेंट्स 5000 युआन (60 हजार रुपए) तक देकर कालाबाजारी के जरिए सीट सुरक्षित करवाते हैं या सैकड़ों किलोमीटर दूर जाने के लिए तैयार रहते हैं। इस बार कोरोना के चलते अप्रैल-मई में टेस्ट नहीं हुए। इसलिए अभी भीड़ उमड़ रही है। चीन में अंग्रेजी को लेकर बढ़ती दीवानगी को सामाजिक स्पर्धा बढ़ने का संकेत बताया जा रहा है, जहां परिजन 3 साल के छोटे बच्चे का भी रेज्यूमे तैयार करने के लिए तत्पर हैं।

कैंब्रिज ने इस टेस्ट को तीसरी या ऊपर की कक्षा के बच्चों के हिसाब से डिजाइन किया है, लेकिन परिजन दूसरी या छोटी कक्षा के बच्चों से भी यह परीक्षा दिलवा रहे हैं। दूसरी तरफ, इस ट्रेंड ने चीन में अंग्रेजी की ट्रेनिंग को मुनाफे का धंधा बना दिया है। इसके 2022 तक 5.55 लाख करोड़ रुपए (75 अरब डॉलर) तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

चीन की एक इंग्लिश ट्रेनिंग कंपनी न्यू चैनल इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर वु झिंग्यायु कहते हैं, ‘ट्रेनिंग की फीस प्रति घंटा 680 युआन (7600 रुपए) है। टेस्ट से पहले वीकली ट्रेनिंग सेशन (हर हफ्ते 2-3 घंटे) छह महीने तक चलते हैं।’

स्कूलों को लॉटरी से प्रवेश देने को कहा, पर पैरेंट्स नहीं मान रहे
चीनी सरकार ने पिछले साल निजी स्कूलों से कहा था कि वे लॉटरी से बच्चों को प्रवेश दें। लेकिन परिजनों पर असर नहीं पड़ा है। वे इस सर्टिफिकेट को अब भी महत्वपूर्ण मान रहे हैं। शंघाई की एक मां कैरोलिन झैंग कहती हैं, ‘बहुत दयनीय स्थिति है, लेकिन कई पैरेंट्स देखादेखी बच्चों को टेस्ट दिलवा रहे हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में अंग्रेजी का जुनून इतना है कि माता-पिता केजी में पढ़ रहे बच्चों को भी लैंग्वेज टेस्ट दिलवा रहे हैं।

UK hits record 57,725 daily virus cases January 02, 2021 at 08:01AM

Iran Guards vow response to 'any action' amid US tensions January 02, 2021 at 08:01AM

Britain to allow mixing of Covid vaccines on rare occasions January 02, 2021 at 04:44AM

Britain will allow people to be given shots of different Covid-19 vaccines on rare occasions, despite a lack of evidence about the extent of immunity offered by mixing doses. ​​In a departure from other strategies globally, the government said people could be given a mix-and-match of two Covid-19 shots, for example if the same vaccine dose was out of stock, according to guidelines published on New Year's Eve.

Ten more arrested over attack on Hindu temple in northwest Pakistan January 02, 2021 at 02:34AM

Pakistani police have arrested 10 more people in overnight raids for their alleged involvement in the vandalisation of a Hindu temple by a mob led by members of a radical Islamist party in Khyber Pakhtunkhwa province. Over 350 people have been named in the FIR after the temple in Terri village in Khyber Pakhtunkhwa's Karak district was vandalised and set on fire on Wednesday by a mob protesting against its expansion work.

AstraZeneca expects to supply 2m vaccine doses every week in UK January 02, 2021 at 01:54AM

Amidst growing pressure over sufficient supplies of COVID-19 vaccines in the UK, pharmaceutical companies have hit back at government claims that access to enough jabs was a "limiting factor", insisting there was no issue at their end. ​​While AstraZeneca says it expects 2 million doses of the Oxford University vaccine to be ready each week in just over a fortnight, Pfizer BioNTech said the number of doses it has now sent to the UK is "in the millions".

How Israel became a world leader in vaccinating against Covid January 02, 2021 at 01:30AM

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी गिरफ्तार, उस पर टेरर फाइनेंसिंग के आरोप January 02, 2021 at 12:18AM

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार दोपहर मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लखवी पर टेरर फाइनेंसिंग के आरोप हैं। हालांकि, पाकिस्तान का यह कदम दिखावे की कार्रवाई ज्यादा लगता है। इसकी वजह यह है कि अगले महीने फाइनेंशियल टास्क फोर्स (FATF) की मीटिंग होने वाली है।

पाकिस्तान लंबे वक्त से FATF की ग्रे लिस्ट में है। पिछली मीटिंग नवंबर में हुई थी। तब पाकिस्तान की सरकार ने जो रिपोर्ट पेश की थी उससे FATF संतुष्ट नहीं था। संगठन ने कहा था- पाकिस्तान सरकार ने अब भी कई शर्तों को पूरा नहीं किया है। टेरर फाइनेंसिंग पर जो भी कार्रवाई की गई है उसके सबूत देने होंगे। माना जा रहा है कि लखवी की कार्रवाई इसी दबाव के चलते और FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए की गई है।

हर महीने डेढ़ लाख रुपए देती है पाकिस्तान सरकार
मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले आतंकी सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान की इमरान खान सरकार खर्च के लिए हर महीने डेढ़ लाख रुपए देगी। पाकिस्तान सरकार ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) से लखवी को मानवीय आधार पर खर्च देने की अपील की थी। UNSC ने इसे मंजूर कर लिया। लखवी के अलावा पूर्व न्यूक्लियर इंजीनियर महमूद सुल्तान बशीरुद्दीन को भी यह रकम मिलेगी। हाफिज सईद पहले ही इस सुविधा का लाभ ले रहा है। लखवी संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल है। संयुक्त राष्ट्र ने उसकी प्रॉपर्टीज भी सीज कर रखी हैं।

क्या है नियम
सिक्योरिटी काउंसिल ने प्रतिबंधित आतंकियों और आतंकी संगठनों पर कुछ नियम बनाए हैं। अगर वे जेल में हैं तो उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए खर्च दिया जा सकता है। इमरान सरकार इसी नियम का फायदा उठा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जकी-उर-रहमान लखवी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है। वो पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन, हर बार उसे रिहा कर दिया गया। (फाइल)

पैंसेजर्स को अपने खर्च पर RT-PCR टेस्ट करवाना होगा; 8 जनवरी से शुरू होंगी फ्लाइट्स January 01, 2021 at 11:41PM

भारत से यूके की फ्लाइट्स 6 जनवरी से जबकि, यूके से भारत की उड़ानें 8 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट पर नजर रखने और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी किया है, जो एयरलाइंस और पैसेंजर्स के लिए है। UK से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर RT-PCR टेस्ट करवाना जरूरी होगा।

SOP की खास बातें
1.
UK से आने वाले पैंसेजर को एयरपोर्ट्स पर अपने खर्च पर RT-PCR टेस्ट करवाना जरूरी होगा।
2. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) एलिजिबल एयरलाइंस को UK के लिए लिमिटेड फ्लाइट्स की परमिशन जारी करेगा। इसका ध्यान रखा जाएगा कि UK से आने वाली 2 फ्लाइट्स के बीच वक्त रहे, ताकि एयरपोर्ट पर भीड़ नहीं हो। DGCA इस पर भी नजर रखेगा कि कोई एयरलाइंस UK से आने वाले पैसेंजर्स को किसी तीसरे देश के एयरपोर्ट के जरिए ट्रांजिट की परमिशन नहीं दे।
3. सभी पैंसेजर्स को पिछले 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी। कोरोना जांच करवाने का डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा।
4. 8 जनवरी से 30 जनवरी के बीच UK से आने वाले पैसेंजर्स को यात्रा से 72 घंटे पहले www.newdelhiairport.in पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।
5. सभी यात्रियों को फ्लाइट से 72 घंटे पहले करवाए RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। यह www.newdelhiairport.in पर भी अपलोड करनी होगी।
6. एयरलाइंस को एनश्योर करना होगा कि निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही पैंसेजर को ट्रैवल की परमिशन दी जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से सरकार ने UK की उड़ानों पर 22 दिसंबर से रोक लगा दी थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर टेस्टिंग डेस्क भी बनाई गई हैं।