Sunday, December 13, 2020

फार्मा कंपनी में काम करते थे दोनों भारतीय; पुलिस ने विदेशी नागरिकों से कहा- सावधान रहें December 13, 2020 at 09:22PM

नाइजीरिया में दो भारतीयों को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों अगवा भारतीय इबादान फार्मा कंपनी में काम करते थे। रविवार को कंपनी से लौटते समय उन्हें कुछ लोगों ने अगवा कर लिया।इन्हें अगवा करने से पहले इनकी गाड़ी का पिछला पहिया निकाल दिया गया था, जिससे ये भाग न सकें। अभी अगवा भारतीयों के नाम की जानकारी नहीं दी गई है। ये भी नहीं बताया गया है कि ये दोनों भारत में कहां के रहने वाले थे।

साउथवेस्ट नाइजीरिया के पुलिस प्रवक्ता ओलुगबेंगा फादेयी ने कहा- पुलिस अगवा भारतीयों की तलाश करने और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह नहीं बताया जा सकता कि अगवा करने वालों ने फिरौती के लिए उनके परिवार को फोन किया है या नहीं। दूसरे विदेशी नागरिक सावधान रहें। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को जानकारी दें।

नाइजीरिया में अक्सर अगवा होते हैं भारतीय

नाइजीरिया में सैकंडों भारतीय रहते हैं। ये वहां की फार्मा कंपनियों में काम करते हैं। भारतीय समेत दूसरे देशों के लोगों को अक्सर वहां के लोकल ग्रुप अगवा कर लेते हैं। ऐसा वे उनके परिवार से फिरौती वसूलने के लिए करते हैं। फिरौती की रकम मिल जाने के बाद ऐसे लोगों को छोड़ भी देते हैं। हालांकि, नाइजीरिया पुलिस फिरौती देने की बात मुश्किल से बताती है।

पिछले साल जहाज से अगवा किए गए थे भारतीय

नाइजीरिया के समुद्री तट से दिसंबर 2019 में एक जहाज से 20 भारतीयों को अगवा कर लिया था। एक महीने बाद भारतीय उच्चायोग की मदद से इनमें से 18 लोगों को छुड़ाया गया था। डाकुओं ने अगवा लोगों को सही ढंग से नहीं रखा था। उनकी कैद में रहने के दौरान दो व्यक्ति की मौत हो गई थी। ये सभी भारतीय एमटी ड्यूक नामक पोत पर सवार थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो नाइजीरिया के एक लोकल क्रिमिनल ग्रुप की है। ऐसे ग्रुप अक्सर वहां रहने वाले दूसरे देशों के लोगों को फिरौती के लिए अगवा करते हैं।- फाइल फोटो

Russian hackers broke into US Treasury, Commerce departments: Report December 13, 2020 at 08:30PM

The United States on Sunday confirmed that hackers acting on the behalf of foreign government broke into a range of key government networks including the Treasury and Commerce Departments. According to a report by the Washington Post, the hackers were linked to the Russian government. And the incident was a part of a global espionage campaign that stretches back months.

First Covid-19 vaccine shipments arrive in Canada December 13, 2020 at 08:20PM

145 जगहों तक वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू, ट्रम्प ने कहा- अभी व्हाइट हाउस स्टाफ को करना होगा इंतजार December 13, 2020 at 08:02PM

अमेरिका में आज से वैक्सीनेशन शुरू होगा। इसकी तैयारियां की जा रही है। देश के कई राज्यों में 145 जगहों पर वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। व्हाइट हाउस के जरूरी काम करने वाले स्टाफ और ऑफिसर्स को वैक्सीन लगाने में फिलहाल देरी होगी। इससे पहले यह खबर आई थी कि 10 दिन में इन्हें वैक्सीन लगा दी जाएगी। हालांकि, ट्रम्प ने इसके कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर लिखा- व्हाइट हाउस के स्टाफ को वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत बाद में टीका लगाया जाएगा। बहुत जरूरी होने पर ही उन्हें जल्द वैक्सीन लगाई जा सकती है।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उप राष्ट्रपति माइक पेंस को भी वैक्सीन ऑफर होगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रम्प तुरंत यह वैक्सीन लगवाएंगे या नहीं, क्योंकि वे पहले एक बार संक्रमित हो चुके हैं। प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस को भी टीका लगाने की योजना है।

कई चरणों में होगा वैक्सीनेशन

अमेरिका में कई चरणों में वैक्सीनेशन होगा। पहले चरण में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स और केयर होम में रह रहे बुजुर्ग लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी जनरल गुस्ताव पेरना देख रहे हैं। पेरना के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक सभी राज्यों में वैक्सीन के करीब 30 लाख डोज पहुंच जाएंगे। ट्रकों और जहाजों के जरिए वैक्सीन डोज पहुंचाई जा रही है। सरकार ने बीते हफ्ते ही फाइजर और बायोएनटेक को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। देश के फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) और डिजीस कंट्रोल सेंटर (सीडीसी) ने इसे सुरक्षित बताया है।

पांच लोगों के वैक्सीनेशन के साथ शुरू होगा प्रोग्राम

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस पांच लोगों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेगा। इसके किक ऑफ इवेंट नाम दिया गया है। इन पांच लोगों को वॉशिंगटन डीसी स्थित जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी हॉस्पीटल में टीका लगाया जाएगा। यह सभी फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स हैं। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर्स और डॉक्टर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। आम अमेरिकियों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत इस हफ्ते के बाद ही हो सकेगी।

अमेरिका ने आधी आबादी के लिए वैक्सीन का इंतजाम किया

अमेरिका ने मॉडर्ना की वैक्सीन के 10 करोड़ एक्स्ट्रा डोज का ऑर्डर दिया है। इससे पहले जुलाई में अमेरिका ने मॉडर्ना से एक लाख डोज खरीदे थे। उसने कुल 30 करोड़ एक्स्ट्रा डोज खरीदने का टारगेट रखा है। हर मरीज को दो डोज की जरूरत पड़ती है। इस लिहाज से 15 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी।अमेरिका की आबादी करीब 33 करोड़ है। इसका मतलब है कि उसने आधी आबादी के लिए वैक्सीन का इंतजाम कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के मिशिगन स्थित फाइजर इंक फैक्ट्री में सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पैकिंग करते कर्मचारी। इसे गाड़ियों और जहाजों से अमेरिका के सभी राज्यों में पहुंचाया जा रहा है।

US court rejects bail plea of 26/11 accused Tahawwur Rana December 13, 2020 at 08:07PM

Oil tanker hit by 'external source' in Saudi Arabia December 13, 2020 at 07:15PM

"BW Rhine has been hit from an external source whilst discharging at Jeddah, Saudi Arabia at approximately 00:40 local time on 14 December 2020, causing an explosion and subsequent fire onboard," Hafnia said in a statement on its website.

Eswatini PM dies in hospital with coronavirus: Govt December 13, 2020 at 06:06PM

New Zealand aims to open to Australians in early 2021 December 13, 2020 at 05:49PM

Ardern said New Zealand's cabinet had agreed "in principle" to open a trans-Tasman travel bubble in the first quarter of 2021 provided there are no major virus outbreaks in either country.

US govt agencies hacked by group linked to foreign power December 13, 2020 at 05:57PM

"The United States government is aware of these reports and we are taking all necessary steps to identify and remedy any possible issues related to this situation," National Security Council spokesman John Ullyot said.

Despite democracy, Tunisia's revolution remains unfinished December 13, 2020 at 05:35PM

Saudi 'mini Ritz' corruption crackdown evokes awe, fear December 13, 2020 at 05:25PM

Hoards of cash, some of it squirrelled away in false ceilings and water tanks, have been seized in a widening anti-corruption crackdown in Saudi Arabia that has evoked both awe and fear. The crackdown has led to dozens of arrests in recent months and sent confiscated cash to state coffers -- and has won praise from the public.

Explosion reportedly strikes ship off Jeddah, Saudi Arabia December 13, 2020 at 05:11PM

मलेशिया ने देश के 70% लोगों के लिए वैक्सीन का ऑर्डर दिया, बहरीन ने चीन की वैक्सीन को मंजूरी दी December 13, 2020 at 05:07PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.26 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5.08 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहिदीन यासीन ने रविवार को देश की 70% आबादी के लिए वैक्सीन खरीदने का आदेश दिया। यासीन ने लोकल मीडिया से कहा- मैंने हेल्थ और साइंस मिनिस्ट्री को देश के लिए ज्यादा वैक्सीन लाने पर बात करने को कहा है। मलेशिया ने 30% लोगों के लिए ही वैक्सीन का आर्डर दिया है। फाइजर वैक्सीन के 1.28 करोड़ डोज लेने के लिए सौदा तय किया है। अब यह एस्ट्रेजेनेका की कोवैक्सिन खरीदेगा। बीते 24 घंटे में यहां 1229 संक्रमित सामने आए। इसके साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार हो गया है।

इस बीच बहरीन ने चीन की फार्मा कंपनी सिनोफार्म की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसने टीका लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। 18 साल से ज्यादा लोग फ्री में वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। सिनोफार्म की इस वैक्सीन की मिस्र, बहरीन और जॉर्डन में तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है। देश में अब तक 89 हजार 143 लोग संक्रमित मिले हैं और 348 लोगों की मौत हुई है।

रूस में संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख के पार

रूस में बीते 24 घंटे में 28 हजार 80 संक्रमित मिले हैं। देश में अब तक 26 लाख से ज्यादा संक्रमित हुए हैं और 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हैं। यहां की राजधानी मॉस्को में बीते 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। इन सभी में पहले निमोनिया पाया गया था। बाद में जांच करने पर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। रविवार को इन मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही अब तक यहां मरने वाले की संख्या 9945 हो गई है। मॉस्को में अब तक 6 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। देश में पिछले हफ्ते से वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।

रूस की राजधानी मॉस्को की एक प्रदर्शनी में सैनिटाइजेशन से जुड़े कामों का जायजा लेते हेल्थ डिपार्टमेंट के स्टाफ।

इजराइल तय समय से पहले शुरु कर सकता है वैक्सीनेशन
इजराइल अपना वैक्सीनेशन प्रोग्राम तय समय से पहले शुरू कर सकता है। यहां के हेल्थ मिनिस्टर युली एडेलस्टीन ने रविवार को कहा- पहले वैक्सीनेशन के लिए 27 दिसंबर का समय तय किया गया था। हालांकि, वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तैयारियां करीब पूरी हो चुकी है। ऐसे में हम अगले महीने से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर सकते हैं। फर्स्ट स्टेज में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इजराइल में बीते हफ्ते फाइजर की वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है। इजराइल में अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 2990 मौतें हुईं हैं।

ब्रिटेन में 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा मामले
ब्रिटेन में 24 घंटे में 18 हजार 447 मामले सामने आए और 144 मौतें हुईं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख के पार हो गया है। यहां अब 64 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। देश के कई इलाकों में नए मामले बढ़े हैं। नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के चीफ ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चिट्‌ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री से 23 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच क्रिसमस की छुट्टियां में पाबंदियां सख्ती से लागू कराने के लिए कहा।

ब्रिटेन के लंदन में कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए कैंप में जाती नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ।

न्यूजीलैंड में विदेशी कैदियों की मुश्किलें बढ़ी
न्यूजीलैंड में विदेशी कैदियों की मुश्किलें बढ़ गई है। रिहाई के 10 महीने पूरे होने के बाद भी उन्हें वापस उनके देश नहीं भेजा जा सका है। फ्लाइट्स कम होने की वजह से ऐसा हुआ है। 8 दिसंबर तक करीब 15 ऐसे कैदी देश में मौजूद थे। मार्च में एयर न्यूजीलैंड ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स 95% तक कम कर दी थी। देश के इमिग्रेशन मिनिस्टर क्रिस फाफोई ने रविवार को इसकी जानकारी दी। न्यूजीलैंड में अब तक 2096 संक्रमित मिले हैं और 25 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 16,737,267 306,459 9,724,439
भारत 9,884,716 143,393 9,387,608
ब्राजील 6,901,990 181,419 5,982,953
रूस 2,653,928 46,941 2,106,235
फ्रांस 2,376,852 57,911 176,995
ब्रिटेन 1,849,403 64,170 N/A
इटली 1,843,712 64,520 1,093,161
तुर्की 1,836,728 16,417 1,603,780
स्पेन 1,741,439 47,624 N/A
अर्जेंटीना 1,498,160 40,766 1,335,317

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

US Electoral College set to confirm Joe Biden win December 13, 2020 at 04:52PM

The results of the November 3 vote have been certified by each of the 50 states and the District of Columbia; the Democrat won with a record 81.3 million votes, or 51.3 percent of those cast, to 74.2 million, and 46.8 percent, for the Republican president. Electoral College members meet Monday to formalize the process, though the electors actually meet separately in each state.

British spy thriller author John le Carre dies aged 89 December 13, 2020 at 04:44PM

ohn le Carre, the British writer best known for his Cold War espionage novels "Tinker Tailor Soldier Spy" and "The Spy Who Came In From The Cold", has died aged 89, his agent and family said Sunday. The author, a former British intelligence officer whose real name was David Cornwell, wrote 25 novels and one memoir in a career spanning six decades, selling some 60 million books worldwide.

विनर टेक ऑल सबसे विवादित नियम, हिलेरी 2016 में इसके चलते ही जीतकर भी हार गईं थीं December 13, 2020 at 03:51PM

पहली कड़ी में हमने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और इसके सबसे अहम चरण यानी इलेक्टोरल कॉलेज के बारे में विस्तार से जाना। लेकिन, कहानी यहां खत्म नहीं होती। इलेक्टोरल कॉलेज या कहें राष्ट्रपति चुनाव का एक बेहद अहम हिस्सा अभी समझना बाकी है। इसे कहते हैं- विनर टेक ऑल सिस्टम (winner take all system).

कुछ एक्सपर्ट्स इसे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काला हिस्सा या ब्लैक पार्ट कहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी 2018 में इस पर मजाकिया टिप्पणी की थी। लेकिन, अमेरिका के 50 में से 48 राज्य इसे परंपरा के तौर पर स्वीकार करते आए हैं। 2016 में मतदाताओं ने तो हिलेरी क्लिंटन को जिताया था। लेकिन, राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प। क्यों? इसी विनर टेक ऑल सिस्टम की वजह से। तो चलिए इस सिस्टम को समझते हैं।

जो जीता वो ही सिकंदर...
2016 में कैलिफोर्निया और टेक्सॉस राज्यों के चुनाव नतीजों को देखिए। बात जल्द समझ पाएंगे। टेक्सास में ट्रम्प को 52.2% और हिलेरी को 46.1% पॉपुलर वोट मिले। राज्य में कुल 38 इलेक्टोरल वोट थे। सभी ट्रम्प को मिले। हिलेरी को कुछ नहीं। कैलिफोर्निया में 55 इलेक्टोरल वोट थे। हिलेरी को 61% पॉपुलर वोट मिले। वे सभी 55 इलेक्टोरल वोट जीत गईं। अब सवाल यह कि आखिर दूसरे नंबर पर रहने वाले कैंडिडेट को कोई भी इलेक्टोरल वोट क्यों नहीं मिला? इसकी वजह विनर टेक्स ऑल सिस्टम है।

आखिर क्या बला है ये ‘विनर टेक ऑल’
दरअसल, इस सिस्टम का सीधा सा गणित यह है कि अगर किसी कैंडिडेट को एक राज्य में 50% से ज्यादा पॉपुलर वोट मिल जाएंगे तो उस राज्य के तमाम इलेक्टोरल वोट भी उस कैंडिडेट को मिलना तय हो जाएगा। दूसरे स्थान पर रहा कैंडिडेट खाली हाथ रहेगा। 2016 में ट्रम्प के साथ टेक्सास और हिलेरी के साथ कैलिफोर्निया में यही हुआ। मायने और नेब्रास्का जैसे दो छोटे राज्य इस सिस्टम को फॉलो नहीं करते। उनका इससे मिलती जुलती अलग व्यवस्था है। बाकी 48 राज्य विनर टेक ऑल पर ही चलते हैं।

थोड़ा और समझिए
2016 में हिलेरी क्लिंटन को 48.2% जबकि ट्रम्प को 46.1% पॉपुलर वोट मिले थे। लेकिन, मामला जब इलेक्टोरल कॉलेज पहुंचा तो ट्रम्प ने बाजी पलट दी। बड़े राज्यों में वे जीते थे। विनर टेक ऑल सिस्टम के चलते इलेक्टोरल कॉलेज में उन्हें कुल 304 जबकि हिलेरी को 227 वोट मिले। यानी जिसे जनता ने कम पसंद किया, वो विनर टेक ऑल की वजह से राष्ट्रपति बन गया।

क्या दल-बदल जैसा कुछ भी मुमकिन है?
आमतौर पर ऐसा होता नहीं है। क्योंकि, इलेक्टर्स अपनी पार्टी और कैंडिडेट की शपथ से बंधे होते हैं। 29 राज्यों में कानून है कि अगर इलेक्टर्स ने शपथ तोड़कर दूसरे कैंडिडेट को वोट दिया तो कार्रवाई होगी। लेकिन, सजा का प्रावधान किसी राज्य में नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में अब तक 163 बार ऐसा हो चुका है जब इलेक्टर्स ने शपथ तोड़कर विरोधी उम्मीदवार को टिकट दे दिया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि शपथ भंग करने वाले इलेक्टर्स को सजा होनी चाहिए, लेकिन राज्य या केंद्र ऐसा कोई कानून नहीं बनाते।

आलोचना क्यों होती है?
कई लोग ये मानते हैं कि अमेरिका में टू पार्टी सिस्टम है। यानी सिर्फ दो ही पार्टियां हैं- रिपब्लिकन और डेमोक्रेट। लेकिन, सच यह है कि वहां भी हमारी तरह बहुदलीय व्यवस्था यानी मल्टी पार्टी इलेक्टोरल सिस्टम है। ग्रीन पार्टी भी है। बहुत छोटी पार्टी और क्षेत्रीय दल जैसी है। लिहाजा, बहुत जिक्र नहीं किया जाता। विनर टेक ऑल के बारे में कहा जाता है कि इससे बड़े राज्यों को फायदा और छोटे राज्यों को नुकसान होता है। बड़ी पार्टियां फायदे में रहती हैं और छोटी नुकसान में। कुछ लोग तो कहते हैं कि विनर टेक ऑल की वजह से ही अमेरिका में नस्लवाद बढ़ा। क्योंकि, अश्वेत आबादी छोटे राज्यों और छोटे शहरों में ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Joe Biden; Electoral College Voting Winner Take All System Update | US Presidential Election Process, How It Works, All You Need To Know

2500 की आबादी वाले ओएमयाकोन में माइनस 51 डिग्री की ठंड में पढ़ने पहुंच रहे बच्चे; यहां का जीवन भी चुनौतीपूर्ण December 13, 2020 at 02:48PM

आमतौर पर भारत में ज्यादा ठंड पड़ने पर स्कूल एक-एक महीने के लिए बंद हो जाते हैं। लेकिन रूस के ओएमयाकोन शहर में माइनस 51 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी स्कूल खुल रहा है। और तो और हडि्डयां कंपा देने वाली इस ठंड के बावजूद छोटे-छोटे बच्चे क्लास में पहुंच रहे हैं। यह स्कूल 11 साल या उससे कम उम्र के छात्रों के लिए तभी बंद होता है, जब तापमान -52 डिग्री या उससे कम चला जाता है।

यह सरकारी स्कूल 83 साल पुराना है, जो साइबेरिया के गांव में स्थित है। इस स्कूल को 1932 में स्टालिन के राज में बनवाया गया था। यहां खारा तुमूल और बेरेग युर्डे गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं। ओएमयाकोन की आबादी करीब 2500 है। यहां पोस्ट ऑफिस और बैंक जैसी कुछ बहुत बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। इस बेहद दुर्गम और चुनौतीपूर्ण जगह पर भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है।

किसी की तबीयत खराब होने पर टेस्ट कराया जाता है

महामारी के बावजूद भी यहां स्कूल खुल रहा है। हालांकि, संक्रमण के बचाव के लिए बच्चों के साथ पैरेंट्स और स्टाफ को भी स्कूल में घुसने से पहले तापमान चेक कराना होता है। किसी भी छात्र या स्टाफ की तबीयत खराब होने पर तत्काल उसका कोविड टेस्ट कराया जाता है।

'फोटोग्राफी के वक्त अंगुलियां पूरी तरह जम जाती है'

यहां के लोकल फोटोग्राफर सेम्योन बताते हैं- ‘8 दिसंबर को यहां फोटो शूट कर रहा था। तब यहां का तापमान -50 डिग्री था। काम के दौरान मैंने ग्लव्स पहने थे। अगर उन्हें नहीं पहनता तो मेरी अंगुलियां पूरी तरह से जम जाती और मुझे फ्रॉस्टबाइटिंग की समस्या हो सकती थी, जो अत्यधिक ठंड के चलते अंगुलियों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।

इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के बच्चे कितनी चुनौतियों का सामना करते हुए स्कूल जाते हैं। वे कभी-कभी अपने पैरेंट्स के साथ होते हैं तो कभी-कभी वे अपने डॉग्स के साथ। -50 डिग्री तापमान पर हाइपोथर्मिया होने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। हाइपोथर्मिया एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें शरीर का तापमान बहुत तेजी से गिरने लगता है।

इससे हाई ब्लडप्रेशर, दिल की धड़कन का तेज होना और कुछ केसों में मौत भी हो सकती है। इस तापमान पर डॉक्टर्स लंबी-गहरी सांस लेने के लिए भी मना करते हैं, क्योंकि इस तापमान पर सिर्फ सांस लेना भी तकलीफदेह हो सकता है। ठंडी हवा फेफड़ों में भर जाने का खतरा भी होता है, जो सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इस क्षेत्र में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि सामान्य जनजीवन भी काफी चुनौतीपूर्ण है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह स्कूल 11 साल या उससे कम उम्र के छात्रों के लिए तभी बंद होता है, जब तापमान -52 डिग्री या उससे कम चला जाता है।

PDM rally: Nawaz Sharif slams Pak Army for political meddling December 13, 2020 at 07:21AM

Algeria president in first TV appearance in almost two months December 13, 2020 at 07:10AM

Algeria's President Abdelmadjid Tebboune said Sunday he was recovering from the Covid-19 illness, in his first televised appearance since he was hospitalised in Germany almost two months ago. The video was broadcast on state television and published on Tebboune's Twitter feed. He did not indicate his location, but his Twitter feed indicated that he was outside Algeria.

China moon probe begins journey back to Earth December 13, 2020 at 05:01AM

A Chinese spacecraft carrying rocks and soil from the moon has begun its journey back to Earth, the official Xinhua news agency reported on Sunday, putting China on course to become the first country to successfully retrieve lunar samples since the 1970s.

UK, EU agree ‘extra mile' deadline for post-Brexit deal talks December 13, 2020 at 03:05AM

British Prime Minister Boris Johnson and European Commission President Ursula von der Leyen have agreed to go the "extra mile" in their pursuit of a post-Brexit trade agreement after they spoke on Sunday, which was seen a hard deadline for the prolonged UK-EU negotiations.

Germany to impose stricter lockdown to battle Covid-19 December 13, 2020 at 12:30AM

Deadline comes knocking: Is there hope left for Brexit deal? December 13, 2020 at 12:11AM

Facing yet another self-imposed Brexit deadline on Sunday, the chief negotiators from the European Union and United Kingdom were making last-ditch efforts to bridge differences on a trade deal that have proved insurmountable for the best part of the year.

Iran's Khamenei awards military medal to slain nuclear scientist December 12, 2020 at 11:57PM

Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei on Sunday posthumously awarded a prestigious military decoration to top nuclear scientist Mohsen Fakhrizadeh, who was assassinated last month, state television reported. ​​Fakhrizadeh was killed on a major road outside Tehran in late November in a bomb and gun attack that the Islamic republic has blamed on its arch-foe Israel.

पाकिस्तान में सरकार विरोधी रैली से पहले 13 जगहों पर लॉकडाउन, विपक्षी नेता बोले- होकर रहेगी रैली December 12, 2020 at 10:56PM

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन (पीडीएम) रविवार को रैली निकालने के लिए तैयार है। इससे पहले ही इमरान सरकार ने 13 जगहों पर स्मार्ट लॉकडाउन लगा दिया है। इनमें रैली के लिए चुना गया लाहौर का मीनार-ए-पाकिस्तान का इलाका भी शामिल है। लोकल मीडिया के मुताबिक, लॉकडाउन शनिवार रात से लागू हो गया। यह 25 दिसंबर तक जारी रहेगा। हालांकि, इसके बाद भी विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि रैली रद्द नहीं की जाएगी। स्मार्ट लॉकडाउन से जुड़ा ऑर्डर पंजाब राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया गया है।

जिन इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है उनमें लाहौर का रंग महल, अदरून शेरा वाला गेट, मोची गेट, अदरून भट्टी गेट , चौहान रोड, रवि रोड की चार गलियां और बादामी बाग की चार गलियां शामिल हैं। इन सभी इलाकों के आने-जाने के रास्ते पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। सिर्फ बेहद जरूरी होने पर ही लोगों को जाने की इजाजत दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने संक्रमण देखते हुए PDM को रैली निकालने की इजाजत नहीं दी है।

इमरान ने दी थी रैली न निकालने की हिदायत

बीते हफ्ते पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने विपक्षी नेताओं से रैली नहीं निकालने की हिदायत दी थी। उन्होंने कहा है कि इस रैली में शामिल होने पर केस किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि अगर रैली निकाली जाती है तो हम कुर्सी वालों और साउंड सिस्टम लगाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे। वहीं, विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने विपक्षी नेताओं से रैली में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार की ओर से दर्ज कराए जाने वाले मामले का सामना करने के लिए तैयार रहें। सरकार इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती।
इमरान पर बढ़ता दबाव

इमरान खान सरकार के अंदर और बाहर गहरे दबाव में हैं। विपक्षी गठबंधन उन पर नाकामी का आरोप का आरोप लगाकर इस्तीफा मांग रहा है। फौज ज्यादा बजट की मांग करने लगी है। सरकार के कई मंत्री नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुलेआम कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार के सामने कई परेशानियां हैं। सऊदी अरब और यूएई का कर्ज लौटाने का दबाव बढ़ रहा है। पाकिस्तान अब तक एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरकार विरोधी रैली से एक दिन पहले शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर में जुटे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी के कार्यकर्ता।

Climate change: Xi announces commitments by China December 12, 2020 at 08:52PM