Sunday, August 16, 2020

राजधानी मिंस्क में राष्ट्रपति लुकाशेंको के इस्तीफे की मांग के साथ 2 लाख लोग सड़कों पर उतरे, रूस ने कहा- हम बेलारूस को सैन्य मदद देने को तैयार August 16, 2020 at 07:39PM

बेलारूस में एक हफ्ते पहले चुनावों में जीत हासिल करने वाले राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। राजधानी मिंस्क में रविवार को करीब 2 लाख लोगों ने सड़कों पर उतरकर उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लुकाशेंकों ने चुनावों में धांधली कर सत्ता हासिल की है। यहां बीते सात दिनों से लुकाशेंकों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है और हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इस हफ्ते दो बार लुकाशेंको से फोन पर बात की है। उन्होंने लुकाशेंको को मदद का भरोसा दिलाया है। पुतिन ने कहा है कि हम जरूरत पड़ने पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत बेलारूस को सैन्य मदद करने के लिए तैयार हैं। देश पर बाहर से दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि, यह नहीं बताया कि आखिर यह दबाव कहां से बनाया जा रहा है।

लुकाशेंकों का आरोप- नाटो मेरी सरकार गिराने की कोशिश में

लुकाशेंको बेलारूस में 20 साल से ज्यादा समय से राष्ट्रपति हैं। उन्हें बेलारूस का आखिरी तानाशाह भी कहा जाता है। अपने खिलाफ प्रदर्शन तेज होने के बाद लुकाशेंको ने नाटो( नार्थ अटलांटिक ट्रिटी ऑर्गनाइजेशन) पर अपनी सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। लुकाशेंको ने कहा है कि नाटो मेरी सरकार गिराना चाहता है। इसने बेलारूस की सीमा से सटे जगहों पर अपने तोप और फाइटर जेट तैनात किए हैं। हालांकि, नाटो ने इस बात से इनकार किया है। नाटो ने कहा है कि बेलारूस के घटनाक्रम पर हमारी नजर है लेकिन, हमारी सेना की तैयारियों से जुड़े दावे बेबुनियाद हैं।

यूरोप के आखिरी तानाशाह कहे जाते हैं लुकाशेंको

रूस की पश्चिमी सीमा से सटा बेलारूस 25 अगस्त 1991 को सोवियत संघ से अलग होकर आजाद देश बना था। इसके बाद संविधान बना और जून 1994 को पहला राष्ट्रपति चुनाव हुआ। राष्ट्रपति बने अलेक्जेंडर लुकाशेंको। 1994 से लेकर अब तक पांच बार चुनाव हो चुके हैं। राष्ट्रपति अभी भी लुकाशेंको ही हैं। लुकाशेंको को एक डिक्टेटर यानी तानाशाह के तौर पर देखा जाता है। उन पर हर बार चुनावों में गड़बड़ी कराने के आरोप लगे हैं।

क्यों बेलारूस का साथ दे रहे पुतिन

रूस में ईंधन पहुंचाने वाली पाइपलाइन बेलारूस से होकर गुजरती है। रूस बेलारूस को नाटो के खिलाफ अपना बफर जोन मानता है। रूस नहीं चाहता कि उसकी बेलारूस पर पैठ कम हो। अगर देश में लुकाशेंको की सत्ता पलट होती है तो रूस को नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही रूस और बेलारूस के बीच आपसी मदद के समझौते भी हुए हैं। माना जा रहा है कि इन वजहों से ही पुतिन लुकाशेंको और बेलारूस का साथ दे रहे हैं।

बेलारूस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. बेलारूस में चुनाव:यूरोप के आखिरी तानाशाह कहे जाने वाले 65 साल के राष्ट्रपति लुकाशेंको को 26 साल में पहली बड़ी चुनौती, 37 साल की स्वेतलाना मुकाबले में

2 . 26 साल से राष्ट्रपति लुकाशेंको की फिर भारी जीत, चुनाव में धांधली का आरोप लगा विपक्षी उम्मीदवार स्वेतलाना ने परिणाम खारिज किए ; राजधानी समेत कई शहरों में प्रदर्शन

3. तीन दिन में 6 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार; विपक्षी नेता स्वेतलाना ने बच्चों के लिए खतरा बताकर देश छोड़ा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेलारूस की राजधानी मिंस्क में रविवार को राष्ट्रपति लुकाशेंकों के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। प्रदर्शनकारी लाल और सफेद रंग का झंडा लहराते नजर आए।

'Trump has hit the right chord with Indian-Americans' August 16, 2020 at 06:15PM

US President Donald Trump has hit the right chord with India by standing up to China and never intervening in the Kashmir issue, officials of his presidential campaign have asserted.

9 महीने बाद नेपाल और भारत के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आज, पड़ोसी देश के राजदूत बोले- राम और बुद्ध हमें बांटते नहीं, एकजुट करते हैं August 16, 2020 at 06:29PM

सीमा विवाद और बयानबाजी के बीच भारत और नेपाल 9 महीने बाद आज पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें भारत की ओर से नेपाल में शुरू होने वाले और चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा होगी। हालांकि, दोनों देश सीमा विवाद समेत कुछ दूसरों मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं। नेपाल की तरफ से विदेश मंत्रालय में सचिव शंकर दास बैरागी शामिल होंगे। भारतीय दल की अगुआई नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा करेंगे।

इस बीच, भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने कहा है कि भगवान राम और बुद्ध दोनों देशों को बांटते नहीं, एकजुट करते हैं। बीते दिनों नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि भगवान राम नेपाल के हैं। वहीं, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के भगवान बुद्ध को भारत का कहे जाने पर नेपाली विदेश मंत्री ने आपत्ति जताई थी।

दोनों देशों का भगवान राम और बुद्ध में विश्वास: आचार्य

आचार्य ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत-नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भगवान राम और बुद्ध के बयानों के बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। हम दोनों भगवान राम और बुद्ध में विश्वास रखते हैं। यह भी मानते हैं कि बुद्ध का जन्मस्थान लुंबिनी है। राम और बुद्ध सर्किट दोनों देशों के आपसी तालमेल से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। ये सारी चीजें हमें दूरी नहीं करतीं, बल्कि करीब लाती हैं। हमें इन मुद्दों पर किसी तरह का विवाद पैदा करने से बचना चाहिए।

दोनों देशों के बीच आठवीं बातचीत

2016 में नेपाल के तब के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड भारत आए थे। दोनों देशों ने आपसी विवाद सुलझाने और सहयोग बढ़ाने के लिए मैकेनिज्म तैयार किया था। 17 अगस्त को इसी मैकेनिज्म के तहत 8वीं बातचीत होगी। हाल के दिनों में सीमा विवाद और दूसरे मुद्दों की वजह से भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास दिखी थी। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर भी नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने बयानबाजी की थी।

दोनों देशों के बीच कैसे शुरू हुआ विवाद

भारत ने अपना नया राजनीतिक नक्शा 2 नवंबर 2019 को जारी किया था। इस पर नेपाल ने आपत्ति जताई थी और कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख इलाके को अपना क्षेत्र बताया था। इस साल 18 मई को नेपाल ने इन तीनों इलाकों को शामिल करते हुए अपना नया नक्शा जारी कर दिया। इस नक्शे को अपने संसद के दोनों सदनों में पारित कराया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। मई-जून में नेपाल ने भारत से सटी सीमाओं पर सैनिकों की तादाद बढ़ा दी। बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली सैनिकों ने भारत के लोगों पर फायरिंग भी की थी।

नेपाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.नेपाल का सियासी संकट:प्रधानमंत्री ओली के मुख्य विरोधी प्रचंड ने कहा- बुरे वक्त के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता; दोनों नेताओं के बीच 10वीं बातचीत भी बेनतीजा

2.रिश्ते बेहतर करने की कोशिश?:नेपाल ने भारत के सभी न्यूज चैनलों को अपने देश में दोबारा दिखाए जाने की इजाजत दी, 9 जुलाई को प्रतिबंध लगाया था

3.नेपाल की फौज को कमाई की फिक्र:नेपाल की सेना ने सरकार से बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मांगी, आर्मी एक्ट में बदलाव का मसौदा सौंपा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो फरवरी 2016 की है। उस समय नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

न्यूजीलैंड में एक महीने के लिए आम चुनाव टाले गए, इटली में सभी नाइटक्लब और डिस्को तीन हफ्ते के लिए बंद, दुनिया में 2.18 करोड़ केस August 16, 2020 at 05:28PM

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 18 लाख 24 हजार 14 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 45 लाख 58 हजार 310 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 73 हजार 28 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने लोकसभा चुनाव टालने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने रविवार को कहा कि अब चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे। चुनाव के लिए पहले 19 सितंबर का समय तय किया गया था। अब तक देश में 1622 मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई हैं। लिहाजा चुनावों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

वहीं, इटली ने सोमवार से तीन हफ्ते के लिए अपने सभी नाइटक्लब, डिस्को और क्लब बंद करने का ऐलान किया है। यहां लोगों से कुछ इलाकों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरांजा ने रविवार को कहा कि हम इस बीमारी से हुई मौतों को नजरअंदाज नहीं कर सकते। लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 55,66,632 1,73,128 29,22,724
ब्राजील 33,40,197 1,07,879 24,32,456
भारत 26,47,316 51,045 19,18,076
रूस 9,22,853 15,685 7,32,968
साउथ अफ्रीका 5,87,345 11,839

4,72,377

पेरू 5,35,946 26,281 3,65,367
मैक्सिको 5,22,162 56,757 3,55,101
कोलंबिया 4,68,332 15,097 2,87,436
चिली 3,85,946 10,452 3,58,828
स्पेन 3,58,843 28,617 उपलब्ध नहीं

मैक्सिको: एक दिन में करीब 5 हजार मामले

मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 448 नए मामले सामने आए और 214 मौतें हुईं। अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 22 हजार 162 हो गया है। अब तक देश में 56 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। मैक्सिको सरकार ने कहा कि देश में जल्द वैक्सीन तैयार करने की कोशिश हो रही है। 14 अगस्त को सरकार ने एस्ट्रेजेनेका कंपनी के साथ करार किया है। देश को महामारी से लड़ने के लिए करीब 20 करोड़ वैक्सीन की जरूरत होगी।

फ्रांस: लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा मामले

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। रविवार को 3015 केस मिले। यहां चार दिन पहले लॉकडाउन हटाया गया था। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 18 हजार 536 हो गया है। संक्रमण बढ़ने के साथ ही सरकार ने राजधानी पेरिस और मार्सेल में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए नई ट्रेवल गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने रविवार को देश में आम चुनाव का समय बढ़ाने का ऐलान किया।

US coronavirus death toll hits 170,000 ahead of fall flu season August 16, 2020 at 05:00PM

The United States has at least 5.4 million confirmed cases in total of the novel coronavirus, the highest in the world and likely an undercount as the country still has not ramped up testing to the recommended levels. Cases are falling in most states except for Hawaii, South Dakota and Illinois.

Saudi Arabia silent over Israel-UAE deal but covert ties under focus August 16, 2020 at 04:43PM

The UAE on Thursday became the first Gulf state to normalise relations with Israel, in a historic US-brokered accord that raised the prospect of similar deals with other Arab states. Saudi Arabia has maintained a conspicuous silence over the deal, but local officials have hinted that Riyadh is unlikely to immediately follow in the footsteps of its principle regional ally.

New Zealand delays election after virus outbreak in Auckland August 16, 2020 at 04:15PM

Prime Minister Jacinda Ardern on Monday chose to delay New Zealand's national elections by four weeks as the country deals with a new coronavirus outbreak in its largest city, Auckland. The election had been scheduled for September 19 but will now be held on October 17. Under New Zealand law, Ardern had the option of delaying the election for up to about two months.

अमेरिका में 40 राज्यों की 2900 लड़कियों ने बिजनेस कौशल सीखे, अब बिना डरे बड़े फैसले ले रहीं August 16, 2020 at 02:59PM

सभी माता-पिता की तरह पेज कर्टिन ने भी अपने 12 साल की बेटी के लिए स्कूली वर्ष खत्म होने पर समर ट्रेनिंग की योजना बनाई थी, पर कोरोना के कारण यह पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में उन्हें गर्ल्स विद इम्पैक्ट प्रोग्राम के बारे में पता चला, जिसके तहत लड़कियों को फाइनेंशियल, बिजनेस और मनी मैजेमेंट संबंधी स्किल सिखाए जाते हैं।

उन्होंने बेटी को इससे जोड़ा, वह मास्क अवेयरनेस कैंपेन से जुड़ी। इस प्रोग्राम की सीईओ और वॉल स्ट्रीट एक्जीक्यूटिव रह चुकीं जेनिफर ओपेंशॉ के मुताबिक हम साबित करना चाहते हैं कि अमेरिका की युवा लड़कियां हुनरमंद हैं और उन्हें पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाए तो वे बिजनेस या अन्य क्षेत्रों में बेहतर कर सकती हैं, यह उनके लिए अच्छा है और देश के भविष्य के लिए भी।

40 राज्यों के 2900 से ज्यादा लड़कियों को बिजनेस स्किल्स सिखाए गए

कोरोना महामारी के फैलने के बाद से 40 अमेरिकी राज्यों की 2900 से ज्यादा लड़कियों को इस प्रोग्राम के जरिए बिजनेस स्किल्स सिखाए जा चुके हैं, अब वे अपने जुनून को उद्यम में बदलने जा रही हैं। इस प्रोग्राम में 12-18 साल की लड़कियों को बिजनेस जगत की हस्तियों और इंस्ट्रक्टरों के नेतृत्व में कारोबार की योजना बनाने और उसे अमल में लाने के गुर सिखाए गए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस प्रोग्राम से मिली सीख से लड़कियों में 20 की उम्र में बड़े फैसले लेने मदद मिलती है। चाहे वह कार खरीदना, कॉलेज में एडमिशन, कर्ज मैनेज करना या वित्तीय फैसले वे बिना डरे ले पाती हैं। किसी पर निर्भर नहीं रहतीं?

6 फीट दूर से अलर्ट करता है 15 साल की छात्रा का डिवाइस

गर्ल्स विद इंपैक्ट से जुड़कर पेनसिल्वेनिया के मेकनिक्सबर्ग की 15 वर्षीय छात्रा नेहा शुक्ला ने ऐसा सेंसर बनाया जो पहनने वाले को अलर्ट करता है कि उससे 6 फीट या इससे कम दूरी पर कोई शख्स है। दरअसल नेहा को बुजुर्ग दादा-दादी के कोरोना संक्रमित होने का खतरा था, उन्हीं को ध्यान में रखकर उसने डिवाइस बनाया। इसे कैप या मास्क में भी लगा सकते हैं। अब नेहा इसकी डिजाइन को आसान बनाने के लिए कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गर्ल्स विद इंपैक्ट से जुड़कर पेनसिल्वेनिया के मेकनिक्सबर्ग की 15 वर्षीय छात्रा नेहा शुक्ला ने ऐसा सेंसर बनाया जो पहनने वाले को अलर्ट करता है कि उससे 6 फीट या इससे कम दूरी पर कोई शख्स है।

New Zealand delays election after virus outbreak in Auckland August 16, 2020 at 02:28PM

Prime Minister Jacinda Ardern on Monday chose to delay New Zealand's national elections by four weeks as the country deals with a new coronavirus outbreak in its largest city, Auckland. The election had been scheduled for Sept. 19 but will now be held on Oct. 17. Under New Zealand law, Ardern had the option of delaying the election for up to about two months.

Saudi-led coalition downs ballistic missile aimed at kingdom: Report August 16, 2020 at 04:58AM

The Saudi-led coalition fighting the Houthi movement in Yemen said on Sunday in a statement that it had intercepted and downed a ballistic missile launched towards civilian targets in southern Saudi Arabia. Cross-border attacks by Iran-aligned Houthi forces have escalated since late May, when a truce prompted by the coronavirus pandemic expired.

China's foreign minister makes rare visit to Tibet August 16, 2020 at 05:38AM

ओहियो में तीन जगहों पर फायरिंग; 17 लोगों को गोली मारी गई, चार की मौत की खबर August 16, 2020 at 05:19AM

अमेरिका के ओहियो राज्य के सिनसिनाटी शहर में रविवार सुबह तीन अलग-अलग स्थानों पर 17 लोगों को गोरी मारी गई। इसमें चार लोगों के मरने की भी खबर है।

असिस्टेंट पुलिस चीफ पाउल न्यूडिग ने बताया शहर के ओवर-द-राइन में पहली शूटिंग हुई। यहां 10 लोगों को गोली मार दी गई। दो लोगों के मरने की आशंका है। इसके बाद वालनट हिल्स में तीन लोगों को गोली मारी गई। इसके पड़ोस के ही एवनडेल में चार लोगों को गोली मारी गई, जिसमें दो की मौत होने की आशंका है।
रिपोर्ट में बताया कि 60 से 90 मिनट के भीतर शूटिंग की तीनों घटनाओं को अंजाम दिया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध नहीं मिला है। सिनसिनाटी में 2020 के पहले छह महीने में 2019 की तुलना में शूटिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिनसिनाटी में 2020 के पहले छह महीने में 2019 की तुलना में शूटिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। 

Thousands of Canadian government accounts hacked August 16, 2020 at 12:50AM

Thousands of user accounts for online government services in Canada were recently hacked during cyber attacks, authorities said Saturday. The attacks targeted the GCKey service, used by some 30 federal departments and Canada Revenue Agency accounts, the Treasury Board of Canada Secretariat explained in a press release.

Putin tells Belarusian leader ready to help militarily if necessary August 16, 2020 at 01:21AM

Israel says it expects Bahrain and Oman to follow UAE in formalising ties August 16, 2020 at 12:45AM

Bahrain and Oman could be the next Gulf countries to follow the United Arab Emirates in formalising ties with Israel, Israel's intelligence minister said on Sunday. A senior US official said on Friday that the White House has been in touch with "numerous" countries in the region, trying to see if more agreements would materialise.

Telephone service begins between UAE and Israel amid deal August 16, 2020 at 12:48AM

Telephone service between the United Arab Emirates and Israel began working on Sunday as the two countries opened diplomatic ties.The connection of phone service represents the first concrete sign of the deal between the Emiratis and Israelis. Israel and the United Arab Emirates announced Thursday they are establishing full diplomatic relations in a US-brokered deal that required Israel to halt its contentious plan to annex occupied West Bank land sought by the Palestinians.

USFDA clears simple saliva test for faster detection of Covid-19 August 16, 2020 at 12:18AM

The US health watchdog has authorised the emergency use of a new and expensive saliva based laboratory diagnostic test for Covid-19 that could be a game changer in the diagnosis of the infection as it will enable rapid testing amongst more people easily.

ईरान ने कहा- इजराइल से समझौता कर यूएई ने फिलिस्तीन के लोगों के साथ विश्वासघात किया, यह अब हमारे लिए आसान टार्गेट August 16, 2020 at 12:02AM

इजराइल और यूएई के बीच हुए ऐतिहासिक शांति समझौते से ईरान भड़क गया है। उसने यूएई के खिलाफ हमले की धमकी दी है। अरब न्यूज के मुताबिक ईरान के कट्‌टरपंथी अखबार काहान ने लिखा, " यूएई ने फिलिस्तीन के लोगों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। अब यह हमारे लिए एक आसान टार्गेट बन गया है और इसके पीछे जायज वजह भी है। यह (यूएई) छोटा और अमीर देश अपनी सुरक्षा पर बहुत ज्यादा डिपेंडेंट है।" काहान के संपादक की नियुक्ति ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ही करते हैं।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी इस समझौते की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हुआ समझौता फिलिस्तीन के लोगों के साथ धोखा है। यूएई ने एक बड़ी गलती की है।

यूएई को आठ मिनट में हिट कर सकती है ईरानी मिसाइल
सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया है कि ईरान की धमकी को गंभीरता से लेना चाहिए। ईरान यमन और इराक में हूति विद्रोहियों के जरिए मिसाइल से सऊदी नागरिकों को निशाना बनाता रहा है। अमेरिका में गल्फ स्टेट एनालिटिक्स के सीनियर एडवाइजर डॉ. थियोडोर कारसिक ने कहा कि ईरान की मिसाइलें यूएई को आठ मिनट में हिट कर सकती हैं। ईरान महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बना सकता है या फिर वह रेगिस्तान में ही मिसाइलें दागकर दबाव बनाने की कोशिश करेगा।

अमेरिका ने कराया इजराइल-यूएई में समझौता
कट्टर दुश्मन माने जाने वाले इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच गुरुवार को ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ था। दोनों देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने निभाई। 1948 में आजादी के बाद इजराइल का किसी अरब देश के साथ यह सिर्फ तीसरा समझौता है। इसके पहले वो जॉर्डन और मिस्र के साथ समझौते कर चुका है।

इजराइल और यूएई में टेलीफोन सर्विस शुरू
यूएई और इजराइल में हुए समझौते के बाद टेलीफोन सर्विस भी शुरू हो गई है। न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि यरूशलम और दुबई में उसके जर्नलिस्ट आपस में लैंडलाइन और मोबाइल दोनों के जरिए बात कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. अमन की उम्मीद:इजराइल और यूएई के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता; इजराइल की आजादी के 72 साल में किसी अरब देश से यह सिर्फ तीसरा करार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईरान की राजधानी तेहरान में यूएई दूतावास के बाहर इजराइल और अमेरिका के झंडे जलाते प्रदर्शनकारी। लोग दोनों देशों के बीच हुए समझौते का विरोध कर रहे हैं।

कमला हैरिस ने भारत से जुड़ी यादें ताजा कीं, कहा- मद्रास की इडली का स्वाद और समुद्री किनारे आज भी जेहन में ताजा August 15, 2020 at 11:28PM

अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने शनिवार को भारत से जुड़ी यादें ताजा कीं। साउथ एशियन्स फॉर बिडेन के प्रोग्राम में कमला ने भारत को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कहा- मेरी मां तमिल भारतीय अमेरिकन, कैंसर रिसर्चर और एक्टिविस्ट थीं। वह मुझे और मेरी बहन माया को भारत में मद्रास (अब चेन्नई) ले जाया करतीं थी। वहां की इडली का स्वाद और समुद्र किनारे अब भी मुझे याद हैं।

कमला ने आगे कहा- हम लोग मद्रास जाने के बाद वहां नाना के साथ बीच पर टहलने जाते थे। वो हमें भारत के फ्रीडम फाइटर्स के किस्से सुनाते थे। मैं नाना की सिखाई बातों की वजह से ही आज इस मुकाम पर हूं।

अमेरिका और भारत के लोग संस्कृति से जुड़े हुए हैं

भारत का जिक्र आगे बढ़ाते हुए हैरिस ने कहा- अमेरिका और भारत के लोग अपने इतिहास और संस्कृति की वजह से जुड़े हुए हैं। मेरी मां श्यामला गोपालन 19 साल की उम्र में कैलिफोर्निया आईं। उनके पास ज्यादा सामान नहीं था। वे अपने पेरेंट्स की सिखाई बातों के साथ यहां आईं थीं। मेरी मां चाहतीं थीं कि मैं और मेरी बहनें इस बात को जानें कि हम कहां से आए हैं। उनकी कोशिश थी कि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें। वे हमेशा मुझे इडली खाने के लिए भी कहती थीं।

हैरिस 12 अगस्त को चुनीं गईं थी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने 12 अगस्त को भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुना था। हैरिस अभी सीनेट की सदस्य हैं। वे कैलिफोर्निया की अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। अमेरिका के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार कोई महिला उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी है। 1984 में डेमोक्रेट गेराल्डिन फेरारो और 2008 में रिपब्लिकन सारा पालिन को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया था। दोनों को हार मिली थी।

हैरिस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

1. कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकन पिता की बेटी हैं, लेकिन खुद को अमेरिकी कहलवाना ज्यादा पसंद

2. बिडेन ने भारतवंशी कमला देवी हैरिस को ही उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार क्यों बनाया; इसके दो मुख्य कारण ये हैं

3 . ट्रम्प ने कहा- कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर बिडेन ने गलत किया, मेरे पास उनसे ज्यादा भारतीयों का समर्थन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने शनिवार को एशियन्स फॉर बिडेन प्रोग्राम में शिरकत की। इसमें उन्होंने भारत से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया।

Pakistan's coronavirus tally jumps to 288,717, death toll at 6,168 August 15, 2020 at 10:05PM

With the detection of the 670 new cases, Pakistan's coronavirus tally now stands at 288,717, the ministry said. Of the total infections, Sindh reported the maximum number of 125,904 cases, followed by Punjab at 95,391, Khyber-Pakhtunkhwa at 35,153, Islamabad at 15,378, Balochistan at 12,224, Gilgit-Baltistan at 2,486 and Pakistan-occupied Kashmir (PoK) at 2,181.

18 killed, 21 missing after Nepal landslide August 15, 2020 at 11:00PM

Eighteen bodies have been recovered in Nepal's Sindhupalchowk district after a landslide hit the area on August 14, officials said. Twenty-one others are still missing as rescuers continued to search for people trapped under the debris.

तालिबान ने कहा- अफगान सरकार को नहीं मानते; शांति वार्ता तभी, जब मुल्क में इस्लामिक सरकार पर चर्चा हो August 15, 2020 at 10:30PM

अफगानिस्तान में शांति वार्ता को बड़ा झटका लगा है। अमन बहाली के लिए सरकार ने पांच हजार तालिबानी आतंकी रिहा किए। अब तालिबान पलट गया। उसने अशरफ गनी सरकार को ही मानने से इनकार कर दिया। तालिबान ने कहा- हम इस सरकार को वैध नहीं मानते और न ही इसे मान्यता देते। अमन बहाली की कोई भी कोशिश तभी शुरू हो पाएगी जब मुल्क में इस्लामिक सरकार पर बातचीत हो।
अफगानिस्तान में हाल ही में 400 आतंकी रिहा किए गए थे। इसी हफ्ते कतर में शांति वार्ता होनी है। तालिबान भी शामिल होगा। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक- अब तालिबान वादे से पलट गया है। उसने कहा है कि इस्लामिक अमीरात (तालिबान) काबुल प्रशासन को सरकार नहीं मानता। ये अमेरिका के इशारे और उसके विस्तार के लिए काम करता है।

तालिबानी प्रवक्ता ने कहा- अफगान युद्ध में हम विजेता
एक इंटरव्यू में तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा- अफगानिस्तान युद्ध तालिबान की जीत है। हम अफगान सरकार को मान्यता ही नहीं देते। शांति वार्ता में तभी शामिल होंगे जब अफगानिस्तान में इस्लामिक सरकार बनाने की बात होगी।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा- तालिबान ने वक्त बर्बाद किया
तालिबान की वादाखिलाफी पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी किया। कहा- तालिबान ने सिर्फ वक्त बेकार किया। वे बेकार बहाने बना रहे हैं। सरकार ने 5 हजार कैदियों को छोड़ने का वादा पूरा किया। तालिबान की बारी आई तो वो वादे से मुकर गया।
तालिबानी कैदियों की रिहाई के बारे में फैसला लेने के लिए अशरफ गनी सरकार ने 3200 कबीलाई नेताओं की बैठक बुलाई थी। सभी के सुझाव पर कैदियों को छोड़ा गया था।

अधूरा रह सकता है ट्रम्प का एक और चुनावी वादा
तालिबान के इस कदम से डोनाल्ड ट्रम्प का एक और चुनावी वादा अधूरा रह सकता है। दरअसल, ट्रम्प ने नवंबर से पहले अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से निकालने की बात कही थी। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा था कि अफगानिस्तान में नवंबर तक 5 हजार से भी कम अमेरिकी सैनिक रह जाएंगे। इसलिए वह किसी भी हाल में शांति वार्ता कराना चाहते थे। अफगान सरकार ने तालिबानी आतंकियों को भी ट्रम्प के दबाव की वजह से ही छोड़ा था।

ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. शांति के लिए उठाया कदम:अफगान सरकार बड़ी वारदातों में शामिल रहे तालिबान के 400 आतंकी छोड़ेगी, तीन हजार कम्युनिटी लीडर्स और पॉलिटिशियन की बैठक के बाद फैसला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो जुलाई 2019 में कतर में हुई शांति वार्ता में शामिल तालिबान के प्रतिनिधियों की है। इसी मीटिंग में तय हुआ था कि तालिबान और अफगान भरोसा बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाएंगे। - फाइल फोटो

Israel shuts Gaza fishing zone after overnight fighting August 15, 2020 at 08:44PM

Palestinian militants in Gaza fired two rockets into southern Israel after Israeli airstrikes targeted sites belonging to the territory's militant Hamas rulers.