Wednesday, July 8, 2020

व्हाइट हाउस ने कहा- राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द ही चीन पर सख्त कार्रवाई करेंगे, हमारे एक्शन का इंतजार कीजिए July 08, 2020 at 08:15PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जल्द ही चीन पर सख्त कार्रवाई करने की घोषणा कर सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस सेक्रेटरी कायली मैकनेनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘ चीन पर होने वाली कार्रवाई के बारे में मैं राष्ट्रपति से पहले कुछ नहीं बता सकती लेकिन, जल्द ही आप इस बारे में सुनेंगे। आपको हमारे अगले कदम के बारे में इंतजार करना होगा।

कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ही चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा है। राष्ट्रपति ट्रम्प कई मौकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कह चुके हैं। इसके साथ ही व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रॉबर्ट ओ ब्रिन, एनएसए ओ ब्रिन और विदेश मंत्री पोम्पियो भी चीन पर कार्रवाई करने की बात कही है।

एनएस ब्रीन ने कहा- चीन ने हॉन्कॉन्ग को हड़प लिया

अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी अडवाइजर (एनएसए) ओ ब्रिन ने बुधवार को कहा कि चीन ने हॉन्कॉन्ग में नया सुरक्षा कानून लाकर उसे हड़प लिया है। यह इस दशक की सबसे बड़ी घटना है। चहन अब वहां के आजाद लोगों पर अपनी मर्जी थोप रहा है। अब हॉन्कॉन्ग को चीन का हिस्सा माना जाएगा। ऐस मेंहॉन्कॉन्ग से जुड़े कई नियम बदलेंगें। आनेवाले हफ्तों में अमेरिका चीन से जुड़े कुछ अहम ला सकता है। उन्होंने कहा किट्रम्प से पहले अमेरिका में कोई भी राष्ट्रपति चीन के खिलाफ ऐसे खड़ा नहीं हुआ। वे ट्रेड इंबैलेंस रोकने के लिए चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देश के पहले राष्ट्रपति हैं।

एफबीआई डायरेक्टर ने चीन को बताया अमेरिका का सबसे बड़ा खतरा

फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एफबीआई) के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि चीन अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने मंगलवार को वॉशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में यह बात कही थी। उन्होंने कहा था किचीन अमेरिका के कोरोना से जुड़े रिसर्च पर असर डालना चाहता है। वह दुनिया का सुपरपावर बनने की कोशिशों में जुटा है। वह अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए चीन मूल के अमेरिकी लोगों को भी परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा था कि ची अमेरिका में आर्थिक स्थिति की जासूसी, डाटा चोरी और गैर कानूनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रेस सेक्रेटरी कैले मैकनेनी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका चीन पर कार्रवाई की योजना बना रहा है। फोटो इस साल 22 मई की है जब ट्रम्प और मकनेनी ने व्हाइट हाउस में काेरोना से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे।- फाइल फोटो

House to interview fired NY prosecutor probing Trump allies July 08, 2020 at 07:26PM

30 Pakistan cities under smart lockdown July 08, 2020 at 07:08PM

The Pakistan government has imposed a smart lockdown in 30 cities across the country in an effort to help prevent the spread of Covid-19, the Prime Minister's Office. On Wednesday, Prime Minister Imran Khan chaired a meeting to review the current Covid-19 situation and policies to contain it, Xinhua news agency reported

Supreme Court expected to rule on Trump tax records July 08, 2020 at 06:29PM

6 लगातार मुलाकातों के बावजुद मुख्य विरोधी प्रचंड को नहीं मना सके प्रधानमंत्री ओली, अब समर्थकों को सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतारा July 08, 2020 at 06:07PM

नेपाल में जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी पार्टी एनसीपी में अकेले पड़ गए हैं लेकिन इस्तीफे को तैयार नहीं हैं। वहीं, उनके मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ओली के इस्तीफे से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं। दोनों नेताओं के बीच 6 दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि, मसला सुलझने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे।
बुधवार को ओली ने एक और चाल चली। अपने समर्थकों को सड़कों पर प्रचंड के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा। हालांकि, वे स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग बुलाने से बच रहे हैं।

2 घंटे बातचीत बेनतीजा
बुधवार को ओली और प्रचंड के बीच लगातार छठवें दिन 2 घंटे बातचीत हुई। बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने साफ तौर पर माना कि ओली और प्रचंड में कोई समझौता नहीं हो सका। ओली कुर्सी नहीं छोड़ने तैयार नहीं हैं और प्रचंड इसी मांग पर अड़े हुए हैं। इसका असर सरकार के कामकाज पर पड़ रहा है। पार्टी प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठा ने कहा- दोनों नेताओं के बीच बातचीत जारी रहेगी। फिलहाल, वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं।

पार्टी को भरोसे में नहीं लेते ओली
ओली के विरोधियों का आरोप है कि वे हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए हैं। कोविड-19 पर सरकार काबू नहीं कर सकी। बाहर से लौटे नागरिकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। भारत और चीन के हालिया विवाद में उनका रवैया गलत था। भारत पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाकर उन्होंने दो बातें साफ कर दीं। पहली की वे चीन की तरफ झुक रहे हैं। दूसरी- कुर्सी बचाने के लिए वे गलतबयानी कर रहे हैं।

अब नया दांव
ओली ने जब यह समझ लिया कि पार्टी में उनका विरोध बढ़ रहा है तो बुधवार को उन्होंने एक नई चाल चली। अपने समर्थकों से कहा कि वो प्रचंड के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करें। कुछ समर्थक उतरे भी। हालांकि, उनका यह दांव इसलिए ज्यादा कामयाब नहीं हो सकेगा क्योंकि स्टैंडिंग कमेटी के 40 में से 30 से ज्यादा नेता उनका विरोध कर रहे हैं। इनमें माधव कुमार नेपाल, झालानाथ खनाल और बामदेव गौतम जैसे बड़े नेता शामिल हैं। इनके मुकाबले ओली के समर्थकों की संख्या बेहद कम है।

नेपाल की सियासत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकतें हैं...

1.नेपाल में प्रधानमंत्री के इस्तीफे पर सस्पेंस /प्रधानमंत्री ओली और विरोधी गुट के नेता प्रचंड के बीच बातचीत खत्म, स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग बुधवार तक टली

2.नेपाल की राजनीति में फैसले का वक्त /प्रधानमंत्री ओली ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से पूछा- साफ बताओ, किसकी तरफ हो, देश और पार्टी मुश्किल में है

3.नेपाल के पीएम पर इस्तीफे का दबाव /राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मिले प्रधानमंत्री ओली, इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई गई

4.नेपाल के पीएम को दो दिन राहत /अब सोमवार को होगा प्रधानमंत्री ओली की किस्मत का फैसला, आज होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक टली

5.नेपाल के पीएम पर भारी पड़ता भारत विरोध /कुर्सी बचाने के लिए नाराज नेताओं के घर पहुंचे प्रधानमंत्री ओली; इस्तीफे पर आज हो सकता है फैसला

6.नेपाल के पीएम को भारत विरोध भारी पड़ा /इस्तीफे की मांग के बीच ओली थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात की; बजट सत्र भी स्थगित

7.नेपाल के पीएम के साथ पाकिस्तान /इमरान ने ओली से फोन पर बातचीत का वक्त मांगा, ओली ने भारत पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (दाएं) पार्टी में अपने मुख्य विरोधी नेता प्रचंड के साथ। ओली पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है। इन दोनों नेताओं के बीच 6 बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक मसला नहीं सुलझा। (फाइल)

Tulsa coronavirus spike after Trump rally 'likely' linked: Official July 08, 2020 at 05:46PM

Donald Trump's controversial rally and other mass events in Tulsa last month "more than likely" contributed to a local surge in coronavirus cases, health authorities in the southern US state of Oklahoma said Wednesday. ​​Tulsa County has seen record daily new COVID-19 cases this week, including 266 on Wednesday, after having witnessed a decline over the previous two weeks.

Heavy rain hits scenic central Japan, more damage in south July 08, 2020 at 05:49PM

More than 300 people, including hotel employees and visitors, were trapped in Kamikochi, as floods and mudslides hit a main road connecting the town to Matsumoto, another tourist destination in Nagano. All of the stranded people were safe, prefectural officials said.

US first lady Melania Trump statue set on fire in Slovenia July 08, 2020 at 05:22PM

A wooden sculpture of US first lady Melania Trump was torched near her hometown of Sevnica, Slovenia, on the night of July Fourth, as Americans celebrated US Independence Day, said the artist who commissioned the sculpture.

Trudeau concerned over US tariffs on aluminium, steel July 08, 2020 at 05:58PM

अटॉर्नी जनरल विलियम ने कहा- हमारी पुलिस अश्वेतों और श्वेतों के बीच भेदभाव करती है July 08, 2020 at 05:32PM

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने पहली बार माना है कि मई में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या में पुलिस का रवैया गैरजिम्मेदाराना था। विलियम ने कहा- मुझे यह कहना पड़ रहा है कि हमारी पुलिस अश्वेतों और श्वेतों से अलग-अलग तरह का बर्ताव करती है, यह सही नहीं है। 25 मई को जॉर्ज को पुलिस एक मामले में गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान एक पुलिस अफसर ने 8 मिनट तक घुटने से जॉर्ज का गला दबाए रखा। उसकी मौत हो गई। अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

लोग भी यही मानते हैं
विलियम ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जॉर्ज मामले पर खुलकर बातचीत की। कहा, “जो हुआ, वो गलत था। अमेरिका में यह माना जाता रहा है कि यहां पुलिस अश्वेत और श्वेतों में फर्क करती है। इनके मामलों को अलग-अलग तरीके से डील किया जाता है। ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अफ्रीकी-अमेरिकी पुरुषों के मन में तो भेदभाव की बात बहुत गहरे तरीके से पैठ कर चुकी है।”

विलियम का दावा व्हाइट हाउस से अलग
रंगभेद या नस्लवाद पर विलियम के बयान से ऐसा लगता है कि इस मुद्दे को लेकर ट्रम्प प्रशासन में एकराय नहीं है। कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस के इकोनॉमिक एडवाइजर लैरी कुडलो ने कहा था- प्रशासन या पुलिस में नस्लवाद जैसी कोई चीज नहीं है। अब विलियम अपने ही सहयोगी के दावे को खारिज कर रहे हैं।

कमियां जल्द दूर करनी होंगी
विलियम ने कहा, “मुझे कहने में कोई दिक्कत नहीं कि नस्लवाद संबंधी आरोपों पर हमें जल्द और वक्त रहते कमियां दूर करनी होंगी। इन पर कार्रवाई करनी होगी। जॉर्ज का मामला सामने आने के पहले मैं भी यही मानता था कि इस तरह की कोई बात नहीं है। लेकिन, सच्चाई को भी आप खारिज नहीं कर सकते। आप कानूनी एजेंसी की यह जिम्मेदारी है कि वो अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के मन में यह भरोसा पैदा करें कि हर अमेरिकी से एक जैसा बर्ताव किया जाएगा।”

नस्लवाद और जॉर्ज फ्लॉयड मामले से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार, 10 वें दिन भी इस अश्वेत को इंसाफ दिलाने के लिए देश में विरोध प्रदर्शन जारी

2. फ्लॉयड की मौत सामान्य नहीं थी, लेकिन हिंसक आंदोलन से हुए नुकसान को अनदेखा कैसे किया जाए

3. श्वेत अफसर के दबोचने से अश्वेत फ्लॉयड की मौत का वीडियो दुनिया ने देखा; घटना से कई अमेरिकी डरे, वहां ऐसी घटनाएं होती रही हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी अटॉनी जनरल विलियम बार ने पहली बार माना है कि अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में पुलिस का रवैया गलत था। विलियम के मुताबिक, अफ्रीकी मूल के अमेरिकी यह मानते हैं कि पुलिस उनसे भेदभाव करती है। (फाइल)

अमेरिका में एक ही दिन में 60 हजार नए मामले सामने आए, इसके बावजूद सरकार स्कूल खोलने का दबाव बना रही, दुनिया में 1.21 करोड़ केस July 08, 2020 at 05:06PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 21 लाख 62 हजार 680 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 70 लाख 29 हजार 521 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 47 हजार 321 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में बुधवार को एक ही दिन में 60 हजार नए मामले सामने आए। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने के मुताबिक, बीते हफ्ते से अमेरिका के 35 राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद व्हाइट हाउस देश के स्कूलों को दोबारा खोलने का दबाव डाल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि स्कूल नहीं खुलने पर उन्हें दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की जाएगी। उन्होंने स्कूलों से जुड़े सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के गाइडलाइन्स पर भी सवाल उठाए। वहीं,उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हमसुरक्षित तरीके से स्कूल दोबारा खोल सकते हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 31,58,932 1,34,862 13,92,679
ब्राजील 16,74,655 68,055 11,17,922
भारत 7,69,052 21,144 4,76,554
रूस 7,00,792 10,667 4,72,511
पेरू

3,12,911

11,133 2,00,938
स्पेन 2,99,593 28,396 उपलब्ध नहीं
चिली 3,03,083 6,573 2,71,703
ब्रिटेन 2,86,979 44,517 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 2,75,003 32,796 1,93,640
ईरान 2,48,379 12,084 2,09,463

चिली: तांबे के खदान में काम करने वाले 300 मजदूर संक्रमित
चिली में तांबे का खनन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी कोडेल्को में 3 हजार मजदूर संक्रमित मिले हैं। इसके मजदूर यूनियन और कोडेल्को समेत दूसरी खनन कंपनियों से काम रोकने की मांग की है। चिली में 13 जुलाई से लॉकडाउन में राहत देने का एलान किया गया है। यहां पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के मामले में यह दुनिया में छठे नंबर पर है।

चिली के सैंटियागो में बुधवार को सरकार की ओर से दिए जाने वाले लोन या स्टेट बॉन्ड लेने के लिए कतार में लगे लोग। सरकार ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए स्टेट बॉन्ड जारी किया है।

अमेरिका: मिसिसिप्पि राज्य में 26 विधायक संक्रमित

अमेरिका के मिसिसिप्पि राज्य में 26 विधायक और 10 दूसरे लोग संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। नए मामले सामने आने के बाद राज्य के गवर्नर ने लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। 174 सदस्यों वालेमिसिसिप्पि राज्य के लेजिस्लेटिव एसेम्बली का सालाना सत्र 1 जुलाई को खत्म हुआ है। सत्र के दौरान कई विधायक बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए थे।

अमेरिका के मिसिसिप्पी राज्य की राजधानी में बुधवार को संक्रमण के नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मिले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी नोट करता एक स्वास्थ्य कर्मचारी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के टेक्सस में एक नाके पर गाड़ियों में सवार लोगों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी। यहां बीते एक हफ्ते में संक्रमण के नए मामले बढ़ने के बाद टेस्टिंग तेज कर दी गई है।

Coronavirus: Melbourne under new lockdown July 08, 2020 at 04:46PM

Five million people in Australia's second-biggest city began a new lockdown Thursday, returning to tough restrictions just weeks after they ended as Melbourne grapples with a resurgence of coronavirus cases.

Global coronavirus cases rise to more than 12 million July 08, 2020 at 04:11PM

The first case was reported in China in early January and it took 149 days to hit 6 million cases. It has taken less than a third of that time – just 39 days – to double to 12 million cases, the tally shows. There have been more than 546,000 deaths linked to the virus so far.

US considering additional actions against China: White House July 08, 2020 at 03:49PM

ट्रम्प परिवार में गलतियों की जिम्मेदारी लेना नहीं सिखाया जाता, बल्कि चीटिंग की आदतों को बढ़ावा दिया जाता रहा है July 08, 2020 at 02:36PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भतीजी मैरी ट्रम्प ने अपनी आने वाली किताब में दावा किया है कि राष्ट्रपति के पिता उन्हें बचपन में प्रताड़ित करते थे, जिसका उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा है। मैरी के मुताबिक ट्रम्प परिवार में गलतियों की जिम्मेदारी लेना नहीं सिखाया जाता, बल्कि चीटिंग की आदतों को बढ़ावा दिया जाता रहा है।

खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया था। उन्होंने पैसे देकर अपनी जगह किसी और को परीक्षा देने के लिए भेज दिया था। डोनाल्ड उस दौरान क्वींस हाईस्कूल के स्टूडेंट थे और कॉलेज में एडमिशन के लिए उन्हें अच्छे नंबर चाहिए थे। उन्हें भराेसा नहीं था कि वे अच्छे नंबर हासिल कर पाएंगे, इसलिए उन्हाेंने चीटिंग की थी।

ट्रम्प के पास यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया के मशहूर वोर्टन बिजनेस स्कूल की डिग्री है। डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े भाई फ्रेड जूनियर की बेटी मैरी की किताब ‘टू मच एंड नेवर एनफ: हाऊ माई फैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन’ में दावा किया गया है कि डोनाल्ड को उनके पिता फ्रेडी ट्रम्प सीनियर प्रताड़ित करते थे।

ट्रम्प सीनियर को प्यार का मतलब नहीं पता था। वे सिर्फ अपने आदेश का पालन कराना चाहते थे, जो डोनाल्ड को मजबूरन करना पड़ता था। डोनाल्ड की मां जब बीमार हुईं थीं, तब वे दो साल के थे। पिता काम में व्यस्त रहते थे और डोनाल्ड पर ध्यान नहीं देते थे। उन्हें लगता था कि बच्चों की परवरिश उनकी जिम्मेदारी नहीं है और वह हफ्ते में 6 दिन 12-12 घंटे तक काम करते थे।

इसका गहरा असर डोनाल्ड के जीवन पर पड़ा। उन्हें पिता से प्यार मांगने में भी डर लगता था। बड़े होकर खुद डोनाल्ड ने भी इसी परंपरा को अपना लिया। इस किताब को लेकर ट्रम्प परिवार और पेशे से साइकोलॉजिस्ट मैरी के बीच कानूनी जंग छिड़ चुकी है। दरअसल, मैरी ने 20 साल पहले एक नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन किया था। ट्रम्प परिवार का दावा है कि इसके तहत वह संस्मरण नहीं लिख सकती हैं।

14 जुलाई को रिलीज होगी किताब, बेस्ट सेलर की लिस्ट में अव्वल

मैरी ट्रम्प की किताब 28 जुलाई को रिलीज होने थी, लेकिन अब 14 जुलाई को रिलीज की जाएगी। प्रकाशक साइमन एंड शूस्टर के मुताबिक, ज्यादा मांग और लोगों की दिलचस्पी के कारण यह किताब बेस्ट सेलर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुकी है। किताब में राष्ट्रपति के बचपन से जुड़े ऐसे रोचक खुलासे हैं, जिन्हें लोग पढ़ना पसंद करेंगे।

- न्ययूॉर्क टाइम्स से विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किताब में राष्ट्रपति ट्रम्प के बचपन से जुड़े ऐसे रोचक खुलासे हैं, जिन्हें लोग पढ़ना पसंद करेंगे। 

सिर्फ दवा से एड्स ठीक होने का पहला मामला, दो ड्रग्स के कॉम्बिनेशन से मिला HIV वायरस से छुटकारा July 08, 2020 at 02:22PM

ब्राजील का एक शख्स एड्स के वायरस से मुक्त हो गया है। यह दावा साओ पाउलो की फेडरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, HIV पीड़ित को कई तरह की एंटीरेट्रोवायरल दवाओं और निकोटिनामाइड ड्रग का कॉम्बिनेशन दिया गया। दावा है कि मरीज वायरसमुक्त हो गया है। शोधकर्ताओं ने मरीज का नाम नहीं बताया है।

हर दो महीने पर दवा का कॉम्बिनेशन दिया गया
इस बात खुलासा शोधकर्ताओं ने हाल ही में ऑनलाइन हुई एड्स 2020 कॉन्फ्रेंस में किया। शोधकर्ता डॉ. रिकार्डों डियाज के मुताबिक, ब्राजील के शख्स को अक्टूबर 2012 में एचआईवी डायग्नोज हुआ था। ट्रायल में मरीज ने एड्स के इलाज के दौरान ली जाने वाली दवाएं बंद कर दीं। रिसर्च के दौरान मरीज को लम्बे समय तक हर दो महीने पर एंटीरेट्रोवायरल दवाओं और निकोटिनामाइड ड्रग का कॉम्बिनेशन दिया गया।

एक साल बाद जब मरीज का ब्लड टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई। मरीज के शरीर में वायरस को खत्म करने के लिए एंटीबॉडी का स्तर क्या रहा, यह पता नहीं चल पाया। शोधकर्ताओं के मुताबिक, दवाओं के कॉम्बिनेशन ने बेहतर काम किया।

मरीज ने कहा, यह जीवन गिफ्ट जैसा
रिकवरी के बाद मरीज का कहना है कि मुझे दूसरी जिंदगी मिली है। मैं वायरस मुक्त हो गया हूं, लाखों एचआईवी संक्रमित मरीज ऐसा चाहते हैं। यह जीवन एक गिफ्ट जैसा है।

अगर इस मामले की पुष्टि होती है तो यह एड्स का पहला मामला होगा, जहां बिना स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के एचआईवी को शरीर से बाहर निकाला गया। स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से लंदन के एक इंसान को वायरसमुक्त किया गया था।

दोबारा वायरस के दिखता है या नहीं, नजर रखी जा रही
शोधकर्ता एडम कास्टिलेजा के मुताबिक, मरीज जिंदा है और वायरस मुक्त है।यह साबित करता है कि एड्स का इलाज किया जा सकता है। फिलहाल विशेषज्ञ इस मामले पर लगातार नजर रख रहे हैं कि ब्राजील के शख्स में दोबारा वायरस मिलने का खतरा है या नहीं। यह आगे होने वाली टेस्टिंग में सामने आएगा।

दवाओं से सामान्य जीवन जी सकते हैं एड्स के मरीज
शोधकर्ताओं के मुताबिक, एक बार इंसान संक्रमित हो गया तो एड्स के वायरस एचआईवी को बाहर निकालना या मारना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ये ब्लड सेल्स में घर बना लेते हैं। यहां से लम्बे समय तक रहते हैं और दवाओं से अपनी जगह नहीं छोड़ते। दवाओं से सिर्फ संक्रमण को कंट्रोल किया जा सकता है।

अगर मरीज ने एक बार दवाएं बंद की तो वायरस खुद को एक्टिवेट करता है और बीमारी दोबारा अपना असर दिखाना शुरू करती है। एडवांस दवाओं से मरीज सामान्य जीवन जी सकता है।

एक्सपर्ट कमेंट : जानकारी दिलचस्प लेकिन सिर्फ एक ही मामला ऐसा सामने आया है
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की एड्स स्पेशलिस्ट डॉ. मोनिका गांधी के मुताबिक, यह जानकारी काफी दिलचस्प है लेकिन अभी शुरुआती स्तर पर है क्योंकि ऐसा सिर्फ एक इंसान के साथ हुआ है। 4 अन्य लोगों को यही ट्रीटमेंट दिया गया लेकिन वो सफल नहीं हुआ। यह तरह का पायलट प्रोजेक्ट है। एचआईवी वायरस को तत्काल खत्म करने का तरीका नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HIV Patient Success Story | HIV recovered patients share Story of survival; Researchers given a combination of antiretroviral drugs

UK's Sunak announces bonuses to get workers back into jobs July 08, 2020 at 02:29AM

Britain's government will seek to head off an unemployment crisis by paying bonuses to employers to bring workers back to their jobs from the state's coronavirus emergency furlough scheme, finance minister Rishi Sunak said on Wednesday.

Africa's confirmed Covid-19 cases now above a half-million July 08, 2020 at 01:22AM

Africa now has more than a half-million confirmed coronavirus cases. The continent-wide total is now at least over 504,000 after South Africa recorded another day of more than 10,000 confirmed cases as a new global hot spot.

China defends WHO, lashes out at US move to withdraw July 08, 2020 at 12:45AM

China on Wednesday defended the World Health Organization and lashed out at the US decision to withdraw from the UN body. ​​Foreign ministry spokesperson Zhao Lijian said the move was “another demonstration of the US pursuing unilateralism, withdrawing from groups and breaking contracts.”

Singapore reports 158 new Covid-19 cases July 08, 2020 at 12:17AM

As of Wednesday, the total number of cases in Singapore reached 45,298 since it began tracing the disease in January 2020. There were also three imported cases, all of whom were placed on stay-home notices upon arrival in Singapore. Their details have not been divulged yet.

इमरान सरकार ने कहा- मौत की सजा पर रिव्यू पिटीशन दायर नहीं करना चाहते जाधव, हमने दूसरे काउंसलर एक्सेस का ऑफर भी दिया July 08, 2020 at 12:09AM

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कूलभूषण जाधव पर पाकिस्तान ने बुधवार को नया दावा किया है। दावे में कहा गया कि कूलभूषण जाधव ने अपनी फांसी की सजा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक,जाधव ने अपनी पेंडिंग दया याचिका पर टिके रहने का फैसला किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान के एडिशनल अटॉर्नी जनरल अहमद इरफान ने बुधवार को यहां साउथ एशिया डीजी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये दावा किया।

17 जून को पाकिस्तान ने दिया था प्रपोजल
एडिशनल अटॉर्नी जनरल ने बताया कि 17 जून 2020 को कूलभूषण जाधव को उनकी फांसी की सजा पर रिव्यू पिटीशन दायर करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपने कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्हें दूसरा कान्सुलर देने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

कुलभूषण को 2017 में हुई थी फांसी की सजा
कुलभूषण को मार्च 2016 में पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया था। 2017 में उन्हें फांसी की सजा दे दी। इस बीच सुनवाई में कुलभूषण को अपना पक्ष रखने के लिए कोई काउंसलर भी नहीं दिया गया। इसके खिलाफ भारत ने 2017 में ही अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

आईसीजे ने जुलाई 2019 में पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने और सजा पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया। तब से अब तक पाकिस्तान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

कुलभूषण से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. जाधव की रिहाई के लिए अजीत डोभाल ने बैक डोर से की थी कोशिश

2.कुलभूषण के लिए सैन्य एक्ट में बदलाव को पाकिस्तान ने गलत बताया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीजे ने जुलाई 2019 में पाकिस्तान को जाधव को फांसी न देने और सजा पर पुनर्विचार करने का आदेश दिया था। फाइल फोटो

यूरोप की सेफ्टी एजेंसी ने 32 देशों से पाकिस्तानी पायलटों पर बैन लगाने को कहा; इमरान सरकार ने 2 महिलाओं समेत 34 पायलट सस्पेंड किए July 07, 2020 at 11:12PM

यूरोपीय यूनियन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने अपने 32 मेंबर देशों से कहा है कि वो फौरन पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाए। सेफ्टी एजेंसी ने इन देशों को एक लेटर में लिखा- पाकिस्तान में पायलटों के लाइसेंस से जुड़ा बड़ा फ्रॉड सामने आया है। हम किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते। लिहाजा, इन पायलटों के एयरक्राफ्ट ऑपरेशन पर फौरन रोक लगाई जाए। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की एविएशन मिनिस्ट्री ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के 34 पायलट्स को सस्पेंड कर दिया। इनमें दो महिला पायलट भी शामिल हैं।

सेफ्टी एजेंसी ने क्या कहा?
ईएएसए ने मेंबर देशों को लिखे लेटर में कहा, ‘आपको इस बात की जानकारी मिल चुकी है कि पाकिस्तानी पायलटों के एक बड़े तबके के पास फर्जी लाइसेंस (करीब 40%) हैं। यह लाइसेंस पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने ही जारी किए थे। हमारे लिए यह फिक्र की वजह है। लिहाजा, उन पायलटों पर फौरन रोक लगाएं जिनके पास पाकिस्तान से जारी लाइसेंस हैं। अगर आपके यहां पाकिस्तानी पायलट हैं तो इसकी जानकारी हमें दें।’

34 पायलट्स की नौकरी गई
पाकिस्तान ने 34 पायलटों के लाइसेंस की जांच पूरी करने के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया है। इन सभी के लाइसेंस संदिग्ध पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरी से हटाए गए पायलटों में दो महिला पायलट भी शामिल हैं। एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा- यह मामला सामने आने के बाद हमारी साख खतरे में है।

6 देश पहले ही लगा चुके हैं बैन
कुवैत, ईरान, जॉर्डन, यूएई जैसे देश पहले ही पीआईए और पाकिस्तानी पायलटों को बैन कर चुके हैं। इसके बाद वियतनाम और ब्रिटेन ने भी यही फैसला किया। अब इस लिस्ट में मलेशिया भी शामिल हो गया है।

कैसे सामने आया फर्जीवाड़ा
22 मई को कराची में पीआईए का प्लेन क्रैश हुआ। 25 जून को इसकी जांच रिपोर्ट संसद में पेश हुई। एविएशन मिनिस्टर ने कहा- हादसा पायलट्स की गलती से हुआ। वो कोरोना पर चर्चा में मशगूल थे। पीआईए में 860 पायलट हैं। 262 के लाइसेंस फर्जी होने का शक है। इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है। दिवालिया होने की कगार पर खड़ी पीआईए की मुश्कलें अब बढ़ती जा रही हैं।

पाकिस्तान के फर्जी पायलटों से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. अब मलेशिया ने पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाया, कहा- पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर ने खुद माना कि उनके 40% पायलट फर्जी हैं
2. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के 860 में से 150 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, 262 पायलट्स का एग्जाम किसी और ने दिया था
3. पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस वाले 262 पायलट्स के एयरकाफ्ट उड़ाने पर रोक, इनके खिलाफ जांच होगी, दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने पिछले महीने 141 पायलट्स के उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 262 पायलटों के लाइसेंस भी संदिग्ध पाए गए थे। (फाइल)

China to impose visa restrictions on US officials over Tibet row July 07, 2020 at 10:39PM

China said it will impose visa restrictions on people from the United States who "behave badly" on Tibet-related issues, in retaliation for US curbs announced a day before.

खुफिया एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर ने कहा- अमेरिका के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा, वो हमारे देश में दखलंदाजी बढ़ाने में जुटा है July 07, 2020 at 09:41PM

फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एफबीआई) के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि चीन अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने मंगलवार को वॉशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के कोरोना से जुड़े रिसर्च पर असर डालना चाहता है। वह दुनिया का सुपरपावर बनने की कोशिशों में जुटा है। वह अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए चीन मूल के अमेरिकी लोगों को भी परेशान कर रहा है।

क्रिस्टोफर ने कहा कि चीन कई तरीकों से अमेरिका में अपनी दखल बढ़ा रहा है। इसके लिए आर्थिक स्थिति की जासूसी, डाटा चोरी और गैर कानूनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल है। अमेरिका की नीतियों पर असर डालने के लिए वह सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने और उन्हें ब्लैकमेल करने का पैंतरा भी आजमा रहा है।

अमेरिका में चीन के काउंटर इंटेलिजेंस के करीब 2500 मामले

उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गए हैं जहां हर 10 घंटे में चीन से जुड़ा एक कांउटर इंटेलिजेंस केस सामने आता है। देश में फिलहाल काउंटर इंटेलिजेंस के करीब 5 हजार केस हैं। इनमें से करीब आधे चीन से जुड़े हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुफिया ऑपरेशन‘फॉक्स हंट’ शुरू किया है। इसके तहत चीन के उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो विदेश में रहते हैं और जिनसे चीन की सरकार कोखतरा है। ऐसे लोगों की पहचान के बाद चीन उनके पास अपने जासूस भेजकर धमकाता है।

चीन से जुड़े मामलों को जल्द विदेश मंत्री और अटॉर्नी जनरल देखेंगे

क्रिस्टोफर ने कहा कि चीन से जुड़े मामलों को जल्द ही विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और अटॉर्नी जनरल देखेंगे। अगर अमेरिकी में चीनी मूल के किसी भी व्यक्ति को परेशान किया जाता है तो वह एफबीआई से इसकी शिकायत कर सकता है।कोरोना फैलने के बाद से ही चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा है। दो दिन पहले ही माइक पोम्पियो ने चीनी मोबाइल ऐप्स को देश में बंद करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यह मोबाइल एप्प चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए जानकारी जुटाने का काम करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुफिया ऑपरेशन ‘फॉक्स हंट’ शुरू किया है। इसके तहत चीनी मूल के अमेरिकी लोगों को परेशान किया जा रहा है।(फाइल फोटो)

In risky bid, Trump stokes racial rancor to motivate voters July 07, 2020 at 09:04PM

'Trapped' illegal workers in Saudi look to virus for escape July 07, 2020 at 08:49PM