Tuesday, June 23, 2020

दुबई में लूट के दौरान गुजरात के कपल की हत्या, पाकिस्तान का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार June 23, 2020 at 07:59PM

यहां गुजरात के एक दंपति की हत्या के आरोप में पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। घटना 18 जून की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पॉश इलाके अरेबियन रेन्चेस में गुजराती कपल के घर चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान उनकी नींद खुल गई। विरोध करने पर आरोपी ने दोनों की हत्या कर दी। उनकी बेटी पर भी चाकू से हमला किया गया। वो घायल है, लेकिन हालत खतरे से बाहर है। आरोपी दो साल पहले मेन्टेनेंस के लिए इस घर में आ चुका है।

बड़ी कंपनी में डायरेक्टर थे हिरेन
यूएई के अखबार ‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक, हिरेन और विधि की उम्र 40 साल के करीब थी। इनके दो बच्चे हैं। 18 साल की बेटी और 13 साल का बेटा है। हिरेन शारजाह की एक बड़ी ऑयल कंपनी में डायरेक्टर थे।

कैसे हुई घटना?
घटना 18 जून की रात तब हुई जब परिवार सो रहा था। आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा। हिरेन के बेडरूम में पहुंचा। वहां पर्स से पैसे निकाले। जब वह दूसरी कीमती चीजें तलाश कर रहा था, तो खटपट की आवाज से हिरेन की नींद खुल गई। उन्होंने आरोपी को पकड़ना चाहा तो उसने चाकू से हमला कर दिया। चीख सुनकर विधि उठीं। आरोपी ने उन पर भी हमला किया। बाद में दोनों की मौत हो गई।

बेटी ने की थी आरोपी को पकड़ने की कोशिश
हिरेन और विधि पर हमले की चीखें सुनकर आरोपी ऊपरी मंजिल की तरफ भागा। यहां कपल की बेटी ने उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान उसने लड़की पर भी हमला कर दिया। वो घायल हो गई। उसका इलाज चल रहा है। बेटी ने ही दुबई पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी।

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को हिरेन और विधि की बेटी ने देखा था। उसने पुलिस को जानकारी दी। उसे गिरफ्तार किया गया। वह पाकिस्तानी है। दो साल पहले मेन्टेंस के लिए इस घर में आया था। फिलहाल, बेरोजगार है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी थी कि अधिया परिवार अमीर है। इसलिए उसने लूट की साजिश रची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुजरात के दंपति की हत्या के आरोपी पाकिस्तानी नागरिक का यह फोटो दुबई पुलिस ने जारी किया है। उसने लूट के दौरान कपल की हत्या की। उनकी 18 साल की बेटी भी घायल है। (फाइल)

Trump-backed House candidates lose in Kentucky, North Carolina June 23, 2020 at 08:00PM

Voters rebuffed President Donald Trump and nominated two Republicans he opposed to House seats from North Carolina and Kentucky on Tuesday.Calls in higher-profile races in Kentucky and probably New York faced days of delay as swamped officials count mountains of mail-in ballots.

Trump defends suspending Green Card applications till Dec 31 June 23, 2020 at 07:00PM

Donald Trump, seeking another term in the White House in the November 3 presidential election, on Monday said the step was essential to help millions of Americans who have lost their jobs due to the economic crisis amidst the Covid-19 pandemic.

ट्रम्प ने ईमेल से वोटिंग कराने पर कहा- अगर ऐसा हुआ तो यह अमेरिकी इतिहास का सबसे भ्रष्ट चुनाव होगा June 23, 2020 at 06:39PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक बार फिर मेल-इन बैलेट (ईमेल या लेटर पोस्ट कर वोटिंग) का विरोध किया। उन्होंने एरिजोना में चुनावी रैली में कहा कि अगर 2020 चुनाव में ईमेल से वोटिंग की इजाजत दी जाती है तो जरा सोचिए क्या होगा? ये सभी वोट किसे मिलेंगे। ऐसा हुआ तो यह देश के इतिहास का सबसे भ्रष्ट चुनाव हो सकता है।

ट्रम्प ने कहा कि जब अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध के दौरान चुनाव करा सकता है तो कोरोनावायरस के बीच क्यों नहीं हो सकता। मुझे निजी तौर पर लगता है कि ऐसी कोई वजह नहीं जिससे हम सुरक्षित वोटिंग नहीं करा सकें।

‘डेमोक्रेट्स कोरोना की आड़ में चुनाव में धोखाधड़ी करने की फिराक में’

ट्रम्प ने दावा किया कि डेमोक्रेट्स कोरोना वायरस के बहाने लोगों को वोटिंग करने से रोकना चाहते हैं। वह इसकी आड़ में लाखों फर्जी मेल इन बैलेट भेजकर चुनाव में धोखाधड़ी करने की फिराक में है। लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग नहीं आ सकते या सैनिकों के लिए ईमेल से वोटिंग करवाने में कोई हर्ज नहीं है।

ट्रम्प पहले भी मेल-इन बैलेट के खिलाफ बोल चुके हैं
इससे पहले भी ट्रम्प ने मेल-इन बैलेट्स को धोखा बताया था। उन्होंने कहा था कि डेमोक्रेट्स 2020 के चुनावों में धोखेबाजी करना चाहते हैं। वे इसके खिलाफ हैं। । 22 जून को उन्होंने ट्वीट किया था कि दूसरे देशों और लोग लाखों मेल-इन बैलेट प्रिंट करके भेज देंगे। कोरोनावायरस को देखते हुए अमेरिका के चुनावों में मेल-इन बैलेट की मांग हो रही है। डेमोक्रेट्स पार्टी इसके समर्थन में है वहीं रिपब्लिक पार्टी इसके खिलाफ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दूसरी चुनावी रैली सोमवार को एरिजोना में हुई। इसमें उन्होंने ईमेल से वोटिंग कराने का मुद्दा उठाया।

Powerful earthquake shakes southern Mexico June 23, 2020 at 05:54PM

Mexico President Andres Manuel Lopez Obrador said one person was killed and another injured in a building collapse in Huatulco, Oaxaca. Otherwise he said reports were of minor damage from the magnitude 7.4 quake, including broken windows and collapsed walls

Fauci: Next few weeks critical to tamping down coronavirus spikes June 23, 2020 at 05:23PM

The next few weeks are critical to tamping down a disturbing coronavirus surge, Dr Anthony Fauci told Congress on Tuesday — issuing a plea for people to avoid crowds and wear masks just hours before mask-shunning President Trump was set to address a crowd of his young supporters in one hot spot. Fauci and others also said they have not been asked to slow down virus testing.

दूसरे विश्व युद्ध में नाजियों से जीत की याद में 75 वां विक्ट्री डे परेड आज, इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के 75 सदस्यों वाली टुकड़ी शामिल होगी June 23, 2020 at 05:36PM

रूस बुधवार को अपना 75 वां विक्ट्री डे परेड निकालेगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे निकाली जाने वाली इस परेड में भारतीय सेना की 75 सदस्यों वाली टुकड़ी शामिल होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें हिस्सा लेंगे। वे इसके लिए दो दिन पहले ही रूस पहुंच गए थे। चीन समेत कई दूसरे देशों के नेताओं को भी इस आयोजन में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। रूस हर साल जर्मनी के नाजियों से यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक्स (यूएसएसआर) की जीत की याद में विक्ट्री डे मनाता है।

इस परेड में रूस के 13 हजार सैनिक234 आर्मर्ड व्हीकल, मिसाइल और टैंकों के साथ मार्चपास्ट करेंगे।75 प्लेन फ्लाइपास्ट में हिस्सा लेंगे। रूसी सेना अपना दमखम दिखाने के लिए टैंक और मिसाइलों के साथ मार्च पास्ट करेगी। इसमें पूर्व सोवियत गण राज्य( सोवियत रिपब्लिक) में शामिल चीन, मंगोलिया और सर्बिया जैसे देशों की सेना की कुछ टुकरियां भी शामिल होंगी।

इस साल तय समय से नहीं हो सकीविक्ट्री डे परेड

इस साल रूस अपना विक्ट्री डे तय समय से 9 मई को नहीं मना सका। कोरोना की वजह से रूस में लॉकडाउन लगाया गया था। ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विक्ट्री डे परेड का समय आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। अब रूस की राजधानी मॉस्को में कुछ पाबंदियां हटाई गई हैं। हालांकि, पाबंदियों में राहत सिर्फ परेड के लिए है। मॉस्को के मेयर सर्गेइ सोबयानिन नेलोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें और परेड टेलीविजन पर देखें। परेड देखने के लिए बुलाए गए पूर्व सैनिकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक दूसरे से दूर-दूर बैठाया जाएगा।

पुतिन के लिए अहम हैइस साल की परेड
इस हफ्ते रूस में संविधान में बदलाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पुतिन के 2024 के बाद भी सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो सकता है। इसलिएइस साल की विक्ट्री डे परेड पुतिन के लिए अहम मानी जा रही है। पुतिन देश में राष्ट्रवाद की भावना जगाने के लिए विक्ट्री डे को काफी तवज्जो देते हैं। उन्होंने 2008 से इस परेड में हथियारों और टैंकों को शामिल करने की शुरुआत की। पुतिन ने इस परेड मेंशीत युद्ध में रूसी सेना की निशान के तौर पर इस्तेमाल किए गए काले और नारंगी रंग के सेंट जॉर्ज रिब्बन लगाने को भी बढ़ावा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रूस हर साल 9 मई को नाजियो से जीत की याद में विक्ट्री डे मनाता है। इस बार कोरोना की वजह से 15 दिन बाद विक्ट्री डे परेड निकालने का फैसला किया गया है। फोटो 17 जून को मॉस्को में परेड की रिहर्सल की है(

अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट ने देश में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई; दुनिया में अब तक 93.53 लाख मरीज, इनमें 50 लाख से ज्यादा ठीक हुए June 23, 2020 at 04:37PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 93 लाख 53 हजार 735 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 50 लाख 41 हजार 711 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 4 लाख 79 हजार 805 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, अमेरिकी टॉप हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने मंगलवार को देश में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि आने वालेकुछ दिनों में संक्रमण को रोकना जरूरी है। देश के कई राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं।

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 24,24,168 1,23,473 10,20,381
ब्राजील 11,51,479 52,771 6,13,345
रूस 5,99,705 8,359 3,56,429
भारत 4,56,115 14,483 2,58,574
ब्रिटेन 3,06,210 42,927 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,93,832 28,325 उपलब्ध नहीं
पेरू 2,60,810 8,404 1,48,437
चिली 2,50,767 4,505 2,10,570
इटली 2,38,833 34,675 1,84,585
ईरान 2,09,970 9,863 1,69,160

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

अमेरिका: 2 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग हुई

अमेरिका के अन्य चार हेल्थ एक्सपर्ट ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कभी भी टेस्टिंग कम करने की सलाह नहीं दी थी। ओक्लाहोमा में रैली में ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें कम टेस्टिंग की सलाह दी गई थी। वहीं, फौसी ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश में ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। यहां अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।

टेक्सास: 5000 से ज्यादा नए मामले
अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक ही दिन में संक्रमण के 5,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मंगलवार को कहा कि टेक्सास में बहुत सारे लोग हैं जो सोचते हैं कि कोरोना का प्रसार वास्तव में एक चुनौती नहीं है। राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर है। उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की।

इजरायल: 430 नए मामले
इजरायल में एक दिन में सबसे ज्यादा 430 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या 21,512 हो गई है। देश में अभी 5335 मामले सक्रिय हैं। अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 15 हजार 869 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को विशेष मंत्रिस्तरीय समिति ने सबसे ज्यादा संक्रमित शहर एलाड और उत्तर-पूर्वी शहर तिबरियास को ‘प्रतिबंधित क्षेत्र’ घोषित कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क सिटी में सोमवार से अर्थव्यवस्था खोलना शुरू किया गया है। इस दौरान 50% क्षमता के साथ रेस्टोरेंट और सलून खोले गए हैं। शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो भी मंगलवार को हेयर कट कराने पहुंचे।

चीन हमारी 2848 वस्तुओं का आयात रोकता है, जबकि भारत में सिर्फ 433 वस्तुओं के आयात पर रोक June 23, 2020 at 03:10PM

चीन ने आर्थिक मोर्चे पर भी भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है। वह 2,848 वस्तुओं पर नॉन-टैरिफ बैरियर लगाता है। इसके चलते ये वस्तुएं चीन नहीं भेजी जा सकतीं। जबकि, भारत में 433 वस्तुओं के आयात पर ही बैरियर हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, विश्व व्यापार संगठन के नियमाें की वजह से कोई भी देश तय दर से अधिक टैरिफ नहीं लगा सकता। आयात कम करने के लिए ज्यादातर देश दो नॉन टैरिफ बैरियर लगाते हैं।

नाॅन टैरिफ बैरियर लगाने में भारत एशिया में सबसे पीछ

बैरियर चीन द. कोरिया जापान थाईलैंड भारत
टीबीटी 1516 1036 917 809 172
एसपीएस 1332 777 754 360 261
कुल 2848 1813 1671 1169 433

चीन से स्टील उत्पाद के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई
भारत ने चीन, वियतनाम और कोरिया से स्टील के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई है। इसका मकसद इन देशों से हो रहे सस्ते आयात से घरेलू निर्माताओं को बचाना है। तीनों देशों से आने वाले स्टील के फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट, एल्युमिनियम और जिंक की कोटिंग वाले रोल पर 5 साल के लिए एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई गई है। इसकी रेंज 13.07 डॉलर प्रति टन से लेकर 173.1 डॉलर प्रति टन तक है।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच विंग डीजीटीआर ने जांच में पाया था कि तीनों देश इन उत्पादों को बेहद कम दाम में भारत भेज रहे हैं। इस तरह होने वाली डम्पिंग से घरेलू निर्माताओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। वैश्विक व्यापार के नियमों के अनुसार घरेलू निर्माताओं को बराबरी का मौका उपलब्ध करवाने के लिए कोई भी देश ऐसे उत्पादों पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन ने जिन चीजों पर नॉन टैरिफ बैरियर लगाया है उन चीजों की वहां दूसरे देश सप्लाई नहीं कर सकते हैं। (फाइल)

6 फुटबॉल लीग पूरी नहीं हो सकीं, टॉप टीमें चैंपियन बनीं, जीत मिलने पर भी खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया June 23, 2020 at 02:53PM

पिछली बार सिमोन मिग्नोलेट मैड्रिड में पोडियम पर चैंपियंस लीग चैंपियन बनने का जश्न मना रहे थे, मेडल उनके गले में था, लिवरपूल के साथियों के साथ वे मैदान पर चारों ओर घूमकर फैंस का शुक्रिया कर रहे थे, फैंस लाल जर्सी में विजेता टीम को चीयर कर रहे थे, पार्टी अगले दिन तक चली थी।

लेकिन इस बार, चीजें बदली हुई हैं। मिग्नोलेट घर पर थे, तभी उनके मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज आया। यह वॉट्सऐप मैसेज उनके नए क्लब ब्रजेस के लाइजनिंग ऑफिसर का था। बेल्जियम के मिग्नोलेट ने पिछले ट्रांसफर सीजन में लिवरपूल छोड़कर घरेलू क्लब ब्रजेस ज्वाइन कर लिया था। यह मैसेज क्लब के सभी साथियों के पास गया। मैसेज था- सीजन कैंसिल हो गया है और हम विजेता घोषित कर दिए गए हैं। यह पहला मौका था, जब मिग्नोलेट ने नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।

मिग्नोलेट कहते हैं, ‘यह कुछ जीतने की, कुछ हासिल करने की भावना जैसा था। इस टाइटल को जीतने के पहले लगता था कि कुछ कमी है। लेकिन इसे जीतने के बाद महसूस हुआ कि मैंने कोई परीक्षा पास कर ली हो या फिर मुझे ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया हो।’

खिलाड़ियों को मैसेज से बताया गया कि वह चैंपियन बन गए
पिछले कुछ हफ्तों में यूरोप के दर्जनों खिलाड़ी इसी दौर से गुजर चुके हें, जिससे मिग्नोलेट और उनके साथी गुजरे। कई खिलाड़ियों को मैसेज के जरिए ही उनके चैंपियन बनने की खबर मिली। क्लब ब्रजेस पहली टीम थी, जिसे मैसेज के जरिए यह खबर मिली। उसके बाद कई अन्य क्लब इससे जुड़ गए।

फ्रांस की सरकार ने घरेलू फुटबॉल लीग लीग-1 को कैंसिल कर दिया और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टॉप पर रहने के कारण चैंपियन घोषित कर दिया गया। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने भी वही अनुभव किया, जो मिग्नोलेट ने किया था। उन्हें अपने खेल पर गर्व हुआ, उपलब्धि पर संतुष्टि मिली, चैंपियन बनने पर खुशी हुई- लेकिन उनकी ये सभी भावनाएं आपस में मिली-जुली थीं। क्योंकि उन्होंने ऐसे तो जीतने की उम्मीद नहीं की थी।

अधिकतर क्लब ने जश्न मनाने का मौका दिया

अधिकतर क्लबों ने अपने खिलाड़ियों को जीत का जश्न मनाने का भी मौका दिया। मिग्नोलेट और उनके क्लब ब्रजेस के साथियों को कुछ हफ्ते बाद ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रॉफी भी दी गई। सभी ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी ली और स्पीच भी दी। वहीं, स्कॉटलैंड में सेल्टिक के कप्तान स्कॉट ब्राउन को न सिर्फ ट्रॉफी दी गई, बल्कि ट्रॉफी हर खिलाड़ी के घर भी ले जाई गई, ताकि पूरा परिवार यह खुशनुमा पल महसूस कर सके।

यह स्कॉट ब्राउन की सेल्टिक के साथ 10वीं चैंपियनशिप थी जबकि बतौर कप्तान लगातार नौवीं। ब्राउन, मिग्नोलेट, लूसी ब्रॉन्ज सभी चैंपियन बनना चाहते थे। यह एक ऐसी चीज थे, जो ये लोग चाहते थे। लेकिन शायद ऐसे नहीं। मिग्नोलेट कहते हैं, ‘अब मुझे अगले सीजन का इंतजार है। अब मेरी इच्छा है कि नया सीजन जल्द शुरू हो, हम जीतें और साथियों और फैंस के साथ वैसा जश्न मनाएं, जो पहले मनाते थे।’

स्कॉटलैंड के क्लब सेल्टिक ने 9वीं बार खिताब पर कब्जा किया
स्कॉटलैंड के क्लबों ने भी आगे न खेलने का फैसला किया था। सेल्टिक को विजेता घोषित कर दिया गया था। सेल्टिक नौवीं बार चैंपियन बना था। फ्रेंच क्लब लियोन, इंग्लिश क्लब चेल्सी और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की महिला टीमों के भी सीजन पूरे नहीं हुए और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेल्जियम के मिग्नोलेट ने पिछले ट्रांसफर सीजन में लिवरपूल छोड़कर घरेलू क्लब ब्रजेस ज्वाइन कर लिया था।

मरीजों की मदद करने की बजाय कारोबार करने लगे कोरोना से ठीक हुए मरीज, 95 हजार रुपए में बेच रहे प्लाज्मा June 23, 2020 at 02:33PM

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल ब्लडप्लाज्मा पैसे कमाने का बड़ा जरिया बनता जा रहा है। यहां ठीक हुए कोरोना मरीज अपना एक बोतल प्लाज्मा 95 हजार रुपए तक में बेच रहे हैं। इस्लामाबाद के मोहम्मद साजिद ने कहा कि उन्होंने कोरोना पीड़ित अपने बेटे के इलाज के लिए बहुत ज्यादाकीमत में ठीक हुए मरीज का प्लाज्मा खरीदा। उनके पास और कोई विकल्प नहीं था।

इस्लामाबाद में एयरफोर्स हॉस्पिटल की मेडिकल अधिकारी डॉ. सोबिया अली ने कहा कि प्लाज्मा दान करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय सुनिश्चित करे कि इसमें कालाबाजारी न हो। प्लाज्मा बेचने वाले लोगों और ब्लड बैंक पर निगरानी रखी जानी चाहिए। हम कोरोना से युद्ध के दौर से गुजर रहे हैं। वे लोग भाग्यशाली हैं जो इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

एक नागरिक सारा भुट्‌टा ने ट्वीट किया कि लोग पैसों के लिए अपना प्लाज्मा बेच रहे हैं। इंसानियत मर गई है। हालांकि, लाहौर के व्यवसायी शोएब अहमद कहते हैं कि प्लाज्मा बेचना गलत नहीं है।

लॉकडाउन पूरी तरह से फेल हो गया

पाकिस्तान में लोगों ने कोरोना पर शुरू से गंभीरता से ध्यान नहीं दिया था। अब यह यहां बेकाबू हो गया है। सरकार ने भी लॉकडाउन के जरिए रोकथाम में रुचि नहीं दिखाई। पाकिस्तान में मई में लॉकडाउन लगाया गया था, जो सफल साबित नहीं हुआ। विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को वैसा ही लॉकडाउन करने की सलाह दी थी, जैसा भारत में लगाया गया। डब्ल्यूएचओ ने भी पूर्ण लॉकडाउन की सलाह दी थी। इमरान ने सलाह नहीं मानी।

पीएम इमरान खान खुद भ्रमित

इमरान तो यह भी कह चुके हैं कि 90 फीसदी कोरोना के मामले सामान्य बुखार हैं। ये बिना इलाज के ठीक हो जाएंगे। इस पर इस्लामाबाद में इकरा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में सामाजिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर इश्फाक अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान भ्रमित हैं।

दूसरी ओर प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य दोनों में तालमेल रखते हुए कदम उठाने की सलाह दी गई है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार धार्मिक नेताओं के दबाव में कोरोना पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है।

इस्लामी धर्म गुरु ने बोला था- ये पापों का नतीजा है

पाकिस्तान के इस्लामी धर्मगुरु मौलाना तारिक जमील दावा कर चुके हैं कि कोरोना पापों पर खुदा के गुस्से का नतीजा है क्योंकि महिलाएं नाचती हैं और अभद्र कपड़े पहनती हैं। एक स्थानीय सर्वे में खुलासा हुआ है कि सिर्फ 3 फीसदी पाकिस्तानी मानते हैं कि कोरोनावायरस मौजूद है और इससे निपटने का तरीका स्पष्ट है। बाकी लोग इसे मुस्लिमों के खिलाफ साजिश मानते हैं।

एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

पाकिस्तान में कोरोना के अब तक 1 लाख 85 हजार 34 मरीज मिले हैं। जबकि इससे 3,695 मौतें हुई हैं। यहां के अस्पतालों में प्रति 10 हजार लोगों पर सिर्फ 6 बेड हैं। निजी अस्पतालों में डॉक्टरों को 15 हजार से 25 हजार और सरकारी अस्पतालों में 70 हजार से 78 हजार रुपए सैलरी मिलती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कराची के अस्पताल में डॉक्टर संदिग्ध मरीज के स्वाब का सैपल ले रहे हैं। पाकिस्तान में रोज 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।

2018 में भारत समेत दुनिया में करीब 26 करोड़ बच्चों को स्कूली शिक्षा नहीं मिली; गरीबी और भेदभाव के साथ महामारी ने बढ़ाई मुश्किल: रिपोर्ट June 22, 2020 at 11:21PM

2018 में दुनिया के करीब 260 मिलियन (26 करोड़) बच्चों को स्कूली शिक्षा नहीं मिली। यूनाइटेड नेशन्स एजूकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यहजानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत समेत दक्षिण और मध्य एशिया के कई देशों में बच्चों को इन हालात का सामना करना पड़ा। सहारा रेगिस्तान के करीब स्थित अफ्रीकी देशों में स्कूल जाने की उम्र वाले 17 प्रतिशत बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाए।

यह बच्चे शिक्षा इसलिए हासिल नहीं कर पाए क्योंकिगरीबी और समान अवसर की कमी उनकी राह में रोढ़ा बन गई।इस साल कोरोना महामारी ने शिक्षा पर गंभीर असर डाला।महामारी की वजह से दुनियाभर में स्कूल बंद कर दिए गए। 90 प्रतिशत स्कूली बच्चे इससे प्रभावित हुए।

गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर

ज्यादातर देशों में गरीब परिवार के बच्चों, विकलांग, प्रवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादाबुरा असर पड़ा। लीबिया, इजिप्ट, सोमालिया और सूडान जैसे 20 उप-सहारा अफ्रीकी देशों में मुश्किल से में हालात ज्यादा खराब रहे। इन देशों में गरीब परिवारों की तुलना में अमीर परिवारों के20% ज्यादा बच्चों की सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई हुई। अमेरिका में स्कूल नहीं जाने वालेएलीजीबीटी कम्युनिटी के बच्चे सामान्य बच्चों की तुलना में तीन गुनाज्यादा थे।

स्कूली शिक्षा से दूर रहने के कई कारण
कई देशों में बच्चों को स्कूली शिक्षा से दूर ही रखा जाता है। दो अफ्रीकी देश ऐसे हैं जहां गर्भवती लड़कियों का स्कूल जाना बैन है। 117 देशों में बाल विवाह को मंजूरी दी जाती है। 20 देश ऐसे हैं जहां बच्चों से मजदूरी करवाने के नियमों में अब तक बदलाव नहीं हुआ है। दुनिया में 3.35 करोड़ लड़कियों को ऐसे स्कूल जाना पड़ता है जहां पर न तो सफाई की व्यवस्था है और न ही पीने का साफ पानी मिलता है। मध्य और पूर्वी यूरोपियन देशों में रोमा कम्युनिटी के बच्चों को आम स्कूलों में दाखिला नहीं दिया जाता। एशिया में रोहिंग्या कम्युनिटी के बच्चों के साथ यही भेदभाव होता है।

यूनेस्काे ने कहा- गरीब बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें

यूनेस्को के डायरेक्टर जनरल ऑड्रे एजॉले ने देशों से अपील की है कि वे गरीब बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। एजॉले ने कहा- लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर ऐसे बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। मौजूदा वक्तकी चुनौती है कि हम सभी को समान शिक्षा दें। अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो समाज का एक बड़ा तबका पीछे रह जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूनेस्को ने मंगलवार को दुनिया में स्कूली शिक्षा पर रिपोर्ट जारी की। इसमें बताया गया है 2018 से लेकर अब तक गरीब और विकासशील देशों में बच्चोें की स्कूली शिक्षा बुरा असर पड़ा। (फाइल फोटो)

UK PM to set July 4 date to end Covid-19 lockdown with bars reopening June 22, 2020 at 10:58PM

UK Prime Minister Boris Johnson is on Tuesday set to announce July 4 as the date for a significant lifting of lockdown restrictions in the country, with cinemas, museums, bars, pubs and restaurants being allowed to open their doors to the public once again.

China reports 29 new confirmed Covid-19 cases June 22, 2020 at 08:57PM

China's health authority on Tuesday reported 29 newly confirmed Covid-19 cases, including 13 in the capital Beijing where 249 virus affected people are undergoing treatment. According to China's National Health Commission, 29 new cases, including seven asymptomatic cases, were reported in the country on Monday.