Sunday, May 24, 2020

1 मई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए किम जोंग उन, परमाणु क्षमता बढ़ाने को लेकर बैठक की May 24, 2020 at 08:13PM

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश की परमाणु क्षमता बढ़ाने को लेकर रविवार को बैठक की। वे तीन हफ्तों के बाद लोगों के सामने नजर आए। पिछली बार भी वे 20 दिनों तक गायब रहे थे, जिसके बाद उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थीं। वे 15 अप्रैल को अपने दादा की याद में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। ऐसा पहली बार हुआ था।

मीडिया के मुताबिक, किम ने रविवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी केसेंट्रल मिलिट्री कमीशन की बैठक का नेतृत्व किया। उनके पहुंचने के बाद मास्क पहने अधिकारी उनका स्वागत करते नजर आए। हालांकि, बैठक के दौरान किम या किसी अन्य अधिकारी को मास्क पहने नहीं देखा गया।

सैन्य क्षमता बढ़ाने पर चर्चा हुई

सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, बैठक में सशस्त्र बलों को और बढ़ाने, सैन्य क्षमता को मजबूत करने और परमाणु निरोध को लेकर नई नीतियां बनाने पर बात हुई। साथ ही इस दौरान रणनीतिक सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट ऑपरेशन पर रखने को लेकर चर्चा की गई। हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि बैठक कब हुई।

चीन ने कहा- उ.कोरिया- अमेरिकाजल्द बात शुरू कर सकते हैं

पिछले साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच परमाणु समझौते को लेकर हुई वार्ता असफल रही थी। चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने रविवार को उम्मीद जताई कि अमेरिका और उत्तर कोरिया जल्द से जल्द बातचीत फिर से शुरू कर सकते हैं।

परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर ट्रम्प-किम की 3 बार मुलाकात हुई
कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण करने को लेकर ट्रम्प और किम के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली बैठक हुई थी। इसके बाद इस साल फरवरी में वियतनाम की राजधानी हनोई में दोनों नेताओं के बीच दूसरी बैठक हुई थी जो विफल रही थी। दोनों नेताओं के बीच एक साल के भीतर यह दूसरी शिखर बैठक थी। जी-20 समिट से लौटते वक्त ट्रम्प ने कोरियाई सीमा के असैन्य क्षेत्र में किम से मीटिंग की थी।

उ.कोरिया में कोरोना का एक भी मामला नहीं
उत्तर कोरिया का कहना है कि देश में कोरोनावायरस का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि वह इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि उत्तर कोरिया में संक्रमण नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किम जोंग उन ने बैठक में परमाणु निरोध को लेकर नई नीतियां बनाने पर बात की। (फाइल फोटो)

'No Eid in our home': Pakistani families mourn crash victims May 24, 2020 at 08:12PM

South Korea reports 16 new cases of coronavirus May 24, 2020 at 07:18PM

Thirteen of the new cases came from the densely populated Seoul metropolitan area where more than 200 infections have been linked to nightclubs and other entertainment facilities that had seen increased crowds in early May before officials shut thousands of them over the past week.

13 साल में पहली बार तुर्की में इजरायल का विमान उतरा; दोनों देशों में तनाव के चलते 2007 से आवाजाही बंद थी May 24, 2020 at 06:50PM

तुर्की में 13 साल में पहली बार रविवार को इजराइली विमान उतरा। देश की एयरलाइन एल अल ने ये जाकारी दी। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एल अल इजराइल की एक मात्र एयरलाइन है, जिसने 2007 में इस्तानबुल का रूट कैंसिल कर दिया था। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों और उच्च सुरक्षा लागत के चलते ऐसा किया गया था।

उसके बाद से अब तक आपातकालीन और निजी विमानों को छोड़कर कोई भी इजराइली विमान लैंड नहीं किया था। ड्रीमलाइनर विमान रविवार को सुबह 7.30 बजे इस्तानबुल में उतरा। इस पर वायरस से प्रभावित अमेरिका की सहायता के लिए लगभग 24 टन मानवीय सहायता और उपकरण लादे गए। उड़ानों की सीरिज में यह पहला विमान है जो इस्तांबुल से न्यूयॉर्क तक मेडिकल इक्विपेंट ले जाएगा। यात्रा प्रतिबंध के चलते ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

नियमित रूप से उड़ानों के संचालन के लिए मंजूरी मिलने का इंतजार

मानवीय उद्देश्यों की पूर्ती के लिए एल अल को अब तक दो विमानों का संचालन करने के लिए तुर्की के अधिकारियों से मंजूरी मिली है। हालांकि, नियमित रूप से कार्गो फ्लाइट्स का संचालन करने के लिए मंजूरी मिलने का इंतजार है। जेरूशलम पोस्ट के मुताबिक, विमान न्यूयॉर्क जाने से पहले इस्तानबुल से तेल अवीव लौट आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एल अल का विमान रविवार को इस्तानबुल शहर पहुंचा।

Turkey confirms 32 deaths, 1,141 new coronavirus cases May 24, 2020 at 05:14PM

Fahrettin Koca also tweeted there were 1,141 new infections confirmed in the past 24 hours. The total number of infections has reached 156,827. Turkey ranks ninth in a global tally by Johns Hopkins University but experts believe the number of infections could be much higher than reported.More than 118,000 people have recovered, according to the health ministry statistics.

Japan set to lift coronavirus emergency as cases slow May 24, 2020 at 05:25PM

Japan was poised to lift its nationwide state of emergency over the coronavirus on Monday, gradually reopening the world's third-biggest economy after new cases slowed to a crawl.

Alligator rumoured to have been Hitler’s dies in Moscow May 24, 2020 at 04:33PM

An alligator that many believed to have once belonged to Adolf Hitler has died in the Moscow Zoo. The zoo said the alligator, named Saturn, was about 84 years old and died on Friday. The zoo said the alligator, named Saturn, was about 84 years old when he died on Friday.

अब तक 54.97 लाख संक्रमित और 3.46 लाख मौतें: अमेरिका 1 लाख मौतों के करीब; ब्रिटिश पीएम ने मुख्य सलाहकार डोमिनिक का बचाव किया May 24, 2020 at 03:59PM

दुनिया में अब तक 54 लाख 97 हजार 443 लोग संक्रमित हैं। 23 लाख 1 हजार 957 लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 46 हजार 669 हो गया है। अमेरिका में अब तक 99 हजार 300 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोपों को लेकर मुख्य सलाहकार डोमिनिक कुमिंग का बचाव किया है।जॉनसन ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी पिता ऐसा ही करता। डोमिनिक मार्च के अंत में खुद और पत्नी के पॉजिटिव आने के बाद अपने बच्चों को लेकर लंदन से डरहम गए थे।
कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 16,86,436 99,300 4,51,702
ब्राजील 3,63,618 22,716 1,49,911
रूस 3,44,481 3,541 1,13,299
स्पेन 2,82,852 28,752 1,96,958
ब्रिटेन 2,59,559 36,793 उपलब्ध नहीं
इटली 2,29,858 32,785 1,40,479
फ्रांस 1,82,584 28,367 64,617
जर्मनी 1,80,328 8,371 1,60,300
तुर्की 1,56,827 4,340 1,18,694
भारत 1,38,536 4,024 57,692

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

अमेरिका: ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध
अमेरिका ने उन विदेशी नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है जो पिछले 14 दिनों में ब्राजील गए थे। दक्षिण अमेरिकी देश हाल में कोरोनोवायरस को लेकर दुनिया का दूसरा हॉटस्पॉट बन गया है। ब्राजील में रविवार तक संक्रमण के 3 लाख 63 हजार 618 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 22 हजार 716 लोगों की मौत हो चुकी है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंध लगाने से अमेरिका में नए मामले नहीं आएंगे।

अमेरिका में 24 घंटे में 638 जान गई
अमेरिका में एक दिन में 638 लोगों की मौत हुई। देश में मरने वालों की संख्या 99 हजार 300 हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 16 लाख 86 हजार 436 हो चुकी है। वहीं, न्यूयॉर्क में संक्रमण के 3 लाख 71 हजार 193 केस हो चुके हैं।

‘अमेरिका कोरोना का पहला वैक्सीन बनाएगा'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने दावा किया कि कोरोना का वैक्सीन सबसे पहले अमेरिका बनाएगा। हम थेरेपी और टिका बनाने के लिए जबरदस्त काम कर रहे हैं। एक बार जब हम कोरोना का टिका बना लेंगे तो उसे केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के साथ साझा करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि चीन अपने लिए वैक्सीन चुराने की कोशिश करेगा।

ब्रिटेन : 1 जून से खुलेंगे स्कूल
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें अपने उस सहयोगी को पद से हटाने की मांग खारिज कर दी जिन पर लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप हैं। साथ ही कह कि 1 जून से स्कूल खुल जाएंगे। कुछ स्कूल 15 जून से खुलेंगे। इसके लिए सख्त गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। क्लासेज में बच्चों की संख्या तय की जाएगी। सैनिटाइजेशन का सही इंतजाम हो। आउटडोर एक्टिविटीज बढ़ाई जाएं। अगर कोई स्टाफर या बच्चा संदिग्ध दिखे तो फौरन उसका टेस्ट कराया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क के एक पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए बैठे लोग।

Trump bars travel from Brazil, a new Covid-19 hotspot: White House May 24, 2020 at 04:11PM

Non-Americans who have been in Brazil in the 14-day period prior to when they seek admittance to the US cannot come to America, said White House press secretary Kayleigh McEnany. Trade is not affected by the new rule.

न सख्त लॉकडाउन, न ऐप से निगरानी; कारोबार-रेस्तरां भी खुले रहे; ज्यादा टेस्टिंग नहीं होने पर फिर भी कोरोना से जीत रहा May 24, 2020 at 02:48PM

न लॉकडाउन, न आवाजाही पर सख्त पाबंदी, यहां तक कि रेस्तरां और सैलून भी खुले रहे। बड़ी संख्या में टेस्ट भी नहीं किए, फिर भी जापान कोरोना की रफ्तार थामने में कामयाब रहा है। सोमवार को यहां इमरजेंसी पूरी तरह हट सकती है। विकसित देशों में कोरोना से हजारों मौतें हुईं वहीं, जापान में सिर्फ 808 मौतें हुई हैं। 16.5 हजार संक्रमित हैं। जापान में अमेरिका के सीडीसी जैसा संस्थान नहीं है। इसके बावजूद वह कोरोना को हराने में सफल रहा है, पढ़िए...

50 हजार स्वास्थ्यकर्मी 2 साल पहले ही ऐसी बीमारियों के लिए प्रशिक्षित हो चुके थे
जापान में स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रियता और लोगों की जागरूकता से कोरोना पर काबू रखने में सफलता मिली है। वेसेडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिकिहितो तनाका कहते हैं कि सिर्फ मौतों के कम आंकड़े देखकर आप दावा कर सकते हैं कि जापान सफल रहा है। स्कूलों को जल्दी बंद करना, मास्क पहनने की संस्कृति, मोटापे की दर कम होना इसके कारण हो सकते हैं।

जापानी भाषा बोलने में अन्य भाषाओं की तुलना में कम ड्रॉप्लेट्स निकलते हैं। इससे संक्रमण कम फैला। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अन्य देश मरीजों का पता लगाने के लिए हाइटेक एप इस्तेमाल कर रहे हैं। जापान ने ऐसा नहीं किया। कुल आबादी के सिर्फ 0.2% लोगों का ही टेस्ट किया।

जापान में 50 हजार से ज्यादा प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी हैं
इसके अलावा जापान में 50 हजार से ज्यादा प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी हैं, जिन्हें 2018 में इन्फ्लूएंजा और टीबी के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया था। जनवरी में पहला मामला आते ही इन्हें सक्रिय किया गया, इन्होंने कांटेक्ट ट्रेसिंग में अहम भूमिका निभाई।

डायमंड क्रूज शिप पर संक्रमण के बाद पूरी व्यवस्था बदल गई। शीर्ष वैज्ञानिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉक्टर लोगों की जांच में जुट गए। सरकार के सलाहकार और महामारी मामलों में विशेषज्ञ शिगू ओमी कहते हैं कि जापानी लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सबसे अहम कड़ी रही। विशेषज्ञ का मानना है कि कोरोना का सबसे कमजोर स्ट्रेन जापान में पहुंचा था। इससे भी नुकसान कम हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विकसित देशों में कोरोना से हजारों मौतें हुईं वहीं, जापान में सिर्फ 808 मौतें हुई हैं। 16.5 हजार संक्रमित हैं। जापान में अमेरिका के सीडीसी जैसा संस्थान नहीं है।

अमेरिका में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का जोखिम बढ़ा, सैलून वर्कर से 91 लोग संक्रमित हुए May 24, 2020 at 02:48PM

अमेरिका में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना फैलने का जोखिम बढ़ रहा है। मिसौरी में एक संक्रमित सैलून वर्कर से 91 लोगों में कोरोना फैल गया है। इनमें 84 ग्राहक, 7 सैलून वर्कर हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिस सैलून वर्कर से संक्रमण फैला, वह लॉकडाउन खुलने के बाद 8 दिन तक काम पर आया था।

मिसौरी में 4 मई से सैलून खुल गए थे। यहां कोरोना के अब तक 11 हजार 752 मामले आए हैं। जबकि 676 मौतें हुई हैं। मिसौरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता माइक पार्सन गवर्नर हैं। ट्रम्प शुरू से लॉकडाउन खोलने पर जोर देते रहे हैं।

पास्ता फैक्ट्री में 22 कर्मचारी संक्रमित मिले
उधर, वॉशिंगटन के स्पोकन शहर की एक पास्ता फैक्ट्री में 22 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जे इंसली वॉशिंगटन के गवर्नर हैं। इंसली लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी दिखाने पर ट्रम्प की आलोचना कर चुके हैं। वॉशिंगटन में आंशिक लॉकडाउन खुला है। इसके तहत कुछ खाद्य उद्योग खोले गए हैं।
वॉशिंगटन में हेयर सैलून, जिम 1 जून के बाद खुल सकते हैं। यहां अब तक 20 हजार 395 मामले आए हैं। जबकि 1076 मौतें हुई हैं। अमेरिका के सभी 50 राज्यों ने अलग-अलग समय पर लॉकडाउन खोला था।

एक लाख मौतों के बावजूद ट्रम्प गोल्फ खेल रहे: बाइडेन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से प्रबल दावेदार जो बाइडेन ने ट्रम्प की आलोचना की है। बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका में कोरोना से करीब एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है और ट्रम्प गोल्फ खेल रहे हैं। दरअसल, ट्रम्प ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार शनिवार को वर्जीनिया में गोल्फ खेला था। अमेरिका में अब तक 16 लाख 66 हजार 829 मामले आए हैं। जबकि 98 हजार 683 मौतें हुईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर मैरीलैंड की है। यहां समुद्र तट खुल चुके हैं, पर प्रशासन ने न्यूयॉर्क के लोगों के आने पर रोक लगा दी है। अमेरिका में न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा 369,656 मामले आए हैं। 29,112 मौतें हुई हैं।

अमेरिकी युवा मुश्किल वक्त में ज्यादा जिम्मेदार हुए; देश के एक दर्जन शहरों में बुजुर्गों को किराना सामान और दवा पहुंचा रहे May 24, 2020 at 02:48PM

कोरोना से जूझ रहे अमेरिका के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में स्कूली किशोर और युवा बुजुर्गों का ध्यान रख रहे हैं। उनके लिए जरूरी किराना सामान और दवाइयां पहुंचा रहे हैं। यही नहीं उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स निकलवाने से लेकर डॉक्टर्स से सलाह लेने का काम भी कर रहे हैं। इस पहल की शुरुआत लॉस एंजेलिस से हुई।

दरअसल कोरोना के कारण इन दिनों स्कूल बंद हैं, पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है। ऐसे मेंउनके पास समय भी बच जाता है। मीडिया में आए दिन बुजुर्गों को हो रही परेशानियों को लेकर खबरें आती रहती हैं। इसी से इन किशोरों को यह विचार आया कि देशभर में कितने ही बुजुर्ग इस दौर में परेशान हो रहे होंगे, इसलिए इनकी मदद करनी चाहिए।

इस पहल से 13 शहरों के 40 से ज्यादा युवा जुड़ चुके
अभियान का नाम जूमर्स टू बूमर्स रखा गया। इस पहल से 13 शहरों के 40 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। इसके तहत अकेले रह रहे बुजुर्गों से क्षेत्र के वॉलेंटियर्स सामान और दवाइयों की लिस्ट ले लेते हैं। करीबी स्टोर से खरीदकर उन्हें सौंप देते हैं। क्योंकि बड़ी संख्या में बुजुर्गों की ऑनलाइन पहुंच नहीं है। इसलिए वे स्टोर्स से सामान नहीं मंगा सकते। उनके लिए इस माहौल में निकलना भी ठीक नहीं है।

क्वोन ने कहा- मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिला

16 साल की मीरा क्वोन बताती हैं कि उन्हें सुपर मार्केट से पहली बार वास्ता पड़ा। इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। क्वोन के मुताबिक, उनकी टीम ने कई ऐसे स्टोर्स को ढूंढा जो उनके साथ जुड़कर बजुर्गों की मदद करने के लिए तैयार हुए। उनकी टीम के बाकी साथी बताते हैं कि इस काम से उन्हें संतुष्टि तो मिली ही, उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है।

वाओं ने कहा- कोरोना खत्म करने के बाद भी मदद देना जारी रखेंगे
17 साल के वॉलेंटियर बेट्सी बेस बताती हैं कि यह अनुभव आंखे खोलने वाला है, क्लास में बैठकर कभी भी यह चीज नहीं सीख सकते थे। बेट्सी कहती हैं कि ऐसे बुजुर्गों को ढूंढना बड़ी चुनौती थी, जिन्हें जरूरत है, पर उनकी पहुंच कम्प्यूटर और सोशल मीडिया तक नहीं है। इसके लिए काउंसिल, चर्च और अखबारों की मदद ली। हमारी टीम कोरोना खत्म होने के बाद भी यह पहल जारी रखेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभियान का नाम जूमर्स टू बूमर्स रखा गया। इस पहल से 13 शहरों के 40 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं। इसके तहत अकेले रह रहे बुजुर्गों से क्षेत्र के वॉलेंटियर्स सामान और दवाइयों की लिस्ट ले लेते हैं।

Nepal reports 19 new coronavirus cases May 24, 2020 at 04:18AM

Nepal reported 19 new coronavirus cases on Sunday, taking the total number infections in the country to 603.

China takeover of Hong Kong could lead to US sanctions: White House May 24, 2020 at 03:58AM

Corruption case aimed at toppling me, in any way possible: Netanyahu May 24, 2020 at 02:14AM

Xi says China could have set GDP growth goal around 6% had there been no coronavirus May 24, 2020 at 02:39AM

Chinese Prez Xi Jinping said China's annual economic growth target could have been set around 6% had the new coronavirus epidemic not happened, as per state media. The Chinese govt on Friday omitted a GDP growth target for 2020 in its yearly work report unveiled at the start of the annual meeting of parliament, citing uncertainties brought on by the epidemic.

भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई से पहले लिकुड पार्टी के सांसदों ने नेतन्याहू का समर्थन किया, देश की कानूनी प्रणाली की आलोचना की May 24, 2020 at 02:29AM

भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई से पहले सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के सांसदों ने इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतान्याहू का समर्थन किया है। लिकुड के मंत्री और सांसद आमिर ओहाना, जाची हंगेबी और मिरी रेगेव राष्ट्रपति के समर्थन में आए हैं।

इन सांसदों ने कहा कि नेतान्याहू पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। वे सुनवाई के दौरान प्रधानमंत्रीके साथ कोर्ट भी जाएंगे। नेतान्याहू पर धोखाधड़ी, रिश्वत लेने और विश्वासघात के आरोप हैं। इन मामलों में आज सुनवाई होगी।

नेतान्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा 17 मार्च को शुरू हुआ था। हालांकि, इसके बाद भी इजराइल की सुप्रीम कोर्ट ने 7 मई को उन्हें सरकार बनाने की इजाजत दे दी थी। कोर्ट ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग करने वाली याचिका भी खारिज कर दी थी।

विपक्ष ने नेतान्याहू को मंत्रियों के समर्थन पर आपत्ति जताई
विपक्ष के नेता याइर लैपिड ने मंत्रियों के नेतन्याहू को समर्थन देने पर आपत्ति जताई। लैपिड ने कहा कि यह देश के लिए अपमान की बात है। उन्होंने कहा ओहाना देश के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री हैं। इसके बाद भी वे भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति के साथ हैं। कानूनी एजेंसियों को देखने वालामंत्री ऐसा कर रहा है। वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर देश की सरकार गिराने की कोशिश हो रही है।

नेतन्याहू ने 7 मई को चौथी बार प्रधानमंत्री बने थे
इजराइल में एक साल में हुए तीन चुनाव के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने 7 मई को गठबंधन सरकार में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही देश में 500 दिनों से जारी राजनीतिक संकट खत्म हो गया। पूर्व सेना प्रमुख बेनी गांत्ज और नेतन्याहू 18-18 महीने के लिए प्रधानमंत्री रहेंगे। नेतन्याहू पहले 14 मई को शपथ लेने वाले थे। लेकिन, उनकी पार्टी के कुछ सांसद मंत्रिमंडल में मिलने वाले मंत्रालयों से संतुष्ट नहीं थे। इसी वजह से 14 मई को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह टल गया था।

चुनाव में नेतन्याहू को जीत नहीं मिली थी
मार्च में हुए संसदीय चुनाव में नेतन्याहू तीन सीटों पर बहुमत हासिल करने से चूक गए थे। दूसरी तरफ देश की दो प्रमुख पार्टियों को गठबंधन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त वोट नहीं मिले थे। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 36 सीटें और उसकी (लिकुड पार्टी) अगुआई वाले राइट विंग को 58 सीटें मिली थीं।

पूर्व सेना प्रमुख बेनी गांत्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 33 सीटें और उसकी (ब्लू एंड व्हाइट) अगुआई वाले वामपंथी गुट को 55 सीटें मिली थीं। 120 सीट वाली इजराइल की संसद में बहुमत के लिए 61 सीटों की जरूरत होती है। इसके बाद भी दोनों गठबंधन सरकार बनाने के प्रयास में जुटे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इजराइल की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के तीन सांसदों ने भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन किया। -फाइल फोटो

तालिबान ने ईद पर तीन दिन के सीजफायर का ऐलान किया, यूएन और नाटो ने खुशी जताई May 24, 2020 at 01:22AM

अफगान तालिबान ने ईद पर तीन दिन के सीजफायर यानी संघर्ष विराम का ऐलान किया। इस आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। तालिबान प्रवक्ता ने कहा, “हमारे देशवासी ईद आसानी, शांति और आराम से मनाएं। इसके लिए इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (तालिबान के कब्जे वाले क्षेत्र का नाम) सभी मुजाहिदीनों को आदेश देता है कि तीन दिन तक युद्ध विराम रखना है। इस दौरान दुश्मन पर हमला नहीं करेंगे। अगर हम पर हमला होता है तो इसका जवाब जरूर दिया जाए।”
प्रवक्ता ने ये भी कहा कि तालिबानी सरकार के कंट्रोल वाली जगहों पर न जाएं।

गनी ने स्वागत किया
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान की इस घोषणा का स्वागत किया। कहा, मैं तालिबान के सीजफायर का स्वागत करता हूं। मैं अपनी सेना (अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्युरिटी फोर्स) को आदेश देता हूं कि तीन दिन तक सीजफायर का पालन करें और सिर्फ हमला होने पर ही जवाब दें।”

यूएन और नाटो चीफ ने भी जताई खुशी
यूएन महासचिव एंतोनियो गुतेरस और नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) के चीफ जेंस स्टॉलटेन्बर्ग ने भी तालिबान के फैसले पर खुशी जताई। गुतेरस ने सभी पक्षों से कहा कि इन्हीं अवसरों के जरिए अफगानिस्तान में शांति लाई जा सकती है। स्टॉलटेन्बर्ग ने ट्विटर पर लिखा- मैं तालिबान और अफगान सरकार की इस पहल का स्वागत करता हूं। सभी पार्टियों को इन मौकों का लाभ उठाना चाहिए। यह अफगान लोगों के हित में है। नाटो अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तालिबान ने कहा है कि सीजफायर के दौरान वो दुश्मन पर हमला नहीं करेगा। लेकिन, अगर उस पर हमला हुआ तो जवाब जरूर देगा। (फाइल)

चीन ने कहा - अमेरिका में राजनीतिक वायरस फैल रहा है, यह दोनों देशों को नए शीत युद्ध की तरफ धकेल रहा है May 23, 2020 at 10:48PM

चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने रविवार को कहा है कि अमेरिका चीन के साथ संबंधों को नए शीत युद्ध की ओर धकेल रहा है। यी कोरोनावायरस से उपजे तनाव और हॉन्गकॉन्ग की स्थिति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
यी कहा, “अमेरिका की कुछ राजनीतिक ताकतों ने चीन और अमेरिका के संबंधों को गिरफ्त में ले रखा है। वे दोनों देशों को एक नए शीत युद्ध की ओर ले जा रहे है।” उन्होंने कहा- चीन की अमेरिका को बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अमेरिका भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते चीन को नहीं रोक सकता।

झूठ का सहारा ले रहा है अमेरिका
वॉन्ग ने अमेरिका पर पलटवार किया। कहा, “अमेरिका में राजनीतिक वायरस फैल रहा है। यह चीन पर हमला करने और आरोप लगाने के हर मौके का इस्तेमाल करता है। वहां के कुछ नेताओं ने बुनियादी तथ्यों की पूरी तरह से नकारा। वो झूठ का इस्तेमाल कर चीन को टारगेट कर रहे हैं, साजिशें रची जा रही हैं।”

हॉन्गकॉन्ग में लागू करेंगे नया सुरक्षा कानून
यी ने हॉन्गकॉन्ग का भी जिक्र किया। कहा, “हम बिना देरी किए हॉन्गकॉन्ग में नया सुरक्षा कानून लागू करेंगे। पिछले साल हॉन्गकॉन्ग में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरे में डालने की कोशिश की गई। इसके बाद यह कानून लाना जरूरी था।”
बता दें कि चीन ने हॉन्गकॉन्ग में लोकतंत्र की आवाज दबाने के लिए हाल ही में एक कानून पेश किया है। इस कानून के जरिए चीन अब हॉन्गकॉन्ग को भी अपने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के दायरे में लाने की कोशिश कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग में चीन के इस कदम का जबरदस्त विरोध हो रहा है। अमेरिका समेत कई देशों ने चीन के इस कदम की कड़ी आलोचना की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को बीजिंग में वीडियो लिंक के जरिए मीडिया से बातचीत की। यहां चीन की सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की सालाना बैठक चल रही है।

चीन के प्रस्तावित सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे May 24, 2020 at 12:40AM

चीन सरकार के प्रस्तावितराष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ रविवार को हॉन्गकॉन्ग में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।लोगों नेबिनाइजाजत लिए ही मार्च निकालने की कोशिश की। हालांकि, ऐसा करने पर पुलिस ने और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। इस पर भी जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर हमले किए।
कोरोना के कारण चीन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। यहां आठ से ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने की इजाजत नहीं है। प्रदर्शनकारियों को सिर्फ स्वास्थ्य पर चर्चा करने के कार्यक्रम की मंजूरी मिली थी।

हॉन्गकाॅन्गके व्यस्त इलाके कॉजवे से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश करती पुलिस।

हॉन्गकाॅन्ग की आजादी के नारे लगाए गए
रविवार दोपहर से ही प्रदर्शनकारीहॉन्गकाॅन्गके व्यस्त इलाके कॉजवे में जुटने लगे। इन लोगों ने ‘हॉन्गकॉन्ग की आजादी, सिर्फ एक रास्ता’ के नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों को आजादी वाले झंडे लहराते भी देखा गया। हॉन्कॉन्ग के लोग लंबे समय से अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं। पिछले साल भी लोकतंत्र समर्थकों ने कई महीने तक प्रदर्शन किया था। चीन की ओर से लाए जाने वाले नए सुरक्षा कानून का हॉन्कॉन्ग के लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर यह कानून आता है तो इससे हॉन्गकॉन्ग का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद धुएं के गुबार के बीच भागता एक प्रदर्शनकारी।

क्या है चीन का नया सुरक्षा कानून?
चीन के नया सुरक्षा कानून में हॉन्गकॉन्ग में देशद्रोह, आतंकवाद, विदेशी दखल और विरोध करने जैसी गतिविधियां रोकने का प्रावधान होगा। इसके तहत चीनी सुरक्षा एजेंसियां हॉन्कॉन्ग में काम कर सकेंगे। फिलहाल हॉन्कॉन्ग में चीन की सुरक्षा एजेंसियां काम नहीं कर सकती। बीते गुरुवार को चीन ने यह कानून बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही लोग इसके खिलाफ हैं। कई मानवाधिकार संगठनों और अंतराष्ट्रीयसरकारों ने भी इस कानून का विरोध किया है।

चीन सरकार के प्रस्तावित सुरक्षा कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हॉन्गकॉन्ग की आजादी के समर्थक।

चीन के पास हमेशा से कानून बनाने का अधिकार था
हॉन्गकॉन्ग के लोगों का मानना है किराष्ट्रीय सुरक्षा देश के स्थायित्व का आधार है। इसमें छेड़छाड़ से उनके मौलिक अधिकारों का हनन होगा। चीन के पास हमेशा से हॉन्गकॉन्ग के मूल कानून में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने का अधिकार था, लेकिन वह अब तक ऐसा करने से परहेज करता रहा। हॉन्गकॉन्ग में सितंबर में चुनाव होने वाले हैं। पिछले साल जैसे लोकतंत्र समर्थकों को कामयाबी मिली, अगर वैसे ही जिला चुनाव में भी कामयाबी मिली तो फिर सरकार को बिल लाने में परेशानी हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉन्गकॉन्ग में रविवार को लोगों ने चीन के नए सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस कार्रवाई में घायल अपने एक साथी को गोद में उठाकर ले जाते प्रदर्शनकारी।

China's foreign minister says virus lawsuits 'illegal' May 24, 2020 at 12:08AM

Chinese foreign minister Wang Yi on Sunday said any lawsuits brought against China over the Covid-19 have “zero factual basis in law or international precedence”. Wang said that China was a victim of the global pandemic alongside other countries and had assisted others too. He said in addition to coronavirus,"...a political virus is also spreading in the US."

'Preliminary report of PIA plane crash raises new questions' May 23, 2020 at 11:15PM

A preliminary report on the Pakistan International Airlines plane crash, in which 97 people were killed, has raised serious questions about the pilot's handling of the aircraft and what prevented the crew in the cockpit from informing the air traffic controllers about the troubles. Investigators are trying to find out if the crash is attributable to a pilot error or a technical glitch.

महामारी के बीच गोल्फ खेलने पहुंचे ट्रम्प, वर्जिनिया के गोल्फ कोर्स में बिना मास्क के नजर आए May 23, 2020 at 09:34PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार को लॉकडाउन लागू होने के 75 दिन बाद गोल्फ खेलने पहुंचे। वे वर्जिनिया स्थित अपने गोल्फ कोर्स में अपनी सफेद रंग की पोलो शर्ट और बेसबॉल कैप पहने गोल्फ खेलते नजर आए। इस दौरान उनके साथ सीक्रेट सर्विस के एजेंट भी मौजूद थे। जहां उनके एजेंट्स ने मास्क पहन रखा था वहीं ट्रम्प बिना मास्क के थे।
महामारी के बीच उनके गोल्फ खेलने जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है। शनिवार तक अमेरिका में 16 लाख 66 हजार 828 संक्रमित मिले थे। यहां मौतों का आंकड़ा भी 1 लाख के करीब पहुंच गया है।
ट्रम्प गोल्फ के शौक लेकर पहले भी विवादों में रहे हैं
गोल्फ खेलने के शौक को लेकर ट्रम्प पहले भी विवादों में रहे हैं। 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं आप लोगों के लिए काम करने जा रहा हूं। इसके बाद मेरे पास गोल्फ खेलने के लिए भी समय नहीं होगा। राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक ट्रम्प 200 बार गोल्फ खेल चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार 8 मार्च को यह खेला था। उस समय अमेरिका में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा था। 2014 में जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे तबट्रम्प अक्सर गोल्फ खेलने के लिए उनकी आलोचना करते थे।

संक्रमण बढ़ने के बावजूद पाबंदिया हटाने की योजना

संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अमेरिका में अर्थव्यवस्था बहाल करने की योजना बनाई जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ पाबंदियां हटाने के खतरे को लेकर आगाह कर रहे हैं। ट्रम्प प्रशासन इन सब बातों से बेपरवाह है। लोगों से गर्मी के मौसम की शुरुआत में होने वाले मेमोरियल डे विकेंड मनाने के लिए कहा जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना टास्कफोर्स के सदस्य डॉ डेबोराह बिर्क्स ने कहा कि वॉशिंगटन डीसी, मैरीलैंड और वर्जिनिया में वायरस का खतरा बरकरार है। हालांकि, लोगों को गोल्फ जैसी गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प महामारी के बीच शनिवार को वर्जिनिया में गोल्फ खेलते नजर आए। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के करीब होने के बावजूद गोल्फ खेलने जाने पर ट्रम्प की आलोचना हो रही है।

South Korea reports 25 new virus cases as small outbreaks continue May 23, 2020 at 09:57PM

The agency says 10,213 of them have recovered and been released from quarantine. It says 17 of the 25 new patients were locally infected while the rest eight came from overseas. South Korea eased much of its strict social distancing rules in early May before it saw a sudden uptick in the number of cases associated with nightclubs in Seoul's Itaewon entertainment district.

Coronavirus challenge looms as Muslims, Christians set to gather May 23, 2020 at 09:42PM

The faithful were preparing for worship from Asia to Europe, where the exit from virus restrictions accelerated with Spain announcing a resumption of foreign tourism and its top football league. But the disease continued its surge in large parts of South America, with the death toll in Brazil passing 22,000 and infections topping 347,000, the world's second-highest caseload.

वुहान की लैब में चमगादड़ों में 3 तरह के वायरस मिले, लेकिन कोई भी कोरोना से मेल नहीं खाता May 23, 2020 at 09:30PM

चीन के वुहान शहर स्थित वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में चमगादड़ोंमें पाए जाने वाले वायरस के तीन स्ट्रेन मिले हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी कोरोनावायरस से मेल नहीं खाता है, जिससे दुनियाभर में लाखों जानें गईं हैं।इंस्टीट्यूट कीनिदेशकवॉन्ग यान्यी ने ये जानकारी दी।

वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना की शुरुआत वुहान से हुई है। इससे 3.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये वायरस चमगादड़ों से आया और किसी स्तनपायी जानवर के जरिए इंसानों में फैला। वहीं, वुहान इंस्टीट्यूट के निदेशक वॉन्ग यान्यी ने चीनी मीडिया सीजीटीएन से कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य लोगों का दावा पूर्ण रूप से मनगढ़ंत है कि वायरस लैब से फैला है।

जो वायरस मिले उसका सार्स कोव-2 से79.8% मेल हुआ

इंटरव्यू 13 मई को रिकॉर्ड किया गया था और इसका प्रसारण शनिवार को किया गया। वॉन्ग ने कहा कि सेंटर में कुछ कोरोनावायरस की पहचान की गई है। हमारे पास जीवित वायरस के तीन स्ट्रेन हैं। लेकिन, सार्स कोव-2 से इनका 79.8% मेल हो पा रहा है।

वायरस लैब से निकला: ट्रम्प और पोम्पियो कादावा किया

ट्रम्प और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियोकई बार दावा कर चुके हैं कि कोरोनावायरस का वुहान इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी से कनेक्शन है। ट्रम्प ने यह भी कहा था कि उनके पास इसके सबूत हैं। कोरोना इसी लैब में तैयार किया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में बताने कीइजाजत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस से अब तक 3.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। माना जाता है कि इसकी शुरुआत वुहान से हुई। (फाइल फोटो)

Wuhan lab head calls virus leak claims 'pure fabrication' May 23, 2020 at 08:59PM

Claims promoted by the Trump administration that the global coronavirus pandemic originated at the Wuhan Institute of Virology in the central Chinese city are a “pure fabrication," the institute's director said.