Tuesday, March 3, 2020

राष्ट्रपति ट्रम्प की तालिबान नेता से फोन पर बातचीत; समझौते के बाद कैदियों के रिहाई पर संशय March 03, 2020 at 04:25PM

खेल डेस्क. अफगानिस्तान में अमन बहाली के लिए मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और तालिबान नेता मुल्ला बरदार के बीच फोन पर बातचीत हुई। व्हाइट हाउस के मुताबिक, किसी आतंकी संगठन के नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच यह पहली ऐसी मुलाकात है जिसकी सार्वजनिक पुष्टि की जा रही है। अफगान शांति के लिए 29 फरवरी को अमेरिका, अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच समझौता हुआ था। हालांकि, कैदियों की रिहाई के मसले पर विरोधाभासी बयान आ रहे हैं।
सभी संबंधित पक्ष 10 मार्च से ओस्लो में बैठक करेंगे। इसमें अमन बहाली के उपायों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

हिंसा की कुछ घटनाएं
अफगानिस्तान सरकार, अमेरिका और तालिबान के बीच जो समझौता हुआ है, उस पर पिछले दिनों सवाल उठे। दरअसल, तालिबान के कब्जे वाले इलाकों में हिंसा की कुछ घटनाएं हुईं। इसका आरोप भी इसी आतंकी संगठन पर लगा। इससे समझौते की सफलता पर सवाल उठने लगे। अब तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरदार और ट्रम्प की बातचीत से उम्मीद बंधी है कि दोनों पक्ष समझौते का पालन करेंगे।

ट्रम्प ने मुल्ला से कहा- हिंसा फौरन बंद होनी चाहिए
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति ने तालिबान नेता से साफ कहा कि समझौते की सफलता के लिए हिंसा का फौरन बंद होना जरूरी है। दोनों पक्षों की बातचीत सकारात्मक रही। अमेरिका ने साफ किया है कि वो अफगानिस्तान में अमन बहाली के लिए कोशिशें जारी रखेगा।” समझौते से जुड़े सभी संबंधित पक्षों की अहम बातचीत 10 मार्च से ओस्लो में शुरू होगी। इसमें अमन बहाली के उपायों की रणनीति तैयार की जाएगी।

पेच कहां फंसा?
अफगानिस्तान करीब 40 साल से हिंसाग्रस्त है। यहां पहले सोवियत संघ (अब रूस) की सेनाएं रहीं अब अमेरिकी फौज मौजूद है। तालिबान, अमेरिका और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति समझौता 29 फरवरी को हुआ। इसके बाद भी हिंसा हुई। इसमें एक पेच फंसा हुआ माना जा रहा है। दरअसल, तालिबान का दावा है कि समझौते के तहत अफगान सरकार पांच हजार तालिबानियों को रिहा करेगी। अफगान सरकार और अमेरिका दावा करता है कि समझौते की शर्तों के तहत तालिबान की कैद में एक हजार लोग हैं, इन्हें रिहा किया जाएगा। दोनों ही बातों को लेकर स्पष्टता नहीं है। अफगान सरकार ने साफ कर दिया है कि वो किसी तालिबानी नेता या आतंकी को रिहा नहीं कर सकती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तालिबान नेता मुल्ला बरदार से फोन पर बातचीत की। (फाइल)

Indian expats reviving Uruguay’s tradition of cricket March 03, 2020 at 04:34PM

Super Tuesday: Biden takes lead in race to take on Trump March 03, 2020 at 04:26PM

Joe Biden scored a series of Super Tuesday victories in 5 states, building on momentum that has swiftly revived his Democratic presidential campaign in recent days. Bernie Sanders countered with wins in his home state of Vermont and in Colorado, as the race began to shift west, where some polls were starting to close.

23 cases of new virus among Iranian MPs: Report March 03, 2020 at 01:27AM

As per Iranian lawmaker Abdolreza Mesri, around 23 members of the parliament have contracted COVID-19 virus and has advised the lawmakers to stop their contact with the public. The Coronavirus outbreak in Iran is deadliest, outside China, with authorities claiming 77 deaths. Iran's supreme leader has ordered the armed forces to assist health officials.

इंडोनेशिया के मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी विस्फोट, 20 हजार फीट तक राख का गुबार उठा March 03, 2020 at 01:18AM

जर्काता. इंडोनेशिया में मंगलवार को मेरापी पर्वत में ज्वालामुखी विस्फोट हो गया। इससे 20 हजार फीट तक राख और रेत का गुबार उठा जो 10 किलोमीटर दूर इंडोनेशिया की सांस्कृतिक राजधानी योग्यकार्ता तक फैल गया। स्थानीय बोयोलाली रेजेंसी निवासी जर्माजी ने बताया, पहले पांच मिनट तक बादलों की गड़गड़ाहट जैसा महसूस हुआ। इसके बाद आसमान में राख का बादल छा गया। विस्फोट के बाद सोलोसिटी स्थित एदी सोयमारमो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। यह एयरपोर्ट सुराकर्ता शहर से 14 किमी और मेरापी पर्वत से 40 किलोमीटर की दूरी पर है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अधिकारियों की ओर से ज्वालामुखी विस्फोट का कोई अलर्ट नहीं दिया गया था। बाद में इंडोनेशिया की ज्वालामुखी एजेंसी ने चेतावनी जारी की और विस्फोट वाली जगह से 3 किलोमीटर के एरिया को प्रतिबंधित किया है। अधिकारियों के मुताबिक, गर्म लावा कभी भी पहाड़ से नीचे आ सकता है।

पहले कब-कब फटा मेरापी पर्वत
इससे पहले 2010 में मेरापी पर्वत में विस्फोट हुआ था। तब 300 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लाख 80 हजार लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा था। मेरापी पर्वत का ज्वालामुखी 1930 से इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है। इससे 1300 लोगों की मौत हुई है। मेरापी पर्वत में 1964 में भी विस्फोट हुआ थी, जिसमें 60 लोगों की जान गई थी। दक्षिण एशियाई देशों में कुल 1700 द्वीप हैं। इनमें 130 के आसपास सक्रिय ज्वालामुखी हैं। जियोलॉजिकल विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रशांत महासागर के तटों पर प्लेट टिकटोनिक स्थिति के कारण ज्वालामुखी और भूकंप का एक बेल्ट है। इसे एक रिंग्स ऑफ फायर कहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरापी पर्वत का ज्वालामुखी 1930 से इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।

सरकार ने पैरासिटामॉल समेत 26 ड्रग इंग्रीडिएंट्स के निर्यात पर रोक लगाई March 02, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली. सरकार ने पैरासिटामॉल समेत दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले 26 फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (एपीआई) के निर्यात पर रोक लगा दी है। चीन समेत अन्य देशों में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया। टिनिडेजॉल, मेट्रोनाइडेजॉल, विटामिन बी1, बी6, बी12 और प्रोजेस्टेरॉन बनाने में काम आने वाले फॉर्मूलेशन के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगाई गई है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीजीएफटी) ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने एहतियातन एक्सपोर्ट पर रोक का कदम उठाया है, ताकि जरूरत बढ़ने पर देश में दवाओं की कमी नहीं हो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India China Coronavirus | Narendra Modi Government Ban On Paracetamol Supply Over Coronavirus Outbreak

जर्मनी में बैठक के दौरान गृहमंत्री ने चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से मना किया, वीडियो वायरल March 02, 2020 at 10:01PM

बर्लिन. कोरोनावायरस दुनियाभर के 44 से अधिक देशों में महामारी का रूप ले चुका है। इसके संक्रमण से बचने के लिए लोग मिलने-जुलने के अलावा हाथ मिलाने तक से कतराने लगे हैं। रविवार को जर्मनी के गृहमंत्री होर्स्ट सीहोफर और चांसलर एंजेला मर्केल का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के मुताबिक, मीटिंग के दौरान गृहमंत्री दूसरे अधिकारियों के साथ बैठे थे। तभी बॉस चांसलर एंजेला मर्केल पहुंचीं। उन्होंने गृहमंत्री से हाथ मिलाने की पेशकश की, लेकिन गृहमंत्री ने हाथ मिलाने की जगह हैलो कह कर खुद को बचा लिया। इसके स्थिति को देख मर्केल समेत सभी हंस पड़े।

इस घटनाक्रम के बारे में गृहमंत्री ने मीडिया को बताया, कोरोनावायरस के चलते ही चांसलर ने पहले से ही लोगों से हाथ मिलाना बंद कर दिया है। यह बचाव के लिए ठीक है। पिछले हफ्ते चांसलर मर्केल ने जब अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था, तब उन्होंने भी किसी से हाथ नहीं मिलाया था। चांसलर मर्केल खुद भी रोगाणुओं से बचने के लिए अलर्ट रहती हैं। मर्केल ने भी गृहमंत्री सीहोफर के फैसले को भी सही ठहराया।

चीन में लोग हाथ की जगह जूते मिला रहे हैं
इससे पहले चीन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति हाथ की जगह जूतों को मिला रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हाथ मिलाने के बारे में सुना है, लेकिन पैर मिलाना (लेगश्ज़क)!!’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक शानदार कदम।’ कोरोनावायरस से नागरिकों को बचाने के लिए यूरोप के कई देशों ने हाथ न मिलाने, एक दूसरे को किस करने से बचने की सलाह भी दी है। जर्मनी में अब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 150 से अधिक पहुंच गई है। वहीं दुनिया भर में 87 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं और 3 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गृहमंत्री ने कहा- चांसलर मर्केल खुद रोगाणुओं से बचने के लिए अलर्ट रहती हैं।