Thursday, August 20, 2020

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने कहा- दोषी के लिए सजा-ए-मौत की मांग करेंगे; 7 साल पहले हुए धमाकों में तीन लोगों की मौत हुई थी August 20, 2020 at 08:04PM

अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान बम धमाका करने के दोषी को मौत की सजा दिलाने की कोशिश तेज हो गई है। अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने गुरुवार को कहा कि वह आरोपी झोखर तारसानेव के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। तारसानेव पर 2013 में बोस्टन मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास प्रेशर कुकर बम की मदद से धमाके करने का आरोप है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 260 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 17 लोग अपाहिज हो गए थे।

अमेरिका के फेडरल अपील कोर्ट के तीन जज वाले पैनल ने 31 जुलाई को बम धमाके मामले में सुनवाई की थी। अपील कोर्ट ने कहा था कि 2015 में इस मामले पर सुनवाई करने वाली कोर्ट मामले की तह तक नहीं पहुंची। इस पर गौर करते हुए अपील कोर्ट ने तारसानेव ​​​​के ऊपर लगे तीन आरोपों को हटाने और उसे सुनाई गई मौत की सजा को पलटने का आदेश दिया था।

सार्नएव ने भाई के साथ मिलकर रची थी धमाके की साजिश

तारसानेव ​​​​​​​ने अपने बड़े भाई टैमरलन के साथ मिलकर धमाके की साजिश रची थी। टैमरलन को पुलिस ने 2013 में ही भागने की कोशिश करने पर मार गिराया था। सार्नएव को गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट में मामले सुनवाई होने के बाद तारसानेव ​​​​​​​को दोषी पाया गया था। उसे जहरीला इंजेक्शन लगाकर मौत की सजा देने का आदेश दिया था। हालांकि, तारसानेव ने अपनी मौत सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील की थी। उसने कोर्ट से कहा था कि हमले का मास्टरमाइंड उसका बड़ा भाई था जोकि पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मारा जा चुका है। ऐसे में उसे मौत की सजा नहीं सुनाई जाए।

अटॉर्नी जनरल ने कहा- हमें जो जरूरी लगेगा करेंगे

अटॉर्नी जनरल बार ने तारसानेव ​​​​​​​की मौत की सजा माफ किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हमें जो जरूरी लगेगा वह करेंगे। हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे। उसके लिए मौत की सजा की मांग जारी रहेगी। तारसानेव ​पर कुल मिलाकर 30 आरोप लगाए गए थे। इनमें से सिर्फ 3 आरोप हटाए हैं। ऐसे में अगर उसे मौत की सजा नहीं भी मिलती है तो उसे पूरा जीवन जेल में ही काटना होगा। अभी तारसानेव ​​​की उम्र 27 साल है।

आप अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1 . अमेरिका में ब्लास्ट:बाल्टीमोर के रिहायशी इलाके में विस्फोट; 1 महिला की मौत और 4 घायल, 5 लोग मलबे में फंसे

2 . सुरक्षा में सेंध:एके-47 से लैस तीन युवा फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रम्प के रिसॉर्ट में घुसे; 2 बार चीनी नागरिक यहां गिरफ्तार हो चुके हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो 2013 में अमेरिका के बोस्टन मैराथन के पास धमाके करने के आरोपी सार्नएव की है। गिरफ्तारी की वक्त उसकी उम्र सिर्फ 20 साल थी।- फाइल फोटो

Putin critic Navalny fights for life, aides suspect poisoning August 20, 2020 at 05:42PM

A fierce critic of President Putin, Alexei Navalny was fighting for his life in a Siberian hospital on Thursday after drinking tea that his allies believe was laced with poison. If confirmed, it would be the latest in a long series of poisonings and suspected poisonings of people who have fallen out with the Kremlin, which denies settling scores with its foes by murdering them.

Biden praises Kamala Harris in his nomination acceptance speech August 20, 2020 at 06:13PM

Harris, 55, scripted history in US politics as she became the first Indian-American and Black woman to get a major party's vice presidential nomination on the third day of the virtual Democratic National Convention on Wednesday. "It will be the work of the next president to restore the promise of America to everyone. And I am not going to have to do it alone. I will have a great vice president at my side," Biden, 77, said in his acceptance speech on Thursday.

रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा- भारत पर हमले के लिए छोटे-छोटे एटम बम बना रहे हैं, इनसे असम तक निशाना साधा जा सकेगा August 20, 2020 at 06:18PM

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने गुरुवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान भारत पर हमले के लिए छोटे-छोटे एकम बम बना रहा है। इनकी मदद से असम तक निशाना साधा जा सकेगा। ये बम सटीक वार कर सकेंगे और इससे ज्यादा बड़े इलाके को नुकसान भी नहीं होगा। इनका इस्तेमाल ऐसे किया जाएगा जिससे मुसलमानों को नुकसान न पहुंचे।

रशीद ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भी भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि हम भारत पर 100-150 ग्राम के एटम बम गिराएंगे।

पाकिस्तान को चीन के साथ दोस्ती बढ़ानी चाहिए

रशीद ने कहा- दुनिया में देशों का नया ब्लॉक तैयार होगा। चीन इसकी अगुवाई कर रहा है रूस, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों अपने पाले में करने की कोशिश में जुटा है। चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ हो चुका है। मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के लिए चीन का साथ देना बेहतर होगा।

भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की तुलना में बेहतर: रशीद

रशीद ने माना कि इंडियन आर्मी युद्ध के पारंपरिक तरीकों में पाकिस्तान सेना के मुकाबले बेहतर है। यही वजह है कि पाकिस्तान छोटे एटमी हथियार तैयार कर रहा है। अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो पारंपरिक ढंग से जंग नहीं लड़ा जाएगा। इसमें काफी खूनखराबा होगा, यह आखिरी और एटमी हथियारों के इस्तेमाल से लड़ी जाने वाली जंग होगी।

राशिद ने दावा किया था- मैंने समझौता एक्सप्रेस बंद कराया

राशिद ने इस साल मार्च में दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलाई गई समझौता एक्सप्रेस भी उनकी ही आदेश पर बंद हुआ था। उन्होंने अपने मुल्क में महंगाई बढ़ने के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया था। वे देश में अनाज की कमी होने के बाद लोगों से मुर्गियों को गेहूं या अनाज न खिलाने जैसी अपील भी कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर से भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने पिछले साल भी भारत को ऐसी ही धमकी दी थी।- फाइल फोटो

Vowing to turn page on Trump era, Joe Biden promises 'light' over 'darkness' August 20, 2020 at 05:57PM

Joe Biden vowed to heal a country battered by a deadly pandemic and an economic catastrophe by uniting all Americans, while warning that President Donald Trump would go on stoking hatred and fear if elected to another four-year term.

US notifies UN of decision to trigger 'snapback' sanctions on Iran August 20, 2020 at 05:31PM

The United States has notified UN Secretary General Antonio Guterres of its decision to trigger a 'snapback' that will initiate restoration of all UN sanctions on Iran, saying Washington will never allow "the world's largest state sponsor of terrorism" to freely buy and sell any kind of conventional weapons.

4 लैटिन अमेरिकी देशों में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार, 35 लाख मामलों के साथ ब्राजील इन देशों में पहले नंबर पर; दुनिया में अब तक 2.28 करोड़ केस August 20, 2020 at 05:18PM

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 27 लाख 20 हजार 294 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 54 लाख 6 हजार 504 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 93 हजार 708 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। 4 लैटिन अमेरिकी देशों (मैक्सिको, ब्राजील, पेरू और अर्जेंटीना) में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया है।

इन चार देशों में 35 लाख संक्रमण के मामलों के साथ ब्राजील पहले नंबर पर ही है। 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ मैक्सिको दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही पेरू और अर्जेंटीना में भी नए मामले बढ़े हैं। बीते हफ्ते इन देशों में हर दिन करीब 3 हजार लोगों की जान गई है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 57,46,272 1,77,424 30,95,484
ब्राजील 35,05,097 1,12,423 26,53,407
भारत 29,04,329 54,975 21,57,941
रूस 9,42,106 16,099 7,55,513
साउथ अफ्रीका

5,99,940

12,618

4,97,169

पेरू 5,67,059 27,034 3,80,730
मैक्सिको 5,43,806 59,106 3,71,638
कोलंबिया

5,13,719

16,183 3,39,124
स्पेन 4,04,229 28,813 उपलब्ध नहीं
चिली 3,91,849 10,671 3,64,285

रूस: वैक्सीन के बड़ी आबादी पर ट्रायल की तैयारियां शुरू
रूस ने अपने कोरोना वैक्सीन की मास टेस्टिंग की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत 40 हजार से ज्यादा लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। ट्रायल की यह प्रोसेस अगले हफ्ते से शुरू होगा। इसमें विदेशी रिसर्च एजेंसियों को शामिल किया जाएगा। रूस ने ट्रायल के लिए अपने वैक्सीन के 2 हजार डोज मैक्सिको भेजने का फैसला किया है। इस बीच, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए रूस के संपर्क में है। रूस ने 11 अगस्त को वैक्सीन स्पुतनिक वी तैयार कर लेने का ऐलान किया था।

इजराइल: संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के करीब
इजराइल में बीते 24 घंटे में 1630 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 99 हजार 599 हो गया है। अब तक यहां 795 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू महामारी पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए। इसमें देश में फिलहाल दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया जाएगा। हालांकि, लोगों से अपील की जाएगी कि वे सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

मैक्सिको: एक दिन में 6775 नए मामले
मैक्सिको में बीते 24 घंटे में 6775 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 43 हजार 806 हो गया है। हालांकि सरकार ने कहा है कि संक्रमितों की संख्या जारी किए गए आंकड़ों से ज्यादा हो सकती है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां एक दिन में 625 नई मौतें होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 59 हजार 106 हो गया है। मौतों के मामले में मैक्सिको फिलहाल दुनिया में तीसरे नंबर है।

ब्रिटेन: बर्मिंघम में लॉकडाउन लगाया गया
ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर में बर्मिंघम में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया। यहां पर संक्रमण बढ़ रहा था। पिछले हफ्ते के मुकाबले यहां पर 1 लाख लोगों की टेस्टिंग पर मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 30 से ज्यादा बढ़ गई थी। सरकार ने संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला किया है। इसके आधार पर सख्त पाबंदियां लगाने वाले जगहों की पहचान की जाएगी। अब तक देश में 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में गुरुवार को कब्रिस्तान के बाहर एक संक्रमित का शव उतारते कर्मचारी। देश में अब तक 1.12 लाख मौतें हुई हैं।

At least 3 people killed in Northern California wildfires August 20, 2020 at 04:30PM

Dozens of wildfires raging throughout Northern California have now claimed at least three lives and threaten tens of thousands of homes, authorities said on Thursday. More than two dozen major fires were scorching California and taxing the state's firefighting capacity, sparked by an unprecedented lightning siege that dropped nearly 11,000 strikes over several days.

डाक से वोटिंग को प्रभावित करने की ट्रम्प की चाल फेल, पोस्टल सर्विस कमजोर करने की साजिश थी ताकि विरोधी वोट न दे सकें August 20, 2020 at 02:43PM

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब सिर्फ 73 दिन बचे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जहां डाक से वोटिंग की तैयारी हो रही है। वहीं, हार के खतरे के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पोस्टल वोटिंग को रोकने की चाल अब पूरी तरह फेल होती दिख रही है।

ट्रम्प पर आरोप लग रहे हैं कि वो पोस्टल सर्विस (यूएसपीएस) को कमजोर कर रहे हैं, ताकि विरोधी उनके खिलाफ वोट न डाल सकें। ट्रम्प पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अगर डाक द्वारा वोटिंग हुई तो फर्जी वोट पड़ सकते हैं। दरअसल, ट्रम्प द्वारा नियुक्त यूएस पाेस्टल सर्विस (यूएसपीएस) के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी) लुइस डीजॉय ने मंगलवार को वे सभी बदलाव रद्द कर दिए, जो वे लागू करने वाले थे।

उन्होंने देशभर, खासताैर पर स्विंग स्टेट्स में पाेस्ट ऑफिसों से प्रोसेसिंग उपकरण और जगह-जगह लगे नीले रंग के पोस्टल कलेक्शन बॉक्स हटाने का आदेश दिया था। यह भी कहा था कि सभी मेल प्रोसेसिंग सेवा बंद की जाएगी और कर्मचारियों के ओवरटाइम पर भी पाबंदी लगेगी।

विपक्ष ने लगाया आरोप

विपक्ष का आरोप है कि अगर यूएसपीएस ये पाबंदी लगा देता है तो ट्रम्प के खिलाफ पड़ने वाले वोट कम हो जाते और जो पड़ते, वो काउंटिंग के लिए समय पर नहीं पहुंच पाते। इस विवाद के चलते ही 17 अगस्त को यूएस कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पैलाेसी ने कांग्रेस सदस्यों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें वापस बुलाने का आदेश जारी कर दिया था, ताकि एक विधेयक पर वोटिंग हो सके, जिससे डीजॉय के द्वारा किए जा रहे डाक सेवाओं में बदलावों को रोका जा सके।

कोरोना की वजह से 50% वोटिंग डाक से होने की उम्मीद

कोरोना संक्रमण की वजह से माना जा रहा है कि 50% वोटिंग डाक द्वारा की जाएगी और वोट को डाक द्वारा समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी यूएसपीएस के अलावा किसी और को नहीं दी जा सकती। टेक्सास, विंस्कांसिन और मिशिगन जैसे कुल 9 राज्य हैं, जो चुनावी बिसात पलट सकते हैं क्योंकि यहां स्विंग वोटरों कि संख्या कहीं अधिक है, जो किसी भी पार्टी के कट्टर वोटर नहीं हैं।

इसके अलावा वो क्षेत्र जहां अश्वेत ज्यादा हैं, वहां ट्रम्प को वोट मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अगर डीजॉय का कार्यक्रम लागू कर दिया जाता, तो विपक्ष में पड़ने वाले वोट पोस्ट बॉक्स हटा देने की वजह से डाक के माध्यम से पड़ते ही नहीं। अगर पड़ भी जाते, तो प्रोसेसिंग उपकरण हटा लेने की वजह से डाक मतपत्रों की शॉर्टिंग और क्लीयरिंग में में देरी होती जिसकी वजह से यह समय पर काउंटिंग के लिए पहुंच ही नहीं पाते।

कोरोना संक्रमण की वजह से यहां अश्वेत, गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों में से एक बड़ा हिस्सा वोट देने के लिए लाइन में लगने को राजी नहीं है। इस वजह से ट्रम्प को फायदा हो सकता था। डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप है कि इन्हीं कारणों से ट्रम्प ने यूएसपीएस के फंड रोक रखे हैं। यूएसपीएस के मसले से बिडेन को फायदा होते दिख रहा है। डेमोक्रेट्स ये प्रचारित कर रहे हैं कि ट्रम्प हार के भय से गरीब लोगों को वोट देने से रोकना चाहते हैं।

पीएमजी बने डीजॉय ने ट्रम्प के लिए सबसे ज्यादा चंदा इकट्ठा किया था

डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप है डीजॉय ट्रम्प के करीबी हैं और उनके लिए सबसे ज्यादा चंदा इकट्ठा करते हैं। वे हाई प्वाइंट नामक लॉजिस्टिक कंपनी के सीईओ भी रहे हैं। उन्हें पोस्टल सर्विस में एक दिन का भी अनुभव नहीं है। उनकी नियुक्ति एक साजिश है ताकि कोरोना काल में हो रहे चुनाव में अश्वेतों का वोट काउंटिंग तक पहुंच ही न सके।

- रिसर्च इनपुट रितेश शुक्ल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प पर आरोप लग रहे हैं कि वो पोस्टल सर्विस (यूएसपीएस) को कमजोर कर रहे हैं, ताकि विरोधी उनके खिलाफ वोट न डाल सकें। -फाइल फोटो

डेमोक्रेट की उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी घोषित हुईं कमला हैरिस, बोलीं- नस्लभेद की कोई वैक्सीन नहीं, हम सब मिलकर इसे दूर करेंगे August 20, 2020 at 02:43PM

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस (55) को उपराष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की महिला बन गई हैं।

उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद हैरिस ने पार्टी के डिजिटल कन्वेंशन में कहा, ‘मैं भारत और जमैका से अमेरिका आए लोगों की बेटी हूं। मेरी मां 19 वर्ष की उम्र में कैंसर का इलाज खोजने का सपना लेकर भारत से अमेरिका आई थीं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में उनकी मुलाकात मेरे पिता से हुई जो अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने जमैका से आए थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने चार साल के शासन में देश को बांटने में जुटे रहे। ट्रम्प हमारे ऊपर आई आपदाओं को राजनीतिक हथियार में बदलते रहे। आज हम अहम मोड़ पर हैं। पूरे देश में नस्लभेद के खिलाफ आक्रोश है। यह कोरोना काल है, लेकिन नस्लभेद की कोई वैक्सीन नहीं है। हमें इसे खुद दूर करना होगा। हम सभी श्वेत, अश्वेत, लैटिनी, एशियाई, स्वदेशी लोगों को साथ लाएंगे।’

ट्रम्प के शहर से हैरिस का भाषण

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होम टाउन विलमिंगटन के होटल से भाषण दिया। इस दौरान मंच पर उनके साथ उनके पति डगलस इमहोफ और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन भी मौजूद थे।

वार

लोकतंत्र दांव पर, राष्ट्रपति बनने लायक नहीं ट्रम्प: ओबामा

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी के डिजिटल कन्वेंशन में फिलाडेल्फिया से भाषण दिया। ओबामा ने कहा कि देश का लोकतंत्र दांव पर है। ट्रम्प राष्ट्रपति पद के लिए स्पष्ट रूप से अयोग्य हैं। अगर वे दोबारा जीत गए, तो लोकतंत्र आंसू बहाने पर मजबूर हो जाएगा। ट्रम्प प्रशासन की निष्क्रियता के कारण देश में कोरोना से 1.70 लाख लोग मारे गए। लाखों लोगों का रोजगार चला गया। पूरी दुनिया में अमेरिका की छवि खराब होती जा रही है।

पलटवार

ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया, इसलिए राजनीति में आया: ट्रम्प

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छे काम नहीं किए, इसलिए मैं राजनीति में आया। उपराष्ट्रपति के तौर पर ओबामा के शासन काल में बिडेन भी विफल रहे। इसलिए मेरा राष्ट्रपति चुनाव लड़ना बेहद जरूरी है।’ इससे पहले ओबामा की पत्नी मिशेल ने ट्रम्प को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया था। इस पर ट्रम्प ने दावा किया कि मिशेल का भाषण लाइव नहीं था। इसे बहुत पहले रिकॉर्ड किया गया था।

हैरिस की ताकत: युवा, एशियाई, अफ्रीकी मूल के लोगों का समर्थन, पुलिस जैसी सख्त प्रशासक की छवि भी बनी

  • युवा डेमोक्रेट: यू-गव के मुताबिक 18-29 साल के 26% युवा रिपब्लिकन, 56% डेमोक्रेट के साथ हैं। हैरिस 55 साल और बिडेन 77 साल के हैं। ऐसे में हैरिस के लिए संभावना ज्यादा है।
  • क्षेत्रीय समीकरण: हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की पहली अश्वेत- एशियाई महिला प्रत्याशी हैं। यूएस-भारतीय समूह इम्पैक्ट के मुताबिक इस बार करीब 13 लाख भारतवंशी वोट डालेंगे।
  • रंगभेद विरोधी मुहिम: अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद हैरिस कानून व्यवस्था में बदलाव की मांग कर रही हैं। इसके बाद बिडेन ने मिशिगन की गवर्नर ग्रेचन व्हिटमर की जगह हैरिस को चुना
  • सख्त प्रशासक: चुनाव प्रचार के दौरान नारे लगे- ‘हैरिस इज अ कॉप।’ कारण यह था कि सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के तौर पर हैरिस आरोपियों के बजाय पुलिस का पक्ष लेती थीं।

तैयारी: भाषण के लिए पत्नी, बहन की मदद ले रहे बिडेन

बिडेन की चुनाव टीम के सदस्य टेरी मैकऑलिफ ने कहा, ‘बिडेन का भाषण उनकी पूरी जिंदगी पर आधारित होगा। बिडेन को राजनीति में करीब 50 साल हो गए हैं। इसके लिए वे पत्नी जिल, बहन वैलेरी, दोस्तों, मुख्य रणनीतिकार माइक डोनिलन, राष्ट्रपति के मामलों के इतिहासकर जोन मैकम से सलाह ले रहे हैं। हालांकि, बिडेन कहते रहे हैं कि आज तक किसी ने उनके भाषण पर संदेह नहीं किया।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के होम टाउन विलमिंगटन के होटल से भाषण दिया।

रूस ने कहा- भारत के साथ मिलकर स्पुतनिक-वी का उत्पादन करना चाहते हैं, भरोसा है कि भारत इसे बनाने में सक्षम August 20, 2020 at 09:19AM

रूस ने कहा है कि वह भारत के साथ पार्टनरशिप में कोविड-19 की वैक्सीन 'स्पुतनिक वी' का उत्पादन करना चाहता है। गुरुवार को रशियन डाइरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के सीईओ किरिल मित्रीव ने इसकी जानकारी दी। 'स्पुतनिक वी' को रूस के गैमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने आरडीआईएफ के साथ मिलकर बनाया है। इस वैक्सीन का फेज-3 या बड़े पैमाने पर क्लीनिकल ट्रायल नहीं किया गया है।

भारत पर भरोसा हैः रुस
किरिल ने एक ऑनलाइन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि लैटिन अमेरिका, एशिया और मध्य एशिया के कई देशों ने वैक्सीन के उत्पादन में अपनी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा, "वैक्सीन का उत्पादन बड़ा महत्वपूर्ण मामला है। मौजूदा समय में हम भारत के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि वे वैक्सीन के उत्पादन में सक्षम हैं, इससे हमारे पास अभी जो मांग आ रही है, उसे पूरा किया जा सकेगा।"

पांच से अधिक देशों में होगा उत्पादन
किरिल ने कहा, "हम न केवल रूस में बल्कि यूएई, सऊदी अरब, ब्राजील और भारत में भी क्लीनिकल ट्रायल करने जा रहे हैं। हम पांच से अधिक देशों में वैक्सीन का उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं। हमारे पास एशिया, लैटिन अमेरिका, इटली और दुनिया के अन्य हिस्सों से बहुत अधिक मांग है।"

विवादों में है रूसी वैक्सीन
रूस की वैक्सीन विवादों में भी है। इसे साइंटिफिक जर्नल या डब्ल्यूएचओ से साझा नहीं किया गया। डब्ल्यूएचओ ने कहा, "रूस ने वैक्सीन बनाने के लिए तय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया है।" रुस पर वैक्सीन से जुड़े सभी जरूरी ट्रायल पूरे न करने के आरोप लगे हैं। मात्र 42 दिन में इसके सभी ट्रायल पूरे किए गए हैं। साथ ही इस वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट की भी बात सामने आई है। दस्तावेजों के मुताबिक, 38 वॉलंटियर्स में 144 तरह के साइड इफेक्ट देखे गए हैं।

ये भी पढ़ें...

वैक्सीन विवाद पर रूसी स्वास्थ्य मंत्री की सफाई:हमारी वैक्सीन पर लगे आरोप बेबुनियाद, यह बाजार में बढ़ते कॉम्पिटीशन से प्रेरित; टीके का पहला पैकेज अगले दो हफ्तों के अंदर उपलब्ध होगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पुतनिक वी को रूस के गैमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने आरडीआईएफ के साथ मिलकर बनाया है। -प्रतीकात्मक फोटो

भारत ने कहा- हम पाकिस्तान से संपर्क में हैं, हमारी मांग है कि आईसीजे के अनुसार निष्पक्ष सुनवाई हो और जाधव को भारतीय वकील मिले August 20, 2020 at 04:32AM

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि कुलभूषण जाधव की मौत की सजा के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया जाए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा, "हम डिप्लोमैटिक चैनलों के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में हैं। कुलभूषण जाधव मामले में हम आईसीजे (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) के फैसले के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई की मांग करते हैं। हमने जाधव को एक भारतीय वकील देने की मांग की है।"

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुख्य मुद्दों को देखने की जरूरत है। पाकिस्तान को केस से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज मुहैया करवाने के साथ ही जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देना चाहिए।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इसी महीने बड़ी बेंच बनाई थी
इसी महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जाधव मामले की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच बनाई थी। जियो न्यूज के मुताबिक, नई बेंच में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अतहर मिन्लाह, जस्टिस आमिर फारुक और जस्टिस मियां गुल हसन औरंगजेब शामिल हैं। नई बेंच तीन सितंबर को मामले की सुनवाई करेगी।

इमरान सरकार ने भारत से संपर्क करने का दावा किया
इमरान सरकार ने जाधव के लिए लीगल रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त करने के लिए भारत से संपर्क करने का दावा किया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद कोर्ट ने कहा है कि भारतीय अधिकारियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना चाहिए। हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय को ऐसा कोई संदेश नहीं मिला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि इस बारे में पाकिस्तान ने कुछ नहीं बताया है।

कुलभूषण को 2017 में फांसी की सजा सुनाई गई थी
कुलभूषण को मार्च 2016 में पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। 2017 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। इस बीच सुनवाई में कुलभूषण को अपना पक्ष रखने के लिए कोई कॉन्सुलर एक्सेस भी नहीं दिया गया। इसके खिलाफ भारत ने 2017 में ही अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) का दरवाजा खटखटाया।

आईसीजे ने जुलाई 2019 में पाकिस्तान को जाधव की फांसी रोकने और सजा पर फिर से विचार करने का आदेश दिया। तब से अब तक पाकिस्तान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

कुलभूषण जाधव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. कुलभूषण केस में झुका पाकिस्तान:इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जाधव मामले की सुनवाई के लिए बड़ी बेंच बनाई, पांच दिन पहले तीन वकील भी अपॉइंट किए थे
2. जाधव पर नया पैंतरा:इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कुलभूषण के लिए तीन वकील अपॉइंट किए; अटॉर्नी जनरल को आदेश- जाधव के मामले में भारत से संपर्क करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत लगातार पाकिस्तान पर जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देने का दबाव बना रहा था। (फाइल फोटो)

Russia to begin Covid-19 vaccine trials on 40,000 people next week August 20, 2020 at 03:49AM

Mass testing of Russia's first potential Covid-19 vaccine to get domestic regulatory approval will involve more than 40,000 people and will be overseen by a foreign research body when it starts next week, backers of the project said on Thursday.

Toxic tea: Russians hit by suspected poisonings over the years August 20, 2020 at 03:17AM

एलएसी पर चीन के 7 एयरबेस पर भारत की नजर, यहां पक्के शेल्टर बनाए गए, रन-वे और मैनपावर भी बढ़ाई गई August 20, 2020 at 01:24AM

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय एजेंसियां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की एयर फोर्स (पीएलएएएफ) के 7 एयरबेस पर नजर रख रही हैं। एलएसी के दूसरी ओर लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित चीन के ये एयरबेस हाल के कुछ दिनों में काफी एक्टिव रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इन एयरबेस पर चीन ने पक्के शेल्टर बनाए हैं। यहां रन-वे की लंबाई भी बढ़ाई गई है। इसके अलावा अतिरिक्त मैनपावर तैनात की गई है, ताकि ज्यादा ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके।

नॉर्थ ईस्ट में निगरानी के लिए पीएलएएएफ ने नेटवर्क बनाया
सूत्रों के मुताबिक, चीन के 7 एयरबेस होतान, गारगुंसा, काशघार, हॉपिंग, धोनका जॉन्ग, लिंझी और पैनगैट पर भारतीय एजेंसियां करीब से नजर रख रही हैं। नॉर्थईस्ट के दूसरी ओर स्थित लिंझी एयरबेस मुख्य तौर पर एक हेलिकॉप्टर एयर बेस है। यहां पर पीएलएएएफ ने हेलिपैड का नेटवर्क डेवलप किया है ताकि इस इलाके में निगारनी के ऑपरेशन को बढ़ाया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि लद्दाख सेक्टर और अन्य अहम इलाकों पर चीन ने अपने एयर बेस पर सुखोई-30, जे सीरीज के फाइटर जेट, बॉम्बर प्लेन तैनात किए हैं और भारतीय एजेंसियां इन पर सैटेलाइट और दूसरे माध्यमों से नजर रख रही हैं।

चीन के लड़ाकू विमानों पर भारी हैं भारतीय फाइटर जेट
चीन की एयरफोर्स की एक्टिविटी को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने भी ऊंचाई वाले इलाकों में अपनी एक्टिविटी बढ़ा दी है। इस इलाके में सुखोई- 30एमकेआई, मिग-29 और मिराज-2000 जैसे फाइटर जेट फॉरवर्ड लोकेशन पर तैनात किए गए हैं ताकि चीन की किसी भी हरकत का जवाब दिया जा सके। इसके अलावा चीन की एयरफोर्स पर भारतीय वायुसेना को बढ़त हासिल है। इसकी वजह यह है कि चीन के फाइटर जेट्स को बेहद ऊंचाई वाले इलाकों से टेकऑफ करके उड़ान भरनी होगी, जबकि भारतीय फाइटर जेट जमीनी इलाकों से उड़ान भर कर बिना वक्त गंवाए फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंच सकते हैं।


चीन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. लद्दाख में सीमा विवाद:भारत-चीन के बीच आज जॉइंट सेक्रेटरी लेवल की बातचीत होगी; चीन कई इलाकों में पीछे नहीं हट रहा

2. चीन की नेता का जिनपिंग सरकार को लेकर दावा:पार्टी से निष्कासित नेता बोलीं- जिनपिंग का अपनी ही पार्टी में हो रहा विरोध, लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भारत से कर रहे विवाद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लद्दाख सेक्टर और अन्य अहम इलाकों पर चीन ने अपने एयर बेस पर सुखोई-30, जे सीरीज के फाइटर जेट, बॉम्बर प्लेन तैनात किए हैं। -फाइल फोटो

पुतिन के कट्टर आलोचक रहे विपक्षी नेता अलेक्सी नवाल्नी वेंटीलेटर पर; प्लेन में अचानक तबीयत बिगड़ी, चाय में जहर दिए जाने का शक August 20, 2020 at 01:13AM

रूस की राजनीति के अहम किरदारों में शुमार और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक रहे विपक्षी नेता अलेक्सी नवाल्नी की हालत नाजुक है। साइबेरिया से मॉस्को लौटने के दौरान गुरुवार को प्लेन में 44 साल के नवाल्नी की तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद प्लेन की ओमस्क में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और नवाल्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी प्रेस सेक्रेटरी किरा यार्मिश को शक है कि नवाल्नी को किसी ने चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। यार्मिश ने बताया कि तबीयत बिगड़ने से पहले नवाल्नी ने सिर्फ चाय पी थी।

यार्मिश ने ट्वीट किया, "नवाल्नी को पिछले साल जेल में भी जहर देने की कोशिश हुई थी। इस बार भी उनके साथ ऐसा ही किया गया। फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर का कहना है कि हालत गंभीर है। हालांकि, उनके बीमार होने की वजहों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।

प्लेन में बैठने से पहले ठीक थे नवाल्नी
प्लेन में नवाल्नी के साथ मौजूद रहे पैसेंजर पैवेल लेबडेव ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि सफर शुरू होने से पहले तक नवाल्नी बिल्कुल ठीक थे। वे फ्लाइट टेक ऑफ होने के कुछ देर बाद टॉयलेट गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब उन्हें टॉयलेट से निकाला गया तो वे दर्द में तड़प रहे थे। पैवेल लैबडेव ने एयरपोर्ट के कैफे में नवाल्नी के साथ चाय पीते हुए अपनी फोटो भी पोस्ट की है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के लिए जाने जाते हैं
वे पुतिन के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने 2018 में पुतिन के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भी फाइल किया था। हालांकि, धोखाधड़ी के मामले की वजह से उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। नवाल्नी ने आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ बोलने की वजह से उन पर आरोप लगाए गए।

आप रूस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1 . बीते साल पुतिन की कमाई में 11 लाख रु. से ज्यादा का इजाफा हुआ, अब उनकी सालाना आमदनी 1 करोड़ के करीब

2 . रूस और चीन के वैक्सीन अप्रूव हुए; भारतीय वैक्सीन को क्यों लग रही है देर; हमें कब से मिलने लगेगा वैक्सीन?

3 . राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को वैक्सीन देने के बाद शरीर का तापमान गिरा, काफी संख्या में एंटीबॉडीज बनीं; वैक्सीन की पहली आधिकारिक तस्वीर सामने आई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवाल्नी ओमस्क के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं, लेकिन तबीयत बिगड़ने की साफ वजह नहीं बताई। (फाइल फोटो)

'North Korean leader's sister is de facto second-in-command' August 20, 2020 at 12:49AM

South Korea's intelligence agency believes that Kim Yo Jong, the sister of North Korean leader Kim Jong Un, is serving as his "de facto second-in-command" but has not necessarily been designated his successor, a South Korean lawmaker said on Thursday.

सिचुआन राज्य में बुद्ध की 1200 साल पुरानी 233 फीट ऊंची प्रतिमा को खतरा, एक लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया August 20, 2020 at 12:06AM

चीन में इन दिनों बाढ़ से हालात अस्त-व्यस्त हैं। दक्षिण-पश्चिम चीन में यांग्जी नदी में आई बाढ़ की वजह से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। साथ ही यहां के सिचुआन प्रांत में 1200 साल पुरानी 233 फीट की बुद्ध की प्रतिमा को खतरा पैदा हो गया है।

सेंट्रल चाइना के थ्री जॉर्ज डैम में पानी का स्तर बढ़ने पर गेट खोल दिए गए हैं।

बुद्ध की प्रतिमा को बचाने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर बालू से भरे पैकेट डाल रहे हैं, ताकि पानी के बहाव को धीमा कर प्रतिमा को कटने से बचाया जा सके। 1949 के बाद पहली बार बाढ़ का पानी प्रतिमा के पैर की उंगलियों तक पहुंच गया है। हालांकि, बुधवार तक सिचुआन में बाढ़ का पानी कुछ कम हुआ है। बुद्ध की प्रतिमा के पैर फिर से दिखाई दिए हैं।

चीन के गंसू प्रांत में लोंगनन शहर के बिकोउ कस्बे में भरा बाढ़ का पानी। लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर तक तैनात किए गए हैं।

बाढ़ से 25 अरब डॉलर का नुकसान

चीन के आधिकारिक पीपुल्स डेली न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ की वजह से भूस्खलन की भी घटनाएं हुई हैं। यहां युन्नान प्रांत में पांच लोग लापता हो गए हैं। सिचुआन के यिबिन में एक चौक पर खड़ी 21 गाड़ियां अचानक सड़क ढहने से गड्‌ढे में धंस गईं। बाढ़ से अभी तक पूरे चीन में 200 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं। अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ से करीब 25 अरब डॉलर (1876 अरब रुपए) का नुकसान हुआ है।

सिचुआन प्रांत के नेजियांग में लोगों को निकालते रेस्क्यू वर्कर्स।

यांग्जी वाटर रिसोर्स कमीशन ने मंगलवार को बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया था। यांग्जी नदी पर 1981 के बाद से सबसे भयानक बाढ़ आई है। ऐतिहासिक शहर सियाकिको के निचले इलाकों में पानी से छतें तक ढकी हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिचुआन प्रांत में बाढ़ की वजह से खतरे में आई 1200 साल पुरानी 233 फीट की बुद्ध की प्रतिमा। हालांकि, अब बाढ़ का पानी घट गया है और प्रतिमा के पैर फिर से दिखने लगे हैं।

72 घंटे में 11 हजार बार बिजली गिरी, 367 जगहों पर आग लगी ; फायर डिपार्टमेंट का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद पायलट की मौत August 19, 2020 at 10:13PM

कैलिफोर्निया के जंगलों में बुधवार को आग लग गई। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसन के मुताबिक, बीते 72 घंटे में कैलिफोर्निया के आसपास 11 हजार बार बिजली गिरी है। इससे करीब 367 जगहों पर आग लगी। इनमें से 23 जगहों पर इसका असर ज्यादा है। फायर डिपार्टमेंट इसे बुझाने की कोशिशों में जुटा है। उन्होंने आग को देखते हुए इमरजेंसी का ऐलान किया है। यहां आग बुझाने के काम में जुटा एक हेलिकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट और एक कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई।

उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित वैकाविले आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां के 50 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। स्टेट हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। सैन फ्रांसिस्को शहर में धुआं फैलने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाने का ऑपरेशन शुरू किया गया है।

आग बुझाने में जुटा फायर डिपार्टमेंट का प्लेन। बुधवार को डिपार्टमेंट का एक हेलिकॉप्टर आग बुझाते समय क्रैश हो गया था।

कैलिफोर्निया में अक्सर गर्मी के मौसम में आग लगती है

अमेरिका के दूसरे इलाकों की तुलना में कैलिफोर्निया गर्म है। यही वजह है कि यहां पर गर्मी के मौसम में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। यह सिलसिला बारिश का मौसम आने तक जारी रहता है। हालांकि, बीते कुछ सालों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। कैलिफोर्निया में जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं। ऐसे में आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है। इसे देखते हुए फायर डिपार्टमेंट कुछ ऐसे इलाकों की पहचान भी की है, जहां आग लगने का खतरा ज्यादा है।

फायर फाइटर्स लोगों के घर जाकर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का ऑपरेशन चला रहे हैं। कैलिफोर्निया के आसपास के इलाके में धुआं फैल गया है।

2019 में लगी थी 85 साल की सबसे भीषण आग

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में 2019 में 85 साल की सबसे भीषण आग लगी थी। इसकी चपेट में आकर 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सैकड़ों लोग लोग लापता हुए थे। 1933 में लॉस एंजिल्स के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग के बाद यह कैलिफोर्निया के जंगल में लगी सबसे बड़ी आग थी। इससे करीब 83 हजार एकड़ के इलाके में आग लगी थी। करीब 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों में जाना पड़ा था।

नापा काउंटी में बुधवार को आग की तेज लपटों के बीच जाता फायर डिपार्टमेंट का ट्रक।

आग लगने से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.ऑस्ट्रेलिया के जंगल की आग:वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की रिपोर्ट- आग में करीब तीन अरब जानवरों की मौत हुई या उन्हें भागना पड़ा

2.मॉस्को की महिला जेल में आग:मॉस्को के प्री-ट्रायल डिटेंशन सेंटर में भीषण आग, 850 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, कोई हताहत नहीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैलिफोर्निया के नैपी काउंटी में बुधवार को लगी आग के बाद जलता एक घर। हवा के तेज थपेड़ों की वजह से आग तेजी से फैल रही है।