Thursday, July 9, 2020

अब अमेरिका ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की फ्लाटइट्स पर बैन लगाया, यूरोपियन यूनियन के अलावा 8 देश पहले ही रोक लगा चुके हैं July 09, 2020 at 07:53PM

फर्जी पायलटों के मुद्दे पर अब अमेरिका ने भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) पर कार्रवाई की है। अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने कहा- पाकिस्तान के पायलटों के लाइसेंस और सर्टिफिकेट को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने चिंता जाहिर की थी। हमने पीआईए से अमेरिका में चार्टर प्लेन्स ऑपरेट करने की परमिशन वापस ले ली है। अमेरिका में पीआईए की चार्टर सेवाओं का परमिट अब रद्द कर दिया गया है।

कुवैत, ईरान, जॉर्डन औरयूएई जैसे मुस्लिमदेश पहले ही पीआईए और पाकिस्तानी पायलटों को बैन कर चुके हैं। इसके बाद वियतनाम, ब्रिटेन और मलेशिया ने भी यही फैसला किया। इसके साथ ही यूरोपीय यूनियन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने अपने 32 मेंबर देशों से कहा है कि वो फौरन पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाएं।

34 पायलट्स की नौकरी गई
पाकिस्तान ने 34 पायलटों के लाइसेंस की जांच पूरी करने के बाद इन्हें बर्खास्त कर दिया है। इन सभी के लाइसेंस संदिग्ध पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरी से हटाए गए पायलटों में दो महिला पायलट भी शामिल हैं। एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा- यह मामला सामने आने के बाद हमारी साख खतरे में है। पाकिस्तान की इस सरकारी एयरलाइन्स में कुल 850 पायलट हैं। इनमें से 262 के उड़ान भरने पर रोक लगाई जा चुकी है। इन सभी के लाइसेंस, फ्लाय ओके सर्टिफिकेट और डिग्रियों की जांच की जा रही है।


कैसे सामने आया फर्जीवाड़ा
22 मई को कराची में पीआईए का प्लेन क्रैश हुआ। 25 जून को इसकी जांच रिपोर्ट संसद में पेश हुई। एविएशन मिनिस्टर ने कहा- हादसा पायलट्स की गलती से हुआ। वो कोरोना पर चर्चा में मशगूल थे। दिवालिया होने की कगार पर खड़ी पीआईए की मुश्कलें अब बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को संसद में विपक्ष ने एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान के उस कबूलनामे पर सवाल उठाए जिसमें उन्होंने देश में 40% पायलट फर्जी होने की बात कही थी। विपक्ष का कहना है कि खान ने देश की साख को मिट्टी में मिला दिया।

पाकिस्तान के फर्जी पायलटों से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. अब मलेशिया ने पाकिस्तान के पायलटों पर बैन लगाया, कहा- पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर ने खुद माना कि उनके 40% पायलट फर्जी हैं
2. पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस के 860 में से 150 पायलट नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, 262 पायलट्स का एग्जाम किसी और ने दिया था
3. पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस वाले 262 पायलट्स के एयरकाफ्ट उड़ाने पर रोक, इनके खिलाफ जांच होगी, दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन्स पीआईए के कई पायलट फर्जी मिलने के बाद दुनिया के कई देशों ने इस पर रोक लगाई है। इससे पहले से ही घाटे में चल रही पीआईए की मुश्किलें बढ़ रही हैं।-फाइल फोटो

बोलिविया के राष्ट्रपति की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, सिरिया में संक्रमण का पहला मामला सामने आया, दुनिया में 1.23 करोड़ केस July 09, 2020 at 05:46PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 23 लाख 86 हजार 274 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 71 लाख 86 हजार 901 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 53 हजार 451 की मौत हो चुकी है। बोलिविया के कार्यवाहक राष्ट्रपति एनेजे चैवेज कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। गुरुवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और आइसोलेशन में रहकर काम करूंगी।’’

सिरिया में गुरुवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया। यहां लोगों की मदद के लिए काम कर रही असिस्टेंस कोऑर्डिनेशन यूनिट (एसीयू) के मूताबिक, संक्रमित व्यक्ति एक डॉक्टर है। वह तुर्की की सीमा के पास स्थित। बाब-अल-हवा अस्पताल में काम करता है। लक्षण सामने आने के बाद उसने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 32,19,999 1,35,447 1,408,587
ब्राजील 17,59,103 69,254 1,152,467
भारत 7,94,842 21,623 4,95,960
रूस 7,07,301 10,843 481,316
पेरू

31,6,448

11,314 2,07,802
स्पेन 3,00,136 28,401 उपलब्ध नहीं
चिली 3,03,083 6,573 2,71,703
ब्रिटेन 2,87,621 44,602 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 2,82,283 33,526 1,72,230
ईरान 2,50,458 12,305 2,12,176

अमेरिका: चीन की रिसर्च में मदद करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार
अमेरिकी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को चीन के शोध में अमेरिकी सहायता का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी कानून विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 57 साल के प्रोफेसर गुओ झेंग मूल रूप से चीन का रहने वाला था। उसने चीन के इम्युनोलॉजीसे जुड़े शोध में अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ से मिले 4.1 मिलियन डॉलर (करीब 30.78 करोड़ रुपए) का इस्तेमाल किया। उसने यह बात छुपाई थी।

ह्यूस्टन के यूनाइटेड मेमोरियल मेडिकल सेंटर में 6 जुलाई काे एक मरीज का इलाज करते डॉक्टर्स। यहां बीते रविवार से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

मेक्सिको: न्यू मेक्सिको में रेस्तरां अंदर लोगों के बैठने पर पाबंदी
मेक्सिको सरकार ने राजधानी न्यू मेक्सिको सिटी के सभी रेस्तरां के अंदर लोगों के बैठने पर पाबंदी लगाई गई। हालांकि लोग बाहर बैठकर खाना खा सकेंगे। गवर्नर मिशेल ल्यूजन ग्रिशम ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया। राज्य में सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। लोग फेस शिल्ड और मास्क लगाकर जिम में जा सकेंगे। यहां गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

मेक्सिको ने नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट के बाहरा एक प्रवासी महिला से बात करते मेडकिल अफसर। यहां प्रवासियों को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए जागरू करने का अभियान शुरू किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाेलिविया की सीमा पर स्थानीय लोगों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी। इसके पड़ोसी देश ब्राजील और वेजेनुएला में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है।

Bolivia's President Anez has tested positive for coronavirus July 09, 2020 at 05:05PM

Bolivia’s President Jeanine Anez said on Thursday she has tested positive for the novel coronavirus. Anez said in a tweet she was “well” and continuing to work while in isolation. “Together, we will come out of this,” she said.

Seoul mayor found dead after leaving message 'like a will' July 09, 2020 at 02:44PM

Longtime Seoul City mayor Park Won-soon was found dead, police said on Friday, after his daughter reported him missing saying he had left a message "like a will". After a search involving hundreds of police, the mayor's body was found at Mt Bugak in northern Seoul around midnight, near where his phone signal had last been detected, the Seoul Metropolitan Police Agency said.

अमेरिका फिर परमाणु बम बनाने में जुटा, 2 लाख एकड़ में 30 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री में होगा निर्माण, 70 हजार करोड़ रु. खर्च किए जाएंगे July 09, 2020 at 02:37PM

रूस और चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका एक बार फिर नए सिरे से परमाणु बम बनाने में जुट गया है। आने वाले 10 सालों में इसके औद्योगिक उत्पादन पर करीब 70 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। यह उत्पादन दक्षिण कैरोलिना में सवाना नदी के तट पर स्थित एक फैक्ट्री में और न्यू मैक्सिको के लॉस एल्मोस में हाेगा।

अमेरिका और रूस के बीच शीत युद्ध के दौरान सवाना नदी की फैक्ट्री अमेरिकी परमाणु हथियारों के लिए ट्रिटियम और प्लूटोनियम का उत्पादन करती थी। 2 लाख एकड़ में फैली इस फैक्ट्री में हजारों लोग काम करते थे। अब यहां 3 करोड़ 70 लाख गैलन रेडियोएक्टिव तरल कचरा इकट्‌ठा हो चुका है। 30 साल बाद अब फिर से यहां परमाणु हथियार तैयार किए जाएंगे।

अमेरिकी संस्था द नेशनल न्यूक्लियर सिक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएनएसए), जो अमेरिका के ऊर्जा विभाग का ही एक अंग है, यहां परमाणु हथियार बनाती है। संस्था का मानना है कि मौजूदा परमाणु हथियार काफी पुराने हो चुके हैं और उन्हें बदलने की जरूरत है। इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि नई टेक्नोलॉजी कहीं ज्यादा सुरक्षित है।

दरअसल, यहां के लोगों में भय है कि फैक्ट्री फिर शुरू हुई तो लोग रेडिएशन की चपेट में आ जाएंगे। हालांकि, ओबामा सरकार के कार्यकाल में अमेरिकी कांग्रेस और खुद राष्ट्रपति ओबामा ने यहां परमाणु हथियारों के निर्माण पर सहमति जताई थी।

2018 में राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस योजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत कुल 80 गड्‌ढे हर साल तैयार किए जाएंगे। इसमें 50 दक्षिण कैरोलिना में और 30 न्यू मैक्सिको में हाेंगे। यहां प्लूटोनियम के फुटबॉल जैसे गोले बनाए जाएंगे, जो परमाणु हथियारों में ट्रिगर का काम करेंगे।

इधर, वैश्विक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ स्टीफन यंग का कहना है कि ये योजना न सिर्फ खर्चीली, बल्कि खतरनाक भी है। वहीं, फैक्ट्री के पास रहने वाले 70 साल के पिट लाबर्ज का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि नई टेक्नोलॉजी सुरक्षित होगी। एनएनएसए का मानना है कि अमेरिका इस काम को नहीं रोक सकता, क्योंकि काम में देरी से न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आएगी बल्कि औद्योगिक उत्पादन का खर्चा भी बढ़ जाएगा।

अमेरिका के पास 7,550 परमाणु हथियार हैं
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका के पास 7550 परमाणु हथियार हैं। उसने 1750 परमाणु बमों को मिसाइलों और बमवर्षक विमानों में तैनात कर रखा है। इसमें से 150 परमाणु बम यूरोप में तैनात हैं, ताकि रूस पर नजर रखी जा सके। रूस के पास 6,375 और चीन के पास 320 परमाणु हथियार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका के पास 7550 परमाणु हथियार हैं। उसने 1750 परमाणु बमों को मिसाइलों और बमवर्षक विमानों में तैनात कर रखा है।

Nepal's communist party seems headed for split July 09, 2020 at 12:45AM

Nepal's ruling communist party has failed to address the intra-party rifts as Prime Minister K P Sharma Oli and NCP executive chairman Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' have failed to reach a consensus despite holding over half-a-dozen meetings in a week, a media report said on Thursday.

Jair Bolsonaro now the 'poster boy' for dubious Covid treatment July 09, 2020 at 12:39AM

डरे हुए व्यक्ति को बिना मांगे सलाह न दें, बातचीत में चाहिए जैसे शब्द न बोलें; परेशान व्यक्ति से 6 तरीके से बात करें July 08, 2020 at 10:29PM

एना गोल्डफर्ब. वायरस से बचने के लिए लोग मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाईजीन जैसे कई उपाय कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोग डर के साए में जी रहे हैं। उन्हें इस घातक वायरस की चपेट में आने के साथ-साथ कई और चिंताओं ने भी घेर लिया है। अब जब लोग परेशान हैं तो वे अपनी मन की बात बताने के लिए दूसरेलोगों से बात करने की कोशिश करते हैं। सवाल उठता है कि अगर आपके पास कोई आकर अपना डर जाहिर करता है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए?

एक सहानुभूति भरा जवाब दूसरे व्यक्ति को भरोसा दिलाता है कि आप उनकी परेशानी को उन्हीं के नजरिए से देख रहे हैं और साझा कर रहे हैं। किसी से यह कह देना कि "सब कुछ ठीक हो जाएगा" का मतलब यह नहीं है कि ऐसा सच में होने वाला है। क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अयाना अब्राम कहती हैं कि दुनिया ऐसे काम नहीं करती, ऐसे हमारा शरीर काम नहीं करता, ऐसे हमारा दिमाग काम नहीं करता।

कोविड 19 से जुड़े डर बहुतजटिल हो सकते हैं।एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि आपको परेशान लोगों से बातचीत के दौरान क्या कहना चाहिए और क्या नहीं।

1. किसी के डर को कम न करें

  • "तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है" इस तरह से बात करना चिंता को गायब नहीं करता है। अगर कोई कोरोनावायरस को लेकर डर जाहिर कर रहा है तो उन्हें रिकवरी रेट के बारे में बताने से कोई मदद नहीं होगी। डॉक्टर अब्राम के मुताबिक, ऐसे माहौल में यह कहना "काफी संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं" परेशान व्यक्ति की मदद नहीं करता है।

2. समाधान देने से बचें

  • साइकोथैरेपिस्ट निकोल ओसेक्वेडा के मुताबिक, किसी भी तरह का समाधान देना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी परेशानियों को सुलझाने के तरीके बताना स्वास्थ्य, आर्थिक और सुरक्षा के डर को कम नहीं करता है।

3. बिना मांगे सलाह न दें

  • आपको परेशान व्यक्ति को तब तक सलाह नहीं देना चाहिए, जब तक वो आपसे इसकी मांग नहीं करता। डॉक्टर अब्राम ने कहती हैं किकुछ लोग केवल सुने जाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि कोई उनसे कोई मिले और इसके बाद वे खुद परेशानी को सुलझाएं।

4. "चाहिए" जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें

  • ऐसे वाक्य जिनमें "चाहिए" शब्द शामिल होता है, यह सुनने में मददगार लग सकते हैं, लेकिन होते नहीं हैं। मैरिज और फैमिली थैरेपिस्ट सोनिया फ्रेगोसो बताती हैं कि इसलिए हम लोगों से कहते हैं कि क्या करें या कैसे महसूस करें। इस तरह की काउंसिलिंगजिनमें कहा जाता है "आपको नकारात्मक नहीं होना चाहिए" मददगार नहीं होते हैं।
  • फ्रेगोसो कहती हैं "मुझे लगता है कि यह सलाह दूसरे व्यक्ति के लिए चिंता से आती है, लेकिन हम यह नहीं जानते कि इसे व्यक्ति कैसे करना है। हमें यह डर होता है कि हम उस व्यक्ति की परेशानयां बढ़ा देंगे।"

5. गंभीरता, समर्थन और जिज्ञासा जताएं

  • फ्रेगोसो बताती हैं कि अपनी चिंता को ठीक तरह से व्यक्ति करने का तरीका है,परेशान व्यक्ति की बातों को गंभीरता से लेना, समर्थन जताना और जिज्ञासा बनाए रखना। परेशान लोगों को यह एहसास दिलाएं कि महामारी के दौरान ऐसा सोचना सामान्य है।
  • कई लोगों को अपनी सेलिब्रेशन या ट्रिप्स को कैंसिल करना पड़ा है और इसे लेकर दुखी होना सामान्य है। साइकोथैरेपिस्ट व्हिट्नी गुडमैन कहती हैं कि लोग किसी भी चीज की प्लानिंग में अपनी काफी एनर्जी, पैसा और समय खर्च करते हैं। उनका दुखी होना जरूरी है।" वेलिडेशन (मान्य) की मदद से आप उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि आप उनके दुख से सहमत हैं।
  • फ्रेगोसो के अनुसार हमें इस बात को लेकर उत्सुक होना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति को डर, चिंता और दुख दूर करने के लिए क्या चाहिए। यह न समझें कि आप सब जानते हैं। यह पक्का कर कि परेशान व्यक्ति को यह महसूस हो कि उसे सुना जा रहा है।

6. अगर कुछ गलत कह दिया है तो उसे सुधार सकते हैं
अगर आपने कुछ गलत कह दिया है तो उसे सुधारा जा सकता है। परेशान व्यक्ति से कहें कि मैंने महसूस किया कि हम जब पहले बात कर रहे थे तो तुम मुझसे जुड़ाव महसूस नहीं कर रहे थे। क्या हम फिर से कोशिश कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Fear; Know How To Overcoming The Fear Of Virus Disease (COVID-19), Expert Answer On Why Fear Come In Mind

Covid: 'Japan to not reintroduce state of emergency' July 08, 2020 at 10:02PM

Chief cabinet secretary Yoshihide Suga told reporters, there were 224 new cases of novel coronavirus infection in Tokyo on Thursday. That marked a new daily record in Japan's capital since the crisis began.

Russia reports more than 6,500 new coronavirus cases July 08, 2020 at 09:41PM

George Floyd said 'I can't breathe' over 20 times: Transcript July 08, 2020 at 08:15PM

George Floyd said he couldn't breathe more than 20 times, called out for his children and late mother and said officers would "kill" him before he died in Minneapolis police custody, new evidence showed.

US doctor Anthony Fauci optimistic over vaccine development by early 2021 July 08, 2020 at 08:43PM

America's top infectious disease expert Dr Anthony Fauci has said that he is cautiously optimistic over the results from the current clinical trials and the possibility of developing a vaccine for Covid-19 by the end of this year or early next year. ​​​​​​Fauci said that the coronavirus will likely to continue to emerge, and global collaboration and transparency are critical to deal with the future pandemics.