Friday, December 11, 2020

कोर्ट के आदेश पर इमरान ने कैबिनेट में बदलाव किया, बड़बोले रेल मंत्री शेख रशीद अब होम मिनिस्टर होंगे December 11, 2020 at 07:54PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को अपनी कैबिनेट में बदलाव किया। कैबिनेट में यह बदलाव इमरान की मजबूरी थी। दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले एक फैसले में कहा था कि चुनाव न जीतने वाले लोग स्पेशल एडवाइजर या स्पेशल असिस्टेंट के तौर पर कैबिनेट कमेटियों की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते।

अपने विवादित बयानों और बड़बोलेपन के कारण अकसर चर्चा में रहने वाले रेल मंत्री शेख रशीद को होम मिनिस्टर बनाया गया है। अब्दुल हफीज शेख फाइनेंस मिनिस्टर होंगे।

दो साल में चौथा बदलाव
इमरान गठबंधन सरकार के चलते वे दबाव में हैं। दो साल में चौथी बार उन्होंने कैबिनेट में बदलाव किया है। इस बार तीन मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं और एक नई नियुक्ति की गई है। शेख रशीद को रेल मंत्रालय से हटाकर होम मिनिस्ट्री दी गई है। एजाज शाह से होम मिनिस्ट्री लेकर उन्हें नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट सौंपा गया है। आजम खान स्वाती अब नए रेलमंत्री होंगे। अब्दुल हफीज शेख पहले फाइनेंस एडवाइजर थे। अब उन्हें यह मंत्रालय ही सौंप दिया गया है।

इमरान पर बढ़ता दबाव
इमरान खान सरकार के अंदर और बाहर गहरे दबाव में हैं। विपक्षी गठबंधन उन पर नाकामी का आरोप का आरोप लगाकर इस्तीफा मांग रहा है। फौज ज्यादा बजट की मांग करने लगी है। सरकार के कई मंत्री नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुलेआम कुछ फैसलों पर सवाल उठाए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार के सामने कई परेशानियां हैं। सऊदी अरब और यूएई का कर्ज लौटाने का दबाव बढ़ रहा है। पाकिस्तान अब तक एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका है।

वैक्सीन पर चुप्पी
पाकिस्तान के मंत्री भी साफ कर चुके हैं कि बिना विदेशी सहायता के देश में कोरोना वैक्सीन नहीं लाई जा सकती। देश की खस्ता हाल अर्थव्यवस्था के चलते सरकार का खजाना खाली है और वो इस स्थिति में नहीं है कि अवाम के लिए वैक्सीन खरीद सके। इस मामले में भी वो चीन के रहमोकरम पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान खान के साथ शेख रशीद। इमरान ने रशीद को रेल मंत्रालय से हटाकर होम मिनिस्ट्री का जिम्मा सौंपा है। (फाइल)

South Korea reports 950 cases, biggest daily jump December 11, 2020 at 07:14PM

Iran executes journalist who encouraged 2017 protests December 11, 2020 at 06:59PM

Iranian dissident journalist Ruhollah Zam, who was convicted of fomenting violence during the 2017 anti-government protests, was executed on Saturday, Iran's semi-official Nour news agency reported.

Canada, US border to stay closed until January 21 December 11, 2020 at 06:07PM

A second wave of Covid-19 infections in Canada -- with a total of nearly 450,000 cases reported as of Friday -- has forced several regions to reintroduce pandemic measures.

सुप्रीम कोर्ट में बैटलग्राउंड स्टेट्स के नतीजों पर रोक की अपील खारिज, टेक्सॉस के अटॉर्नी जनरल ने दायर की थी याचिका December 11, 2020 at 06:38PM

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने टेक्सास के अटॉर्नी जनरल द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने बैटलग्राउंड्स स्टेट्स के नतीजों रद्द करने की मांग की थी। इस याचिका को ट्रम्प कैम्पेन टीम ने सपोर्ट किया था। इन बैटलग्राउंड्स स्टेट्स में लाखों वोट खारिज करने की अपील की गई थी। ट्रम्प कैम्पेन का आरोप है कि मेल इन बैलट्स के चलते इन राज्यों में जो बाइडेन को जानबूझकर फायदा पहुंचाया गया।

नतीजे नहीं बदलेंगे
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ट्रम्प और उनकी कैम्पेन टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। क्योंकि, टेक्सॉस रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माना जाता है और इसी राज्य के नतीजों को चुनौती दी गई थी। दूसरी तरफ, इस फैसले के यह मायने भी हैं कि 14 दिसंबर को इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग के पहले जो बाइडेन की बढ़त बरकरार रहेगी। सोमवार को इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग होनी है। इसके नतीजे 6 जनवरी 2021 को आएगी। तब सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की ज्वॉइंट मीटिंग होगी।

अभी और राज्यों के मामले
सुप्रीम कोर्ट में यह केस टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने दायर किया था। इस मामले में हार के बाद अब ट्रम्प कैम्पेन की नजर पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और विस्कॉन्सिन की अदालतों पर है। इन राज्यों में भी धांधली के आरोप में कई मामले दायर किए गए हैं। हालांकि, इस बात की संभावना बहुत कम है कि नतीजों में कुछ बदलाव होगा। इसकी बड़ी वजह यह है कि इलेक्शन कमिशन धांधली के आरोप खारिज कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीन नवंबर को चुनाव के बाद से ही ट्रम्प दावा करते रहे हैं कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। कई राज्यों में उनकी वकीलों ने इस संबंध में केस दायर किए हैं। (फाइल)

US executes another inmate before Trump leaves office December 11, 2020 at 05:57PM

Alfred Bourgeois, a Black man sentenced to death for the murder of his two-year-old daughter, was executed by lethal injection at a prison in Terre Haute, Indiana. The execution occurred a day after another convicted prisoner, Brandon Bernard, was also executed in Terre Haute.

One killed as multiple rockets hit Kabul December 11, 2020 at 05:51PM

"Four rockets were fired from Labe Jar neighbourhood of Kabul," ministry spokesman Tariq Arian told reporters, adding that two landed near Kabul airport.

US SC rejects Trump's bid to overturn election December 11, 2020 at 05:31PM

Trump signs one-week funding stopgap, averting shutdown December 11, 2020 at 04:27PM

The Senate passed the measure by voice vote days after the House of Representatives approved the so-called continuing resolution, which extends current funding for all federal agencies through December 18.

NZ moves to reopen border but only with Cook Islands December 11, 2020 at 04:41PM

The government announcement made no mention of any plans for a broader expansion to take in Australia, which introduced a one-way travel bubble in October allowing quarantine-free travel from New Zealand to Australia but not vice-versa.

यूरोपीय देशों में बर्फबारी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप; चीन में कोहरे और प्रदूषण के कारण जमीन से आसमान तक ढंका जियांगयांग शहर December 11, 2020 at 04:28PM

यूरोपीय देश फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्पेन और स्विट्जरलैंड में भारी बर्फबारी हो रही है। तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है। इस कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी ठप हो गया है। फ्रांस में ज्यादातर सड़कें बंद कर दी गई हैं। बर्फ हटाने का काम जारी है। वहीं ऑस्ट्रिया में लोकल ट्रेनें तक प्रभावित हैं। यहां ट्रेनों पर 6-6 इंच तक बर्फ जम रही है। ट्रेनों चलाने से पहले बर्फ हटाई जाती है, तब ट्रेनें आगे बढ़ती हैं।

चीन में हुबेई प्रांत का जियांगयांग शहर कोहरे और प्रदूषण के कारण जमीन से आसमान तक ढंक गया है। आसमान में सिर्फ ऊंची इमारतें ही दिखाई दे रही हैं। 56 लाख की आबादी वाले जियांगयांग में दो साल से तेजी से निर्माण हो रहा है। कई सरकारी प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस कारण प्रदूषण बढ़ा है। लोग बताते हैं कि अभी तक यहां कभी भी इतना कोहरा नहीं रहा है। लेकिन प्रदूषण के कारण इसकी पहुंच आसमान तक हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रिया में लोकल ट्रेनें तक प्रभावित हैं। यहां ट्रेनों पर 6-6 इंच तक बर्फ जम रही है।

मैक्सिको में फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी, अमेरिका में अब मेकशिफ्ट हॉस्पिटल December 11, 2020 at 04:28PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.14 करोड़ के ज्यादा हो गया। 4 करोड़ 96 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। मैक्सिको ने फाइजर-बायोएनटेक कंपनी की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन और कनाडा पहले ही यह कदम उठा चुके हैं। अमेरिका में अस्पतालों में अब जगह कम पड़ने लगी है। हालात यह हैं कि लास एंजिल्स जैसे शहर में टेंट में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाए गए हैं।

अब मैक्सिको में भी वैक्सीन
मैक्सिको में फाइजर-बायोएनटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार रात जारी बयान में कहा- हमारे हेल्थ रेग्युलेटर ने कई दिनों के परीक्षण के बाद यह तय किया है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जा सकता है। लिहाजा, फिलहाल हम इसका इस्तेमाल शुरू कर रहे हैं। बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कब शुरू होगा, इस बारे में जानकारी जल्द दी जाएगी। कुछ जरूरी कदम और उठाए जाने हैं। इसके बाद ही इस बारे में कोई अंतिम निर्णय किया जाएगा।

मैक्सिको सिटी में एक हॉस्पिटल में काम करता हेल्थ वर्कर। यहां सरकार ने फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

WHO की वॉर्निंग
अमेरिका के बाद अब WHO ने भी क्रिसमस पार्टीज और सेलिब्रेशन को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा- अगर क्रिसमस के दौरान हमने लापरवाही बरती तो यह तय मानिए कि हम मुश्किल में पड़ सकते हैं और खुशी के बदले हमें दुख का सामना करना पड़ सकता है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा- हमें यह याद रखना चाहिए कि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि फेस्टिव सीजन में हम बेहद सावधान रहें।

ब्राजील में रिइन्फेक्शन वाले केसों की जांच होगी
ब्राजील में 58 ऐसे संदिग्ध मरीज मिले हैं जिन्हें कथित तौर पर दूसरी बार संक्रमण हुआ। अब सरकार ने कहा है कि यह हालात क्यों बने, इसकी जांच की जाएगी। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- अब तक यह साफ नहीं हो सका कि वास्तव में ये लोग दूसरी बार संक्रमित हुए या फिर इनका संक्रमण ठीक ही नहीं हुआ था। दो मामलों पर खासतौर पर नजर है। इसमें एक 37 साल का पुरुष और इतनी ही उम्र की एक महिला है। यह नटाल शहर के रहने वाले हैं। इन्हें पहली बार जून और फिर अक्टूबर में पॉजिटिव पाया गया। दोनों संक्रमणों के बीच 116 दिन का अंतर था। अब इन मामलों की जांच की जा रही है।

जर्मनी में सख्ती की तैयारी
फ्रांस ने 6 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन के बाद हालात संभाले और दो हफ्ते पहले जहां हर दिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, इन्हें 10 या 11 हजार तक सीमित कर लिया। लोगों ने सरकार का सहयोग भी किया। अब जर्मनी की एंजेला मर्केल सरकार बर्लिन से पाबंदियों की शुरुआत करने जा रही है। यहां सोमवार से सभी दुकानें यानी बाजार बंद किए जा सकते हैं। स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। मेयर माइकल मुलर ने इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि शुरुआत में प्रतिबंध दो हफ्ते के लिए लगाए जाएंगे। सरकार लॉकडाउन शब्द से परहेज कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के लास एंजिलिस शहर के एक हॉस्पिटल में संक्रमितों के लिए बेड कम पड़ गए। अब यहां एक टेंट लगाकर मेकशिफ्ट हॉस्पिटल तैयार किया गया है। यहीं संक्रमितों की जांच की जा रही है और इसके दूसरे हिस्से में उनका इलाज किया जा रहा है।

सनोफी की वैक्सीन 2021 अंत तक टली, उम्रदराज लोगों में थी कम असरदार; ऑस्ट्रेलिया की वैक्सीन फेल December 11, 2020 at 03:12PM

कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर दो झटके लगे हैं। फ्रेंच फार्मा कंपनी सनोफी की वैक्सीन इस साल के अंत तक टल गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में बन रही यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड और सीएसएल की वैक्सीन गलत एचआईवी पॉजिटिव रिजल्ट देने के कारण रद्द कर दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस वैक्सीन की 5 करोड़ डोज बुक कराने की बात कही थी।
फ्रेंच कंपनी सनोफी और ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी जीएसके ने कहा है कि उनकी कोरोना वैक्सीन 2021 के अंत तक तैयार नहीं हो पाएगी। यह घोषणा वैक्सीन ट्रायल के अंतरिम परिणाम आने के बाद की गई है। ट्रायल परिणामों में यह पाया गया कि इन कंपनियों का कोरोना टीका उम्रदराज मरीजों में कम इम्यून रिस्पॉन्स जेनरेट कर रहा था। यानी अधिक उम्र के मरीजों को इससे खास सुरक्षा नहीं मिलती। इसलिए इस वैक्सीन की लॉन्चिंग को 2021 की आखिरी तिमाही तक टाल दिया गया है। पहले यह वैक्सीन अगले साल मध्य तक आने की उम्मीद थी।
जीएसके ने कहा कि अंतरिम नतीजों से पता चलता है कि इस वैक्सीन से जैसा इम्यून रिस्पॉन्स मिल रहा है वह कोरोना से ठीक हुए 18-49 सालों के लोगों के इम्यून रिस्पॉन्स जैसा है। लेकिन, अधिक उम्र के लोगों में रिस्पॉन्स कम है। स्टडी का अगला दौर फरवरी 2021 में शुरू होगा।

सनोफी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थॉमस ट्रायोंफे ने कहा, ‘हमने आगे का रास्ता पहचान लिया है और आश्वस्त हैं कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ असरदार और सुरक्षित टीका पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कोई भी एक फार्मा कंपनी पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन नहीं बना सकती है। इसलिए दुनिया को एक से ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है। वहीं, जीएसके वैक्सीन्स के प्रेसिडेंट रोजर कोनर ने कहा कि ट्रायल के रिजल्ट उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे हैं लेकिन सनोफी के साथ कंपनी असरदार वैक्सीन बनाएगी यह तय है।
इन चार वैक्सीन ने जगाई है उम्मीद, दो का इस्तेमाल भी शुरू हुआ: अब तक स्पूतनिक-5, फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन ने 90 फीसदी से ज्यादा असरदार होने का दावा किया है। स्पूतनिक-5 का रूस में और फाइजर-बायोटेक का ब्रिटेन में इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। इसके अलावा भारत में बन रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने भी 70 फीसदी असरदार होने का दावा किया है।

इस बीच खबर आ रही है कि स्पूतनिक और ऑक्सफोर्स की वैक्सीन का साझा ट्रायल भी किया जाएगा। अमेरिका में अगले सप्ताह से टीकाकरण शुरू हो जाने का अनुमान है। फाइजर ने भारत में भी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इस पर सरकार ने अभी फैसला नहीं किया है।

दुनिया में संक्रमित 7 करोड़ पार; लगातार तीसरे दिन 12 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज
दुनिया में संक्रमितों की संख्या 7 करोड़ पार हो गई है। 24 घंटे में 6.78 लाख नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर अब तक 7.07 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं गुरुवार को लगातार तीसरे दिन ऐसा हुआ है, जब कोरोना के कारण दुनियाभर में 12 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। गुरुवार को 12,705 लोगों की मौत हुई। बुधवार को 12,351 और मंगलवार को 12,047 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को अमेरिका में सबसे ज्यादा 2,974 मौतें हुई थीं। इटली में 887, ब्राजील में 769 और रूस में 562 लोगों की मौत हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanofi's vaccine postponed until the end of 2021, less effective among older people; Australia's vaccine fails

कवर पेज पर 2020 पर लगा रेड क्रॉस, लिखा- अब तक का सबसे खराब साल; 93 साल में 5वीं बार हुआ ऐसा December 11, 2020 at 02:40PM

दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीन ने दिसंबर 2020 के कवर पेज पर किसी बड़ी हस्ती की तस्वीर के बजाए 2020 को रेड क्रॉस ‘X’ से दर्शाया है। उसके नीचे लिखा- वर्स्ट ईयर ऑफ द एवर यानी अब तक का सबसे खराब साल। वहीं, अमेरिकी राजनीति में बदलाव के लिए अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस को मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है।

दोनों के फोटो के साथ लिखा- चेंजिंग अमेरिका’स स्टोरी यानी बदलते अमेरिका की कहानी। इस साल पर्सन ऑफ द ईयर की रेस में अमेरिकी फिजिशियन डॉक्टर एंथनी फौसी, रेसियल जस्टिस मूवमेंट और डोनाल्ड ट्रम्प भी थे। टाइम 1927 से पर्सन ऑफ द ईयर चुनती आ रही है।

बता दें कि टाइम ने गुरुवार देर रात बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर जूम एप के सीईओ एरिक यूआन को जबकि, एंटरटेनर ऑफ द ईयर का खिताब कोरियन बैंड बीटीएस को दिया।

इस मैगजीन के इतिहास का यह पांचवां मौका

मैगजीन ने कवर पर रेड क्रॉस लगाने का प्रयोग पहली बार नहीं किया। 93 साल पुरानी इस मैगजीन के इतिहास का यह पांचवां मौका है, जब कवर पेज पर रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया गया है।

  • पहली बार 1975 में जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की मौत को चिह्नित करने के लिए मैगजीन ने रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया था।
  • दूसरी बार इराक युद्ध के शुरुआत में मैगजीन ने रेड क्रॉस का प्रयोग किया था।
  • तीसरी बार 2006 में अमेरिकी सेना द्वारा इराक में अलकायदा के आतंकवादी अबू मौसम अल जरकावी की हत्या के बाद रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया था।
  • चौथी बार 2011 में आतंकवादी ओसामा बिल लादेन की हत्या के बाद मैगजीन के कवर पेज पर क्रॉस का इस्तेमाल किया गया था।

मैगजीन ने लिखा- लोगों को बांटने से ज्यादा ताकत हमदर्दी दिखाने में
टाइम ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिकी इतिहास में बदलाव लाने के लिए पॉलिटिक्स कैटेगरी में यह खिताब दिया है। टाइम के एडिटर इन चीफ एडवर्ड फेल्सेंथल ने सोशल मीडिया पर लिखा- बाइडेन और कमला हैरिस ने अमेरिकी इतिहास को बदलने की कोशिश की है।

उन्होंने यह दिखाया कि लोगों को बांटने से ज्यादा ताकत उनसे हमदर्दी दिखाने में होती है। दोनों ने दुख में डूबी दुनिया के जख्मों पर मरहम लगाने का विजन पेश किया है। मालूम हो, 2019 में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को यह सम्मान मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the cover page, the Red Cross put on 2020, written - worst year ever; This happened for the 5th time in 93 years

इजरायल में पर्यटन बढ़ाने की कोशिश; यहां 300 सीटों वाला ओपन थियेटर तैयार किया जा रहा December 11, 2020 at 02:40PM

इजरायल सरकार ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए पहली बार दो हजार साल पुराने हेरोड महल को पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा कर दी है। यह महल इजरायल में 4 ईसा पूर्व की सबसे खूबसूरत संरचना है। सरकार ने यहां मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है।

इजरायल के पुरातत्व विभाग के मुताबिक, यह महल जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर बेथलहम के पास स्थित है। अब इसके आसपास नेचर पार्क डेवलप किया जाएगा।

क्रूरता के लिए पहचाने जाने वाले राजा हेरोड ने इसे बनवाया था

इतिहासकार बताते हैं कि क्रूरता के लिए पहचाने जाने वाले राजा हेरोड ने इसे बनवाया था। उन्होंने इसका नाम अपने नाम पर ही रखा था। राजा हेरोड की मृत्यु के बाद उनके शव को इसी महल में दफनाया गया था। इजरायल सरकार ने इसे संरक्षित कर रखा था। अभी तक यहां लोगों के आने पर सख्त मनाही थी।

पहाड़ी पर बना है महल; यहां पानी के बड़े कुंड भी बने हैं

यह महल शंकु नुमा पहाड़ी पर बना है, जो चारों ओर शहर से घिरा है। इस महल में पानी के बड़े कुंड भी बनाए गए थे।

यहां 300 सीटों वाला ओपन थियेटर तैयार किया जा रहा

हेरोड पैलेस के एक हिस्से में 300 सीटों वाला ओपन थियेटर बन रहा है। राजा हेरोड यहां प्रजा के साथ चर्चा करते थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इतिहासकार बताते हैं कि क्रूरता के लिए पहचाने जाने वाले राजा हेरोड ने इसे बनवाया था।

AstraZeneca to trial Covid vaccine combination with Russian shot December 11, 2020 at 12:26AM

Britain's AstraZeneca will start clinical trials combining its own vaccine with Russia's Sputnik V vaccine candidate by the end of the year, the head of Russia's RDIF sovereign wealth fund said on Friday.

Pakistan PM Imran Khan reshuffles Cabinet on court's directive December 11, 2020 at 12:49AM

No-trade deal Brexit now more likely than a deal: EU chief December 11, 2020 at 12:00AM

Britain is now more likely to leave the European Union's orbit on December 31 without a trade deal than with an agreement, European Commission President Ursula von der Leyen told the bloc's 27 national leaders on Friday, an EU official said.

Sanofi/GSK announce delay in Covid-19 vaccine project December 10, 2020 at 10:11PM

An experimental Covid -19 vaccine developed by Sanofi and Britain's GlaxoSmithKline showed an insufficient immune response in clinical trial results, the French drugmaker said on Friday, a blow to efforts to fight the pandemic. ​​The two companies said they planned to launch another study next year, hoping to come up with a more effective vaccine by the end of 2021.

Australia halts vaccine development due to false HIV cases December 10, 2020 at 10:07PM