Thursday, December 26, 2019

भारत को जी-7 में न्योता, पर्यावरण के लिए 150 से ज्यादा देशों में प्रदर्शन; चीन में हांगकांग के समर्थन में 8 लाख लोगों का मार्च December 26, 2019 at 04:58AM

इंटरनेशनल डेस्क.2019 में आए बड़े मौके, बड़े मुद्दे और बिग सितारे के बारे में बताएंगे। फ्रांस में जी-7 देशों के सम्मेलन में भारत को न्योता मिला। भारत इसका सदस्य नहीं है, फिर भी निमंत्रण मिलना बड़ी उपलब्धि रहा। पर्यावरण और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए पूरे साल 150 से ज्यादा देशों में लोगों ने प्रदर्शन किया।

  1. हॉन्गकॉन्गमें लोकतंत्र के समर्थन में सात महीने से प्रदर्शन चल रहा है। आठ दिसंबर को 8 लाख से अधिक लोगों ने रैली की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चीन उनकी स्वतंत्रता को खत्म कर रहा है। चीन ने विरोध को दबाने के लिए सेना को उतार दिया।

    • जून में ओसाका में जी-20 समिट में मोदी ने कहा कि जापान, अमेरिका और इंडिया का मतलब होता है जय (जेएआई)। इन तीनों की दोस्ती ने दुश्मनों के होश उड़ाए हैं। ये तीनों लोकतंत्र के प्रति समर्पित हैं।
    • 24-26 अगस्त फ्रांस में जी-7 देशों के सम्मेलन में पीएम मोदी को न्योता मिला। भारत इसका सदस्य नहीं है, फिर भी निमंत्रण मिलना बड़ी उपलब्धि है।
    • नवंबर में बैंकॉक में हुई आसियान समिट में मोदी ने कहा- भारत समुद्र समेत अन्य क्षेत्रों में आसियान के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार है। विकास के लिए आसियान और भारत के बीच संपर्क जरूरी है।
    • ब्राजील में नवंबर में हुई ब्रिक्स समिट ने मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया की इकोनॉमी को 71 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
    • भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर से शुरू हो गया। भारत से हर दिन पांच हजार सिख श्रद्धालु करतापुर साहिब जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ पासपोर्ट रखना होगा, वीजा जरूरी नहीं है।
    • इस साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस गए। दोनों देशों में रक्षा, गगनयान समेत 13 बड़े समझौते हुए। ह्यूमन स्पेस फ्लाइट के लिए भारतीय ऐस्ट्रोनॉट्स रूस में ट्रेनिंग लेंगे।
    • थाईलैंड के राजा वजीरालॉन्गकोर्न को नई रानी मिलीं। 66 साल के राजा ने 26 साल छोटी बॉडीगार्ड से शादी की। रानी रेंगते हुए राजा के पास पहुंचीं।
    • मई में 2600 साल से जापान पर शासन कर रहे राजघराने के 126वें राजा को गद्दी मिली। 200 साल के इतिहास में पहली बार राजा ने खुद गद्दी छोड़ी।
    • 3 मई को कनाडा का 10 डॉलर बना ‘बेस्ट नोट ऑफ द ईयर’। यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट है।
  2. सितंबर में क्लाइमेट चेंज पर बड़े देशों के नाकाम होने से लोगों में गुस्सा बढ़ा। इसका नया चेहरा बनी है महज 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग। ग्रेटा ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया। उनके समर्थन में दुनिया के 139 देशों में 50 लाख से ज्यादा बच्चे और युवा सड़कों पर उतरे। इस साल पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए 100 से बड़े आंदोलन हुए।

  3. अक्टूबर: चिली में दो महीने से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। सामाजिक असमानता के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। पुलिस रबर बुलेट चला रही है। इसमें 241 से ज्यादा लोगों की आंखों को चोट पहुंची, लेकिन वे मास्क पहनकर फिर आ गए।

    पूरे साल इराक, वेनेजुएला, लेबनान, फ्रांस, इंडोनेशिया, स्पेन, ब्राजील समेत करीब 28 देशों में सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए।

    • मार्च में फ्रांस में तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर पेरिस में हुआ येलो वेस्ट आंदोलन दुनिया भर में चर्चित रहा। बाद में यह देश भर में फैला और सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा।
    • जनवरी-फरवरी: ऑस्ट्रेलिया में गर्मी ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। औसत तापमान 42 डिग्री रहा। सूखे से ज्यादातर इलाकों में जलाशय सूख गए। रेंजर्स को 55 जंगली घोड़ों को गोली मारनी पड़ी, क्योंकि वे पानी न होने से हिंसक हो गए थे।
  4. 2 दिसंबर : पर्यावरण को लेकर दुनिया को ललकारने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुनी गईं। थनबर्ग ने यूएन में तमाम देशों के नेताओं से कहा- हाउ डेयर यू? आपने धोखा किया है, आपको युवा पीढ़ी माफ नहीं करेगी।

  5. 15 दिसंबर: फिनलैंड की 34 साल की सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं। न्यूजीलैंड पीएम जसिंडा अर्डर्न 39 साल, यूक्रेन के पीएम ओलेक्सी 35 साल और उ. कोरिया के प्रमुख किम जोंग-उन भी 35 साल के हैं।

  6. 8 जनवरी: बांग्लादेश में शेख हसीना ने आम चुनावों में लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया। चौथी बार प्रधानमंत्री बनीं। हसीना के अवामी लीग गठबंधन ने 300 में से 260 सीटें जीतीं। वनडे टीम के कप्तान मुर्तजा भी जीते।

  7. 9 दिसंबर: दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी मिस यूनिवर्स बनीं। टुन्जी एक जवाब में बोलीं- हर लड़की अपने सपनों की ताकत पर भरोसा करे। लड़कियों को लीडरशिप सिखाना बहुत जरूरी है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Narendra Modi G20 Osaka Summit, Kartarpur Corridor, Honng Kong Protest, Australia Heatwave, Greta Thunberg; Top News Events Issues Celebrity Of 2019 Recap Review

श्रीलंका, न्यूजीलैंड समेत दुनिया में 112 बड़े आतंकी हमलों में 2400 मौतें; पाक में अब तक का सबसे बड़ा आजादी मार्च निकला December 26, 2019 at 04:17AM

इंटरनेशनल डेस्क. इस साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड समेत दुनिया में 112 बड़े आतंकी हमलों हुए। इसमें 2400 लोगों की मौत हुईं। बड़े बदलाव भी देखने को मिले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दूसरी बार तानाशाह किम जोंग से मुलाकात की। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेग्जिट मुद्दे पर इस्तीफा दिया। पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा आजादी मार्च निकाला गया।

  1. 26 जून को अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर से यह झकझोरने वाली तस्वीर सामने आई। अमेरिका में शरण लेने निकले अलबर्टो रामिरेज और उनकी 23 माह की बेटी रियो ग्रैंड नदी में डूब गए। अलबर्टो एक बार बेटी को पार करा चुके थे, पत्नी तानिया को लेने गए, तो पीछे से बेटी ने छलांग लगा दी। अलबर्टो बेटी को लेकर दोबारा नदी पार कर रहे थे, पर इस बार पानी के बहाव में बह गए। पत्नी किनारे पर बेबस खड़ी देखती रही।इस घटनाने 2015 में समंदर में डूबे बच्चे एलन कुर्दी की याद दिला दी। तुर्की में शरणार्थियों की नौका में सवार एलन पिता के हाथ से छूट गया था। तस्वीर को देखकर पूरी दुनिया भावुक हो गई थी।यूएन की यूएनएचसीआर के मुताबिक दुनिया के 1.2 करोड़ लोगों ने दूसरे देशों में शरण ले रखी है। इन्हें सुविधाएं नहीं मिलतीं। 2024 तक इस संकट का हल संभव नहीं है।

  2. कोलंबो 23 अप्रैल को सीरियल ब्लास्ट से दहल गया। 3 चर्च समेत 6 जगह हुए धमाकों में 200 लोगों की मौत हो गई। धमाके ईस्टर के दिन हुए थे। तार भारत से भी जुड़े। कई जगहों पर छापे पड़े। दुनिया में इस साल 112 बड़े आतंकी हमलों में 2400 से ज्यादा जानें गई हैं।

  3. 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर आतंकी हमले हुए, जिनमें 51 लोगों की मौत हो गई। इसे 28 साल के ऑस्ट्रेलियाई ब्रेंटन टैरेंट ने अंजाम दिया था।

  4. 19 जनवरी को मैक्सिको में तेल पाइपलाइन से तेल चुराते वक्त हुए विस्फोट में 66 लोगों की मौत हुई। 14 सितंबर को सऊदी में दुनिया की सबसे तेल फैक्ट्री अरामकों पर ड्रोन से हमला। 2 दिन तक उत्पादन बंद रहा।

  5. ब्राजील, कैलिफोर्निया और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगीं। अगस्त में दुनिया का फेफड़ा कहे जाने वाले ब्राजील के अमेजन में 74 हजार जगहों पर आग लगी।

  6. ब्राजील के ब्रूमाडिनो शहर की फीजाओ लौह अयस्क खदान का डैम टूटा। 12 किमी तक मलबा फैला। 50 लोगों की मौत, 345 लापता, 24 हजार लोग प्रभावित।

  7. 28 जून: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से दक्षिण कोरिया में मुलाकात की। इसके बाद किम जोंग के साथ ट्रम्प ने उ. कोरिया की जमीन पर कदम रखे। वे ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए, जिन्होंने उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखा।
    ट्रम्प पर महाभियोग: दिसंबर में ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग मामले को लेकर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में वोटिंग हुई। जहां ट्रम्प के खिलाफ अभियोग को लेकर वोटिंग हुई और यह पास भी हो गया।
    दक्षिण कोरिया ने 16 जून को उत्तर कोरिया से सटी सबसे खतरनाक बॉर्डर पर्यटकों के लिए खोली। ऐसा 66 साल में पहली बार हुआ।

  8. 13 दिसंबर: ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी ने 365 सीट जीतीं। बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने। वे तीन साल में तीसरे पीएम हैं। 32 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंजरवेटिव ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। ब्रेग्जिट पर कंजरवेटिव पार्टी में जबरदस्त विरोध था। पूर्व पीएम थेरेसा मे ने पार्टी में मतभेद के चलते इस्तीफा दे दिया था।
    ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव: आम चुनाव में स्कॉट मोरिसन लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए। 151 में 74 सीटें जीतने में सफल रहे। कनाडा चुनाव: पीएम जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी रही। पर अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला।

  9. 27 अक्टूबर: इस्लामाबाद में इमरान सरकार के खिलाफ 13 दिन तक आजादी मार्च हुआ। इसे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने बुलाया था। आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन था।
    मुशर्रफ: 19 दिसंबर को पाकिस्तान के पू्र्व राष्ट्रपति और करगिल के मास्टरमाइंड परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के गुनाह में फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि मुशर्रफ मर भी जाए, तो उसके शव को घसीटकर चौराहे पर लाओ और 3 दिन तक वहीं टांग दो।
    नवाज शरीफ: 10 साल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जेल में सेहत खराब हुई। इलाज के लिए ब्रिटेन गए।

  10. 26 अक्टूबर: अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर-अल बगदादी को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसकी पुष्टि की। वह एक सुरंग में छुपा हुआ था।
    तुर्की का सीरिया पर हमला: 9 अक्टूबर को सीरिया से अमेरिकी सेना हटने के बाद तुर्की ने वहां बम बरसाना शुरू कर दिए। इसका असर यूरोप और दक्षिण एशिया पर देखा गया। 250 से ज्यादा लोग इन हमलों में मारे गए। अमेरिका ने तुर्की पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए।
    तालिबान: जनवरी में अफगानिस्तान में अमेरिका ने तालिबान के सामने शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा। पर तालिबान ने ठुकरा दिया।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Pakistan Pervez Musharraf death sentence, Sri Lanka Church Attack, New Zealand Christchurch mosque shootings: Biggest News Stories Of 2019 Recap Review

टिकटॉक स्टार हरीम शाह का इमरान के रेल मंत्री शेख रशीद पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप December 26, 2019 at 09:00PM

इस्लामाबाद. टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने एक बार फिर इमरान सरकार को मुसीबत में डाल दिया। हरीम ने रेल मंत्री शेख रशीद से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें हरीम रेल मंत्री पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाती नजर आती हैं। अक्टूबर में भी यह टिकटॉक स्टार सुर्खियों में आई थी। तब उन्होंने बेहद संवेदनशील माने जाने वाले विदेश मंत्रालय में घुसकर वीडियो बनाया था। शाह ने उस कुर्सी पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाया था जिस पर प्रधानमंत्री इमरान खान खुद बैठते हैं।

हरीम के पास हैं शेख रशीद के राज
सोशल मीडिया पर हरीम और शेख रशीद की बातचीत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो खुद टिकटॉक स्टार ने जारी किया है। इसमें वीडियो कॉल पर रशीद नजर आते हैं। हरीम रशीद से कहती हैं, “मेरी बात गौर से सुनिए। मैंने आपका कभी कोई राज दुनिया के सामने नहीं खोला। फिर आपने मुझसे बातचीत बंद क्यों कर दी?” इसके बाद रशीद कहते हैं, “हरीम, तुम्हें जो करना है, वो करो।” इसके बाद हरीम रेल मंत्री को उन अश्लील वीडियो के बारे में बताती हैं, जो रशीद ने टिकटॉक स्टार को भेजे थे। खास बात ये भी है कि हरीम ने कुछ घंटे बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक ये वायरल हो चुका था। पाकिस्तान में हैशटैग हरीमशाहटॉप ट्रेंडिंग रहा।

खुद इमरान के साथ फोटो?
विदेश मंत्रालय में घूम-घूमकर वीडियो बनाने वाली हरीम अकसर सुर्खियों में रहती हैं। पाकिस्तान के नामी सियासतदानों तक उनकी सीधी पहुंच है। खासतौर पर इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका रुतबा तेजी से बढ़ा। सोशल मीडिया पर खुद इमरान के साथ उनके कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फोटो करीब चार महीने पुराने हैं। रक्षा मंत्री परवेज खटक के अलावा साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर परवेज खटक के साथ भी उनके फोटो मौजूद हैं। शेख रशीद अविवाहित हैं। वो कई पार्टियां बदल चुके हैं और 1985 के बाद लगभग हर सरकार में मंत्री रहे हैं। ये वही रशीद हैं जिन्होंने भारत को पाकिस्तान के पास पाव-पावभर के परमाणु बम होने की धमकी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेख रशीद (बाएं) और हरीम शाह। (फाइल)

तूफान फानफोन से अब तक 28 की मौत, 58 हजार से ज्यादा लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए December 26, 2019 at 08:45PM

मनीला.फिलीपींस में क्रिसमस के दिन आए तूफान फानफोन से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकीहै। करीब 58 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। मंगलवार को आए फानफोन से कई राज्यों में भूस्खलन हुए। घरों, सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। 12 लोग लापताहैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बतायाकि ज्यादातर लोगों की मौत डूबने से या बिजली की चपेट में आने से हुई है। फानफोन इस साल फिलीपींस में आने वाला सातवां तूफान है। इसे स्थानीय इलाकों में तूफान उर्सुला के नाम से जाना जाता है। अधिकारियों ने कहा कि हवा की गति 200 किमी प्रति घंटा रही।

तूफान से एक ही परिवार के 6 की मौत

समाचार साइट रैपर के अनुसार, तूफान से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हुई है।सभी एक युवक के अंतिम संस्कार के लिए बाटाड शहर गए हुए थे। देश का पश्चिमी भाग तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित था। लीलिलो प्रांत में लगभग 13 लोगों की मौत हुई है।

संचार और बिजली व्यवस्था ठप

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, देश का लोकप्रिय पर्यटन स्थल बोराके पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहां मोबाइल फोन और इंटरनेट काम नहीं कर रहे हैं। संचार और बिजली व्यवस्था ठप है। बोराके समेत कॉरॉन और अन्य पर्यटनस्थलों पर भी भारी नुकसान हुआ है।

‘फानफोन’ तूफान हैयान से कम ताकतवर

फानफून 2013 में यहांआए हैयान तूफान से कम शक्तिशाली है। हैयानसे 7300 से ज्यादा लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे। पश्चिमी विजास क्षेत्र के सूचना अधिकारी सिंडी फेरर के मुताबिक, यह तूफान हैयान से कम विनाशकारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तूफान फानफोन से बोराके समेत कॉरॉन और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी भारी नुकसान।

Report: Iran kicks off joint naval drills with Russia, China December 26, 2019 at 08:44PM

The four-day exercise, launched from the southeastern port city of Chahbahar in the Gulf of Oman and near the border with Pakistan, is aimed at boosting security of the region's waterways, the report quoted Iran's navy chief Adm. Hossein Khanzadi as saying.

Fiji braces for Cyclone Sarai December 26, 2019 at 08:58PM

​​The Fiji Meteorological Service warned of "damaging gale force winds" and heavy rain with coastal flooding expected in many areas as the cyclone intensified. ​​It was expected to be a Category Two storm by the time it hit the main island of Viti Levu .​​The Fiji Disaster Management Office has activated its emergency shelters and issued a public advisory.

Bruce Lee's daughter sues fast food chain for using father's image December 26, 2019 at 08:00PM

Shannon Lee's Bruce Lee Enterprises has accused restaurant chain Kungfu Catering Management of using her father's image for 15 years in a logo without paying intellectual property rights. The food chain said the logo had long been sanctioned by Chinese authorities. Since 2004, the logo has featured a dark-haired man in a kung fu pose who looks like Bruce Lee.

अलमाती एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान इमारत से टकराया, 9 की मौत; 100 लोग सवार थे December 26, 2019 at 05:45PM

नूर सुल्तान. कजाखस्तान के अलमाती एयरपोर्ट के पास शुक्रवार सुबह एक यात्री विमान उड़ान भरने के ठीक बाद क्रैश हो गया। अब तक 9 लोगों की मारे जाने की खबर है। बताया गया है कि विमान में 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बेक एयर’ एयरलाइन का प्लेन अलमाती शहर से राजधानी नूर सुल्तान की तरफ जा रहा था। टेकऑफ के बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 7:22 बजे विमान का संतुलन खो गया और वह दो मंजिला इमारत से टकरा गया।

घटना के बाद इमरजेंसी सेवाएं मौके पर रवाना कर दी गईं। घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक इमारत के मलबे के नीचे दबी महिला को एंबुलेंस के लिए आवाज लगाते सुना जा सकता है। कजाखस्तान सरकार ने क्रैश का पता लगाने के लिए कमीशन के गठन का ऐलान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विमान में 95 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे।

बिल गेट्स नाश्ते के लिए लाइन में लगे, अभिजीत धोती-कुर्ता पहनकर नोबेल लेने पहुंचे; तस्वीरों में कॉर्पोरेट वर्ल्ड की 10 रोचक घटनाएं December 26, 2019 at 04:41PM

बिजनेस डेस्क. कॉर्पोरेट वर्ल्ड से 2019 में कई रोचक तस्वीरें सामने आईं। साल के शुरुआत में दुनिया के सबसे बड़े अमीर और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की सादगी दिखाने वाली एक फोटो जमकर वायरल हुई। इधर देश में अंबानी भाई काफी चर्चा में रहे। एक भुगतान विवाद में छोटे भाई अनिल अंबानी को कोर्ट में पेश होना पड़ा। दूसरी ओर बड़े भाई मुकेश के नाम कई उपलब्धियां रहीं। उनके बड़े बेटे आकाश की शादी में दुनियाभर से राजनीति और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लोग पहुंचे। उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इतिहास बदल दिया। ब्रीफकेस में बजट ले जाने की परंपरा को तोड़ते हुए सीतारमण लाल रंग के कपड़े के फोल्डर में बजट लेकर पहुंचीं। एविएशन सेक्टर से कुछ भावुक करने वाली तस्वीरें भी सामने आईं। एक नजर में देखिए ऐसी ही 10 बड़ी घटनाओं की झलक...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Abhijit Banerjee Nobel Prize, Bill Gates, Nirmala Sitharaman, Mukesh Ambani: Economic News Stories Of 2019 Recap Review In Photos

राष्ट्रपति पुतिन के विरोधी एक्टिविस्ट को जबरन आर्कटिक सैन्य बेस भेजा गया, विपक्ष का सरकार पर अपहरण का आरोप December 26, 2019 at 03:53PM

मॉस्को. रूस में राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के विरोधी 23 साल के युवक को पुलिस नेजबरन आर्कटिक बेस भेज दिया है। उसके समर्थकों ने बुधवार को मॉस्को में प्रदर्शन किया और युवक के रिहाई की मांग की। कुछ लोगों ने पुलिस मुख्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया।

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने बुधवार को कहा कि उनके एक सहयोगी को जबरन एक साल के सैन्य सेवा के लिए आर्कटिक भेज दिया गया है। जबकि उनकी मेडिकल कंडिशन सही नहीं थी। न ही उन्हें कोई बेसिक ट्रेनिंग दी गई थी। रुस्लान श्वेद्दीनोव सोमवार से ही लापता है। वह नवलीन के भ्रष्टाचार-रोधी फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर थे।

जानकारी के मुताबिक, उनके लापता होने से पहले पुलिस ने उनके फ्लैट्स में तोड़फोड़ किया था। साथ ही उनके फोन का सिम कार्ड भी डिसेबल कर दिया था। नवलनी ने रूस की सरकार पर अपहरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रुस्लानको गैरकानूनी तरीके से कैद करके रखा गया है।

मोबाइल रखने की मनाही
श्वेद्दीनोव को मंगलवार को आर्कटिक महासागर के उत्तर में मास्को से लगभग 2,000 किमी दूर स्थित नोवाया जेमल्या सैन्य अड्‌डे पर देखा गया। नवलनी ने कहा कि उसे एक साल की सैन्य सेवा के दौरान मोबाइल फोन रखने से भी रोक दिया गया है।

युवा सेना में जाने से बचने के उपाय करते हैं
रूस में 18 से 27 साल के युवाओं को आम तौर पर एक साल की सैन्य सेवा प्रदान करनी होती है। हालांकि, कई लोग इससे बचने के उपाय भी खोजते हैं। रूसी सेना ने श्वेद्दीनोव पर सैन्य सेवा से बचने के लिए लंबे समय तक मसौदा तैयार करने का आरोप लगाया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यदि उसने सेना में भर्ती होने से बचने के उपाय किए हैं तो उसने रूसी संघ के कानून को तोड़ा है।

‘सैन्य सेवा के लिए भेजना लोगों को प्रतिबंधित करने का तरीका’
उधर, नवलनी ने कहा कि सेना में सेवा करना बस लोगों को प्रतिबंधित करने का एक तरीका बन गया है। नवेलनी की प्रवक्ता और श्वेद्दीनोव के साथ काम करने वाली किरा यर्मिश ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर ने हाल ही में मॉस्को शहर की संसद में विपक्षी सांसदों के लिए काम किया था। शायद यही कारण है कि उसे आर्कटिक बेस पर भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मॉस्को में 2017 में एक प्रदर्शन के दौरान रुस्लान।

Saudi FM meets Qureshi; discusses bilateral, regional issues of mutual interest December 26, 2019 at 07:04AM

In a statement, the Foreign Office said during the detailed deliberations between the two ministers, the entire gamut of bilateral relations was covered and views were exchanged on regional developments.

India could carry out 'action of some sort' in PoK, claims Pak PM Imran Khan December 26, 2019 at 06:11AM

Trump accuses Russia, Syria, Iran for increased violence in Idlib province December 26, 2019 at 05:59AM

"Russia, Syria, and Iran are killing, or on their way to killing, thousands of innocent civilians in Idlib Province. Don't do it! Turkey is working hard to stop this carnage," Trump tweeted.

Russian authorities raid opposition leader Navalny's offices December 26, 2019 at 05:27AM

Navalny has been jailed repeatedly in recent years for organizing or participating in unsanctioned protests. His Foundation for Fighting Corruption organization has produced reports alleging corruption by top figures including Prime Minister Dmitry Medvedev.

Trump calls for end to killing in Syria rebel bastion December 26, 2019 at 05:02AM

Hong Kong marchers target malls on 3rd day of X-mas protests December 26, 2019 at 04:51AM

Iraq president won't name Iran-backed bloc's nominee as PM December 26, 2019 at 04:46AM

Christmas typhoon leaves 20 dead in Philippines December 26, 2019 at 12:56AM

Typhoon Phanfone made landfall on Christmas Eve and hit several islands in the Visayas group on Christmas day in the predominantly Catholic country. It brought heavy rains, strong winds and flash floods that caused thousands to evacuate their homes and left thousands more stranded in ports around the country. Several people were still reported missing.

Gaza protests against Israel suspended for 3 months December 26, 2019 at 03:55AM

Weekly Hamas-backed demonstrations along the Gaza-Israel border will be suspended for three months, protest organisers in the Palestinian enclave said Thursday. Protests on Friday would be the last until March 30, 2020, Talal abu Zarifa, a member of the organising committee for the 'March of Return', told AFP.

किस दिन शुरू होगा नया दशक; 1 जनवरी 2020 से या 1 जनवरी 2021 से, ज्यादा तर्क 2020 के पक्ष में December 26, 2019 at 02:35AM

नई दिल्ली. नए साल 2020 की ओर बढ़ते हुए एक बहस दुनियाभर में जारी है कि 2019 दशक का आखिरी साल है या नहीं? कुछ लोग लॉजिक देकर कह रहे हैं कि 1 जनवरी 2020 से नया दशक शुरू होगा, जबकि कुछ का दावा है कि नया दशक 1 जनवरी 2021 से शुरू होगा। कुछ एजेंसियों ने इसके लिए बकायदा सर्वे कराकर लोगों की राय पूछी है कि, उनके हिसाब से दशक का आखिरी साल कौन सा है? बहस के बढ़ने के साथ उलझन भी बढ़ रही है और नए-नए तर्क दिए जा रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि दशक को तय करने के लिए कोई तय मानक नहीं है और दुनिया में इन दिनों चार बड़े तर्क देकर बहस जारी है।लेकिन, वक्त कम है और अब ज्यादातर लोग इस बात के पक्ष में है कि नया दशक 1 जनवरी 2020 से ही माना जाना चाहिए।

अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर बड़ा तर्क 2021 के पक्ष में

पहला तर्क: दुनियाभर में तारीखें ग्रेगोरियनकैलेंडर के अनुसार चलती है। इसे अंग्रेजी कैलेंडर भी कहा जाता है। इसे 1582 में 13वें पोप ग्रेगोरी ने आरंभ किया था। इसके हिसाब से 1 जनवरी को नए साल का पहला दिन होता है। इसके आधार पर लोग तर्क देते हैं कि पहली सदी का पहला साल 1 AD के रूप में माना गया है क्योंकि कैलेंडर में 0 वर्ष की कोई गणना नहीं की जाती है। ऐसे में दशक 1 से शुरू होकर 10 पर खत्म होगा, जैसे कि 2011 से 2020 और नया दशक 1 जनवरी 2021 से शुरू होना चाहिए न कि 1 जनवरी 2020 से।

वैदिक गणित और परम्परा के आधार पर तीन तर्क 2020 के पक्ष में

गणितीय संख्या के आधार पर तर्क: वैदिक गणितीय पद्धति और आर्यभट्ट के सिद्धांतों के मुताबिक 0 से 9 तक दस अंक माने गए हैं। 0 से 9 तक की कतार में चलें तो 2020 से 2029 तक ही दशक होता है। वैदिक ज्योतिष पद्धति में ग्रहों की डिग्री भी 0 से 30 मानी गई है। जो एक से कम हो वो शून्य के दायरे में आता है, जिसे हम दशमलव के जरिए दर्शाते हैं। इसी तरह वर्ष, दशक या शताब्दी की गणना भी शून्य से शुरू होगी। पहले दस वर्ष बीतने पर ही पहला दशक होता है, पहले सौ साल बीतने पर ही हम एक शताब्दी लिख सकते हैं। उसी तरह दशक की गणना भी 0 से 9 के बीच ही उचित है।

नई सदी के स्वागत का तर्क: यदि हमनें 31 दिसंबर 1999 की रात 12 बजे नई सदी का वेलकम किया था तो 1 जनवरी 2000 से सदी का पहला दशक इसी दिन से शुरू हुआ और 31 दिसंबर 2009 को खत्म हुआ। इसका मतलब यह हुआ कि दूसरा दशक 1 जनवरी 2010 से शुरू हुआ और अब 31 दिसंबर 2019 को खत्म होगा, इसीलिए 1 जनवरी 2020 से तीसरे दशक की शुरुआत होगी।

दशक में बच्चे के जन्म का तर्क: अगर आप 1 जनवरी 1990 को पैदा हुए तो आप कौन से दशक में जन्में होंगे? जाहिर तौर पर आप नब्बे के दशक में पैदा हुए हैं क्योंकि हम 80s को अस्सी का दशक और 90s को नब्बे का दशक कहते हैं। ऐस में 2020s की पहली तारीख को इक्कीसवी सदीं के तीसरे दशक की शुरुआत मानी जानी चाहिए।

20 साल पुरानी हैयह बहस

दशक की गणना को लेकर यह उलझन भरी बहस1999 में पहली बार अमेरिका की नेवल ऑब्जरवेटरी में सामने आई थी। अमेरिका में समय की पूरी गणना यहां से ही होती है औरसैटेलाइट से लेकर आईफोन तक सभी कुछ यहीं केबताए समय से चलते हैं। चूंकि 1999 का साल सिर्फ दशक ही नहीं सदी के खत्म होने का साल बताया गया था जबकि इस ऑब्जरवेटरी का मानना था कि नई सदी 1 जनवरी 2001 से शुरू होगी। ऐसा इसलिए था कि ऑब्जरवेटरी की गणना संशोधित जूलियन कैलेंडर के हिसाब से थी। इसी संशोधित कैलेंडर से ग्रेगोरियल कैलेंडर विकसित हुआ और अब इसी सिस्टम को दुनियाभर के एस्ट्रोनॉमर्स और वैज्ञानिक मानते हैं और सुपर कम्प्यूटर से लेकर हर तरह की गणना इसी के आधार पर की जाती है।

न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार ऑब्जरवेटरी के जनसंपर्क अधिकारी और एस्ट्रोनॉमर ज्योफ चेस्टर के हवाले से बताया कि इस गणना पर शुरू हुई बहस विवाद बन गई और उसके पीछे भी नई कहानी सामने आई। दरअसल, 525 ईसवी में डिनोसिसय एक्सीगस नाम के पादरी ने ईस्टर की तारीख तय करने के लिए कैलेंडर सिस्टम बनाया जिसे एनो डोमिनी या ए.डी. कहा जाता है। यह जीसस के जन्म के आधार पर बनाया गया था और ए.डी. का लैटिन में मतलब है ‘हमारे ईश्वर का वर्ष।’ इसी सिस्टम को दुनियाभर में अपनाया गया है और इतिहास की तमाम तारीखे इसी के हिसाब से बताई जाती है। चूंकि जीसस के जन्म का वर्ष 1 माना गया, न कि शून्य तो यहां पर एक साल का सीधा अंतर पैदा हो गया और तभी से यह बहस जारी है।

सर्वे भी 1 जनवरी 2020 के पक्ष में

YouGov नाम की एक एजेंसी ने इसी उलझन को सुलझाने के लिए एक सर्वे किया और 13,582 लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से नया कब से शुरू होगा? जवाब में 64% लोगों ने कहा कि नया दशक 1 जनवरी 2020 से शुरू होगा, और 1 दिसंबर 2029 को खत्म होगा। 19% लोगों ने कहा कि वे कन्फ्यूज हैं और कुछ नहीं कह सकते, जबकि सिर्फ 17% ने कहा कि उनके हिसाब से नया दशक 1 जनवरी 2021 शुरू होगा और 31 दिसंबर 2030 को खत्म होगा।

एक्सपर्ट भी 1 जनवरी 2020 के पक्ष में

टाइमएंडडेट डॉट कॉम के अलावा मेरियम-वेबस्टर डिक्शनरी भी 1 जनवरी 2020 को ही नए दशक का पहला दिन मानते हैं। मेरियम-वेबस्टर की सीनियर एडिटर एमिली ब्रुस्टर कहती हैं कि दशक की गणना प्रचलित कल्चर के हिसाब से है, न कि वैज्ञानिक धारणा के। यह दिलचस्प है कि यह तय करने में थोड़ी मनमानी हो गई है लेकिन यह किसी भाषा की ही तरह पेचीदा है।न्यू यार्क टाइम्स ने फार्मर्स अलमैनेक के एडिटर पीटर गीगर के हवाले से कहा कि, ' अब जबकि लोगों ने दूसरे दशक के समापन का जश्न मनाना शुरू कर दिया है तो इस बहस में उलझना एक तरह से विवाद को बढ़ावा देना है।'

तमाम तर्कों का निष्कर्ष : दैनिक भास्कर ने अपने न्यूज रूम में इन सभी तर्कों को सामने रख बहस की और पाया कि अधिकांश लोग यह मानते हैं कि चूंकि एक दशक में दस साल होते हैं और हमने नई सदी में 1 जनवरी 2000 से पहले दशक, 1 जनवरी 2010 से दूसरे दशक की शुरुआत की थी तो अब 1 जनवरी 2020 से तीसरे दशक की शुरुआत होगी और इसके लिए 1 जनवरी 2021 का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When will the new decade begin; From 1 January 2020 or 1 January 2021, more arguments in favor of 2020

Beirut floodwaters sweep away Jewish graves December 26, 2019 at 01:58AM

The floodwater destroyed a retaining wall at the graveyard in the Ras al-Nabaa district overnight into Thursday, dragging sarcophagi and large chunks of rubble onto the pavement below.

Erdogan says parliament to vote in January on Libya troop deployment December 26, 2019 at 01:21AM

"We will present the motion to send troops (to Libya) as soon as parliament resumes" on January 7, Erdogan said in a speech in Ankara. "God willing, we will pass it in parliament on January 8-9 and thus respond to an invitation" from the Tripoli-based Government of National Accord (GNA), he said.