Thursday, July 23, 2020

चीन ने चेंग्दू शहर में अमेरिकी कॉन्स्युलेट बंद करने के आदेश दिए, लाइसेंस रद्द किया; अमेरिका ने टेक्सास और ह्यूस्टन में चीनी कॉन्स्युलेट बंद किए थे July 23, 2020 at 08:20PM

चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहाहै। अमेरिका नेह्यूस्टनऔर टेक्सास में चीनी कॉन्स्युलेटबंद करने के आदेश जारी किए थे। अब चीन ने जवाब दिया है।शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चेंग्दू शहर में अमेरिकीकॉन्स्युलेट का लाइसेंस वापस ले लिया गया है। अमेरिका का कदम गैरजरूरी था। उसने जैसा किया, वैसा जवाब देना जरूरी और सही है।

दो कॉन्स्युलेट बंद होने के बाद चीन ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवाार को एक बयान में कहा था- यह कदम सियासी वजहों से उठाया गया है। हम इसकी निंदा करते हैं।

तीन दिन के अंदर दो कॉन्स्युलेटबंद किए गए

अमेरिका में तीन दिन के अंदर चीन के दोकान्स्युलेटबंद करने के आदेश जारी किए गए थे। अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बारे में एक बयान जारी किया था। ऑर्डर की एक कॉपी चीन को भेजी गई थी। बयान में कहा गया था- पिछले कुछ साल में चीन के कॉन्स्युलेट अमेरिका में जासूसी करते पाए गए हैं। इसके अलावा भी गैर कानूनी चीजें की जाती रही हैं। अमेरिका इन्हें सहन नहीं कर सकता।

ट्रम्प ने कहा- चीन के दूसरे कॉन्स्युलेटभी बंद करा सकते हैंं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा था कि वे चीन के दूसरेकान्स्युलेटभी बंद कराएंगे। उन्होंने कहा था, “जहां तक कॉन्स्युलेट बंद करने का सवाल है तो हम अमेरिका में दूसरी जगहों पर भी ऐसा कर सकते हैं।” चीन के जिन दो कॉन्स्युलेटको बंद करने को कहा गया है वहां कुछ संवेदनशील दस्तावेजों को जलाने की बात सामने आई थी। अमेरिकी खुफिया एजेंसीएफबीआई ने यह दावा किया थावीजा फ्रॉड केस का आरोपी चीनी साइंटिस्ट भी चीन के एक कॉन्स्युलेटमें छिपा है।

अमेरिका और चीन के बीच जारी विवाद से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1.चीन पर सख्त कार्रवाई:अमेरिका ने चीन से 72 घंटे में ह्यूस्टन कॉन्स्युलेट बंद करने को कहा; यहां संवेदनशील दस्तावेज जलाए जाने का शक

2.रिश्तों में बढ़ती तल्खी:एफबीआई ने कहा- वीजा फ्रॉड का आरोपी चीनी साइंटिस्ट सैनफ्रांसिस्को के चीनी कॉन्स्युलेट में छुपा है, ट्रम्प की धमकी- चीन की और एम्बेसी बंद कर सकते हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये फोटो अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित चीनी कॉन्स्युलेट की है। संवेदनशील दस्तावेज जलाने की बात सामने आने के बाद अमेरिका ने चीन से इसे बंद करने को कहा था। शुक्रवार शाम चार बजे तक इसे खाली करना होगा। (फाइल)

Fears for Uighur culture as scholars vanish in China crackdown July 23, 2020 at 06:39PM

Aierken Yibulayin's publishing firm -- one of the biggest in the region -- translated thousands of books into Uighur before he was detained in October 2018. Arkin has not heard from him since. "My father had a strong impact on the Uighur publishing industry, and that made him a target of the Chinese government," said Arkin, who lives in California.

रिपोर्ट में दावा- बैन से बचने के लिए किसी अमेरिकी कंपनी को टिकटॉक बेच सकता है चीन, ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन की इस पर पैनी नजर July 23, 2020 at 07:19PM

भारत में बैन की जा चुकी चीन के मोबाइल ऐप कंपनी टिकटॉक को अमेरिका भी बैन करने की सोच रहा है। अमेरिका में इसे बचाए रखने के लिए चीन ने कोशिशें तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि कुछ अमेरिकी कंपनियों को इसकी हिस्सेदारी बेची जा सकती है। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, सिकोइया और जनरल अटलांटिका इसे खरीदने की योजना बना रही है। ट्रेजरी डिपार्टमेंट से इस बारे में बातचीत चल रही है। कंपनियां यह पता लगा रही हैं कि वे अगर टिकटॉक में इन्वेस्ट करती हैं तो क्या यह ऐप अमेरिका मेें काम कर सकेगा।
चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा है। दोनों देशों के ट्रेड पर इसका असर हुआ है।अमेरिका टिकटॉक से से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने की बात कह रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो समेत कई नेता टिकटॉक को बैन करने की बात कह चुके हैं।

अपने एक और ऐप की हिस्सेदारीबेच सकता है टिकटॉक

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइट डांस चीन में डायजिन ऐप चलाता है। इसकी ब्रांडिंग और लोगोटिकटॉक जैसा है। अमेरिकी कंपनियोंसे हो रही डील के तहत इस ऐप का कुछ हिस्सा बेचा जा सकता है। अब तक टिकटॉक ने डील को लेकर कुछ साफ नहीं किया है। हालांकि, एक महीने पहले इसने कुछ बदलाव करने की बात कही थी। दोनों अमेरिकी कंपनियों ने भी डील को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इस मामले पर अमेरिकी सरकार भी नजर रख रही है।

चीन से दूरी बना रही टिकटॉक की पैरेंट कंपनी
टिकटॉक मैनेजमेंट कुछ महीनों से बीजिंग से दूरी बनाने में जुटाहै। मई में ही इसने डिजनी से जुड़े केविन मेयर को अपना सीईओ बनाया है। इसकी पैरेंट कंपनी बाइट डांस के ऑफिस लास एंजिल्स, लंदन, पेरिस, बर्लिन, दुबई, मुंबई, सिंगापुर, जकार्ता, सिओल और टोक्यो में हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपना हेडक्वार्टर बीजिंग से वॉशिंगटन शिफ्ट करने की बात भी कही थी। इसने अपने ऊपर लगे जासूसी करने के आरोपों से भी इनकार किया था।

ये खबरें भी पढ़े:

1.बाइट डांस पर बैन का असर न के बराबर: टिक टॉक की पैरेंट कंपनी ने 2019 में 1.33 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया, इसमें भारत की हिस्सेदारी महज 43.7 करोड़ रुपए की

2.टिक टॉक बैन:टिक टॉक स्टार में एसिड विक्टिम से लेकर मजदूरी करने वाले तक का बेटा, दो साल में कमाई पहुंच गई 5 लाख रु महीना तक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस की मुश्किलें बढ़ रही हैं। भारत में यह ऐप बैन हो चुका है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देश इसे बैन करने की योजना बना रहे हैं।-प्रतीकात्मक

चीन और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जैविक युद्ध की साजिश रची, तीन साल के लिए गुप्त समझौता किया: रिपोर्ट July 23, 2020 at 06:29PM

चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत और पश्चिमी देशों के खिलाफ बायोलिजकल वॉरफेयर यानी जैविक युद्ध की साजिश रच रहे हैं। दोनों देशों ने इसके लिए तीन साल की सीक्रेट डील की है। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। इसमें कहा गया है कि साजिश के तहत एंथ्रेक्स जैसे खतरनाक वायरस पर काम किया जाना है। इस बारे में खुफिया जानकारी मिल चुकी है।
रिपोर्ट में किए गए दावों में दम नजर आती है। दरअसल, कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया था कि कोरोनावायरस चीन की वुहान लैब से निकला। और अमेरिका के पास इसके सबूत मौजूद हैं।

किसका दावा
यह रिपोर्ट क्लाजोन नाम की यूनिट ने खुफिया सूत्रों के हवाले से किया है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट एंथोनी क्लान ने इस पर आर्टिकल लिखा। न्यूज एजेंसी ने इसे पब्लिश किया।

रिपोर्ट में क्या है
इसके मुताबिक, वुहान की जिस लैब से कोरोनावायरस के निकलने का दावा अमेरिका कर रहा है, उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर जैविक युद्ध की तैयारी की साजिश रचना शुरू कर दिया है। निशाने पर भारत के अलावा पश्चिमी देश जैसे अमेरिका हैं। इन देशों को संक्रामक बीमारियों का निशाना बनाया जाएगा। रिसर्च पर होने वाला खर्च चीन की वुहान लैब ही उठाएगी।

जैविक हथियारों की साजिश
रिपोर्ट में एक इंटेलिजेंस सोर्स के हवाले से कहा गया- एंथ्रेक्स जैसे वायरस का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जाने का खतरा है। इस पर पाकिस्तान और चीन तीन साल की सीक्रेट डील कर चुके हैं। जैविक हथियार तैयार किए जाएंगे। इसके लिए जरूरी मिट्टी से संबंधित टेस्ट (सॉइल सैम्पलिंग टेस्ट) किए जा चुके हैं। चीन ने पाकिस्तान के वैज्ञानिकों को इस बारे में डाटा और दूसरी जरूरी जानकारियां उपलब्ध करा दी हैं।

पाकिस्तान के कंधे पर चीन की बंदूक
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने की साजिश रची है। खास बात ये है कि भारत और पश्चिमी देशों की इंटेलिजेंस एजेंसीज को इस बारे में जानकारी मिल चुकी है। चीन अपने यहां इन साजिशों को अंजाम नहीं देना चाहता। लिहाजा, उसने ये साजिशों से जुड़े टेस्ट्स पाकिस्तान की धरती पर करने का प्लान बनाया। खतरनाक बात यह है कि पाकिस्तान की लैब में वायरस आउटब्रेक यानी इनके बाहर निकलने पर रोकने के कोई इंतजाम नहीं हैं।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. इमरान के खिलाफ नवाज और बिलावल की पार्टियां हाथ मिलाएंगी, मौलाना रहमान भी इस मोर्चे का हिस्सा, पहली मीटिंग आज
2. पीओके का दौरा करने के बदले ब्रिटिश सांसदों को मिले 30 लाख रु, भारत से लौटाए जाने के बाद पीओके का दौरा किया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2 मार्च 2020 की है। तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग में एक लैब का दौरा किया था और वहां चल रहे रिसर्च की जानकारी ली थी। खास बात ये है कि यह बायलॉजिकल लैब चीन की सेना का है।

At Nixon library, Mike Pompeo declares China engagement a failure July 23, 2020 at 05:03PM

The Trump administration took a hammer to one of the most significant Republican foreign policy achievements in the past five decades on Thursday, with Secretary of State Mike Pompeo declaring US engagement with China a dismal failure. “The free world must triumph over this new tyranny,” he said.

Harry and Meghan sue over photo of son at California home July 23, 2020 at 05:49PM

Prince Harry and Meghan Markle sued Thursday to stop the sale and publication of a photo of their son Archie that they say was shot at their Los Angeles-area home in invasion of their privacy.

Face masks now compulsory in UK shops, supermarkets July 23, 2020 at 04:56PM

Under the new regulations, members of the public will need to wear face coverings - such as a fabric covering, scarf or bandana - that cover the nose and mouth in additional enclosed public spaces. It will be compulsory to wear a face covering when buying food and drink to takeaway from cafes and shops.

फ्रांस में बेरोजगार युवाओं के लिए 5650 हजार करोड़ रु का पैकेज, इराक में बढ़ते संक्रमण के बीच अंतराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी; दुनिया में 1.56 करोड़ केस July 23, 2020 at 05:30PM

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 56 लाख 51 हजार 601 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 95 लाख 35 हजार 209 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 36 हजार 464 की मौत हो चुकी है।ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। फ्रांस ने महामारी से बेरोजगार हुए युवाओं के लिए 6.5 बिलियन यूरो (करीब 5650 हजार करोड़ रुपए) के पैकेज का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ज्यांकास्तेने गुरुवार को बताया कि यह एक दो साल की योजना है। इसके तहत सरकार कंपनियों को 25 साल से कम उम्र के युवाओं को नौकरी देने के लिए सब्सिडी देगी।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद इराक ने गुरुवार इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने को मंजूरी दे दी। यहां के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने कहा, ‘‘बगदाद, बसरा और नजफ एयरपोर्ट पर विदेश जाने वाले लोगों की मांग बढ़ी है। इसे देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की इजाजत दी जाती है।’’ देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2361 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 2 हजार 226 हो गया है। वहीं 4122 मौतें हुई हैं। अब तक 69 हजार 405 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 41,69,991 1,46,623 19,52,060
ब्राजील 22,42,394 83,036 15,32,138
भारत 12,85,236 30,607 8,15,251
रूस 7,95,038 12,892 5,72,053
द.अफ्रीका 3,94,948 5,940 2,29,175
पेरू 3,66,550 17,455 2,52,246
मैक्सिको 3,62,274 41,190 2,31,403
चिली 3,38,759 8,838 3,11,431
स्पेन 3,17,246 28,429 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,97,146 45,554 उपलब्ध नहीं

अमेरिका: ट्रम्प ने अपनी पार्टी का कार्यक्रम रद्द किया

अमेरिका में संक्रमण के मामले लगातार बढ़रहे है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार हो गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रम्प ने फ्लोरिडा में होने वाली रिपब्लिकन पार्टी का कार्यक्रम रद्द कर दिया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने संक्रमण को देखते हुए पहले से तय अपनी रैलियों के बदले टेली रैली करने का ऐलान किया था। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यहां 4 लाख 21,857 मामलों के साथ कैलिफोर्निया सबसे प्रभावित राज्य बन गया है।

कैलिफोर्निया की एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी। पिछले कुछ हफ्तों में यहां संक्रमण तेजी से बढ़ा है।

ब्राजील: एक दिन में 59 हजार से ज्यादा मामले

ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 59 हजार 961 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्या 22 लाख 87 हजार 475 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया देश में अब तक 84 हजार 82 जान गई हैं। महामारी करीब 15 लाख 70 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।अमेरिका के बाद ब्राजील महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

ब्राजील के साओ पाउलो के एक अस्पताल में मरीज को इलाज के लिए ले जाते स्वास्थ्यकर्मी। देश में अब तक 84 हजार लोगों की जान गई है।

तुर्की: संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार

तुर्की में पिछले 24 घंटों में 913 नए मामलों की पुष्टि के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 23 हजार 315 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने ट्वीट कर बताया कि अब तक 44 लाख 46 हजार 373 लोगों की जांच की जा चुकी है। वहीं 2 लाख 6 हजार 365 लोग ठीक हुए हैं। यहां 5563 मौतें हुई हैं। तुर्की में संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस के लियो शहर स्थित एक अस्पताल में 22 जुलाई को एक मरीज की जांच के लिए मशीन लगाते डॉक्टर। यहां नए मामले बढ़ने के बाद सरकार ने गरीबों में मास्क बांटने का ऐलान किया है।

अगवा और फिर रिहा किए गए पत्रकार ने कहा- जिन लोगों ने मुझे किडनैप किया, वे लोकतंत्र के दुश्मन, वर्दी बदलने से फर्क नहीं पड़ता July 23, 2020 at 05:21PM

पाकिस्तान की राजधानी से मंगलवार को अगवा और 11 घंटे बाद रिहा किए गए पत्रकार मतीउल्लाह जेन ने बिना नाम लिए इमरान सरकार और फौज पर निशाना साधा। जेन के मुताबिक, उन्हें मुल्क के उन लोगों ने अगवा किया था, जो लोकतंत्र के दुश्मन हैं। जो नहीं चाहते कि कोई आवाज उनकी गलत हरकतों के खिलाफ उठे।

जेन को मंगलवार सुबह इस्लामाबाद के एक सरकारी स्कूल के कैम्पस से अगवा किया गया था। जब बवाल हुआ तो दबाव में आकर किडनैपर्स ने 11 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया।

किडनैपर्स कौन थे, नहीं बताया
मतीउल्लाह साफ तौर पर दबाव में नजर आ रहे हैं। सुरक्षित रिहाई के दो दिन बाद भी उन्होंने अब तक किडनैपिंग को लेकर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है। कुछ इशारे जरूर किए हैं, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया। गुरुवार रात जेन ने कहा- मुझे किडनैप उन्हीं लोगों ने किया जो मुल्क में जम्हूरियत यानी लोकतंत्र नहीं चाहते। न वो संविधान को मानते हैं और न संसद को। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो पुलिस की वर्दी में हैं या फौज की। कपड़े तो बदले जा सकते हैं। लेकिन, ये सबको नजर आता है कि ये लोग एकजुट हैं।

दबाव में है जेन
जेन ने फौज, आईएसआई, पुलिस या इमरान खान सरकार का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा किस तरफ है? ये सब समझते हैं। अगवा किए जाने वाले दिन ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट में गवाही देनी थी। यह मामला सरकार के खिलाफ था। सुप्रीम कोर्ट और इमरान सरकार के बीच शुरुआत से ही रिश्ते खराब रहे हैं। लिहाजा, सरकार नहीं चाहती थी कि मतीउल्लाह गवाही के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचें। उन्हें अगवा किया गया। बहरहाल, जेन किडनैपर्स को जानते हुए भी अगर चुप हैं तो यह साफ हो जाता है कि वे खासे दबाव में हैं।

इस मामले पर तवज्जो क्यों
जेन को अगवा और फिर रिहा क्यों किया गया? इसको लेकर अलग-अलग दावे हैं। लेकिन, दो पर फोकस ज्यादा है। पहला केस जस्टिस ईसा से जुड़ा है। उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से शिकायत में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की कुछ अंदरूनी बातें लीक की जा रही हैं, उनकी इमेज खराब की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के बाद जेन को कोर्ट की अवमानना का आरोपी बनाया। जस्टिस ईसा के कुछ फैसलों पर इमरान सरकार ने नाखुशी जाहिर की थी। जेन को इसी मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में गवाही के लिए पेश होना था।

सरकार और फौज से दुश्मनी
सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें हैं कि फौज और सरकार से जुड़ी कुछ खास जानकारियां मतीउल्लाह के पास थीं। किडनैपिंग के वक्त उन्होंने अपना मोबाइल फेंक दिया था। लेकिन, एक किडनैपर ने इसे फौरन उठा लिया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने होम सेक्रेटरी और तमाम आला अधिकारियों से कहा था- जर्नलिस्ट जल्द और सुरक्षित रिहा होना चाहिए। वरना आपको नतीजे भुगतने होंगे।

पत्रकार की किडनैपिंग से जुड़ी ये खबर भी आप पढ़ सकते हैं...
जर्नलिस्ट भी महफूज नहीं:पाकिस्तान में घर से अगवा पत्रकार 12 घंटे बाद रिहा; किडनैप होने से पहले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गवाही देनी थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पत्रकार मतीउल्लाह जेन मंगलवार को अगवा किए गए। 11 घंटे बाद रिहा हुए। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस से कहा था- अगर जेन को कुछ हुआ तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। विदेशी दूतावासों ने भी जेन की किडनैपिंग का मामला उठाया था। (फाइल फोटो)

Coronavirus clusters still popping up in China July 23, 2020 at 05:05PM

चर्च में पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिला पादरी, 60 साल पहले मिला था पूजा का अधिकार, तनख्वाह फिर भी कम ही July 23, 2020 at 02:54PM

स्वीडन चर्च के इतिहास में पहली बार पुरुष पुजारियों की तुलना में महिला पुजारी ज्यादा हो गई हैं। स्वीडन चर्च ने यह जानकारी दी है। देश में कुल 3060 पुजारी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें 1533 यानी करीब 50.1% महिलाएं हैं। स्वीडन चर्च की सेक्रेटरी क्रिस्टिना ग्रेनहोम के मुताबिक, यह ऐतिहासिक है।

हमने अनुमान लगाया था कि पुरुषों को पीछे छोड़ने का काम 2090 तक होगा, पर यह बदलाव बहुत तेजी से हुआ है।कैथोलिक चर्च के विपरीत स्वीडन में लूथरन चर्च ने महिलाओं को पूजा-प्रार्थना कराने की अनुमति 1958 में दी थी।

महिलाओं को धर्म से जुड़े पाठ्यक्रमों में ज्यादा महत्व दिया गया

1960 में पहली बार तीन महिलाओं ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद 1982 में स्वीडन की संसद ने उस विशेष खंड को भी निरस्त कर दिया था, जिसमें पुरुष पुजारी को महिला को सहयोग देने से इनकार करने का अधिकार था। वर्ष 2000 में चर्चों को राज्य से अलग करने के बाद महिलाओं को धर्म से जुड़े पाठ्यक्रमों में ज्यादा महत्व दिया गया।

भगवान की सेवा में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए

ग्रेनहोम ने बताया कि रविवार की सेवा के दौरान हम पुरुष और महिलाओं प्रीस्ट को समान मौके देते हैं। इससे भी उनमें आत्मविश्वास बढ़ने लगा है। वैसे भी हम इस बात को मानते है कि भगवान ने महिला-पुरुष दोनों को बनाया है। तो फिर भगवान की सेवा में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। और ऐसा दिखना भी चाहिए।

जेनी होगबर्ग ने कहा- मील का पत्थर पार किया, फिर भी भेदभाव दूर नहीं हुआ
स्वीडन चर्च में भले ही महिला प्रीस्ट की संख्या पुरुषों से ज्यादा हो गई है, पर उनके साथ भेदभाव जारी है। पुरुष प्रीस्ट की तुलना में उनकी तनख्वाह 18 हजार रुपए तक कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेनी होगबर्ग ने कहा- यह मील का पत्थर पार करने जैसा है। मगर भेदभाव दूर नहीं हुआ। अभी भी महिला पादरी का वेतन करीब 18 हजार रुपए कम है।

China reports 18 new cases in Xinjiang July 23, 2020 at 12:04AM

More than 50 people have been infected in China's latest outbreak focused on Xinjiang's regional capital and largest city of Urumqi. ​City leaders have restricted travel, locked down some communities and ordered widespread testing to contain the spread. An additional three confirmed cases brought from outside China were reported by the National Health Commission.

59 new Covid-19 cases in S Korea July 22, 2020 at 11:57PM

South Korea has reported 59 new confirmed Covid-19 cases following a dual rise in local transmissions and imported infections. The figures by South Korea's Centers for Disease Control and Prevention on Thursday brought the national caseload to 13,938, including 297 deaths.

Pakistan Army shells foward areas along LoC in Poonch July 22, 2020 at 10:59PM

The Indian Army effectively retaliated. "At about 1100 hours, Pak Army initiated unprovoked ceasefire violation by firing with small arms & shelling with mortars along the LoC in Qasba sector of Poonch district", a defence spokesman said. This is the third day that Pakistani forces have violated the ceasefire along the LoC.

Trump touts five-word memory test as showing he is 'cognitively there' July 22, 2020 at 10:00PM

Donald Trump has divulged details of a cognitive test he "aced" - including a five-word memory challenge he said proved he had the "mental stamina" to lead the US. ​​​​"Person. Woman. Man Camera TV," the US president recited as he revealed details of the much-discussed test to Fox TV on Wednesday.

South Africa reports new high in virus deaths July 22, 2020 at 10:22PM

चीन का रोवर मिशन टू मार्स लॉन्च, 6 पहियों वाला रोबोट तिआनवेन 1 रॉकेट से मंगल ग्रह की ओर रवाना किया July 22, 2020 at 10:13PM

चीन ने मंगल ग्रह की तरफ कदम बढ़ा दिए। उसने गुरुवार को रोवर मिशन टू मार्स के तहत अपना तिआनवेन 1 रॉकेट लॉन्च किया। इसमें छह पहियों वाला रोबोट है। इसे हैनियान से लॉन्च किया गया। तिनानवेन शब्द का अर्थ स्वर्ग से सवाल पूछना होता है। यह फरवरी तक रेड प्लेनेट के ऑर्बिट में पहुंच जाएगा।

तीन महीने लैंडिंग की कोशिश नहीं करेगा रोवर
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तिआनवेन 1 में भेजा गया रोवर दो या तीन महीने तक मंगल की सतह पर लैंड करने की कोशिश नहीं करेगा। 1970 में अमेरिका ने भी यही रणनीति अपनाई थी। इस वक्त का फायदा इंजीनियर्स मंगल के हालात और वातावरण समझने में करेंगे ताकि रोवर को खतरों से बचाया जा सके।

तीसरा मिशन
सोमवार को यूएई ने मंगल ग्रह के लिए अपना होप सैटेलाइट लॉन्च किया था। अब चीन ने अपना मिशन टू मार्स लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि करीब एक हफ्ते बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा नेक्स्ट जेनरेशन रोवर मंगल ग्रह की ओर लॉन्च करेगी।

प्लेन यानी समतल जगह की तलाश
चीन की कोशिश है कि जब भी उसका रोवर मंगल की सतह पर उतरे तो उसकी सेफ लैंडिंग हो। इसके लिए जरूरी है कि सतह समतल यानी प्लेन हो। अमेरिका ने साल 2000 में स्पिरिट मिशन के तहत रोवर रेड प्लेनेट पर भेजा था। खास बात ये है कि तिआनवेन 1 का डिजाइन भी काफी हद तक स्पिरिट जैसा ही है। चीन का रोवर भी मंगल की सतह का ऊपरी और अंदरूनी अध्ययन करने में मददगार साबित होगा। इसमें हाई क्वॉलिटी कैमरे लगे हैं। साथ ही यह वहां की चट्टानों और पानी का पता लगाने में भी सक्षम है।

मार्स मिशन से जुड़ी ये खबर भी आप पढ़ सकते हैं...
जापान के स्पेस सेंटर से मंगल के लिए सैटेलाइट भेजा गया, यह उपलब्धि हासिल करने वाला यूएई दुनिया का 7वां देश



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन ने गुरुवार को हैनियान से अपना रोवर मिशन टू मार्स लॉन्च किया। यह फरवरी तक मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंच सकता है।

China says more disasters expected as torrential rains continue July 22, 2020 at 09:16PM