Tuesday, February 4, 2020
भारत ने चीन के नागरिकों और वहां जाने वाले विदेशियों के लिए वीजा वियम सख्त किए; वुहान में एक दिन में 65 लोगों की मौत February 04, 2020 at 03:59PM
नई दिल्ली/बीजिंग. भारत ने मंगलवार को चीनी नागरिकों और पिछले दो हफ्तों में चीन गए विदेशियों के मौजूदा वीजा रद्द करके वीजा नियमों को और सख्त कर दिया। दो फरवरी को भारत ने चीनी यात्रियों और चीन में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा पर अस्थायी रोक लगा दी थी। चीन मेंकोरोनावायरस से मंगलवार को 65 लोगों की मरने की रिपोर्ट दर्ज की गई।सभी हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के थे। देश मेंअब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के 31 प्रांतों में 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को कोरोनावायरस सेसंक्रमण के 3,887 नए मामले सामने आए। इनमें 431 व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हैं, जबकि 262 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया है।
हॉन्गकॉन्ग में मंगलवार को 1 युवक की मौत
अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार के अंत तक हॉन्गकॉन्ग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में 18 मामले सामने आए, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, मकाऊ एसएआर में 10 और ताइवान में 11 कोरोनावायरस के केस मिले। चीन में सोमवार को 1000 बेड का मेकशिफ्ट अस्पताल खोला गया। एक और 1300 बिस्तर वाला अस्पताल बुधवार तक तैयार हो जाएगा। दोनों को सैकड़ों सैन्य चिकित्सा कर्मियों द्वारा चलाया जाएगा।
फिलीपींस में चीन के बाहर पहली मौत
फिलीपींस में रविवार को चीन के बाहर वायरस से पहली मौत हुई, जबकि विदेशों में अब तक 176 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस के तीन मामले सामने आए हैं। सभी केरल राज्य के हैं और वे कुछ दिनों पहले ही वुहान से लौटे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थोड़ी देर में संसद के साझा सत्र को संबोधित करेंगे February 04, 2020 at 04:16PM
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंगलवार शाम को संसद के दोनों सदनों- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज और सीनेट के साझा सत्र को संबोधित करेंगे। यह तीसरा साल है, जब ट्रम्प स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रम्प का भाषण सकारात्मक पहलुओं पर होगा। इसकी थीम ‘इट्स द ग्रेट अमेरिकन कमबैक!’ (अमेरिकियों की शानदार वापसी) होगी। माना जा रहा है कि ट्रम्प अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार और सैन्य ताकत पर बोलेंगे। इसके अलावा वे आव्रजन और अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बात करेंगे।
एक दिन बाद ट्रम्प के महाभियोग पर भी वोटिंग
अमेरिकी संसद के उच्च सदन- सीनेट में बुधवार को ट्रम्प के महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। ऐसे में ट्रम्प अपने खिलाफ आरोपों पर भी बोल कर सांसदों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए मना सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेटिकन : पोप फ्रांसिस ने 220 साल पुराना पैलेस बेघरों के लिए खोला, यहां 5-स्टार होटल बनाया जाना था; 100 लोग रह सकेंगे February 04, 2020 at 11:20AM
वेटिकन सिटी.वेटिकन सिटी में 19 वीं सदी के एक पैलेस को गरीबों और बेघर लोगों के लिए आश्रय में बदल दिया गया है। यह पैलेस वेटिकन की संपत्ति है, जिसे पोप के आदेश पर बेघर लोगों के लिए खोल दिया गया है। बेडरूम, डाइनिंग रूम और अन्य सुविधाओं वाले पलाजो मिग्लियोरी को पहले लक्जरी होटल बनाया जा रहा था, लेकिन पोप फ्रांसिस ने घोषणा की कि इसके बजाय बेघरों के लिए इसके दरवाजे खोलने चाहिए। यह पैलेस 19वीं सदी में महिलाओं के धार्मिक समूह का मुख्यालय था। युवा सिंगल मदर और बच्चों की देखभाल में भी इस्तेमाल होता था।
लक्जरी होटल बनाने का सुझाव दिया था
इस चार मंजिला इमारत का पिछले साल ही पुनर्निर्माण किया गया है। यह सेंट पीटर स्क्वैयर के पास प्राइम लोकेशन पर स्थित है। इसके तैयार हो जाने के बाद इसके इस्तेमाल पर काफी चर्चा हुई। ऐसे में ज्यादातर लोगों की राय थी कि इसे एक लक्जरी होटल में बदल दिया जाए, जिससे कैथोलिक चर्च को काफी आय भी होगी।
पैलेस में रहने वाले को सामाजिक काम में भी लगाया जाएगा
वेटिकन न्यूज पर वेटिकन ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने अलमोनेर कार्डिनल कोनराड क्रेजवस्की (गरीबों को सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी) को व्यक्तिगत रूप से निर्देश दिए कि इस पैलेस को बेघरों के आश्रय में बदल दिया जाए। इस पैलेस में रहने वालों को सामाजिक सहायता के काम में भी लगाया जाएगा। यहां रहने वालों को यह सुविधा भी दी गई है कि वे अन्य जगहों पर रहने वाले बेघर लोगों के लिए खाना बनाकर ले जा सकते हैं।
पैलेस में कंप्यूटर, लाइब्रेरी, मनोवैज्ञानिक परामर्श भी
इस पैलेस को सन 1800 में बनाया गया था। इसमें करीब 16 बड़े-बड़े बेडरूम हैं। इसमें डाइनिंग टेबल से लेकर बाथरूम तक की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। फिलहाल इसमें 50 महिलाएं और 50 पुरुषों को मिलाकर करीब 100 लोगों को रखा गया है। इसकी निचली मंजिल में कंप्यूटर, लाइब्रेरी, मनोरंजन और मनोवैज्ञानिक परामर्श जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 कराेड़ सालाना सैलरी पाने वाला सिटीग्रुप का भारतवंशी बैंकर कैंटीन से सैंडविच चुराता था, बैंक ने निलंबित किया February 04, 2020 at 09:23AM
लंदन.अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान सिटी बैंक ने स्टाफ कैंटीन से सैंडविच चुराने के आराेप में अपने सीनियर बैंकर भारतवंशी पारस शाह काे निलंबित कर दिया है। छाेटे से कारण के बाद ऐसी कार्रवाई किए जाने से लंदन के वित्तीय गलियारे में हड़कंप है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे यह हरकत कब से कर रहे थे और उन्हाेंने कितने सैंडविच चुराए हैं।
बैंक के लंदन स्थित मुख्यालय में पदस्थ थे
31 वर्षीय पारस सिटी बैंक के लंदन स्थित केनेरी व्हार्फ स्थित मुख्यालय में पदस्थ थे। यहां का कैंटीन किसी रेस्तरां की तरह समृद्ध है। पारस यूरोप के सबसे महंगे क्रेडिट ट्रेडर्स में शुमार हैं। यही नहीं, वे सिक्यूरिटीज, ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट में भी माहिर हैं। कंपनी में वे यूराेप, मध्य-पूर्व और अफ्रीका के लिए बांड की ट्रेडिंग करने वाले विभाग के प्रमुख थे। बाेनस समेत उनकी सालाना सैलरी एक मिलियन पाउंड यानी 9 करोड़ रुपए से अधिक थी। दिलचस्प बात यह है कि पारस को ऐसे समय निलंबित किया गया, जब ग्रुप अगले महीने बोनस घोिषत करने वाला है।
पारस ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, पारस शाह बाथ यूनिवर्सिटी से इकाेनाॅमिक्स में ऑनर्स की डिग्री लेने के दाैरान वर्ष 2009 में एचएसबीसी से समर एनालिस्ट के ताैर पर जुड़ गए थे। 2010 में उन्होंने एचएसबीसी के फिक्स्ड इनकम ट्रेडिंग विभाग से करियर की शुरुआत की और गाेल्डमैन साक्स समूह में भी काम किया। 7 साल एचएसबीसी में नाैकरी के बाद वर्ष 2017 में वे सिटी ग्रुप से जुड़े। उन्हें दाे माह बाद ही पदाेन्नति दी गई थी। विदेश में छुट्टियां मनाने का शाैक रखने वाले पारस ने कार्रवाई पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पहली बार नहीं
2014 में ब्लैकराॅक एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज ने जाेनाथन बराेज काे वरिष्ठ पद देना बंद कर दिया था। वे कई बार ट्रेन में बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए थे। {2016 में जापानी बैंक ने सहकर्मी की बाइक का पुर्जा चुराने पर बैंकर काे हटा िदया था।
एयर एशिया के सीईओ और चेयरमैन को 2 माह के लिए हटाया
विमानन कंपनी एयर एशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीज और चेयरमैन कमरुद्दीन मेरानुन को दो महीने के लिए पद से हटा दिया गया है। दाेनाें सलाहकार बने रहेंगे। आरोप है कि एयरबस ने प्लेन का ऑर्डर पाने के लिए एयर एशिया को 355 करोड़ रुपए (5 करोड़ डॉलर) की रिश्वत दी थी। इसमें फर्नांडीज व मेरानुन के शामिल होने का शक है। ब्रिटेन का सीरियस फ्रॉड ऑफिस जांच कर रहा है। हालांकि दोनों ने आरोपों को गलत बताया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
McConnell blasts impeachment, will vote to acquit Trump February 04, 2020 at 06:46AM
वीडियो गेम पार्लर में 4 हमलावरों ने फायरिंग की, 3 बच्चों समेत 9 की मौत February 04, 2020 at 05:57AM
मेक्सिको सिटी. पश्चिमी मेक्सिको के उरुएप्पनशहर स्थितवीडियो पार्लर में चार हमलावरों ने सोमवार को फायरिंग की। इसमें 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकिदो अन्य घायल हो गए। मिशोएकनके प्रोसेक्यूटर ने मंगलवारको बतायाकि हमला सोमवार देर रात हुआ। मरने वाले बच्चों की उम्र 12,13 और 14 साल थी। वहीं, 17 और 18 साल के दो नाबालिगों की भी हमले में मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावार खास लोगों की तलाश में थे, लेकिन अचानक वहां मौजूद ग्राहकों पर फायरिंग शुरू कर दी।
ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष के कारण अशांति
बीते शुक्रवार को भी उरुएप्पन शहर में एक हमलावर ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया था। इसमें एक अफसर की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। पिछले कुछ साल में ड्रगतस्करों के बीच संघर्ष के कारण इस शहर में अशांति का माहौल है। पिछले साल अगस्त में ड्रग तस्करों ने 19 लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें से 9 के शव एक ओवरपास से लटका पाया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UK urges citizens in China to leave; Belgium sees 1st case February 04, 2020 at 05:09AM
Britain tells its citizens to leave China if they can February 04, 2020 at 03:13AM
South African court issues arrest warrant for ex-president Zuma in graft trial February 04, 2020 at 01:00AM
पहली बार यूट्यूब का रेवेन्यू बताया, पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपए रहा; कुल रेवेन्यू में इसकी 9% हिस्सेदारी February 03, 2020 at 11:54PM
कैलिफॉर्निया. सुंदर पिचाई के सीईओ बनने के बाद गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने नई शुरुआत की है। कंपनी ने पहली बार यूट्यूब ऐड और क्लाउड का रेवेन्यू घोषित किया है। पिछले साल यूट्यूब का ऐड रेवेन्यू 36% बढ़कर 15.15 अरब डॉलर (1 लाख करोड़ रुपए) रहा। 2018 में 11.16 अरब डॉलर (79 हजार करोड़ रुपए) था। यूट्यूब ऐड के साल भर के रेवेन्यू में 4.72 अरब डॉलर (33 हजार 681 करोड़ रुपए) अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के हैं। दिसंबर तिमाही में अल्फाबेट का कुल रेवेन्यू 17% बढ़कर 46 अरब डॉलर (3.28 लाख करोड़ रुपए) रहा। पूरे साल में रेवेन्यू (12.26 लाख करोड़ रुपए) रहा। पिचाई के नेतृत्व में अल्फाबेट ने पहली बार तिमाही और सालाना नतीजे घोषित किए। पिचाई 4 दिसंबर को अल्फाबेट के सीईओ बने थे। वे गूगल के सीईओ की जिम्मेदारी पहले से ही संभाल रहे हैं।
दिसंबर तिमाही में अल्फाबेट को 75 हजार 641 करोड़ रुपए का मुनाफा
क्लाउड बिजनेस से 8.92 अरब डॉलर (63 हजार 653 करोड़ रुपए) की आय हुई, 2018 में यह आंकड़ा 5.84 अरब डॉलर (41 हजार 674 करोड़ रुपए) था। हालांकि, कंपनी ने इन दोनों सेगमेंट के मुनाफे की जानकारी नहीं दी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 19% बढ़कर 10.6 अरब डॉलर (75 हजार 641 करोड़ रुपए) रहा। 2018 की इसी तिमाही में 8.94 अरब डॉलर (63 हजार 595 करोड़ रुपए) था। अल्फाबेट की सीएफओ रूथ पोरट ने बताया कि दिसंबर तिमाही में नॉन एडवरटाइजिंग रेवेन्यू 3 अरब डॉलर (21 हजार 408 करोड़ रुपए) रहा। निवेशक लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि यूट्यूब के आकंड़े अलग से बताने चाहिए, क्योंकि ऐड रेवेन्यू में इसकी बड़ी हिस्सेदारी होती है।
माइक्रोसॉफ्ट के मुकाबले अल्फाबेट के क्लाउड बिजनेस की ग्रोथ धीमी
दिसंबर तिमाही में क्लाउड बिजनेस का रेवेन्यू 2.61 अरब डॉलर (18 हजार 624 करोड़ रुपए) रहा। 2018 की इसी तिमाही में 1.71 अरब डॉलर (12 हजार 205 करोड़ रुपए) था। अल्फाबेट का क्लाउड बिजनेस नया है, लेकिन तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में बताया था कि क्लाउड का सालाना रेवेन्यू 8 अरब डॉलर तक (57 हजार करोड़ रुपए) पहुंच पाया है। अगले कुछ सालों में इसे तीन गुना तक ले जाने का लक्ष्य है। अल्फाबेट के क्लाउड बिजनेस का अमेजन वेब सर्विसेज और माइक्रोसॉफ्ट अजुरे से मुकाबला है। दिसंबर तिमाही में अल्फाबेट के क्लाउड बिजनेस की रेवेन्यू ग्रोथ 53% रही। इसी तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट अजुरे के रेवेन्यू में 62% ग्रोथ रही।
नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं, इसलिए अल्फाबेट का शेयर 4.5% गिरा
विश्लेषकों को अल्फाबेट का रेवेन्यू 46.9 अरब डॉलर (3.34 लाख करोड़ रुपए) रहने की उम्मीद थी। रेवेन्यू ग्रोथ पिछली तिमाहियों के मुकाबले भी कम रही। सितंबर तिमाही में 20% और जून तिमाही में 19% रही थी। नतीजे विश्लेषकों के अनुमान के मुताबिक नहीं रहने की वजह से अल्फाबेट के शेयर में सोमवार को 4.5% गिरावट आ गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयरएशिया ने सीईओ टोनी फर्नांडिस, चेयरमैन कमरुद्दीन मेरानुन को दो महीने के लिए पद से हटाया February 03, 2020 at 09:54PM
कुआलालम्पुर (मलेशिया). एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडिस और चेयरमैन कमरुद्दीन मेरानुन दो महीने के लिए पद से हटा दिए गए हैं। यह समय और भी बढ़ाया जा सकता है। एयरलाइन ने सोमवार को मलेशिया के शेयर बाजार को यह जानकारी दी। रिश्वत के एक मामले में ब्रिटेन का सीरियस फ्रॉड ऑफिस (एसएसओ) एयरएशिया के खिलाफ जांच कर रहा है। इस मामले में फर्नांडिस और मेरानुन के शामिल होने का शक है।
एयरएशिया के बोर्ड ने जांच कमेटी बनाई
यूरोप की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में भ्रष्टाचार की जांच के मामलों को सेटल करने के लिए 3.6 अरब यूरो (2,830 करोड़ रुपए) चुकाने को तैयार है। आरोप हैं कि एयरबस ने प्लेन का ऑर्डर पाने के लिए एयरएशिया को भी 5 करोड़ डॉलर (355 करोड़ रुपए) का रिश्वत दी थी। एयरएशिया के बोर्ड ने आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई है। इसलिए, सीईओ और चेयरमैन को कार्यकारी भूमिका से हटाकर सिर्फ सलाहकार की भूमिका में रखा गया है।
टोनी फर्नांडिस और चेयरमैन कमरुद्दीन मेरानुन ने आरोपों को गलत बताया है। इससे पहले एयरएशिया ने एयरबस के खिलाफ एसएफओ की जांच में अपना नाम होने से इनकार किया था। उसका कहना था कि एसएफओ ने कोई जानकारी नहीं मांगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today