Tuesday, December 22, 2020

Art of the deal: Israel courts Arab world December 22, 2020 at 08:49PM

Israelis blame Prime Minister Netanyahu for snap elections December 22, 2020 at 09:16PM

Over 40 per cent of Israelis blame Prime Minister Benjamin Netanyahu, the leader of the Likud party, for the necessity to hold snap parliamentary elections, while 18 per cent of respondents believe that Defense Minister Benny Gantz, the leader of Blue and White party, is responsible for that, a fresh poll showed.

Three cops shot dead, fourth wounded in France December 22, 2020 at 07:46PM

The police officers, who were responding to a call over domestic violence, were shot by a 48-year-old man as they attempted to rescue a woman.

Far from the capital, Iran struggles to bury virus victims December 22, 2020 at 07:15PM

The northern province of Mazandaran, with its forests and farmland, where half of the country's coronavirus deaths are concentrated. Hospitals in the city of 10 million are coming under strain and the capital's vast cemetery is struggling to keep pace with the dead.

इमरान खान ने मंत्रियों से कहा- अब परफॉर्मेंस देने का वक्त, 3 महीने तो मुझे काम समझने में लगे December 22, 2020 at 07:41PM

अगस्त 2018 में सत्ता संभालने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मंत्रियों से काम का दबाव लेने को कहा है। इमरान ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने मंत्रियों की टीम से कहा- अब हमें काम करके दिखाना होगा। सरकार के बाकी बचे करीब ढाई साल के कार्यकाल में हमें परफॉर्मेंस देना होगा।

इमरान का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब 11 विपक्षी दलों का गठबंधन लाहौर में पिछले हफ्ते मेगा रैली कर चुका है और अगले महीने इस्लामाबाद तक मार्च निकालने की तैयारी कर रहा है। सरकार पर भारी दबाव है।

अब काम का वक्त आया
इमरान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में ‘परफॉर्मेंस एग्रीमेंट्स ऑफ द फेडरल गवर्नमेंट फॉर द ईयर 2020-21’ प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उनके तमाम मंत्री और सलाहकार मौजूद थे। ‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोग्राम में कई मिनिस्टर्स ने परफॉर्मेंस एग्रीमेंट्स पर दस्तखत किए।

इसके बाद इमरान का भाषण हुआ। उन्होंने कहा- हमारे पास अब सवा दो या ढाई साल का वक्त बचा है। अब वक्त आ गया है जब हम परफॉर्मेंस दें। इसके लिए खुद पर दबाव डालना होगा।

बहाने बनाने का वक्त गया
इमरान ने मंत्रियो को नसीहत भी दी। कहा- अब हम कोई बहाना नहीं बना सकते। ये नहीं कह सकते कि हम सरकार में नए हैं और काम सीख रहे हैं। शुरुआत में यह चल जाता था क्योंकि तब हम सत्ता में पहली बार आए थे। इसलिए, मैं फिर कह रहा है कि अब काम करने का वक्त आ गया है। अब हर मंत्रालय के काम का एनालिसिस होगा। जनता पांच साल बाद यह तय करेगी कि आपने उनकी जिंदगी को कितना बेहतर बनाया। किसी एक मंत्रालय के अच्छे काम से कुछ नहीं होगा। सबको मिलकर चलना होगा।

तैयारी का वक्त नहीं मिला
इमरान ने पाकिस्तान सरकार की तुलना अमेरिका और ब्रिटेन से भी कर दी। पीएम ने कहा- अमेरिका और ब्रिटेन में जब नई सरकार सत्ता संभालती है तो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति सरकारी विभागों की स्थिति स्पष्ट करते हैं। मुझे इसके लिए वक्त ही नहीं मिला। पहले तीन महीने तो काम समझने में लग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी कैबिनेट से कहा है कि वे अब काम और परफॉर्मेंस पर फोकस करें, क्योंकि सरकार के पास अब सिर्फ ढाई साल बचा है। (फाइल)

स्वीडन भी चीन की हुबेई कंपनी को 5G नेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट नहीं देगा, अपना नेटवर्क तैयार करेगा देश December 22, 2020 at 06:53PM

5G नेटवर्क के जरिए दुनिया के टेलिकॉम सेक्टर में दबदबा कायम करने की कोशिश में जुटे चीन को एक और झटका लगा। स्वीडन ने साफ कर दिया है कि वो चीनी टेलिकॉम कंपनी हुबेई को 5G नेटवर्क तैयार करने का कॉन्ट्रैक्ट नहीं देगा। स्वीडन के मुताबिक, उसके पास जरूरी सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। लिहाजा, वो अब 5G नेटवर्क खुद तैयार करेगा।

स्वीडन के पहले ब्रिटेन, कनाडा और ब्राजील हुबेई को कॉन्ट्रैक्ट देने से इनकार कर चुके हैं। अमेरिका ने ब्राजील और यूरोपीय देशों से साफ कहा था कि वे चीन को किसी भी कीमत पर 5G नेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट न दें।

स्वीडन और चीन के रिश्तों में तनाव
अमेरिका ही नहीं, यूरोप के कई देशों से भी चीन के रिश्ते महामारी के दौर में तनावपूर्ण हो चुके हैं। अब यह देश धीरे-धीरे चीन के खिलाफ कदम भी उठाने लगे हैं। स्वीडन ने 5G नेटवर्क को लेकर हुबेई को दरकिनार कर दिया है। चीन के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। माना जा रहा है कि यूरोप के बाकी देश भी इस ट्रेंड को भविष्य में फॉलो कर सकते हैं।

स्वीडन में चीन के राजदूत गुई गोंग्यू ने स्वीडन की चिंताओं का खारिज कर दिया। कहा- चीन की कंपनियों से इस तरह का भेदभाव हमें कबूल नहीं है। उन्हें इस मामले में फिर विचार करना चाहिए।

वजह भी स्पष्ट
खास बात यह है कि स्वीडन ने यह फैसला लोगों की राय के बाद लिया। दरअसल, स्वीडन ने एक सर्वे कराया था। इसमें एक सवाल 5G नेटवर्क के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा था। 82% स्वीडिश नागरिकों ने कहा- चीन में लोकतंत्र नहीं है और वहां मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले सामने आते हैं। लिहाजा, हुबेई को यह कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जाना चाहिए। स्वीडन की टेलिकॉम अथॉरिटी ने एक बयान में कहा- एक स्थानीय अदालत ने भी सुरक्षा के आधार पर हुबेई और ZTE को कॉन्ट्रैक्ट न देने के आदेश दिए हैं।

हुबेई पर गंभीर सवाल
अमेरिका और ब्रिटेन ने इस साल की शुरुआत में ही हुबेई के ऑपरेशन्स और इक्युपमेंट्स पर सवालिया निशान लगाए थे। अमेरिकी दबाव के बाद कनाडा और ब्राजील ने ऐन वक्त पर हुबेई को कॉन्ट्रैक्ट देने से इनकार कर दिया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने तो साफ कहा था कि हुबेई के जरिए चीन दूसरे देशों की जासूसी कर रहा है। इसके सबूत भी दिए गए थे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 2018 में ही एक आदेश जारी कर अमेरिकी टेलिकॉम सेक्टर में चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। जुलाई में ब्रिटेन ने भी यही किया था। ब्राजील और कनाडा ने हुबेई पर बैन के लिए अदालती आदेश का सहारा लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के बीजिंग में 5G नेटवर्क बोर्ड के सामने से गुजरते लोग और उनके साथ चलता पुलिस का रोबोटिक व्हीकल। ब्राजील, ब्रिटेन और कनाडा के साथ ही मई में इजराइल ने साफ कर दिया था कि वो अपने यहां चीनी 5G नेटवर्क स्थापित करने वाली किसी कंपनी को नीलामी में शामिल नहीं करेगा।

Japan's 'Twitter killer' drops death sentence appeal December 22, 2020 at 06:52PM

Takahiro Shiraishi, 30, lured people who posted online comments about suicidal thoughts to his home, where he killed and butchered his young victims. All but one of those murdered were women, and they ranged in age from 15 to 26.

EU starts to ease bans over UK virus strain; WHO to meet December 22, 2020 at 06:52PM

LONDON: Europe on Wednesday began lifting travel bans on Britain put in place to contain a new fast-spreading Covid strain while WHO experts were set to meet on a response to it. Meanwhile, in the United States, President Donald Trump rejected a massive Covid economic relief package passed by Congress, branding it "a disgrace" as millions of Americans are suffering fallout from the pandemic.

Trump pardons two linked to Russia probe, list of others December 22, 2020 at 05:20PM

The moves are sure to draw even further controversy and come as the outgoing Republican continues to refuse to concede defeat to Democrat Joe Biden in the November election. Trump had granted full pardons to 15 people and commuted all or part of the sentences for five others.

आग ने 50 करोड़ जानवर मार दिए, कोरोना ने 17 लाख इंसान छीन लिए; फिर भी न हारे-न हारेंगे December 22, 2020 at 05:27PM

साल 2020। शायद आप इस साल को कभी याद नहीं करना चाहेंगे, लेकिन इस साल की कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी। हर नए साल की तरह यह साल भी खुशियां लेकर आया, लेकिन यह खुशी कुछ ही दिन टिक सकीं। वुहान से निकलकर कोरोना एक महामारी बन बैठा और पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई। कोरोना के नाम रहे साल 2020 में करीब 17 लाख लोगों की जान गई, लगभग 8 करोड़ लोग संक्रमित हुए, कई देशों की अर्थव्यवस्था हिल गई और लोगों के जिंदगी जीने का तरीका भी पूरी तरह से बदल गया।

दुनिया भर में यह साल कैसा रहा, कहां क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा इन तमाम चीजों को हम चुनिंदा तस्वीरों में आपके साथ शेयर कर रहे हैं...

जनवरी : आतिशबाजी से शुरुआत, कोरोना फैला और ब्रायंट नहीं रहे

फरवरी: महाभियोग से बरी हुए ट्रंप, चीन से बाहर कोरोना से पहली मौत

मार्च : विदेशियों के लिए बंद किया गया मक्का-मदीना, इटली में तेजी से फैला कोरोना

अप्रैल: सामूहिक शव दफनाने का दौर शुरू हुआ, घरों में बंद इंसान और सड़कों पर दिखे जानवर

मई : पाकिस्तान में हुआ प्लेन क्रैश, खेल के मैदान में कटआउट बने दर्शक

जून : ब्राजील में छोटे पड़े कब्रिस्तान, अमेरिका में शुरू हुईं चुनावी रैलियां

जुलाई: थाइलैंड में खुले स्कूल, नासा ने भरी मंगल उड़ान

अगस्त: बेरूत ब्लास्ट ने ली 204 लोगों की जान, वुहान में हुई पूल पार्टी

सितंबर: अमेरिका में जंगलों की आग से नारंगी हुआ शहरों का आसमान, ग्रीस में बेघर हुए हजारों प्रवासी

अक्टूबर: कोरोना पॉजिटिव हुए ट्रंप, लंदन मैराथन में लगा एलिजाबेथ का कटआउट

नवंबर: अमेरिका में बाइडेन ने बाजी मारी, कोरोना के डर से डेनमार्क ने मारे डेढ़ करोड़ मिंक

दिसंबर: कोरोना की पहली वैक्सीन लगी, सैंटा भी हुआ ऑनलाइन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus; Top Trending Photos Of 2020 | Updated Most Viewed Photograph From First Images Of A Coronavirus To Donald Trump Acquitted & More - Yearender 2020 News