अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की टीम में दो और भारतीयों को शामिल कर लिया गया है। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बाइडेन को समारोहों, कॉन्फ्रेंस में क्या बोलना है, ये भारत के विनय रेड्डी उन्हें बताएंगे। विनय को प्रेसिडेंशियल स्पीच राइटिंग का डायरेक्टर बनाया गया है। इसी तरह प्रेसिडेंशियल पर्सनल (कार्मिक विभाग) में भारत के ही गौतम राघवन को डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। मंगलवार को प्रेसिडेंट ट्रांजिशन टीम की ओर से यह जानकारी दी गई।
बाइडेन की टीम में अब तक भारतीय मूल के 8 को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- विवेक मूर्ति जिन्हें यूएस सर्जन जनरल नॉमिनेट किया गया।
- अतुल गवंडे और सेलिन गाउंडर को कोरोनावायरस टास्क फोर्स में शामिल किया गया।
- नीरा टंडन को ऑफिस ऑफ द मैनेजमेंट एंड बजट लीड के लिए नामित किया गया।
- वेदांत पटेल व्हाइट हाउस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी होंगे।
- माला अदिग्य को फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन का पॉलिसी डायरेक्टर बनाया गया।
कौन हैं गौतम राघवन ?
- गौतम का जन्म भारत में हुआ था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।
- राघवन बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन में डिप्टी हेड ऑफ प्रेसिडेंशियल अप्वाइंटमेंट के तौर पर काम कर चुके हैं।
- इसके पहले वह यूएस के चीफ ऑफ स्टाफ रहे हैं।
- बाइडेन फाउंडेशन में सलाहकार के तौर पर काम किया।
- गिल फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट रहे।
- ओबामा-बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन में राघवन को व्हाइट हाउस का लाइजन ऑफिसर LGBTQ कम्युनिटी और एशियन-अमेरिकन एंड पैसेफिक आइलैंड कम्युनिटी बनाया गया था।
कौन हैं विनय रेड्डी ?
- बाइडेन-हैरिस ट्रांजिशन के दौरान स्पीच राइटर रहे।
- इलेक्शन कैंपेन के दौरान जो बाइडेन और कमला हैरिस के सीनियर एडवाइजर और स्पीच राइटर रहे।
- बाइडेन के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान विनय उनके चीफ स्पीच राइटर रहे।
- नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के स्ट्रेटिजिक कम्युनिकेशन वाइस प्रेसिडेंट रहे।
- यूएस इंवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के सीनियर स्पीच राइटर रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment