Thursday, February 13, 2020

विदेश विभाग ने हाफिज को मुंबई हमला मामले में दोषी करार देने की मांग की, उसकी सजा को टेरर फंडिंग रोकने में अहम माना February 13, 2020 at 07:34PM

वॉशिंगटन.अमेरिका ने कहा है कि हाफिज सईद को 2008 केमुंबई हमलेसमेत अन्य आतंकी गतिविधियों का दोषी करार दिया जाना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग कीप्रवक्ता मोर्गन डीन ओर्टगसने गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में हाफिज को सजा होना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण एशिया में अशांति फैलाने वाले आतंकी गुटों पर शिकंजा कसने की दिशा में अहम कदम है। हम पाकिस्तान से आतंकियों, उनके लिए फंड जुटाने और उनकी वकालत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का अनुरोध करते हैं।

हाफिज को पाकिस्तान के आतंक रोधि कोर्ट ने बुधवार को दो मामलों में पांच-पांचसाल की सजा सुनाई थी। उसे लाहौर और गुजरांवाला में दर्ज टेरर फंडिंग के मामलों में सजा सुनाई गई। उस पर 15 हजार रु. का जुर्माना भी लगाया गया था।

‘हाफिज को सजा होना पाकिस्तान के हित में’

बुधवार को अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के प्रिंसिपल डिप्टी एसिस्टैंट सेकरेट्री एलिस वेल्स ने हाफिज और उसके सहयोगी की सजा को पाकिस्तान के हित में बताया था। उन्होंने इसे टेरर फंडिंग रोकने में एक बड़ा कदम बताया था। उन्होंने कहा था अब आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को इसके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकेगा। यह टेरर फंडिंग रोकने की पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए भी अहम है। उन्होंने कहा कि जैसा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा था कि यह पाकिस्तान के भविष्य के लिए अच्छा है कि वह आतंकियों को अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने दे।

हाफिज के सर पर अमेरिका ने इनाम घोषित किया था

हाफिज के सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया था। इसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। अमेरिका कई मौकों पर हाफिज के पाकिस्तान में खुलेआम घूमने पर भी अपनी चिंताएं प्रकट कर चुका है। फाइनेंनशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पिछले साल अक्टूबर में आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने में पाकिस्तान का नाम ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने हाफिज के खिलाफ कार्रवाई तेज की थी। उसके खिलाफ टेरर फंडिंग के 26 मामलों में सुनवाई शुरू हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाफिज सईद को 12 फरवरी को पाकिस्तान के आतंक रोधि कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी।(फाइल)

कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ा तो भारत में दवा, मोबाइल और वाहन महंगे हो सकते हैं February 13, 2020 at 05:54PM

नई दिल्ली. चीन में कोरोनावायरस का संक्रमण और बढ़ा तो ना सिर्फ चीन की अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि भारत की इकोनॉमी और आम लोगों पर भी असर पड़ेगा। आयात बाधित होने से कार, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रानिक्स और कुछ दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं। यह आशंका भी है कि कोरोनावायरस की वजह से चीन के कुछ प्रांतों में छुटि्टयों लंबी खिंच सकती हैं। ऐसा होता है तो चीन से होने वाला आयात बाधित हो सकता है। इससे उद्योगों के साथ उपभोक्ताओं पर भी दबाव बढ़ेगा।

ऑटो मैन्युफैक्चरिंग में 8.3% गिरावट की आशंका
चीन, भारत के सबसे बड़े ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर में से एक है। ऐसे में चीन में तैयार कल-पुर्जों की कमी होने से भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को प्रोडक्शन घटाना पड़ेगा। भारत के ऑटो कंपोनेंट की जरूरत का 10 से 30 प्रतिशत आयात चीन से होता है। इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की बात करें तो यह दो से तीन गुना अधिक हो जाता है। आयात के लिए दूसरे बाजारों में जाने से कार बनाने की लागत बढ़ सकती है। इसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी फिच ने 2020 में भारत में ऑटो मैन्युफैक्चरिंग में 8.3% गिरावट की आशंका जताई है।

भारत 80% मेडिकल उपकरण आयात करता है
भारत बल्क ड्रग और उनके इंग्रीडिएंट्स का 70% चीन से आयात करता है। दवाओं का बनाने के लिए एपीआई (एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स) और कुछ जरूरी दवाओं के लिए भारत, चीनी बाजार पर काफी हद तक निर्भर है। कोरोनावायरस का संकट अगर और बढ़ा तो हेल्थकेयर सेक्टर भी प्रभावित हो सकता है। वायरस की वजह से पिछले कुछ समय से चीन की ज्यादातर कंपनियों में काम रोक दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत पेनसिलीन-जी जैसी कई दवाओं के लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर है। भारत मेडिकल उपकरणों का 80% आयात करता है और इस आयात में चीन की अहम हिस्सेदारी है।

पर्यटन प्रभावित होगा, एविएशन सेक्टर को भी नुकसान
कोरोनावायरस का असर ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर भी पड़ेगा।2019 में भारत आने वाले विदेशियों में 3.12% चीन के थे। पिछले कुछ समय से चीन से आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन, कोरोनावायरस के असर की वजह से चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या घटेगी। इधर भारत का एविएशन सेक्टर भी प्रभावित होगा। कुछ एयरलाइंस ने चीन की फ्लाइट्स अस्थाई तौर पर बंद कर दी हैं। केयर रेटिंग्स का कहना है कि चीन और हॉन्गकॉन्ग की फ्लाइट बंद करने से भारतीय एयरलाइंस को प्रति फ्लाइट 55-72 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।

स्मार्टफोन महंगे होने की आशंका, बिक्री 10% से 15% तक घट सकती है
भारत अपने इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का 6-8% चीन को निर्यात करता है जबकि अपनी जरूरतों का 50-60% चीन से आयात करता है। चीन में कंपोनेंट फैक्ट्रियों के बंद होने का असर भारत में प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों पर दिखने लगा है। आपूर्ति बाधित होने से श्याओमी ने स्मार्टफोन कंपोनेंट की कीमतें बढ़ने की आशंका जताई है। इससे फोन महंगे होंगे। रिटेलर्स का कहना है कि चीन से आयात होने वाले आईफोन11 और 11प्रो मॉडल का स्टॉक खत्म होने वाला है। उद्योग जगत का मानना है कि चीन से आपूर्ति नहीं होने की वजह से अगले सप्ताह से घरेलू बाजार में हैंडसेट का उत्पादन रुक सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में 10-15% की गिरावट आ सकती है।

चीन में 70,000 थिएटर बंद, इससे भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी नुकसान होगा
हाल के समय में चीन के बाजार में भारतीय फिल्मों की मांग बढ़ी है। दंगल, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों को चीन में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। लेकिन रिलीज के लिए तैयार कई फिल्मों को कोरोनावायरस की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोरोनावायरस फैलने के बाद चीन ने करीब 70,000 थियेटर बंद कर दिए हैं।

क्रूड ऑयल के रेट घटने से पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा
चीन क्रूड ऑयल का बड़ा इंपोर्टर है। लेकिन, कोरोनावायरस के असर की वजह से वहां कच्चे तेल की मांग कम हुई है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के में लगातार पांचवे हफ्ते गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड डेढ़ महीने में 10 डॉलर सस्ता होकर 55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। क्रूड के रेट घटने से तेल कंपनियों के लिए आयात सस्ता होगा। इससे पेट्रोल-डीजल के रेट भी कम होंगे।

2018-19 में भारत के कुल आयात में चीन की 13.7% हिस्सेदारी रही

भारत का चीन से आयात

प्रोडक्ट 2017-18 2018-19
इलेक्ट्रिकल मशीनरी 1,84,789 1,44,405
न्यूक्लियर मशीनरी 87,282 93,616
ऑर्गेनिक केमिकल्स 45,691 60,082
प्लास्टिक के आइटम 15,246 19,038
फर्टिलाइजर 6,912 14,412
आयरन-स्टील आइटम 9,497 12,165
ऑप्टिकल, मेडिकल उपकरण 10,718 11,108
वाहन और एक्सेसरीज 9,371 10,636
आयरन और स्टील 10,445 9,950
केमिकल प्रोडक्ट्स 8,692 8,994

(आंकड़े करोड़ रुपए में)

भारत के कुल निर्यात में चीन की 5.1% हिस्सेदारी

भारत का चीन को निर्यात

प्रोडक्ट 2017-18 2018-19
ऑर्गेनिक केमिकल्स 13,578 22,760
मिनरल फ्यूल्स 9,731 20,031
कॉटन 6,476 12,444
अयस्क 8,124 8,572
प्लास्टिक आइटम 3,522 7,759
न्यूक्लियर मशीनरी 4,615 5,790
मछली 1,043 5,094
नमक 4,336 4,756
इलेक्ट्रिकल मशीनरी 3,093 4,071
आयरन और स्टील 2,089 2,230

(आंकड़े करोड़ रुपए में)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drugs, mobiles and vehicles may become expensive in India if coronavirus infection increases

Coronavirus: China death toll nears 1,500 but new cases fall February 13, 2020 at 04:42PM

China's death toll from the new coronavirus epidemic was revised downwards to 1,380 on Friday after officials said some fatalities had been counted more than once. The National Health Commission removed 108 deaths after discovering "duplicate statistics" and also subtracted 1,043 from the total number of confirmed infectionsin Hubei province. The total number of cases has now risen to 63,851.

केरल में संक्रमित 2 छात्रों की स्थिति में सुधार, चीन में डेढ़ महीने में 1500 लोगों की मौत, 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए February 13, 2020 at 04:25PM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 1491 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63,837 लोगों की पुष्टि हो चुकी है। चीन के बाहर सबसे ज्यादा मामले सिंगापुर (58) में सामने आए हैं। केरल में संक्रमित 3 व्यक्तियों में से 2 की हालत में सुधार है। सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई में अब भी 80-100 भारतीयों के फंसे होने की आशंका है। जापान में क्रूज पर भी 160 में से 2 भारतीय संक्रमित हैं।

  • केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया- केरल में संक्रमित 3 लोगों में से दो मेडिकल छात्रों की स्थिति बेहतर हुई है। बाद में उनकी रिपोर्ट की जांच की गई, जो निगेटिव आई है। इसके बाद अलापुझा मेडिकल स्टूडेंट को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले त्रिशूर में मेडिकल स्टूडेंट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।
  • केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया- छात्रा की सैंपल की रिपोर्ट देखे जानेके बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। उसकी स्थिति अब संतोषजनक है। उसकी निगरानी अबघर पर ही की जाएगी।
  • उन्होंने कहा- केरल में 2397 व्यक्ति ऑब्जर्वेशन में हैं। इसमें 2375 व्यक्तियों की उनके घरों में और 22 की अस्पतालों में निगरानी की जा रही है। 402 संदिग्धों की सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी (एनआईवी) में भेजा गया है। इनमें 363 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकि के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक-घरों में निगरानी रखे जा रहे 122 लोगों को भी छुट्टी दे दी गई है। पिछले दिनों 1040 व्यक्तियों को निगरानी से बाहर रखा गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग सतर्क बना हुआ है। चीन से आने वाले यात्रियों को 28 दिनों तक सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुहान में पढ़ने वाले पाकिस्तानी छात्रों के माता-पिता और रिश्तेदार उन्हें वापस लाने को लेकर प्रदर्शन करते।

Coronavirus: China death toll nears 1,500 but new cases fall February 13, 2020 at 04:42PM

The death toll from China's coronavirus epidemic rose to 1,483 on Friday but the number of new infections in hard-hit Hubei province fell after a change in case definitions caused a massive increase the previous day.

US attorney general Bill Barr blasts Trump for making job 'impossible' February 13, 2020 at 04:51PM

"I have a problem with some of the tweets," US attorney general Bill Barr said in an interview, adding: "I cannot do my job here at the department with a constant background commentary that undercuts me." "I think it's time to stop the tweeting about Department of Justice criminal cases," said Barr.

द डंकी किंग सबसे ज्यादा देखी गई पाकिस्तानी फिल्म, गधे के राजा बनने की कहानी; इमरान का मजाक उड़ाने के आरोप February 13, 2020 at 02:42PM

इस्लामाबाद .पाकिस्तान के राजनीतिक हालातों पर बनी एनिमेशन कॉमेडी फिल्म द डन्की किंग दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पाकिस्तानी फिल्म बन गई है। यह दुनिया की 10 से भाषाओं में डब हुई है। यह दक्षिण कोरिया में रिलीज पहली पाकिस्तानी फिल्म भी है। इसके अलावा इसे तुर्की, रूस, स्पेन समेत करीब 7 देशों में रिलीज किया गया है। तावीज स्टूडियो और जियो फिल्म्स के प्रोडक्शन और अजीज जिंदानी के निर्देशन में बनी राजनीतिक व्यंग्य वाली इस फिल्म में एक गधे मंगू के किस्मत से राजा बनने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म को रिलीज से पहले ही कई कानूनी लड़ाइयां भी लड़नी पड़ीं।

इस पर राजा के पद के अपमान को लेकर रावलपिंडी और लाहौर कोर्ट में याचिका लगी, इसके बाद मामला इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचा, जहां फिल्म के खिलाफ याचिकाओं को खारिज कर दिया गया। फिल्म को राजनीतिक विवादों का फायदा भी मिला। लोग इसे प्रधानमंत्री इमरान खान से जोड़कर देख रहे हैं। इमरान और इस फिल्म के कई वीडियो मिलाकर शेयर भी किए गए। इस वजह से इस पर प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक उड़ाने के आरोप भी लगे। इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में याचिका भी लगाई, हालांकि कोर्ट ने उसे सुनवाई लायक नहीं माना। फिल्म के डायरेक्टर अजीज जिंदानी ने इसके जवाब में तर्क दिया कि उन्हें इस फिल्म का विचार 2003 में आया था और 2013 से इस पर काम करना शुरू कर दिया था।

कई रिकॉर्ड बना चुकी है फिल्म, 50 करोड़ कमाए
फिल्म कई रिकॉर्ड बना चुकी है। यह पाक में लगातार 30 हफ्ते चली पहली एनिमेशन फिल्म है। साथ ही ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा 36 लाख रु. कमाने वाली भी। दूसरे ही दिन इसने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब तक 50 करोड़ रु. से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म समीक्षकों ने इसे पाक की नंबर वन ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह पाक में लगातार 30 हफ्ते चली पहली एनिमेशन फिल्म है।

'There will be dad and mum': Putin rules out Russia legalising gay marriage February 13, 2020 at 07:23AM

मरीज अस्पतालों के वार्ड में ही डांस और एक्सरसाइज कर रहे, ताकि फिट और पॉजिटिव रह सकें February 13, 2020 at 07:10AM

वुहान. चीन में कोरोनावायरस के खौफ के बीच इसका इलाज करा रहे मरीजों में फिट रहने का जज्बा और सकारात्मक कम नहीं हुई है। अस्पतालों में अलग बनाई गई यूनिट्स में फिट और पॉजिटिव रहने के लिए इन्हें ग्रुप में डांस करते देखे जा सकता है। सोशल मीडिया पर ऐसे मरीजों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

ये वीडियो कई अस्पतालों के हैं। इनमें से एक क्लिप में, डॉक्टर को रोगियों कोचीन का पारंपरिक उइगुर नृत्यसिखाते और साथ में करते देखा जा सकता है। कोरोनावायरस फैलने के बाद सार्वजनिक जगहों पर पार्टी, समारोह और भारी तादाद मेंएक जगह एकत्रितहोने पर लगे प्रतिबंध के बाद मरीजों ने इन यूनिट्स के अंदर ही खुद को फिटरखने का फैसला किया है।

एक्सरसाइज मरीजों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।

अस्पताल प्रबंधन भी इन मरीजों को इनके लिए हर सुविधा मुहैया करा रहा है। अस्पताल भी फिजिकल एक्सरसाइज के लिए मरीजों को प्रोफेशनल इक्विपमेंट और लाउड स्पीकर्स मुहैया करा रहे हैं। डॉक्टर मरीजों को एक्टिव रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।ताकि उनमें डर न बैठे और वे जल्द स्वस्थ्य हो सकें।

अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ मरीजों की मदद कर रहे हैं।

डॉक्टर नेसिर केबाल काटे
वुहान में डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफएक दूसरे के सिर केबाल छोटे कर रहे हैं। ताकि कोरोनावायरस एक-दूसरे सेफैले नहीं।चीन में वायरस से बुधवार को 242 मौतें दर्ज की गईं।चीन के हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक,चीन में मरने वालोंका आंकड़ा 1365 हो गया है। कोरोनावायरस के करीब 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं।

##
महिला डॉक्टर और नर्स ने अपने सिर के बाल छोटे करवा लिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो सीसीटीवी फुटेज से ली गई।

Former Trump adviser Hope Hicks returns to the White House February 13, 2020 at 07:11AM

Iran candidates start campaigns for parliamentary elections February 13, 2020 at 03:15AM

Thousands of Iranian candidates approved to run in parliamentary elections kicked off their campaigns Thursday ahead of next week's vote, even after authorities barred thousands of others from running, mainly reformists and moderates. The February 21 parliamentary elections come amid some of the highest tensions between Tehran and Washington in the past four decades.

इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक वित्त मंत्री बने, ब्रेग्जिट के बाद साजिद जावीद ने इस्तीफा दे दिया था February 13, 2020 at 03:07AM

लंदन. इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक (39) गुरुवार को ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री बनाए गए हैं। अभी वे ट्रेजरी के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त थे। ब्रेग्जिट के कुछ ही हफ्तों बाद साजिद जावीद ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ऋषि को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार के सालाना बजट से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट में बड़े फेर-बदल किए हैं। उनमें से सुनक (चांसलर ऑफ एक्सचेकर) की नियुक्ति को बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।

चुनाव प्रचार में भी ऋषि ने अहम रोल निभाया
ऋषि को कंजर्वेटिव पार्टी के उभरते सितारे के रूप में देखा जाता है। मीडिया इंटरव्यू के लिए सरकार अक्सर उन्हें ही आगे रखती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार में भी उन्होंने अहम रोल दिखाया। कई मौकों पर टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह पर ऋषि ने हिस्सा लिया।

ऋषि ने ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की
सुनक की पत्नी का नाम अक्शता है। वे नारायण मूर्ति की बेटी हैं। ऋषि और अक्शता की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं। ऋषि ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। राजनीति में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की। ऋषि के पिता डॉक्टर हैं और उनकी माता केमिस्ट शॉप चलाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन के सांसद ऋषि सुनक। -फाइल

British finance minister quits in reshuffle February 13, 2020 at 02:15AM

Britain's finance minister, Sajid Javid, resigned on Thursday, just weeks after Brexit and a month before he was due to deliver the government's annual budget.

US cruise ship blocked over virus fears to dock in Cambodia February 13, 2020 at 01:47AM

A US cruise ship blocked from several Asian ports over concerns that a passenger could have been infected with the new coronavirus arrived off Cambodia Thursday, as frustrated holidaymakers expressed hope that their ordeal may soon be over.

All bushfires in hardest-hit Australia state now contained: Firefighters February 12, 2020 at 10:24PM

All the blazes in Australia's hard-hit state of New South Wales have been brought under control, firefighters said on Thursday, signalling the end of a months-long crisis that claimed 33 lives nationwide. The crisis cloaked major cities like Sydney in smoke for weeks on end, saw towns cut off and prompted the deployment of the military to rescue stranded citizens.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 24 फरवरी को भारत आ सकते हैं, पिछले महीने सीएए पर सवाल उठाए थे February 12, 2020 at 09:06PM

बेंगलुरु. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 24 फरवरी को भारत आ सकते हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नडेला 24 से 26 फरवरी तक भारत दौरे का विचार कर रहे हैं। इस दौरान वे दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जाएंगे। नडेला देश के प्रमुख उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नडेला की मीटिंग फिक्स हो जाए। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नडेला के दौरे की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उनका दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले महीने उन्होंने भारत की इमिग्रेशन पॉलिसी पर सवाल उठाए थे।
सीएए पर नडेला के बयान की भाजपा ने निंदा की थी
नडेला ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों पर कहा था कि भारत में जो रहा है वह दुखद है। कोई अप्रवासी बांग्लादेशी भारत में बड़ी कंपनी शुरू करे या इन्फोसिस जैसी कंपनी का सीईओ बने है तो मुझे खुशी होगी। नडेला के इस बयान की भाजपा ने निंदा की थी। बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने नडेला की ओर से बयान जारी कर कहा था कि हर देश को अपनी सीमाओं की सुरक्षा का अधिकार है।
टेक्नोलॉजी सेक्टर की विदेशी कंपनियों के खिलाफ सरकार सख्त
माइक्रोसॉफ्ट और टेक्नोलॉजी सेक्टर की दूसरी कंपनियों के लिए भारत एक अहम बाजार है। हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर है। सरकार टेक्नोलॉजी सेक्टर की विदेशी कंपनियों के लिए नियमों को सख्त कर रही है। पिछले साल भारत में ही डेटा स्टोर करने का नियम लागू किया था। यह अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा सेंटर है। भारतीय मूल के नडेला भी हैदराबाद में ही पले-बढ़े हैं।

जेफ बेजोस कोभारत में विरोध झेलना पड़ा था

पिछले महीने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस भी भारत आए थे, लेकिन प्रधानमंत्री या फिर सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे नहीं मिला। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेजन की नीतियों पर सवाल उठाए थे। खुदरा व्यापारियों ने भी बेजोस का विरोध किया था। अमेजन के खिलाफ कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया भी जांच कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सत्या नडेला पत्नी अनुपमा के साथ।