Monday, December 28, 2020

विपक्ष को बातचीत का न्योता दिया; कहा- मौलाना रहमान और मरियम को न लाएं December 28, 2020 at 08:21PM

अगले महीने विपक्ष के संभावित इस्लामाबाद मार्च से पाकिस्तान की इमरान खान सरकार दबाव में आ गई है। अब उसने विपक्ष के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर शिबली फराज ने कहा- हम विपक्षी दलों के गठबंधन से बातचीत को तैयार हैं। लेकिन, हमारी अपील है कि आप मौलाना फजल-उर-रहमान और मरियम नवाज जैसे नेताओं को न लाएं। खास बात यह है कि मौलाना रहमान ही विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) के नेता हैं। मरियम इसकी कोऑर्डिनेटर हैं।

झुकना मजबूरी
PDM ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 31 दिसंबर तक इस्तीफा देने को कहा है। PDM के मुताबिक- अगर 31 दिसंबर तक खान इस्तीफा नहीं देते तो इस्लामाबाद तक लॉन्ग मार्च निकाला जाएगा। इसमें लाखों लोग शामिल होंगे। कंटेनर्स के जरिए राजधानी के सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इमरान इसी कंटेनर पॉलिटिक्स के जरिए सत्ता में आए थे। देश के चारों राज्यों में विपक्ष रैलियों से इमरान सरकार पहले ही दबाव में है। इसीलिए, उसने PDM नेताओं को बातचीत का न्योता दिया है।

बातचीत से टाला जाए टकराव
शिबली फराज ने मीडिया से बातचीत में कहा- सियासत में बातचीत जरूरी है। सीनेट में भी बातचीत की जा सकती है। ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हम अवाम के नुमाइंदे हैं। लेकिन, मरियम नवाज और मौलाना फजल-उर-रहमान को उसमें शामिल नहीं किया जा सकता। ये दोनों पार्लियामेंट मेंबर नहीं हैं।
फराज ने विपक्ष पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया। कहा- अगर विपक्ष चुनाव जीत जाता है तो वे कहते हैं कि इलेक्शन पारदर्शी तरीके से हुआ। हम जीत गए तो उन्हें धांधली नजर आ रही है।

नवाज का परिवार करप्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल मिनिस्टर फैजल बावडा ने कहा- मरियम नवाज भ्रष्टाचार की बातें करती हैं। उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहा है। वो सिर्फ खुद को बचाने के लिए राजनीति कर रही हैं। वो अपनी तुलना बेनजीर भुट्टो से कर रही हैं। हम इस बात से नहीं डरते कि तमाम विपक्षी सांसद और विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। इसके लिए उपचुनाव रास्ता है। मरियम तो वैसे भी एक भगोड़े की बेटी हैं। विपक्षी नेताओं में इतनी भी शर्म नहीं है कि वे फौज को सियासत से दूर रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के गठबंधन (PDM) के नेता मौलाना फजल उर रहमान हैं। गठबंधन में बिलावल भुट्टो जरदारी और मरियम नवाज भी शामिल हैं। (फाइल)

50 journalists killed in 2020: Report December 28, 2020 at 07:26PM

84% of those killed this year were "deliberately targeted" for their work, RSF said in its annual report, compared to 63% in 2019. "For several years now, Reporters Without Borders has noted that investigative journalists are really in the crosshairs of states, or cartels."

कभी इंटरनेट कंपनियों ने ‘वर्चुअल की’ से सुरक्षा के पैमाने बदले थे, अब फेसबुक अकाउंट सेफ्टी के लिए ला रहा चाबी December 28, 2020 at 05:55PM

सालों तक हमारे घर-संस्थान की सुरक्षा ताला-चाबी के हवाले रही। टेक्नोलॉजी का जमाना आया, तो इंटरनेट कंपनियों ने पासवर्ड रूपी ‘वर्चुअल की’ इजाद कर सुरक्षा के पैमाने ही बदल दिए। घर-दुकान, तिजोरी की सुरक्षा पासवर्ड के भरोसे हो गई। बैंक अकाउंट, लॉकर, घर का सिक्योरिटी सिस्टम इन ‘वर्चुअल की’ के मोहताज हो गए। अब यही टेक्नोलॉजी कंपनियां यदि पुराने जमाने की चाबी पर भरोसा करने लगें तो आप क्या कहेंगे...?

खरीदना होगी ये चाबी
हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क कंपनी फेसबुक ने घोषणा की है कि डेटा सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए वह अगले साल से दुनियाभर के यूजर को ‘फिजिकल सेफ्टी की’ (सुरक्षा कुंजी) उपलब्ध कराएगी। फेसबुक की सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानिएल ग्लीइकर के मुताबिक, यूजर विभिन्न रिटेलर्स से ये टोकन या फिजिकल कुंजी खरीद सकेंगे। इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। फेसबुक के साथ इसे रजिस्टर करते ही इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

हैकर्स से बचाएगी
फेसबुक ने कहा है कि हैकर्स अहम लोगों के सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ी जानकारियों को निशाना बनाते हैं। आप सीईओ या बड़े नेता नहीं हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्ति नहीं हैं या आपको टारगेट नहीं किया जा सकता है। हैकर्स के खतरों से बचने के लिए फेसबुक अब तक प्रोटेक्शन के तहत टू-स्टेप वेरिफिकेशन और रियल-टाइम मॉनिटरिंग का इस्तेमाल करता रहा है, लेकिन ‘फिजिकल सेफ्टी की’ की लॉन्चिंग से यह माना जा रहा है कि टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी आखिर बरसों से चले आ रहे सुरक्षा मानकों पर ही लौटना पड़ रहा है।

फेसबुक का मानना है कि यूजर ‘सिक्योरिटी की’ का इस्तेमाल करेगा, तो हैकर उसके अकाउंट में घुसपैठ नहीं कर पाएगा, भले ही वह पासवर्ड क्रैक कर ले। अब तक फेसबुक ऐसी ‘वर्चुअल की’ अमेरिकी नेताओं, सरकारी एजेंसियों और मतदान कर्मियों जैसे हाई-प्रोफाइल अकाउंट के लिए उपलब्ध करवाता रहा है। अब अगले साल से दुनियाभर के आम यूजर भी मोबाइल एप और डेस्कटॉप पर लॉगइन से पहले पहचान सत्यापन के लिए ‘फिजिकल सेफ्टी की’ इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैसी होगी फिजिकल सेफ्टी की
फिजिकल सेफ्टी की’ पेन ड्राइव की तरह होती है। इसे यूएसबी पोर्ट में लगाना होता है। गूगल ने सबसे पहले ‘यूएसबी सिक्यूरिटी की’ वर्ष 2014 में लॉन्च की थी। फेसबुक की ‘फिजिकल सेफ्टी की’ की कीमत क्या होगी, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिजिकल सेफ्टी की’ पेन ड्राइव की तरह होती है। इसे यूएसबी पोर्ट में लगाना होता है। (प्रतीकात्मक)

Pakistan extends ban on flights from UK December 28, 2020 at 05:39PM

Pakistan on Monday extended the ban on flights from the UK for another week over fears of a new variant of the coronavirus which is reportedly spreading at a much faster rate. The extension was announced by the Civil Aviation Authority (CAA) after the government decided that the threat level regarding the virus from the UK had not reduced.

फवाद चौधरी बोले- मरियम ने कभी किचन नहीं संभाला, वे देश क्या चलाएंगी December 28, 2020 at 05:29PM

पाकिस्तान सरकार और विपक्ष में टकराव बढ़ता जा रहा है। अब इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने विपक्षी गठबंधन की एक नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पर टिप्पणी की है। चौधरी ने कहा- मरियम ने जिंदगी में कभी अपने घर का किचन नहीं संभाला। वे देश क्या संभालेंगी। उधर, 11 विपक्षी दलों के गठबंधन के नेता मौलाना फजल-उर-रहमान ने एक बार फिर फौज का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मुल्क की बर्बादी के लिए जितने इमरान जिम्मेदार हैं, उतने ही उन्हें वहां तक पहुंचाने वाले।

मरियम की ख्वाहिश पर तंज
इस्लामाबाद में सोमवार को फवाद चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विपक्ष के इस्लामाद लॉन्ग मार्च पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा- मरियम पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी हैं। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी किचन की जिम्मेदारी नहीं संभाली। अब वे देश चलाने का ख्वाब देख रही हैं। वे तो वैसे भी हमेशा अपने पिता के साथ उनके ही घर में रहीं। यही हाल, अपोजिशन के एक और नेता बिलावल भुट्टो जरदारी का है। उन्होंने भी जिंदगी में कभी एक दिन भी काम नहीं किया। अब ये दोनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। अवाम की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या होगी।

दबाव में है सरकार
11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने इमरान खान से 31 दिसंबर तक इस्तीफा देने की मांग की है। विपक्ष के मुताबिक, अगर 31 तक इमरान इस्तीफा नहीं देते तो लाखों लोग राजधानी इस्लामाबाद तक मार्च निकालेंगे और फिर वहीं कंटेनर पर धरना देंगे, जैसा इमरान ने 2018 में किया था।

फौज पर निशाना
विपक्षी गठबंधन के नेता मौलाना रहमान ने एक बार फिर बिना नाम लिए फौज पर तंज कसा। रहमान ने सोमवार को कहा- पाकिस्तान के इतिहास में इतनी गैरजिम्मेदार और नाकाबिल सरकार पहले कभी नहीं आई। इस सरकार को अवाम के मर्जी के खिलाफ सत्ता में लाया गया। इसलिए, मुल्क की तबाही और बर्बादी के लिए जितनी जिम्मेदार यह सरकार है, प्रधानमंत्री हैं, उतने ही जिम्मेदार वे लोग हैं जो इसे सत्ता में लाए और अब तक बचाते आए हैं। लेकिन, अब यह चंद दिनों की मेहमान है।

इमरान जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से विपक्ष आरोप लगाता आया है कि वे धांधली और फर्जीवाड़े के जरिए सत्ता तक पहुंचे। इमरान के बारे में कहा जाता है कि वे फौज के सहारे सत्ता में आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिलावल भुट्टो के साथ मरियम नवाज (बाएं ग्रीन सूट में )। पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि इन दोनों नेताओं राजनीति विरासत में मिली है और इन्होंने कभी जनता के मुद्दों पर संघर्ष नहीं किया। चौधरी के मुताबिक, मरियम और बिलावल सिर्फ प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

In blow to Trump, House votes to override veto of defence bill December 28, 2020 at 04:56PM

The US House of Representatives dealt a blow to President Donald Trump on Monday by rejecting his veto of a defence bill, setting the stage for the Senate to deliver the first veto override of his presidency. The Democratic-controlled House voted 322 to 87 to override Trump's veto of the $740.5 billion bill

South Africa bans alcohol sales, requires masks in public December 28, 2020 at 05:10PM

President Cyril Ramaphosa justified a raft of new measures by a "rapid rise" in infections, most by a new strain of the virus feared to be more contagious. He pointed the finger at "super-spreader" social events and an "extreme lack of vigilance over the holiday period".

New York state passes tough new anti-eviction bill December 28, 2020 at 04:50PM

The latest measures bar most landlords from evicting tenants who are unable to pay their rent for at least another 60 days. It also described the measures as "one of the most comprehensive anti-eviction laws in the nation." They will also protect many small landlords from the risk of foreclosure due to lost rental income.

Biden says Trump Pentagon stalling transition December 28, 2020 at 04:38PM

"Right now, we just aren't getting all the information that we need from the outgoing administration in key national security area(s)," Biden said. "It is nothing short, in my view, of irresponsibility."

WHO calls for variant hunt; UK sees 40k+ cases in a day December 28, 2020 at 04:15PM

नोवावैक्स ने ब्रिटेन में मिले नए वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू की, अमेरिकी अस्पतालों में मरीज बढ़े December 28, 2020 at 04:05PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.16 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 77 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिकी अस्पतालों में नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को यहां एक लाख 21 हजार से ज्यादा नए मरीज भर्ती हुए। एक अच्छी खबर यह है कि नोवावैक्स बायोटेक कंपनी कोरोना के उन नए स्ट्रैन पर वैक्सीन टेस्टिंग शुरू करने जा रही है जो हाल ही में ब्रिटेन में मिले हैं।

अमेरिका में कम नहीं हुईं मुश्किलें
अमेरिकी सरकार के कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट (CTP) ने सोमवार रात अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों पर नया आंकड़ा जारी किया। यह परेशान करने वाला है। महामारी के शुरू होने के बाद अब तक का यह एक दिन में भर्ती हुए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। सोमवार को कुल मिलाकर देश के अस्पतालों में एक लाख 21 हजार 235 मरीज एडमिट हुए।

इतना ही नहीं यह लगातार 27वां दिन रहा जब अमेरिका में एक दिन में एक लाख से ज्यादा मरीज भर्ती हुए। 27 दिसंबर को एक लाख 18 हजार और 25 दिसंबर को भी एक लाख 18 हजार मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हुए थे।

नए स्ट्रैन के लिए वैक्सीन टेस्टिंग
CNN ने अपनी एक रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रैन पर वैक्सीन टेस्टिंग की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नोवावैक्स बायोटेक कंपनी ने ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नए वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी नॉर्मल वैक्सीन के फेस 3 के ट्रायल भी चल रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा- हमने ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वैरिएंट पर रिसर्च पूरी कर ली है। इसके बाद इस वैरिएंट पर वैक्सीन की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। हो सकता है नतीजे आने में कुछ हफ्ते लगें।

वैक्सीन ट्रायल में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नए स्ट्रैन पर वैक्सीन का कितना असर होगा या यह वैक्सीन इस नए स्ट्रैन को खत्म कर पाएगी या नहीं। इसके पहले फाइजर और मॉडर्ना भी इस नए स्ट्रैन पर वैक्सीन टेस्टिंग शुरू कर चुकी हैं। नए वैरिएंट को पिछले वायरस के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलने वाला बताया गया है। यह बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है।

कैलिफोर्निया में सख्ती बढ़ेगी
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में स्टे ऐट होम की मियाद बढ़ाई जाएगी। यहां के गवर्नर गेविन न्यूसन ने यह जानकारी दी। इसके पहले तीन हफ्ते का स्टे ऐट होम ऑर्डर जारी किया गया था। यह सोमवार को खत्म हो गया। माना जा रहा है कि दो हफ्ते के लिए यह मियाद और बढ़ाई जाएगी। इस बारे में आदेश आज जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा हालात पर काबू करने के लिए अमेरिकी फौज की स्पेशल यूनिट की तैनाती पर भी विचार किया जा रहा है।

इजराइल में तीसरा लॉकडाउन लगाया गया
इजराइल में तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वैक्सीनेशन शुरू होने के बावजूद देश में रविवार से नेशनवाइड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। यह कम से कम 2 हफ्तों तक चलेगा। इसमें शाम 5 बजे के बाद जरूरी कामों में लगे वर्कर्स को छोड़कर लोगों को अपने घर से 1000 मीटर के दायरे में ही रहने की हिदायत दी गई है। रेस्टोरेंट और दुकानों से सिर्फ होम डिलिवरी ही की जाएगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 19,781,624 343,182 11,696,727
भारत 10,224,797 148,190 9,806,767
ब्राजील 7,506,890 191,641 6,568,898
रूस 3,078,035 55,265 2,471,309
फ्रांस 2,562,646 63,109 190,722
यूके 2,329,730 71,109 N/A
तुर्की 2,162,775 20,135 2,037,433
इटली 2,056,277 72,370 1,408,686
स्पेन 1,894,072 50,122 N/A
जर्मनी 1,670,194 31,176 1,255,700

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्टे ऐट होम ऑर्डर दो हफ्ते बढ़ाया जा रहा है। इस बारे में आदेश आज शाम तक जारी किया जा सकता है। अमेरिका के इस राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। फोटो सोमवार की है। तब लास एंजिलिस की सड़क पर लोग इस तरह घूमते नजर आए थे।

British hospitals scramble for space as virus cases soar December 28, 2020 at 06:40AM

British hospitals are canceling non-urgent procedures and scrambling to find space for Covi-19 patients as coronavirus cases continue to surge despite tough new restrictions imposed to curb a fast-spreading new variant of the virus. Nick Scriven, immediate past president of the Society for Acute Medicine, said Monday that the rising number of hospitalized patients was "extremely worrying."

EU's marathon Covid vaccination drive off to uneven start December 28, 2020 at 06:01AM

The vaccination drive kicked off at the weekend, with health workers and residents of care homes across the bloc among the first to get the Pfizer and BioNTech shots, which must be kept at ultra-cold temperatures. In Italy, meanwhile, some politicians complained that Germany - the EU's largest member state and home to BioNTech - may be getting more than its fair share of shots.

Bangladesh sends 2nd group of Rohingya to isolated island December 28, 2020 at 04:26AM

Officials in Bangladesh sent a second group of Rohingya refugees to an isolated island in the Bay of Bengal on Monday despite calls by human rights groups for a halt to the process. More than 30 buses carrying about 1,500 refugees left their camps in Cox's Bazar district on the way to the island, a government official involved with the process said.

Trump signs Tibet policy on Dalai Lama's succession; China firmly opposes December 27, 2020 at 09:32PM

US President Donald Trump has signed into law a bill which calls for establishing a US consulate in Tibet and building an international coalition to ensure that the next Dalai Lama is appointed solely by the Tibetan Buddhist community without China's interference. The Tibetan Policy and Support Act of 2020 modifies and re-authorises various programmes and provisions related to Tibet.

Saudi women's rights activist sentenced to nearly 6 years December 28, 2020 at 04:25AM

One of Saudi Arabia's most prominent women's rights activists was sentenced Monday to nearly six years in prison, according to state-linked media, under a vague and broadly worded counterterrorism law.

Croatia hit by 5.2 magnitude quake near Zagreb December 27, 2020 at 09:30PM

A 5.2-magnitude earthquake rattled central Croatia and the capital Zagreb early Monday morning, the European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) said, with initial reports indicating no casualties. The tremor was felt at 530 GMT in Zagreb, with an epicentre some 50 kilometres south outside the town of Sisak, home to some 35,000 people, EMSC reported.

Chinese citizen journalist faces trial for Wuhan virus reporting December 27, 2020 at 04:37PM

A Chinese court handed a four-year jail term on Monday to a citizen-journalist who reported from the central city of Wuhan at the peak of last year's coronavirus outbreak, on grounds of "picking quarrels and provoking trouble," her lawyer said. Zhang Zhan, 37, the first such person known to have been tried, was among a handful of people whose firsthand accounts from crowded hospitals and empty streets painted a more dire picture of the pandemic epicentre than the official narrative.