Tuesday, November 10, 2020

विदेश मंत्री पोम्पियो 7 देशों की यात्रा पर जाएंगे, कहा- सत्ता हस्तांतरण होगा, अभी काउंटिंग चल रही है November 10, 2020 at 08:15PM

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो शुक्रवार को 7 देशों की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प की तरह ही पोम्पियो भी सत्ता में बदलाव को कबूल करने तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा- पावर ट्रांजिशन की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। सत्ता हस्तांतरण तो होगा, लेकिन ट्रम्प ही राष्ट्रपति बने रहेंगे। पोम्पियो इस विजिट के दौरान फ्रांस, तुर्की, जॉर्जिया, इजराइल, कतर, यूएई और सऊदी अरब जाएंगे।

10 दिन का दौरा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ लेंगे। लेकिन, इसके पहले डोनाल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के मंत्री अपने काम में जुटे हुए हैं। मीडिया से बातचीत में पोम्पियो ने कहा- मैं 13 नवंबर से 23 नवंबर के बीच 7 देशों की यात्रा करूंगा। इस दौरान हर देश से अलग बातचीत होगी। मुद्दे भी अलग होंगे। हमने मिडिल ईस्ट में अमन बहाली के लिए कई ऐतिहासिक कोशिशें की हैं। पोम्पियो सबसे पहले फ्रांस जाएंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से रक्षा मामलों पर चर्चा करेंगे। फ्रांस में कुछ दिनों दो आतंकी हमले हुए। इस लिहाज से यह बातचीत अहम हो जाती है।

तुर्की के दौरे पर नजर
पेरिस के अलावा पोम्पियो तुर्की भी जाएंगे। हालिया वक्त में यहां की सरकार ने कट्टरपंथी रुख दिखाया है। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने एर्दोआन सरकार के रवैये पर सख्त नाराजगी जाहिर की थी। जॉर्जिया में अमेरिकी विदेश मंत्री आर्थोडॉक्स चर्च के कुछ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इजराइल और खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान कूटनीतिक समझौतों पर विचार होगा। बहरीन, कतर और यूएई अब तक अब्राहम अकॉर्ड के तहत इजराइल से कूटनीतिक समझौते कर चुके हैं। माना जा रहा है कि सऊदी अरब भी जल्द ऐसा कर सकता है।

  1. जीत के बाद बाइडेन की पहली स्पीच:दौड़ते हुए मंच तक आए प्रेसिडेंट इलेक्ट, बोले- अब जख्मों को भरने का वक्त, देश को एकजुट करूंगा

सत्ता हस्तांतरण पर क्या कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्ता हस्तांतरण पर पोम्पियो से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा- सत्ता हस्तांतरण आराम से होगा। हो सकता है ये ट्रम्प के लिए हो या फिर बाइडेन के लिए। लेकिन, हम सभी को यह याद रखना होगा कि वोटों की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है। हम चाहते हैं कि जो कुछ हो वो कानूनी तौर पर सही हो। जो भी 20 जनवरी को सत्ता संभालेगा, उसकी जिम्मेदारी अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित रखना होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अप्रैल में व्हाइट हाउस में एक मीटिंग के बाद विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ राष्ट्रपति ट्रम्प। इस मीटिंग के बाद इजराइल और यूएई के बीच अमेरिका ने मध्यस्थता की थी।

प्रेसिडेंट इलेक्ट बोले- दुनिया समझ ले, अमेरिका खेल में वापस आ चुका है; सत्ता हस्तांतरण आसानी से होगा November 10, 2020 at 06:03PM

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके जो बाइडेन ने मंगलवार को यूरोपीय देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की। इस दौरान बाइडेन ने कहा- अमेरिका खेल में वापस आ चुका है। बाइडेन का यह इशारा चीन समेत उन देशों के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है जिन्होंने ट्रम्प के दौर में अमेरिका के लिए चुनौतियां पेश की हैं।

बाइडेन ने ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत की। इसके बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी।

बाइडेन ने क्या कहा
यूरोपीय नेताओं से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बाइडेन ने कहा- मैंने इन नेताओं को बताया है कि अमेरिका अब वापसी कर रहा है। हम इस खेल में वापस आ चुके हैं। और यहां सिर्फ अमेरिका नहीं है, उसके सहयोगी भी हैं। बाइडेन ने सभी नेताओं से फोन पर बातचीत की। नतीजे साफ होने के बाद से बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस अपनी टीम और एडवाइजर्स के साथ इन दिनों डेलावेयर में हैं। मर्केल से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बाइडेन ने कहा- हमने यूरोपीय यूनियन और नाटो पर विचार साझा किए हैं। हमारे रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं।

जॉनसन से 20 मिनट चर्चा
डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं। कुछ डेमोक्रेट्स तो जॉनसन को ट्रम्प का क्लोन तक कहते रहे हैं। बाइडेन ने जॉनसन से 20 मिनट बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच महामारी को लेकर बातचीत हुई। माना जा रहा है कि आज बाइडेन सऊदी अरब के प्रिंस सलमान और इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू से भी बातचीत करेंगे।

ट्रांजिशन का सवाल
चुनाव के बाद ट्रम्प हार मानने तैयार नहीं हैं। हालांकि, वे खुद सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए हैं। उनके विदेश मंत्री पोम्पियो ने मंगलवार को 7 देशों की यात्रा शुरू की। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्रम्प हार के बाद बाइडेन को सत्ता सौंप देंगे। इस बारे में जब बाइडेन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि यह काम आसानी से हो जाएगा। हम इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को अपने होम स्टेट डेलावेयर में प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन। बाइडेन ने मंगलवार को यूरोपीय देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की।

Trump not conceding is an embarrassment: Joe Biden November 10, 2020 at 04:25PM

"I just think it's an embarrassment quite frankly.... It will not help the president's legacy.... I know from my discussions with foreign leaders thus far that they are hopeful that the United States' democratic institutions are viewed once again as being strong and enduring," Biden told reporters in Wilmington, Delaware.

US records new high of over 200,000 Covid cases in 24 hours November 10, 2020 at 04:18PM

The US on Tuesday far exceeded its previous daily record of new Covid-19 cases, adding 201,961 cases in 24 hours, according to the tally compiled by Johns Hopkins University. In the 24-hour period, 1,535 deaths from Covid-19 were registered, a record in recent months as the US struggles to contain the spread of the pandemic.

अमेरिका में लगातार सातवें दिन एक लाख केस, यूरोप में अब तक तीन लाख लोगों की संक्रमण से मौत November 10, 2020 at 04:09PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 5.17 करोड़ के पार हो गया। 3 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 12 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

अमेरिका में संक्रमण खतरनाक स्तर पर
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में लगातार सातवें दिन एक लाख से ज्यादा संक्रमित सामने आए। देश में एक करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पहले ही पार हो चुका है। अमेरिका में पिछले साल नवंबर में पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से हालात कभी भी नहीं सुधरे। राष्ट्रपति चुनाव में भी यही मुद्दा बना था। सरकार की दिक्कत यह है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को मई के बाद सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 62 हजार 964 मरीज मंगलवार को हॉस्पिटल में एडमिट किए गए। दो हफ्तों में 32 फीसदी मरीज बढ़े।

यूरोप में अब तक तीन लाख लोगों की मौत
यूरोपीय देशों में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को यह आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया। फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम और इटली में संक्रमण कम नहीं हो रहा है। फ्रांस में 12 दिन बाद मरीज कम जरूर हुए लेकिन अस्पतालों में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ गई। यहां की सरकारें वैक्सीन का इंतजार कर रही हैं, लेकिन यह इंतजार बढ़ता जा रहा है। यूरोप में विश्व की कुल आबादी का 10 फीसदी हिस्सा है। यहां अस्पताल बेहतरीन हैं, लेकिन कई मरीज बहुत गंभीर हालत में हैं। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी यहां ज्यादा नहीं किया गया।

स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में इस तरह के बोर्ड्स लगाए गए हैं। इसमें मास्क या फेस कवरिंग करने वालों का शुक्रिया अदा किया गया है।

ब्राजील में चीनी वैक्सीन के ट्रायल पर रोक
ब्राजील के स्वास्थ्य नियामकों ने अपने यहां चीनी वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है। इसकी वजह वॉलंटियर्स को गंभीर नुकसान बताए गए हैं। चीनी ड्रग मेकर सिनोवेक बायोटेक ने जुलाई में वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल शुरू किया था। इसमें ब्राजील के बुटांटन इंस्टिट्यूट साझीदार था। यह परीक्षण 13 हजार वॉलंटियर पर किया जाना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में लगातार सातवें दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। इसी दौरान 60 हजार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Many Pak airlines may face ban over pilot licensing issue November 10, 2020 at 03:04AM

Several airlines operating in Pakistan may face a ban in 188 countries for failing to meet the international standards of pilot licencing recommended by an UN specialised agency, the International Civil Aviation Organization (ICAO), Express Tribune reported.

Putin warns against politicising Covid-19 vaccine issue November 10, 2020 at 02:49AM

Addressing the virtual Shanghai Cooperation Organisation (SCO) meeting, Putin said Russia supports the idea of giving countries in need access to drugs and necessary goods.

'It is time for a new transatlantic agenda': EU chief executive November 10, 2020 at 01:38AM

Three people go on trial for 2017 Barcelona terror attacks November 10, 2020 at 12:45AM

The three, Driss Oukabir, Mohamed Houli Chemlal and Said Ben Iazza, are not accused of taking part directly in the attacks but of forming part of the extremist cell that carried them out. They have been in preventive custody for the past three years.

Erekat, longtime spokesman for Palestinians, dies at 65 November 10, 2020 at 12:20AM

जिनपिंग और इमरान के सामने बोले पीएम मोदी- हम आतंकवाद के खिलाफ, एक-दूसरे की अखंडता का सम्मान जरूरी November 10, 2020 at 12:26AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) काउंसिल ऑफ हैड्स ऑफ स्टेट्स की 20वीं समिट को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस बैठक में मोदी ने कहा कि हमने हमेशा आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी, ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ आवाज उठाई है। एससीओ चार्टर में निर्धारित सिद्धांतों के साथ काम करने के लिए भारत हमेशा डटा रहा है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि SCO के एजेंडे में द्विपक्षीय मुद्दों को लाने की कोशिशें की जा रही हैं। यह SCO चार्टर और शंघाई भावना का उल्लंघन हैं। भारत का मानना है कि आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि हम एक दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई इस बैठक में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की उपयोगिता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई उपलब्धियों के बावजूद संयुक्त राष्ट्र का वास्तविक उद्देश्य अब भी अधूरा है।

कोरोना पर दुनिया को दिया भरोसा

मोदी ने कहा कि SCO से जुड़े देशों के साथ भारत के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध काफी मजबूत रहे हैं। महामारी के इस मुश्किल समय में भारत के फार्मा उद्योग ने 150 से ज्यादा देशों में जरूरी दवाएं भेजीं हैं। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के रूप में भारत इस संकट से लड़ने में मानवता की मदद करने की अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करेगा।

रूस आयोजक, ये नेता हुए शामिल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक का आयोजन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किया है। बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और SCO महासचिव राशिद अलीमोव के अलावा, सभी आठ सदस्य देशों और चार पर्यवेक्षक देशों के नेता शामिल हुए।

8 देशों का संगठन

भारत और पाकिस्तान के अलावा इस संगठन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इसकी स्थापना 15 जून, 2001 को शंघाई में हुई थी। भारत और पाकिस्तान 2017 से इससे जुड़े हैं। अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया SCO के पर्यवेक्षक देशों में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही इस समिट का आयोजन रूस ने किया है।

Russia deploys troops to Nagorno-Karabakh after ceasefire announced November 09, 2020 at 11:05PM

Afghan woman shot, blinded, for getting a job November 09, 2020 at 09:54PM

Japan should brace for 'leaderless era' as US turns inward, adviser to PM says November 09, 2020 at 09:30PM