Wednesday, July 1, 2020

पॉपुलर सिंगर-एक्टिविस्ट की हत्या का विरोध कर रहे 81 लोगों की मौत, राजधानी अदिस अबाबा में सेना तैनात  July 01, 2020 at 08:28PM

इथियोपिया के पॉपुलर सिंगर-एक्टिविस्ट की हत्या के बाद राजधानी अदिस अबाबा और ओरोमिया रिजन में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हक्कालु हुंडेसा की मौत के बाद बुधवार को पूर्वी अफ्रीकी देश की सड़कों पर चल रहे हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए सेना तैनात किया गया है।

34 साल के हुंडेसा कीतीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस चीफ बेडासा मर्दासा ने कहा कि मारे गए 81 लोगों में तीन ओरोमिया स्पेशल पुलिस फोर्स के सदस्य शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि हुंडेसा देश के सबसे बड़े इथिनिक ग्रुप के सदस्य और समर्थक थे, जिसे ओरोमो के नाम से जाना जाता है। पुलिस ने दावा किया कि उनके हत्या से एक हफ्ते पहले तक उन्हें मौत की धमकी मिल रही थी।

प्रदर्शन में गोलियां भी चलीं

ओरोमो प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्हें देश के भीतर ही किनारा कर दिया गया है। इस कारण वे सड़कों पर उतरे हैं। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप एनालिस्ट विलियम डेविसन ने बताया कि ओरोमो सिंगर की हत्या के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। इस दौरान गोलियां भी चली हैं। सुरक्षाबलों ने कई ओरोमो नेताओं की गिरफ्तारी की है। साथ ही बल प्रयोग भी किया है।

पूरे शहर में सुरक्षाबल तैनात

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर में युवाओं की दूसरे इथिनिक ग्रुप के सदस्यों से भी झड़प हुई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव भी किए गए। लोग डरे हुए हैं। उन्होंने चिंता जताई है कि गुरुवार को होने वाले अंतिम संस्कार में हिंसा और भड़क सकती है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने हमारे शहर पर हमला किया है। हमें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। सुरक्षाबल पूरे शहर में घूम रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इथियोपिया के सिंगर हक्कालु हुंडेसा की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (फाइल फोटो)

मैक्सिको सिटी के नशा मुक्ति केंद्र में फायरिंग में 24 की मौत, 7 घायल July 01, 2020 at 07:03PM

सेंट्रल मैक्सिको में गुआनाजुआटो राज्य के एक नशा मुक्ति केंद्र में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने किसी का अपहरण नहीं किया है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, गुआनाजुआटो राज्य की पुलिस ने कहा कि यह हमला इरापाउटो शहर में हुआ। सात घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। गुआनाजुआटो में मैक्सिकन क्राइम ग्रुप जलिस्को कार्टेल और एक लोकल गैंग के बीच खूनी झड़प होती रही है।

मैक्सिकन शहर में 1 महीने में यह दूसरा हमला

गुआनाजुआटो राज्य के गवर्नर का कहना है कि हो सकता है इस हमले के पीछे नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाला ग्रुप शामिल हो। पिछले महीने के दौरान इरापाउटो में होने वाला यह दूसरा ऐसा हमला था। 2010 मेंउत्तरी मेक्सिको के चिहुआहुआ शहर में हुए हमले में 19 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें

कैलिफोर्निया के वॉलमार्ट में शूटिंग में एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल; पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया

स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या, आरोपी को मार गिराया गया; पुलिस ने कहा- यह आतंकी घटना नहीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल गार्ड के मेंबर मैक्सिको के इरापाउटो शहर में शूटिंग के बाद नशा मुक्ती केंद्र पहुंचे।

इटली में 8454 करोड़ रु. की ड्रग बरामद, इसे सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने बनाया July 01, 2020 at 06:27PM

इटली की पुलिस ने बुधवार को 8454 करोड़ रु. (1.12 बिलियन डॉलर)की एम्फीटेमाइंस ड्रग जब्त की है। पुलिस के मुताबिक,यह दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग कंसाइमेंट है, जिसे पकड़ा गया है। इसे सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने बनाया है।

इटली कीजांच एजेंसी गुआर्डिया डी फिनांजा के मुताबिक, पुलिस ने सालेर्नो शहर में तीन शिपिंग कंटेनर्सको पकड़ा। इसमें 8454 करोड़ रु. के 8.4 करोड़ से ज्यादा गोलियां थीं।। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इसका कुल वजन 15 टन से ज्यादा था।

जांच एजेंसी के मुताबिक, ड्रग्स को बेहद चालाकी से छिपाया गया था।पुलिस को ड्रग्स मामले में चल रहे एक केस के जरिए इसकी जानकारी मिली थी। इसी आधार पुलिस ने यह पता लगाया कि ड्रग्स को कहां ले जाया जा रहा था।

यूरोप में ड्रग्स आई के सहयोगियों को भेजे गए थे

आईएस अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने के लिए एम्फीटेमाइंस ड्रग बनाता है। वहीं, अलग-अलग जगह मौजूदअपने सहयोगियों के जरिए इसे दूसरे देशों में भेजता है। पुलिस का मानना है कि ड्रग्स पूरे यूरोप में मौजूद अन्य आपराधिकसमूहों को भेजे गए थे।

महामारी के चलते यूरोप में ड्रग्स का प्रोडक्शन बंद

पुलिस ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते यूरोप में सिंथेटिक ड्रग्स का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बंद हो गया है। इस वजह से आपराधिक समूहों ने सीरिया का रुख किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह संभव है कि ड्रग्स का और शिपमेंट अभी रास्ते में ही हो या इससे पहले कंसाइनमेंट न पकड़ा गया हो।

ये भी पढ़ें

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने कहा- लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों की फंडिंग रोकने में पाक नाकाम, ग्रे लिस्ट में ही रहेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली पुलिस ने कहा कि 8.4 करोड़ गोलियां बरामद की गई हैं। इनका वजह 14 टन के करीब है।

इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच दिल का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री, स्टैंडिंग कमेटी के पांच में से तीन नेताओं ने कहा- कुर्सी छोड़ें ओली July 01, 2020 at 06:18PM

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी पर खतरा बढ़ता जा रहा है। इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। बुधवार को उन्होंने अपनी ही पार्टी में विरोधियों को शांत करने की कोशिश की। इन नेताओं को घर बुलाया। लेकिन, बात नहीं बनी। लगातार सातवें दिन स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग हुई। पांच में तीन नेताओं ने ओली से इस्तीफा देने को कहा। इस बीच वो बीमार हो गए। देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इसे रूटीन चेकअप बताया गया है।

घर पर मीटिंग
सत्तारूढ़ एनसीपी गठबंधन की लगातार सातवें दिन मीटिंग हुई। ओली पार्टी हेडक्वॉर्टर में हुई इस मीटिंग में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे। कुछ देर बाद उन्होंने विरोधी नेताओं को घर बुलाया। यहां बातचीत की। लेकिन, काठमांडू पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पांच नेताओं में से तीन ने ओली से कहा कि वो फौरन पद छोड़ दें। दो नेताओं ने उन्हें काम सुधारने की नसीहत दी।

ये नेता हुए शामिल
बुधवार को हुई मीटिंग में नंद कुमार प्रसीन, पेशाल खाटीवाड़ा, लीलामणि पोखरेल, मात्रिका यादव और योगेश भट्टराई ने भाषण दिया। खाटीवाड़ा, यादव और पोखरेल ने कहा- ओली विफल रहे हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं प्रशीन और भट्टराई ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना काम और इसको करने के तरीके में सुधार करें। मात्रिका यादव ने तो यहां तक कह दिया कि ओली शारीरिक, मानसिक और वैचारिक तौर पर प्रधानमंत्री रहने लायक नहीं बचे हैं।

भारत पर आरोप लगाना अपराध
लीलामणि पोखरेल ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री ने भारत पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। सबसे पहले उन्हें इस बात के सबूत देने होंगे। अगर वो ऐसा नहीं कर पाते तो ये माना जाएगा कि उन्होंने अपराध किया है।

अस्पताल में ओली
इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच खबर आई कि ओली बीमार हो गए हैं। देर रात उन्हें काठमांडू के शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। हालांकि, ओली के मीडिया सलाहकार ने इसे रूटीन चेकअप बताया। कहा- इसे सियासी मामलों से जोड़कर न देखा जाए।

भारत और नेपाल से संबंधित ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा- भारत पर प्रधानमंत्री ओली के आरोप बेबुनियाद, उन्हें फौरन इस्तीफा देना चाहिए

2. इमरान ने ओली से फोन पर बातचीत का वक्त मांगा, ओली ने भारत पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को नाराज पार्टी नेताओं को घर बुलाकर मनाने की कोशिश की। स्टैंडिंग कमेटी में बुधवार को पांच नेताओं ने भाषण दिए। तीन ने सीधे तौर पर पीएम का इस्तीफा मांगा। बाद में ओली बीमार हो गए। देर रात अस्पताल पहुंचे। (फाइल)

Biden campaign outraises Trump for second straight month July 01, 2020 at 06:03PM

Democrat Joe Biden outraised President Donald Trump's re-election campaign for the second straight month and for the second quarter of 2020, figures released Wednesday showed. Biden, the Democratic National Committee and related fundraisers brought in a staggering $141 million in June, the campaign's best fundraising month ever and $10 million more than Trump.

Australia considering 'safe haven' offer to Hong Kongers July 01, 2020 at 05:24PM

Australia is actively considering providing safe haven to Hong Kong residents in response to China's sweeping new security law, it said Thursday, a move likely to further inflame tensions with Beijing.

व्हाइट हाउस ने कहा- भारत और दूसरे देशों के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाकर चीन ने अपने असली चेहरे का सबूत दिया July 01, 2020 at 05:38PM

अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर पड़ोसियों को धमकाने का आरोप लगाया है। बुधवार शाम व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैली मैकेनी ने कहा- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मानते हैं कि चीन न सिर्फ भारत बल्कि दूसरे देशों के खिलाफ भी आक्रामक रवैया अख्तियार कर रहा है। यह वहां की कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार के असली चेहरे का सबूत है।
कुछ दिन पहले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि अमेरिका यूरोप से सैनिक कम करके उन्हें एशिया में तैनात करेगा ताकि चीन का मुकाबला किया जा सके। चीन ने अब तक इस बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

शांति से हल करें मसला
भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों ने यहां सैन्य तैनाती बढ़ाई है। व्हाइट हाउस ने कहा- अमेरिका इस वक्त भारत और चीन के बीच तनाव पर पैनी नजर रख रहा है। हम दोनों से यह उम्मीद करते हैं कि वो इस मसले को शांतिपूर्ण तरीके से हल करें। सात हफ्ते से जारी तनाव को आप हल्के में नहीं ले सकते।

हर हिस्से में चीन की यही हरकत
मैकेनी ने कहा, “बात सिर्फ भारत या एशिया की नहीं है। दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी आप चीन का यही रवैया देख सकते हैं। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए अमेरिका मानता है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और सरकार यही असली चेहरा है।” इसके पहले संसद में चर्चा के दौरान कई सांसदों ने भारत के खिलाफ चीन के रवैये पर चिंता जाहिर की।

कोविड-19 का फायदा उठा रहा है चीन
अमेरिकी कांग्रेस की इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ ने कहा- चीन ने पिछले महीने भारतीय सैनिकों के साथ हिंसा की। भारतीय सैनिक शहीद हुए। चीन को काफी नुकसान हुआ लेकिन, उसने ये दुनिया से छिपा लिया। कोविड-19 के दौर में परेशान देशों का चीन फायदा उठा रहा है।

ऐप्स पर बैन बिल्कुल सही
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने भारत द्वारा चीन के 59 ऐप्स पर बैन का स्वागत किया। कहा- विदेश मंत्री पोम्पियो पहले ही इस बारे में पक्ष रख चुके हैं। अमेरिकी प्रशासन भारत के इस कदम का स्वागत करता है। इन ऐप्स के जरिए जासूसी की जा रही थी। भारत ने यह कदम अपनी हिफाजत के लिए उठाया है और यह उसका हक है।

भारत और चीन विवाद पर अमेरिकी नजरिए से जुड़ी येखबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1.यूएनएससी में भारत को मिला अमेरिका और जर्मनी का साथ, अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर चीन और पाकिस्तान की साजिश नाकाम
2.पोम्पियो ने कहा- भारत की सुरक्षा मजबूत होगी, ये ऐप्स जासूसी करने वाले चीन का पिछलग्गू बनकर काम कर रही थीं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प। व्हाइट हाउस ने कहा है कि चीन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों के खिलाफ भी आक्रामक रवैया अपना रहा है। यह उसका असली चेहरा है। (फाइल)

Coronavirus: Trump says he looks like Lone Ranger in a mask and likes it July 01, 2020 at 04:59PM

"I'm all for masks. I think masks are good," Trump said. "People have seen me wearing one." Trump's comments came a day after Republican lawmakers suggested that he wear a mask in public to set a good example for Americans.

Russians grant Putin right to extend his rule until 2036 in landslide vote July 01, 2020 at 04:19PM

Official results, after 98% of ballots had been counted, showed that the Russian President had easily won the right to run for two more six-year terms after the current one ends in 2024. That means Putin, 67, could rule until the age of 83.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- मास्क पहनने में कोई दिक्कत नहीं, अगर वैसे हालात हों; दुनिया में अब तक 5.18 लाख मौतें July 01, 2020 at 04:28PM

दुनियाभर में कोरोनावावायरस से अब तक 1 करोड़ 8 लाख 2 हजार 849 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 59 लाख 38 हजार 954 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 18 हजार 921 की मौत हो गई है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि उन्हें मास्क पहनने में कोई दिक्कत नहीं है, अगर हालात वैसे हो तो। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी वैसी जगह हूं जहां काफी भीड़ हो तो जरूर मास्क पहनूंगा। वैसे मास्क पहनना अच्छा है।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 27,79,953 1,30,798 11,64,680
ब्राजील 14,53,369 60,713 8,26,866
रूस 6,54,405 9,536 4,22,931
भारत 6,05,220 17,848 3,59,896
ब्रिटेन 3,13,483 43,906 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,96,739 28,363 उपलब्ध नहीं
पेरू 2,88,477 9,860 1,78,245
चिली 2,82,043 5,753 2,45,443
इटली 2,40,760 34,788 1,90,717
मैक्सिको 2,31,770 28,510 1,38,319

*ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

ब्राजील: 60 हजार से ज्यादा मौतें
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में 24 घंटे में 46,712 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 14 लाख से ज्यादा हो गई है। एक दिन में यहां 1038 लोगों ने दम तोड़ा है। मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में 8.26 लाख लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

मैक्सिको: टॉप 10 संक्रमित देश हुआ
मैक्सिको में 24 घंटे में 5681 मरीज मिले हैं और 741 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या ईरान से ज्यादा हो गई है। मैक्सिको अब टॉप 10 संक्रमित देश बन गया है। यहां 2.31 लाख संक्रमित हो गए हैं, जबकि 28 हजार 510 मौतें हुई हैं। वहीं, ईरान में 2.30 लाख मरीज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि मास्क पहनना अच्छा है। अगर उन्हें जरूरत होगी तो जरूर पहनेंगे।

US coronavirus cases rise by nearly 50,000 in biggest one-day spike of pandemic July 01, 2020 at 03:59PM

Brazil is the only other country to report more than 50,000 new cases in one day. The United States reported at least 49,286 cases on Tuesday. More than half of new US cases each day come from Arizona, California, Florida and Texas, home to 30% of the country's population.

Russians vote yes to extend Putin’s term July 01, 2020 at 04:05PM

Russians appeared to have paved the way for Vladimir Putin to stay in power until 2036 by voting overwhelmingly for a package of constitutional changes, partial results of a nationwide vote showed on Wednesday. Results, after almost a third of ballots had been counted, indicated that Putin would easily win the right to run for two more terms. That means he could remain president for 16 more years.

पुतिन 2036 तक रहेंगे रूस के राष्ट्रपति, 76% लोगों का समर्थन, रूस में संविधान में संशोधन के लिए जनमत संग्रह अभियान पूरा July 01, 2020 at 02:24PM

रूस में संविधान संशोधन के लिए जनमत संग्रह अभियान बुधवार को पूरा हो गया। यह 7 दिन तक चला। कोरोना संकट के कारण पहली बार रूस में किसी वोटिंग में इतना वक्त लगा। हालांकि, वोटिंग ऑनलाइन हुई। करीब 60% वोटरों ने मतदान किया। रूस की जनता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (67) को 2036 तक पद पर बनाए रखने के समर्थन और विरोध में वोट दिए।

नतीजे बाद में आएंगे, लेकिन सरकारी एजेंसी वत्सोम के सर्वे में पुतिन के सत्ता विस्तार को समर्थन मिल रहा है। इसके मुताबिक 76% लोगों ने संविधान में संशोधन का समर्थन किया है। वास्तविक नतीजे भी ऐसे ही रहे तो पुतिन मौजूदा कार्यकाल के बाद 6-6 साल के लिए फिर दो बार राष्ट्रपति होंगे।

उनका कार्यकाल 2024 में समाप्त होने वाला है। पुतिन ने कहा कि हम उस देश के लिए मतदान कर रहे हैं, जिसके लिए हम काम करते हैं और जिसे हम अपने बच्चों और पोते-पोतियों को सौंपना चाहते हैं।

रणनीति: मेदवेदेव को हटा कम अनुभवी को बनाया था प्रधानमंत्री

  • पुतिन जनवरी में संविधान में संशोधन का प्रस्ताव लाए थे। उसके बाद पुतिन के कहने पर प्रधानमंत्री दिमित्रि मेदवेदेव ने इस्तीफा दे दिया था। पुतिन ने कम राजनीतिक अनुभव वाले मिखाइल मिशुस्टिन को पीएम बनाया।
  • 2008 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विपक्ष के नेता एलेक्सेई नावालनी मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले उजागर कर पुतिन को चुनौती दे रहे थे। तब चुनाव आयोग ने नावालनी को एक मामले में दोषी करार देकर उनकी उम्मीदवारी रोक दी थी।
  • साल 2015 में पुतिन के घोर विरोधी पूर्व उप प्रधानमंत्री बोरिस नेमत्सोव की मॉस्को में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नेमत्सोव ने पुतिन सरकार पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। मौत से हफ्ते भर पहले नेमत्सोव ने कहा था कि पुतिन उनकी हत्या करा सकते हैं।
  • रूस में करीब 3,000 टेलीविजन चैनल हैं। चैनलों को राजनीति से जुड़ी खबर देने के लिए सरकार से पूछना पड़ता है। पुतिन ने सत्ता में आने के तीन महीने के भीतर ही इसका आदेश जारी कर दिया था।

आरोप: आलोचकों ने कहा- वोटिंग के लिए दबाव बनाया गया, अवैध प्रचार भी किया

पुतिन 2000 में सत्ता में आए थे। एक निजी सर्वे एजेंसी लेवाडा के मुताबिक अभी पुतिन की लोकप्रियता रेटिंग 60% है। यह उनके अब तक के कार्यकाल में सबसे कम है, पर पश्चिमी मानकों पर खरी है। चुनाव निगरानी समूह गोलोस ने कहा कि वोटिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया संवैधानिक मानकों को पूरा नहीं करती। वोटिंग के लिए दबाव, मतपत्रों में गड़बड़ी, अधिकार के दुरुपयोग और अवैध प्रचार के मामले भी सामने आए हैं।

-ब्लूमबर्ग से यह रिपोर्ट विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पुतिन ने बुधवार को मॉस्को में वोट दिया। पहचान-पत्र के तौर पर उन्होंने चुनाव कर्मचारी को अपना पासपोर्ट दिखाया।

हांगकांग में चीनी कानून आते ही जुल्म शुरू, पहले दिन ही 300 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार July 01, 2020 at 02:24PM

हांगकांग में चीन का नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून आते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। लोकतंत्र समर्थकों ने बुधवार को चीन के खिलाफ रैली निकाली। इस पर पुलिस ने 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। रैली हांगकांग के हस्तांतरण को 23 साल पूरे होने पर निकाली गई थी।

ब्रिटेन ने 1 जुलाई 1997 को चीन को हांगकांग दिया था। प्रदर्शनकारियों ने आजादी की मांग की और नए कानून का विरोध किया। उधर, ब्रिटेन ने हांगकांग के लोगों को शर्तों के साथ ब्रिटिश नागरिकता देने का फैसला किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि चीन सिनो-ब्रिटिश संयुक्त घोषणापत्र का उल्लंघन कर रहा है। इसमें साफ कहा गया था कि हांगकांग में 50 साल तक स्वायत्त क्षेत्र के नियम लागू रहेंगे। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी कहा कि चीन हांगकांग के लोगों की आजादी छीन रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन ने 1 जुलाई 1997 को चीन को हांगकांग दिया था। अब इसके 23 साल पूरे हो गए हैं। हांगकांग के लोग अब आजादी मांग रहे हैं।

Hat tip to 'Star Trek'? US Space Force names new unit 'SpOC' June 30, 2020 at 08:48PM

United States' new Space Force military wing revealed Tuesday that one of its units would be named "Space Operations Command" -- or "SpOC" for short, in an echo of pointy-eared "Star Trek" character Spock. Space Force unveiled its organizational structure but made no reference to SpOC's fictional predecessor who was the unflappable science officer on the Starship Enterprise.

Hong Kong police make first arrest under new security law June 30, 2020 at 08:24PM

Hong Kong police have made their first arrest under a new national security law, arresting a protester for carrying a flag calling for Hong Kong independence at a protest Wednesday in Causeway Bay shopping district. The arrest took place after multiple warnings to the crowd that they might be in violation of the national security law, which took effect at 11 pm 1500 GMT.

Taliban must live up to its commitments made in peace deal with US: Pompeo June 30, 2020 at 08:00PM

"The Secretary (Pompeo) made clear the expectation for the Taliban to live up to their commitments, which include not attacking Americans," State Department spokesperson Morgan Ortagus said on Tuesday. The video conference was held on Monday to discuss the implementation of the US-Taliban agreement, she said.