Friday, January 24, 2020

अमेरिका की भारत से अपील- कश्मीर में नजरबंद नेताओं को रिहा करें, विदेशी राजनयिकों को वहां जाने की इजाजत दें January 24, 2020 at 09:30PM

वॉशिंगटन. अमेरिका ने कहा कि विदेशी राजनयिकों को बिना किसी बाधा के कश्मीर जाने की अनुमति दी जाए और पिछले 5 महीनों से नजरबंद रखे गए नेताओं की जल्द रिहाई सुनिश्चित हो। दक्षिण एशियाई मामलों के लिए अमेरिका की मुख्य राजनयिक वेल्स ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं और इस देखकर खुशी होती है। हम भारत सरकार से लगातार अनुरोध करते हैं कि हमारे राजनयिकों को कश्मीर में बिना की बाधा के पहुंचने दिया जाए। साथ ही, सरकार नजरबंद रखे गए कश्मीरी नेताओं को रिहा करे।”

हाल ही में 15 देशों के राजनयिकों के कश्मीर दौरे के कदम को वेल्स ने सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा, “हमारे राजनयिक और अन्य विदेशी राजनयिक भी जम्म-कश्मीर का दौरा किया था। इसे मीडिया ने भी काफी कवरेज किया था।” वेल्स ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत की यात्रा के दौरान मुझे सीएए को लेकर अधिक बातें सुनने को मिली। वहां जो कुछ भी चल रहा है, मैं इसे एक लोकतांत्रिक तरीका कहूंगी। वहां पर लोग सड़कों पर हैं। इसको लेकर राजनीति, मीडिया और अदालतों में बहस चल रही है। मैं कानून के तहत समान सुरक्षा के सिद्धांत की वकालत करती हूं।”

रणनीति में बदलाव से भारतीय विदेश नीति को फायदा पहुंचाः वेल्स
उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले दो दशक में अपनी रणनीति में क्षैतिज विस्तार किया है। इस कारण इनके विदेश नीति की निष्क्रियता का दौर खत्म हुआ और इससे भारतीय हितों को फायदा पहुंचा। इंडो-फैसिफिक क्षेत्र में यह ज्यादा सही साबित हुआ है। चाहे वह बढ़ती समुद्री और नौसैनिक सहयोग हो या क्वाड समूह हो। भारत की पूर्व की ओर देखो नीति के कारण इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में हमारे रिश्ते मजबूत हुए। उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा इस बात पर केंद्रित रहा कि पिछले साल 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान हासिल किए गए राजनयिक और रक्षा संबंधों को और किस प्रकार मजबूती दिया जाए।

अमेरिका सहित 15 देशों के राजनयिक कश्मीर दौरा किया था
इस महीने 9-10 जनवरी को 16 देशों के राजनयिकों ने कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर और जम्मू गए थे। वहां उन्होंने आम लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, कश्मीरी नेताओं और कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की। इस दौरे पर अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर सहित वियतनाम, बांग्लादेश, मालदीव, मोरक्को, फिजी, नॉर्वे, फिलीपींस, अर्जेंटीना आदि देशों के राजनयिक गए थे। यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधियों को भी न्यौता दिया गया था लेकिन उन्होंने किसी गाइडेड टूर का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।

5 महीनेबाद कश्मीर प्रशासन ने इंटरनेट से प्रतिबंध हटाया था
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को ही 5 महीने 20 दिनों तक इंटरनेट पर रोक के बाद कश्मीर घाटी में 2जी मोबाइल सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। प्रशासन ने 25 जनवरी आधी रात से इसे बहाल कर दिया। इससे पहले, 15 जनवरी को प्रशासन ने आंशिक रूप से इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल करने का फैसला किया था। जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में सिर्फ 7 दिन के लिए पोस्टपेड मोबाइलों पर 2जी इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को सरकार से इन प्रतिबंधों पर समीक्षा करने को कहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kashmir Article 370 | America On India Over Jammu Kashmir Leaders Detention Under Since Abrogation of Article 370

61 साल के पूर्व पोस्टमैन ने 24 हजार चिटि्ठयों को डिलीवर नहीं किया, ऑफिस ने मांगी माफी January 24, 2020 at 09:22PM

याकोहामा. जापान पोस्ट ऑफिस के एक पूर्व डाकिए के कानागावा स्थित घर से 24 हजार पत्र मिले हैं। इन्हें डाकिए ने उनके पते पर डिलीवर नहीं किया था। लोगों की शिकायत के बाद विभाग की आंतरिक जांच की। इसमें यह गड़बड़ी पिछले साल पकड़ में आई। इसके बाद से आरोपी को नौकरी से हटा दिया गया था। जापान पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया को बताया, मुख्य डाकिए के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने पत्रों को डिलीवर करने की चिंता नहीं की और वह उन्हें घर पर रख लेता था। जांच के बाद 61 साल के पूर्व पोस्टमैन के घर हजारों की संख्या में पत्र मिले।

पूर्व डाकिए की इस हरकत पर याकोहामा पोस्ट ऑफिस ने लोगों से माफी मांगी है और वादा किया है जल्द ही सारे पत्रों को डिलीवर कर दिया जाएगा। डाकिए ने बताया, उस पर पत्रों के वितरण का अधिक दबाव था, लेकिन वह अपने जूनियर से काम में कमतर नहीं दिखना चाहता था।

डाकिया 2003 से ही पत्रों को घर रख लेता था
पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के मुताबिक, फरवरी 2017 से लेकर नवंबर 2019 के बीच 1000 पत्रों के गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि डाकिया 2003 से ही कई पत्रों को अपने घर पर रख रहा था। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, डाकिए पर यदि आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो उसे 3 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना और 3 साल की जेल हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डाकिए पर 3 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना और 3 साल की जेल हो सकती है।(फोटो प्रतीकात्मक)

चीन के शेनजेन में टीचर प्रीति 2 हफ्ते से वेंटिलेटर पर, वे इस संक्रमण की शिकार पहली भारतीय January 24, 2020 at 09:17PM

बेंगलुरु/शेनजेन. चीन में किसी भारतीय के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की प्रीति माहेश्वरी पिछले दो हफ्तों से गंभीर हालत में चीन के गुआंगदोंग प्रांत में स्थित शेनजेन के अस्पताल में भर्ती हैं। प्रीति शेनजेन के ही इंटरनेशनल स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में टीचर हैं। उन्हें 11 जनवरी को सांस की परेशानी के चलते शेकोऊ अस्पताल ले जाया गया था। यहां उनके कोरोनावायरस निमोनिया टाइप-1 से संक्रमित होने की बात सामने आई। प्रीति के मल्टिपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम (मॉड्स) और सेप्टिक शॉक लगा है। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।

क्राउडफंडिंग से जुटाए गए 29.43 लाख रुपए

शेकोऊ अस्पताल के आईसीयू में प्रीति को सांस देने के लिए रेस्पिरेटरी सपोर्ट और वेंटिलेटर पर रखा गया है। खून साफ करने के लिए उनका डायलिसिस भी किया जा रहा है। प्रीति के भाई मनीष थापा ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में बताया- “प्रीति के एडमिट होने से लेकर अब तक उनके इलाज का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी ट्रीटमेंट में करीब 10 लाख युआन (1 करोड़ रुपए) लग चुके हैं।” मनीष ने प्रीति के इलाज के लिए क्राउडफंडिंग भी शुरू की। हालांकि, एक प्राइवेट फर्म के जरिए अब तक 992 दानकर्ताओं से 29.43 लाख रुपए ही जुटाए जा सके हैं।

हालत में सुधार दिखने के बाद भारत ला सकते हैं

मनीष के मुताबिक, “प्रीति की हालत में कुछ सुधार हुआ है, उनका हार्ट रेट सामान्य है और एमआरआई भी नॉर्मल आई है। वे अभी भी क्रिटिकल लाइफ सपोर्ट पर हैं। यानी अभी उनके ठीक होने में समय लगेगा।” मनीष का कहना है कि परिवार प्रीति का इलाज भारत में कराने के बारे में भी सोच रहा है। हालांकि, उन्हें भारत लाने से पहले उनकी रिकवरी जरूरी है। इस मामले में उन्होंने भारत सरकार से बात की है।

प्रीति के पति आयुष्मान कोवल के मुताबिक, डॉक्टरों ने प्रीति की खराब हालत को देखते हुए उन्हें शुक्रवार को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा था। प्रीति फिलहाल बेहोश है। डॉक्टर परिवारवालों को प्रीति की देखरेख के लिए सिर्फ कुछ ही घंटे दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि प्रीति को ठीक होने में अभी लंबा समय लग सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus In India: India China Coronavirus Latest News and Updates; First Case Found In China Indian Woman

Pentagon: 34 troops suffered brain injuries in Iran strike January 24, 2020 at 09:29PM

The Pentagon disclosed on Friday that 34 US service members suffered traumatic brain injuries in Iran's missile strike this month on an Iraqi air base, and although half have returned to work, the casualty total belies President Donald Trump's initial claim that no Americans were harmed. He later characterized the injuries as "not very serious."

Powerful quake kills 20 people in eastern Turkey January 24, 2020 at 08:18PM

China locks down more cities, restricting 56 million people January 24, 2020 at 08:28PM

Some 56 million people are now affected by transport bans around the epicentre of China's virus outbreak as five more cities announced travel restrictions on Saturday to contain the disease. The rules include closing public transport links and access to highways in the cities, local authorities said.

85,000 museum artifacts feared lost in NYC Chinatown fire January 24, 2020 at 05:36PM

प्रधानमंत्री जॉनसन ने यूरोपियन यूनियन से बाहर होने के समझौते पर हस्ताक्षर किए, 31 जनवरी को ब्रेग्जिट तय January 24, 2020 at 06:30PM

लंदन. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपियन यूनियन (ईयू) से बाहर होने के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जॉनसन ने डील पर हस्ताक्षर के दौरान कहा कि देश के लिए यह शानदार पल है। 2016 के जनमत संग्रह का नतीजा आखिरकार लागू होने वाला है। उम्मीद है कि इससे दोनों (यूके और ईयू) के बीच सालों से हो रही बहस और अलगाव में कमी आएगी। माना जा रहा है कि यूके की ईयू से बाहर होने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। समझौते के बाद जॉनसन सरकार 31 जनवरी तक ब्रेग्जिट डील पूरी कर सकती है।

एक दिन पहले ही यूरोपियन यूनियन के नेताओं ने भी यूके को बाहर करने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। अब 29 जनवरी को ब्रिटिश संसद में यूरोप से बाहर होने के समझौतों पर चर्चा और वोटिंग होगी। यूरोप की संसद में भी इसी दिन यूके को बाहर करने पर वोटिंग होगी, हालांकि यह सिर्फ प्रतीकात्मक रहेगी। यूरोप के ज्यादातर नेता यूके को ईयू से बाहर करने के फैसले पर हामी भर चुके हैं।

ब्रेग्जिट में अब आगे क्या?

31 जनवरी के बाद 11 महीने का ट्रांजिशन पीरियड रखा गया है। इस दौरान ब्रिटेन यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं रहेगा, पर उसके नियमों का पालन करेगा और बजट में योगदान देगा। ट्रांजिशन पीरियड इसलिए रखा गया है ताकि ब्रिटेन और ईयू व्यापार समझौते समेत भविष्य में संबंधों पर बात कर सकें। ट्रांजिशन पीरियड 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा।

यूके को ईयू से बाहर होने का भारीनुकसान

ब्रेग्जिट से ब्रिटिश इकोनॉमी को 2016 से 2020 तक 18.9 लाख करोड़ का नुकसान संभव है। फिलहाल यह 12 लाख करोड़ रु. है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक हाल के वर्षों में वैश्विक वृद्धि कमजोर रही है, पर ब्रिटेन ज्यादा ही पिछड़ गया है। इसकी सालाना ग्रोथ रेट 2% से घटकर 1% रह गई है।


यूरोपियन यूनियन ने ब्रिटेन को ट्रेन से भेजे ब्रेग्जिट के दस्तावेज
बेल्जियम के ब्रसेल्स में समझौते पर हस्ताक्षर के बाद यूरोपियन यूनियन से ब्रेग्जिट के दस्तावेज ट्रेन के जरिए भेजे गए। ट्रेन शुक्रवार को ही लंदन पहुंची, जहां से डील के दस्तावेज जॉनसन तक पहुंचाए गए। इस मौके पर बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री और ईयू समिट की अध्यक्षता करने वाले चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूके के बाहर होने से हमारे रिश्ते बदलेंगे, लेकिन हमारी दोस्ती कायम रहेगी। हम जल्द नए सहयोगी और मित्र राष्ट्र की तरह साथ काम करेंगे।

3 साल पहले यूके ने किया था ईयू से अलग होने का फैसला
यूके ने जून 2016 में यूरोपियन यूनियन से अलग होने का फैसला किया था। ऐतिहासिक रेफरेंडम में ब्रिटेन की जनता ने 28 देशों के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का फैसला किया। इसके बाद ईयू ने यूके को अलग होने के लिए 31 मार्च 2018 तक का समय दिया। हालांकि, तब ब्रिटिश सांसदों ने यूरोप से बाहर होने की सरकार की शर्तों को नामंजूर कर दिया था। इसके बाद ईयू ने ब्रेग्जिट की तारीख को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया। हालांकि, संसद ने इस बार भी सरकार की शर्तेंनामंजूर कर दीं और ब्रेग्जिट की तारीख 31 जनवरी कर दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prime Minister Johnson signs agreement to exit European Union, Brexit set for 31 January news and updates

चीन में एक ही दिन में 15 की मौत, मृतकों की संख्या 41 हुई; संक्रमण यूरोप-ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचा January 24, 2020 at 05:36PM

बीजिंग/पेरिस/न्यूयॉर्क. चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वुहान में शुक्रवार को 15 लोगों की मौत हो गई, इसके चलते मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 41 तक पहुंच गया है। कोरोनावायरस के पहले मामले में वुहान शहर से ही सामने आए थे। अकेले इस शहर में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है। चीन सरकार ने हालात की गंभीरता को देखते हुए 13 शहरों को लॉकडाउन कर दिया, जिससे 3.5 करोड़ लोगों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया। इसका असर यह हुआ है कि चीन के दूसरे प्रांतों में अब तक सिर्फ 3 लोगों की ही इस वायरस से जान गई।

कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले अब यूरोप के साथ ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गए हैं। फ्रांस में तीन लोगों में संक्रमण का पता लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोनावायरस का एक केस सामने आया है। चीन में जिन 15 लोगों की मौत हुई, उनकी उम्र 15 से 87 साल के बीच बताई गई है। इनमें 11 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। इसके अलावा एक दिन में कोरोनावायरस के 400 नए मामले में भी सामने आए। इससे कुल पीड़ितों की संख्या 1300 तक पहुंच गई है।

एयरपोर्ट्स पर कोरोनावायरस संक्रमितों की पहचान के लिए थर्मल स्कैनिंग इस्तेमाल की जा रही है।

भारत में 11 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया

भारत में चीन से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। शुक्रवार तक 20 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। 11 लोगों को संक्रमण की आशंका के चलते ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 दिन के भीतर 1789 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से दो के संक्रमित होने की आशंका है, जिन्हें मुंबई कस्तूरबा गांधी अस्पताल के स्पेशल वार्ड में निगरानी में रखा गया है। केरल में 7 और हैदराबाद-बेंगलुरु में भी 1-1 युवकों को निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा केरल में 73 लोगों को उनके घरों में चिकित्सीय निरगानी में रखा गया है। एहतियात के तौर पर दिल्ली एम्स में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

मुंबई में दो यात्री कफ और खांसी की शिकायत के बाद निगरानी में लिए गए
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक कोरोनावायरस का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। बीते 14 दिनों से जांच की प्रक्रिया जारी है और इस दौरान चीन से लौटा कोई भी यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया। कस्तूरबा गांधी अस्पताल में जिन दो यात्रियों को रखा गया है, उन्हें कफ और खांसी की शिकायत थी। इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर चीन से आने वाले किसी भी यात्री में कोरोनावायरस से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो उसे सीधे स्पेशल वॉर्ड में भेजें। यहां डॉक्टरों को सरकार कीॆ ओर से खास निर्देश दिए गए हैं कि कोरोनावायरस से किस तरह निपटना है।

12 देशों में सामने आए मामले:

देश मामले मौत
चीन 1300 41
थाईलैंड 4 0
जापान 1 0
मकाऊ 1 0
जापान 2 0
दक्षिण कोरिया 2 0
ताइवान 1 0
अमेरिका 1 0
सिंगापुर 1 0
नेपाल 1 0
फ्रांस 3 0
ऑस्ट्रेलिया 1 0


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में कोरोनावायरस के एक ही दिन में 400 मामले सामने आए हैं।

At least 18 dead, hundreds hurt as quake hits eastern Turkey January 24, 2020 at 04:49PM

A 6.8-magnitude earthquake rocked a sparsely-populated part of eastern Turkey on Friday, killing at least 18 people, injuring more than 500 and leaving some 30 trapped in the wreckage of toppled buildings. Hundreds of residents were left homeless or with damaged homes.

Actress Rosie Perez backs up Sciorra account in Weinstein rape trial January 24, 2020 at 05:15PM

Actress Rosie Perez took the stand in the rape trial of Harvey Weinstein on Friday to bolster the account of friend and fellow actress Annabella Sciorra, who said she was raped by the former Hollywood producer in the early 1990s. Sciorra, who appeared in "The Sopranos," testified on Thursday that Weinstein violently raped her more than 25 years ago.

Trump attends anti-abortion rally as Democrats wrap impeachment case January 24, 2020 at 04:29PM

Trump, the first president to address the annual event in person, assailed Democrats for supporting abortion rights and claimed that "religious liberty" was under attack. "Unborn children have never had a stronger defender in the White House," he said.

'Pillowcase Rapist' who terrorised Florida in 1980s is arrested January 24, 2020 at 04:16PM

China shuts transport, temples, Great Wall as virus toll hits 26 January 24, 2020 at 04:03PM

Just wearing a mask may not be enough to stem outbreak January 24, 2020 at 03:47PM

Chinese authorities have encouraged people in Wuhan to wear surgical masks in public to help curb the spread of the new coronavirus.Do they work?.

Year of rat: Easy ride for Trump, but bumps for Harry-Meghan January 24, 2020 at 03:43PM

As the world prepares to welcome the Year of the Rat, feng shui masters predict a lucky year for Donald Trump, but warn Harry and Meghan's futures are less certain as they make a bid for freedom.

Democrats to argue Trump obstructed probe in third day of impeachment trial January 24, 2020 at 01:15AM

Democrats serving as prosecutors in US President Donald Trump's impeachment trial will make their case that he improperly interfered in Congress' probe of his dealings with Ukraine in their final day of arguments on Friday.

Shanghai Disney shuts to prevent spread of virus January 23, 2020 at 09:54PM

Walt Disney Co's Shanghai Disney Resort will be closed from Saturday to help prevent the spread of a flu-like virus that broke out in the Chinese city Wuhan, killing 25 people and infecting more than 800. China is on a seven-day Lunar New Year holiday starting Friday, a period when the Shanghai Disney park would be usually packed with tourists.

Shanghai Disney shuts to prevent spread of virus January 23, 2020 at 09:54PM

China is on a seven-day Lunar New Year holiday starting Friday, a period when the Shanghai Disney park would be usually packed with tourists. Last year Shanghai Disney had to stop selling tickets to visitors as the park got overcrowded. "In response to the prevention and control of the disease outbreak and in order to ensure the health and safety of our guests and Cast, Shanghai Disney Resort is temporarily closing Shanghai Disney land, Disneytown," it said on its website.