Wednesday, August 19, 2020

कमला हैरिस को आधिकारिक तौर पर पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का ऐलान, हैरिस ने कहा- काश आज मेरी मां यहां होतीं August 19, 2020 at 08:33PM

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में बुधवार को भारतीय मूल की कमला हैरिस को आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया। हैरिस ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के ऐक्सैप्टैंस स्पीच में अपनी मां को याद किया। उन्होंने कहा- मेरी मां ने मुझे सिखाया है कि दूसरों की सेवा से ही जीवन का मकसद हासिल होता है। न्याय के लिए लड़ना सभी की साझा जिम्मेदारी होती हैं। काश आज वे यहां होतीं।

हैरिस ने आगे कहा- मुझे पता है कि मेरी मां ऊपर से मुझे देख रही होंगी। शायद उन्होंने कभी भी नहीं सोचा होगा कि मैं यहां आप लोगों के सामने खड़े होकर ऐसे बात करूंगी। मै अमेरिकी के राष्ट्रपति के तौर पर आपका नॉमिनेशन एक्सैप्ट करती हूं।

ट्रम्प नेतृत्व करने में नाकाम रहे: हैरिस

हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प देश का नेतृत्व करने में नाकाम रहे हैं। उनकी वजह से देश में लाखों नौकरियां और जिंदगी खत्म हो गई है। देश में आज भी नस्लवाद जैसी समस्या मौजूद हैं। देश इससे बंटा हुआ महसूस कर रहा है। नस्लवाद को खत्म करने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है। हमें ही इसके लिए काम करना होगा। पुलिस के हाथों मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड, उनके जैसे कई लोगों और हमारे बच्चों के लिए हमें इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।

बिडेन के लिए वोट करने की अपील की

हैरिस ने कहा कि देश को मौजूदा समस्याओं से बाहर निकालने की उम्मीदों के लिए वोट करना होगा। लोगों को बिडेन को राष्ट्रपति बनाने के लिए वोट करना चाहिए। पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन का विजन एक ऐसा अमेरिका बनाना है जहां कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा। उनसे इस बात पर भेदभाव नहीं किया जाएगा कि वे कैसे दिखते हैं, कहां से आए हैं और किससे प्यार करते हैं।

हैरिस उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली भारतवंशी महिला

हैरिस देश की पहली ऐसी भारतवंशी और अश्वेत अमेरिकन एशियन महिला हैं जो उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले 2008 में रिपब्लिकन पार्टी ने सारा पैलिन को और 1984 में डेमोक्रेटिक पार्टी ने गिरालडिन फेरारो को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दोनों ही चुनाव हार गई थीं। दोनों प्रमुख अमेरिकी पार्टियों ने अब तक किसी भी अश्वेत महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है। अब तक अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बन सकी है।

हैरिस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

1. कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकन पिता की बेटी हैं, लेकिन खुद को अमेरिकी कहलवाना ज्यादा पसंद

2. बिडेन ने भारतवंशी कमला देवी हैरिस को ही उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार क्यों बनाया; इसके दो मुख्य कारण ये हैं

3 . ट्रम्प ने कहा- कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर बिडेन ने गलत किया, मेरे पास उनसे ज्यादा भारतीयों का समर्थन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतवंशी कमला हैरिस को बुधवार को आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेट की उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। उन्होंने इस मौके पर वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पार्टी को संबोधित किया।

ट्रम्प ने कहा- बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मुझे राष्ट्रपति बनने का मौका मिला August 19, 2020 at 07:30PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की वजह से ही वे राजनीति में आ सके। उन्होंने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा- पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने अच्छा काम नहीं किया। यही वजह है कि मैं आज आप लोगों के सामने राष्ट्रपति के तौर पर मौजूद हूं। अगर उन दोनों ने अच्छा काम किया होता तो मैं यहां नहीं होता। हो सकता है कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव भी नहीं लड़ता।
जो बिडेन बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान आठ साल तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहे थे। इस बार 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वे डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। वे ट्रम्प के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

ओबामा ने ट्रम्प की आलोचना की थी

बिडेन कैंपेन की ओर से बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का वीडियो जारी किया गया था। इसमें उन्होंने कहा था- ट्रम्प ने एक राष्ट्रपति के तौर पर देश को निराश किया है। मुझे उम्मीद थी कि देश हित में वे अपने काम को गंभीरता से लेंगे, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। उनमें राष्ट्रपति जैसी काबिलियत नहीं आ पाई है, क्योंकि वे इसके लायक नहीं हैं। उनकी वजह से 1.70 लाख से ज्यादा अमेरिकियों की जान गई है और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं।

ट्रम्प ने समस्याएं बढ़ाईं: मिशेल ओबामा

पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं। वे ऐसे शख्स नहीं हैं, जिनकी देश को जरूरत है। ट्रम्प को यह साबित करने के कई मौके मिले कि वे काम कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने समस्याएं बढ़ाई हैं। वे मौजूदा समय के हिसाब से ठीक नहीं हैं।

मिशेल ओबामा के इस भाषण पर पलटवार करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘उनका भाषण लाइव नहीं था। इसे बहुत समय पहले रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने भाषण में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का जिक्र तक नहीं किया।

आप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. मिशेल ओबामा VOTE लिखा नेकलेस पहनकर आईं, कहा- ट्रम्प देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं, हमें उनकी जरूरत नहीं

2. ट्रम्प विश्व नेतृत्व का दावा कर रहे, पर उन्हीं के ऑफिस में उथल-पुथल, अमेरिका में बेरोजगारी दर तिगुनी है: क्लिंटन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया।

United Nations removes survey asking staff if they are 'yellow' August 19, 2020 at 06:26PM

The 'UN Survey on Racism' was sent to thousands of staff on Wednesday. An email accompanying the survey said it was being carried out as part of UN Secretary-General Antonio Guterres' "campaign to eradicate racism and promote dignity."

Trump: US demands restoration of UN sanctions against Iran August 19, 2020 at 12:15PM

The United States will demand Thursday that all United Nations sanctions be reimposed against Iran, President Donald Trump said Wednesday, a move that follows America's embarrassing defeat to extend an arms embargo against Tehran. The administration's insistence on snapping back international sanctions against Iran sets the stage for a contentious dispute.

अमेरिकी साइंटिस्ट एंथनी फॉसी बोले- हम किसी को जबरन वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, पहले कभी भी टीके को लेकर मजबूर नहीं किया; दुनिया में अब तक 2.25 करोड़ केस August 19, 2020 at 05:28PM

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 25 लाख 77 हजार 398 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 53 लाख 851 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 90 हजार 964 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिकी साइंटिस्ट और देश की कोरोना टास्क फोर्स के मेंबर एंथनी फॉसी ने कहा है कि अमेरिका के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी नहीं होगा। हमें टीका जरूरी करना और किसी को जबरन इसे लगवाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हमने पहले कभी भी किसी टीके को लेकर ऐसा नहीं किया।

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन चाहे तो बच्चों या संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसे जरूरी कर सकता है। उन्होंने बुधवार को जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बात कही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा था कि कोरोना का टीका तैयार होने पर इसे देश के सभी लोगों के लिए जरूरी किया जाएगा।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 57,00,931 1,76,337 30,62,331
ब्राजील 34,60,413 1,11,189 26,15,254
भारत 28,35,822 53,994 20,96,068
रूस 9,37,321 15,989 7,49,423
साउथ अफ्रीका

5,96,060

12,423

4,91,443

पेरू 5,58,420 26,834 3,77,453
मैक्सिको 5,37,031 58,481 3,67,537
कोलंबिया

5,02,178

15,979 3,26,298
चिली 3,90,037 10,578 3,64,285
स्पेन 3,87,985 28,797 उपलब्ध नहीं

ईरान: मौतों का आंकड़ा 20 हजार के पार
ईरान में मौतों का आंकड़ा 20 हजार के पार हो गया है। यह पश्चिम एशिया के किसी भी देश में संक्रमण से मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। बढ़ती महामारी के बीच देश में यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम कराने की इजाजत दे दी गई है। इसमें लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे। मध्यपूर्व के देशों में ईरान में ही सबसे पहले संक्रमण के मामले सामने आए थे। देश में अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

ब्राजील: 24 घंटे में 49 हजार से ज्यादा मामले
ब्राजील में 24 घंटे में 49 हजार 298 मामले सामने आए हैं और 1212 मौतें हुई हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इसके साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 34 लाख 56 हजार 652 हो गया है। यहां मौतों का आंकड़ा 1 लाख 11 हजार 100 हो गया है। हालांकि ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 जुलाई के बाद से देश में संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आई है। संक्रमण के मामले भी पहले की तुलना में कम हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार को आर्मी नेशनल गार्ड्स को ट्रेनिंग देते हेल्थ डिपार्टमेंट का स्टाफ। देश में अब तक 1.76 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।

Kamala Harris formally nominated as Joe Biden running mate August 19, 2020 at 04:59PM

Kamala Harris has been formally nominated as Democrats' pick for vice president, becoming the first Black woman to do so for a major political party. The 55-year-old California senator ran unsuccessfully in the Democratic presidential primary, dropping out before the first votes were cast. Joe Biden clinched the presidential nomination and tapped Harris as his running mate.

American democracy may not survive if Trump is reelected: Obama August 19, 2020 at 05:12PM

Former President Barack Obama warned Wednesday night that American democracy may not survive if President Donald Trump is reelected, a damning assessment of his successor intended to jolt Democrats into rallying around Joe Biden and doing whatever it takes to vote.

ट्रम्प विश्व नेतृत्व का दावा कर रहे, पर उन्हीं के ऑफिस में उथल-पुथल, अमेरिका में बेरोजगारी दर तिगुनी है: क्लिंटन August 19, 2020 at 04:08PM

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बिडेन (77) आधिकारिक प्रत्याशी होंगे। पार्टी के डिजिटल कन्वेंशन में उनके नाम पर मोहर लगाई गई। इस कन्वेंशन में पार्टी के सभी 50 राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बिडेन गुरुवार को अपना स्वीकृति भाषण देंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज मेरे लिए बड़े सम्मान का दिन है।’

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जिम्मी कार्टर, पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने बिडेन की उम्मीदवारी का समर्थन किया। क्लिंटन ने इस डिजिटल कन्वेंशन में कहा कि बिडेन ने पहले अमेरिका को मंदी से बाहर लाने में मदद की थी। एक बार फिर वह यह करेंगे। बिडेन अमेरिका को दोबारा संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने 5 मिनट के भाषण में क्लिंटन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘एक तरफ ट्रम्प कहते हैं कि आज अमेरिका दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। दूसरी ओर उन्हीं के ऑफिस में उथल-पुथल मची हुई है। अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिकीकरण वाली एकमात्र अर्थव्यवस्था है, लेकिन यहां बेरोजगारी दर तिगुनी है। जिम्मी कार्टर ने कहा कि बिडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे।

बिडेन की पत्नी जिल ने स्कूल से दिया भाषण

बिडेन की पत्नी जिल बिडेन ने इस डिजिटल कन्वेंशन में डेलावर के एक स्कूल से भाषण दिया। साथ में बिडेन भी थे। जिल ने कहा, ‘हमने दिखाया कि इस देश का दिल अब भी दया और हिम्मत के साथ धड़कता है। हमें देश के लिए ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो आपके लिए योग्य हो।’ जिल इसी स्कूल में 1990 के दशक में अंग्रेजी की टीचर थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्लिंटन ने डिजिटल कन्वेंशन में कहा कि बिडेन ने पहले अमेरिका को मंदी से बाहर लाने में मदद की थी। एक बार फिर वह यह करेंगे।

बिल गेट्स बोले- कोरोना वैक्सीन 80-90% लोगों को लगाने की जरूरत नहीं, 30-60% टीकाकरण भी संक्रमण रोक देगा August 19, 2020 at 03:08PM

दुनिया के सबसे अमीरों में से एक बिल गेट्स का कहना है कि ‘काेविड-19 महामारी आने के पहले ही हम फेल हो चुके थे। यही वजह है कि संक्रमण के आगे हम टिक नहीं पाए।’ द इकोनॉमिस्ट की एडिटर इन चीफ जैनी मिंटोन बिडोस के साथ मंगलवार को वेबिनार में गेट्स ने कहा कि हम महामारी की प्रकृति को पूरी तरह समझ नहीं सके। उनसे बातचीत के संपादित अंश...

काेरोना से लड़ाई में द. कोरिया और वियतनाम जैसे देशों ने मुस्तैदी का परिचय दिया। वहीं, चीन, जहां से महामारी पनपी, उसने शुरू में ही गलती कर दी। एशिया ने यूरोप-अमेरिका की तुलना में संक्रमण पर जल्द काबू पा लिया। हालांकि, भारत और पाकिस्तान अभी खतरे मेंं हैं।

लाखों करोड़ों रुपए की बर्बादी रोकने के लिए अभी खर्च करना होगा

जहां तक वैक्सीन का सवाल है- 6 स्तर पर कार्य प्रगति पर है। 75 से 90 हजार करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। लाखों करोड़ रुपए की बर्बादी रोकने के लिए यह खर्च जरूरी है। शुरुआती सफलता के बाद ह्यूमन ट्रायल तीसरे चरण में चला जाएगा। अनुमान है कि 2021 की पहली तिमाही में वैक्सीन तैयार हो जाएगी। कुछ स्तरों पर टेस्टिंग में थोड़ा और समय लग सकता है। 2021 मध्य तक अमीर देशों के लिए वैक्सीन तैयार हो जाएंगी। गरीब देशों के लिए यह 2022 के शुरुआती दौर में उपलब्ध हो जाएगी।

कई कंपनियां प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वैक्सीन पर काम कर रहीं

जॉनसन एंड जॉनसन और सनोफी जैसी कंपनियां ऐसे वैक्सीन पर भी काम कर रही हैं, जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सके। चुनौती यह है कि देश अमीर हों या गरीब, संक्रमण रोकने के लिए भारी मात्रा में ऐसे वैक्सीन बनाने होंगे जिनकी कीमत 250 रुपए तक हो। कुल मिलाकर 3 स्तर पर समस्या अभी भी है। पहला- उस स्थिति में क्या हो जब लोग वैक्सीन का बहिष्कार करने लगें।

संयोग से खसरे की तरह 80-90% लोगों को टीका लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोरोना में 30 से 60% आबादी को टीका लगाने से भी संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। दूसरा- विकासशील देशों में स्थिति बद से बदतर हो सकती है। चूंकि यूरोप और अमेरिका अपने में ही व्यस्त हैं और बहुपक्षीय भावनाएं कमजोर पड़ रही हैं इसलिए विकासशील और गरीब देशों पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है।

परेशानी यह है कि इन देशों से आंकड़े जुटाने में ही 3-4 साल लग जाते हैं और उसके बाद विश्लेषण में भी और समय लग जाता है। तीसरी सबसे बड़ी समस्या आर्थिक पक्ष है। विकासशील और गरीब देश की आमदनी उधार और विदेश से भेजे जाने वाले पैसों पर टिकी होती हैं। ये करेंसी छाप कर सप्लाई बढ़ा नहीं सकते।

एक ओर जहां पहले ही इनके स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता पर इंवेस्टमेंट कम था, वहीं कोरोना की वजह से यह और सिकुड़ सकता है जिससे संक्रमण से लड़ने की इनकी ताकत और कमजोर होगी। ऐसे हालात में दुनिया के पास साथ मिलकर चलने के अलावा कोई चारा नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिल गेट्स के मुताबिक, चुनौती यह है कि देश अमीर हों या गरीब, संक्रमण रोकने के लिए भारी मात्रा में ऐसे वैक्सीन बनाने होंगे जिनकी कीमत 250 रुपए तक हो। -फाइल फोटो

पार्टी से निष्कासित नेता बोलीं- जिनपिंग का अपनी ही पार्टी में हो रहा विरोध, लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भारत से कर रहे विवाद August 19, 2020 at 03:08PM

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक मुखर आलोचक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की आजीवन सदस्य काइ जिआ ने जिनपिंग पर आरोप लगाया था कि वह चीन के लोगों का आर्थिक और सामाजिक दिक्कतों से ध्यान भटकाने के लिए भारत और चीन के बीच विवाद भड़का रहे हैं।

जिनपिंग का अपनी ही पार्टी में विरोध हो रहा है। जिआ ने राष्ट्रपति के लिए अधिकतम दो कार्यकाल वाला नियम बदलने के लिए संविधान में बदलाव पर भी जिनपिंग की कड़ी आलोचना की थी। उनके ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की।

जिआ पिछले डेढ़ दशक से चीन के सेंट्रल पार्टी स्कूल में प्रोफेसर थीं। जहां पर धनाढ्य और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को पार्टी के आदर्शों और सिंद्धांतों की सीख दी जाती है। जिआ ने कहा कि जिन लोगों में मैंने पढ़ाया-सिखाया उन्होंने ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनके मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब राजनीतिक खिचड़ी में बदल गई है।

अमेरिका में रह रहीं काई शिया ने कहा कि जिनपिंग की शक्तियां असीमित हैं। कोई उनका विरोध नहीं कर सकता। पर पार्टी में ही अमेरिका के बीच टकराव जैसे मुद्दों पर दबी आवाज में जिनपिंग की आलोचना हो रही है। जिआ ने कहा कि वुहान से कोरोना महामारी पूरे देश-दुनिया में फैली। मौत के आंकड़ों को भी लेकर भी जानकारियां छिपाई गई हैं।

जिआ के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी दुर्भावना ग्रस्त है, चीन टुकड़ों में बंटा है। पार्टी के नेता आपस में ही विरोधाभासी हैं। अधिकतर नेता भ्रष्टाचारी हैं, इसलिए वे राष्ट्रपति समेत किसी नेता के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते।

आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाते जिनपिंग, कार्रवाई होती ही है

जिआ बताती हैं कि जिनपिंग को आलोचना सुनना बर्दाश्त नहीं है। इससे पहले, चीन में सरकार के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी के पूर्व अध्यक्ष रेन झिकियांग को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने कोरोना को लेकर जिनपिंग की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। इसके बाद तिंग्शुआ यूनिवर्सिटी में लॉ प्रोफेसर शू जांगरून को सरकार की आलोचना में लेख लिखने के चलते 15 जुलाई को बर्खास्त कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
67 वर्षीय जिआ कहती हैं, अब मैं खुलकर बोल सकती हूं। -फाइल फोटो

50% या इससे कम आबादी संक्रमित होने पर भी आ सकती है हर्ड इम्युनिटी, यह क्षमता टीकाकरण या संक्रमण से ठीक होने के बाद भी आ सकती है August 19, 2020 at 03:08PM

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीन के साथ-साथ वैज्ञानिक हर्ड इम्युनिटी को भी कारगर बताते रहे हैं। हर्ड इम्युनिटी का मतलब है कि वायरस को ऐसे इंसान मिलने बंद हो जाएं, जिन्हें संक्रमित कर वह लगातार फैलता रहे। वैज्ञानिकों का अनुमान रहा है कि 70% तक आबादी में वायरस की प्रतिरोधी क्षमता पैदा होने के बाद ही किसी क्षेत्र में हर्ड इम्युनिटी विकसित होगी।

यह क्षमता टीकाकरण या संक्रमण से ठीक होने के बाद भी आ सकती है। हर्ड इम्युनिटी इस आधार पर देखी जाती है कि कोई एक संक्रमित व्यक्ति कितने और लोगों तक वायरस फैला रहा है। हालांकि, कुछ शोधकर्ता नई उम्मीद जगाने वाली संभावनाएं खंगाल रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ इंटरव्यू में 12 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने कहा कि हर्ड इम्युनिटी की सीमा 50% या इससे भी कम हो सकती है।

वैज्ञानिक और गणितज्ञ जटिल सांख्यिकीय मॉडलिंग के आधार पर ये अनुमान लगा रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार न्यूयॉर्क, लंदन और मुंबई के कुछ हिस्सों में वायरस के खिलाफ मजबूत इम्युनिटी पैदा हो चुकी है। हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विशेषज्ञ बिल हनैग कहते हैं- न्यूयॉर्क और लंदन के कुछ पॉकेट्स में मजबूत इम्युनिटी है।

43% लोगों के संक्रमित होने पर हर्ड इम्युनिटी आ सकती है

वहीं, स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी में गणितज्ञ टॉम ब्रिटन कहते हैं कि 43% लोगों के संक्रमित होने पर हर्ड इम्युनिटी आ सकती है। यानी किसी आबादी में इतने लोग संक्रमित या रिकवर होने के बाद वायरस अनियंत्रित तरीके से नहीं फैलेगा।

न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में 80% लोगों में एंटीबॉडी मिले

हालांकि, हर्ड इम्युनिटी की यह एक बड़ी कीमत है। 43% लोग संक्रमित होने का मतलब यह है कि बहुत से लोग बीमार पड़ेंगे। मौतें भी होंगी। न्यूयॉर्क के कुछ क्लीनिक में पहुंचे 80% लोगों में एंटीबॉडी मिले। लेकिन, कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के महामारी विशेषज्ञ वान यांग कहते हैं कि क्लीनिक में आने वाले सिम्प्टोमेटिक होते हैं।

वहीं, क्वीन्स में कोरोना क्लीनिक में जाने वाले 68% और ब्रुकलिन के कॉबल हिल सेक्शन में 13% लोगों में एंटीबॉडी मिले। वहीं, मुंबई में गरीब इलाकों में 51 से 58% जबकि बाकी शहर में 11 से 17% लोगों में एंटीबॉडी मिलीं। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. जयंती शास्त्री कहती हैं कि गरीब इलाकों में लोग भीड़-भाड़ में रहते हैं। शौचालय साझा होते हैं और मास्क भी उपलब्ध नहीं होते। ये सभी कारक मिलकर चुपचाप संक्रमण फैलाते रहते हैं।

स्पेन और बेल्जियम जैसे देशों में 10-20% हर्ड इम्युनिटी

शोधकर्ता अभी यह दावा करने से बच रहे हैं कि न्यूयॉर्क के सबसे संक्रमित इलाकों में शामिल ब्रुकलिन या भारत के मुंबई में किसी इलाके में हर्ड इम्युनिटी आई है या नहीं, या यहां आगे भी वायरस फैलने की संभावना है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड के गणितज्ञ गैब्रिला गोम्स ने पाया कि बेल्जियम, इंग्लैंड, पुर्तगाल और स्पेन में 10 से 20% की रेंज में ही हर्ड इम्युनिटी आ गई थी।

हालांकि, अन्य विशेषज्ञ चेताते हैं कि इन मॉडल्स में कुछ कमियां हैं। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञ जैफरी शमन कहते हैं कि अगर हम इस तरह के मॉडल्स पर विश्वास करेंगे तो यह आग से खेलने जैसा होगा।

ये भी पढ़ें...

वायरस के संक्रमण पर चौंकाने वाली रिसर्च:सिर्फ मुंह से निकलने वाले ड्रापलेट्स से नहीं, धूल के कणों से भी फैल सकता है वायरस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क के कुछ क्लीनिक में पहुंचे 80% लोगों में एंटीबॉडी मिले। (फाइल फोटो)

विदेश विभाग की प्रवक्‍ता ने कहा- चीन ने हॉन्गकॉन्ग की आजादी खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए August 19, 2020 at 11:22AM

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता मॉर्गन ऑर्टागस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अमेरिका उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने हॉन्गकॉन्ग के लोगों की आजादी को कुचल दिया है। अमेरिका हॉन्गकॉन्ग को एक देश, एक प्रणाली के रूप में समझेगा।

मॉर्गन ने कहा- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने हॉन्गकॉन्ग की आजादी खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं। चीन ने सिनो-ब्रिटिश संयुक्त घोषणापत्र के तहत ब्रिटेन को वादा किया था कि हॉन्गकॉन्ग में 50 साल तक स्वायत्त क्षेत्र के नियम लागू रहेंगे।

द्विपक्षीय समझौतों का निलंबन

प्रवक्ता ने कहा कि हमने हॉन्गकॉन्ग के अधिकारियों को तीन द्विपक्षीय समझौतों के निलंबन को लेकर 19 अगस्त को सूचित किया। इन समझौतों में भगोड़े अपराधियों के आत्मसमर्पण, जहाजों के इंटरनेशनल ऑपरेशन से प्राप्त आय पर टैक्स छूट, सजा प्राप्त व्यक्तियों का ट्रांसफर शामिल है।

चीन ने हॉन्गकॉन्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर वहां के लोगों की आजादी पर हमला किया। हालांकि, चीन ने कहा था कि आतंकवाद और अलगाववाद से निपटने के लिए यह कानून बेहद जरूरी है। 1 जुलाई से हॉन्गकॉन्ग में यह कानून प्रभावी हो गया।

अमेरिका समेत कई देशों ने विरोध किया था

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि हॉन्गकॉन्ग को अब पहले की तरह व्यापार का विशेष दर्जा नहीं मिलेगा। अब यह मुख्य वित्तीय केंद्र नहीं रहेगा। अमेरिका को उम्मीद थी कि हॉन्गकॉन्ग आजादी से काम करके चीन के लिए उदाहरण पेश करेगा। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो चुका है कि चीन, हॉन्गकॉन्ग को अपने मॉडल पर ढाल रहा है।

ये भी पढ़ें...

चीन ने विवादित सुरक्षा कानून पास किया:आलोचकों ने कहा- यह कानून हॉन्गकॉन्ग की स्वतंत्रता कमजोर करेगा, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों ने इसका विरोध किया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्‍ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा- हमने हॉन्गकॉन्ग के अधिकारियों को तीन द्विपक्षीय समझौतों के निलंबन को लेकर 19 अगस्त को सूचित किया। (फाइल फोटो)

Mali coup leaders vow elections amid widespread condemnation August 19, 2020 at 05:48AM

पीएम इमरान खान ने कहा- मेरी अंतरात्मा इजराइल को कभी स्वीकार नहीं करेगी; हमारा भविष्य चीन के साथ जुड़ा है August 19, 2020 at 02:16AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनकी अंतरात्मा इजराइल को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उनकी स्थिति बहुत साफ है। हम उन्हें कभी रिकॉग्नाइज नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही।

न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान की विदेश नीति, पाक-चीन दोस्ती, अफगान शांति प्रक्रिया, इजराइल, कश्मीर, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय मुद्दे समेत कई चीजों पर बात की।

इमरान ने चीन को लेकर कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि हमारा भविष्य चीन के साथ जुड़ा हुआ है। चीन हर अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान के साथ खड़ा है। हम चीन के साथ अपने संबंधों को और मजबूत कर रहे हैं। चीन को भी पाकिस्तान की बहुत जरूरत है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस साल मई में पाकिस्तान आने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के चलते उनकी यात्रा पोस्टपोंड हो गई। अब उनके सर्दियों के मौसम में पाकिस्तान आने की उम्मीद है।

सऊदी ने मुश्किल समय में पाकिस्तान की मदद की
सऊदी अरब के साथ संबंधों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की भूमिका मुस्लिम वर्ल्ड को विभाजित करने की नहीं है। सऊदी अरब की अपनी विदेश नीति है। साथ ही कहा कि सऊदी अरब ने हर मुश्किल समय में पाकिस्तान की मदद की है। वहीं, इमरान ने कहा कि पहले अमेरिका वॉर के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करता था, लेकिन आज दोनों पीस पार्टनर हैं। हम अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में पार्टनर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएम इमरान खान ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की विदेश नीति, पाक-चीन दोस्ती, अफगान शांति प्रक्रिया, इजराइल समेत कई मुद्दों पर बात की। (फाइल फोटो)

कोरोनावायरस वैक्सीन ट्रैकरः भारत में सबसे पहले ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का वैक्सीन मिलेगा; भारत बायोटेक और जायडस कैडिला समेत 29 वैक्सीन के चल रहे हैं ह्यूमन ट्रायल्स August 19, 2020 at 02:03AM

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को लेकर उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैक्सीन ट्रैकर के अनुसार, अब 29 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल्स से गुजर रहे हैं। वहीं 138 वैक्सीन प्री-क्लिनिकल टेस्टिंग से गुजर रहे हैं। चीन की सरकारी कंपनी सिनोफार्म का दावा है कि दिसंबर तक उसका वैक्सीन मार्केट में आ जाएगा।

स्वदेशी वैक्सीन बना रहे भारत बायोटेक-आईसीएमआर और जायडस कैडिला के वैक्सीन फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल्स में प्रवेश कर चुके हैं। वहीं, खबरें आ रही हैं कि भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का बनाया कोवीशील्ड पहले उपलब्ध होगा। इसके भारत में फेज-2 और फेज-3 ह्यूमन ट्रायल्स के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने अनुमति ले ली है।

सबसे पहले बात, चीन के वैक्सीन की... दिसंबर में उपलब्ध हो जाएगा सिनोफार्म का वैक्सीन

  • चीन में कैनसिनो बायोलॉजिक्स के बनाए वैक्सीन को पेटेंट मिल गया है। चीन के नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित डॉक्युमेंट में दावा किया गया है कि महामारी फैलने पर इस वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा सकता है।
  • चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली की रिपोर्ट के अनुसार यह पेटेंट 11 अगस्त को जारी हो गया था। उसी दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी वैक्सीन "Sputnik-V' को रजिस्टर करने की घोषणा की थी।
  • वहीं, चीन के वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स की ओर से विकसित किया जा रहा वैक्सीन दिसंबर में कमर्शियली उपलब्ध हो जाएगा। इसे बना रही कंपनी सिनोफार्म के प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल्स सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
  • सिनोफार्म का वैक्सीन 1,000 युआन यानी करीब 10,800 रुपए का आएगा। यह दो डोज का है। जिसे 28 दिन के गैप में दिया जाएगा। इसका एक डोज कोरोना के खिलाफ 97% तक प्रोटेक्शन देता है, जबकि दूसरा डोज लगाने पर प्रोटेक्शन 100% हो जाता है।
  • सिनोफार्म का यह वैक्सीन फेज-1/2 ट्रायल्स में सफल रहा है। इसके फेज-3 ट्रायल्स चल रहे हैं। अब तक के टेस्ट में पता चला कि वैक्सीन लगाने के बाद मजबूत एंटीबॉडी रेस्पांस मिला है।

स्वदेशी वैक्सीन का क्या हो रहा है?

  • भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और जायडस कैडिला का वैक्सीन फेज-1 पूरा कर चुका है। इसके फेज-2 ह्यूमन ट्रायल्स शुरू हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ के ट्रैकर के मुताबिक इस पर तेजी से काम चल रहा है। लेकिन अगले साल ही वैक्सीन मार्केट में आएगा।
  • वहीं, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोवीशील्ड वैक्सीन के फेज-2 और फेज-3 ट्रायल्स की अनुमति ले ली है। इसके लिए अस्पतालों ने वॉलेंटियर्स को आगे आने की अपील की है।
  • हालांकि, अच्छी बात यह है कि यूके, यूएस और ब्राजील में इसके फेज-3 पहले ही शुरू हो चुके हैं। यानी यदि हमारे यहां ट्रायल्स के रिजल्ट नहीं आए तो भी सीरम इंस्टिट्यूट इसे बनाना शुरू कर देगी। यह वैक्सीन भारत में 225 रुपए में उपलब्ध होगी।

डब्ल्यूएचओ क्या कर रहा है?

  • डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन फेसिलिटी प्रोग्राम शुरू किया है। इसे डब्ल्यूएचओ ने रईस देशों और नॉन-प्रॉफिट्स से फंड जुटाने के लिए डिजाइन किया है। ताकि दुनियाभर में चल रहे वैक्सीन डेवलपमेंट प्रोग्राम को सपोर्ट करते हुए दो बिलियन इफेक्टिव वैक्सीन डिलीवर किए जा सके।
  • इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन रखी गई है। डब्ल्यूएचओ के साथ गावी वैक्सीन अलायंस और कोलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशंस भी इस प्रोग्राम से जुड़े हैं।
  • कोवैक्स एक बड़े प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स (एसीटी) एक्सीलेटर कहा जा रहा है। यह महामारियों से लड़ने के लिए वैक्सीन, ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक टेस्ट और अन्य हेल्थकेयर रिसोर्सेस सुनिश्चित करते हैं।
  • अमेरिका, यूके, जापान और यूरोपीय संघ ने कई बिलियन डॉलर खर्च कर वैक्सीन निर्माताओं से डील की है। अमेरिका ने ही करीब 11 बिलियन डॉलर की डील्स वैक्सीन को विकसित करने और डिलीवर करने के लिए की है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Vaccine Tracker: The first Oxford-AstraZeneca vaccine to be found in India; Human trials are underway for 29 vaccines including Bharat Biotech and Zydus Cadila

वुहान समेत कई शहरों में पूल पार्टी करने की मंजूरी मिली, सख्त गाइडलाइन के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग नजरअंदाज August 19, 2020 at 01:13AM

चीन के कई शहरों में पूल पार्टी करने की छूट दे दी गई है। इनमें कुछ आसान शर्तों को पूरा कर एक बार में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। सख्त निर्देशों के बाद भी ये लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। हैरानी की बात है ऐसी पार्टियां वुहान शहर में भी हो रही है, जहां से पिछले साल दुनिया भर में कोरोना संक्रमण का फैला था। वुहान के अलावा शंघाई और चांगकिंग शहर में भी पूल पार्टी होने की बात सामने आई है।

इन पार्टियों में शामिल होने की शर्तें काफी आसान हैं। लोगों को नेशनल आईडी नंबर देकर एडवांस में ऑनलाइन टिकट लेना होता है। इसके बाद हेल्थ ट्रैकिंग के लिए जारी सरकारी ऐप से कोड डाउनलोड कर दिखाने के बाद एंट्री मिल जाती है।

पूल पार्टियों में प्रोफेशनल सिंगर्स को बुलाया जाता है। लोग उनके गानों पर थिरकते नजर आते हैं।

जून में सरकार ने एम्यूजमेंट पार्क खोलने की इजाजत दी थी

सरकार ने जून में एम्यूजमेंट और वॉटर पार्क को दोबारा खोलने की इजाजत दी थी। हालांकि, सभी पार्क ऑपरेटरों से कहा गया था कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पिछले हफ्ते तक कहीं भी ऐसी पार्टियां नहीं हो रही थीं, लेकिन महीनों से बंद पड़े एम्यूजमेंट पार्कों ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए ऐसा करना शुरू कर दिया है।

पूल पार्टी में ज्यादातर युवा शामिल होते हैं। इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल होते हैं।

वुहान में इस हफ्ते 15 हजार लोग पार्टी में शामिल हुए

वुहान में हर हफ्ते वीकेंड पर ऐसी पार्टियां की जा रही हैं। वुहान हैप्पी वैली और माया वाॅटर पार्क में होने वाली पार्टियों में ज्यादातर युवा पहुंचते हैं। इस हफ्ते करीब 15 हजार लोग इन पार्टियों में पहुंचे हैं। ऑर्गनाइजर्स अच्छे ऑफर्स भी दे रहे हैं। लड़कियों या महिलाओं को टिकटों पर 50% की छूट दी जा रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दूसरे शहरों में भी होने वाली पार्टियों में एक बार में 5 हजार से ज्यादा लोग पहुंचते हैं।

पार्टियों में एक बार में हजारों लोग शामिल होते हैं। इनमें शामिल होने की शर्तें भी काफी आसान हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो चीन के एक वॉटर पार्क में हो रही पूल पार्टी की है। ऐसी पार्टियों में लोग कोरोना से जुड़ी सावधानियों को नजरअंदाज कर शामिल हो रहे हैं।

US and China agree to double airline flights between them August 19, 2020 at 12:48AM

The United States and China have agreed to double the number of airline flights that each other's airlines can operate between the countries, from four to eight per week. ​​The deal marks a further easing of a standoff between the world's two biggest economies over travel restrictions imposed during the pandemic.

Mauritius arrests Indian captain of Japanese ship that spilled oil August 19, 2020 at 12:43AM

Authorities in Mauritius have arrested the Indian captain of the Japanese ship that ran aground near Mauritius and spilled 1,000 tons of oil on the Indian Ocean island's protected coastline. Sunil Kumar Nandeshwar, captain of the MV Wakashio and who is from India, was charged with “endangering safe navigation” and is in custody pending a bail hearing next week, Police inspector Sivo Coothen said Tuesday.

हिंद महासागर के तीन हजार किलोमीटर ऊपर से निकला एसयूवी कार जितना बड़ा एस्टेरॉयड, 12.3 किलोमीटर प्रति सेकंड थी रफ्तार August 18, 2020 at 09:27PM

पृथ्वी के सबसे पास से एक एस्टेरॉयड होकर गुजरा है। एसयूवी कार के जितना बड़ा यह एस्टेरॉयड हिंद महासागर के 1830 मील (2950 किलोमीटर) ऊपर से निकला। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। इस एस्टेरॉयड का नाम '2020क्यूजी' है। नासा की जेट प्रोपेल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) ने कहा अगर यह पृथ्वी के संपर्क में आ भी जाता तो कोई नुकसान नहीं होता। वायुमंडल में प्रवेश करते ही घर्षण की वजह से यह जल जाता।

12.3 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार थी
एस्टेरॉयड का आकार करीब 10 से 20 फिट (तीन से 6 मीटर) था। रविवार को सुबह करीब 9.30 बजे यह हिंद महासागर के ऊपर से निकला। इसकी रफ्तार करीब आठ मील प्रति सेकंड ( 12.3 किलोमीटर प्रति सेकंड) थी। यह पृथ्वी की उस कक्षा से होकर गुजरा था, जहां अधिकतर टेलीकम्युनिकेशन सैटेलाइट घूमती हैं।

साल में कई बार इतने करीब से निकलते हैं छोटे एस्टेरॉयड
इस एस्टेरॉयड को सबसे पहले कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में लगे एक टेलीस्कोप के जरिए देखा गया था। नासा ने कहा है कि साल में कई बार इसी आकार के एस्टेरॉयड करीब इसी दूरी से निकलते हैं। हालांकि, यह अब तक रिकॉर्ड की गई सबसे कम दूरी है। नासा ने कहा जब तक एस्टेरॉयड सीधे पृथ्वी की ओर नहीं आते तो इनको रिकॉर्ड करना मुश्किल होता है।

हर साल 30 ऐस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराते हैं
एस्टेरॉयड पर नजर रखने वाली द प्लेनेटरी सोसाइटी के अनुसार, तीन फीट के लगभग 1 अरब ऐस्टेरॉयड मौजूद हैं, लेकिन इनसे पृथ्वी के लिए कोई खतरा नहीं है। 90 फीट से बड़े ऐस्टेरॉयड से पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। हर साल करीब 30 छोटे ऐस्टेरॉयड पृथ्वी के वायुमंडल से टकराते हैं, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नासा की ओर से रिकॉर्ड किया गया एस्टेरॉयड '2020क्यूजी'। नासा के मुताबिक 90 फिट से बड़े एस्टेरॉयड पृथ्वी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

जापानी कार्गो के भारतीय कैप्टन पर जहाज को खतरे में डालने का आरोप, दावा- बर्थडे पार्टी के लिए वे शिप को तट के करीब लाए August 18, 2020 at 09:01PM

मॉरिशस ने जापानी कार्गो शिप एमवी वकाशियो के कैप्टन सुनील कुमार नंदेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। 58 साल के नंदेश्वर भारतीय हैं। मॉरिशस पुलिस का आरोप है कि नंदेश्वर बर्थडे पार्टी मनाने और वाईफाई सिग्नल कैच करने के लिए जहाज को तट के करीब ले आए, जिससे वह कोरल की चट्टान से टकरा गया। यह जहाज दो हिस्सों में टूट चुका है और इससे हजारों लीटर तेल रिस गया है।

पुलिस इस जहाज के दूसरे क्रू मेंबर्स से भी पूछताछ कर रही है। 25 जुलाई को यह जहाज हादसे का शिकार हुआ था। बीते हफ्ते यह जहाज दो टुकड़ों में टूट गया था। मंगलवार को नंदेश्वर को पोर्ट लुइस की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 25 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। जहाज के फर्स्ट ऑफिसर को भी गिरफ्तार किया गया है।

कार्गो कंपनी का दावा- खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा

कार्गो शिप एमवी वकाशियो जापानी कंपनी नागाशिकी के लिए काम करने वाली मिटसुई ओएसके लाइन्स का है। कंपनी ने दावा किया था खराब मौसम की वजह से शिप चट्‌टान से टकराया था। इसके बाद जहाज की निचली सतह में दरार आ गई, जिससे तेल का रिसाव शुरू हुआ। तकनीकी तौर पर इसे तट से करीब 16 किलोमीटर दूर रहना था, जबकि यह सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर फंसा पाया गया।

मॉरिशस ने एनवॉयरंमेंटल इमरजेंसी घोषित की थी

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने इस मामले पर 8 अगस्त को एनवॉयरंमेंटल इमरजेंसी, यानी पर्यावरण आपातकाल, का ऐलान किया था। जहाज से तेल का रिसाव ऐसी जगह पर हुआ है जो ब्लू बे मरीन पार्क रिजर्व और आइलैंड के पास है। इससे मरीन रिजर्व पार्क के समुद्री जीवों और पौधों की कई प्रजातियों को खतरा है। रिसाव के बाद मॉरिशस के कई समुद्री तटों पर पानी का रंग काला हो गया है।

जहाज पर 2500 मीट्रिक टन कच्चा तेल लदा था

जहाज पर तीन टैंकों में 2500 मिट्रिक टन से ज्यादा कच्चा तेल लदा था। अब जहाज के टूटे हुए टुकड़ों में से एक को तट के करीब लाया जाएगा। वहीं 90 टन कच्चे तेल के साथ दूसरे टुकड़े को समुद्र में डुबाने की योजना है। पर्यावरण बचाने के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट ने इस पर आपत्ति जताई है। जिस जगह शिप के दूसरे हिस्से को डंप किया जाएगा वह व्हेल मछलियों के लिए प्रोटेक्टिव रीजन है। अगर ऐसा होता है तो समुद्री जीवों को नुकसान पहुंचेगा।

आप इस जहाज हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. 18 दिन से फंसे जहाज के दो टुकड़े होने का खतरा, 25 हजार मीट्रिक टन तेल बहा तो हजारों समुद्री जीव मारे जाएंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मॉरिशस के समुद्री तट पर फंसा कच्चे तेल से लदा जापानी कार्गो शिप एमवी वकाशियो बीते हफ्ते दो टुकड़ों में टूट गया था। इसके कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर को मॉरिशस पुलिस ने गिरफ्तार किया है।