Friday, March 13, 2020

Muslims still feel unsafe a year after New Zealand massacre March 13, 2020 at 08:09PM

Venezuela, already in crisis, reports 1st coronavirus cases March 13, 2020 at 08:06PM

Venezuela confirmed its first two cases of the coronavirus Friday, deepening anxiety in a crisis-stricken nation where many hospitals lack basics such as water and soap and struggle to treat even basic ailments.

Argentina, Ecuador deaths take Latian America virus toll to five March 13, 2020 at 06:07PM

New Zealand cancels mosque massacre remembrance over virus fears March 13, 2020 at 05:33PM

New Zealand has cancelled a national remembrance service to mark Sunday's first anniversary of the Christchurch mosque attacks because of coronavirus fears. "This is a pragmatic decision. We're very saddened to cancel, but in remembering such a terrible tragedy, we shouldn't create the risk of further harm being done," country's PM said.

Saudi Arabia suspends international flights for two weeks March 13, 2020 at 05:47PM

Saudi Arabia has suspended all international flights for two weeks, starting Sunday, to prevent the spread of coronavirus, state news agency SPA said on Saturday, citing an official source at interior ministry. Saudi Arabia has reported 86 coronavirus cases.

अंतरिक्ष से दिखीं संक्रमण से मरने वालों की कब्रें, अब तक देश में 514 लोगों की जान गई March 13, 2020 at 05:44PM

नई दिल्ली/तेहरान.चीन और इटली के बाद ईरान तीसरा ऐसा देश है, जहां कोरोनावायरस का सबसे ज्यादा असर है। अब तक यहां 514 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच एक सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है। अंतरिक्ष से ली गई इस तस्वीर में कब्रें दिखने का दावा किया गया है। मैक्सार टेक्नोलॉजी की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीर को वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर का आधार बनाया है। इसके मुताबिक येकब्रें कौम शहर के बेहशत-ए-मशोमेह कब्रिस्तान में खुदी हैं। 21 फरवरी से नई कब्रों की खुदाई शुरू हुई। फरवरी के अंत तक 100 एकड़ में कब्रिस्तानबनाया गया है।

सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि संक्रमण बढ़ने के साथ कब्रों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में ली गई सैटेलाइट तस्वीर में ये हिस्से पूरी तरह से खाली थे। तब तक एक हिस्से में 10% से भी कम लोगों को दफन किया गया था, लेकिन मार्च की शुरूआत में यह पूरा भर गया। अब कब्रिस्तानके दूसरे हिस्से में भी तेजी से मृतकों को दफनाया जा रहा है।

कब्र खोदने का वीडियो भी सामने आया
बीबीसी ईरानने सैटेलाइट तस्वीरों की पुष्टि करता हुआ वीडियो जारी किया है। वीडियो में बेहशत-ए-मशोमेह कब्रिस्तान में कुछ लोग जैकेट पहनकर जल्दबाजी में कब्रें खोदते दिखे। इसमें एक व्यक्ति यह भी बोलते हुए नजर आ रहा है कियह हिस्सा कोरोनावायरस पीड़ितों के लिए है। एक अन्य वीडियो में मौजूद कर्मचारी बोल रहा है कि कोरोना सेइतनी जल्दी 250 लोग मर गए। यह डरावना है। आगे वह नई बनीताजा कब्रों को भी दिखाताहैं। अभी कुछ ही दिनों में यहां लोगों को दफनाया गया है।

मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीर।

कौम में मिला था कोरोना का पहला मामला
ईरान में कोरोनावायरस का पहला मामला कौम शहर से ही आया था। अब तक यहां 10 हजार से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। यहां 8 करोड़ की आबादी है। उपराष्ट्रपति समेत दो दर्जन से अधिक सरकारी अफसर कोरोना की चपेट में हैं। मरने वालों में यहां के कुछ सांसद, एक पूर्व राजनयिक और राष्ट्रपति के सलाहकार भी शामिल हैं।

ईरान के कौम शहर का एरियल व्यू जहां कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

मृतकों का आंकड़ा छिपा रही सरकार
रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि ईरान सरकार मरने वालों के आंकड़े सही से नहीं जारी कर रही है। मैक्सार टेक्नॉलजी के एक वरिष्ठ इमेजरी एनालिस्ट ने वॉशिंगटन पोस्ट से कहा, ‘‘बेहशत-ए-मशोमेह में जो हो रहा वो पहले से काफी अलग है। खाइयों के आकार और खुदाई में आए बदलाव से साफ है कि वहां काफी कुछ बदला है।’’एनालिस्ट ने ये भी कहा की सामूहिक कब्र से पैदा होने वाली बदबू छिपाने के लिए चूना भी इस्तेमाल हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोम के बेहशत-ए-मशोमेह कब्रिस्तान की सैटेलाइट से ली गई तस्वीर। दावा है कि इसमें दिखने वाला सफेद हिस्सा ही कोरोनावायरस से मरने वालों की कब्र है।

Mainland China reports 11 new coronavirus cases on March 13 March 13, 2020 at 05:00PM

Mainland China had 11 new confirmed cases of coronavirus infections on March 13, the country's National Health Commission said on Saturday, up from eight cases a day earlier.

दुनिया में: अमेरिका में इमरजेंसी घोषित; दुनिया में करीब डेढ़ लाख मामले, मौतों का आंकड़ा 5421 March 13, 2020 at 03:28PM

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी। सभी राज्यों को फौरन सख्ती से ऐहतियाती उपाय करने को कहा गया है। ट्रम्प ने कहा, “मैं आधिकारिक तौर पर देश में आपातकाल की घोषणा करता हूं। इससे अमेरिकी राज्यों में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए ट्रम्प प्रशासन से राज्य सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी।” दूसरी तरफ, दुनिया में कोरोनावायरस के कुल डेढ़ लाख मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार सुबह तक कुल 5421 लोगों की मौत हो चुकी थी।

ट्रम्प की राज्यों से अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति ने राज्यों से अपील में कहा, “सभी राज्य इस संकट की घड़ी में कोरोनावायरस से निपटने के उपायों पर फौरन उपाय करें। हम राज्यों को इससे निपटने के लिए 50 अरब डॉलर का फंड रिलीज कर रहे हैं। एक नेशनल डेटा सेंटर और स्पेशल यूनिट तैयार की गई है। इसमें पूरे देश की मॉनिटरिंग की जाएगी। अमेरिकी सरकार हर वो कदम उठाने जा रही है जो देश को इस महामारी से सुरक्षित रख सके।”

अमेरिका में कितने केस
शुक्रवार रात तक अमेरिका में कोरोनावायरस के कुल दो हजार मामले सामने आए। यहां अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रम्प ने विदेश अमेरिकी बंदरगाहों पर आने वाले शिप पर रोक लगा दी है। मैक्सिको और दूसरे देशों से लगने वाली सीमाओं पर हाई थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। अमेरिकी सेना की स्पेशल मेडिकल यूनिट को भी हालात पर नजर रखने के लिए अलर्ट पर रहने को कहा गया है।


गूगल की भी मदद लेंगे
ट्रम्प ने कहा कि गूगल से जुड़ी अल्फाबेट कंपनी एक वेबसाइट तैयार कर रही है। इस पर जाकर लोग कोरोनावायरस के लक्षणों संबंधी जानकारी हासिल कर अपनी सेहत के बारे में खुद जान सकेंगे। गूगल ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

भारतीय दूतावास की सलाह
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने देश के छात्रों को सलाह दी है कि वो फिलहाल किसी भी गैर जरूरी सफर से परहेज करें। दूतावास ने इसका ऐलान ट्रम्प के अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार रात तक अमेरिका में कोरोनावायरस के दो हजार मामले और 47 मौतों के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर दी। (फाइल)

Spain to declare state of emergency over coronavirus March 13, 2020 at 06:02AM

Spain has the second-highest number of coronavirus cases in Europe after Italy. The current Spanish tally stands at 4,209, up by about 1,000 cases from Thursday and seven times as much as on Sunday. About 120 people have died. Madrid, which has the highest number of cases in the country, was quiet on Friday, with shops, streets and cafes largely deserted.

Pak probes owner of largest media group on graft charges March 13, 2020 at 04:58AM

Mir Shakil-ur-Rehman, the owner and editor-in-chief of Jang media group, publisher of Urdu and English newspapers and which runs the popular Geo News TV, was arrested on Thursday by the anti-graft body, the National Accountability Bureau (NAB).

Singapore revises electoral boundaries as election looms March 13, 2020 at 03:34AM

Singapore has revised its electoral boundaries, an official report said on Friday, a move usually seen as a precursor to a general election, which one analyst saw as imminent, before a coronavirus outbreak could worsen.

On mission to eradicate virus germs, China firms see the UV light March 13, 2020 at 03:08AM

With companies under pressure to meet strict prevention measures for the virus, which has killed more than 3,100 people in China, some are turning to new technology to keep everything clean.

Coronavirus testing will soon happen on 'large scale': Trump March 13, 2020 at 02:20AM

President Donald Trump said on Friday morning that coronavirus testing in the United States will soon happen on a large scale, but did not provide any details on how that would be accomplished.

Kuwait asks Muslims to pray at home to halt coronavirus spread March 13, 2020 at 01:41AM

Kuwait's religious authorities asked Muslims to pray at home on Friday as Gulf Arab states stepped up measures to fight the spread of the new coronavirus. Bahrain ordered the release of hundreds of prisoners on Thursday, in one of the biggest pardons since the 2011 uprising against the monarchy, according to the Bahrain Institute for Rights and Democracy.

Australian minister who met with Ivanka Trump in US diagnosed with coronavirus March 13, 2020 at 12:58AM

Australian home affairs minister Peter Dutton has tested positive for the deadly coronavirus and was placed under quarantine in a Brisbane hospital on Friday, days after his return from America where he met Ivanka Trump and US Attorney General William Barr. "I immediately contacted the Queensland department of health and was subsequently tested for covid-19," he said in a statement.

Coronavirus: Thai health minister warns citizens against 'dirty' Europeans March 13, 2020 at 12:40AM

Thailand's health minister has ignited a controversy by warning about the possible spread of the coronavirus from vacationing Europeans "who wear dirty clothes and don't shower". Anutin Charnvirakul, lashed out at Western visitors for not wearing face masks to protect against the virus, and warned his fellow Thais that they should be more careful in dealing with Westerners than with Asians.

Several US states close schools to halt coronavirus March 13, 2020 at 12:32AM

चपेट में आए वर्ल्ड लीडर्स, ट्रम्प के साथ खाना खाने वाला ब्राजील का अधिकारी संक्रमित मिला तो ट्रम्प के दो सहयोगियों ने खुद को क्वारंटाइन किया March 13, 2020 at 12:04AM

नई दिल्ली. कोरोनावायरस की चपेट में कई वर्ल्ड लीडर्स आ चुके हैं।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से एक सप्ताह पहले मिलने वाला ब्राजीलियन अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। उसने फ्लोरिडा में मार-ए-लागो रिजॉर्ट में पूरे डेलीगेशन के साथ राष्ट्रपति ट्रम्प और उप राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ खाना भी खाया था। इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो भी मौजूद थे। हालांकि, ट्रम्प और पेंस ने अपना टेस्ट कराने से मना कर दिया है। ट्रम्प ने कहा कि वह इसके लिए चिंतित नहीं हैं। इस घटना के बाद ट्रंप के दो सहयोगियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।


कोरोना से संक्रमित अधिकारी ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो का प्रेस सचिव फैबिओ वाजनगार्टन है। उसने इंस्टाग्राम पर ट्रंप, पेंस, बोल्सोनारो के साथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। ब्राजील के राष्ट्रपति भवन के प्रेस कार्यालय ने इस बात की पुष्टि भी की है। कार्यालय की ओर से बताया गया कि बोल्सोनारो की भी देखरेख की जा रही है। अमेरिका को भी सूचित कर दिया गया है ताकि सभी जरूरी कदम उठाए जा सकें।


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, ‘‘ट्रम्प और माइक पेंस ने अपना टेस्ट नहीं कराया है, लेकिन अधिकारी स्थितियों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हालांकि, संक्रमित पाए गए अधिकारी से ट्रम्प और पेंस की बहुत कम बातचीत हुई थी।’’ ट्रम्प ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के लिए यह बहुत सामान्य बात होगी, क्योंकि पहले वह कोरोना वायरस की चिंताओं को कल्पना ही बताते थे। अब उन्हें इसके बारे में पता चला होगा। ट्रम्प इसी हफ्ते ट्रम्प फ्लोरिडा और जॉर्जिया के रिपब्लिकन सांसदों से भी मिले थे। दोनों ही मैरीलैंड में हुए पॉलिटकल कांफ्रेंस में एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

वायरस की चपेट मेंआए वर्ल्ड लीडर्स

कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के कई बड़े नेता आ गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी संक्रमित हो गई हैं। इसके साथ हीस्पेन की मंत्री इरेन मोंटेरो,ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची,ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नादिन डोरिस औरऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहला मामला सामने आया
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। फिलीपींस के स्थायी मिशन की एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसने सोमवार को मुख्यालय में कई लोगों से मुलाकात की थी। 10 मार्च को वह इसकी चपेट में आई। पहले जांच में इसे सामान्य फ्लू बताया गया था, लेकिन बुधवार को उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संयुक्त राष्ट्र स्थायी मिशन के कार्यालय की ओर से बताया गया कि फिलीपींस के स्थायी मिशन की बिल्डिंग को अगले नोटिस तक लॉकडाउन कर दिया गया है। यहां के कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Coronavirus | US President Donald Trump Met With Brazilian Has Coronavirus at Mar-a-Lago
मार-ए-लागो रिजार्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प (बाएं) उनके ठीक पीछे संक्रमित मिला अधिकारी फैबिओ वाजनगार्टन (बाएं) और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो।

Coronavirus: Sri Lanka bans arrivals from Iran, Italy, South Korea March 12, 2020 at 10:54PM

US strikes Iran-backed group that hit Iraq base: Pentagon March 12, 2020 at 09:54PM

China says it wants to offer virus assistance March 12, 2020 at 09:09PM