Thursday, December 3, 2020

फ्रांस में मस्जिदों की सख्ती से जांच शुरू, कुछ बंद भी की जा सकती हैं December 03, 2020 at 09:23PM

दो आतंकी हमलों के बाद फ्रांस ने मस्जिदों की सख्त जांच शुरू कर दी है। यहां होम मिनिस्टर ने साफ कर दिया है कि अगर मस्जिदों में कुछ गलत पाया गया तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा। फ्रांस सरकार के सूत्रों का दावा है कि देश में कुछ जगहों से कट्टरता और अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और इनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

फ्रांस में अक्टूबर में एक हिस्ट्री टीचर का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद नीस शहर में एक कट्टरपंथी ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी।

होम मिनिस्टर का सख्त रुख
फ्रांस के होम मिनिस्टर गेराल्ड डेरमैनियन ने गुरुवार को कहा कि कुछ मस्जिदों को बंद किया जा सकता है, क्योंकि ये आतंकवाद को बढ़वा दे रही हैं। इससे देश में अलगाववाद बढ़ रहा है। पेरिस के एक उपनगरीय इलाके की मस्जिद को पहले ही 6 महीने के लिए बंद किया जा चुका है। अक्टूबर में हिस्टी टीचर सैमुअल पैटी की हत्या करने वाला आतंकी इसी मस्जिद से जुड़ा था। वो मूल रूप से चेचेन्या का रहने वाला था और गैर कानूनी तौर पर फ्रांस में रह रहा था।

राष्ट्रपति ने कहा था- कट्टरता सहन नहीं करेंगे
यूरोप में जितने मुस्लिम देश हैं, उनमें से सबसे ज्यादा मुस्लिम फ्रांस में ही रहते हैं। हिस्ट्री टीचर की हत्या के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साफ कर दिया था कि इस्लामिक कट्टरता को जड़ से खत्म करना जरूरी है और उनकी सरकार इसके लिए हर कदम उठाएगी। हिस्ट्री टीचर की हत्या के दो हफ्ते बाद नीस शहर में तीन लोगों की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी। इसके बाद सरकार और फ्रांस के लोगों का सब्र का बांध टूट गया।

जांच का दायरा बढ़ाएगी सरकार
फ्रांस के होम मिनिस्टर ने गुरुवार को कहा- आने वाले दिनों में हर संदिग्ध स्थान की जांच की जाएगी। जहां भी शक होगा, उन्हें बंद किया जाएगा। 2015 में फ्रांस की एक मैग्जीन शार्ली हेब्दो ने इस्लाम से जुड़े कुछ चित्र प्रकाशित किए थे। इसके बाद दो लोगों ने इस मैग्जीन के ऑफिस में घुसकर 12 लोगों की हत्या कर दी थी।

फ्रांस में 2600 मस्जिदें
एक अनुमान के मुताबिक, फ्रांस की कुल जनसंख्या इस वक्त करीब 6.50 करोड़ है। इनमें से 7 फीसदी मुस्लिम आबादी है। देश में कुल मिलाकर 2600 मस्जिदें हैं। तीन साल में तीन मस्जिदों को सरकार बंद कर चुकी है। फिलहाल, 76 मस्जिदें शक के घेरे में हैं और इनकी जांच की जा रही है। इनमें से 16 पेरिस और आसपास के क्षेत्रों में हैं। बाकी 60 देश के दूसरे हिस्सों में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रांस पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसीज देश की कुल 76 मस्जिदों की जांच कर रही हैं। इनमें से 16 पेरिस और इसके उपनगरीय क्षेत्रों में हैं। देश में कुल 2600 मस्जिदें हैं।

US House of Representatives passes legislation to promote Gandhi legacies December 03, 2020 at 07:59PM

Witten by civil rights icon John Lewis, who died early this year, and co-sponsored by Indian-American Congressman Ami Bera, the Gandhi-King Scholarly Exchange Initiative Act authorises the State Department, in cooperation with the Indian government, to establish an annual educational forum for scholars from both countries that focuses on the legacies of Mahatma Gandhi and Martin Luther King Jr.

Over 1,600 Rohingya head for remote Bangladesh island: Navy official December 03, 2020 at 06:38PM

यूरोपीय यूनियन ने कहा- पाकिस्तान की फ्लाइट्स पर बैन जारी रहेगा; जुलाई में लगा था प्रतिबंध December 03, 2020 at 06:18PM

यूरोपीय यूनियन (EU) के देशों में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर लगा बैन नहीं हटाया जाएगा। यूनियन ने साफ कर दिया है कि PIA 6 महीने गुजर जाने के बावजूद अपने सेफ्टी स्टैंडर्ड्स प्रोटोकॉल में कोई सुधार नहीं कर पाई है। लिहाजा, जुलाई में लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा। पाकिस्तान सरकार ने इस फैसले पर अफसोस जाहिर किया है।

यह मामला जून में शुरू हुआ। तब पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर ने संसद में खुलासा किया था कि देश के 40% पायलट फर्जी लाइसेंस और डिग्री लेकर नौकरी कर रहे हैं। इसके बाद कई देशों ने पाकिस्तान के पायलटों को नौकरी से निकाल दिया और कई देशों ने PIA की फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया था।

ज्यादातर देशों में बैन
PIA पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी है। इस पर कई साल से सवालिया निशान लगते रहे हैं। दिक्कत इसी साल जून में बढ़ी। एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने एविएशन सेक्टर पर एक रिपोर्ट संसद में पेश की। इसमें कहा गया कि देश के 40 से 45 फीसदी पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस और डिग्रियां हैं। इसके बाद ज्यादातर देशों ने पीआईए की फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया। इनमें मुस्लिम देश, यूरोपीय यूनियन और अमेरिका भी शामिल हैं।

शर्तों पर अमल नहीं हुआ
‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, पीआईए की दिक्कतें खत्म नहीं हो पा रही हैं। यूरोपीय यूनियन ने 6 महीने में अपनी शर्तें पूरी करने को कहा था। लेकिन, पीआईए और पाकिस्तान सरकार इस बारे में जरूरी कदम नहीं उठा सकी। यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने कहा- हमने जो शर्तें रखी थीं, जो स्टैंडर्ड तय करने को कहा था। उन पर अब तक पूरी तरह काम नहीं किया गया। लिहाजा, यह बैन जारी रहेगा। सही वक्त पर इसकी फिर समीक्षा की जाएगी।

कुछ सबूत भी दिए थे
EASA ने 16 नवंबर 2020 को एक करेक्टिव एक्शन प्लान पीआईए को सौंपा था। इसमें कहा गया था कि पीआईए अब भी स्टेप 1 लेवल पर है। इसमें काफी सुधार की जरूरत है। कुछ चीजों पर काम किया गया है, लेकिन अब भी काफी किया जाना बाकी है।

सबसे ज्यादा दिक्कत कहां
जियो न्यूज के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन को सबसे ज्यादा दिक्कत पाकिस्तान के पायलट्स से है। इनके लाइसेंस और डिग्रियों पर गंभीर सवाल उठते रहे हैं। ज्यादातर के बारे में कहा जाता है कि इनके पास जाली लाइसेंस और ऐसी ही डिग्रियां हैं। 22 मई को कराची के निकट हुई हवाई दुर्घटना के बाद सवाल ज्यादा उठे थे। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने तब कहा था- हालात बेहद गंभीर हैं। हम इस बारे में किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकते। अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है।

24 जून को पाकिस्तान की एविएशन मिनिस्ट्री ने 262 पायलट्स के लाइसेंस रद्द कर दिए थे। इसके बाद 141 पायलट्स और भी इसी घेरे में आए। कुछ के खिलाफ जांच जारी है। कुछ के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूरोपीय यूनियन को सबसे ज्यादा दिक्कत पाकिस्तान के पायलट्स से है। इनके लाइसेंस और डिग्रियों पर गंभीर सवाल उठते रहे हैं। (प्रतीकात्मक)

Canada targeting January for start of Covid vaccine delivery December 03, 2020 at 05:15PM

"We are hard at it ... so that we are certain to be ready when [the vaccine] comes in January," Fortin told reporters on Thursday. Last week, the government installed Fortin as Vice President for Logistics and Operations at the Public Health Agency of Canada. He said government tapped the military in spring to help with the Covid-19 vaccine distribution.

California monolith pops up after finds in Utah, Romania December 03, 2020 at 05:12PM

The 3-sided, 10-foot-tall, 200-pound monolith in California was similar to two others discovered recently in the Utah desert and in Romania. Like those structures, the origin of the California edifice is also unknown.

Global virus toll passes 1.5 million as nations plan for vaccine December 03, 2020 at 04:49PM

Among first acts, Biden to call for 100 days of mask-wearing December 03, 2020 at 04:36PM

"On the first day I'm inaugurated, I'm going to ask the public for 100 days to mask. Just 100 days to mask - not forever, just 100 days. And I think we'll see a significant reduction" in the virus, the president-elect said.

Gregory Meeks elected as 1st Black House foreign affairs chairman December 03, 2020 at 04:22PM

Kamala Harris picks all-female slate of senior staff December 03, 2020 at 04:13PM

बुश, क्लिंटन और ओबामा टीवी पर कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे; बाइडेन-कमला हैरिस भी तैयार December 03, 2020 at 04:26PM

ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है। अमेरिका में जल्द इसे एफडीए का अप्रूवल मिल सकता है। अमेरिका के तीन पूर्व प्रेसिडेंट्स ने फैसला किया है कि वे टीवी पर लाइव इवेंट में वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस कवायद का मकसद लोगों में वैक्सीन को लेकर आशंकाओं और डर को दूर करना है।

दूसरी तरफ, प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस ने भी साफ कर दिया है कि वे जैसे ही वैक्सीन को अप्रूवल मिलेगा, इसे जरूर लगवाएंगे। खास बात यह है कि इस मामले में अब तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कुछ नहीं बोले हैं।

बाइडेन और हैरिस वैक्सीनेशन के लिए तैयार
‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस ने उन आशंकाओं पर जवाब दे दिया है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर कुछ परेशानी है। हैरिस ने कहा- जैसे ही वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो मैं इसे जरूर लगवाउंगी। इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए। हमें बस एफडीए की मंजूरी का इंतजार है।

ज्वॉइंट इंटरव्यू
गुरुवार को बाइडेन और हैरिस ने CNN के जेक टेपर शो में शिरकत के दौरान कई अहम सवालों के जवाब दिए। बाइडेन ने भी साफ कर दिया कि वे वैक्सीन को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हैं कि ये बिल्कुल सेफ होगी। बाइडेन ने कहा- मैं वैक्सीन लगवाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि मैं ये वैक्सीन सबके सामने लगवाउं। इसको लेकर किसी को और कोई शंका नहीं होना चाहिए। मैं अमेरिकी लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी वैक्सीन सबसे ज्यादा सेफ होगी। इसको लेकर डर और आशंकाएं मत पालिए।

तीन पूर्व राष्ट्रपति वैक्सीनेशन के लिए तैयार
अमेरिका के तीन पूर्व प्रेसिडेंट्स बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश जूनियर और बराक ओबामा ने कहा है कि वे टीवी पर लाइव इवेंट के दौरान वैक्सीनेशन कराएंगे। तीनों ने कहा कि वे सिर्फ इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब एफडीए वैक्सीन को मंजूरी देता है। तीनों ने यह बात CNN के उसी शो में कही, जिसमें बाइडेन और हैरिस भी मौजूद थे।

एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा- अमेरिका का हर राज्य चाहता है कि वैक्सीन पहले उसे मिले। लेकिन, मैं खुद इस वैक्सीन को लगवाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। मैंने अपने पूर्व राष्ट्रपतियों से यही सीखा है कि जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

इस कवायद की वजह क्या है
दरअसल, पिछले महीने सर्वे एजेंसी गैलप ने एक पोल किया था। इसमें अमेरिकी लोगों से वैक्सीन को लेकर कई सवाल किए गए थे। सर्वे में हिस्सा लेने वाला करीब 40% अमेरिकी लोगों ने कहा कि उन्हें वैक्सीन को लेकर कुछ डर और आशंकाएं हैं। इन लोगों को आशंका है कि इसके साइड इफेक्ट और गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं। बाइडेन और हैरिस इस डर को सभी के सहयोग से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते एफडीए वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है। माना जा रहा है कि अमेरिका में इसी हफ्ते वैक्सीन को एफडीए का अप्रूवल मिल सकता है। (प्रतीकात्मक)

इटली में एक दिन में 993 लोगों की मौत, क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी राहत के आसार नहीं December 03, 2020 at 03:59PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.48 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में जहां संक्रमण कम हुआ है तो इटली इस मामले में पिछड़ गया है। यहां संक्रमण भी बढ़ रहा है और मौतें भी। गुरुवार को एक ही दिन में 993 लोगों की मौत हुई।

इटली में क्रिसमस पर भी प्रतिबंध
इटली में गुरुवार को संक्रमण की परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई। यहां एक ही दिन में 993 लोगों की मौत हो गई। देश के अस्पतालों में हालात खराब हो रहे हैं। ज्यादातर अस्पतालों को अगर यही हालात रहे तो मेकशिफ्ट वॉर्ड बनाने होंगे। इस बीच इटली सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री गिसेप कोन्टे ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर आधी रात को होने वाली पार्टियां नहीं होंगी। एक शहर से दूसरे शहर तक यात्रा नहीं करे सकेंगे। पीएम ने कहा- महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। लिहाजा, हम किसी तरह की ढील नहीं दे सकते। नए प्रतिबंधों के तहत सिर्फ वर्कर्स को कहीं आने-जाने की मंजूरी दी जाएगी।

बाइडेन अपील करेंगे
माना जा रहा है कि अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन शपथ लेने के बाद अमेरिकी लोगों से 100 दिन तक मास्क लगाने की अपील करेंगे। इस बारे में उनकी कैम्पेन टीम रणनीति बना रही है। अमेरिका में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और यहां मौतें भी कम नहीं हो रही है। कमला हैरिस भी कह चुकी हैं कि देश के लोगों को एकजुट होकर महामारी का सामना करना होगा।

प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की कैम्पेन टीम के मुताबिक, बाइडेन शपथ लेने के बाद अमेरिका के लोगों से 100 दिन तक मास्क लगाने की अपील करेंगे।

ब्रिटेन की वैक्सीन पर सवाल
ब्रिटेन में जल्द वैक्सीन को मंजूरी देने के मामले में कुछ नेताओं ने सवाल उठाए हैं। ब्रिटेन सरकार ने दो दिन पहले फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी थी। जर्मनी के हेल्थ मिनिस्टर जेन्स स्पाह्न ने कहा- हम भी जल्द वैक्सीन लाने के लिए हर संभव कोशश कर रहे हैं लेकिन, इसके लिए यूरोपीय यूनियन के मेडिकल रेग्युलेटर की मंजूरी बेहद जरूरी है। हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बीच इस मामले को लेकर कुछ फर्क है। हम जल्दबाजी का जोखिम नहीं ले सकते। हो सकता है इस महीने के आखिर तक हमारे पास भी एक सेफ वैक्सीन हो।

फेसबुक सतर्क
कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे और वादे किए जा रहे हैं। अब फेसबुक ने इन मामलों पर सख्ती से एक्शन लेने का दावा किया है। फेसबुक ने एक बयान में कहा कि कई लोग वैक्सीन को लेकर गलत बातें फैला रहे हैं और यह आम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अब हर उस दावे की जांच की जाएगी जो इस बारे में किया जा रहा है। हम यही कोशिश करेंगे कि लोगों तक सिर्फ सही जानकारी पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को इटली के तूरिन में एक मेडिकल स्टॉप पर मौजूद हेल्थ वर्कर। इटली सरकार ने साफ कर दिया है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे।

British and US officials spar over swift approval of vaccine December 03, 2020 at 03:56PM

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच यूनिवर्सिटी-एंट्रेंस एग्जाम, 35 पॉजिटिव भी बैठे December 03, 2020 at 03:06PM

कोविड-19 की तीसरी लहर से जूझते दक्षिण कोरिया में गुरुवार को 4,93,430 छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी-एंट्रेंस एग्जाम दिया। इसमें कोरोना संक्रमित 35 और 2 हफ्ते से आइसोलेशन में रह रहे 3,775 छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। दक्षिण कोरिया दुनियाभर में परीक्षा लेने के तरीके के लिए कुख्यात है। सामान्य वर्षों में एग्जाम डे पर पूरा देश थम जाता है। सभी बैंक, बिजनेस और सरकारी दफ्तर एक घंटा देरी से खुलते हैं, ताकि ट्रैफिक जाम न हो और छात्र आसानी से सेंटर पहुंच सकें।

सभी उड़ानें रोक दी जाती हैं, ट्रेनें-बसें थम जाती हैं। मिलिट्री गन आधे घंटे के लिए शांत रहती हैं, ताकि बच्चे एकाग्र होकर परीक्षा दे सकें। यही नहीं, सड़क पर माेटरसाइकिल सवार ऐसे कई वॉलंटियर भी तैनात रहते हैं, जो बच्चों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने में मदद करते हैं। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सरकार को विशेष इंतजाम करने पड़े, ताकि परीक्षा सुपर-स्प्रेडर इवेंट न बन जाए।

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सभी 31 हजार कक्षाओं को बार-बार डिसइंफेक्ट किया। कक्षा में प्रवेश से पहले सभी छात्रों का तापमान जांचा गया। यही नहीं, कक्षाओं में हर डेस्क को प्लास्टिक की शीट से अलग-अलग किया गया था। परीक्षार्थियों को परीक्षा में पूरे समय मास्क पहनकर बैठना पड़ा। सरकारी क्लिनिक अतिरिक्त समय खुले, ताकि स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट किया जा सके।

पैरेंट्स ने एग्जाम सेंटर के गेट पर चीयर करने के बजाय मंदिरों में प्रार्थना की

आम तौर पर घबराए माता-पिता एग्जाम सेंटर के गेट पर खड़े होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं, लेकिन इस साल उन्हें स्कूल गेट के बाहर इंतजार करने से रोक दिया गया था। इसलिए इस बार माता-पिता ने मंदिरों में बच्चों का पर्चा अच्छा होने की प्रार्थना की। देशभर के 1,380 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा करीब 9 घंटे चली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
University-entrance exam, 35 positive, also sits amidst third wave of corona infection in South Korea

चीन की पाबंदियों के बीच तिब्बत के लोग बना रहे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, दमन और गिरफ्तारी के बीच उठा रहे आवाज December 03, 2020 at 03:04PM

तिब्बत में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अत्याचार दुनिया से छिपे नहीं हैं। वहां, लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सूचना के अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता जैसे अधिकारों से वंचित किया जाता है। इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर आने के लिए अब तिब्बत के लोग अनोखा तरीका अपना रहे हैं। वे अब अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाते हैं और इसके जरिए वे बातें एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। यह खुलासा ताइवान टाइम्स की रिपोर्ट में किया गया है।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इंटरनेट पर सेंसरशिप लगाती है। तिब्बत सहित कब्जा किए गए कई इलाकों में पार्टी फेशियल रिकग्नीशन टेक्नोलॉजी और जीपीएस का बेजा इस्तेमाल कर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखती है। तिब्बत के अलावा पूर्वी तुर्कीस्तान, दक्षिणी मंगोलिया आदि इलाकों में भी उसका यही रुख है। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीसीपी से जुड़े अकाउंट के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने का काम किया जाता है। वे उस तरह के कंटेंट पर हमला करते हैं जो चीन की सरकार की आलोचना में होते हैं। इसके अलावा वे यह भी दुष्प्रचार कर रहे हैं कि अमेरिका अब चीन के खिलाफ जैविक युद्ध लड़ रहा है।

इन सब के बावजूद तिब्बत के लोग अपने स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाकर अपनी राय, खबरें और फोटो शेयर करते हैं। इनके प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा एडवांस्ड भले न हों, लेकिन मकसद पूरा करने के काम आते हैं। चीनी सरकार लगातार ऐसे प्लेटफॉर्म का पता लगाने और फिर उन्हें बंद कराने का काम करती है। इसके बावजूद हाल ही में तिब्बत के अंदर 156 सोशल मीडिया एक्टिविट्स की बातें जमकर शेयर हुईं। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने अपने अनुभव स्थानीय सोशल मीडिया पर शेयर किए। इनके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तिब्बत के लोगों को बीच होने वाली चर्चाओं की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।

गायकों और गीतकारों को भी गिरफ्तार कर रही चीन की सरकार

तिब्बती लोगों की आवाज दबाने के लिए सीसीपी ने इस साल लहासा में 10 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया। उनके ऊपर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया। इससे पहले जुलाई में तिब्बती गीतकार खादो सेतन और गायक सेगाओ को क्रमशः सात और तीन साल की सजा सुनाई गई। इन्हें बिना ट्रायल के सजा सुनाई गई। सीसीपी का कहना है कि वे देश के कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे और लोगों को भड़का रहे थे। इसके अलावा एक लड़की को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया था।

गायकों और गीतकारों को भी गिरफ्तार कर रही चीन की सरकार

तिब्बती लोगों की आवाज दबाने के लिए सीसीपी ने इस साल लहासा में 10 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया। उनके ऊपर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया। इससे पहले जुलाई में तिब्बती गीतकार खादो सेतन और गायक सेगाओ को क्रमशः सात और तीन साल की सजा सुनाई गई। इन्हें बिना ट्रायल के सजा सुनाई गई। सीसीपी का कहना है कि वे देश के कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे और लोगों को भड़का रहे थे। इसके अलावा एक लड़की को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर गाना शेयर किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने इंटरनेट पर सेंसरशिप लगाती है। (फाइल फोटो)

‘डियर सांता, मेरे पापा को सोफे पर सोना पड़ता है, फिर उन्हें कमर दर्द होता है; प्लीज मुझे बिस्तर वाला सोफा गिफ्ट कर दो’ December 03, 2020 at 03:04PM

25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाएगा। दुनिया भर में तैयारियां जोरों पर हैं। क्रिसमस ट्री सजाए जा रहे हैं। कोरोना काल में तमाम पाबंदियों के बीच पश्चिमी देशों में क्रिसमस सेलीब्रेट करने के लिए छूट दी जा रही हैं। कोरोना काल से जूझ रहे बच्चे पहली बार सांता क्लॉज से अनूठी विश मांग रहे हैं।

अमेरिका के पोस्टल सर्विस ने हर साल की तरह इस बार भी ‘ऑपरेशन सांता’ के तहत डिजिटल रूप में बच्चों से विश भेजने को कहा था। विभाग इन पत्रों को ऑनलाइन करता है। कोई भी व्यक्ति इनके जरिये बच्चों की विश पूरी कर सकते हैं।

सबसे मार्मिक पत्र कायला नामक 11 वर्षीय बच्ची का

इस बार मिले पत्रों में सबसे मार्मिक पत्र कायला नामक 11 वर्षीय बच्ची का है। उसने लिखा है, ‘डियर सांता, आसमान में स्लेज गाड़ी चलाने में बहुत मजा आता होगा न! इस साल मुझे बिस्तर वाले सोफे की जरूरत है। हमारा घर जिस अपार्टमेंट में है, उसमें एक कमरा है। मेरे पिता को सोफे पर सोना पड़ता है और उन्हें कमर दर्द होता है। वे बहुत काम करते हैं। ऐसे में उनका तनाव बढ़ जाता है।’

वहीं केसी नामक बच्ची लिखती है, ‘हाय सांता, यह साल मेरे लिए मुश्किल भरा रहा। इस साल मेरी मम्मी काम नहीं कर रही हैं। सिर्फ पापा और भाई ही काम कर रहे हैं। घर का किराया जुटाना मुश्किल हो रहा है, पर चलता है। इससे भी बुरा यह हुआ कि कैंसर से मेरी सहेली की मौत हो गई है। मैं बहुत दुखी थी। चलो, कुछ अच्छा सोचते हैं। मुझे स्कैच बुक चाहिए। मैं ऐसे रियल लोगों को ड्रा करना चाहती हूं, जो अब भी संघर्ष कर रहे हैं। सबको गले जरूर लगाना। बाय।’

इस क्रिसमस सब गरीब लोगों को काम मिल जाए

पैराग्राफ इहाना लिखती हैं, ‘मैं हमेशा देखती हूं कि हमारी गली में एक व्यक्ति है, जिसके पास नौकरी नहीं है। वह हमेशा मदद मांगता रहता है। हम अपनी जिंदगी में इतने उलझे हैं कि किसी की चिंता नहीं करते। उनके पास जॉब नहीं है। घर नहीं है। इसलिए मैं चाहती हूं कि इस क्रिसमस पर सब गरीब लोगों को काम मिल जाए।’

वहीं 10 साल का जूलियन लिखता है, ‘डियर सांता, मुझे बहुत सारा पैसा चाहिए। ताकि मैं पैरेंट्स की मदद कर सकूं। ये दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे। हमें इंटरनेट भी चाहिए, ताकि मैं पढ़ाई कर सकूं। मुझे बाइक भी चाहिए, ताकि हमारा पूरा परिवार घूम सके।’

क्रिसमस की रात सांता बच्चों को देते हैं मनचाही गिफ्ट

इसाबेला लिखती हैं, ‘सांता आप अस्पताल और सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए खिलौने लाना।’ विशी नामक बच्ची लिखती है कि मुझे पॉवर व्हीलचेयर ला देना। मेरी व्हीलचेयर पुरानी हो गई है और यह ठीक से काम नहीं कर पाती। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं चाहिए।’ मालूम हो, मान्यता है कि क्रिसमस की रात सांता बच्चों के लिए खिलौने, कैंडी समेत उनकी मनचाही वस्तु उन्हें देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना काल से जूझ रहे बच्चे पहली बार सांता क्लॉज से अनूठी विश मांग रहे हैं।

EU Commission refuses to lift ban on Pakistani flights over safety, license concerns December 03, 2020 at 07:18AM

Azerbaijan says 2,783 of its soldiers killed in Karabakh conflict December 03, 2020 at 01:29AM

Azerbaijan said on Thursday that 2,783 of its soldiers were killed during its conflict with ethnic Armenian forces over the enclave of Nagorno-Karabakh, and that more than 100 of its troops were still missing.

WHO looks at possible 'e-vaccination certificates' for travel December 03, 2020 at 01:36AM

The WHO does not recommend countries issuing "immunity passports" for those who have recovered from Covid-19, but is investigating the prospects of using e-vaccination certificates, a WHO expert said. ​​"We are looking very closely into the use of technology in this Covid-19 response, one of them how we can work with member states toward an e-vaccination certificate," he said.

Donald Trump expected to flex pardon powers on way out door December 03, 2020 at 12:45AM

Advocates and lawyers anticipate a flurry of clemency action from President Donald Trump in the coming weeks that could test the limits of presidential pardon power. Trump is said to be considering a slew of pardons and commutations before he leaves office, including potentially members of his family, former aides and even himself.

Pakistan to provide its people free coronavirus vaccine December 03, 2020 at 01:01AM

The Pakistan government will provide the coronavirus vaccine free of cost to its people and plans are afoot to start the immunisation drive by April next year, officials said on Thursday.

French raids to target mosques accused of radicalisation December 03, 2020 at 12:37AM

Active coronavirus cases surge past 50,000 in Pak December 02, 2020 at 10:55PM

Geo News citing National Command and Operations Centre (NCOC) data reported 3,499 new infections in the past 24 hours, taking the total tally to 406,810 as active cases climb to 51,654.