Wednesday, December 9, 2020

Gunmen shoot Afghan TV journalist dead December 09, 2020 at 09:03PM

US First Lady Melania Trump 'wants to go home' December 09, 2020 at 09:00PM

According to sources, while Melania "publicly agrees" with the President's sentiment, "the first lady tasked an emissary with discreetly finding out what was available to her in terms of budget and staff allocation for post-White House life."

UK issues anaphylaxis warning on Pfizer vaccine December 09, 2020 at 07:15PM

Britain's medicine regulator said anyone with a history of anaphylaxis to a medicine or food should not get the Pfizer-BioNTech Covid-19 vaccine, giving fuller guidance on an earlier allergy warning about the shot. "Any person with a history of anaphylaxis to a vaccine, medicine or food should not receive the Pfizer BioNTech vaccine," MHRA Chief Executive June Raine said in a statement.

पिछले महीने से ही व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारी कर रही हैं मेलानिया ट्रम्प, फ्लोरिडा में शिफ्ट होंगी December 09, 2020 at 07:32PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब तक चुनावी हार कबूल नहीं की है, जबकि प्रेसिडेंट इलेक्ट को सत्ता सौंपने की तैयारियां चल रही हैं। ट्रम्प भले ही व्हाइट हाउस न छोड़ने की जिद पर अड़े हों, लेकिन फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का नजरिया बिल्कुल उलट है। वे नवंबर मध्य से ही व्हाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा के मार-ए-लीगो स्थित आलीशान पॉम बीच में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं। मेलानिया एक नया ऑफिस भी खोल सकती हैं।

व्हाइट हाउस के बाहर की जिंदगी
CNN ने मेलानिया के फ्यूचर प्लान पर रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक- सार्वजनिक तौर पर भले ही मेलानिया राष्ट्रपति ट्रम्प की हां में हां, मिलाती दिखी हों। लेकिन, यह सच्चाई नहीं है। नवंबर मध्य में जैसे ही राज्यों की तस्वीर साफ हुई, मेलानिया ने पोस्ट व्हाइट हाउस प्लान पर काम शुरू कर दिया। इसके लिए वे बजट और स्टाफ जैसी अहम बातों पर फोकस कर रही हैं।

अब घर जाने की तैयारी
CNN से बातचीत में मेलानिया के एक करीबी ने कहा- वे अब अपने घर जाना चाहती हैं। अप्रैल में उन्होंने अपनी भरोसेमंद मार्सिया कैली को स्टाफ में जगह दी थी। कैली कई मामलों में मेलानिया की अहम मददगार हैं। कैली पहले भी व्हाइट हाउस में काम कर चुकी हैं। उन्हें मेलानिया के वेस्ट विंग ऑफिस के बारे में जानकारी है। लिहाजा, वे भविष्य में भी उनकी मदद कर सकती हैं। मेलानिया को 20 हजार डॉलर हर महीने पेंशन भी मिलेगी।

लिस्ट भी तैयार
कैली ने ही मेलानिया के व्हाइट हाउस में मौजूद पर्सनल गिफ्ट्स, फर्नीचर और पेंटिग्स की लिस्ट तैयार की है। माना जा रहा है कि व्हाइट हाउस में गुजारे चार साल पर मेलानिया एक किताब भी लिख सकती हैं। इसे संस्मरण के तौर पर तैयार किया जा सकता है जैसा हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था। ओबामा की पत्नी मिशेल और जॉर्ज बुश की पत्नी लाउरा बुश भी यही कर चुकी हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस में जो कार्यक्रम होते हैं, उनमें वे अब भी एक्टिव नजर आती हैं। क्रिसमस भी सेलिब्रेट करेंगी।

बेटे की भी फिक्र
मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प का एक बेटा है। 14 साल के इस बच्चे का नाम बेरॉन है। मेलानिया चाहती हैं कि पावर ट्रांजिशन आसानी से हो। बेरॉन मेरिलैंड से फ्लोरिडा के स्कूल में शिफ्ट होंगे। सूत्रों के मुताबिक, मेलानिया कुछ सामान तो पहले ही फ्लोरिडा पॉम बीच भेज चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव की है। तब मेलानिया ट्रम्प फ्लोरिडा के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए गईं थीं।

China's 'vaccine diplomacy': A global charm offensive December 09, 2020 at 06:49PM

Erdogan in Azerbaijan to hail Karabakh victory December 09, 2020 at 06:53PM

Azerbaijan's army paraded military hardware and weapons seized from Armenia during the six-week war through the capital Baku ahead of Erdogan's arrival to rehearse for a large-scale victory parade on Thursday.

UN chief says he'll take Covid-19 vaccine December 09, 2020 at 06:12PM

UN Secretary-General Antonio Guterres has said that he intends to take the Covid-19 vaccine when it becomes available and he will do so publicly, asserting that vaccination for him is a “moral obligation" towards the whole community. “Of course, I intend to receive the vaccine when it becomes available for me in whatever the situation that will be justified for that. And, obviously, I will have no doubt in doing it publicly,” Guterres said on Wednesday.

China slaps more taxes on Australian wine December 09, 2020 at 06:59PM

China, Australia's biggest export market, already has blocked imports of its wine, barley, beef and other goods since the Australian government expressed support for a probe into the origin of the coronavirus pandemic that began in China last December.

UN chief warns vaccine nationalism moving at full speed December 09, 2020 at 05:15PM

The UN chief reiterated his call for vaccines to be treated as "a global public good," available to everyone, everywhere on the planet, especially in Africa. And he appealed for $4.2 billion in the next two months for the World Health Organization's COVAX program, an ambitious project to buy and deliver coronavirus vaccines for the world's poorest people.

किसान आंदोलन के सवाल को भारत-पाकिस्तान का मुद्दा समझ बैठे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन December 09, 2020 at 06:00PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बुधवार को भारत के किसान आंदोलन को भारत-पाकिस्तान का मुद्दा समझ बैठे। ब्रिटिश संसद में बुधवार को लेबर पार्टी के सिख एमपी तनमनजीत सिंह धेसी ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है।

धेसी ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन के इस्तेमाल पर भी अफसोस जताया और इस मामले में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बयान देने को कहा।

आपसी विवाद का मामला
धेसी के इस बयान को जॉनसन समझ बैठे कि उनसे भारत और पाकिस्तान तनाव पर सवाल पूछा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपस में विवाद सुलझाना चाहिए। तरनजीत ने बाद में इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी उछालने की कोशिश की। गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार किसान आंदोलन को भारत का अंदरूनी मामला मानती है।

पार्टी ने सफाई दी
बाद में जॉनसन की पार्टी के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर सफाई दी। कहा- प्रधानमंत्री उस सवाल को ठीक से सुन नहीं पाए थे। इस वजह से यह कन्फ्यूजन हुआ। हमारा विदेश विभाग भारत में चल रहे आंदोलन पर नजर रख रहा है।

किसान तेज करेंगे आंदोलन
भारत में नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है। किसानों को मनाने के लिए 6 राउंड बातचीत के बाद सरकार की लिखित कोशिश भी बुधवार को नाकाम हो गई। सरकार ने कृषि कानूनों में बदलाव करने समेत 22 पेज का प्रस्ताव किसानों को भेजा था, लेकिन बात बनने की बजाय बिगड़ गई। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। कहा- अब आंदोलन तेज होगा। अब जयपुर-दिल्ली और आगरा-दिल्ली हाईवे समेत तमाम नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे। इस बीच सरकार के दूसरे प्रस्ताव का भी इंतजार रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोरिस जॉनसन बुधवार को भारत के किसान आंदोलन के सवाल को भारत और पाकिस्तान का मुद्दा समझ बैठे। ब्रिटेन सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि किसान आंदोलन भारत का अंदरूनी मामला है। (फाइल)

भारत की तरफ से मिलिट्री ऑपरेशन की खबर से PAK फौज परेशान, अब हाई अलर्ट जारी December 09, 2020 at 05:26PM

पाकिस्तान में दो दिन से दहशत का माहौल है। पाकिस्तानी मीडिया लगातार खबरें चला रहा है कि भारत कोई बड़ा हमला करने वाला है। इसकी वजह से पाकिस्तानी फौज हाई अलर्ट पर है। हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से कई बार सीजफायर वॉयलेशन हुआ है। बुधवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए।

सूत्रों का भी हवाला
‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना किसी भी वक्त पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन कर सकती है। वेबसाइट ने यह जानकारी पाकिस्तानी फौज के आला अफसरों और सूत्रों के हवाले से दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी फौज को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC या फिर पाकिस्तान-इंडिया वर्किंग बाउंड्री पर मिलिट्री ऑपरेशन कर सकता है।

सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा
रिपोर्ट में कहा गया है- सूत्रों के मुताबिक, भारत किसी भी वक्त सर्जिकल स्ट्राइक जैसी किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। 2016 में भी भारत ने दावा किया था कि उसने एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। हालांकि, इस बारे में कोई सबूत नहीं दिए गए। इसके बाद फरवरी 2019 में भी यही दावा किया गया।

पाकिस्तान की तरफ से यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि भारत सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है और पाकिस्तान की तरफ से इनका जवाब दिया जा रहा है।

ध्यान हटाने की कोशिश तो नहीं
इमरान खान सरकार में मंत्री फिरदौस अवान ने पिछले दिनों कहा था कि उनके मुल्क में भारत नाम का चूरन सबसे ज्यादा बिकता है। रविवार को विपक्षी दलों का गठबंधन लाहौर में एक बड़ी रैली करने जा रहा है। 31 दिसंबर तक सभी विपक्षी सांसद और विधायक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इमरान सरकार काफी दबाव में है। माना जा रहा है कि इमरान सरकार को बचाने के लिए फौज भारत के हमले का डर फैला रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, भारत किसी भी वक्त बड़ी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसकी वजह से पाक फौज को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बुधवार को पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की थी। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर हो गए थे। (फाइल)

Biden's son Hunter under investigation for tax affairs December 09, 2020 at 04:31PM

Federal investigators served a round of subpoenas on Tuesday, including to Hunter Biden, according to a person familiar with the investigation who spoke on condition of anonymity to discuss an ongoing probe. The tax investigation centers on his business dealings, the person said.

ब्राजील में अगस्त के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 53 हजार केस, इजराइल में 27 दिसंबर से वैक्सीनेशन December 09, 2020 at 04:24PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.92 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्राजील में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात ये हैं कि यहां अगस्त के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 53 हजार 453 मामले सामने आए। एक अच्छी खबर इजराइल से। यहां 27 दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू होगा।

ब्राजील में हालात फिर बिगड़े
WHO ने तमाम देशों से संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपाय करने को कहा है। ब्राजील में सरकार गाइडलाइन्स का पालन कराने में नाकाम रही है। हालात यह हैं कि बुधवार को यहां 53 हजार 453 मामले दर्ज किए गए। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तो वे आंकड़े हैं जो सामने आए हैं। हकीकत में संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है। स्लम एरिया को लेकर खतरा ज्यादा है। इसी दौरान 836 लोगों की मौत भी हो गई। देश में अब तक कुल 6,728,452 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 178,995 मौतें हुईं।

इजराइल में 27 दिसंबर से वैक्सीनेशन
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि देश में 27 दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू होगा। इजराइल ने भी फाइजर कंपनी से टाईअप किया है और इसकी पहली खेप तेल अवीव पहुंच चुकी है। नेतन्याहू ने बुधवार शाम मीडिया से कहा- देश को खुश होना चाहिए। हम 27 दिसंबर को पहला वैक्सीन लगाने जा रहे हैं। अब यह सिलसिला शुरू होगा और हर दिन करीब 60 हजार वैक्सीन लगाए जाएंगे। फाइजर ने 80 लाख वैक्सीन इजराइल को दे दिए हैं। अगली खेप गुरुवार को पहुंचेगी।

बुधवार को फाइजर-बायोएनटेक की पहली खेप तेल अवीव पहुंची। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद इसे रिसीव करने पहुंचे। देश में 27 दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू होगा।

स्पेन में हालात सुधरे
स्पेन में हालात अब पहले से काफी बेहतर हैं। यहां हर एक लाख पर सिर्फ 193 केस मिल रहे हैं और हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि जल्द ही इन मामलों पर भी काबू पा लिया जाएगा। अगस्त के बाद संक्रमण का यह सबसे कम स्तर है। हेल्थ मिनिस्टर साल्वाडोर इला ने कहा- हमने बहुत मेहनत से हालात पर काबू पाया है। अब स्पेन के लोगों का यह फर्ज है कि वे क्रिसमस के दौरान भी घरों में ही रहें ताकि संक्रमण फिर न फैल सके।

कनाडा वैक्सीन को मंजूरी देने वाला तीसरा देश
कनाडा ने फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सरकार इस बारे में आज विस्तार से जानकारी दे सकती है। इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला कनाडा तीसरा देश है। इसके पहले ब्रिटेन और बहरीन इसे मंजूरी दे चुके हैं। कनाडा के रेग्युलेटर ने एक बयान में कहा- हमने फाइजर-बायोएनटेक् वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यह काफी इफेक्टिव और सेफ है। फिलहाल यह 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी।

कनाडा के विक्टोरिया में एक सड़क से गुजरती महिला। यहां सरकार ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 15,820,042 296,698 9,226,411
भारत 9,762,326 141,735 9,244,505
ब्राजील 6,730,118 179,032 5,901,511
रूस 2,541,199 44,718 2,007,792
फ्रांस 23,09,621 56,352 1,71,868
इटली 17,57,394 61,240 9,58,629
यूके 17,50,241 62,033 उपलब्ध नहीं
स्पेन 17,15,700 46,646 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 14,69,919 40,009 13,05,587
कोलंबिया 13,84,610 38,158 12,78,326

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

गंभीर एलर्जी वाले लोगों को फाइजर की वैक्सीन न लगाने की सलाह December 09, 2020 at 04:17PM

ब्रिटेन मंगलवार को दुनिया की पहली स्वीकृत कोरोना वैक्सीन लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला देश बना था। हालांकि, इसके 24 घंटे के अंदर ही कुछ समस्या भी सामने आई है। वहां वैक्सीन की डोज लेने वाले दो स्वास्थ्यकर्मी बीमार पड़ गए हैं।

दोनों स्वास्थ्यकर्मियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। सूचना है कि दोनों को वैक्सीन से रिएक्शन हुआ है। उनकी हालत स्थिर है। ये दो मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन की हेल्थकेयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने एडवाइजरी जारी की है कि जिन लोगों को किसी खाने या दवाई से गंभीर एलर्जी है वे इस वैक्सीन की डोज न लें। अन्य लोगों को इससे कोई दिक्कत नहीं है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रिटेन में एलर्जी की समस्या के कारण कितने लोगों को फाइजर की वैक्सीन लेने से रोका जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक वहां 70 लाख लोगों को इतनी गंभीर एलर्जी है कि उन्हें इसके लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से उपचार करवाना पड़ रहा है। ब्रिटेन में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली सरकारी सर्विस एनएचएस ने कहा कि है कि किसी नई वैक्सीन से एलर्जी के कुछ मामलों का सामने आना सामान्य है।

लॉजिस्टिक और कोल्ड-चेन बड़ी चुनौतीः भारत बायोटेक सीएमडी
भारत सहित विश्व के अलग-अलग हिस्से में वैक्सीन का वितरण बड़ी चुनौती है। लॉजिस्टिक और कोल्ड-चेन की कमी बड़ी बाधा बन सकती है। यह कहना है भारत में कोवैक्सीन डेवलप कर रही कंपनी भारत बायोटेक के डीएमडी डॉ कृष्णा एल्ला ने कही। हैदराबाद स्थित कंपनी के सीएमडी ने कहा कि पहली चुनौती यूनिसेफ तक वैक्सीन को सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीके से पहुंचाना है। हैदराबाद या मुंबई से यूनिसेफ तक कोल्ड चेन में वैक्सीन भेज पाना पहली सफलता होगी। इसके बाद यूनिसेफ से अन्य देशों तक वैक्सीन का वितरण सुनिश्चत करना दूसरी बड़ी चुनौती है।

रूस ने कहा-टीका लेने के बाद दो महीने शराब न पिएं, मास्क लगाते रहें
रूसी अधिकारियों ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे स्पुतनिक-5 टीका लेने के बाद दो महीने शराब न पिएं। रूसी उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने एक पोस्ट में लिखा है, ‘टीका लेने के बाद कम से 42 दिनों तक सावधानी बरतनी जरूरी है। तभी यह असरदार होगा। इसलिए रूस के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दो महीने तक अल्कोहल लेने से बचें। साथ ही वे मास्क पहनना भी पहले की तरह जारी रखें।

चीन की वैक्सीन 86 फीसदी असरदार, कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहींः यूएई
यूएई ने बुधवार को बताया कि उसके यहां टेस्ट हो रही चीनी वैक्सीन 86 फीसदी असरदार है। इसका मतलब हुआ कि यह वैक्सीन भी पश्चिमी देशों में विकसित वैक्सीन का मुकाबला करने में सक्षम है। इस वैक्सीन को चीन की कंपनी साइनोफार्म ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन मॉडरेट और गंभीर मामलों को रोकने में 100 फीसदी कारगर है। साथ ही कोई गंभीर साइड इफेक्ट भी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
64 देशों के प्रतिनिधि भारत बायोटेक की वैक्सीन का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन प्रोग्राम का जायजा लेने हैदराबाद पहुंचे हैं।

SpaceX launches Starship on highest test flight, crash-lands December 09, 2020 at 03:03PM

US surpasses 15 million corona cases December 09, 2020 at 02:11PM

उइगरों युवाओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चीन ले रहा है डेटा का सहारा; 1980 के बाद जन्में लोग निशाने पर December 09, 2020 at 02:45PM

चीन के नजरबंदी कैंप से लीक हुई कैदियों की एक दुर्लभ सूची से पता चला है कि किस प्रकार उइगर मुस्लिम एक सरकारी डेटा प्रोग्राम का निशाना बन रहे हैं। इसके जरिए उन्हें ऐसे अपराधों के लिए हिरासत में लिया जा रहा है जिनमें महज युवा होना या दूसरे देश में रह रहे अपने भाई या बहन से बात करना शामिल है।
ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) को मिले डेटाबेस से खुलासा हुआ है कि किस प्रकार शिनजियांग प्रांत में चीनी अधिकारी डेटा आधारित पुलिसिंग नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो लोगों के व्यक्तिगत नेटवर्क, उनकी ऑनलाइन गतिविधियां और दैनिक जीवन को ट्रैक करता है।

दो साल हिरासत में रखे गए लोग निशाने पर

इस लिस्ट में 2000 से ज्यादा उइगर मुसलमानों का डेटाबेस है जिन्हें अक्सू प्रांत में 2016 से 2018 के बीच नजरबंदी कैंपों में हिरासत में रखा गया है। अधिकांश लोग महज इसलिए हिरासत में लिए गए हैं क्योंकि उन्हें इंटीग्रेटेड जॉइंट ऑपरेशन प्लेटफार्म (IJOP) द्वारा संदिग्ध माना गया है।

IJOP एक व्यापक डेटाबेस है जिसमें स्वचालित ऑनलाइन निगरानी से प्राप्त डेटा शामिल है और ये जानकारी अधिकारियों द्वारा मैनुअल रूप से एक खास ऐप में दर्ज की जाती है। इसमें किसी व्यक्ति के शारीरिक विशेषताओं से लेकर उसकी कार के रंग और घर के सामने या पीछे के दरवाजे से आने-जाने की आदत के अलावा उनके द्वारा ऑनलाइन उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर और उनके नियमित संपर्क की जानकारी शामिल है।

शोधकर्ता माया वांग कहती हैं कि लिस्ट बताती है कि किस प्रकार चीन शिनजियांग के तुर्क मुसलमानों का दमन करने के लिए प्रौद्योगिकी का सहारा लिया जा रहा है। हिरासत में लेने के कारणों में "आमतौर पर गैर-भरोसेमेंद” या “1980 के बाद पैदाइश” जैसे कारण शामिल हैं।

उइगरों की पहचान के लिए हुवावे बना रही है फेशियल रिकग्निशन सिस्टम
चीनी कंपनी हुवावे एक अन्य कंपनी मेगवी के साथ मिलकर एक फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (चेहरा पहचानने की प्रणाली) पर काम कर रही है जिससे चीन के उइगर मुसलमानों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ये जानकारी प्रमुख वीडियो सर्विलांस इन्फॉर्मेशन स्रोत IPVM ने अपनी नई रिपोर्ट में दी है।

जोकि हुवावे कंपनी की यूरोपीय वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से होस्ट की गई एक “गोपनीय” रिपोर्ट पर आधारित है। IPVM के शोधकर्ताओं के मुताबिक हुवावे ने मेगवी फेस रिकग्निशन का परीक्षण कंपनी के वीडियो क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर किया है। उइगर मुसलमानों को पहचानने और पुलिस को अलर्ट करने वाला एक सिस्टम कथित तौर पर परीक्षण में पास हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उइगर मुसलमानों को पहचानने और पुलिस को अलर्ट करने वाला एक सिस्टम कथित तौर पर परीक्षण में पास हुआ है।

UK PM warns EU over Brexit trade talks: Back down or it’s no-deal December 09, 2020 at 02:16PM

Pak lawmakers to resign en masse to paralyse govt: PDM chief Rehman December 08, 2020 at 10:25PM

The political crisis in Pakistan has deepened after an 11-party Opposition alliance announced that the lawmakers will resign en masse by the end of this month from parliament to paralyse the government and force Prime Minister Imran Khan to call early snap polls.

South Korea vows to launch Covid vaccination: PM December 08, 2020 at 10:21PM

Real estate agency asks Trump fans to buy him childhood home December 08, 2020 at 09:18PM

But this time, the real estate agency is appealing directly to the president's fans to buy the house for the unprecedented price of $3 million and offer it to Trump as a gift. Paramount Realty agency on Tuesday launched a fundraiser on the crowdfunding site GoFundMe, calling on Trump fans to contribute towards the goal of reaching $3 million.

Violation of religious freedom in Pak by govt; in India, much of it's communal violence: US diplomat December 08, 2020 at 08:42PM

US Secretary of State Mike Pompeo on Monday designated Pakistan and China along with eight other countries that are of particular concern for engaging in or tolerating "systematic, ongoing, egregious violations of religious freedom." The US Commission for International Religious Freedom (USCIRF) had recommended to the State Department to designate India also as a country of particular concern (CPC). Notably, the State Department did not accept the recommendation.