Sunday, August 30, 2020

Pakistan reports 213 new cases of coronavirus: Ministry August 30, 2020 at 08:04PM

Pakistan has reported 213 new cases of coronavirus, taking the total number of infections in the country to 295,849, the health ministry said on Monday. The Ministry of National Health Services also said six more patients succumbed to the coronavirus infection in the last 24 hours and the total Covid-19 related deaths now stand at 6,294.

US: In aftermath of Hurricane Laura, residents worry about help August 30, 2020 at 08:01PM

Skanray’s at the forefront of ventilator supply in India August 30, 2020 at 07:15PM

Ex-defence minister Ishiba is people's choice for next Japan PM: Polls August 30, 2020 at 06:11PM

Former Japanese defence minister Shigeru Ishiba is the most popular choice among the public to be the next prime minister, polls showed, as the race kicks off to succeed Shinzo Abe after his abrupt resignation last week. Ishiba has about 34% of the public's support, more than double the 14% for Suga, the second-most popular choice, a weekend Kyodo News survey showed.

Thousands arrested for 'virus-related crimes' in China August 30, 2020 at 05:02PM

Nearly 5,800 people suspected of killing health workers, selling defective medical equipment and lying about their travel history have been arrested in China for epidemic-related crimes since January, the state prosecutor's office said.​

Nearly 500k register for free tests in Hong Kong August 30, 2020 at 05:24PM

Hong Kong authorities say nearly half a million people have registered for a free universal coronavirus testing programme that is due to begin on Tuesday. Residents registering online have already booked out 80 testing sites located in gymnasiums and community centres for the initial day of the programme, according to the government's website.

Australia records its deadliest day of pandemic August 30, 2020 at 05:42PM

Australia recorded its deadliest day of the pandemic on Monday as the government urged hot spot Victoria state to announce its plans to lift a lockdown on the country's second-largest city. Victoria's health department reported 41 deaths from Covid-19 and 73 new infections in the latest 24-hour period.

Protest outside Boris Johnson's residence against enforced disappearances in Balochistan August 30, 2020 at 05:15PM

पोर्टलैंड में प्रदर्शनकारी और ट्रम्प समर्थक आमने-सामने आए, गोली लगने से एक की मौत; दो और राज्यों में 10 को गोली मारी August 30, 2020 at 05:33PM

अमेरिका में शनिवार रात से लेकर रविवार तक तीन राज्यों में 11 लोगों को गोली मारी गई। इसमें दो की जान चली गई। गोलीबारी की पहली घटना ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड में हुई। यहां पर अश्वेत की मौत के बाद से प्रदर्शनकारियों का ट्रम्प समर्थकों से आमना-सामना होने के बाद दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई। इसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। मरने वाला ट्रम्प समर्थक और राइट विंग का सदस्य बताया जा रहा है। शूटिंग की दूसरी घटनाएं मिसौरी और शिकागो में हुईं, लेकिन उनका प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है।

पोर्टलैंड में गोलीबारी के बाद घटनास्थल को सीज करती पुलिस। यहां राइट विंग के एक सदस्य को गोली मारी गई थी।

अमेरिका में काफी समय से 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के प्रदर्शन हो रहे हैं। पोर्टलैंड में यह प्रदर्शन तब बढ़ गए, जब पुलिस ने जबरन इन्हें खत्म करने की कोशिश की। शनिवार को ट्रम्प समर्थक करीब 600 वाहनों से चुनावी रैली करते हुए गुजरे थे। इस दौरान कई जगहों पर उनकी प्रदर्शनकारियों से झड़प भी हुई थी। रविवार रात को गोली लगने से एक की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि अभी इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं कि गोली मारने के पीछे की वजह यह झड़प थी।

पोर्टलैंड में रैली के दौरान कार और बाइक में सवार ट्रम्प समर्थक।

ट्रम्प पर हिंसा भड़काने के आरोप
पोर्टलैंड में शूटिंग के बाद ट्रम्प पर हिंसा भड़काने के भी आरोप लग रहे हैं। ट्रम्प ने यहां के डेमोक्रेटिक मेयर टेड व्हीलर पर अराजक तत्वों और लुटेरों का साथ देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह शहर नहीं संभाल पाएंगे तो हम इसे कंट्रोल में लेंगे।

##

व्हीलर ने इसके बाद ट्रम्प पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को केवल आपसे यह चाहिए कि चुप रहें।

मिसौरी के कंसास में नाइटक्लब में फायरिंग
अमेरिका के मिसौरी राज्य के कंसास शहर में रविवार को एक नाइटक्लब में फायरिंग हो गई। इस दौरान चार लोगों को गोली मारी गई। सिटी पुलिस के प्रवक्ता ने बतााय कि नाइन अल्ट्रा लाउंज में रात 2.30 बजे फायरिंग हुई। फायरिंग की वजह दो पक्षों में झगड़ा है। यहां पर जनवरी में भी फायरिंग हुई थी, जिसमें एक की मौत और 15 घायल हुए थे।

शिकागो में गोलीबारी से एक की मौत
शिकागो में भी रविवार को एक रेस्टोरेंट में गोलीबारी हो गई। यहां एक की मौत और पांच लोग घायल हो गए। शिकागो पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि वेस्टर्न अवे में यह घटना हुई। घटना में मारा गया व्यक्ति हमलावरों का निशाना था, जिसके चलते पांच और लोगों को गोलियां लगी। तीन की हालत गंभीर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोर्टलैंड में गोली लगने से जान गंवाने वाले का शव ले जाती पुलिस। यहां ट्रम्प समर्थकों और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई थी।

Chinese mainland reports no new locally-transmitted Covid-19 cases August 30, 2020 at 04:58PM

US nears 6 million cases of coronavirus August 30, 2020 at 04:34PM

अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा- वायरस से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज की जरूरत होगी, यही सबसे बड़ी समस्या; दुनिया में 2.53 करोड़ केस August 30, 2020 at 04:28PM

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 53 लाख 77 हजार 711 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 77 लाख 977 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 50 हजार 149 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 68 लाख 26 हजार 585 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

अमेरिका के विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर कोरोना की वैक्सीन बनती है तो केवल एक डोज से काम नहीं चलेगा। लोगों को दो डोज की जरूरत पड़ेगी और यही सबसे बड़ी समस्या है। मौजूदा समय में ही टेस्टिंग किट, पीपीई किट और दूसरी जरूरी चीजों की कमी है। ऐसे में दो बार वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चलाना बड़ा काम है।

टेनेसी के वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी की हेल्थ पॉलिसी प्रोफेसर डॉ. केली मूर ने कहा कि यह मानव इतिहास का सबसे कठिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम होगा। अमेरिका में वैक्सीन को मार्केट तक लाने के लिए ऑपरेशन वार्प स्पीड चल रहा है। इसके तहत छह फार्मास्यूटिकल कंपनी को रुपए दिए गए हैं। इनमें से दो कंपनी मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन फेज-3 के ट्रायल पर हैं। दोनों कंपनी 30 हजार वॉलंटियरों को वैक्सीन की दो डोज दे रही हैं। मॉडर्ना 28 दिन के बाद तो फाइजर 21 दिन के बाद दूसरी डोज देगी।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 6,173,236 187,224 3,425,723
ब्राजील 3,862,311 120,896 3,031,559
भारत 3,619,169 64,617 2,772,928
रूस 990,326 17,093 806,982
पेरू 647,166 28,788 4,55,457
साउथ अफ्रीका 6,25,056 14,028 5,38,604
कोलंबिया 6,07,938 19,364 4,50,621
मैक्सिको 5,91,712 63,819 4,09,127
स्पेन 4,55,621 29,011 उपलब्ध नहीं
चिली 4,09,974 11,244

3,82,584

चुनाव जीता तो 'प्रेडिक्ट' प्रोग्राम लॉन्च करूंगा: बाइडेन
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि अगर वे चुनाव जीते तो कोविड-19 जैसी महामारी की पहले से ही पहचान के लिए एक बार फिर से 'प्रेडिक्ट' प्रोग्राम लॉन्च करेंगे। यह प्रोग्राम पहली बार 2005 में एच1एन1 फ्लू वायरस के समय लॉन्च किया गया था। इसमें जूनोटिक बीमारियों और वायरस के फैलने के बारे में रिसर्च की जाती है। 2019 में इसे बंद कर दिया गया था।

इजराइल: लैब्स कर्मचारी हड़ताल पर

इजराइल में सरकार से नाराज 400 लैब्स के 2,000 कर्मचारी हड़ताल पर हैं। देश में केवल गंभीर मरीजों, कैंसर और हार्ट के मरीजों की टेस्टिंग की जाएगी। कोरोना की टेस्टिंग भी चालू रहेगी, इसमें सिर्फ पॉजिटिव मिले लोगों का रिजल्ट बताया जाएगा। निगेटिव आने पर कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 555 नए मामले आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 14 हजार 20 और मरने वालों की संख्या 919 हो गई है।

इजराइल के यरूशलम में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन करते लोगों को हटाती पुलिस। यहां संक्रमण के चलते लॉकडाउन के नियमों को सख्त किया गया है, लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

ब्राजील: 24 घंटे में 366 मौतें
ब्राजील में रविवार को करोना से 366 लोगों की मौत हुई और 16 हजार 158 नए मामले आए। देश में संक्रमण के कुल मामले 38 लाख 62 हजार 311 हो गए हैं। अब तक एक लाख 20 हजार 896 लोगों की जान गई है। यहां साउ पोलो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है। साउ पोलो में 8 लाख से ज्यादा संक्रमित हुए हैं और 29 हजार से ज्यादा की जान गई है। संक्रमण के मामले में इसके बाद रियो डि जेनेरियो है।

ब्राजील के नोवा गुएसु शहर में कोरोना से मौत के बाद शव को कब्रिस्तान में दफनाने ले जाते हेल्थ वर्कर्स। देश में 38 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं।

चीन: 24 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी
चीन में 24 मरीजों की रविवार को अस्पतास ले छुट्‌टी हो गई। अब देश में केवल 237 मरीजों का इलाज चल रहा है, इसमें चार की हालत गंभीर है। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 80 हजार 177 लोगों का इलाज किया जा चुका है। देश में संक्रमण के कुल 85 हजार 31 मामले आ चुके हैं और 4634 लोगों की जान गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में गवर्नर के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करता तीन साल का बच्चा और उसके परिजन। यहां 30 साल से कम के सभी स्टूडेंट के लिए फ्लू का टीका लगाना जरूरी कर दिया गया है, इस फैसले का विरोध हो रहा है।

Sindhi leader accuses Pak for rising incidents of enforced disappearances August 30, 2020 at 04:59AM

महिला वकील का अपहरण कर चार दिनों तक प्रताड़ित किया, बाद में हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंस कर खेत में फेंका August 30, 2020 at 02:30AM

पाकिस्तान में सच बोलने वालों को वहां की सेना और सरकार की तरफ से प्रताड़ित करना और गायब कर हत्या कर देना आम बात है। नया मामला एक महिला वकील का आया है। वकील को सेना की आलोचना करने पर किडनैप कर लिया गया। करीब चार दिन प्रताड़ित करने के बाद बाद हांथ-पैर बांध और मुंह में कपड़ा ठूंस उसे बेहोशी की हालत में एक खेत में फेंक दिया गया। इशरत नसरीन नाम की वकील ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना की आलोचना की थी। उन्हें देश का दुश्मन तक कहा था।

मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ अजाकिया ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने वकील का सेना की आलोचना वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

ऑफिस से हुआ अपहरण
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक महिला वकील को उनके ऑफिस से कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद वह मैल्सी में ढोडा रोड के किनारे खेत में बेहोशी की हालत में मिली थीं। उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था।

बदहवास हलात में मिलीं महिला वकील
अजाकिया के ओर से शेयर किए गए एक दूसरे वीडियो में स्थानीय लोग वकील से पूछताछ करते दिख रहे हैं। वीडियो में वकील ठीक से बोल भी नहीं पा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह दिपालपुर की रहने वाली हैं, उसके छह बच्चे हैं। 15 अगस्त की सुबह उन्हें चार लोगों ने किडनैप किया था। इसके बाद टॉर्चर कर खेत में फेंक दिया। उसे दिपालपुर के तहसील हेडक्वार्टर के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उनके बेटे ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

##

महिला की गंभीर हालत दिखाती है कि पाकिस्तान में किस तरह सेना की आलोचना पर लोगों को जानलेवा हमले सहने पड़ते हैं। पाकिस्तान की सेना पर देश के लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगता रहा है। माना जाता है कि देश और विदेश की नीति भी सेना ही तय करती है। इमरान सरकार केवल कठपुतली है।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. यूट्यूब पर सख्ती:पाकिस्तान का यूट्यूब को आदेश- आपत्तिजनक वीडियो फौरन हटाएं, देश की संस्कृति को नुकसान नहीं होने देंगे

2. एफएटीएफ से बचने के लिए ढोंग:पाकिस्तान में टेरर फंडिंग के लिए जमात-उद-दावा के दो नेताओं को 16 साल की जेल, हाफिज सईद के बहनोई को सिर्फ 1.5 साल की कैद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान की महिला वकील इशरत नसरीन। 15 अगस्त की सुबह उन्हें चार लोगों ने किडनैप किया था।

Khaleda Zia's family seeks extension on her suspended prison sentence August 30, 2020 at 01:10AM

Home minister Asaduzzaman Khan Kamal said that Zia was freed on humanitarian grounds after Prime Minister Sheikh Hasina's approval. The Bangladesh Nationalist Party (BNP) chief is serving a 17-year prison term in two graft cases since February 8, 2018. Zia's family filed a plea with the government for an extension of the suspended prison sentence as the six months allotted to her in March will end on September 24, the Dhaka Tribune reported.

इक्वाडोर के जुलियो मोरा और उनकी पत्नी वाल्ड्रमिना ने साथ पूरे किए 79 साल, वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम August 30, 2020 at 12:36AM

इक्वाडोर के जुलियो सेजर मोरा और उनकी पत्नी वाल्ड्रमिना मैक्लोविया क्विंटेरोस दुनिया के सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़ा हैं। 112 साल के जूरियो और 104 साल की वाल्ड्रमिना ने शादीशुदा जीवन के 79 साल पूरे किए हैं। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। जुलियो और वाल्ड्रमिना दोनों ही पहले टीचर थे और फिलहाल रिटायर होने के बाद क्वीटो के अपने घर पर समय बिताते हैं।

10 मार्च 1908 में जन्मे जुलियो सेजर दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। 16 अक्टूबर 1915 को जन्मी वाल्ड्रमिना अक्टूबर में 105 साल की हो जाएंगी। इसके साथ ही दोनों की उम्र एक साथ मिलाकर 216 साल और 358 दिन हो जाएगी।

क्वीटो के अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ जुलियो और वाल्ड्रमिना।

सात साल की दोस्ती के बाद शादी की थी

वाल्ड्रमिना की बहन की शादी जुलियो के कजन से हुई थी। दोनों 1934 में पहली बार स्कूल की छुटि्टयों के दौरान एक दूसरे से मिले थे। सात साल बाद 7 फरवरी 1941 को दोनों ने अपने परिवार की नाराजगी के बावजूद शादी कर ली थी। इसमें दोनों के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। जुलियो और वाल्ड्रमिना के मुताबिक, कई सालों तक उनके परिवार के लोग और दूसरे संबंधी उनसे खुश नहीं थे। हालांकि, बाद में दोनों सभी लोगों को अपने साथ लाने में कामयाब रहे।

दुनिया के सबसे उम्रदराज कपल जुलियो और वाल्ड्रमिना के 21 पड़पोते-पड़पोतियां हैं।

दोनों के पांच बच्चे और 11 पोते-पोतियां

जुलियो और वाल्ड्रमिना काे पांच बच्चे हैं। सभी बच्चे कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। इस कपल के 11 पोते- पोतियां और 21 पड़पोते-पड़पोतियां हैं। इनके पड़पोते और पड़पोतियाें को भी सब मिलाकर 9 बच्चे हैं। जुलियो के सबसे बड़े बेटे की 58 साल की उम्र में मौत हो चुकी है। जुलियो की बेटी ऑरा सेसिलिया के मुताबिक, उनके माता-पिता को साथ में मूवी और थियेटर देखना पसंद हैं। वे परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करना भी पसंद करते हैं। हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से दोनों लंबे समय से अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से नहीं मिल सके हैं।

इस साल अक्टूबर में जुलियो और वाल्ड्रामिना की उम्र एक साथ मिलाकर 216 साल और 358 दिन हो जाएगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इक्वाडोर में रहने वाले 112 साल के जुलियो मोरा और 104 साल की उनकी पत्नी वाल्ड्रमिना ने दुनिया का सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़ा होने का खिताब अपने नाम किया है। दोनों की शादी 7 फरवरी 1941 को हुई थी।- फाइल फोटो

Putin and Lukashenko plan to meet in Moscow: Kremlin August 30, 2020 at 12:03AM

Beirut port blast death toll rises to 190 August 29, 2020 at 09:53PM

Lebanese authorities are probing what caused highly explosive material stored unsafely for years to detonate in a mushroom cloud, wrecking swathes of the city and fuelling anger at a political class already blamed for the country's economic meltdown.

Global coronavirus cases top 25 million August 29, 2020 at 09:45PM

The real number of people infected by the virus around the world is believed to be much higher - perhaps 10 times higher in the US, according to the Centre for Disease Control and Prevention - given testing limitations and the many mild cases that have gone unreported or unrecognised.

2 Russian aircraft intercept US Air Force bomber in 'unsafe manner' August 29, 2020 at 09:14PM

Defying China, Czech delegation arrives in Taiwan August 29, 2020 at 08:22PM