Wednesday, December 16, 2020

भारत-बांग्लादेश के बीच 55 साल से बंद रेल लिंक शुरू; मोदी बोले- ‘पड़ोसी पहले’ पॉलिसी में बांग्लादेश अहम December 16, 2020 at 09:16PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश वर्चुअल समिट में शिरकत की। दोनों ने संयुक्त रूप से चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 1965 से बंद 6 में से 5 रेल लिंक फिर से शुरू हो जाएंगे।

बांग्लादेश 1971 में हुए युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी के चलते इस वर्चुअल समिट का आयोजन किया गया। मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खूब हौसला दिखाया है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दोनों देशों के बीच अच्छा सहयोग रहा।वैक्सीन को लेकर भी भारत, बांग्लादेश की हरसंभव मदद करेगा। हमारी ‘पड़ोसी पहले’ (Neighbour First) नीति का बांग्लादेश अहम हिस्सा है।

गांधी और मुजीब से प्रेरणा लेते रहेंगे युवा
दोनों नेताओं ने ‘बंगबंधु-बापू’ डिजिटल प्रदर्शनी का इनॉगरेशन किया। मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए गौरव की बात है कि मैंने महात्मा गांधी और शेख मुजीबुर्रहमान पर बनी डिजिटल एग्जीबिशन का उद्घाटन किया है। दोनों देशों के युवा इन महान शख्सियतों से प्रेरणा लेते रहेंगे। वहीं, हसीना ने 1971 की जंग में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं भारत की सरकार और लोगों की आभारी हूं, जिनके सहयोग से हमें आजादी मिली।

क्या है चिल्हटी-हल्दीबाड़ी लिंक?
चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक भारत और बांग्लादेश के बीच हैं। ये फिर से शुरू किया गया है। ये लिंक भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1965 की लड़ाई के वक्त बंद किया गया था। इस लिंक के शुरू होने से बांग्लादेश से असम, बंगाल के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। शुरुआत में इस लिंक का इस्तेमाल सामान लाने-जाने के लिए किया जाएगा, बाद में पैसेंजर सेवा शुरू हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दोनों देशों के बीच अच्छा सहयोग रहा। वैक्सीन को लेकर भी भारत, बांग्लादेश की हरसंभव मदद करेगा।

3 महीने में दूसरी बार पाकिस्तान ने चीन से कर्ज लेकर सऊदी अरब का उधार चुकाया, अब भी एक अरब डॉलर बकाया December 16, 2020 at 06:42PM

पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन से कर्ज लेकर सऊदी अरब का लोन चुकाया। इमरान खान सरकार ने चीन से एक अरब डॉलर उधार देने की गुहार लगाई थी। इस पैसे से सऊदी अरब के कर्ज की दूसरी किस्त चुकाई गई है। तीसरी और आखिरी किस्त जनवरी में चुकाई जानी है। माना जा रहा है कि इसके लिए भी चीन ही पैसा देगा।

पिछले साल जब पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर था तब सऊदी अरब ने कुल 6.2 अरब देकर उसे बचाया था। इसमें से 3 अरब डॉलर कैश लोन था। बाकी 3.2 अरब डॉलर ऑयल क्रेडिट फेसेलिटी के तौर पर दिए गए थे।

तीसरी किस्त बाकी
पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इमरान खान सरकार चीन से 2 अरब डॉलर लेकर सऊदी अरब को दो किस्तें दे चुकी है। अब तीसरी किस्त जनवरी में चुकाई जानी है। इसको लेकर भी इमरान सरकार बेहद दबाव में है। इसकी वजह यह है कि उसके पास यह लोन चुकाने के लिए पैसा नहीं है और ऐसे में फिर चीन से उधार मांगना पड़ेगा।

सऊदी ने चौंकाया
अखबार की रिपोर्ट कहती है कि सऊदी अरब कर्ज चुकाने के लिए जिस तरह का दबाव पाकिस्तान पर बना रहा है, वैसा अमूमन वो कभी और किसी देश के साथ नहीं करता। और अकेला सऊदी ही क्यों, संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई भी पाकिस्तान पर तेजी से शिकंजा कस रहा है। इमरान सरकार सिर्फ कर्ज चुकाकर राहत नहीं पा सकती। जानकार पूछ रहे हैं कि 3.2 अरब डॉलर की उस ऑयल क्रेडिट का क्या होगा जिसके जरिए पाकिस्तान सरकार को सऊदी से उधार में तेल खरीदना है। अगर सऊदी ने यह ऑयल क्रेडिट बंद कर दी तो पाकिस्तान में हाहाकार मच जाएगा क्योंकि उसके पास तेल नकद में खरीदने के लिए पैसा नहीं है।

चीन ही निकालेगा मुसीबत से
पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री के एक अफसर ने इन सवालों का एक ही जवाब दिया। कहा- चीन हमें मुसीबत से निकालेगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक अफसर ने कहा- चीन के कमर्शियल बैंकों से हमारी बातचीत चल रही है। कुछ खबरों में कहा गया है कि पाकिस्तान को सऊदी ने यह कर्ज अक्टूबर 2018 में दिया था। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह लोन 2019 जनवरी में दिया गया था।

आर्मी चीफ का दौरा काम नहीं आया
सऊदी अरब ने जब पाकिस्तान से कर्ज लौटाने को कहा तो पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा फौरन रियाद पहुंचे। वहां के अफसरों से बातचीत की। खास बात ये है कि सऊदी प्रिंस सलमान उनसे नहीं मिले। इस महीने भी बाजवा ने इस्लामाबाद में सऊदी एम्बेसेडर से मुलाकात की थी। लेकिन, वहां से भी राहत नहीं मिली।

अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी
कुछ दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि वो चीनी कर्ज के जाल में न फंसे। अमेरिका ने कहा था कि चीन कुछ और मुल्कों के साथ यही कर चुका है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था- पाकिस्तान चीनी कर्ज के दलदल में फंसता जा रहा है। 6 अरब डॉलर का सीपैक उसकी अर्थव्यवस्था को तहसनहस कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्टूबर 2018 में सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। उन्होंने सऊदी अरब के प्रिंस सलमान से रियाद में मुलाकात की थी। तब सऊदी अरब ने पाकिस्तान में 2 अरब डॉलर के निवेश का भरोसा दिलाया था। अब यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।

China expanding role in South Asia: US think tank December 16, 2020 at 06:32PM

NZ to start mass vaccination against Covid in 2021 December 16, 2020 at 07:16PM

From hope to agony, what's left of the Arab Spring? December 16, 2020 at 06:06PM

From the quickfire collapse of seemingly invincible regimes to the rise and fall of a jihadist caliphate in its heart, the Middle East hurtled through the 21st century's second decade in a state of relentless upheaval.

China welcomes WHO-led trip to investigate Covid December 16, 2020 at 05:40PM

US प्रेसिडेंट इलेक्ट बाइडेन अगले हफ्ते वैक्सीन लगवाएंगे; जर्मनी में एक दिन में 954 लोगों की मौत December 16, 2020 at 04:10PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.45 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। यहां कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। इसी डर को दूर करने के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन अगले हफ्ते वैक्सीनेशन कराएंगे। जर्मनी में संक्रमण से मौतों का सिलसिला अचानक तेज हो गया है।

अमेरिका और प्रेसिडेंट इलेक्ट पर दो अहम अपडेट
पहला- 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों की संख्या काफी कम रहेगी। आमतौर पर इस समारोह के लिए करीब 2 लाख टिकट बेचे जाते हैं। लेकिन, इस बार कोरोना की वजह से सिर्फ एक हजार टिकट ही बेचे जाएंगे। इनके अलावा सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के 535 सदस्य होंगे। विस्तार से जानकारी जल्द दी जाएगी।

दूसरा- प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन अगले हफ्ते सार्वजनिक रूप से वैक्सीनेशन कराएंगे। वर्तमान में उप राष्ट्रपति माइक पेंस पत्नी करेन के साथ शुक्रवार को वैक्सीनेशन कराएंगे। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने खुद माना है कि देश के इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और ट्रम्प की कोरोना टास्क फोर्स के एक्सपर्ट डॉक्टर एंथोनी फौसी ने उन्हें जल्द वैक्सीन लगवाने को कहा है।

जर्मनी में वैक्सीन से पहले हालात बिगड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मन सरकार और यहां का हेल्थ रेग्युलेटर 27 दिसंबर को वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं। सबसे पहले यह केयर होम्स में रह रहे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी। इसके बाद बाकी लोगों का नंबर आएगा। जर्मनी बायोएनटेक और फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी देने जा रहा है।

वैक्सीनेशन के पहले जर्मनी में हालात बिगड़ रहे हैं। यहां बुधवार को एक दिन में 952 लोगों की मौत हुई। दुकानें, स्कूल और तमाम गैर जरूरी संस्थान बंद कर दिए गए हैं। जर्मनी में 11 दिन से हर दिन औसतन 400 लोगों की मौत हो रही है। दूसरी तरफ, फ्रांस ने 6 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन से हालात बहुत हद तक काबू कर लिए हैं।

नेतन्याहू भी वैक्सीनेशन कराएंगे
इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू इसी हफ्ते वैक्सीनेशन कराएंगे। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते नेतन्याहू फाइजर की वैक्सीन सार्वजनिक रूप से लगवाएंगे। हालांकि, सरकार ने यह साफ नहीं किया है कि देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरे तौर पर कब शुरू होगा।

कोरोना की होम टेस्ट किट उपलब्ध
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना की होम टेस्ट किट तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। यह किट एल्यूमे कंपनी ने तैयार की है। खास बात यह है कि अमेरिकी सरकार ने इसको अपने देश में इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है। अमेरिका में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एक बयान में कहा- इस टेस्ट किट से 20 मिनट में कोविड-19 का टेस्ट रिजल्ट आ जाएगा। इस टेस्ट किट में नाक से स्वाब लेकर टेस्ट किया जाता है। इसके लिए स्मार्टफोन ऐप की जरूरत होगी क्योंकि इस्तेमाल का तरीका इसी ऐप में दिया गया है। यूजर को कुछ जानकारियां देनी होंगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 17,392,618 314,577 10,170,735
भारत 9,951,072 144,487 9,455,793
ब्राजील 7,042,695 183,822 6,132,683
रूस 2,734,454 48,564 2,176,100
फ्रांस 2,409,062 59,361 180,311
तुर्की 1,928,165 17,121 1,691,113
ब्रिटेन 1,888,116 64,908 N/A
इटली 1,870,576 65,857 1,137,416
स्पेन 1,771,488 48,401 N/A
अर्जेंटीना 1,510,203 41,204 1,344,300

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए। बाइडेन के मुताबिक, उन्हें देश के इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट डॉक्टर एंथोनी फौसी ने जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।

कोरोना वैक्सीन के लिए बुजुर्ग नागरिकों को मनाना अमेरिका के लिए चुनौती, साइड इफेक्ट और कम असर का डर ज्यादा December 16, 2020 at 03:28PM

(अपूर्वा मंडावली). अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो गया है। जल्द ही मॉडर्ना की वैक्सीन को भी रेगुलेटरी अनुमति मिलने वाली है। दोनों वैक्सीन के बारे में दावा किया गया है कि वे 95 फीसदी असरदार हैं और सुरक्षित भी हैं। इसके बावजूद बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन के लिए राजी करवा पाना अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।


जिस एडवाइजरी समिति ने वैक्सीन को स्वीकृति दी है उसकी भी एक सदस्य ने बुजुर्गों में इसके इस्तेमाल के खिलाफ वोट डाला था। समिति की सदस्य डॉक्टर हेलेन कीप टालबोट का मानना है कि वैक्सीन को अभी आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिली है। इसे उस तरह नहीं परखा गया है जिस तरह आमतौर पर वैक्सीन की टेस्टिंग होती है। अगर बुजुर्गों में वैक्सीन असरदार नहीं रही या ज्यादा साइड इफेक्ट हुए तो लोगों में घबराहट हो सकती है। हालांकि, समिति के अन्य विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अब तक के साक्ष्यों के अनुसार यह कहा जा सकता है कि वैक्सीन सुरक्षित है और बुजुर्गों सहित किसी को भी इससे घबराना नहीं चाहिए।

बुजुर्गों में वैक्सीन को लेकर आंशकाएं सनोफी के टेस्ट रिजल्ट के बाद बढ़ी है। सनोफी और ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन ने कहा था कि ट्रायल के नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं रहे और वैक्सीन अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा असरदार साबित नहीं हो रही है। इसलिए सनोफी की वैक्सीन 2021 के अंत तक टाल दी गई है। हालांकि, फाइजर और मॉडर्ना दोनों ने दावा किया है उनकी वैक्सीन बुजुर्गों में भी पूरी तरह असरदार है। अमेरिका में कोरोना के कारण होने वाली करीब 40 फीसदी मौतें नर्सिंग होम में रहने वाले लोगों की हुई है।

आपातकालीन अनुमति ने आधे अमेरिकियों में बढ़ाई आशंका
वैक्सीन को अभी नियमित इजाजत की जगह आपातकालीन अनुमति मिली है और इससे आधे अमेरिकी आशंकित हैं। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के एक सर्वे के मुताबिक सिर्फ 46.9 फीसदी लोगों ने ही कहा है कि वे निश्चित रूप से वैक्सीन लेंगे। वहीं, अगर वैक्सीन को नियमित इजाजत मिले तो करीब 60 फीसदी लोग इसकी डोज लगाने के लिए तैयार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन के लिए राजी करवा पाना अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है

WHO warns of 'high risk' of virus resurgence in Europe in early 2021 December 16, 2020 at 01:15AM

Int'l team seeking Covid origin to go to China in Jan December 16, 2020 at 02:40AM

The World Health Organization said Wednesday that a team of international experts would travel to China next month to help investigate the animal origins of Covid-19.​

UK still plans to ease restrictions on holiday gatherings December 16, 2020 at 01:45AM

Britain's communities secretary, Robert Jenrick, said further discussions will take place on Wednesday between leaders from the four nations of the U.K. about the planned relaxation. However, he gave no indication that a change would be announced, beyond urging people to think harder about their holiday plans.

Pak approves chemical castration of sex offenders December 15, 2020 at 11:33PM

New laws approved by President Arif Alvi on Tuesday will see rape cases expedited through the courts and create the country's first national sex offenders register.

UK has vaccinated 137,897 people so far against Covid December 16, 2020 at 12:12AM

अमेरिकी संसद में डिफेंस पॉलिसी बिल पास, इसमें भारत-चीन सीमा पर तनाव का भी जिक्र December 15, 2020 at 11:44PM

अमेरिकी संसद ने नया डिफेंस पॉलिसी बिल पास कर दिया है। इसमें देश की रक्षा जरूरतों पर 740 बिलियन डॉलर का बजट रखा गया है। खास बात है कि इस बिल में भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव का जिक्र है। दरअसल भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इससे जुड़ा रिजोल्यूशन पेश किया था। इसमें कहा गया था कि चीन भारत की सीमा में घुसने या इससे छेड़छाड़ की कोशिश न करें। संसद ने मंगलवार को बिल पास करते हुए राजा कृष्णमूर्ति के रिजोल्यूशन को भी शामिल कर लिया।

कृष्णमूर्ति ने अपना रिजोल्यूशन एक अमेंडमेंट के तौर पर पेश किया था। इसे यूएस कांग्रेस (संसद) में पास कर लिया गया। इससे पता चलता है कि अमेरिका भारत और इंडो-पैसेफिक क्षेत्र के दूसरे साथी देशों के साथ है। इस विधेयक पर दो पार्टियों के सांसदों के कॉन्फ्रेंस (bipartisan Congressional conference committee) में भी चर्चा हो चुकी है। यह अमेरिका में बिल पास होने से पहले का प्रोसेस है।

चीन को स्पष्ट संदेश दे सकता है अमेरिका: राजा कृष्णमूर्ति

राजा कृष्णमूर्ति ने कहा- किसी भी देश की सीमा पर दबाव बढ़ाना समस्या का हल नहीं हैं। लाइन ऑफ एक्चुअल एक विवादित बॉर्डर है। यह भारत और चीन को अलग करता है। मेरे रिजोल्यूशन को बिल में शामिल कर इसे कानून में बदला जा सकता है। अमेरिका ऐसा करके स्पष्ट संदेश दे सकता है कि भारत को उकसाने की चीन की मिलिट्री की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। अमेरिका हमेशा अपने साथी देशों के बॉर्डर से जुड़े तनाव को डिप्लोमेटिक रास्ते से सुलझाने के लिए काम करता है।

ट्रम्प ने नए डिफेंस बिल को रद्द करने की बात कही

संसद में पारित होने के बाद यह बिल नेशनल डिफेंस अथोराइजेशन एक्ट (NDAA) बन जाएगा। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट (संसद के दोनों सदनों) में बिल का सांसदों ने समर्थन किया है। अब इस पर राष्ट्रपति की मंजूरी मिलनी बाकी है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि बिल में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए कानूनी सुरक्षा के प्रावधान नहीं है। ऐसे में वह इस बिल को वीटो करने यानी की रद्द करने के अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। देखना होगा के प्रेसिडेंट ऑफिस छोड़ने से पहले वे ऐसा करते हैं या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो अमेरिकी संसद की कार्यवाही का है। यहां भारत-चीन के तनाव को खत्म करने वाला रिजोल्यूशन मंगलवार को पास हुआ। अब यह राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन सकता है।- फाइल फोटो

Trump voters accept Biden victory 'with reservations' December 15, 2020 at 10:09PM

The retired police officer-turned-construction worker believes fraud marred the vote, no matter how many courts rejected that claim.

How Covid-19 took over the world in 2020 December 15, 2020 at 09:37PM

Pak reports record Covid deaths in a day December 15, 2020 at 09:16PM

A record number of 105 people died of the Covid-19 in the last 24 hours in Pakistan, taking the total number of fatalities to 9,010 on Wednesday, the health ministry said, as the country grappled with an intensified second wave of the coronavirus. The total number of Covid-19 cases reached 445,977 after 2,731 new infections were detected in the last 24 hours, the Ministry of National Health Services said.

Should Covid cancel Xmas? UK says it's personal decision December 15, 2020 at 09:47PM

British Prime Minister Boris Johnson's government thinks people should make their own personal decision about gathering for Christmas but they should also consider the Covid-19 risks to the vulnerable, Housing Secretary Robert Jenrick said. The government came under pressure on Tuesday to revise its plan to relax Covid-19 restrictions for five days around Christmas, with two influential medical journals making a rare joint appeal for the policy to be scrapped.

Cocaine-laden ghost boat washes up in Marshall Islands December 15, 2020 at 09:37PM

Attorney General Richard Hickson said the 5.5-metre (18-foot) fibreglass vessel was found at Ailuk atoll last week with 649 kilograms (1,430 pounds) of cocaine hidden in a compartment beneath the deck.