Monday, February 3, 2020

टीसीएस को अमेरिकी फार्मा कंपनी वालग्रीन्स बूट्स एलायंस से 10650 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला February 03, 2020 at 06:21PM

बेंगलुरु. आईटी कंपनी टीसीएस को अमेरिका की रिटेल और होलसेल फार्मा कंपनी वालग्रीन्स बूट्स एलायंस (डब्ल्यूबीए) से 1.5 अरब डॉलर (10,650 करोड़ रुपए) का ऑर्डर मिला है। 10 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत टीसीएस 136.9 अरब डॉलर (9.77 लाख करोड़ रुपए) के रेवेन्यू वाली डब्ल्यूबीए के सारे आईटी ऑपरेशंस संभालेगी। डब्ल्यूबीए के एप्लिकेशन मेंटेनेंस-सपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी टीसीएस की होगी।

टीसीएस का 15% रेवेन्यू रिटेल वर्टिकल से आता है
टीसीएस के रिटेल बिजनेस की ग्रोथ में पिछली दो तिमाही से तेजी देखी जा रही है। बड़े रिटेलर्स ने टेक्नोलॉजी पर निवेश बढ़ाया है। इस ट्रेंड से टीसीएस को काफी उम्मीदें हैं। टीसीएस के लिए रिटेल दूसरा बड़ा वर्टिकल है। कंपनी का 15% रेवेन्यू इसी से आता है।

डब्ल्यूबीए पिछले 10 साल से टीसीएस की क्लाइंट
टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने पिछले दिनों तिमाही नतीजे घोषित करते हुए कहा था कि वालग्रीन्स से रिटेल सेगमेंट में सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी का कहना है कि नई डील पहले से चल रहे कॉन्ट्रैक्ट का ही विस्तार है। डब्ल्यूबीए पिछले 10 साल से टीसीएस की क्लाइंट है।

डब्ल्यूबीए का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस
डब्ल्यूबीए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर फ्रांसेस्को टिन्टो का कहना है कि उनकी कंपनी एक सतत और वैश्विक रूप से एकीकृत (ग्लोबली यूनीफाइट) आईटी ऑपरेटिंग मॉडल तैयार कर रही है। इसके जरिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ऑटोमेशन और इनोवेशन पर फोकस किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन।

डेमोक्रेट्स की चेतावनी- ट्रम्प ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव में बेईमानी की कोशिश की, सजा नहीं हुई तो वे फिर गलती करेंगे February 03, 2020 at 06:37PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी संसद के उच्च सदन ‘सीनेट’ में ट्रम्प के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने सोमवार को बहस खत्म की। सीनेट में डेमोक्रेट नेता एडम शिफ ने चेतावनी दी कि इतिहास कभी ट्रम्प के साथ दया नहीं दिखाएगा। उन्होंने कहा, “हम सब सच्चाई जानते हैं। लेकिन फिर भी अगर सदन में उन्हें बचाने के लिए वोटिंग हुई, तो आप सब अपना नाम इतिहास में उनके साथ ही जुड़ा पाएंगे।” शिफ ने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बेईमानी करने की कोशिश की और अगर उन्हें सदन ने सजा नहीं दी तो वह यह कोशिशें आगे भी जारी रखेंगे।

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने दो डेमोक्रेट्स और राष्ट्रपति पद के प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला था। निजी और सियासी फायदे के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 2020 राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए अपने पक्ष में यूक्रेन से विदेशी मदद मांगी थी। जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा था कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद की गरिमा को कमजोर किया। उन्होंने अपने पद की शपथ का भी उल्लंघन किया।

‘ट्रम्प बेइमानी करेंगे, इसकी 100% संभावना’

शिफ ने ट्रम्प के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा- “ट्रम्प अब तक नहीं बदले हैं, वे कभी नहीं बदलेंगे। एक चरित्रहीन व्यक्ति कभी सही रास्ते पर नहीं रहता। वे पहले भी बेइमानी की कोशिश कर चुके हैं और आगे भी करेंगे। इसकी 100% संभावनाएं हैं। वे तब तक चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश करेंगे, जब तक जीत नहीं जाते।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Impeachment proceedings in Senate, Democrats conclude closing argument news and updates

Cross-examination drives key Weinstein accuser to tears February 03, 2020 at 05:40PM

Jessica Mann, 34, broke down in sobs at the former Hollywood producer's sexual assault trial on Monday, as she read an email in which she described Weinstein as a "pseudo father" figure after the alleged attack. Mann is expected to be cross-examined further on Tuesday.

क्रूज में हॉन्गकॉन्ग का व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, सरकार ने 3500 यात्रियों को जहाज में ही छोड़ा February 03, 2020 at 05:59PM

टोक्यो. जापान नेएक क्रूज को कोरोनावायरस के डर से बंदरगाह पर ही छोड़ दिया है। इसमें 2500 यात्री और एक हजार क्रू मेंबरहैं।क्रूजहॉन्गकॉन्ग का एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद अफसरों ने जहाज को बंदरगाह पर ही अलग रखने का फैसला लिया।संक्रमण को रोकने के लिए ऐहतियातनइन सभी को शिप में अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डॉक्टरों को शिप में यात्रियों की जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने लोग संक्रमित हैं। इसके बाद ही शिप को खाली कराया जा सकेगा। बताया गया है कि हॉन्गकॉन्ग से 25 जनवरी को शिप में सवार हुए एक 80 साल के यात्री की टेस्ट रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई। ऐसे में बाकी यात्रियों पर भी कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा है। जापान में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 20 मामले सामने आ चुके हैं।

शिप में टेस्टिंग के इंतजार में हजारों लोग

शिप में सवार एक महिला ने स्थानीय टीवी चैनल टीबीएस को बताया कि वह अपनी मां के साथ है। अधिकारियों ने सभी यात्रियों को अपने कमरों में रहकर वायरस टेस्टिंग के लिए इंतजार करने को कहा है। महिला ने बताया कि वह सोमवार सुबह से ही टेस्ट का इंतजार कर रही है, लेकिनमंगलवार सुबह तक कोई भी खून का नमूना लेने नहीं पहुंचा।

हुबेई में रह चुके विदेशियों को वीजा जारी नहीं कर रहा जापान
जापान ने शनिवार से ही हुबेई में रह चुके विदेशी नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया। यानी हुबेई में रहने वाले कुछ समय के लिए जापान नहीं जा सकते। सरकार के मुताबिक, अब तक 8 विदेशी नागरिकों को जापान में आने से रोका जा चुका है। जापन अब तक अपने करीब 500 नागरिकों को वुहान से इलाज के लिए देश वापस ला चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डायमंड प्रिंसेज क्रूज में कोरोनावायरस से संक्रमित बुजुर्ग 25 जनवरी को सवार हुए थे।

केरल में राज्य आपदा घोषित; चीन में 426 लोगों की मौत, 20000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि February 03, 2020 at 04:55PM

नई दिल्ली/हुबेई. चीन में मंगलवार तक कोरोनावायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देश में अब तक 20,383 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, केरल सरकार ने सोमवार को कोरोनावायरस को राज्य आपदा घोषित कर दिया। राज्य में तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सभी कुछ दिनों पहले ही चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वुहान से लौटे थे। करीब 1800लोगों को उनके घरों में निगरानी में रखा गया।

चीन के 15 से ज्यादा शहरों को लॉकडाउन किया गया है। इससे करीब 6 करोड़ लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। दुनिया भर के चिकित्सक वैश्विक महामारी को रोकने के प्रयास में जुटे हैं। कोरोना का प्रसार जारी है। ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अमेरिका और चीन के अलावा सात एशियाई देश प्रभावित हैं।

कोरोनावायरस के मामलों पर नजर रखने के लिए समूह गठित

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी कुमार चौबे और मनसुख लाल का समूह गठित किया है। यह लगातार कोरोनावायरस की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और हालात पर नजर रखेंगे।

भारत, अमेरिका, जर्मनी ने अपने लोगों को चीन से वापस बुलाए

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने अस्थायी रूप से अन्य देशों के उन नागरिकों के आने पर रोक लगा दी है, जिन्होंने हाल में चीन की यात्रा की है। वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। रूस ने 3 फरवरी से चीन के साथ रेल सेवा निलंबित कर दी। भारत, अमेरिका, जर्मनी, ईरान और श्रीलंका समेत कई देशों ने चीन से अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है। नेपाल भी अपने लोगों को वापस लाने में जुटा है।

20 से ज्यादा देश चपेट में

चीन में कोरोनावायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में वुहान में सामने आया था। 20 से ज्यादा देश इसकी चपेट में हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 31 जनवरी को ग्लेबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की। ताकि अन्य देश एहतियाती कदम उठा सकें। अब तक जापान में 20, थाईलैंड में 19, सिंगापुर में 18, हॉन्गकॉन्ग और दक्षिण कोरिया में 15-15, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में 12-12, ताइवान में 10, अमेरिका में 11, मकाऊ, मलेशिया और वियतनाम में 8-8, फ्रांसमें 6, यूएई में 5, कनाडा में 4, इटली, रूस, फिलीपींस, ब्रिटेन में 2-2, भारत में 3, नेपाल, कंबोडिया, स्पेन, फिनलैंड, स्वीडन और श्रीलंका में 1-1 मामले की पुष्टि हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेंट्रल बीजिंग में फाइनेंशियल स्ट्रीट पर मास्क पहने सुरक्षाकर्मी।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीएस) द्वारा कोरोनावायरस का तैयार किया गया इलेस्ट्रेशन।

अमेरिका की नागरिकों को सलाह- पाकिस्तान में आतंकवाद के चलते इमरजेंसी सेवाएं नहीं दे सकते, वहां की यात्रा से बचें February 03, 2020 at 04:50PM

वॉशिंगटन. अमेरिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार कर लें। विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इससे जुड़ी एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की थी। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान जाने वाले अमेरिकी नागरिक अपनी पाकिस्तान यात्रा के बारे में दोबारा सोच लें, क्योंकि सरकार वहां फैले आतंकवाद और खतरनाक स्थितियों के बीच इमरजेंसी सेवाएं मुहैया नहीं करा पाएगी। अमेरिका ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) के अलावा एलओसी जाने पर हाई अलर्ट भी जारी किया। माना जाता है कि पाकिस्तान के ज्यादातर आतंकी संगठन इन जगहों से ही ऑपरेट होते हैं।

एडवाइजरी में कहा गया है- “पाकिस्तान में कई जगहों में बड़े खतरे हैं। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद और अपरहरण की घटनाओं की वजह से इन जगहों पर न जाएं। खासकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जहां से कई आतंकी संगठन संचालित होते हैं।” विदेश मंत्रालय ने आतंकी घटनाओं में हुई सैकड़ों हत्याओं का हवाला देते हुए कहा कि पूरे पाकिस्तान में ऐसे हमले लगातार जारी हैं।

चार लेवल में नागरिकों के लिए वॉर्निंग जारी करता है अमेरिका
अमेरिका दूसरे देश जाने वाले अपने नागरिकों के लिए चार स्तर में वॉर्निंग जारी करता है। जहां लेवल-1 वॉर्निंग में यात्रियों को सामान्य तौर पर सावधान रहने के लिए कहा जाता है, वहीं लेवल-2 में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।लेवल-3 वॉर्निंग में यात्रियों को सीधे यात्रा पर विचार के लिए ही कह दिया जाता है, जबकिलेवल-4 की वॉर्निंग में नागरिकों से संवेदनशील स्थानों पर न जाने की चेतावनी दी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान के कुछ प्रांतों में आतंकवाद-अपहरण की घटनाएं आम। (फाइल)

Iowa caucuses start, kicking off Democratic White House race February 03, 2020 at 04:25PM

Nearly a dozen Democrat contenders are vying for the chance to take on President Donald Trump in November, although Iowa's first-in-the-nation caucuses were expected to provide some clarity for what has been a muddled nomination fight for much of the last year.

घर में रहकर काम करने वालों में बढ़ता है अकेलापन और अवसाद; युवाओं में यह समस्या ज्यादा : स्टडी February 03, 2020 at 12:34PM

वॉशिंगटन.वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने के चलन की वजह से लोगों में अकेलेपन की समस्या बढ़ती जा रही है। यह दावा अमेरिका में जारी किए गए लोनलीनेस इंडेक्स में किया गया है। इसमें कहा गया है कि घर में बैठकर काम करने की वजह से लोगों का आना-जाना कम होता है और वे ऑफिस से दूर बैठकर काम करते हैं।

2019 में 61%
इंडेक्स के मुताबिक 2018 में यह संख्या 54% थी जो 2019 में बढ़कर 61% पर पहुंच गई। सर्वे के दौरान 10, 200 लोगों से 20 सवाल पूछे गए थे। इन के जवाब यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और लॉस एंजेलिस यूनिवर्सिटी की लोनलीनेस स्केल के आधार पर जांचे गए। इंडेक्स के अनुसार औसतन एक अमेरिकी जिंदगी में करीब 90 हजार घंटे काम करते हुए बिताता है। इसमें बड़ा हिस्सा घर से काम करने का होता है। यह समस्या पुरानी पीढ़ी के बजाय युवाओं में ज्यादा मिली है। करीब 48% युवाओं ने कहा कि वे अकेलेपन से जूझ रहे हैं। जबकि वरिष्ठ लोगों में यह आंकड़ा 28% ही है।


स्टडी का नेतृत्व करने वाली कंपनी सिग्ना का कहना है कि तकनीक का बढ़ता उपयोग, ज्यादा गैजेट और हमेशा काम करने की संस्कृति की वजह से लोग तनाव महसूस कर रहे हैं और उन्हें आराम करने के लिए कम समय मिल रहा है। वे सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं। दोस्तों और परिवार को टाइम देना कम कर देते हैं। इसके अलावा युवाओं में अकेलेपन के बढ़ने का एक कारण सोशल मीडिया का लगातार इस्तेमाल भी है।

रिपोर्ट के अनुसार, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, उनके अकेले रहने की आशंका ज्यादा होती है। सोशल मीडिया का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने वाले 70% यूजर्स ने अकेलेपन की शिकायत की, जो एक साल पहले 53% ही थी। सोशल मीडिया कम इस्तेमाल करने वालों में से 51% ने कहा कि वे अकेलापन महसूस करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Loneliness and depression increase among those working at home; This problem is more in youth: study

Kosovo gets a new prime minister, months after election February 03, 2020 at 07:59AM

1 dead, 5 wounded in shooting on bus: California police February 03, 2020 at 06:52AM

Trump trial closing arguments aim at voters, history February 03, 2020 at 06:50AM

Coronavirus: UAE suspends all China flights, except Beijing February 03, 2020 at 06:17AM

Pak students in Wuhan ask their govt to evacuate them February 03, 2020 at 06:28AM

Coronavirus in China may have come from bats: Studies February 03, 2020 at 03:51AM

In the first study, the researchers carried out a genome sequence of the virus associated with the respiratory disease outbreak in China, isolated from a patient working in the seafood market linked to the initial cases. The study found that the virus was closely related to a group of SARS-like coronaviruses previously identified in bats in China.

Coronavirus: China 'urgently needs' medical gear and masks February 03, 2020 at 03:11AM

China said Monday it urgently needed medical equipment and surgical masks as the death toll from a new coronavirus jumped above 360, making it more deadly than the SARS crisis nearly two decades ago. The 57 new deaths confirmed on Monday was the single-biggest daily increase since the virus was detected late last year in the central city of Wuhan, where it is believed to have jumped from animals at a market into humans.

Abu Dhabi marks interfaith effort a year after Pope's visit February 03, 2020 at 03:57AM

Interfaith leaders gathered on Monday in Abu Dhabi to mark one year since Pope Francis' historic trip to the Arabian Peninsula, a visit that saw leading Muslim clerics gather alongside the pope to promote co-existence.

UK to announce new rules for militants after street stabbing February 03, 2020 at 02:47AM

कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए सरकार ने 10 दिन में 1000 बेड का अस्पताल बनाया, 48 घंटे के अंदर मरीज भी भर्ती किए February 03, 2020 at 02:09AM

बीजिंग. चीन ने एक बार फिर आपात स्थिति से निपटने की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हुओशेनशान में 1000 बेड का अस्पताल 10 दिन के अंदर तैयार कर दिया। कोरोनावायरस से मरीजों को बचाने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने दिन-रात मेहनत से पूरा अस्पताल 8 दिन में ही बना दिया था। लेकिन मशीनों और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने में प्रशासन ने 48 घंटे का अतिरिक्त समय लिया। अस्पताल ने सोमवार से मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया। वुहान और कोरोनावायरस से प्रभावित करीब 15 शहरों का संपर्क दो हफ्ते ही बाहरी दुनिया से काट दिया गया था। इसके चलते करीब 5 करोड़ लोग जहां-तहां फंस गए। चीन सरकार ने उनके इलाज के लिए 15 दिन के अंदर दो अस्पताल तैयार करने की बात कही थी। अभी 1500 बेड के एक और लेशेनशान अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
  1. चीन में अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 15 शहरों के लॉकडाउन की वजह से यह लोग बाहर नहीं जा सकते। हालात देखते हुए प्रशासन ने 23 जनवरी को अस्पताल का निर्माण शुरू किया।

  2. चीन के अस्पतालों में पहले ही मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में 6754 बेड मौजूद हैं। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। 3 फरवरी को चीन में 57 मरीजों की मौत हो गई।

  3. अधिकारियों के मुताबिक, दो नए अस्पताल बनने से जल्द ही स्थितियां नियंत्रण में आएंगी। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में2183 बेड और बढ़ाए जाएंगे।

  4. हुओशेनसान अस्पताल के निर्माण कार्यमें 7000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स काम पर लगे। इनमें इंजीनियर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर और कई विशेष क्षेत्रके लोग शामिल हुए।

  5. 6,00,000 वर्ग फीट में बने इस अस्पताल के आधे हिस्से में आइसोलेशन वार्ड होगा। इसमें इमरजेंसी सेवाओं के लिए30 आईसीयू भी बनाए गए हैं।

  6. चीनी में हुओशेनशान का मतलब है आग के पहाड़ों का भगवान, जबकि लेशेनशान का मतलब है बिजली के पहाड़ों का भगवान।

  7. सोमवार सुबह 10 बजे हुओशेनशान अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमितपहला मरीज भर्ती किया गया। इस मरीज की पहचान का खुलासा नहीं किया गया।

  8. वुहान के अस्पतालों में इस वक्त करीब 1400 डॉक्टर, नर्सें और स्पेशलिस्ट तैनात हैं। सरकार का कहना है कि स्टाफ के सभी सदस्यों को 2003 के सार्स वायरस महामारीसे निपटने का अनुभव है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      China’s Huoshenshan Emergency 1,000-bed Hospital Latest News and Updates On Wuhan Coronavirus

Hong Kong shuts most China crossings over virus as medics strike February 03, 2020 at 01:32AM

Australia virus evacuees head for island quarantine February 03, 2020 at 01:27AM

Coronavirus: 180 Nepalis in China demand early evacuation February 03, 2020 at 01:01AM

The coronavirus outbreak, which originated in the central Hubei province in December, has killed 361 with 57 deaths reported on Sunday while the number of confirmed cases has climbed to 17,205. The Philippines on Sunday reported the first death outside China from the epidemic that has spread to 25 countries.

Teenage climate activist nominated for Nobel Peace Prize February 03, 2020 at 12:40AM

Thunberg, 17, has encouraged students to skip school to join protests demanding faster action on climate change, a movement that has spread beyond Sweden to other European nations and around the world. She founded th e Fridays for Future movement that has inspired similar actions by other young people.

चीन के शेयर बाजार में 8% गिरावट, निवेशकों को एक दिन में 32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान February 03, 2020 at 12:35AM

शंघाई. कोरोनावायरस के असर की चिंताओं से चीन के शेयर बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली हुई। शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 7.7% गिरकर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह चार साल की सबसे बड़ी गिरावट भी है। 2,500 शेयर 10% लुढ़क गए। शेनझेन कंपोजिट इंडेक्स में 8.5% गिरावट आ गई। यह 13 साल में सबसे ज्यादा है। दोनों इंडेक्स की गिरावट से निवेशकों को 445 अरब डॉलर (32 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हो गया। चीन के शेयर बाजार के रेग्युलेटर ने कहा है कि बाजार की गिरावट से प्रभावित कंपनियों को 2019 के सालाना और 2020 के तिमाही नतीजे घोषित करने के तय समय में छूट दी जाएगी।

केंद्रीय बैंक ने सिस्टम में 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ाए, फिर भी करंसी में गिरावट
चीन कीकरंसी में भी सोमवार को तेज गिरावट आई। वहां की मुद्रा युआन 1.5% गिरकर 7 युआन प्रति डॉलर के नीचे आ गई। चीन के केंद्रीय बैंक ने सिस्टम में नकदी बढ़ाकरगिरावट को रोकने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। सेंट्रल बैंक ने रविवार को ही कह दिया था कि शॉर्ट टर्म बॉन्ड की खरीदारी के जरिए बैंकिंग सिस्टम में 173 अरब डॉलर (12.36 लाख करोड़ रुपए) की रकम डाली जाएगी, ताकि बैंकों की कर्ज क्षमता बढ़ सके और करंसी बाजार स्थिर रह सके।

बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं ताकि प्रभावित लोगों को आर्थिक दिक्कतें ना हों
चीन में नए साल की छुट्टियों के बाद शेयर बाजार में कारोबार का सोमवार को पहला दिन था। हालांकि, शुक्रवार को बाजार खुलना था, लेकिन सरकार ने छुट्टी बढ़ा दी थी। चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय और स्थानीय सरकारें पीड़ितों के इलाज और मेडिकल उपकरणों पर खर्च के लिए अब तक 12.6 अरब डॉलर (90 हजार करोड़ रुपए) की रकम जारी कर चुकी हैं। इकोनॉमी पर कोरोनावायरस का असर कम करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। ज्यादा प्रभावित इलाकों में प्रमुख बैंकों ने कर्ज की ब्याज दरें घटा दी हैं, ताकि लोगों को आर्थिक रूप से दिक्कतें नहीं हो। बैंक ऑफ चाइना ने कहा है कि लोगों का रोजगार छिनता है तो उन्हें कर्ज के भुगतान में फिलहाल राहत देते हुए ज्यादा समय दिया जाएगा।

इकोनॉमी: तीन महीने में 2.29 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका
पिछले साल ट्रेड वॉर का नुकसान झेल चुकी चीन की अर्थव्यवस्था को नए साल में कोरोनावायरस ने जोखिम में डाल दिया है। आर्थिक गतिविधियां तेजी से घट रही हैं। कंपनियों को स्टोर बंद करने पड़ रहे हैं। एपल ने पिछले हफ्ते अपने 42 स्टोर 9 फरवरी तक के लिए बंद कर दिए। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भी शंघाई का नया प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। प्रोकोरोनावायरस के असर से कितना आर्थिक नुकसान होगा, इस बारे में अभी अनुमान लगाना मुश्किल है। लेकिन, कुछ अर्थशास्त्रियों के मुताबिक चालू तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ में 2% गिरावट आ सकती है। ऐसा हुआ तो जीडीपी को 62 अरब डॉलर (2.29 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान होगा। अमेरिका से ट्रेड वॉर के असर की वजह से पिछले साल चीन की जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 6.1% रही। यह 29 साल में सबसे कम है।

बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का खतरा
चीन के अर्थशास्त्री झांग मिंग का कहना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से रोजगार की स्थिति पहले ही खराब है। कोरोनावायरस के असर से हालात और बिगड़ेंगे। 29 करोड़ अप्रवासी कामगारों में बहुत से ऐसे हैं जो कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कामों या कम वेतन वाले अन्य कामों के लिए हर रोज गांव से शहर आते हैं। लेकिन, फैक्ट्रियां बंद होने से उन्हें रोजगार मिलना मुश्किल होगा। हुबेई प्रांत के एक करोड़ से ज्यादा कामगारों को रोजगार खोना पड़ सकता है, क्योंकि हुबेई में कोरोनावायरस का असर सबसे ज्यादा होने की वजह से वहां के लोगों से संक्रमण बढ़ने का खतरा है। झांग के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में चीन में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। सामान्य तौर पर यह 4% से 5% के बीच रहती है। सब्जियां पहले ही महंगी हो चुकी हैं, आने वाले दिनों में रोजाना जरूरत की चीजें और महंगी होने का खतरा है।

ग्लोबल इकोनॉमी पर भी जोखिम; 17 साल पहले ऐसे ही वायरस से 2.85 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था
कोरोनावायरस के असर से दुनियाभर के शेयर बाजार प्रभावित हुए हैं। भारतीय बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27 फरवरी को 458 अंक गिर गया था। कोरोना वायरस चीन के साथ ही पूरी दुनिया के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस वायरस के फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती फैल सकती है। 2002-03 में इसी तरह के वायरस सेवर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स) की वजह से ग्लोबल इकोनॉमी को लगभग 2.85 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कोरोनावायरस के फैलने की स्थिति में दुनिया की सप्लाई चेन टूटेगी। यातायात प्रभावित होने से कीमतें बढ़ेंगी। चीन दुनिया के बड़े बाजारों में एक है। इसलिए पूरी दुनिया पर तेजी से असर होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
China Markets Coronavirus | China Stock Market News Today Latest News and Updates On China Shanghai Composite Over Coronavirus Outbreak

UK police search homes in terror stabbing probe February 02, 2020 at 11:27PM

Sudesh Amman, 20, who was wearing a fake suicide vest, was shot on a busy road in south London on Sunday after what police said was an "Islamist-related" incident. Amman was recently given early release from prison after serving part of his sentence for Islamist-related terror offences.

Path to Democratic presidential nomination is different in 2020 February 02, 2020 at 09:55PM

The Democratic Party will officially nominate a 2020 presidential candidate at its convention in July, a process that begins on Monday with the Iowa caucuses and ends with the Puerto Rico primary in June.