Wednesday, March 11, 2020

चीन के सान्या फीनिक्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने जीता खिताब, चार अवॉर्ड अपने नाम किए March 11, 2020 at 05:29PM

बीजिंग. चीन के हेनान प्रांत स्थित सान्या फीनिक्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ग्लोबल अवॉर्ड-2019 (वैश्विक सम्मान) अपने नाम किया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने 6 लाख लोगों के सर्वे के बाद इस सम्मान से नवाजा।

सर्वे में 84 देशों के यात्री शामिल हुए, जिन्होंने 41 भाषाओं में जवाब दिए। सर्वे में चेक इन, सिक्योरिटी, रेस्तरां और रेस्टरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं को मिलाकर 34 सवाल पूछे गए थे। इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्राहक सेवा, सुविधा और पर्यावरण के लिहाज से एयरपोर्ट को चार अवॉर्ड मिले।

खास बातें:

  • 1.23 लाख फ्लाइट उड़ान भरती हैं हर साल यहां से।
  • 2.5 करोड़ यात्री यहां से हर साल सफर करते हैं।
  • 176 देशों के लिए विमान यहां से उड़ान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन का सान्या फीनिक्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

ट्रम्प ने यूके को छोड़कर यूरोप पर 30 दिन का ट्रैवल बैन लगाया; हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और पत्नी भी वायरस से संक्रमित March 11, 2020 at 05:09PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूरे यूरोप पर अगले 30 दिन के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया है। यानी यूरोप के देशों से कोई भी यात्री एक महीने तक अमेरिका नहीं जा सकेगा। हालांकि, प्रतिबंध से यूके को छूट दी गई है। अमेरिका में कोरोनावायरस के अब तक 1200 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच, हॉलीवुड स्टार और ऑस्कर विजेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

बुधवार को देश के नाम दिए संदेश में ट्रम्प ने कहा, ‘‘यूरोपीय यूनियन (ईयू) कोरोनावायरस से प्रभावित चीन समेत अन्य देशों पर यात्रा संबंधी कोई भी प्रतिबंध लगाने में नाकाम रहा है। हम यूरोप से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 30 दिन का बैन लगा रहे हैं। यूके पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।’’ चीन के बाहर सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में इटली है, जहां वायरस से अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग करने गए हैं हैंक्स
टॉम हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में मशहूर अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ले पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनका कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया। उन्होंने कहा, ‘‘रीटा और मैं ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें थकान महसूस हुई। कुछ बुखार और शरीर में दर्द भी लगा। हालांकि हमने इसका तनाव नहीं लिया। चैकअप कराया तो टेस्ट पॉजिटिव निकला। मेडिकल ऑफिसर प्रोटोकॉल के तहत ही काम कर रहे हैं। पब्लिक हेल्थ और सेफ्टी के लिए हमें निगरानी में रहना होगा।’’

ट्वीट में हैंक्स में यह भी कहा कि इसे महज एक दिन का न मानें। हमें इसके लिए लगातार अपडेट होना पड़ेगा। खुद का ख्याल रखें।

कोरोना से अब तक 4 हजार से ज्यादा की मौत
चीन के वुहान में दिसंबर में पहली बार कोरोनावायरस सामने आया था। तब से अब तक दुनिया के 120 देशों में 4300 मौत हो चुकी हैं और एक लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोनावायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित कर दिया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा- हमारा काम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है। संक्रमण के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए हम कई सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री और कंजरवेटिव सांसद नडाइन डोरिस कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे देश के पहले सांसद हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीबीसी ने बताया कि उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है। उनकी बारीकी से जांच की जा रही है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 382 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों को ट्रेस कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प ने देश के नाम दिए संबोधन में यूरोप पर ट्रैवल बैन लगाया।

Trump suspends travel from Europe to US for 30 days March 11, 2020 at 04:42PM

Taking dramatic action Wednesday, President Donald Trump announced he is sharply restricting passenger travel from 26 European nations to the US and moving to ease the economic cost of a viral pandemic that is roiling global financial markets and disrupting the daily lives of Americans.

रॉकेट हमले में अमेरिका और ब्रिटेन के 3 तीन सैनिकों की मौत, 5 महीने में गठबंधन सैनाओं पर यह 22वां हमला March 11, 2020 at 04:40PM

बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी एयर बेस पर बुधवार को रॉकेट से हमला किया गया। इसमें एक यूएस और एक यूके के सैनिक समेत एक कॉन्टेक्टर की मौत हो गई। पिछले अक्टूबर से अब तक गठबंधन सैनाओं पर यह 22वां हमला है। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया कि बेस पर मौजूद सैनिकों को टारगेट कर बुधवार शाम को हमला किया गया था।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर के मुताबिक, बेस पर रॉकेट हमले के एक घंटे बाद अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया में ईरान-गठबंधन वाले इराकी लड़ाकों पर तीन विमानों के साथ एयर स्ट्राइक की और जेहादियों पर बम बरसाए। ताजी बेस पर मौजूद अमेरिकी नेतृत्व में सैनिक स्थानीय फौज को जिहादियों से लड़ाई में मदद करते हैं।

10 रॉकेट दागे गए
इराकी मिलिट्री ने दावा किया कि करीब 10 रॉकेट ट्रक से दागे गए, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कैजुअल्टीज के बारे में कुछ नहीं कहा। इस हमले पर वॉशिंगटन और लंदन ने भी तत्काल कोई कमेंट नहीं किया है। वॉशिंगटन का आरोप है, हाल ही हुई हिंसा में इराक के हशद अल शाबी के मिलिट्री नेटवर्क का हाथ है। इसे ईरान की ओर से मदद दी जा रही है। ऑब्जरवेटरी प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने सीरियाई सीमा वाले शहर का हवाला देते हुए कहा, दस विस्फोटों ने अल्बुकामल के पास के इलाके को हिला दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ताजी बेस पर मौजूद अमेरिकी नेतृत्व में सैनिक स्थानीय फौज को जिहादियों से लड़ाई में मदद करते हैं।

हिंसा के खिलाफ महिलाओं की हड़ताल से थम गया देश, पूछा- हमारे बिना दुनिया कैसी होगी, अंदाजा लगा लीजिए March 11, 2020 at 03:25PM

मैक्सिको सिटी.राजधानी मैक्सिको सिटी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को वातावरण शांत था। ट्रैफिक से भरा रहने वाला शहर सूना पड़ा था। स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, बाजारों से महिलाएं गायब थीं। देश थम सा गया था। लेकिन इसकी वजह कोरोनावायरस नहीं, बल्कि वे महिलाएं थीं, जो हिंसा के खिलाफ हड़ताल पर थीं। हर तरफ सिर्फ पुरुष नजर आ रहे थे। महिलाओं के बिना खाली पड़ी जगहों की तस्वीरें दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हैं। यहां तक ​​कि राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की डेली प्रेस ब्रीफिंग में भी कुर्सियां खाली थीं।

महिला पत्रकारों ने इसका बहिष्कार किया था। महिलाओं ने अपराधियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए पूछा- देख लीजिए, हमारे बिना दुनिया कैसी हो जाएगी, इसका अंदाजा लगा लीजिए। मैक्सिको में रोज 10 महिलाओं को मार दिया जाता है। ऐसा ही चलता रहा, तो वे हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी। एक्टिविस्ट लोरना वोल्फर ने कहा- एक ऐसे देश में रहना अब संभव नहीं है, जहां किसी महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी जाती है, वह भी बिना किसी गुनाह के।

हड़ताल से एक दिन में 9,700 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

मैक्सिको में जनवरी 2019 से सितंबर तक 2,833 महिलाओं की हत्या हुई थी। हिंसा के खिलाफ महिलाओं की हड़ताल का खामियाजा अर्थव्यवस्था को भी भुगतना पड़ा। बिजनेस ग्रुप कॉन्सानको सर्वितुर के मुताबिक हड़ताल से देश को महज एक दिन में करीब 9721 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्कूल, कॉलेज नहीं दिखीं महिलाएं।

बिडेन ने इडाहो प्राइमरी चुनाव जीता, अब तक 670 डेलिगेट्स हुए ; सैंडर्स से 96 डेलिगेट्स की बढ़त March 11, 2020 at 02:42AM

वॉशिंगटन. पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने इडाहो स्टेट के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में बुधवार को जीत हासिल की। इस चुनाव में बिडेन के 670 डेलिगेट्स जीत चुके हैं। बर्नी के 574 डेलिगेट्स को सफलता मिली है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक वे 96% वोट हासिल कर सैंडर्स से 7 प्वाइंट आगे रहे। इसके साथ ही बिडेन ने अभी तक 24 स्टेट के लिए हुए चुनाव में 15 से जीत हासिल कर ली है।इस सुपर ट्यूजडे में 6 स्टेट के लिए चुनाव हुए थे। इनमें इडाहो मिशिगन, मिसोरी और मिसीसिप्पी के प्राइमरी में बर्नीं के डेलिगेट्स से हार मिली है। वॉशिंगटन स्टेट के लिए मुकाबला जारी है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए मुख्य रूप से बिडेन और बर्नी सैंडर्स के बीच मुकाबला है। पिछले मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में बिडेन ने 10 तो सैंडर्स ने चार सीटों पर जीत हासिल की थी। 77 वर्षीय बिडेन ने 228 डेलीगेट्स वाले टेक्सास तो 78 वर्षीय सैंडर्स ने 415 डेलीगेट्स वाले कैलिफोर्निया में जीत हासिल की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्राइमरी चुनाव में बिडेन की दमदार वापसी के बाद उनका स्वागत किया था।

राष्ट्रपति उम्मीदवारी की होड़ में बचे केवल 3 लोग

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्राइमरी चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 7 लोग चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन अब इस सूची में बिडेन और बर्नी के अलावा तुलसी गबार्ड ही बची रह चुकी है। तुलसी गबार्ड के अभी तक केवल दो डेलिगेट्स को ही जीत मिली है। बाकी के चार लोग अपना नाम वापस ले चुके हैं। रेस से बाहर होने वालों में ब्लूमबर्ग को लेकर काफी चर्चा थी। उन्होंने प्राइमरी चुनाव में करोड़ों डॉलर खर्च किए थे। उनके अलावा एलिजाबेथ वॉरेन, पीट बुटीगिग और एमी क्लोबूचर भी पीछे हट चुके हैं।

बिडेन को अब चाहिए1991 डेलिगेट्स का समर्थन

डेमोक्रेटिक पार्टी में कुल 3979 डेलीगेट्स हैं और पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने के लिए 1991 डेलीगेट्स का समर्थन पाना जरूरी है। मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में 1357 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया। बिडेन में को अब 1321 डेलिगेट्स और बर्नी को 1417 डेलिगेट्स की जरूरत है। अगले सुपर ट्यूजडे पर अन्यराज्यों में प्राइमरी चुनाव कराए जाएंगे। अगर इसके बाद भी कोई भी प्रेसिडेंशियल उम्मीदवार के 1991 डेलिगेट्स को जीत नहीं मिलती है तो इसके लिए दूसरी चुनावी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सैडर्स के साथ मिलकर ट्रम्प को हराने के लिए काम करेंगे:बिडेन
बिडेन ने फिलाडेल्फिया के कॉस्टीट्यूशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं बर्नी सैंडर्स और उनके समर्थकों को अपनी पूरा ऊर्जा और जुनून दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। स्वास्थ्य सुरक्षा पर मेरे और सैंडर्स के लक्ष्य एक समान हैं। अब हम एकजुट होकर ट्रम्प को हराने के लिए काम करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Joe Biden Super Tuesday 2020 | US Presidential Election Results 2020 Today Latest Updates; Washington state, Michigan, Idaho, Mississippi, Missouri

नया कानून बना तो पुतिन 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं, 2024 में कार्यकाल खत्म हो रहा March 11, 2020 at 12:58AM

मास्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कार्यकाल 2024 में खत्म हो रहा है। देश के मौजूदा कानून के मुताबिक, इसके बाद वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। रूस की संसद के निचले सदन ‘ड्यूमा’ में मंगलवार को पुतिन का टर्म बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। इस पर पुतिन ने संसद से कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं, लेकिन संवैधानिक कोर्ट को पहले इस तरह के कदम को मंजूरी देनी होगी। इस कानून के पारित होने के साथ ही 67 साल के पुतिन छह साल के दो और टर्म को पूरा कर सकते हैं। इसके बाद वे 2036 तक सत्ता में बने रह सकते हैं।

रूस के पूर्व केजीबी अफसर पुतिन 20 साल से सत्ता में हैं। वे 2000 से 2008 तक दो बार राष्ट्रपति रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने करीबी मेदवेदेव को राष्ट्रपति बना दिया था। उस दौरान पुतिन प्रधानमंत्री थे। मेदवेदेव के राष्ट्रपति रहने के दौरान राष्ट्रपति का कार्यकाल 6 साल कर दिया गया था।

संवैधानिक बदलाव को लेकर रूस में 22 अप्रैल को वोटिंग

संसद में यह प्रस्ताव सांसद वेलेंटीना तेरेशकोवा ने लाया था। वे 1963 में अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला हैं। वे पुतिन की समर्थक मानी जाती हैं। ड्यूमा में पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया का वर्चस्व है। ऐसे में प्रस्ताव पारित होने की संभावना जताई जा रही है। यह संवैधानिक बदलाव होगा या नहीं यह तय करने के लिए रूस में 22 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। -फाइल फोटो

Erdogan says Turkey will keep border open, slams 'Nazi' tactics March 11, 2020 at 12:12AM

Tens of thousands of migrants have been trying to get into EU member Greece since Turkey said on Feb. 28 it would no longer keep them on its territory as agreed under the deal with Brussels in return for EU aid for the refugees.

Russian parliament passes reforms allowing Putin to run again March 10, 2020 at 11:00PM

Russia's lower house on Wednesday passed constitutional reforms in their final reading that include the possibility of President Vladimir Putin extending his rule for another two terms. A total of 383 State Duma lawmakers voted in favour of the package of constitutional amendments, with 43 abstentions and none against.

वायुसेना का एफ-16 प्लेन रिर्हसल के दौरान क्रैश, विंग कमांडर की मौत; दो महीने में तीसरा ऐसा हादसा March 10, 2020 at 11:15PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का फाइटर जेट एफ-16 प्लेन बुधवार को 23 मार्च की परेड की रिहर्सल के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में विमान उड़ा रहे विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई। प्लेन क्रैश होने से पहले विंग कमांडर नौमान इजेक्ट करने में सफल रहे थे। हालांकि वे बाद में आग से झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गई। विमान का मलबा इस्लामाबाद के पास शकरपारियां के जंगल में मिला है। यह पिछले दो महीने में फाइटर प्लेन क्रैश होने का तीसरा हादसा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए वायुसेना मुख्यालय ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित करने का आदेश दिया है। दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है।

पाकिस्तानी वायुसेना के प्रवक्ता ने भास्कर डिजिटल को फोन पर बताया कि हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं। दो महीने में तीसरे फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पीएएफ हैरान है। इसमें विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई।

फरवरी में पांच दिन के अंदर दो विमान क्रैश हुए थे

7 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना का मिराज विमान लाहौर मुल्तान मोटरवे पर क्रैश हुआ था। हालांकि इसमें सवार पायलट समय से इजेक्ट करने के कारण बच गए थे। इसके महज पांच दिन बाद ही 12 फरवरी को रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान ट्रेनर विमान खैबर पख्तूनख्वा में तख्त भाेई के पास क्रैश हुआ था। इससे पहले जनवरी में भी ट्रेनिंग मिशन के दौरान मियांवाली के पास एफटी-7 ट्रेनिंग विमान क्रैश हुआ था, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विमान का मलबा इस्लामाबाद के पास एक जंगल में मिला है। (फाइल)

Fighter jet crashes in Pakistan capital Islamabad during parade rehearsal March 10, 2020 at 09:30PM

The rehearsals were taking place before the annual military parade that is set to be held in Islamabad this month to celebrate Pakistan Day on March 23. F-16 jets are among the most valuable defence hardware in the Pakistani military's arsenal. The country has a fleet of about 50 F-16s, each worth at least $40 million.