Monday, August 17, 2020

ट्रम्प भारत से रिश्ते बनाने के मामले में अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति से बेहतर, आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते और भी बेहतर होंगे August 17, 2020 at 08:51PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के मामले में देश के किसी भी राष्ट्रपति से बेहतर हैं। बीते साढ़े तीन सालों में ट्रम्प ने कई क्षेत्रों में भारत के साथ साझेदारी बढ़ाई है। ट्रम्प के राष्ट्रपति रहते ही अमेरिका ने बिना पहले समझौते किए भारत को आर्म्ड एमक्यू-9 अनमैन्ड एरियल सिस्टम दिया है। आने वाले दिनों में वह दोनों देशों के रिश्ते और भी बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, भारत-अमेरिका कोरोना महामारी के बाद भी साथ आए हैं। दोनों देशों की फार्मा कंपनियों ने दुनियाभर में दवाओं की ग्लोबल सप्लाई जारी रखी। वैक्सीन तैयार करने के लिए भी दोनों देशों की कंपनियां साथ काम कर रही हैं। व्हाइट हाउस सिक्योरिटी काउंसिल के एक वरिष्ठ अफसर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं।

अमेरिका भारत को हथियार देने वाला दूसरा बड़ा देश
व्हाइट हाउस सिक्योरिटी काउंसिल के मुताबिक, ट्रम्प प्रशासन में अमेरिका भारत को हथियार देने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बना है। एक दशक पहले तक दोनों देशों के बीच हथियारों के सौदे नहीं होते थे, लेकिन ट्रम्प के आने के बाद अमेरिका ने भारत को 20 अरब डॉलर (1490 हजार करोड़ रुपए) के हथियार बेचे हैं।

इस साल 3 अरब डॉलर (करीब 224 करोड़ रुपए) के हथियारों का सौदा हुआ है। इसके तहत अमेरिका भारत को एमएच-60 आर नेवल हेलिकॉप्टर और एएच-64 अपाचे हेलिकॉप्टर देगा।

ट्रम्प और मोदी के एक दूसरे के देशों के दौरे से दोस्ती गहरी हुई
ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने एक दूसरे के देशों का दौरा किया है। इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती गहरी हुई है। 26 जून 2017 को ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस आए थे। सितंबर 2019 में मोदी ने ह्यूस्टन में हाऊड़ी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इसमें 55 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।

ट्रम्प ने फरवरी 2020 में गुजरात में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में करीब 11 लाख लोगों को संबोधित किया। इन कार्यक्रमों से भारत और अमेरिका के लोगों के बीच आपसी रिश्तों में मजबूती आई।

ट्रम्प ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिश की

भारत और अमेरिका ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जहाजों की आवाजाही आसान बनाने की दिशा में काम किया, ताकि ग्लोबल सप्लाई चेन बहाल रखी जा सके। इसके लिए अमेरिका ने भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और जापान को भी विश्वास में लिया। चारों देशों के विदेश मंत्री ने इस क्षेत्र में शांति बहाल रखने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सितंबर 2019 में पहली बार बैठक भी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो सितंबर 2019 की है। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउड़ी मोदी कार्यक्रम किया था। इस दौरान ट्रम्प ने उनके साथ मंच साझा किया था।

ट्रम्प ने कहा न्यूजीलैंड में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे, न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा का जवाब- इस मामले में हमारी और अमेरिका की कोई तुलना नहीं; दुनिया में 2.20 करोड़ केस August 17, 2020 at 08:49PM

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 20 लाख 48 हजार 933 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 47 लाख 91 हजार 748 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 77 हजार 430 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। न्यूजीलैंड में दोबारा संक्रमण फैलने के 6 दिन बाद सोमवार को 9 नए मामले सामने आए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूजीलैंड में दोबारा मामले बढ़ने पर कहा कि उन्होंने संक्रमण को रोका और वे ऐसा करते रहे। क्योंकि, वे मुझे कुछ दिखाना चाहते थे। लेकिन, अब वहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इस पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा गलत है। हमारे देश के संक्रमण के मामलों की तुलना अमेरिका से नहीं की जा सकती।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 56,12,027 1,73,716 29,73,587
ब्राजील 33,63,235 1,08,654 24,78,494
भारत 27,01,604 51,925 19,76,248
रूस 9,27,745 15,740 7,36,101
साउथ अफ्रीका 5,89,886 11,982

4,77,671

पेरू 5,41,493 26,481 3,70,717
मैक्सिको 5,25,733 57,023 3,59,347
कोलंबिया 4,76,660 15,372 3,01,525
चिली 3,87,502 10,513 3,60,385
स्पेन 3,82,142 28,646 उपलब्ध नहीं

स्पेन: चार नए इलाकों में पाबंदियां लगाई गईं

स्पेन ने सोमवार को अपने चार नए इलाकों में पाबंदियां लगाने का ऐलान किया। इनमें एंडालुसिया, गैलिसिया, कैंटाब्रिया और कैस्टिला शामिल हैं। ये देश के घनी आबादी वाले इलाके हैं। देश में दो महीने पहले टूरिस्ट्स को आने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार मैलोर्का और इबिजा में पूल पार्टी और पार्टी बोट्स पर रोक लगाने पर भी विचार कर रही है।

स्पेन के मेड्रिड शहर में सोमवार को एक टेस्टिंग सेंटर पर महिला का स्वैब सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी। यहां संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं।

ब्रिटेन: मिठाई फैक्ट्री के 72 स्टाफ संक्रमित
सोमवार को ब्रिटेन के इंगलैंड स्थित मिठाई फैक्ट्री में काम करने वाले 72 स्टाफ संक्रमित मिले। यहां 1600 लोग काम करते हैं। अब लोकल काउंसिल फैक्ट्री मैनेजमेंट के साथ मिलकर सभी स्टाफ का टेस्ट करवाएगा। 7 अगस्त को इस फैक्ट्री में पहला मामला सामने आया था। देश में अब तक 3 लाख 19 हजार 917 संक्रमित मिले हैं और 41 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।

ब्रिटेन के इंगलैंड स्थित इसी फैक्ट्री में 70 से ज्यादा स्टाफ संक्रमित मिले हें। अब यहां काम करने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाएगी।

ओमान: टूरिस्ट्स को आने की मंजूरी

ओमान सरकार ने देश में टूरिस्ट्स को आने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही इसने होटलों में स्थित इंटरनेशनल रेस्टोरेंट, जिम और स्वीमिंग पूल खोलने का भी फैसला किया है। यह सारे नियम मंगलवार से लागू होंगे। हालांकि सरकार ने कहा कि सभी लोगों के लिए सुरक्षा से जुड़े उपायों का पालन करना जरूरी होगा। देश में अब तक 83 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 588 लोगों की जान गई है।

नाइजीरिया: इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी

नाइजीरिया ने 29 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की मंजूरी दी है। देश के एविएशन मिनिस्टर हडी सिरिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- 29 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम घरेलू उड़ाने भी शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत लैगोस और अबूजा से होगी। प्रोटोकॉल और नियमों के बारे में जल्द बताया जाएगा। आपके धैर्य के लिए शुक्रिया।

माल्टा: बार और नाइटक्लब बंद किए गए
माल्टा सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए बार और नाइट क्लब दोबारा बंद कराने का फैसला किया है। नए नियम बुधवार से लागू होंगे। खेल से जुड़े जगहों और सोशल क्लबों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। एक जगह पर 15 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी होगी। हालांकि, रेस्टोरेंट और दुकानें खुली रह सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूजीलैंड में दोबारा संक्रमितों के मिलने पर तंज कसा। न्यूजीलैंड में बीते 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए हैं।

Aide: Michelle Obama to stress Biden's competency, character August 17, 2020 at 07:05PM

"This election is very personal for her," Valerie Jarrett, a longtime adviser to Barack and Michelle Obama, told The Associated Press. "She's going to take this opportunity to speak about Vice President Biden in two ways: competency, which she had a chance to observe first-hand while he served as her husband's vice president, but also his profoundly decent character."

Michelle Obama makes rousing call to dump Trump at Democratic convention August 17, 2020 at 06:27PM

"Donald Trump is the wrong president for our country," Barack Obama's wife said in a keynote speech on the first night of a convention that has shifted entirely online due to the coronavirus pandemic. "Whenever we look to this White House for some leadership, or consolation, or any semblance of steadiness, what we get instead is chaos, division and a total and utter lack of empathy."

In symbolic first, Israeli fighter pilots train in Germany August 17, 2020 at 05:24PM

A formation of fighter aircraft, including Israeli Air Force F-16s and Eurofighter jets from the German Luftwaffe, will also overfly the nearby Fuerstenfeldbruck airbase to commemorate the massacre at the 1972 Munich Olympics that left 11 Israelis dead.

New Zealand rules out Covid-19 outbreak links to freight or frozen items August 17, 2020 at 06:01PM

New Zealand on Tuesday ruled out the possibility that a coronavirus outbreak in its biggest city of Auckland came from frozen food items or freight, as it reported 13 new cases.

Trump says he will pardon a 'very important' person on Tuesday August 17, 2020 at 05:30PM

President Donald Trump said on Monday he would pardon a "very, very important" person on Tuesday, but added it would not be leaker Edward Snowden or former national security adviser Michael Flynn.

Democrats kick off convention to nominate Biden and 'save' democracy August 17, 2020 at 04:04PM

डेमोक्रेट से मुकाबले के लिए ट्रम्प डिजिटल प्रचार पर 4 दिन में 75 करोड़ खर्च करेंगे; जो बिडेन ने 1 हफ्ते में 111 करोड़ रुपए खर्च किए August 17, 2020 at 02:50PM

कोरोना संकट के कारण अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के तरीके बदल गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन को कड़ी टक्कर देने के लिए बड़ा डिजिटल अभियान चलाने की योजना बनाई है। यह कन्वेंशन चार दिन तक चलेगा। ट्रम्प के प्रवक्ता टिम मुर्तो ने कहा कि उनकी पार्टी इन चार दिनों में डिजिटल प्रचार पर 75 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यू ट्यूब पर लगातार 96 घंटे भी प्रचार किया जाएगा। इसके अलावा कई बड़ी वेबसाइट और न्यूज आउटलेट्स पर कैंपेन चलाए जाएंगे।

डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बिडेन टेलीविजन और रेडियो के जरिए प्रचार कर रहे हैं। एड ट्रैकिंग फर्म एडवरटाइजिंग एनालिटिक्स के मुताबिक, बिडेन ने 8 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रचार पर 111 करोड़ और ट्रम्प ने 53 करोड़ रुपए खर्च किए। दोनों पार्टियां इस बार चुनाव प्रचार कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही हैं। कई कार्यकर्ताओं ने वोटिंग के दिन भी काम करने से मना कर दिया है। अकेले मैरीलैंड राज्य में ही 14 हजार कार्यकर्ताओं की कमी है।

कोरोना के चलते कई कार्यक्रम रद्द

रैलियां, चंदा जुटाने के लिए सभाएं और चुनावी मुद्दों पर बहस जैसे कार्यक्रम लगभग रद्द किए जा चुके हैं। इस बार प्रत्यक्ष रैलियों, घर-घर पहुंचकर प्रचार जैसी गतिविधियों का स्थान डिजिटल माध्यम ने ले लिया है। पार्टियां वेबसाइट, यूट्यूब आदि पर विज्ञापन देकर प्रचार कर रही हैं। पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अगस्त के मध्य तक पार्टियों के कार्यकर्ता वोटरों के दरवाजों पर दस्तक दे चुके होते थे। इस साल ऐसा नहीं हुआ।

चुनाव में दोनों पार्टियों का नेशनल कन्वेंशन अहम होता है। यहीं पार्टियां उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार करती हैं। इस साल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन अप्रैल में होना था। इसे बढ़ाकर जुलाई और फिर 17 अगस्त करना पड़ा। पहले ट्रम्प कह रहे थे कि उनकी चुनावी रैलियों में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचना चाहिए। इससे कोरोना का डर खत्म होने लगेगा, लेकिन ट्रम्प को फ्लोरिडा में कन्वेंशन रद्द करना पड़ा। वे चारलोट के कन्वेंशन में भी शामिल नहीं होंगे।

यहीं नहीं, ट्रम्प वॉशिंगटन डीसी के एंड्रयू मेलन ऑडिटोरियम में नॉमिनेशन स्वीकार करेंगे, लेकिन भाषण व्हाइट हाउस से ही देंगे। चारलोट कन्वेंशन में 400 पार्टी डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे।

भारतीयता: डेमोक्रेट का कन्वेंशन मंत्र और अरदास के साथ शुरू हुआ
डेमोक्रेटिक पार्टी का चार दिवसीय नेशनल कन्वेंशन सोमवार से शुरू हुआ। इसके लिए देशभर में अलग-अलग जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। पहले दिन टेक्सास में ऑनलाइन सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें वेदों और महाभारत के श्लोक पढ़ गए। सिख धर्म की अरदास भी गई। टेक्सास में चिन्मय मिशन की एक अनुयाई ने मंत्रोच्चार किया। विस्कोंसिन गुरुद्वारे से जुड़े सिख समुदाय के एक नेता ने अरदास की।

इस सम्मेलन में बिडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना जाएगा। इससे पहले ‘बिडेन फॉर प्रेसीडेंट’ अभियान के लिए रविवार को भी सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें बिडेन और हैरिस के लिए महाभारत की पंक्तियां पढ़ते हुए कहा गया- ‘यतो कृष्ण ततो धर्म, यतो धर्म ततो जय।' ट्रम्प और बिडेन के बीच पहली बहस 29 सितंबर को होनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प और बिडेन के बीच पहली बहस 29 सितंबर को होनी है। (फाइल फोटो)

पंडित जसराज के नाम पर सौरमंडल में रखा गया था छुद्र ग्रह का नाम, उनकी जन्मतिथि से एकदम उल्टा है उसका नंबर August 17, 2020 at 03:49AM

मधुराष्टकम् को घर-घर तक पहुंचाने वाले शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया। आज हमारे बीच पंडित जसराज सशरीर भले ही मौजूद ना हों, पर उनकी आवाज और उनका अस्तित्व हमेशा रहेगा। 13 साल पहले नासा ने एक छुद्र गृह का नाम ही पंडित जसराज के नाम पर रखा था। यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार थे। खास बात ये थी कि इस छुद्र गृह का नंबर पंडित जसराज की जन्मतिथि से उलट रखा गया है।

बृहस्पति और मंगल के बीच परिक्रमा लगाते छुद्र ग्रह का नाम पंडित जसराज रखा गया।

नासा और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति और मंगल के बीच 300128 नंबर का छुद्र ग्रह खोजा था और इसका नाम पंडित जसराज के नाम पर रखा। पंडित जसराज की जन्मतिथि 28/01/1930 है। इस छुद्र ग्रह के नंबर के उलट। नासा ने कहा था- पंडित जसराज छुद्र ग्रह हमारे सौरमण्डल में गुरु और मंगल के बीच रहते हुए सूर्य की परिक्रमा कर रहा है।

8 दशक संगीत साधना को देने वाले पंडित जसराज ने छुद्र ग्रह के नामकरण पर कहा था- मुझे तो ईश्वर की असीम कृपा दिखती है। भारत और भारतीय संगीत के लिए ईश्वर का आशीर्वाद है।

माइनर प्लानेट है पंडित जसराज

माइनर प्लानेट वह ग्रह होते हैं जो न तो ग्रह हैं न ही इन्हें पूरी तरह से धूमकेतु कहा जा सकता है। बेटी दुर्गा ने बताया था कि पंडित जसराज छुद्र ग्रह के बारे में आईएयू ने 23 सितंबर 2019 को इस बात की घोषणा की थी और एक पत्र मुंबई स्थित घर पर पहुंचाया था।

जसरंगी जुगलबंदी रचा, मधुराष्टकम् प्रिय था
पंडित जसराज ने एक अनोखी जुगलबंदी की रचना की। इसमें महिला और पुरुष गायक अलग-अलग रागों में एक साथ गाते हैं। इस जुगलबंदी को जसरंगी नाम दिया गया।
श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा रचित भगवान कृष्ण की बहुत ही मधुर स्तुति है मधुराष्टकम्। पंडित जसराज ने इस स्तुति को अपने स्वर से घर-घर तक पहुंचा दिया। पंडित जी अपने हर एक कार्यक्रम में मधुराष्टकम् जरूर गाते थे। इस स्तुति के शब्द हैं -अधरं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरं। हृदयं मधुरं गमनं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरं॥

पंडित जसराज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
1. पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन; वे सातों महाद्वीप में प्रस्तुति दे चुके थे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा रचित भगवान कृष्ण की स्तुति मधुराष्टकम् को पंडित जसराज ने अपने स्वर से घर-घर तक पहुंचा दिया है। - फाइल फोटो

पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन; वे सातों महाद्वीप में प्रस्तुति दे चुके थे August 17, 2020 at 03:33AM

गायिकी के ‘रसराज’ ने सुरों की दुनिया से आज रुखसत ले ली। जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही थे।

28 जनवरी 1930 को हरियाणा के हिसार में जन्मे पंडित जसराज ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो 4 पीढ़ियों से शास्त्रीय संगीत की परंपरा को आगे बढ़ा रहा था। खयाल शैली की गायिकी पंडित जसराज की विशेषता रही। उनके पिता पंडित मोतीराम मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे। जब पंडित जसराज महज तीन-चार साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। वे पहले तबला सीखते थे। बाद में उन्होंने गायिकी की तालीम शुरू की। उन्होंने साढ़े तीन सप्तक तक शुद्ध उच्चारण और स्पष्टता रखने की मेवाती घराने की विशेषता को आगे बढ़ाया।

जसरंगी जुगलबंदी की रचना की
पंडित जसराज ने एक अनोखी जुगलबंदी की रचना की। इसमें महिला और पुरुष गायक अलग-अलग रागों में एक साथ गाते हैं। इस जुगलबंदी को जसरंगी नाम दिया गया।

मधुराष्टकम् उन्हें प्रिय था
मधुराष्टकम् श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा रचित भगवान कृष्ण की बहुत ही मधुर स्तुति है। पंडित जसराज ने इस स्तुति को अपने स्वर से घर-घर तक पहुंचा दिया। पंडित जी अपने हर एक कार्यक्रम में मधुराष्टकम् जरूर गाते थे। इस स्तुति के शब्द हैं -अधरं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरं। हृदयं मधुरं गमनं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरं॥

जसराज के सम्मान में ग्रह का नाम रखा गया था
सितंबर 2019 में पंडित जसराज को अमेरिका ने एक अनूठा सम्मान दिया और 13 साल पहले खोजे गए एक ग्रह का नाम उनके नाम पर रखा गया। ग्रह की खोज नासा और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के वैज्ञानिकों ने मिलकर की थी। इस ग्रह का नंबर पंडित जसराज की जन्म तिथि से उलट था। उनकी जन्मतिथि 28/01/1930 है और ग्रह का नंबर 300128 था। नासा का कहना था कि पंडित जसराज ग्रह हमारे सौरमण्डल में गुरु और मंगल के बीच रहते हुए सूर्य की परिक्रमा कर रहा है।

अंटार्कटिका में गाने वाले अनूठे भारतीय
पंडित जसराज ने 2012 में एक अनूठी उपलब्धि हासिल की थी। 82 साल की उम्र में उन्होंने अंटार्कटिका के दक्षिणी ध्रुव पर अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही वे सातों महाद्वीप में कार्यक्रम पेश करने वाले पहले भारतीय बन गए। पद्म विभूषण से सम्मानित मेवाती घराना के पंडित जसराज ने 8 जनवरी 2012 को अंटार्कटिका तट पर 'सी स्प्रिट' नामक क्रूज पर गायन कार्यक्रम पेश किया। जसराज ने इससे पहले 2010 में पत्नी मधुरा के साथ उत्तरी ध्रुव का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री ने कहा- बेजोड़ गायिकी वाले असाधारण गुरु थे पंडित जसराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंडित जसराज के निधन से भारतीय संस्कृतिक जगत में एक खालीपन आ गया है। न सिर्फ उनकी गायिकी बेजोड़ थी, बल्कि वे कई गायकों के लिए असाधारण गुरु भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Noted classical singer Pandit Jasraj, dies in America at age 90

गोरखा कम्युनिटी इंडियन आर्मी जॉइन करने को लेकर क्यों उत्साहित हैं, ये जानने के लिए चीन नेपाल में फंडिंग कर रहा August 17, 2020 at 02:39AM

नेपाल के गोरखा कम्युनिटी के युवाओं के इंडियन आर्मी में शामिल होने से चीन परेशान है। इस कारण चीन ने गोरखा युवाओं पर स्टडी के लिए काठमांडू के एक एनजीओ को 12.7 लाख नेपाली रुपए दिए हैं। चीन यह पता लगाना चाहता है कि गोरखा समुदाय के युवा इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए क्यों उत्साहित रहते हैं।

सूत्रों ने कहा- जून के पहले हफ्ते में नेपाल में चीन की राजदूत होउ यानकी ने नेपाली एनजीओ - चाइना स्टडी सेंटर (सीएससी) को फंडिंग किया। उन्हें कई चीजों पर स्टडी करने के लिए कहा गया है, जैसे नेपालियों के भारतीय सेना में शामिल होने के कारण, नेपाल के उन क्षेत्रों में जहां से इस तरह की भर्तियां की जा रही हैं और वहां के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव, विदेशी सेना में शामिल होने में उनकी रुचि।

ब्रिटेश आर्मी में 4 गोरखा रेजिमेंट

इंडियन आर्मी में सात गोरखा रेजिमेंट हैं। इनमें लगभग 28,000 नेपाली नागरिक शामिल हैं। रेजीमेंटों की कुल 39 बटालियन हैं। कुल मिलाकर, 11 गोरखा रेजिमेंट थीं, जिनमें से चार स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश सेना में चली गईं।

भारत में पहली, तीसरी, चौथी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं गोरखा रेजीमेंट हैं, जबकि ब्रिटिश आर्मी के पास दूसरी, 6वीं, 7वीं और 10वीं रेजीमेंट हैं। गोरखा समुदाय में मुख्य रूप से चार अलग-अलग जनजातियां शामिल हैं - खस (या चेत्री), गुरुंग, लिम्बुस और रायस।

1947 के त्रिपक्षीय समझौते का कोई मतलब नहीं: ओली

नेपाली गोरखों की इंडियन आर्मी में भर्ती 1947 में भारत, ब्रिटेन और नेपाल के बीच त्रिपक्षीय समझौते के बाद शुरू हुआ। लेकिन अब नेपाल का कहना है कि इस समझौते का कोई मतलब नहीं है। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ मुलाकात के दौरान पहली बार इस मुद्दे को उठाया था।

नेपाल में भारत विरोधी कैंपेन

सूत्रों ने यह भी कहा कि नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-बिप्लब (प्रतिबंधित अडरग्राउंड विद्रोही संगठन) ने नेपाल के युवाओं को गोरखा रेजीमेंट में शामिल होने से रोकने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। सीपीएन-बिप्लब की कल्चरल विंग भारत विरोधी कैंपेन चला रहा है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा ​​​को लेकर​​​​ विवाद

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 8 मई को उत्तराखंड के धारचूला से लिपुलेख दर्रे को जोड़ने वाली 80 किमी लंबी सड़क के उद्घाटन के बाद भारत और नेपाल के बीच तनाव शुरू हो गए हैं। नेपाल ने सड़क के उद्घाटन का विरोध किया। यह दावा किया कि यह उसके क्षेत्र से गुजरता है। इसके कुछ दिनों बाद नेपाल ने एक नया नक्शा भी जारी किया, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल में दिखाया गया।

ये भी पढ़ें

बिगड़ी बात बनाने की कोशिश:नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने मोदी को फोन किया; दोनों नेताओं के बीच चार महीने बाद बातचीत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन आर्मी में गोरखा सैनिकों की करीब 39 बटालियन हैं। (फाइल फोटो)

They're going to engage in dirty tactics: Harris on Trump attacks August 17, 2020 at 01:46AM

Trump on Thursday said he heard on "social media" that Harris could be ineligible. "I heard today that she doesn't meet the requirements," Trump said, referring to John Eastman, the lawyer and Chapman University professor who raised the issue in a Newsweek op-ed, as "very highly qualified."

'I'm not a saint': Lukashenko offers to hand over power after referendum August 17, 2020 at 01:44AM

Netanyahu says Israel preparing for direct flights to UAE over Saudi Arabia August 17, 2020 at 01:48AM

बीते साल पुतिन की कमाई में 11 लाख रु. से ज्यादा का इजाफा हुआ, अब उनकी सालाना आमदनी 1 करोड़ के करीब August 17, 2020 at 01:26AM

रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन की कमाई में पिछले साल इजाफा हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 2019 में उनकी कमाई 15 हजार डॉलर(करीब 11 लाख 22 हजार रु.) बढ़ी। इसके साथ ही उनकी सालाना आमदनी अब बढ़ कर 9.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( करीब 1 करोड़ रु.) हो गई है। वह दो अपार्टमेंट और रूस में बनी चार गाड़ियों के मालिक भी हैं।

पुतिन अपने दो अपार्टमेंट्स में से फिलहाल एक का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके पास मौजूद तीन गाड़ियों में दो जीएजेड- एम21 कार, एक लाडा निवा एसयूवी और एक सामान ढोने में इस्तेमाल होने वाली स्किफ ट्रेलर गाड़ी है। देश के बाहर उनकी कोई भी संपत्ति नहीं है।

पुतिन ने 5 साल पहले अपनी सैलरी बताने से इनकार किया था
पुतिन की सैलरी अमेरिका के राष्ट्रपति को मिलने वाली 4,00,000 डॉलर( करीब 3 करोड़ रु.) की तुलना में काफी कम है। 2015 में वेतन के बारे में पूछने पर उन्होंने इसे बताने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था- वे मुझे सैलरी देते हैं और मैं सीधे इसे अपने अकाउंट में डाल देता हूं। हालांकि, पुतिन की सैलरी 6 डिजिट में है लेकिन ऐसा दावा किया जाता है कि इससे कहीं ज्यादा है। यह भी कहा जाता है कि उनकी कुल कमाई सैकड़ों करोड़ रु. है। 2017 में क्रेमलिन के क्रिटिक बिल ब्राउडर ने पुतिन का नेटवर्थ 1500 करोड़ होने का दावा किया था।

2019 में रूसी प्रधानमंत्री मिशुस्तिन ने करीब 2 करोड़ रु. कमाए

2019 में रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन को 2,50,000 डॉलर( करीब 2 करोड़ रु.) की कमाई हुई। वह इस साल ही देश के प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले वे देश के फेडरल टैक्स डिपार्टमेंट के प्रमुख थे। वहीं रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने बीते साल 1,51,000 डॉलर( करीब 1.13 करोड़ रु.) की कमाई होने की बात कही है। वहीं, पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव की कमाई बीते साल 2,00,00 डॉलर( करीब 1.49 करोड़) रुपए हुई।

आप रूस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रूस और चीन के वैक्सीन अप्रूव हुए; भारतीय वैक्सीन को क्यों लग रही है देर; हमें कब से मिलने लगेगा वैक्सीन?

2. राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को वैक्सीन देने के बाद शरीर का तापमान गिरा, काफी संख्या में एंटीबॉडीज बनीं; वैक्सीन की पहली आधिकारिक तस्वीर सामने आई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया के पावारफुल नेताओं में शुमार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कमाई को लेकर नए दावों के मुताबिक, 2019 में उनकी कमाई में सिर्फ 11 लाख रु. से ज्यादा का इजाफा हुआ।- फाइल फोटो

Democrats to open virtual convention for Joe Biden August 17, 2020 at 12:23AM

Joe Biden's top primary rival, Bernie Sanders, former first lady Michelle Obama and Republican John Kasich, a former Ohio governor who ran against Trump in 2016, will headline a parade of speakers appearing from around the country to make a virtual case for a Biden presidency, organizers said.

Bahrain woman charged with insulting Hindu religious symbol August 16, 2020 at 11:29PM

A woman in Bahrain seen smashing statues of the Hindu deity Lord Ganesha in a video published online has been charged with intentional damage and publicly insulting a religious symbol. Shortly after, the public prosecution issued a statement saying that the woman will be tried in court. Khalid al-Khalifa, advisor to the king of Bahrain said her actions were unacceptable.

Japan's PM Shinzo Abe goes to hospital, raising health concerns August 16, 2020 at 11:21PM

The Prime Minister's Office declined to comment on the hospital visit, saying it was not on his official schedule. Abe has been on a summer break recently, as has much of Japan. Abe, 65, has had health concerns before. He stepped down in 2007 during an earlier stint as prime minister, citing health problems.

डेमोक्रेट की उप राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतवंशी सबरीना सिंह को बनाया प्रेस सेक्रेटरी, वह पहले भी दो प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए काम कर चुकी हैं August 16, 2020 at 11:29PM

वॉशिंगटन. डेमोक्रेटिक की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतवंशी सबरीना सिंह को अपना प्रेस सेक्रेटरी बनाया है। सबरीना इससे पहले पार्टी के दो प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उन्होंने न्यूजर्सी के सीनेटर कोरी बुकर और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग की कैंपेनिंग के दौरान प्रेस सेक्रेटरी की भूमिका निभाई थी। सबरीना अमेरिका में किसी भी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार की प्रेस सेक्रेटरी बनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं।
हैरिस की प्रेस सेक्रेटरी चुने जाने पर सबरीना ने कहा- मैं कमला हैरिस से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं काम में जुटने के लिए और उन्हें नवम्बर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।

सबरीना के दादा ने नस्लीय भेदभाव के खिलाफ मुहिम चलाई थी

सबरीना लॉस एंजिल्स की रहने वाली है और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। वे अमेरिका में नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन इंडियन लीग ऑफ अमेरिका (आईएलए) बनाने वाले सरदार जेजे सिंह की पोती हैं। 1940 में जेजे सिंह ने अपने ग्रुप के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ एक आंदोलन चलाया था। तब राष्ट्रपति रहे हैरी ट्रूमेन ने 2 जुलाई 1946 को एक कानून पर दस्तखत किए। इसी कानून के तहत अमेरिका में हर साल 100 भारतीयों के इमिग्रेशन को अनुमति मिली।

हैरिस 12 अगस्त को चुनीं गईं थी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने 12 अगस्त को भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुना था। हैरिस अभी सीनेट की सदस्य हैं। वे कैलिफोर्निया की अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। अमेरिका के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार कोई महिला उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी है। 1984 में डेमोक्रेट गेराल्डिन फेरारो और 2008 में रिपब्लिकन सारा पालिन को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया था। दोनों को हार मिली थी।

हैरिस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

1. कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकन पिता की बेटी हैं, लेकिन खुद को अमेरिकी कहलवाना ज्यादा पसंद

2. बिडेन ने भारतवंशी कमला देवी हैरिस को ही उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार क्यों बनाया; इसके दो मुख्य कारण ये हैं

3 . ट्रम्प ने कहा- कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर बिडेन ने गलत किया, मेरे पास उनसे ज्यादा भारतीयों का समर्थन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरबजीत सिंह डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की प्रेस सेक्रेटरी बनाई गई हैं। सरबजीत इससे पहले पार्टी की नेशनल कमेटी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।-फाइल

Israeli tanks hit Gaza over 'riots' and balloon bombs August 16, 2020 at 09:31PM

Israeli tanks pounded Hamas targets in the Gaza Strip early Monday in what has become a daily response to Palestinian rockets and airborne firebombs launched into southern Israel and to clashes on the border.

प्रधानमंत्री जेसिंडा ने आम चुनाव की तारीख एक महीने आगे बढ़ाने का ऐलान किया, कहा- देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐसा करना जरूरी August 16, 2020 at 09:12PM

न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते आम चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री जेंसिडा आर्डर्न ने रविवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा- बीते हफ्ते ऑकलैंड में संक्रमण के नए मामले सामने आए। चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले कोरोनावायरस का दोबारा लौटना चिंता की बात है। मैंने चुनाव आयोग और दूसरी पार्टियों के नेताओं से चर्चा के बाद चुनाव की तारीख चार हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया है। अब चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे। देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐसा करना जरूरी था।

न्यूजीलैंड में आम चुनाव के लिए पहले 19 सितंबर का समय तय किया गया था। 6 अगस्त को संसद भंग करने का प्रोसेस पूरा किया जाना था। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया था। अब यहां संसद सत्र मंगलवार से शुरू होगा और 6 सितंबर को संसद भंग किया जाएगा। देश में आम चुनाव कराने से पहले इस प्रोसेस को पूरा करना जरूरी है।

अब तारीख आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं होगी: जेसिंडा

प्रधानमंत्री आर्डर्न ने कहा- चुनाव आयोग ने कहा कि है कि नई तारीख को सुरक्षित ढंग से चुनाव कराया जा सकेगा। अब इसकी तारीख में बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी। मैं चाहती हूं कि चुनाव अच्छे ढंग से हो। सभी वोटर्स को पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के बारे में सही जानकारी हासिल करने का मौका मिले। आखिरकार वोटर्स और लोकतंत्र का हित ही हमारे लिए सबसे अहम है। चुनाव आयोग इलेक्शन करवाने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। लेवल टू और लेवल थ्री के लॉकडाउन में वोटिंग कराने की भी योजना तैयार की जा सकती है।

विपक्षी पार्टियों ने किया फैसले का समर्थन
देश की विपक्षी पार्टियों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री के फैसले का समर्थन किया है। विपक्षी नेशनल पार्टी की लीडर जुडिथ कॉलिन्स ने कहा कि एक लोकतांत्रिक चुनाव हमेशा देश के हित में होता है। हमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भी निपटना है। ऐसे समय में चुनाव कराना सही होगा जब सभी पार्टियां अपनी पॉलिसी लोगों को समझा सकें और लोगों के स्वास्थ्य को भी किसी तरह का खतरा न हो। आर्डन के गठबंधन में शामिल न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के नेता और उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने भी इसे सही कदम बताया है।

102 दिन बाद देश में संक्रमण के नए मामले आए थे

न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद 11 अगस्त को पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे। एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री आर्डर्न ने ऑकलैंड में 12 दिन का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था। इससे पहले मार्च में यहां सख्त लॉकडाउन लागू किया गया था। अब तक देश में अब तक देश में 1622 मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई हैं। न्यूजीलैंड ने 4-लेवल अलर्ट सिस्टम बनाकर महामारी को तीन महीने से ज्यादा समय तक देश में फैलने से रोके रखा था।

आप न्यूजीलैंड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:

1. 102 दिन बाद पहला पॉजिटिव केस; एक परिवार के चार लोग संक्रमित; ऑकलैंड में 3 दिन लॉकडाउन

2.भारत और न्यूजीलैंड में एक ही दिन लॉकडाउन लगा, लेकिन वहां कोरोना खत्म होने पर; 15 दिनों से वहां रोज 20 से भी कम मरीज आ रहे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने रविवार को देश में आम चुनाव का समय बढ़ाने का ऐलान किया।