Friday, April 24, 2020

Covid-19: US states begin easing lockdowns April 24, 2020 at 07:18PM

The US states of Georgia, Oklahoma and Alaska began loosening lockdown orders on their pandemic-wounded businesses, even as the confirmed US death toll from the coronavirus soared past 50,000 and despite warnings from health experts that such steps may be coming too early.

Indians, ethnic minority medics in UK at high risk from coronavirus: Survey April 24, 2020 at 06:18PM

The Research and Innovation Forum of the British Association of Physicians of Indian Origin (BAPIO) conducted the week-long online survey between April 14 and 21 to determine risk factors and emerging concerns within healthcare professionals as wider community data began to reflect black, Asian and minority ethnic (BAME) vulnerabilities during the pandemic.

British PM Boris Johnson under pressure to explain UK coronavirus plan on return to work April 24, 2020 at 05:51PM

Boris Johnson, 55, has been recuperating at the British prime ministerial retreat, Chequers, outside London since his release from hospital on April 12. But there have been increasing signs his return to Downing Street could be imminent, after officials said he had spoken to Queen Elizabeth II and also US President Donald Trump.

Brazil becoming coronavirus hot spot as testing falters April 24, 2020 at 05:13PM

Health experts expect the number of infections in the country of 211 million people will be much higher than what has been reported because of insufficient, delayed testing. Meanwhile, President Jair Bolsonaro has shown no sign of wavering from his insistence that Covid-19 is a relatively minor disease and that broad social-distancing measures are not needed to stop it

China sends team to North Korea to advise on Kim April 24, 2020 at 04:41PM

China has dispatched a team to North Korea including medical experts to advise on North Korean leader Kim Jong Un, according to three people familiar with the situation. The trip by the Chinese doctors and officials comes amid conflicting reports about the health of the North Korean leader.

अब तक 1 लाख 97 हजार मौतें: अमेरिका में 24 घंटे में 1951 लोगों की जान गई और 38 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले April 24, 2020 at 03:46PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 28 लाख 29 हजार 883 संक्रमित हैं। एक लाख 97 हजार 243 की मौत हो चुकी है। वहीं सात लाख 98 हजार 605 मरीजों को अस्पताल से छु्ट्टी मिल चुकी है। अमेरिका में 24 घंटे में 1951 लोगों की मौत हुई है और 38 हजार 764 केस मिले हैं। यहां अब तक 52 हजार 185 की जान जा चुकी है।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 9 लाख 25 हजार 038 51 हजार 185 1 लाख 10 हजार 432
स्पेन 2 लाख 19 हजार 764 22 हजार 524 92 हजार 355
इटली 1 लाख 92 हजार 994 25 हजार 969 60 हजार 498
फ्रांस 1 लाख 59 हजार 828 22 हजार 245 43 हजार 493
जर्मनी 1 लाख 54 हजार 999 5 हजार 760 1 लाख 6 हजार 800
ब्रिटेन 1 लाख 43 हजार 464 19 हजार 506 उपलब्ध नहीं
तुर्की 1 लाख 4 हजार 912 2 हजार 600 21 हजार 737
ईरान 88 हजार 194 5 हजार 574 66 हजार 599
चीन

82 हजार 816

4 हजार 632 77 हजार 346
रूस 68 हजार 622 615 5 हजार 568

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

अमेरिका: हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर चेतावनी
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने संक्रमितों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने को लेकर चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि इस दवा से मरीज के हृदय पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उनकी सरकार देश को फिर से खोलने के लिए काम कर रही है। साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिन देशों को वेंटिलेटर की जरूरत है, उन्हें अमेरिका भेज रहा है। हमारे पास अपनी जबरदस्त क्षमता है। फेडरल गवर्नमेंट के पास 10 हजार वेंटिलेटर हैं। हम मैक्सिको, इंडोनेशिया, फ्रांस, होंडुरास की मदद कर रहे हैं। साथ ही इटली और स्पेन में भी भेज रहे हैं।

अमेरिका के न्यू होप शहर के सेंट थेरेसा अस्पताल के कर्मचारियों का समर्थन करता युवक।

तुर्की: 1 लाख 4 हजार 912 संक्रमित
तुर्की में संक्रमण के 3,122 नए केस मिले हैं। इसके साख ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 912 हो गई है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोजा ने शुक्रवार को बताया कि 24 घंटे में 109 मौतें होने के साथ ही कुल संख्या 2,600 हो गई है। देश में पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।

रूस: 68,622 संक्रमित
रूस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,622 हो गई है। इस बीमारी से अब तक 615 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस के मरमंस्क स्थित रिस्पॉन्स केंद्र के मुताबिक, 24 अप्रैल को मरमंस्क क्षेत्र में 193 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस क्षेत्र में कुल केस 856 है और चार लोगों की मौत हो गई है।

ब्राजील: संक्रमितों की संख्या 52,995
ब्राजील में संक्रमितों के 3,503 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,995 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ब्राजील में 3,735 नए केस मिले थे। देश में अब तक 3,670 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में अब तक 27,600 से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन मेडिकल सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज। देश में अब तक 9 लाख से ज्यादा संकमित ह चुके हैं।

काेराेना के डर से माता-पिता दूसरे टीके लगवाने भी नहीं जा रहे अस्पताल, दुनियाभर में 10 कराेड़ बच्चाें पर बीमारियाें का खतरा April 24, 2020 at 02:42PM

जेन हाॅफमैन.काेराेनावायरस के चलते लगाए गए लाॅकडाउन से हर गतिविधि थम गई है। परिजन कोरोना के डर से डाॅक्टराें के पास नहीं जा रहे औरगंभीर बीमारियाें से बचाने के लिए कराेड़ाें बच्चाें काे टीके नहीं लग पा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञाें काे डर है कि इस तरह परिजन दूसरी स्वास्थ्य समस्या का बीज बाे रहे हैं।

टीकाकरण की दर खतरनाक रूप से घटी है, इससे कराेड़ाें बच्चाें में चेचक, कुकर खांसी औरजीवन काे खतरे में डालने वाली अन्य बीमारियाें का खतरा पैदा हाे गया है। संक्रामक राेगाें पर बनी अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स कमेटी के सदस्य डाॅ. सीन टी. ओ’लीरी के मुताबिक, ‘यदि टीकाकरण में ऐसी ही गिरावट बनी रही ताे आशंका है कि काेविड-19 के साथ टीकाें से राेकी जाने वाली बीमारियाें भी फैलने लगें।’
पीडियाट्रिक इलेक्ट्राॅनिक हेल्थ रिकाॅर्ड्स कंपनी द्वारा अमेरिका के 1000 क्लिनिक से जुटाई गई जानकारी के अनुसार 16 फरवरी के मुकाबले अप्रैल के पहले हफ्ते में चेचक, गलगंड राेग और रूबेला के टीकाकरण में 50%,डिप्थीरिया औरकुकर खांसी के टीकाें में 42% और एचपीवी के टीकाकरण में 73% की गिरावट आई है।

यही नहीं, सरकार द्वारा निशुल्क लगाए जाने वाले टीकाें में भी मार्च की शुरुआत से ही गिरावट देखी गई। यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ के अंतरराष्ट्रीय संगठन ने हाल ही में रिपाेर्ट में बताया था कि दाे दर्जन से अधिक देशाें में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम राेकना पड़ा है। इससे करीब 10 कराेड़ बच्चे बीमारी के मुहाने पर खड़े हैं। सेंटर फाॅर डिसीज कंट्राेल एंड प्रिवेंशन ने डाॅक्टराें से अपील की है कि वे बच्चाें का टीकाकरण शेड्यूल बनाए रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में वैक्सीन यूनिट भेजी जा रही।

ब्राजील के मानौस में एक दिन में 100 लोगों की मौत, सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा April 24, 2020 at 02:34PM

ब्राजील का मानौस शहर वर्तमान समय में ‘वुहान’ बन चुका है। मानौस की आबादी करीब 24 लाख है। लेकिन ब्राजील के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज यहीं पर हैं। अभी तक यहां हर दिन 20 से 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है। हालात यह बन गए हैं कि मृतकों के शवों को दफनाने के लिए जगह तक नहीं बची। ऐसे में स्थानीय प्रशासन जेसीबी से सामूहिक कब्रें खुदवा रहा है, जहां शवों को एक साथ दफनाया जा रहा है।
ट्रैक्टर से शव ला रहे, कर्मी इंतजार करते हैं

अस्पताल से कब्रिस्तान ले जाने और अंतिम संस्कार करने वालों की कमी है। इसलिए ट्रैक्टर से शव पहुंचाए जा रहे हैं। कब्रिस्तान में कुछ कर्मी तैनात हैं, जो जेसीबी की मदद से शव दफनाते हैं। मौतों का आकंड़ा बढ़ने पर कर्मचारी भी शवों के पहुंचने का इंतजार करते दिखाई देते हैं।

50 हजार संक्रमित, 3300 से ज्यादा लोगों की जानें गईं: मानौस के मेयर आर्थर वर्जिलियो नीटो ने कहा- देश में 50 हजार लोग संक्रमित हैं, जबकि 3300 की जान जा चुकी है।

परिजनों को शव देखने की मनाही

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ब्राजील में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग मानौस में ही हैं। हालात ये हैं कि मृतकों को दफनाने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। परिजनों को शव देखने या उनके पास जाने की मनाही है।

आंकड़ा अचानक बढ़ा, जगह कम

मेयर आर्थर वर्जिलियो नीटो ने कहा- ‘कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अचानक बढ़ गया है। जगह कम है। इसलिए सामूहिक कब्रों में शव दफनाए जा रहे हैं। कब्रों की तस्वीर किसी हॉरर फिल्म सी दिखाई देने लगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 people died in a single day in Manaus, Brazil, being buried in mass graves

लोगों को मास्क पहनकर नहीं दिखा पाए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा, दुनियाभर में मजाक बना April 24, 2020 at 03:22AM

सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की बार-बार कोशिश करते दिख रहे हैं। लेकिन हर बार मास्क पहनने में नाकामयाब होते हैं। दरअसल, रामफोसा ने अगले महीने से लॉकडाउन की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों को घर रहने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी थी। अपने भाषण के अंत वह एक मास्क पहनकर लोगों को दिखाना चाहते थे कि यह कितना सरल है।

अपने भाषण के अंत राष्ट्रपति एक मास्क पहनकर लोगों को दिखाना चाहते थे कि यह कितना सरल है।

मास्क का साइज छोटा होने के कारण वह उनके कानों से वह बार-बार निकल जा रहा था। रामफोसा ने कई बार इसे मुंह की जगह आंखों पर रखकर बांधने की कोशिश भी की। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। राष्ट्रपति का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया साइट्स पर हैशटेग मास्कऑनचैलेंज और साइरिलमास्कचैलेंज ट्रेंड करने लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया साइट्स पर हैशटेग मास्कऑनचैलेंज और साइरिलमास्कचैलेंज ट्रेंड करने लगा है। 

Meghan's privacy case against tabloid heard at UK Court April 24, 2020 at 05:21AM

A preliminary hearing opened on Friday at Britain's High Court in the Duchess of Sussex's legal action against a British newspaper that published what she describes as a “private and confidential” letter she wrote to her father.

World leaders to launch WHO COVID-19 plan, but US won't take part April 24, 2020 at 03:15AM

The WHO said late on Thursday it would to announce a "landmark collaboration" on Friday to speed development of safe, effective drugs, tests and vaccines to prevent, diagnose and treat COVID-19.

Poland's health minister says no data to show Covid-19 will ease in autumn April 24, 2020 at 01:23AM

Spain sees 367 new virus deaths, lowest daily toll in a month April 24, 2020 at 01:09AM

Spain saw 367 people die of novel coronavirus over the past 24 hours for the lowest daily number of deaths in four weeks, the government said on Friday. The latest figures are the lowest daily toll since March 22 when 394 deaths were reported. That brought the total fatalities from the pandemic to 22,524, the third-highest in the world after the US and Italy.

पाकिस्तान के इमाम पीएम इमरान की बात मानने को तैयार नहीं, लोग समूह में नमाज पढ़ रहे; सऊदी अरब के किंग बोले- इस बार रमजान में दुखी हूं April 24, 2020 at 01:37AM

कोरोनो संकट औरलॉकडाउन के बीच शुक्रवार सेरमजान महीने की शुरुआत हुई। दुनियाभर के मुसलमानों ने जुमे कीनमाज अताकी। हालांकि, इस दौरान कई देशों में पाबंदियों की वजह से लोगों ने घरों पर ही नमाज पढ़ी, लेकिन पाकिस्तान जैसे कई देशों में समूह में नमाज हुई। पाकिस्तान मेंइमाम प्रधानमंत्री इमरान खान का घरों में नमाज पढ़ने काफैसला मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे मेंसंक्रमण फैलने का खतरा भी सता रहा है। डब्ल्यूएचओने भी इस दौरान किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने और समूह में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने को कहा है। भारत में भी कोरोनावायरस के चलते लगे प्रतिबंधों के कारण तरावीह और नमाज घरों पर होगी। इफ्तारी भी नहीं होगी।

सऊदी अरब
यहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए मक्का मदीना में नमाज पढ़ने और उमरा पर रोक है। रमजान माह की शुरुआत पर सऊदी अरब के किंग सलमान ने कहा कि वह बहुत दुखी है कि मुसलमान प्रतिबंधों की वजह से मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ सकेंगे।

सऊदी अरब में रमजान माह के दौरान पवित्र शहर मक्का के काबा में सफाई और सैनिटाइजेशन करते कर्मचारी।

पाकिस्तान
यहां कोरोना संकट से निपटने मेंइमरान सरकार फेल साबित हो रही है। अब रमजान में इमामों ने सरकार पर दबाव बनाकर समूह में नमाज करने पर लगी रोक हटवा ली है। हालांकि, सरकार ने घर में नमाज पढ़ने को कहा है और मस्जिदों में बहुतकम लोगों के नमाज पढ़ने की इजाजत दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी ख्याल रखने को कहाहै, लेकिन कहीं भी सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया गया।

पाकिस्तान के कराची में समूह में नमाज पढ़ते लोग। यहां इमरान सरकार ने इमामों के दबाव में आकर समूह में नमाज पढ़ने की इजाजत दी है।

इंडोनेशिया
दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में समूह में नमाज पढ़ने पर रोकहै। यहां राष्ट्रीय धार्मिक संगठनों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। इसके बावजूद भी यहां भारी संख्या में लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए इकट्‌ठा हुए।इंडोनेशिया में 17 हजारद्वीपसमूहों में सभी हवाई और समुद्री यात्रा पर रोक लगाने की भी घोषणा की गई।

इंडोनेशिया के सुमात्रा में उत्तर के शहर लोक्सेमावे में रमजान के पहले दिन लोगों ने समूह में इकट्‌ठा होकर नमाज पढ़ी।

मलेशिया
यहां संक्रमण रोकने के लिए मई के मध्य तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान स्कूल बंद हैं और अन्य प्रकार की सभी गतिविधियों पर रोक है। रमजान में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर भी रोक है। पुलिस ने चेक प्वाइंट्स बनाएहैं और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही यहां फेमस रमजान बाजार भी बंद हैं। लोग केवल ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। वहीं, ब्रुनेई और सिंगापुर में भी कार्यक्रमों पर रोक है।

मलेशिया के कुआलालंपुर में एक मस्जिद के सामने गश्त करता सुरक्षाकर्मी। यहां मस्जिद में नमाज पढ़ने पर रोक है और इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

यूएई और मिस्र

अरब देशों में शामिल यूएई, मिस्र और अन्य देशों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है। यूएई ने कहा कि रात को टोटल लॉकडाउन में रात को आठ घंटे थोड़ी ढील दी जाएगी। इस दौरान माल्स और मार्केट थोड़ी देर के लिए खोले जाएंगे। मिस्र में रमजान से जड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

ईरान
यहां कोरोनावायरस के संक्रमण ने बहुत कहर बरपाया है। ईरान केसर्वोच्च नेता अली खामनेई ने लोगों से अपील की है कि वे समूह में नमाज न अदा करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रमजान महीने में मक्का के काबा में सफाई और सैनिटाइजेशन करते कर्मचारी। कोरोनावायरस के कारण यहां नमाज पर प्रतिबंध है।

Italy to ease virus lockdown over four weeks: Report April 24, 2020 at 12:55AM

Italy is to ease its coronavirus lockdown, the toughest and longest in Europe, over the next four weeks, media reported on Friday although there was no official confirmation. The COVID-19 pandemic has killed at least 25,500 people in Italy, the world's second-highest death toll. Building sites, as well as the textile and fashion industry, can restart on May 4.

वैज्ञानिकों ने बताया- वायरस सूर्य की रोशनी में 2 मिनट में मर जाता है, ट्रम्प बोले- ऐसी पावरफुल लाइट मरीजों के शरीर में पहुंचाओ April 24, 2020 at 12:25AM

अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या जल्द ही 9 लाख तक पहुंच सकतीहै, जबकि सं संक्रमण से 50 हजार के ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना संकट से निपटने के लिए लोगों को एक अजीब सलाह दी। दरअसल, गुरुवार को कोरोनावायरस टास्क फोर्स के प्रेजेंटेशन के दौरान वैज्ञानिकों ने बताया कि यह वायरस सूर्य की रोशनी में 2 मिनट में मर जाता है। इस पर ट्रम्प ने कहा कि ऐसी ही पावरफुल लाइट को मरीजों के शरीर के अंदर पहुंचाया जाए।

ट्रम्प ने आगे इससे भी अजीब सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शरीर में ब्लीच और आइसोप्रोपिल एल्कोहल जैसे क्लीन्जर का इंजेक्शन लगानाचाहिए। दरअसल, अमेरिका में होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के टेक्नोलॉजी डायरेक्टोरेट के प्रमुख बिल ब्रायन ने बताया था कि ब्लीच और आइसोप्रोपिल एल्कोहल वायरस को 5 मिनट में और एल्कोहल30 सेकंड में मार देता है। आइसोप्रोपिल एल्कोहल का इस्तेमाल डिटर्जेंट के साथ ही अन्य रसायन बनाने में किया जाता है।

व्हाइट हाउस की ब्रीफिंगमेंवैज्ञानिकों को शर्मिंदा होना पड़ा
ट्रम्प के इन सुझावों की वजह से वैज्ञानिक ब्रायन और टास्क फोर्स के कॉर्डिनेटर डेबोरा बिरक्स को शर्मिंदा होना पड़ा। व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान जब ब्रायन ने सूर्य की रोशनी से कोरोनावायरस के मरने की जानकारी दी तोट्रम्प ने कहा, ‘‘अनुमान लगाओ कि तुम यह रोशनी त्वचा या अन्य किसी माध्यम से शरीर के अंदर ले जाओगे, मुझे लगता है तुम इसका भी टेस्ट करोगे।’’ इस पर ब्रायन बिना कुछ बोले आगे की जानकारी देने लगे।

गर्मी से कोरोना के मरने की बात कहीथी तो लोगों ने नहीं माना:ट्रम्प
ब्रीफिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि जब मैनें पहली बार सूर्य की तेज रोशनी और गर्मी में कोरोनावायरस के खत्म होने की बात कही थी तो लोगों ने नहीं माना था। अब उसी बात को ब्रायन ने सबसे सामने सिद्ध करके दिखाया है।

अमेरिका में अब तक 8 लाख 86हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक एक लाख 91हजार 74लोगों की मौत हो चुकी है। 27 लाख 26हजार संक्रमित हैं, जबकि 7 लाख 49हजार ठीक हो चुके हैं। महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3 हजार लोगों की जान गई और 25 हजारमामले सामने आए। अब तक यहां 8 लाख 86हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 50हजार से ज्यादामौतें हुई हैं। लॉकडाउन की वजह से अमेरिका में करीब 2.6 लोग बेरोजगार हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। (फाइल)

Coronavirus death toll passes 190,000 worldwide April 23, 2020 at 10:51PM

The worldwide death toll from the coronavirus pandemic crossed 190,000 on Friday, with nearly two-thirds of the fatalities in Europe, according to an AFP tally compiled from official sources at 0740 GMT.