Monday, March 16, 2020

मणिपुर के युवक के साथ नस्लीय भेदभाव, ‘चीनी’बताया और कोरोनो-कोरोना कहकर हमला किया March 16, 2020 at 06:27PM

जेरूशलम. दुनिया भर में कोरोनावायरस संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलने के बाद भारतीय युवक के साथ इजराइल में नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मणिपुर के एम शालेम सिंगसन को 14 मार्च को टिबेरियास सिटी में दो लोगों ने पहले चीनी बुलाया। इसके बाद कोरोना-कोरोना कहकर उनपर हमला कर दिया। हमलावरों की पिटाई से सिंगसन घायल हो गए। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के साथ पोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की आधार पर दो संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

सिंगसन ने पुलिस को बताया कि उसने हमलावरों को यह बताने की कोशिश भी की वह न तो चीन से हैं और न ही कोरोनोवायरस से संक्रमित। लेकिन, इसके बाद भी वे नहीं रुकी और उनके साथ मारपीट की।

आदिवासियों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता जांच की मांग की

सिंगसन तीन साल पहले अपने परिवार के साथ इजरायल आए थे। वे उत्तर भारत में रहने वाले नेई मिनेश आदिवासी समुदाय से हैं। नेई मिनेश आदिवासियों के इमिग्रेशन के लिए काम करने वाली संस्था शेवी इजरायल ने इस घटना की जांच की मांग की है। संस्था के चेयरमैन और संस्थापक माइकल फ्रेंड ने कहा कि मैं टिबेरिस में हुए नस्लीय हमले से हैरान हूं। इजरायली पुलिस से इस मामले की तुरंत जांच की मांग करता हूं। इस नींदनीय हमले में शामिल लोगों को सजा दी जाए।

इजराइल में नेश मिनेश समुदाय के करीब 3000 लोग

उत्तर भारत में नेई मिनेश आदिवासी समुदाय के करीब 6,500 लोग हैं। इनमें से करीब3,000 लोग 2000 से अब तक इजरायल में आकर बस चुके हैं। इस समुदाय के 700 लोग अभी भी इजरायली सरकार से वहां रहने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। भारत में इस समुदाय के लोग मणिपुर और मिजोरम में रहते हैं। 2000 के बाद से इस समुदाय के चीन, कुकी औ मिजो लोगों ने इजरायल की एक जनजाति से अपना संबंध बताया था। इसके बाद कई लोगों ने जुडैइज्म धर्म भी अपनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मणिपुर के सिंगसन तीन साल पहले अपने परिवार के साथ इजरायल गए थे।

'We are at war': France imposes lockdown to combat coronavirus March 16, 2020 at 06:38PM

French President Emmanuel Macron on Monday ordered stringent restrictions on people's movement to slow the spread of the coronavirus, and said the army would be drafted in to help move the sick to hospitals. France had already shut down restaurants and bars, closed schools and put ski resorts off limits.

ट्रम्प बोले- स्टॉक मार्केट और इकोनॉमी में ठहराव, देश मंदी की तरफ बढ़ सकता है March 16, 2020 at 05:14PM

वॉशिंगटन. कोरोनावायरस के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि बीमारी के खतरे के चलते देश की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के मंदी पर किए सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि स्टॉक मार्केट और इकोनॉमी में एक तरह की जड़ता आ गई है। एक बार हमने इसे बेहतर किया था। परिस्थितियां ठीक होने के बाद एक बार फिर आप इसमें जबर्दस्त उछाल देखने वाले हैं।’’

ट्रम्प का बयान उस वक्त आया है जब अफसरों ने कई शहरों में रेस्तरांओं समेत कई स्थानों को बंद करा दिया है। इसका खासा असर बिजनेस पर भी देखने को मिला है। अखबार द हिल के मुताबिक, अचानक हुए शटडाउन से बेरोजगारी बढ़ सकती है और लोगों की खर्च की प्रवृत्ति कम हो सकती है। विशेषज्ञों की राय में, ऐसा होना मंदी की वजह हो सकता है।

अमेरिकी बाजारों में लगातार गिरावट
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को वॉल स्ट्रीट का सूचकांक डाउ जोंस 3 हजार पॉइंट गिरकर बंद हुआ। हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने यूएस फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) ने बेंचमार्क ब्याज दर 0 से 0.25% कर दी है। यह पहले 1% से 1.25% थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में 1% की कटौती की है। इससे पहले तीन मार्च को फेड ने ब्याज दर में 0.5% की कटौती की थी। फेड ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 700 अरब डॉलर डालने का भी फैसला किया है। उसने 500 अरब डॉलर और 200 अरब डॉलर के सरकारी बांड खरीदने की घोषणा की है।

अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोंस सोमवार को खुलते ही 2748.64 अंक गिरा था। इस कारण बाजार पर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। इसमें 7% की गिरावट दर्ज की गई। 12 मार्च को डाउ जोंस में लोअर सर्किट लगाया गया था। इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 पॉइंट तक गिर गया था और यहां भी लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी।

बाजार में गिरावट का देश पर असर
यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के बाद यूएस स्टॉक फ्यूचर्स में 5% की गिरावट आई। डाउ फ्यूचर्स 4.5% गिरकर 1,041 अंकों पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 4.8% और नैस्डैक फ्यूचर्स 4.5% नीचे आया। इस गिरावट का असर अमेरिकी बाजारों पर भी देखने को मिला।

कोरोनावायरस फैलने के कारण दुनियाभर में बिजनेस और ट्रैवल ठप पड़ता जा रहा है। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि दुनियाभर में कोरोना का संकट और गहराने से भारतीय कंपनियों के सामने क्रेडिट का दबाव बढ़ गया है। एजेंसी ने कहा है कि एयरलाइंस, होटल, मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।

अमेरिका में कोरोना
देश में वायरस के अब तक 4706 मामले सामने आए हैं और 91 मौत हो चुकी हैं। कोरोनावायरस दुनिया के 162 देशों में फैल चुका है और 7 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका मंदी की संभावना जताई।

तीन कारोबारी दिन में डाउ जोंस में दूसरी बार लोअर सर्किट लगा, इंडेक्स में करीब 3,000 अंकों की सबसे बड़ी गिरावट March 16, 2020 at 05:10PM

न्यूयॉर्क. 1987 के ब्लैक मनडे के बाद 2020 में वॉल स्ट्रीट ने एक बार फिर सबसे बड़ी गिरावट देखी। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद आर्थिक गतिविधियों को सुधारने के लिए फेडरल रिजर्व, लॉमेकर्स और व्हाइट हाउस द्वारा उठाए अप्रत्याशित कदमों से निवेशकों में घबराहट फैल गई। डाउ जोंस 2997.10 अंक या 12.93% गिरकर 20,188.50 पॉइंट पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट में 12.32% और एसएंडपी में 11.98% की गिरावट आई। नैस्डैक 970 अंक गिरकर 6,904.59 पर बंद हुआ। इसी तरह, एसएंडपी 324 अंक नीचे 2,386.16 पर बंद हुआ।


बाजार खुलते ही लगा डाउ जोंस पर लोअर सर्किट
रविवार को फेडरल बैंक ने ब्याज दरों को 0-0.25% के बीच ला दिया। दो सप्ताह से कम समय में दूसरी बार फेड ने ब्याज दरों में कटौती की है। इंट्राडे कारोबार के लिहाज से यह तीसरी सबसे बड़ी फीसदी गिरावट है। इस कदम ने बाजार पर नकारात्मक असर डाला। इससे पहले सोमवार को कारोबार शुरू होते ही डाउ जोंस 2748.64 अंक गिर गया। इस कारण बाजार पर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। इससे पहले 12 मार्च को डाउ जोंस में लोअर सर्किट लगाया गया था। कोरोनावायरस बढ़ते रहने के कारण वैश्विक स्तर पर कंपनियों के प्रॉफिट में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। इस कारण, दुनिया भर के निवेशकों में डर का माहौल है।


डोनाल्ड ट्रम्प की अपील के बाद बाजार और गिरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अपील से बाजार पर और नकारात्मक असर पड़ा। ट्रम्प ने अमेरिकी नागरिकोंसे अपील की कि वे सामाजिक गतिविधियों को 15 दिन के लिए रोक दें और 10 लोग से ज्यादा एक साथ एकत्र न हों। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अमेरिका मंदी की तरफ बढ़ रहा है। न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्समें बार, रेस्टोरेंट, थियेटर और मूवी हॉल्स को बंद कर दिया गया है। नाइकी, अंडर आर्मर और दूसरी कंपनियों ने कहा है कि वे अमेरिका और दूसरे बाजारों में अपने स्टोर बंद कर रही हैं।


नैस्डैक के 1,477 स्टॉक साल के निचले स्तर पर
दिन के कारोबार के दौरान एसएंडपी 500 के मार्केट कैप में 2.69 ट्रिलियन डॉलर की कमी आई। 19 फरवरी के उच्च स्तर पर जाने के बाद से इंडेक्स 29.5% नीचे है। एसएंडपी के डेटा के अनुसार इसके बाद से अब तक मार्केट कैप 8.28 ट्रिलियन डॉलर कम हुआ है। एसएंडपी में सोमवार के कारोबार के दौरान कोई भी स्टॉक एक साल के उच्च स्तर पर नहीं पहुंचा जबकि नैस्डैक में 3 स्टॉक साल के उच्च स्तर पर और 1,477 स्टॉक निचले स्तर पर पहुंच गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
share market ; corona ; market crises ; The Dow Jones hit the lower circuit for the second time in three business days, the biggest drop in the index by nearly 3,000 points.

180 सीटर प्लेन से प्राइवेट जेट में बदले विमान ने उड़ान भरी, इसमें मीटिंग केबिन, लग्जरी बेडरूम तक की सुविधाएं March 16, 2020 at 04:39PM

लंदन. फ्रांस की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने 180 सीटर प्लेन ‘एसीजे-320 नियो’ को कन्वर्ट करके दुनिया का सबसे नया प्राइवेट जेट बनाया है। इसमें लग्जरी मीटिंग केबिन, बेडरूम, पेंटहाउस और बाथरूम बने हैं। इसमें 19 लोगों के बैठने और 17 लोगों के सोने की व्यवस्था है।

एयरबस ने यह विमान जनवरी 2019 में ब्रिटेन की एक्रोपोलिस एविशन को सौंपा था। इसके बाद एक्रोपोलिस ने स्विट्जरलैंड की कंपनी से विमान का लग्जरी इंटीरियर कराया, जिसमें 13 माह लगे।

815 करोड़ रुपए खर्च आया

यह लग्जरी प्राइवेट जेट 110 मिलियन डॉलर (करीब 815 करोड़ रुपए) में तैयार हुआ है। जेट ने 15 मार्च को पहली बार उड़ान भरी। यह एक बार में 6000 नॉटिकल माइल्स (करीब 11 हजार 112 किमी) तक उड़ान भर सकता है। एक्रोपोलिस एविएशन ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं।

  • विमान ने इस माह पहली बार उड़ान भरी
  • इसे बनाने में 815 करोड़ रु. खर्च हुए
  • इसमें 36 लोगों के बैठने और सोने की व्यवस्था है
  • विमान के इंटीरियर डिजाइनिंग में 13 महीने लगे
  • एक बार में 11 हजार किमी तक उड़ान भर सकता है

विमान यह सब खास

  • विमान ब्रिटेन के एयरपोर्ट पर खड़ा, इसका इस्तेमाल चार्टर्ड उड़ानों के लिए होगा
  • जेट का मीटिंग हॉल, यहां एक क्यूबिकल में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है
  • प्लेन की लग्जरी चेयर, इन्हें अंतरिक्ष यात्रा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयरबस ने विमान जनवरी 2019 में ब्रिटेन की एक्रोपोलिस एविशन को सौंपा था।

162 देशों में संक्रमण और 7,164 मौत: गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार क्रिस्टोफर संक्रमित, फ्रांस की पारिवारिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक March 16, 2020 at 04:19PM

वॉशिंगटन.कोरोनावायरस ने मंगलवार तक162 देशों को चपेट में ले लिया है। अब तक कुल 1 लाख 82 हजार 547 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में 7 हजार 164 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि 79 हजार 881 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। फिल्म ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से नाम कमाने वाले हॉलीवुड स्टार क्रिस्टोफर हिजवू और एक अन्य स्टार इदरिस एल्बा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ने ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। संक्रमण पर फ्रांस सरकार का रुख अब बेहद सख्त है। यहां सामाजिक समारोहों के बाद पारिवारिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई।

फ्रांस की सख्ती
यूरोप में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। फ्रांस सरकार ने पहले बाजार और मॉल्स बंद करने का ऐलान किया था। इसके बावजूद संक्रमण काबू नहीं हुआ। सोमवार देर रात राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बेहद सख्त नियम जारी किए। आदेश में कहा गया- किसी भी सामाजिक या पारिवारिक आयोजन में अगले आदेश तक लोगों के जुटने पर रोक लगाई जाती है। इसका सख्ती से पालन किया जाए। फ्रांस की सेना ने भी कमान संभाल ली है। पेरिस समेत देश के कई शहरों में मिलिट्री मेडिकल यूनिट काम करने लगी हैं। सभी स्कूल, कॉलेज, बार, रेस्टोरेंट और टूरिस्ट डेस्टिनेशन बंद कर दिए गए हैं।

लास एंजिल्स में पार्किंग फीस नहीं लगेगी
सपनों का शहर कहे जाने वाले लास एंजिल्स में सभी होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। टूरिस्ट परेशान हैं। यहां के मेयर ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया। कहा- सभी सरकारी और गैर सरकारी पार्किंग प्लेस अगले आदेश तक फीस नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा, “जब टूरिस्ट यहां घूम ही नहीं सकते तो हम उनसे फीस कैसे ले सकते हैं। प्रशासनिक उपायों में मानवता होना जरूरी है।”

टॉम हैंक्स और रीटाविल्सन को छुट्टी
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और पत्नी रीटाविल्सन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बावजूद उन्हें 14 दिन सेल्फ क्वरैंटाइनमें रहना होगा। वेगुरुवार से हॉस्पिटल में थे। हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में मशहूर सिंगर एल्विस प्रेस्ले पर बन रही फिल्म की शूटिंग करने गए थे। वहीं, उनमें कोरोना की पुष्टि हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के मिनेसोटा में सबसे व्यस्त बाजार अब सूना है। यहां हर जगह ‘वॉश योर हैंड्स’ के बैनर लगे हैं।

Trump says postponing US elections 'unnecessary' March 16, 2020 at 10:49AM

US President Donald Trump said Monday postponing elections over the coronavirus crisis was "unnecessary," even as Ohio's governor called for the state's presidential primary vote scheduled for Tuesday to be delayed.

Pakistan's coronavirus tally rises to 136 March 16, 2020 at 06:51AM

Pakistan on Monday witnessed a surge of 83 coronavirus cases, mostly in the Sindh province, bordering Iran, bringing the total number of covis-19 infections in the country to 136, an official said. Most of the new cases were reported in the southern Sindh province where a government spokesman said the infected persons were among those who were shifted from Taftaan on Iran's border to Sindh

भारतीय युवक ने गर्लफ्रेंड का मर्डर किया, कार में आगे की सीट पर शव रखकर 45 मिनट तक शहर में घूमता रहा March 16, 2020 at 05:43AM

दुबई. यूएई केदुबई कोर्ट ने रविवार को एक भारतीय युवक पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने को लेकर आरोप तय किए। जानकारीके मुताबिक, युवक पर आरोप है कि उसने गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या कर दी थी और शव को कार की आगे की सीट पर रखकर 45 मिनट तक शहर में घूमता रहा। इस दौरान उसने एक रेस्टोरेंट पर रुककर खाना भी ऑर्डर किया। इसके बाद वह खुद ही पुलिस स्टेशन गया और मर्डर की जानकारी दी। इस मामले में पीड़ित पक्ष के वकील ने मौत की सजा की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक, मामला जुलाई के आखिरी सप्ताह का है। 27 साल के युवक ने प्रेमिका के धोखा देने के शक पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों पांच साल से रिलेशनशिप में थे। हत्या से पहले उसने गर्लफ्रेंड के घर में ईमेल भी किया था। कहा था कि अगर वे लोग मामले को सुलझाने नहीं आते तो वह उसकी हत्या कर देगा।

युवक ने हत्या की बात कबूली

कोर्ट में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मैं देखकर भौचक्का रह गया जब वह पुलिस स्टेशन आया। उसके कपड़ों में खून लगा था। वह डरा हुआ आया और बोला कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है। कार की आगे की सीट पर शव पड़ा हुआ था। पीछे की सीट खून से सनी थी। इसके बाद मैंने कार से एक चाकू भी बरामद किया।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुबई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई।

US warns Iraq it 'will not tolerate' attacks on Americans March 16, 2020 at 05:03AM

Secretary of State Mike Pompeo warned Iraq Monday the US would retaliate "as necessary" against any new assaults on Americans after a slew of rocket attacks.

Biden, Sanders say they will likely pick female running mate March 16, 2020 at 04:41AM

Former vice-president Joe Biden and Vermont Senator Bernie Sanders, the last remaining contenders for the Democratic nomination to the 2020 Presidential election, both said on Sunday they would pick a female vice-presidential running mate, with California Senator Kamala Harris in a likely shortlist for the ticket. The v-p is now considered ever more a heartbeat from the Presidency given the age of the male contenders.

Donald Trump urges countrymen against hoarding of essential items March 16, 2020 at 01:53AM

EU leaders to hold coronavirus video conference on Tuesday March 16, 2020 at 01:42AM

European Union leaders will take part in a crisis video conference on Tuesday to coordinate actions to fight the spread of the coronavirus. The 27 EU member state leaders will hold their extraordinary summit -- called by European Council chief Charles Michel -- one day after the G7 holds a similar high-level video conference.

Lagos blast death toll rises to 17 March 16, 2020 at 12:22AM

Tanker with about 190 migrants runs aground on Greek island March 15, 2020 at 11:57PM

राष्ट्रपति ने विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया, नेतन्याहू ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद भी बहुमत से पीछे March 15, 2020 at 11:15PM

येरूशलम. इजराइल में पिछले एक साल में मार्च में हुए तीसरे आम चुनाव में भी स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। इस बीचराष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने रविवार को विपक्ष के नेताबेनी गैंट्ज़ को सरकार बनाने का मौका दिया है। हालांकि, इससे इससे पहले वे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और गैंट्ज से संभावित अंतरिम गठबंधन के लिए बातचीत करेंगे।गैंट्ज ने 2 मार्च को होने वाले चुनाव मेंबहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की सिफारिश की है।120 सीटों वाले केसेट (संसद) में सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की जरूरत है।नेतन्याहू की लिकुड पार्टीचुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। लेकिन, 61 का बहुमत हासिल करने में पिछे रही।

रिवलिन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि सोमवार को राष्ट्रपति काचोल लावन के प्रमुख बेनी गैंट्ज को सरकार बनाने का काम सौंपेंगे। काचोल लावन गेंट्ज के सेंट्रिक ब्लू और व्हाइट पार्टी का हिब्रू नाम है। हिब्रू इजराइल की भाषा है। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि रविवार को गैंट्ज का समर्थन करने वाली पार्टियां एक स्थिर गठबंधन की शर्तों पर सहमत होंगी।

रिवलिन ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस महामारी की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द सरकार का गठन होना चाहिए। इसलिए उन्होंने गैंट्ज और नेतन्याहू को रविवार को तत्काल सरकार गठन की संभावनाओं को लेकर बातचीत के लिए बुलाया था। यरूशलम के हिब्रू यूनिवर्सिटी के एक राजनीतिक विश्लेषक गिदोन राहत ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि इस तथ्य के बावजूद कि गैंट्ज को सबसे ज्यादा सहयोग मिला है, राष्ट्रपति दोनों पक्षों को मिलकर सरकार बनाने पर विचार करने का दबाव बना सकते हैं।

कोरोना से लड़ने के लिए दोनों नेताओं ने गठबंधन पर सहमति जताई थी
नेतन्याहू और गैंट्ज दोनों कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ने के लिए मिलकर सरकार बनाने पर सहमति जताई थी।उन्होंने कहा कि हमें पार्टियों को एकजुट कर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनानी चाहिए, जो बजट पारित कर सके और कठोर निर्णय ले सके। गैंट्ज ने कहा था कि बिना राजनीतिक गतिरोध के मैं किसी भी सही सरकार को समर्थन देना जारी रखूंगा। जब आप (नेतन्याहू) इस पर गंभीर होंगे, तो हम बात करेंगे।

नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर 24 मई को सुनवाई

नेतन्याहू को भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राहत मिली है। येरूशलम कोर्ट ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई दो महीने आगे बढ़ा दी है। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले मेंसुनवाई 24 मई को होगी। इजराइल के अटार्नी जनरल ने जनवरी में उन पर रिश्वत, धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया था। उन पर आरोप है कि नेतन्याहू ने बिजनेसमैन से महंगे गिफ्ट लिए और प्रेस वालों से अपने पक्ष में कवरेज करवाया। हालांकि, नेतन्याहू ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें वामपंथी मीडिया और विरोधियों ने निशाना बनाया है।

इजराइल में कोरोनावायरस के 250 मामले

इजराइल में कोरोनावायरस से संक्रमण के 250 मामले सामने आ चुके हैं। दस हजार से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया बै। अधिकारियों ने दस से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है। एहतियात के तौर पर स्कूल, यूनिवर्सिटी, रेस्तरां और कैफे बंद कर दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विपक्ष के नेता बेनी गैंट्ज (बाएं) और प्रधानमंत्री नेतन्याहू।