![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/08/trump730_1588915906.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने एक सैन्य सहयोगी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को कहा कि अब हर दिन उनकी जांच की जाएगी। हालांकि, राष्ट्रपति ने कहा कि उनका अधिकारी से संपर्क बेहद कम था। मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। वे एक अच्छे इंसान हैं।
ट्रम्प ने कहा कि मेरी और उपराष्ट्रपति माइक पेंस की जांच की गई है। दोनों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में सभी स्टाफ, मेरी और उपराष्ट्रपति की हर दिन जांच की जाएगी। इससे पहले सप्ताह में एक बार जांच होती थी।
ट्रम्प की पुतिन से बातचीत
राष्ट्रपति ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को द्वितीय विश्वयुद्ध की जीत की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। ट्रम्प ने कहा कि मैंने रूस को वेंटिलेटर भेजने की पेशकश की है। मैंने कहा कि अगर उन्हें जरूरत है, तो हमारे पास काफी वेंटलेटर्स है। सही समय आने पर हम उन्हें भेजेंगे। रूस ने भी इस बात की पुष्टि की है।
कई देशों को वेंटिलेटर्स भेजने की योजना
अमेरिका ने ब्रिटेन, स्पेन, इटली, नाइजीरिया, अल साल्वाडोर, इक्वाडोर और मैक्सिको समेत कई अन्य देशों में वेंटिलेटर भेजने की योजना बनाई है। पिछले महीने ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने लगभग 10 हजार वेंटिलेटर का स्टॉक किया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच कोरोना के अलावा आतंकवाद और हथियारों के नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी बात हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today