Sunday, February 2, 2020

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड के भाई ने बेजोस के खिलाफ मानहानि का केस किया February 02, 2020 at 08:39PM

सैन फ्रांसिस्को. अमेजन के फाउंडर-सीईओ जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के भाई माइकल सांचेज ने बेजोस के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है। बेजोस ने आरोप लगाया था कि लॉरेन के साथ उनकी निजी तस्वीरें और मैसेज माइकल ने लीक किए थे। माइकल ने इन आरोपों को गलत बताया है। माइकल का कहना है कि आरोपों की वजह से उनकी बदनामी हुई। उनके घर एफबीआई का छापा भी पड़ा, इस वजह से पड़ोसियों के सामने छवि खराब हुई। अमेरिकी मैग्जीन नेशनल एनक्वायरर ने पिछले साल जनवरी में बेजोस और लॉरेन की तस्वीरों के साथ उनके अफेयर का खुलासा किया था।

माइकल को लीक के बदले 1.5 करोड़ रुपए मिले: रिपोर्ट
माइकल ने कहा है कि जब बेजोस और लॉरेन की तस्वीरें लीक हुई थीं, उस वक्त वह एक जिम्मेदार भाई और मैनेजर की भूमिका निभा रहा था। लीक मामले में उसका हाथ नहीं था। पिछले हफ्ते अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह रिपोर्ट दी थी कि माइकल को नेशनल एनक्वायरर से 2 लाख डॉलर मिले थे। सरकारी वकीलों के पास इस बात के सबूत हैं कि लॉरेन ने ही अपने भाई माइकल को मैसेज उपलब्ध करवाए थे। माइकल ने वे मैसेज अखबार को बेच दिए।

बेजोस के फोन हैक में सऊदी अरब का हाथ होने का भी शक
उधर, लॉरेन ने बेजोस के खिलाफ केस को आधारहीन बताया है। बेजोस के फोटो लीक मामले में दो हफ्ते पहले एक और मोड़ तब आया, जब ब्रिटेन के अखबार द गॉर्जियन ने रिपोर्ट दी कि बेजोस का फोन हैक करने में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ हो सकता है। हालांकि, सऊदी अरब ने इससे इनकार किया है।

बेजोस ने नेशनल एनक्वायरर पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे
दुनिया के सबसे बड़े अमीर जेफ बेजोस ने पूर्व पत्नी मैकेंजी से पिछले साल तलाक ले लिया था। नेशनल एनक्वायरर ने कहा था कि लॉरेन से रिलेशनशिप में होने की वजह से ही बेजोस ने तलाक का फैसला लिया। इसके बाद बेजोस ने नेशनल एनक्वायरर पर ब्लैकमेल और उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेफ बेजोस गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ।

Pashtuns hold anti-Pakistan protest in London February 02, 2020 at 05:12PM

A large number of Pashtuns living in the UK and Europe gathered outside the Pakistan embassy here on Sunday to protest against the arrest of Manzoor Pashteen, the founder of Pashtun Tahafuz Movement (PTM). Manzoor Pashteen was taken into custody in Peshawar along with nine others from his Pashtun Protection Movement on January 26.

वेनिस से द्वितीय विश्वयुद्ध का बम हटाया गया; 3500 लोगों को सुरक्षित जगह ले गए, विमान-ट्रेन सेवा भी रोकी February 02, 2020 at 04:25PM

रोम.वेनिस में द्वितीय विश्वयुद्ध का बम रविवार को हटायागया। इसेडिफ्यूज कर समुद्र में बहा दिया गया। इसके लिए मार्गेरा पोर्ट के पास से 3,500 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बम हटाए जाने तक एहतियातन बोट, ट्रेन और बस सेवाएं रोक दी गई। मार्को पोलो एयरपोर्ट से विमान सेवाएं भी 4 घंटे के लिए स्थगित कर दी गईं।

जनवरी में सीवर लाइन की मरम्मत के लिए खुदाई के दौरान यह बम मिला था। इसका वजन 225 किलोग्रामथा और इसमें करीब 129 किग्रा. बारूद भरा था।

दो चरणों में चलाया गया ऑपरेशन

बम को हटाने के काम में लगी सेना रेजिमेंट के कमांडर गियालुसा डेल्लो मोनैको के मुताबिक, एहतियात बरतना जरूरी था। हालांकि बम काफी पुराना था लेकिन इसमें विस्फोट हो सकता था।इसे शिप से समुद्र में ले जाने में भी खतरा था। रविवार सुबह दो चरणों में यह ऑपरेशन चलाया गया। पहले चरण में सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया। दूसरे चरण में बम को हटाने का काम हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बम में करीब 129 किग्रा. बारूद भरा था।

बंगाल सरकार ने संक्रमित 8 यात्रियों की पहचान की, जो वुहान से केरल के छात्र के साथ आए थे; चीन में 361 की मौत February 02, 2020 at 04:24PM

नई दिल्ली/कोलकाता/बीजिंग. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित आठ लोगों की पहचान की। उन्होंने कहा कि ये सभी 23 जनवरी को चीन से उसी फ्लाइट में आए थे, जिसमें केरल के छात्र आए थे। विमान में इन यात्रियों की सीट केरल के यात्रीकी सीट के आसपास ही थी। केरल में 30 जनवरी को पहले मामले की पुष्टि हुई थी। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है।

हुबेई प्रांत में 24 घंटे में 56 लोग मारे गए

हुबेई के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 24 घंटे में 56 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,103 कोरोनोवायरस के मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह अब तक 16,600 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,618 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 478 गंभीर हालत में हैं।

अमेरिका में अब तक नौ कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। कैलिफोर्निया में चार, इलिनोएस में दो और मैसाचुसेट्स, वॉशिंगटन और अरिजोना में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस की रेलवे ने रविवार को कहा कि तीन फरवरी से कोरोनोवायरस के कारण चीन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी है।

पहला मामला वुहान मेंदिसंबर में सामने आया

नोवल कोरोनवायरस का मामला पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था। यह अब तक 20 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 31 जनवरी को ग्लेबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। ताकि अन्य देश एहतियाती कदम उठा सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैलिफोर्निया एयरपोर्ट पर एयर चाइना के कर्मचारी।

चीन ने 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया, सोमवार से इसे चालू कर दिया जाएगा February 02, 2020 at 07:39AM

वुहान. चीन में कोरोनावायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए सरकार नेहुवई प्रांत केवुहान में 10 दिन में 1000 बेड वाला अस्पताल बनाया है। रविवार को इसका काम रिकॉर्ड वक्त में पूरा कर लिया गया। अस्पताल में सोमवार से कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को लाना शुरू कर दिया जाएगा। इसे करीब 2 लाख69 हजारवर्ग फीट में बनाया गया है। चीन में अब तककोरोनावायरस से 304 लोगों की मौत हो चुकी है।

वुहान प्रशासन ने इस अस्पताल का काम 24 फरवरी को शुरू किया था,क्योंकि इसवायरस से सबसे ज्यादा यही शहर प्रभावित है।तेजी से निर्माण और मदद के लिए पूरे देश से इंजीनियरों को बुलाया गया था। इस इमारत को पूर्व निर्मित स्ट्रक्चर से तैयार किया गया। साथ ही इलाज की सभी आधुनिक सुविधाएं और उपकरण जुटाए गए हैं। कुछ को अस्पताल में इंस्टॉल कर दिया और कुछ उपकरण बाहर से मंगाए जा रहे हैं। इसकेलिए सीधे फैक्ट्रियों और दूसरे शहरों के अस्पताल से संपर्क साधा गया है।

तेजी से निर्माण और मदद के लिए पूरे देश से इंजीनियरों को बुलाया गया था।

चीन की आर्मी के हाथ में है कंट्रोल
इस अस्पताल का कंट्रोल चीन की आर्मी के हाथ में है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के करीब 1400 मिलिट्री मेडिकोज को लाया गया है। वुहान में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद हैं। वहीं, पूरे देश में 14 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।

2002-2003 मेंसार्स वायरस के वक्त भीबीजिंग में एकअस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था।

सार्स वायरस के वक्त 7 दिन में बनाया था अस्पताल

  • सार्स वायरस से 2002-2003 में चीन और हॉन्गकॉन्ग में लगभग 650 लोग मारे गए थे। उस वक्त भी बीजिंग मेंछह एकड़ में सिर्फ सात दिन में एक अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। इसमें 1000 बेड की व्यवस्था थी। इसमें करीब 7 हजार बिल्डर ने सहयोग दिया था।
  • कोरोना वायरस का पहला केस वुहान शहर में 31 दिसंबर को मिला था। कोरोनो वायरस एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेसिपिरेटरी सिंड्रोम-सार्स) जैसा होने के कारण खतरा बना हुआ है। गुरुवार सुबह वुहान से बाहर जाने वाली सभी उड़ानों और ट्रेनों को बंद कर दिया गया था।
  • चीन के अधिकारियों ने हुआनगांग और इझोऊ में भी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनें रोक दी गई है। लोगों को बिना कारण घर से निकलने से मना किया गया है।
24 जनवरी को काम शुरू हुआ था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल की इमारत को पूर्व निर्मित स्ट्रक्चर से तैयार किया गया है।

लंदन में युवक ने कई लोगों को चाकू मारा; पुलिस ने हमलावर को गोली मारी, इसे आतंकी वारदात बताया February 02, 2020 at 06:31AM

लंदन. रविवार शाम (भारतीय समयानुसार) को दक्षिणी लंदन के स्ट्रेथेम इलाके में एक व्यक्ति कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। मैट्रोपोलिटिन पुलिस ने इसे आतंकी वारदात बताया है।

स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर 2 बजे स्ट्रेथम हाई रोड पर स्थित एक सुपरमार्केट के बाहर पुलिस ने इस हमलावर को गोली मारी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर ने अपने शरीर पर चमकीले रंग के कनस्तर बांध रखे थे। लंदन एंबुलेंस सर्विस ने कहा- स्ट्रेथेम हाई रोड पर हुई घटना के बाद घायलों की मदद के लिए पर्याप्त अमला भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें शेयर की गईं

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सशस्त्र पुलिस की टुकड़ियां एक व्यक्ति की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सड़क को बंद करके लोगों को वहां से दूर रहने की सलाह दी। कुछ लोगों ने कहा कि घटनास्थल पर हैलीकॉप्टर से सर्चिंग भी की जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की निगरानी सख्त कर दी है।

29 नवंबर को आतंकी ने दो लोगों की जान ली थी

29 नवंबर को भी लंदन में आतंकी हमला हुआ था। जब पाकिस्तानी मूल के उस्मान खान (28) नाम के सजायाफ्ता आतंकी ने लंदन ब्रिज पर दो लोगों को मार डाला था।हमलावर ने ब्रिज पर मौजूद लोगों को खुद को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी थी। मारा गया आतंकी2012 में बम विस्फोट की साजिश रचने कादोषी पाया गया था। दिसंबर 2018 में उसे जमानत पर छोड़ा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंदन में चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए।

Coronavirus: Iraq bars foreign arrivals form China February 02, 2020 at 03:37AM

Iraqi authorities said Friday they had not detected any coronavirus cases in Iraq or among Iraqi expatriates abroad. Similar to the SARS pathogen, coronavirus emerged in the Chinese city of Wuhan last year and has been declared a global health emergency by the World Health Organization.

Britain to seek Canada-style free trade deal with EU February 02, 2020 at 04:05AM

Two days after Brexit, British officials pushed the European Union on Sunday for a Canada-style free trade arrangement as British Prime Minister Boris Johnson geared up for a key speech to spell out his government's negotiating stance.

आज की तारीख 02-02-2020 खास, यह उल्टा और सीधा पढ़ने में एक ही जैसी February 02, 2020 at 04:02AM

इंटरनेशनल डेस्क.पिछले 900 सालमें आज की तारीख यानी2 फरवरी, 2020 या 02-02-2020 ऐसी है,जो उल्टा और सीधा पढ़ने में एक ही जैसी है।इसे पैलिनड्रोम डे कहा जाता है। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, इसका मतलब ऐसे वाक्यांश या क्रम से है, जिसे उल्टा या सीधा पढ़ने पर एक जैसा नजर आता है। पिछली बार8 अंकों की ऐसी तारीख11 नवंबर, 1111 (11/11/1111) कोथी। अगला संयोग101 साल बाद 12 दिसंबर, 2121 (12/12/2121) को आएगा। हालांकि, इसके बाद अगला ऐसाविशेष संयोग करीब एक शताब्दी बाद03/03/3030 को आएगा। तारीख के अलावा कई शब्द भी ऐसे होते हैं, जिसे उल्टा और सीधा एक जैसा ही पढ़ा जाता है। इसकेकुछ सामान्य उदाहरण हैं जहाज, सरस और नवजीवन।

अलग-अलग देशों में तारीख के लिए अलग फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है।कुछ एशियाई देशों में साल को महीने और दिन से पहले रखा जाता है। लेकिन आज की तारीख यानी 02/02/2020 ऐसी है कि यूरोप, अमेरिका या एशिया हर जगह लागू होगी।

इस सदी में 8 अंकों वाली ऐसी 12 तारीखें आएंगी

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अजीज इनान ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि इस सदी में ऐसी केवल 12 तारीखें (पैलिनड्रोम डे) आएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी डेट सिस्टम, जो महीना, दिन, साल के हिसाब से चलता है। उसमें 8 अंकों वाली ऐसी 12 तारीखें आएंगी। हालांकि, इस सदी में केवल आज का ही दिन यानी 02/02/2020 ऐसा है, जब उल्टा या सीधा लिखने के बाद भी इसे एक समान पढ़ा जाएगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सदी में केवल एक ही बार ऐसा संयोग बनेगा।

Iranians must have 'right to choose' at polls: Rouhani February 02, 2020 at 03:01AM

Iranians must have the "right to choose" between different political movements, President Hassan Rouhani said Sunday, as controversy grows over the disqualification of thousands of candidates in upcoming polls.

Coronavirus: Chinese FM shifts briefings online February 02, 2020 at 02:28AM

The Chinese foreign ministry holds the media briefings all weekdays. The briefings remain suspended since January 24 due to Chinese New Year/Spring festival holidays and are due to resume on Monday. The weeklong public holiday has been extended till February 2 in view of the coronavirus attack which has spread from the worst-affected Hubei and its provincial capital Wuhan to the rest of China and many parts of the world.

Iraqi protesters dig in heels despite new PM-designate February 02, 2020 at 02:08AM

Furious anti-government youth dug in their heels in Iraq's capital and south on Sunday, rejecting the previous evening's nomination of Mohammad Allawi as premier after months of demonstrations and political paralysis.

Coronavirus won't turn you into a 'zombie': Malaysia February 02, 2020 at 01:40AM

Malaysia's health ministry dismissed the rumour in a tweet, however, saying: "The claim that individuals infected with this virus will behave like zombies is not true... Patients can recover." A number of posts in Malaysia on social media have wrongly claimed the number of deaths or infected people in the country.

वेनिस से द्वितीय विश्वयुद्ध का बम हटाया गया; 3500 लोगों को सुरक्षित जगह ले गए, विमान और ट्रेन सेवा भी रोकी February 02, 2020 at 12:26AM

रोम.वेनिस में द्वितीय विश्वयुद्ध का बम रविवार को हटायागया। इसेडिफ्यूज कर समुद्र में बहा दिया गया। इसके लिए मार्गेरा पोर्ट के पास से 3,500 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बम हटाए जाने तक एहतियातन बोट, ट्रेन और बस सेवाएं रोक दी गई। मार्को पोलो एयरपोर्ट से विमान सेवाएं भी स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इसी साल जनवरी महीने में सीवर लाइन की मरम्मत के लिए खुदाई के दौरान यह बम मिला था। इसका वजन 225 किग्रा. था और इसमें करीब 129 किग्रा. बारूद भरा था।

दो चरणों में चलाया गया ऑपरेशन

बम को हटाने के काम में लगी सेना रेजिमेंट के कमांडर गियालुसा डेल्लो मोनैको के मुताबिक, एहतियात बरतना जरूरी था। हालांकि बम काफी पुराना था लेकिन इसमें विस्फोट हो सकता था।इसे शिप से समुद्र में ले जाने में भी खतरा था। रविवार सुबह दो चरणों में यह ऑपरेशन चलाया गया। पहले चरण में सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया। दूसरे चरण में बम को हटाने का काम हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीवर की खुदाई के दौरान मिले बम में करीब 129 किग्रा. बारूद भरा था।

Chinese central bank to pump $173 billion to economy in virus boost February 02, 2020 at 12:36AM

भारतवंशी को ट्रम्प के एडवायजरी कमीशन में मिली जगह, 13 सदस्यों में अकेले भारतीय February 01, 2020 at 11:53PM

वाशिंगटन. भारतवंशी प्रेम परमेश्ववरन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अमरेकी एशियन और पैसिफिक आइलैंडर के एडवायजरी कमीशन में जगह मिली है। 13 सदस्यों वाले इस कमीशन में प्रेम परमेश्वरन अकेले भारतीय हैं। उन्हें कमीशनके अन्य सदस्यों के साथ 27 जनवरी को उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने 27 जनवरी को पद की शपथ दिलाई। परमेश्वरन ने आयोग में शामिल होने के बाद कहा, ‘‘ मेरे पिता एक छात्र के तौर पर अमेरिका आए थे। एक भारतीय-अमेरिकी होने के नाते मैं इस नियुक्ति से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लूंगा।’’

परमेश्वरनको मीडिया और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का अनुभव

अमेरिका में पले बढ़े परमेश्वरम इंडियन मोशन पिक्चर प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी और इरोज इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और चीफ फायनेंशियल ऑफिसर हैं। वे 2015 में ईरोज से जुड़े थे। परमेश्वरन वैश्विक दूरसंचार, मीडिया और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का अनुभव रखते हैं। वे कोलंबिया बिजनेस स्कूल के फाइनेंशियल स्टडीजप्रोग्राम में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेम परमेश्वरन को ट्रम्प के एडवाजारी कमीशन में जगह मिली।

वुहान में फंसे पाकिस्तानी छात्रों ने कहा- हमारी सरकार को शर्म आनी चाहिए, हमें मरने के लिए छोड़ दिया, भारत से कुछ सीखें February 01, 2020 at 11:29PM

वुहान/इस्लामाबाद. भारत ने शनिवार और रविवार को दो विमानों से चीन के वुहान में फंसे अपने नागिरकों को निकाल लिया। इसके बाद वुहान में फंसे पाकिस्तान छात्रों ने वीडियो जारी कर इमरान सरकार पर निशाना साधा है। छात्रों ने भारतीयों के वुहान से निकाले जाने का वीडियो दिखा कर कहा, “जल्द ही बांग्लादेश भी अपने लोगों को चीन से निकाल लेगा। इसके बाद सिर्फ हम पाकिस्तानी ही यहां फंसे रह जाएंगे, क्योंकि हमारी सरकार का कहना है कि चाहे तुम मृत हो या संक्रमित हो या सही सलामत हो, हम तुम्हें चीन से नहीं निकालेंगे। पाकिस्तान सरकार को शर्म आनी चाहिए। उसे भारत से कुछ सीखना चाहिए।

पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार को ही कहा था कि इस मुश्किल की घड़ी में हम चीन के साथ मजबूती से खड़े हैं और इसलिए हम अपने नागरिकों को वुहान से नहीं निकालेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा था- “बीमारी फैलने पर पैगंबर मोहम्मद के निर्देश आज भी बेहतर मार्गदर्शक हैं। अगर आप बीमारी फैलने वाली किसी जगह पर हों, तो उस जगह बिल्कुल न छोड़ें। बल्कि, हमें उनकी मदद करनी चाहिए जो वहां फंसे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के कई छात्र अब तक सरकार से खुद को बचाने की अपील कर चुके हैं।