Tuesday, May 26, 2020

ट्रम्प का वादा- अगले हफ्ते चीन को लेकर बड़ी घोषणा करूंगा, यह आप सबको पसंद आएगा May 26, 2020 at 07:46PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को चीन को लेकर इस सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी घोषणा करने का वादा किया है। माना जा रहा है कि वे चीन को दंडित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो मुझे लगता है आप लोगों को पसंद आएगा। लेकिन, इसकी घोषणा मैं आज नहीं करूंगा।

उन्होंने चीन और हॉन्गकॉन्ग के बीच चल रहे विवाद को लेकर चीन पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल ये बातें कही। इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने गुरुवार को कहा था कि हॉन्गकॉन्ग के प्रति चीन की कार्रवाइयों से राष्ट्रपति नाराज हैं।

चीन हॉन्गकॉन्ग मेंनया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बना रहा

चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र में शुक्रवार को कम्युनिस्ट पार्टी ने हॉन्गकॉन्ग में नया सुरक्षा कानून बनाने का प्रस्ताव पेश किया था। इससे वह हॉन्गकॉन्ग में देशद्रोह, आतंकवाद, विदेशी हस्तक्षेप और विरोध करने जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानून की आलोचना हो रही

एनपीसी का वार्षिक सत्र 28 मई को खत्म होगा और ऐसी उम्मीद है कि इससे पहले ही कानून को लेकर एनपीसी में मतदान होगा। यह प्रस्ताव पारित होने के बाद कानून का रूप ले लेगा और जून के अंत तक हॉन्गकॉन्ग में इसे लागू कर दिया जाएगा। नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की घोषणा के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कड़ी आलोचना हो रही है।

चीनी विदेश मंत्री ने कहा था- हम इसे जल्द लागू करेंगे

चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने भी 25 मई को कहा था, “हम बिना देरी किए हॉन्गकॉन्ग में नया सुरक्षा कानून लागू करेंगे। पिछले साल हॉन्गकॉन्ग में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरे में डालने की कोशिश की गई। इसके बाद यह कानून लाना जरूरी था।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। हॉन्गकॉन्ग के प्रति चीन की कार्रवाइयों से राष्ट्रपति नाराज हैं।

ट्रम्प ने कहा- ट्विटर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी कर रहा; वे बोलने की आजादी का गला घोंट रहे, ये होने नहीं दूंगा May 26, 2020 at 07:29PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेअपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नाराजगी जताई है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दखलंदाजी कर रहा है। वे बोलने की आजादी का गला घोंटना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने नहीं दूंगा।

ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘वे (ट्विटर) कहते हैं कि मेरा मेल-इन बैलेट्स पर दिया गया बयान गलत है। सच यह है कि मेल-इन बैलेट्स बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और झूठ फैलाएगा।ये फैक्ट चैक फेक मीडिया ग्रुप सीएनएन और अमेजन वॉशिंगटन पोस्टने किया है। ट्विटर फ्री स्पीच को पूरी तरह से रोकना चाहता है। राष्ट्रपति होने के नाते मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।’’ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को प्रसारित होने से रोकने के लिए नए फैक्ट चैकिंग सिस्टम की शुरुआत की है।

##

ट्रम्प का तर्क- मेल इन-बैलेट से धोखाधड़ी बढ़ेगी
ट्वीट ने एक और ट्वीट किया, ‘‘मेल इन-बैलेट्स के लिए कोई जगह नहीं है। मेलबॉक्स चोरी हो जाएंगे, बैलेट से धोखाधड़ी या फिर उन्हें अवैध तरीके से छपवा लिया जाएगा या उन पर कोई गलत दस्तखत कर देगा। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने ऐसे ही बैलेट्स लाखों लोगों को भेजे, लेकिन किसी ने...।’’


##

मामला कहां से शुरू हुआ

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने हाल ही में घोषणा की कि कोरोना संक्रमण के दौरान राज्य में पोस्टल बैलेट से चुनाव कराएं जाएं। ट्रम्प ने इस तरह से चुनाव कराए जाने को लेकर आशंकाएं जताईं। वहीं, सीएनएन और वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा कि इस तरह की आशंकाओं को कोई आधार नहीं है। उधर, कई एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि पोस्टल बैलेट से धोखाधड़ी की संभावनाएं बेहद कम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trump said- Twitter is interfering in the 2020 presidential election; They strangled freedom of speech, I will not let this happen

World watches as South Korea cautiously returns to life May 26, 2020 at 07:14PM

As South Korea significantly relaxes its rigid social distancing rules as a result of waning coronavirus cases, the world is paying close attention to whether it can return to something that resembles normal or face a virus resurgence

Montenegro woos tourists to Europe's 'corona-free' corner May 26, 2020 at 05:08PM

Less than two months after detecting its first infection, Montenegro is the first country in Europe to declare itself coronavirus-free, a success story the tiny country hopes will lure tourists to its dazzling Adriatic coast this summer.

राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने सेना से कहा- सबसे मुश्किल हालात को ध्यान में रखकर जंग की तैयारियां तेज करें May 26, 2020 at 05:33PM

चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने सेना से कहा है कि ट्रेनिंग और जंग की तैयारियां तेज कर दें। सबसे मुश्किल हालात को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार करें और देश के आधिपत्य (सॉव्रिन्टी) के लिए मजबूती से डटे रहें। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जिनपिंग ने कहा कि उलझे हुए मसलों को मुस्तैदी और असरदार तरीके से डील करें।

जिनपिंग ने मंगलवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के डेलिगेशन की प्लेनरी मीटिंग में ऐसा कहा। उन्होंने किसी खतरे का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उनका बयान ऐसे समय आया है जब बॉर्डर पर चीन और भारत के जवानों के बीच तनाव बना हुआ है।

चीन ने इस साल रक्षा बजट 6.6% बढ़ाया
जिनपिंग ने डिफेंस में साइंटिफिक इनोवेशन पर जोर दिया। रक्षा खर्च पर उन्होंने कहा कि एक-एक पाई का इस्तेमाल इस तरह किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा नतीजे मिलें। इससे पहले 22 मई को चीन ने अपना रक्षा बजट 6.6% बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया। ये भारत के रक्षा बजट का करीब तीन गुना है।

डिफेंस बजट बढ़ाने पर चीन के रक्षा प्रवक्ता वु क्यानने कहा था कि इस समय हम नए खतरों और चुनौतियों से जूझ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ताइवान का खास तौर से जिक्र किया, जिसने चीन का हिस्सा होने से इनकार कर दिया है।
चीन ने लद्दाख में सैनिक बढ़ाए हैं
चीन ने पिछले कुछ दिनों में लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सैनिकों की संख्या बढ़ाई है। चीन की फौज ने भारतीय इलाकों में घुसपैठ कर अस्थाई ठिकाने भी बनाए हैं। इससे दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस महीने तीन बार सैनिकों की झड़प भी हो चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा की
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए। इसके बाद मोदी ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से भी चर्चा की। इससे पहले लद्दाख में तनाव पर रक्षा मंत्री की सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से करीब एक घंटे मीटिंग हुई थी।

लद्दाख में भारत चीन जितने सैनिक तैनात रखेगा: रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों बैठकों में मोदी और राजनाथ को चीन की हरकतों पर भारतीय सेना के जवाब की जानकारी दी गई। मीटिंग में दो अहम फैसले लिए गए। पहला- इस क्षेत्र में सड़क निर्माण जारी रहेगा। दूसरा- भारतीय सैनिकों की तैनाती उतनी ही रहेगी जितनी चीन की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के राष्ट्रपति ने डिफेंस में साइंटिफिक इनोवेशन पर जोर देने को कहा है। चीन ने इस साल रक्षा बजट भी 6.6% बढ़ाया है। (फाइल फोटो)

US company begins vaccine trial on humans in Australia May 26, 2020 at 04:08PM

US biotechnology company Novavax began injecting a coronavirus vaccine candidate into people in Australia on Tuesday with hopes of releasing a proven vaccine this year. The results of the first phase of clinical trials in Melbourne and Brisbane are expected to be known in July, Novavax said.

Joe Biden calls Trump a 'fool' for mocking masks during coronavirus pandemic May 26, 2020 at 04:40PM

The former vice president also noted that nearly 100,000 Americans have been killed by the virus and suggested that as many as half of those deaths were avoidable but for Trump's "lack of attention and ego."

अब तक 56.83 लाख संक्रमित और 3.52 लाख मौतें: जर्मनी ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम 29 जून तक बढ़ाया May 26, 2020 at 04:39PM

दुनिया में अब तक 56 लाख 83 हजार 802 लोग संक्रमित हैं। 24 लाख 30 हजार 527 लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 52 हजार 200 हो गया है। उधर, जर्मनी में महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का नियम 29 जून तक बढ़ा दिया गया है। सार्वजनिक जगहों पर 10 लोगों को ही जमा होने की अनुमति होगी। देश में 1.81 लाख संक्रमित हैं, जबकि 8498 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 17,25,275 1,00,572 4,79,969
ब्राजील 3,94,507 24,593 1,58,593
रूस 3,62,342 3,807 1,31,129
स्पेन 2,83,339 27,117 1,96,958
ब्रिटेन 2,65,227 37,048 उपलब्ध नहीं
इटली 2,30,555 32,955 1,44,658
फ्रांस 1,82,722 28,432 65,199
जर्मनी 1,81,288 8,498 1,62,000
तुर्की 1,58,762 4,397 1,21,507
भारत 1,50,793 4,344 64,277

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

अमेरिका: मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार
worldometers के मुताबिक, अमेरिका में मरने वालों की संख्या मंगलवार रात एक लाख से ज्यादा हो गई। यह दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा मौतें हैं। यहां 24 घंटे में करीब 700 लोगों ने म तोड़ा है। वहीं, 19 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं।

मार्च के बाद पहली बार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग खोली गई। इस दौरान गेट पर स्वास्थ्यकर्मी मास्क पहने नजर आए।

रूस: एससीओ सम्मेलन स्थगित

रूस ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन को स्थगित करने का फैसला किया है। एससीओ सम्मेलन इस साल 22 और 23 जुलाई को सेंट पीटसबर्ग में होना था। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सम्मेलन को स्थगित करने का फैसला लिया है। अधिकारी ने बताया कि सम्मेलन को महामारीके कारण स्थगित किया गया है। हालांकि सम्मेलन का स्थगन पूरी तरह से तय नहीं किया गया है।

फ्रांस: 28,530 लोगों की मौत

यूरोपीय देश फ्रांस में अब तक 28 हजार 530 लोगों की जान चुकी है। यहां मरने वालों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक केवल अस्पतालों में 18,195 मौतें हुई हैं और बाकि 10,335 मरीजों की मौत घर में या अन्य जगहों पर हुई हैं। यहां अब तक 1 लाख 82 हजार 722 लोग संक्रमित हैं।पोलैंड: 21,867 मामलों की पुष्टि
पोलैंड में 24 घंटे में 236 नए मामले मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 21 हजार 867 हो गई है। वहीं, मरने वालं की संख्या 1,013 हो चुकी है। हालांकि पोलैंड में मार्च के बाद इस सोमवार को कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जर्मनी में पूल सीजन के शुरुआती दिनों में महामारी के कारण बीच पर सन्नाटा पसरा नजर आया। यहां अन्य यूरोपीय देश इटली और फ्रांस की तुलना में मामले कम हैं।

In a first, Twitter adds fact-check warnings to Trump tweets May 26, 2020 at 03:49PM

On Tuesday, Twitter added a warning phrase to two Trump tweets that called mail-in ballots "fraudulent" and predicted that "mail boxes will be robbed," among other things.

अमेरिका में बेरोजगारी दर 80 साल के रिकॉर्ड स्तर पर, लोगों को सैलरी से डेढ़ गुना ज्यादा भत्ता मिल रहा May 26, 2020 at 02:28PM

कोरोना संकट की वजह से अमेरिका में बेरोजगारी दर 80 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। करीब 3.86 करोड़ लोग बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। लोगों को जितनी सैलरी मिलती थी, उससे डेढ़ गुना ज्यादा भत्ता मिल रहा है। इससे बेरोजगारी भत्ता और बेरोजगारी बीमा जैसी सरकार की योजनाओं पर दबाव बढ़ गया है।

सैलरी से ज्याद भत्ता

अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक सरकार बेरोजगारों को 45 हजार रुपए भत्ता दे रही है,जबकि ज्यादातर लोगों की औसत मासिक सैलरी करीब 30 हजार रुपए है। ज्यादा पैसा मिलने से अब लोग काम ही नहीं करना चाहते। ऐसे में सरकार ने कंपनियों से उन कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है, जो बुलाने के बावजूद नौकरी पर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, बेरोजगारी बीमा का उद्देश्य नौकरी से हुए नुकसान की भरपाई करना है, जब तक कि नया काम नहीं मिल जाता।

अमेरिका में बेरोजगारी दर 15 फीसदी के करीब

अमेरिका में बेरोजगारी दर कोरोना संकट के बाद 14.7% पर पहुंच गई। ये बेहद ज्यादा है। अमेरिका में कोरोना के अब तक 17,06,277 मामले आए हैं। 1 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं।

दुनिया: नॉर्वे 3.82 लाख, कनाडा 1 लाख तक दे रहा

  • नॉर्वे: अस्थायी कर्मियों को 3.82 लाख रु का भत्ता। यहां 8,374 मामले आए हैं। 235 मौतें हुई हैं।
  • स्पेन: सभी कर्मियों को पूरा वेतन और अस्थायी कामगारों को भत्ता देने का आदेश। यहां 2,82,480 केस आए हैं। 26,837 मौतें हुई।
  • फ्रांस: कर्मियों को सैलरी का 84% भत्ता, आम मजदूरों को 100% भत्ता देने का नियम है। यहां 1,82,942 केस आए हैं। 28,432 मौतें हुई हैं।
  • कनाडा: लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को सरकार हर माह 1,09,500 रु. भत्ता दे रही है। यहां 85,998 मामले आए हैं। 6,566 मौतें हुई हैं।
  • ब्रिटेन: कंपनियां 2.33 लाख रु. से कम मासिक वेतन वाले कर्मियों को भुगतान के लिए 80% सरकारी फंड उपयोग कर सकती है। यहां 2,61,184 केस हैं। 36,914 मौतें हुई हैं।
  • ग्रीस: कर्मियों को 66,324 रु. मासिक भत्ता दे रहे हैं। यहां 2,892 मामले आए हैं। 173 मौतें हुई हैं।
  • जापान: सरकार ने सभी नागरिकों को 70,120 रु. दिए। जापान में 16,581 मामले आए हैं। 830 मौतें हुई हैं।

न्यूजीलैंड: जॉब खोने वालों को हर हफ्ते 17360 रु. भत्ता
न्यूजीलैंड में प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने मंगलवार को उन लोगों को हफ्ते में 17,360 रुपए भत्ता देने की घोषणा की है, जो लॉकडाउन के कारण रोजगार खो चुके हैं। सरकार ने 29 मई से लॉकडाउन में और अधिक ढील देने का फैसला किया है।

इसके तहत अधिकतम 100 लोग एक जगह जुट सकेंगे। अभी तक 10 लोगों को ही इसकी अनुमति थी।जेसिंडा ने कहा कि ये बदलाव कारोबार के लिए अच्छे साबित होंगे।

न्यूजीलैंड में कोरोना के 22 एक्टिव मरीज

सरकार ने बेरोजगारी दर 10 फीसदी से नीचे रखने के लिए ज्यादा पैसा अर्थव्यवस्था पर खर्च करने की योजना बनाई है। न्यूजीलैंड में कोरोना के सिर्फ 22 एक्विट मरीज हैं। इनमें से सिर्फ एक ही अस्पताल में हैं। बाकी गंभीर नहीं होने के कारण घर में हैं। यहां अब तक 1504 मामले आए हैं। 21 मौतें हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक सरकार बेरोजगारों को 45 हजार रुपए भत्ता दे रही है, जबकि ज्यादातर लोगों की औसत मासिक सैलरी करीब 30 हजार रुपए है। -फाइल

‘बैट वुमन’ के नाम से मशहूर वुहान लैब की डिप्टी डायरेक्टर की चेतावनी- फिर फैल सकते हैं कोरोना से भी खतरनाक वायरस May 26, 2020 at 02:28PM

चीन के वुहान से निकले कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इस बीच चीन में चमगादड़ों पर शोध के लिए मशहूर एक महिला वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि कोरोनावायरस तो सिर्फ समस्या का एक पहलू है, असली समस्या तो बहुत बड़ी है।उनका कहना है कि चमगादड़ों में कई खतरनाक वायरस मौजूद हैं, जो फिर से दुनिया भर में फैल सकते हैं।

कोरोना से ज्यदा खतरनाक वायरस मौजूद

चीन की ‘बैट वुमन’ ने नाम से मशहूर वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर शी झेंगली ने कहा कि चमगादड़ जैसे जानवरों में कोरोना से ज्यादा खतरनाक वायरस मौजूद हैं। समय रहते उनका पता नहीं लगाया गया तो दुनिया को इस तरह की और महामारी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया को मिलकर काम करने की जरूरत है।

अनजान वायरस पर शोध जरूरी: झेंगली

झेंगली ने कहा कि वायरसों के बारे में हो रहे शोध के बारे में सरकारों और वैज्ञानिकों को पारदर्शी रुख अपनाने की जरूरत है। चीन पर कोरोना के बारे में समय रहते दुनिया को सही जानकारी नहीं देने के आरोप लग रहे हैं। इस पर सफाई देते हुए झेंग ली ने कहा कि विज्ञान का राजनीतिकरण दुखद है।

चीन में नौकरियोंकी कमी
कोरोना के बाद चीन की सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को नौकरी के मौके देना है। अमेरिका से रिश्ते कमजोर हो गए हैं। हांगकांग और ताइवान की समस्या जस की तस है। इसके अलावा कोरोना के कारण लाखों लोग नौकरी गंवा चुके हैं। जो बचा पाए हैं, उनकी तनख्वाह कम हो गई है। स्थिति की गंभीरता इसी से पता चलती है कि 87 लाख छात्र इस साल ग्रेजुएट हो जाएंगे। इन सभी को पर्याप्त काम नहीं मिलता है, तो चीन की कम्युनिस्ट सरकार के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने कहा- चमगादड़ जैसे जानवरों में कोरोना से ज्यादा खतरनाक वायरस मौजूद हैं। अगर उनका समय रहते पता नहीं लगाया गया तो दुनिया को फिर से महामारी का सामना करना पड़ सकता। -फाइल

Singapore warns of worst economic contraction since independence May 26, 2020 at 01:03AM

China to subsidise airlines to support cargo flights from April 1 to June 30 May 26, 2020 at 12:38AM

China's finance ministry said on Tuesday that it would subsidise Chinese and foreign airlines for cargo flights to and from the country in an effort to support the cargo industry and stabilise the global supply chains.

Covid-19: Non-essential shops to open from June 15 as UK eases lockdown May 25, 2020 at 11:10PM

British Prime Minister Boris Johnson announced the timeline at the daily Downing Street press conference on Monday night, stressing that the move remains contingent on continued progress in keeping the infection rate of the deadly virus down and retailers adhering to new guidelines to protect shoppers and workers.

Coronavirus 'cover-up' is China's Chernobyl: White House adviser May 26, 2020 at 12:05AM

National security adviser Robert O'Brien said China knew what was happening with the virus, which originated in Wuhan, from November but lied to the World Health Organization and prevented outside experts from accessing information.

खुद को प्रोफेशनल बताने वाली चीन की सेना का रवैया पाकिस्तान समर्थित पत्थरबाजों जैसा, भारतीय जवानों को कंटीले तारों से मारा था May 25, 2020 at 11:27PM

प्रोफेशनल होने का दावा करने वाली चीन की सेना की हकीकत पिछले दिनों बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों से झड़प के दौरान सामने आ गई। पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग त्सो झील वाले इलाके में 5 मई को हुई झड़प के वक्त चीन के सैनिकों ने भारतीय जवानों पर डंडों, कांटेदार तारों और पत्थरों से अटैक किया था। न्यूज एजेंसी एनएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक चीन की सेना का रवैया पाकिस्तान समर्थित उन पत्थरबाजों जैसा था, जो कश्मीर में भारतीय जवानों को मारते हैं।

चीन के सैनिकों ने गुंडोंजैसा बर्ताव किया
चीन के सैनिक संख्या में भारतीय जवानों से ज्यादा थे, फिर भी अन-प्रोफेशनल तरीके से पेश आए और बेवजह की उग्रता दिखाई। उनका रवैया बिल्कुल गुंडों जैसा था। उन्होंने भारतीय जवानों के चारों ओर टिड्डियों जैसा घेरा बना लिया था। दूसरी ओर भारतीय जवान कभी भी इस तरह की हरकत नहीं करते, जबकि सालभर छोटी-मोटी झड़पें होती रहती हैं।

चीन के रवैए को देखते हुए तनाव बढ़ने की आशंका
लद्दाख में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच इस महीने तीन बार झड़प हो चुकी है। चीन ने नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय इलाकों में घुसपैठ कर अस्थाई ठिकाने बना लिए हैं। उसने एलएसी के पास करीब 5 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं। जवाब में भारतीय सेना ने भी जवानों की संख्या बढ़ा दी है। चीन के रवैए को देखते हुए आने वाले दिनों में तनाव और बढ़ने की आशंका बनी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन और भारत के जवानों के बीच 5 मई को पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग त्सो झील वाले इलाके में झड़प हुई थी। (फाइल फोटो)

भारतवंशी अमेरिकी दंपती ने पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाया, साढ़े 7 हजार रु हो सकती है लागत; अमेरिका में वेंटिलेटर की कीमत 7.5 लाख रु से ज्यादा May 25, 2020 at 11:21PM

कोरोनावायरस को हराने और लोगों को राहत देने के लिए दुनियाभर में कोशिशें जारी हैं। अमेरिका के जॉर्जिया के भारतवंशी दंपती ने एक बेहद सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है। उनके मुताबिक, अगर इसे ज्यादा तादाद में बनाया जाए तो इसकी लागत 100 डॉलर (करीब साढ़े सात हजार रुपए) आएगी। अमेरिका में फिलहाल वेंटिलेटर की कीमत 10 हजार डॉलर (करीब 7.56 लाख रुपए) है।

वेंटिलेटर को बनाने वाले देवेश रंजन जॉर्जिया के जॉर्ज डब्ल्यू वुड्रफ स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी कुमुदा अटलांटा में डॉक्टर हैं। दोनों ने प्रोटोटाइप वेंटिलेटर को महज 3 हफ्ते में तैयार कर लिया। इस वेंटिलेटर का प्रोडक्शन जल्द शुरू होने वाला है। यह भारत में भी मिलेगा।

इसमें फायदा भी कमाया जा सकता है: रंजन
प्रो. रंजन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अगर इसे बनाने में 500 डॉलर (करीब 39 हजार रुपए) भी लगते हैं तो भी आप बाजार में फायदा कमा लेंगे। यह एक ओपन एयरवेंट जीटी वेंटिलेटर है। यह एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के इलाज के लिए बनाया गया है। कोरोनावायरस के मरीजों में यही सिंड्रोम बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। इसके चलते फेफड़े सख्त हो जाते हैं और सांस लेने में दिक्कत होती है। लिहाजा मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है। रंजन ने यह भी साफ किया कि यह कोई आईसीयू वेंटिलेटर नहीं है। इस तरह के वेंटिलेटर ज्यादा महंगे होते हैं।

देवेश का बिहार तो कुमुदा झारखंडसे ताल्लुक
देवेश रंजन बिहार के पटना में पैदा हुए और पले-बढ़े। तमिलनाडु के त्रिची के रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने बैचलर डिग्री ली। यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मेडिसन से मास्टर्स और पीएचडी की। 6 साल से वे जॉर्जिया टेक में पढ़ा रहे हैं। वहीं, कुमुदा 6 साल की उम्र में माता-पिता के साथ रांची से अमेरिका पहुंची थीं। न्यूजर्सी में उन्होंने मेडिकल ट्रेनिंग ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रो. देवेश रंजन ने साफ किया कि उनका बनाया वेंटिलेटर, आईसीयू वेंटिलेटर नहीं है। यह एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के इलाज के लिए बनाया गया है। -फाइल फोटो

Philippine President Duterte says no school until there is a coronavirus vaccine May 25, 2020 at 10:53PM

Philippine President Rodrigo Duterte said he will not allow students to go back to school until a coronavirus vaccine is available, even as some countries resume in-person classes. Children were due to return to school at the end of August after classes for more than 25 million primary and secondary students were shut down in March due to Covid-19 pandemic.

China's coronavirus diplomacy: Global saviour or 'Wolf Warrior'? May 25, 2020 at 10:04PM

China has sent planeloads of medical equipment abroad, pledged $2 billion in international aid to combat Covid-19 and offered to make its potential vaccine available to all. The strategy is in line with China's use of its economic might to win friends on the world stage.

Pakistan's Covid-19 tally soars to 57,705 May 25, 2020 at 09:29PM

Pakistan's coronavirus cases on Tuesday soared to 57,705 after 1,356 new infections were reported, while 1,197 people have died so far of the disease in the country, the health ministry said. Of the total number of 57,705 cases, 22,934 have so far been detected in Sindh, 20,654 in Punjab, 8,080 in Khyber-Pakhtunkhwa, 3,468 in Balochistan, 1,728 in Islamabad, 630 in Gilgit-Baltistan, and 211 in Pakistan-occupied Kashmir.

Now, China's relations with Israel are in steep decline May 25, 2020 at 08:44PM

Even during his trip to Israel on May 13, US Secretary of State Mike Pompeo had asked Tel Aviv to reconsider some of its joint projects with Beijing. The recent pressure from US marks an escalation of the heightened feud between Washington and Beijing over the outbreak of coronavirus pandemic.

Philippines trying to ease quarantine congestion May 25, 2020 at 07:59PM

They were quarantined for two weeks in hospitals, hotels and makeshift isolation centers in metropolitan Manila in a chaotic situation that delayed their trip home and sparked a myriad of complaints. Some had to wait for weeks for their coronavirus test results, but all being released and transported home have tested negative.