Wednesday, February 5, 2020

विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा- दुनिया के 10 में से 8 नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं, पाकिस्तान में हिंदू निशाने पर February 05, 2020 at 09:15PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा कि दुनिया के 10 में से 8 नागरिक स्वतंत्रता होकर अपने धर्म का पालन नहीं कर पाते हैं। हम आतंकियों और हिंसक चरमपंथियों की निंदा करते हैं, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं। इराक में यजीदी, पाकिस्तान में हिंदू, पूर्वोत्तर नाइजीरिया में ईसाई और वर्मा में मुसलमान हैं, जिन्हें निशाना बनाया जाता है। उधर, अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के एकसीनियर अफसर ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई है।

अमेरिका ने बुधवार को 27 राष्ट्रों के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता गठबंधन के शुभारंभ की घोषणा की। इस गठबंधन में शामिल होने वाले प्रमुख देशों में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, इजरायल, यूक्रेन, नीदरलैंड और ग्रीस हैं। इस दौरान पोम्पियो ने कहा-यह दुनिया भर के लोगों के धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने की कोशिश करेगा।यह समान विचारधारा वाले साझेदारों का एक गठबंधन है, जो हर इंसान के लिए अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए लड़ता है।

लोगों को अपने अनुसार जीवन जीने का हक: पोम्पियो

पोम्पियो ने कहा कि सभी लोगों को उनकी अंतरात्मा के अनुसार जीवन जीने का हक है। उनके अधिकारों की रक्षा करना गठबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। हम ईशनिंदा और धर्मत्याग कानूनों की निंदा करते हैं। सभी धर्मों में विश्वासों को लेकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की शत्रुता जगजाहिर है, हम इसकी निंदा करते हैं। हम जानते हैं कि आपमें से कई लोग चीन के दबाव के बाद इसमें शामिल होने से भी पीछे नहीं हटें।इसके लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।

उधर, नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध मेंपूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं।अमेरिकी सीनियर अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा-भारत में जो हो रहा है, हम इस बात से चिंतित हैं। भारत केविदेश मंत्री और भारतीय राजनयिक से मिलकर मैंने इस पर चिंता जताई।भारत का कहना है कि भारतीय संविधान अल्पसंख्यकों समेत अपने सभी नागरिकों को मौलिक अधिकारों की गारंटी देता है।

‘भारतीय संविधानधार्मिक स्वतंत्रताप्रदान करता है’

भारत के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दुनियाभर में यह स्वीकार किया जाता है कि भारत में एक जीवंत लोकतंत्र है, जहां संविधान धार्मिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्रदान करता है। जहां लोकतांत्रिक शासन और कानून मौलिक अधिकारों को बढ़ावा देते हैं और उनकी रक्षा करते हैं। दुनिया के किसी भी देश का कोई भी व्यक्ति जो भारत और उसके संविधान को मानता है, वह भारतीय नागरिकता के लिए उचित प्रक्रिया के जरिए आवेदन कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो।

Buttigieg, Sanders nearly tied as Iowa caucus results narrow February 05, 2020 at 08:05PM

The race remained too early to call early Thursday with 97% of precincts reporting. Party officials were scrambling to verify the remaining results three days after Iowans gathered at caucus sites across the state to begin choosing which Democrat will take on President Donald Trump in November.

Harvey Weinstein accuser says he 'trapped' her during hotel assault February 05, 2020 at 06:56PM

A woman testified at Harvey Weinstein's rape trial on Wednesday that the film producer trapped her in a hotel bathroom in 2013 and masturbated in front of her while groping her breasts, and told her: "This is what all the actresses do to make it."

14 injured in possible Jerusalem car attack February 05, 2020 at 06:20PM

Israel's Magen David emergency medical service said it had "treated and evacuated" 14 people to hospitals following the incident at Jerusalem's First Station, an area that includes several bars and restaurants.

आरएमएल अस्पताल में 5 नए संदिग्ध मरीज, हुबेई प्रांत में एक दिन में 70 लोगों की मौत, अब तक 27 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि February 05, 2020 at 06:13PM

बीजिंग/नई दिल्ली. कोरोनावायरस के पांच और संदिग्ध मरीज दिल्ली केआरएमएल अस्पताल में बुधवार को भर्ती हुए। इनमें एक महिला मरीज भी शामिल है। अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों की संख्या अब 12 हो गई है। सभी मरीजों के खून की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। निगरानी के लिए संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन नार्ड में रखा गया है। उधर, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 562 हो गई है। हुबेई प्रांत में बुधवार को 70 लोगों की मौत दर्ज की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच करते कर्मचारी।

ट्रम्प सभी आरोपों से बरी, इस संकट से बच निकलने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति February 05, 2020 at 05:43PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प महाभियोग के सभी आरोपों से बरी हो गए। उन परसत्ता का दुरुपयोग करने और कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के काम में रुकावट डालने काआरोपथा। सीनेट में रिपब्लिकंस (ट्रम्प की पार्टी) का बहुमत है। लिहाजा सत्ता के दुरुपयोग के आरोप पर ट्रम्प को 52-48 और कांग्रेस के काम में रुकावट डालने के आरोप पर 53-47 वोट मिले। महाभियोग के संकट से निकलने वाले ट्रम्प अमेरिकी इतिहास के तीसरे राष्ट्रपति हैं।

उटाह से सीनेटर मिट रोमनी अकेले रिपब्लिकन रहे, जिन्होंने ट्रम्प के खिलाफ (सत्ता के दुरुपयोग के समर्थन में) वोट किया। हालांकि, रोमनी ने कांग्रेस के काम में बाधा डालने के आरोप में ट्रम्प के समर्थन में वोट दिया।

डेमोक्रेट लाए थे महाभियोग प्रस्ताव

18 दिसंबर को निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज में ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था। आरोप था कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमिर जेलेंस्की पर 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के लिए दबाव बनाया। बिडेन के बेटे यूक्रेन की एक ऊर्जा कंपनी में बड़े अधिकारी हैं। यह भी आरोप था कि ट्रम्प ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए यूक्रेन को मिलने वाली आर्थिक मदद को रोक दिया था।

तीन सदी में 3 राष्ट्रपतियों पर महाभियोग
अमेरिका के 243 सालों के इतिहास में यह तीसरा मौका था, जब किसी राष्ट्रपति पर महाभियोग की कार्रवाई हुई। 19वीं सदी में एंड्रयू जॉनसन, 20वीं सदी में बिल क्लिंटन पर महाभियोग चला। 21वीं सदी ट्रम्प पर महाभियोग की कार्रवाई हुई। इससे पूर्व जिन दोनों राष्ट्रपतियों पर महाभियोग चला, वो उनके दूसरे कार्यकाल में चला, जबकि ट्रम्प पर उनके पहले ही कार्यकाल में महाभियोग लाया गया।

ट्रम्प से पहले दो राष्ट्रपतियों पर महाभियोग क्यों चला
17वें राष्ट्रपति डेमोक्रेटिक पार्टी के जॉनसन के खिलाफ अपराध और दुराचार के आरोपों में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में महाभियोग प्रस्ताव पास हुआ था। सीनेट में जॉनसन के पक्ष में वोटिंग हुई और वे राष्ट्रपति पद से हटने से बच गए। ऐसे ही 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को ज्यूरी के सामने झूठी गवाही देने और न्याय में बाधा डालने के मामले में महाभियोग का सामना करना पड़ा था।

1974 में राष्ट्रपति निक्सन पर अपने एक विरोधी की जासूसी करने का आरोप लगा था, लेकिन महाभियोग से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि उन्हें पता था कि सीनेट में मामला जाने पर इस्तीफा देना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महाभियोग से बरी होने पर ट्रम्प खुश दिखे, वहीं लोगों ने संसद के बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

दो दिनों में हिमस्खलन से पूर्वी तुर्की में 38 की मौत, 53 घायल February 05, 2020 at 05:06PM

अंकारा. पूर्वी तुर्की में दो दिनों में हुए हिमस्खलन से 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 53घायल हैं।स्थानीय मीडिया ने बताया कि अभी भी बर्फ के नीचे लोग दबे हो सकते हैं।स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोजा ने चेतावनी दी कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

सरकार की आपदा एजेंसी एएफएडी के मुताबिक,बुधवार को दूसरे हिमस्खलन से लगभग 33 लोग मारे गए। एक दिन पहले मंगलवार कोभी यहां हिमस्खलन हुआ था, उनके बचाव और तलाशी अभियान के दौरान दूसरी घटना हुई।33 बचावकर्मियों और नागरिकों के शवों को बुधवार को वान प्रांत में खोजा गया है।

‘बचावकर्मी पहले हादसे में फंसे 2 लोगों को खोजने गए थे’

आपदा एजेंसी ने बताया- बचावकर्मी चार फरवरी को हुए हिमस्खलन के मलबे में दबे मिनी बस में फंसे लोगों को निकालने में मदद करने गए थे। मिनी बस में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पहले हिमस्खलन से आठ लोगों को जिंदा बचा लिया गया था।एएफएडी के वैन प्रांत के अध्यक्ष उस्मान उजर ने कहा कि बुधवार को बचाव दल मंगलवार की घटना में फंसे दो लोगों की तलाश करने गए थे, जब यह हादसा हुआ।

रेस्क्यू में स्थानीय लोगों ने भी मदद की

एएफएडी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की।गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि ज्यादा ठंड होने के कारण बचावकर्मियों ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया था। बुधवार सुबह फिर से उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्पेशल मिलिट्री प्लेन से 75 सैन्य अधिकारियोंऔर बचावकर्मियों को अंकारा भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्वी तुर्की के वान प्रांत में रेस्क्यू ऑपरेशन करते बचावकर्मी।

स्विट्जरलैंड दुनिया का सबसे महंगा देश; सबसे सस्ते देश की लिस्ट में भारत तीसरे और पाकिस्तान पहले नंबर पर February 05, 2020 at 03:37PM

न्यूयॉर्क .यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड, जिसकी आबादी 86 लाख है। वह दुनिया के सबसे महंगे देश की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गया है। 53.6 लाख की आबादी वाला देश देश नॉर्वे दूसरे और 3.63 लाख की आबादी वाला आइसलैंड तीसरे स्थान पर है। वहीं, दुनिया के सबसे सस्ते देशों की सूची में पाकिस्तान पहले, अफगानिस्तान दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका की बिजनैस मैग्जीन सीईओ वर्ल्ड ने दुनिया के 132 देशों का सर्वे कर यह लिस्ट जारी की है।

सर्वे के लिए मैग्जीन ने तीन आधार तय किए थे। इन देशों में रहने वाले लोगों का मकान का किराया, किराने का सामान और रेस्तरां में खानपान की कीमतों को शामिल किया था। विशेषज्ञों ने कपड़े, टैक्सी का किराया, इंटरनेट की कीमतों को भी शामिल किया। इसके तहत मैग्जीन ने नंबर के आधार पर यह रैंकिंग दी। इसमें स्विट्जरलैंड को सबसे ज्यादा 122 नंबर मिले। पाकिस्तान को 21.98, जबकि भारत को 24.58 नंबर मिले।

हर देश की राजधानी के आंकड़े शामिल किए

यह सर्वे सभी 132 देशों की राजधानियों में किया गया। इसके लिए राजधानियों के प्रतिष्ठित रेस्तराओं और पॉश इलाके की कॉलोनियों को शामिल किया गया। इसका मकसद था- दुनिया में लगातार बढ़ रहे बिजनेस इंडेक्स को उजागर करना। खास बात यह रही कि सूची में बड़े और प्रतिष्ठित देश भी पीछे रह गए।

टॉप-10 सबसे सस्ते देश: सीरिया भी हमसे आगे

1 पाकिस्तान 21
2 अफगानिस्तान 24
3 भारत 24
4 सीरिया 25
5 उज्बेकिस्तान 26
6 किर्गिस्तान 26
7 ट्यूनीशिया 27
8 वेनेजुएला 27
9 कोसोवो 28
10 जॉर्जिया 28

टॉप-10 सबसे महंगे देश, आठवें नंबर पर इजरायल

रैंकिंग
देश नंबर
1 स्विट्जरलैंड 122
2 नॉर्वे 101
3 आइसलैंड 100
4 जापान 83
5 डेनमार्क 83
6 बाहमास 82
7 लग्जमबर्ग 81
8 इजरायल 81
9 सिंगापुर 81
10 साउथ कोरिया 78

बड़े और ताकतवर देश भी सूची में नीचे रह गए

रैंकिंग देश नंबर
14 फ्रांस 74
16 ऑस्ट्रेलिया 73
20 अमेरिका 71
24 कनाडा 67
27 ब्रिटेन 67
28 इटली 67
29 जर्मनी 65
80 चीन 40
82 रूस 39
86 ईरान 39


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।

इस्तांबुल एयरपोर्ट के रनवे पर प्लेन फिसलने के बाद दो टुकड़े हुआ, सभी 177 यात्री सुरक्षित February 05, 2020 at 07:14AM

इस्तांबुल. यहां के एयरपोर्ट के रनवे पर बुधवार को पेगासस एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया। इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। इतने भीषण हादसे के बाद भी किसी यात्री की जान नहीं गई। विमान में सवार सभी 177 यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस विमान ने इजमिर शहर से उड़ान भरी थी और इस्तांबुल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद इमरजेंसी टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया। घटना के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसमें कुछ लोग विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुर्घटनाग्रस्त विमान।

Avalanche in Turkey wipes out rescue team; 38 dead overall February 05, 2020 at 06:56AM

An avalanche slammed into a mountain road in eastern Turkey on Wednesday, wiping out a huge team of rescue workers sent to find people missing in an earlier avalanche. Officials said 33 emergency workers were killed, 53 were injured and others are still buried under the snow.

Baby tests positive for China virus just 30 hours after birth February 05, 2020 at 03:44AM

The infant is the youngest person recorded as being infected by the virus, which has killed nearly 500 people since emerging late last year. The mother had tested positive for the virus before she gave birth. The disease is believed to have emerged in December in a Wuhan market that sold wild animals, and spread rapidly as people travelled for the Lunar New Year holiday in January

Finland to offer new fathers as much paid leave as mothers February 05, 2020 at 02:32AM

Paid paternity leave will be extended to nearly seven months, in line with maternity leave. Around half can be given to the other parent. Pregnant women are also entitled to a month of pregnancy leave before the expected date of birth.

सूरत की डायमंड इंडस्ट्री को दो महीने में 8000 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका February 05, 2020 at 12:04AM

सूरत. कोरोनावायरस की वजह से सूरत के हीरा उद्योग को अगले 2 महीने में 8,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का कहना है कि सूरत की डायमंड इंडस्ट्री के लिए हॉन्गकॉन्ग एक बड़ा केंद्र है, लेकिन वहां कोरोनावायरस की वजह से इमरजेंसी घोषित की जा चुकी है। इससे बिजनेस प्रभावित हो रहा है। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के रीजनल चेयरमैन दिनेश नवादिया का कहना है कि सूरत से हर साल 50,000 करोड़ रुपए के पॉलिश्ड हीरे हॉन्गकॉन्ग एक्सपोर्ट किए जाते हैं। यह सूरत के कुल डायमंड एक्सपोर्ट का 37% है।

देश का 99% हीरा सूरत में पॉलिश होता है
नवादिया का कहना है कि हॉन्गकॉन्ग में मार्च के पहले हफ्ते तक छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं। गुजरात के जिन कारोबारियों के वहां ऑफिस हैं, उन्हें लौटना पड़रहा है। हालात नहीं सुधरे तो हीरा उद्योग को भारी नुकसान हो सकता है। देश में जितना हीरा आयात किया जाता है उसमें से 99% सूरत में ही पॉलिश होता है।

ज्वेलरी बिजनेस को भी नुकसान की आशंका
हीरा कारोबारी प्रवीण नानावती ने बताया कि हॉन्गकॉन्ग में अगले महीने इंटरनेशनल ज्वेलरी एग्जिबिशन भी लगनी है। लेकिन, कोरोनावायरस फैलने की वजह से उसे रद्द किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो सूरत का ज्वेलरी बिजनेस भी प्रभावित होगा, क्योंकि इंटरनेशनल एग्जिबिशन में हीरे और ज्वेलरी की काफी बिक्री होती है। वहां मिलने वाले ऑर्डर के आधार पर हम सालभर केटार्गेट भी तय करते हैं।

हॉन्गकॉन्ग में कोरोनोवायरस के 18 मामले सामने आए
नानावती का कहना है कि सूरत में पॉलिश किए जाने वाले हीरे और यहां बनने वाली ज्वेलरी हॉन्गकॉन्ग के जरिए ही दुनियाभर में पहुंचती है। लेकिन, हॉन्गकॉन्ग में छुट्टियां होने की वजह से कारोबार बंद है। हॉन्गकॉन्ग दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है,चीन में आवाजाही का प्रमुख केंद्र भी है।हॉन्गकॉन्ग में अब तक 18 लोगों में कोरोनोवायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सूरत के कुल डायमंड एक्सपोर्ट में हॉन्गकॉन्ग की 37% हिस्सेदारी है।

सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 23 दिन में 1.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ी; यह रिलायंस के साल भर के मुनाफे से भी तिगुनी February 04, 2020 at 10:14PM

बिजनेस डेस्क.अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी है। मंगलवार को इसमें 20.5% तेजी आई। बीते दो दिन में शेयर 40% चढ़ चुका। इस साल के 23 कारोबारी दिनों में अब तक 114% तेजी आ चुकी है। शेयर में इस तेजी से कंपनी के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ इस साल 17.6 अरब डॉलर (1.25 लाख करोड़ रुपए) बढ़ गई। यह रकम भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालभर के मुनाफे से भी तिगुनी है। 2019 की चार तिमाहियों में रिलायंस का कुल मुनाफा 43,368 करोड़ रुपए रहा था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 45.2 अरब डॉलर (3.20 लाख करोड़ रुपए) है।

रिलायंस का मुनाफा

तिमाही मुनाफा (रुपए)
जनवरी-मार्च 10,362 करोड़
अप्रैल-जून 10,104 करोड़
जुलाई-सितंबर 11,262 करोड़
अक्टूबर-दिसंबर 11,640 करोड़
कुल 43,368 करोड़


टेस्ला के शेयर में तेजी की 2 वजह
पहली : अमेरिकी शेयर बाजार के विश्लेषकों को उम्मीद है कि शंघाई का नया प्लांट टेस्ला की ग्रोथ में अहम साबित होगा। कंपनी ने पिछले महीने शंघाई के प्लांट में बना पहला मॉडल लॉन्च किया था। चीन एक बड़ा बाजार है। वहां प्रोडक्शन करने से टेस्ला को फायदा होगा।
दूसरी:टेस्ला ने पिछले महीने वित्तीय नतीजे घोषित करते हुए बताया कि 10 साल में पहली बार सालाना आधार पर मुनाफा हुआ है। टेस्ला के नतीजे विश्लेषकों के अनुमान से भी बेहतर रहे हैं।

टेस्ला के शेयर में तेजी से शॉर्ट सेलर के 56,800 करोड़ रुपए डूबे
टेस्ला के शेयर में बढ़त से कुछ लोगों को नुकसान भी हो रहा है।ऐसे ट्रेडर जिन्हें किसी शेयर में गिरावट के ज्यादा आसार नजर आते हैं, वे पहले शेयर बेचते हैं और कीमतें घटने पर खरीद लेते हैं। इन्हें शॉर्ट सेलर कहा जाता है। अमेरिका में टेस्ला का शेयर सबसे ज्यादा शॉर्ट सेल होता है। लेकिन, हाल के दिनों में आई तेजी की वजह सेशॉर्ट सेलर के 8 अरब डॉलर (56,800 करोड़ रुपए) डूब चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शंघाई में टेस्ला के पहले मॉडल की ओपनिंग सेरेमनी में सीईओ एलन मस्क। (फोटो: 7 जनवरी)