Monday, July 20, 2020

South Korea's first military satellite launched July 20, 2020 at 06:24PM

The ANASIS-II is intended to enhance the South's ability to defend itself against the nuclear-armed North, which invaded in 1950.A Falcon 9 rocket carrying the satellite blasted off from Cape Canaveral Air Force Station in Florida.

Troubled Trump to relaunch coronavirus briefings, backs mask wearing July 20, 2020 at 04:54PM

US President Donald Trump promised Monday to resume televised coronavirus briefings and finally spoke out in favor of mask-wearing - a marked change of tune as polls show him headed for election disaster. With only just over 100 days until the election against Democrat Joe Biden, Trump is scrambling to respond to public anger over his troubled months-long handling of the pandemic.

Covid-19: Brazil virus death toll surpasses 80,000 July 20, 2020 at 04:44PM

Brazil's coronavirus death toll surpassed 80,000 Monday, according to health ministry figures, as the country hit second-hardest in the world after the United States continued struggling to control the pandemic.

चीन ने कहा- शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर निकले अमेरिका, हमारे बारे में अपना रुख सुधारे ट्रम्प प्रशासन July 20, 2020 at 05:48PM

अमेरिका से तल्ख होते रिश्तों के बीच चीन ने एक बयान के जरिए अमेरिका को बर्ताव सुधारने की नसीहत दी। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा- अमेरिका को शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर आने की जरूरत है। कुछ दिन पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने एक बयान में चीन को अमेरिकी हितों के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया था। इसके बाद विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी यही कहा था। अब चीन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

चीन इसलिए नाराज
एस्पर ने कुछ दिन पहले चीन के खतरे को लेकर बयान दिया। यह अमेरिकी डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर भी डाला गया। एस्पर ने इसमें चीन को अमेरिका के लिए रूस से भी बड़ा खतरा और चुनौती बताया। एस्पर ने कहा कि चीन हमारे देश के लिए परेशानियां पैदा कर रहा है और अब उससे निपटने का वक्त आ गया है। पोम्पियो ने कहा कि चीन दुनिया के भूगोल को बदलने की साजिश रच रहा है।

चीन का जवाब
चीन के विदेश मंत्रालय ने एस्पर और पोम्पियो की बातों का जवाब दिया। कहा- अमेरिका में कुछ लोग चीन-अमेरिका पर पहले से बनाई गई राय पर कायम हैं। इन लोगों को कोल्ड वॉर वाला नजरिया बदलना चाहिए। चीन के विकास को सही नजर से देखने की जरूरत है। कुछ लोगों की वजह से दोनों देशों के रिश्ते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करता है चीन
चीन ने बयान में आगे कहा- हमने हमेशा अतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस बारे में तो अमेरिका को सोचना चाहिए जो अकसर समझौतों को तोड़ता है और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन्स को नुकसान पहुंचाता है। इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि दुनिया इस बारे में सब जान चुकी है। हम चाहते हैं कि मामलों को सही तरह से हल किया जाए। अमेरिका हमारी लीडरशिप पर सवाल उठाना बंद करे क्योंकि उसे चीन के लोगों का समर्थन हासिल है।

चीन और अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1.अमेरिका ने मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए दो एयरक्राफ्ट कैरियर उतारे, इसी इलाके में चीन पहले से कर रहा एक्सरसाइज

2.विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा- चीन के दावों का कोई आधार नहीं, दुनिया उसे वहां अपना जल साम्राज्य मानने की इजाजत नहीं देगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 29 जून 2019 की है। तब जापान के ओसाका में जी-29 समिट हुई थी। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- मास्क पहनना देशभक्ती है तो यहां उनसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं; दुनिया में अब तक 1.48 करोड़ केस July 20, 2020 at 04:45PM

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार 443 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 88 लाख 98 हजार 780 ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 13 हजार 139 की मौत हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ट्वीट किया- अगर मास्क पहनना देशभक्ती है, तो यहां उनसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं है। वहीं, रविवार को फॉक्स न्यूज के इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे मास्क पहनने में विश्वास रखते हैं, लेकिन इससे कई दिक्कतें भी होती हैं।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 39,61,429 1,43,834 18,49,989
ब्राजील 21,21,645 80,251 14,09,202
भारत 11,54,917 28,099 7,24,702
रूस 7,77,486 12,427 5,53,602
द.अफ्रीका 3,73,628 5,173 1,94,865
पेरू 3,57,681 13,384 2,45,081
मैक्सिको 3,49,396 39,485 2,17,423
चिली 3,33,029 8,633 3,03,992
स्पेन 3,11,916 28,422 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 2,95,372 45,312 उपलब्ध नहीं

फ्रांस: 400 नए क्लस्टर मिले
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां वायरस के करीब 400 नए क्लस्टर मिले हैं। वहीं, फ्रांस पहला देश हैं, जहां दुकानों, रेस्टोरेंट और बैंक जैसी बंद जगहों पर भी मास्क पहनना होगा। नियम नहीं मानने वालों पर 135 यूरो ( 11,565 रु.) तक का जुर्माना भी लिया जा सकता है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल बेल्जियम में यूरोपीय संघ के समिट में डॉक्यूमेंट्स देखते हुए। नेताओं का कहना है कि 27 यूरोपीय संघ के नेता वायरस राहत पैकेज के समझौते पर पहुंच सकते हैं।

ब्राजील: 80 हजार मौतें
ब्राजील में मरने वालों की संख्या 80 हजार से ज्यादा हो गई है। यहां 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 21 लाख से ज्यादा हो गई है। अब तक 14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, ब्राजील के शिक्षा मंत्री मिल्टन रिबेरो और नागरिता मंत्री ओनिक्स लोरोंजोनी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों घर से काम करते रहेंगे।

महामारी के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो रिआ पक्षी (उड़ नहीं सकती) को दाना खिलाते। देश में संक्रमण के मामले 21 लाख से ज्यादा हो गए हैं।

इजराइल: नर्सें हड़ताल पर
इजराइल के अस्पतालों में स्टाफ की कमी और काम की खराब परिस्थितियों को लेकर नर्सें हड़ाल पर हैं। देश में अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 415 लोगों की जान जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो न्यू जर्सी की है। यहां महामारी के बीच दो बुजुर्ग मास्क पहनकर जरूरत का सामना खरीदते नजर आए। अमेरिका में अब तक 37 लाख से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं।

इमरान सरकार ने चीन के बीगो प्लेटफॉर्म को बैन किया, टिकटॉक को भी ऐसा ही करने की धमकी दी July 20, 2020 at 04:45PM

पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने चीन के लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बीगो को ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को बैन किया जा सकता है। यह जानकारी पीटीए ने दी है। आरोप है कि इन दोनों ऐप्स के जरिए मुल्क में अश्लीलता फैलाई जा रही है और यह देश के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

मीडिया को जारी किया बयान
भारत में पिछले महीने टिकटॉक समेत चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाया गया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान में भी इस तरह की मांग उठ रही थी। पीटीए ने सोमवार रात इस बारे में एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया- चीनी ऐप्स के जरिए देश में अनैतिकता और अश्लीलता फैलाई जा रही है। इसके खतरनाक नतीजे हो सकते हैं। समाज के कई तबकों ने इन ऐप्स पर बैन की मांग की है। टिकटॉक और बीगो को लेकर नाराजगी बेहद ज्यादा हो चुकी है।

युवाओं को खतरा
पाकिस्तान के कई सामाजिक संगठनों ने पीटीए को चिट्ठी लिखकर इन ऐप्स पर बैन की मांग की थी। इस पर विचार के बाद पीटीए ने बयान जारी किया। कहा- हमें कई तरह की शिकायतें मिली हैं। इस तरह के ऐप्स का सोसायटी पर निगेटिव असर हो रहा है। सबसे बड़ी फिक्र युवाओं को लेकर है। वे इन ऐप्स की वजह से गुमराह हो रहे हैं। इन कंपनियों को पाकिस्तान के कानून के हिसाब से काम करना होगा। नहीं ये इन्हें बैन किया जाएगा। पाकिस्तान सरकार पबजी गेम एप्लीकेशन को भी बंद कर चुकी है।

खतरे में पड़ गई थी सरकार
कुछ महीने पहले पाकिस्तान की दो टिकटॉक स्टार हरीम शाह और संदल खटक के वीडियो वायरल हुए थे। इनमें वो प्रधानमंत्री इमरान और कुछ मंत्रियों के साथ नजर आईं थीं। तब इन मंत्रियों का काफी विरोध हुआ था। मीडिया में कई दिनों तक मुद्दा छाया रहा था। आरोप है कि मामले को ठंडा करने के लिए इन लड़कियों को कनाडा भेज दिया गया। अब उन्होंने वहां की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है।

टिकटॉक से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. अमेरिका में टिक टॉक समेत सभी चाइनीज ऐप बैन हो सकते हैं, विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा- इस पर गंभीरता से सोच रहे
2. भारत ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया, उनमें 20 से ज्यादा यूटिलिटी टूल; इन्हीं से होता था पूरा मोबाइल मैनेजमेंट और एंटरटेनमेंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान में टिकटॉक पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। यहां इसके करीब1.18 करोड़ यूजर है। (प्रतीकात्मक)

Trump threatens to send more federal officers into cities July 20, 2020 at 04:13PM

After the Department of Homeland Security deployed scores of Border Patrol police and federal marshals -- many in combat fatigues -- to Portland, Oregon last week, Trump said he could do so in other Democrat-led cities.

UK to suspend Hong Kong extradition treaty amid China tensions July 20, 2020 at 05:04AM

Britain announced on Monday it will suspend its extradition treaty with Hong Kong in an escalation of its dispute with China over the introduction of a national security law for the former British colony. Foreign Secretary Dominic Raab told parliament the extradition treaty will be suspended immediately and an arms embargo will be extended to Hong Kong.

Pakistan summons senior Indian diplomat over 'ceasefire violations' July 20, 2020 at 05:09AM

Pakistan on Monday summoned a senior Indian diplomat to protest against the alleged ceasefire violations by the Indian forces along the Line of Control. The Foreign Office (FO) said due to "unprovoked firing” in Bagsar Sector, a 20-year-old man sustained serious injuries.

Putin names new governor of restive Russian region hit by protests July 20, 2020 at 03:10AM

President Vladimir Putin named a new acting governor to head Russia's Far Eastern region of Khabarovsk on Monday after the previous regional head was arrested on murder charges, sparking a wave of protests.

UK signs deal for 90 million Covid-19 vaccine doses July 20, 2020 at 02:06AM

UK government has signed deals for access to around 90 million doses of promising coronavirus vaccines under development, Business Secretary Alok Sharma announced here on Monday.

Trump trails Biden in approval rating; Covid-19 handling may decide presidential election: Survey July 20, 2020 at 01:33AM

Pakistan resumes polio vaccination campaign amid Covid-19 pandemic July 20, 2020 at 01:51AM

चीन टेक्नोलॉजी के जरिए उइगरों के घर के अंदर तक नजर रख रहा, महिलाओं के गर्भाशय में उपकरण लगाकर बांझ बनाया जा रहा July 20, 2020 at 01:35AM

चीन कई सालों से उइगर समुदाय का सफाया करने के लिए तरह-तरह की रणनीति बनाता रहा है। हाल के सालों में चीनी सरकार ने टेक्नोलॉजी के जरिए नरसंहार करना शुरू किया है। लोगों के घरों के अंदर तक नजर रखी जा रही है। महिलाओं को बांझ बनाया जा रहा है।अमेरिका में रहने वाली उइगर लेखक रेयान असत ने द फॉरेन पॉलिसी में एक आर्टिकल के जरिए चीनी नरसंहार को बयां किया है। रेयान ने लिखा कि नरसंहार यानी जीनोसाइड केवल किसी समुदाय के लोगों की बड़े पैमाने परहत्या करने को ही नहीं कहते हैं। जीनोसाइड कन्वेंशन के अनुसार यह कई प्रकार से होता है, जैसे-

  • किसी समुदाय की हत्या करना
  • समुदाय को गंभीर शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंचाना
  • समुदाय में बच्चों को पैदा होने देने से रोकना
  • समुदाय के बच्चों को जबरन दूसरे समूहमें भेज देना

चीन भी इस कन्वेंशन का सदस्य है।फिर भी वह अपने ही कम्युनिटी के खिलाफ कन्वेंशन के कई मानकों को तोड़कर नरसंहार कर रहा है।

शिनजियांग में ग्रिड मैनेजमेंट सिस्टम लागू
रेयान के मुताबिक, चीन ने शिनजियांग प्रांत में ग्रिड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। इसके जरिए वह उइगरों की जिंदगी के धार्मिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक और सामाजिकसमेत हर पहलू पर नजर रख सकता है। इस सिस्टम के तहत शहरों और गावों को करीब 500-500 लोगों के वर्ग में बांटा गया है। हर वर्ग का एक पुलिस स्टेशन है, जिसके जरिए लोगों पर करीब से निगरानी रखी जाती है।

रोज लोगों के पहचान पत्र,डीएनए सैंपल, उंगलियों के निशान चेक किए जाते हैं। वीडियो सर्विलांस, स्मार्टफोन से हर एक व्यक्ति का डेटा कलेक्ट किया जाता है। रेयान के भाई एकपार असत उइगर बिजनेसमैन हैं। चीन की सरकार ने उन्हें घृणा फैलाने के आरोप में 15 साल जेल की सजा सुनाई है।

महिलाओं के गर्भाशय में जबरन डिवाइस लगाई
उइगर समुदाय में सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को उठानी पड़ी। 2017 में शिनजियांग सरकार नेकैंपेन शुरू किया था। मकसद था कि बर्थ कंट्रोल कानून को तोड़ने वाला एक भी केस नहीं आने देना। इसके चलते सरकार ने महिलाओं के गर्भाशय में जबरन डिवाइस लगा दी थी ताकि वे प्रेग्नेंट न हों सकें। 2015 से 2018 के बीच उइगर समुदाय की जनसंख्या वृद्धि दर 84% कम हो गई। 2017 और 2018 के बीच शिनजियांग के एक जिले में 124% बांझ महिलाएं और 117% विधवा महिलाएं बढ़ गईं।

सरकार की अनुमति के बाद ही हट सकते हैं उपकरण
2018 में चीन में आबादी थामने के लिए जितनी महिलाओं के गर्भाशय में उपकरण लगाए गए, उसमें 80% केवल शिनजियांग की थीं, जबकि शिनजियांग की आबादी चीन का आबादी का केवल 1.8% है। इन उपकरणों को केवल सरकार की अनुमति के बाद ही ऑपरेशन करके हटाया जा सकता है। 2019 में शिनजियांग के कासगर शहर में केवल 3% शादीशुदा महिलाओं ने ही बच्चों को जन्म दिया। चीनी सरकार उइगर समुदाय के सफाए के लिए हर तरकीब अपना रही है।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1.
अमेरिका में चीन का विरोध:भारतवंशी अमेरिकियों ने चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया, कहा- चीन के साथ आर्थिक रिश्ते तोड़ें दुनिया के बड़े देश

2.चीन पर गंभीर आरोप:अमेरिका ने कहा- मुस्लिम महिलाओं का जबरन गर्भपात और पुरुषों की नसबंदी करा रही चीन की सरकार, दुनिया ने ऐसा दमन कभी नहीं देखा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन उइगर मुस्लिमों को उनके रिवाज तक नहीं निभाने देता है। दाढ़ी बढ़ाने तक पर लोगों को नजरबंद कर लिया जाता है। -फाइल फोटो

कान्ये वेस्ट गर्भपात पर बोलते हुए रो पड़े, कहा- मैं और किम अपना पहला बच्चा नहीं चाहते थे July 20, 2020 at 01:18AM

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने रविवार को साउथ कैरोलिना में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन की शुरुआत की। उन्होंने 4 जुलाई को चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उसके बाद उनकी यह पहली रैली है। रविवार को अपनी स्पीच के दौरान वे रो पड़े। कान्ये इंटरनेशनल ट्रेड और गर्भपात पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किम कर्दाशिंया (उनकी पत्नी) और वे अपना पहला बच्चा नहीं चाहते थे।

अपने स्पीच में उन्होंने कई विवादित टिप्पणियां कीं। उन्होंने गर्भपात पर काफी देर तक बोला। उन्होंने दावा किया कि वे और उनकी तब की गर्लफ्रेंड किम कर्दाशियां अपने पहले बच्चे को खत्म करने का विचार किया था। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पहली बार मां बनती हैं, उन्हें 10 लाख डॉलर दिया जाना चाहिए।

कैंपेन के दौरान 43 साल के कान्ये वेस्ट बुलेटप्रूफ वेस्ट में थे। उन्होंने स्टेज पर माइक्रोफोन के बिना बात की। उन्होंने अपने पहले बच्चे को लेकरकहा कि वह (किम कर्दाशियां) महीनों तक रोती रही। हमें यह बच्चा नहीं चाहिए था। उसके हाथ में पिल्स थे। काफी विचार के बाद हम बच्चे के लिए तैयार हुए। दोनों की पहले बच्चे का नाम नॉर्थ है।

मां ने मेरी जान बचाई

वेस्ट ने दावा किया कि उनके पिता भी चाहते थे कि उनकी मां गर्भपात करवा ले। उन्होंने रोते हुए कहा- मेरी मां ने मेरी जान बचाई। कोई कान्ये वस्ट नहीं होता, क्योंकि मेरे पिता बेहद व्यस्त रहते थे। मेरी मां ने मुझे जीवन दिया।

सिविल राईट एक्टिविस्ट टबमैन पर भी आरोप लगाए

अपने स्पीच के दौरान उन्होंने मानवाधिकार कार्यकर्ता हैरिएट टबमैन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अडरग्राउंड रेलरोड कंडक्टर ने हमेशा से गोरों के लिए काम किया। उन्होंने कभी गुलामों को आजाद नहीं कराया। टबमैन 19वीं शताब्दी के अमेरिका के सबसे सम्मानित शख्सियतों में से एक थीं।

पॉलिट्को न्यूज की रिपोर्ट मेंकहा गया है कि वेस्ट ने कई राज्यों में चुनाव के लिए क्वालीफाई करने की समय-सीमा मिस कर दी है। हालांकि, पिछले हफ्ते वे ओक्लाहोमा से क्वालिफाई कर गए थे। राज्य के नियम के अनुसार, वेस्ट को सोमवार दोपहर तक साउथ कैरोलिना से क्वालिफाई करने के लिए 10 हजार हस्ताक्षर की जरूरत थी।

एलन मस्क ने समर्थन दिया

कान्ये वेस्ट के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ही टस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया था। वेस्ट ने 21 बार ग्रैमी जीता है।

ये भी पढ़ें

वेस्ट ने कहा- इस बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ूंगा, टेस्ला के सीईओ मस्क बोले- मेरा आपको पूरा समर्थन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी रैपर ने रविवार को साउथ कैरोलिना में कैंपेन की।

Joe Biden eyes GOP supporters while Trump focuses on his base July 20, 2020 at 12:43AM

In the four months since Joe Biden effectively won the Democratic presidential nomination, he has focused on consolidating the party's divergent and often warring factions.

इमरान के खिलाफ नवाज और बिलावल की पार्टियां हाथ मिलाएंगी, मौलाना रहमान भी इस मोर्चे का हिस्सा, पहली मीटिंग आज July 20, 2020 at 12:13AM

आने वाले दिन पाकिस्तान की सियासत के लिहाज से अहम साबित हो सकते हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने के इरादे से देश की तीन प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने हाथ मिला लिए हैं। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। सोमवार को नवाज शरीफ की पार्टी (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो की पार्टी (पीपीपी) की मीटिंग हो रही है।
तीसरी पार्टी मौलाना फजल-उर-रहमान की जमीयत-उल-इस्लामी है। मौलाना ने पिछले साल नवंबर में भी इमरान के लिए मार्च निकालकर मुश्किलें पैदा कर दीं थीं। हालांकि, बाद में अचानक इसे वापस भी ले लिया था।

फिलहाल, क्या हो रहा है
सोमवार को पीएमएल-एन के नेताओं का एक दल बिलावल भुट्टो के घर पहुंचा। इमरान को हटाने के लिए रणनीति पर चर्चा शुरू हुई। जियो न्यूज के मुताबिक, बातचीत की जानकारी मीडिया को अभी नहीं दी जाएगी। कोशिश एक ऑल पार्टी अलायंस बनाने की है।

कैसे बना समीकरण
इमरान सरकार पीएमएल-एन और पीपीपी के सभी बड़े नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर केस चला रही है। नवाज और जरदारी को जेल भी भेजा जा चुका है। कुछ खबरों के मुताबिक, प्रांतीय स्तर के नेताओं को झूठे ड्रग स्मगलिंग के मामलों में फंसाया गया है। वैसे दोनों पार्टियां अलग-अलग विचाराधारा का दावा करती हैं। लेकिन, इमरान के खिलाफ एक हो गई हैं।

एक फोन से बन गया काम
पिछले दिनों बिलावल भुट्टो ने नवाज के भाई शहबाज की तबीयत का हाल जानने के लिए उन्हें फोन किया। काफी देर बातचीत हुई। सियासी मामलों पर एक होने पर शुरुआती ही सही, लेकिन सहमति बनी। मौलाना को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों नेताओं से संपर्क किया। अलायंस का प्लान बना। जेल में बंद जरदारी ने भी सहमति दी। अब जल्द ही बिलावल इस्लामाबाद से लाहौर आने वाले हैं। शहबाज से बात करेंगे।

सेना भी नहीं रोक पाएगी
अगर तीनों पार्टियां साथ आ गईं तो सेना के लिए भी इमरान को बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। सबसे मजबूत सूबे पंजाब में नवाज तो सिंध में पीपीपी मजबूत है। इमरान सिर्फ खैबर पख्तूनख्वा में ताकतवर हैं। आर्मी और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के ज्यादातर मलाईदार पदों पर पंजाब के लोग ही काबिज हैं। लिहाजा, पंजाब और सिंध से आवाज उठी तो इमरान सरकार के लिए इसे दबाना बहुत मुश्किल होगा। दूसरी तरफ मौलाना भी हैं। उनका मजहबी तौर पर काफी सम्मान है। लाखों फॉलोवर हैं।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. पाकिस्तान में खुदाई के दौरान 1700 साल पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली, कट्टरपंथियों ने इसे हथौड़े से तुड़वा दिया

2. पीओके का दौरा करने के बदले ब्रिटिश सांसदों को मिले 30 लाख रु, भारत से लौटाए जाने के बाद पीओके का दौरा किया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल नवंबर के बाद एक बार फिर इमरान खान के सामने सियासी चुनौती आने वाली है। विपक्ष के तीनों बड़े दल उनके खिलाफ अलायंस बनाने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। (फाइल)

China slams Britain's comments on Uighurs as 'slander' July 20, 2020 at 12:01AM

China hit back on Monday at comments by Britain's foreign secretary that accused Beijing of "gross" human rights abuses against ethnic and religious minorities in the northwest region of Xinjiang.

Iran executes man accused of spying for US, Israel July 19, 2020 at 11:38PM

An Iranian accused of spying for US and Israeli intelligence was executed on Monday, according to Iran's official IRIB news agency. Last month, the judiciary said Mahmoud Mousavi-Majd, who was arrested in 2018, had spied on former Revolutionary Guards commander Qassem Soleimani, adding however that the case was not connected to Soleimani’s killing earlier this year.

UK secures 90 million doses of potential cornavirus vaccines July 19, 2020 at 10:09PM

Business Secretary Alok Sharma said Britain would now have access to three different types of vaccines being developed domestically and around the world, and it had also launched a website for volunteers to sign up for vaccine studies.

ईरान ने अमेरिकी हमले में मारे गए अपने पूर्व जनरल की मुखबिरी के दोषी को सजा-ए-मौत दी, जनवरी में मारे गए थे जनरल सुलेमानी July 19, 2020 at 10:22PM

ईरान ने देश के साथ गद्दारी करने वाले महमूद मुसावी माजिद को मौत की सजा दे दी है।माजिद पर आरोप था कि उसने देश के सबसे लोकप्रिय जनरल कासिम सुलेमानी के इराक में होने की जानकारी अमेरिका को दी थी। सरकारी मीडिया ने सोमवार को माजिद को सजा दिए जाने पुष्टि की। इससेपहले सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया था उसे कब सजा-ए-मौत दी जाएगी।

सुलेमानी को अमेरिका ने इराक के बगदाद एयरपोर्ट के करीब ड्रोन से मिसाइल दागकर मार गिराया था। उस वक्त सुलेमानी कार में बैठकर जा रहे थे। तब ईरान ने अमेरिका को बदला लेने की धमकी भी दी थी।

माजिद को पिछले महीने सजा सुनाई गई थी
माजिद को पिछले महीने सजा-ए-मौत सुनाई गई थी। इसके बाद ईरान के कानून मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन इस्माइल ने कहा था “माजिद कुद्स सेना प्रमुख की लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी हमारे दुश्मन अमेरिका को देता था। इसके बदले उसे अमेरिकी डॉलर मिलते थे। हमने उसे सजा-ए-मौत सुनाई है।” इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि सजा पर जल्द अमल हो सकता है।

रॉकेट हमले में हुई थी सुलेमानी की मौत

सुलेमानी ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख थे। तीन जनवरी को वह सीरिया से इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां वो एक कार में बैठे। कई और गाड़ियां भी उनके काफिले में थीं। इसी दौरान अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन से दागी गई मिसाइल उनकी गाड़ी से टकराई। हमले में सुलेमानी की मौत हो गई। ईरान में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक रहा। लोग सड़कों पर उतर आए। कुद्स फोर्स मुख्य तौर पर खुफिया एजेंसी है। ईरानी सेना में इसकी अलग यूनिट है।

सुलेमानीकी मौत की गहन जांच का दावा

सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी थी। आमतौर पर सुलेमानी की यात्राएं बेहद गुप्त होती थीं। लेकिन, उनके बगदाद में होने की जानकारी अमेरिका को मिल गई। ईरान का दावा है कि उसने सुलेमानी की मौत के मामले में गहन जांच कराई। इसमें कुछ लोगों पर शक हुआ। जांच के बाद माजिद को दोषी पाया गया। हालांकि, केस और सुनवाई की जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की गई। माजिद पर एक आरोप इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की मदद करने का भी था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो इसी साल 5 जनवरी की है। ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिका ने बगदाद में मिसाइल हमले में मार गिराया था। इसके विरोध में ईरान में कई दिन विरोध प्रदर्शन हुए थे।