Saturday, February 22, 2020

South Korea virus cases spike, as Italy and Iran take drastic steps February 22, 2020 at 07:55PM

Australia's bushfire-stricken state pays tribute to 25 victims February 22, 2020 at 06:56PM

The bushfires, which lasted from September until torrential rains hit earlier this month, killed 33 people and a billion native animals nationally and destroyed 2,500 homes and a wilderness area the size of South Korea. The damage was most devastating in New South Wales state.

WHO team visits Wuhan city as China's coronovirus death toll jumps to 2,442 February 22, 2020 at 05:32PM

Ninety-seven more people died in China due to coronavirus, taking the death toll to 2,442, officials said on Sunday, as a team of WHO experts visited the worst-affected Wuhan city in Hubei province. Ninety-seven more people died in China due to coronavirus, taking the death toll to 2,442, officials said on Sunday, as a team of WHO experts visited the worst-affected Wuhan city in Hubei province.

मुंबई हवाई अड्डे पर मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम और नेपाल से आने वाले यात्रियों की भी स्क्रीनिंग शुरू February 22, 2020 at 05:23PM

मुंबई/बीजिंग. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम और नेपाल से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा किइसके साथ ही चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

चीनी अधिकारियों से क्लीयरेंस नहीं मिल पाने की वजह से भारतीय एयर फोर्स का स्पेशल विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर तैयार खड़ा है। विमान में मेडिकल उपकरण लोड किए गए हैं। उधर, चीन के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में अब तक 2346 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 64 बजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

हुबेई प्रांत में 15,299 लोग ठीक हुए

हेल्थ कमीशन के मुताबिक, हुबेई प्रांत में 15,299 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 630 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 96 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ईरान के अधिकारियों ने बताया कि वायरस की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 28 मामलों की पुष्टि हुई है।

चीन में शनिवार को 2230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली

चीन में अब तक लगभग 2442 लोगों की मौत, 76936 मामले सामने आए।

चीन में शनिवार को 2230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली, 22288 लोग अब तक ठीक हुए।

इटली में संक्रमितों की संख्या66 हुई, इनमें 62 मामले दो दिनों में सामने आए।

दक्षिण कोरिया में दो लोगों की मौत और556 मामले सामने आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई एयरपोर्ट। -फाइल फोटो

ट्रम्प ने बाहुबली थीम पर बना अपना वीडियो शेयर किया, कहा- भारत के 'महान दोस्तों' से मिलने के लिए उत्साहित हूं February 22, 2020 at 05:51PM

वॉशिंगटन.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को परिवार समेत भारत दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को फिल्म बाहुबली की थीम पर बना एक वीडियो रीट्वीट किया। इसमें वह अमरेंद्र बाहुबली के रूप में नजर आए। 81 सेकंड के इस वीडियो में मेलानिया और उनकी बेटी इवांका और बेटे जूनियर ट्रम्प भी दिखाई दिए। वीडियो को Solmemes1 नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसे रीट्वीट करते हुए ट्रम्प ने लिखा- भारत में अपने दोस्तों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।

वीडियो में क्या है?
वीडियो में फिल्म बाहुबली में अलग-अलग दृश्य दिखाए गए हैं। शुरुआत जंग के मैदान से होती है। इसमें बाहुबली बने प्रभास के चहरे पर ट्रम्प का चेहरा लगाया गया, जो अपने माहिष्मतिसाम्राज्य की रक्षा के लिए जंग के मैदान में तलवार, धनुष-बाण और भाले से दुश्मनों की सेना को धरासायी करते हैं। एक दृश्य में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया और उनकी बेटी इवांकाभी दिखाई दे रही हैं। दूसरे दृश्य मेंट्रम्प के स्वागत में नरेंद्र मोदी माहिष्मति के लोगों को मिठाइयां बांटते नजर आते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trump shared his video on Bahubali theme, said- I am excited to meet 'great friends' of India
Trump shared his video on Bahubali theme, said- I am excited to meet 'great friends' of India

China reports 648 new cases of coronavirus, but infections outside Hubei falling February 22, 2020 at 05:04PM

China on Sunday reported a rise in the number of new confirmed cases of coronavirus, but the number of fresh infections and deaths outside of the epicentre of central Hubei province continued to fall. That brought the total number of confirmed cases in China to 76,936. The nationwide death toll rose by 97 to 2,442, but only one new death was outside of Hubei.

आपके वाॅट्सएप की ग्रुप चैट्स सुरक्षित नहीं, अनजान भी मैसेज पढ़ सकते हैं, लाखाें ग्रुप्स की लिंक इंटरनेट पर मौजूद February 22, 2020 at 03:44PM

सैन फ्रांसिस्काे .दुनिया के 200 कराेड़ और भारत के 40 कराेड़ लाेग अपने माेबाइल पर वाॅट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और हर यूजर कई ग्रुप से जुड़ा हाेता है। यदि आप भी उन लाेगाें में से हैं, जाे ऐसे ग्रुप्स पर निजी जानकारी शेयर करते हैं ताे सतर्क हाे जाएं। आपके ग्रुप्स के मैसेज अनजान व्यक्ति आसानी से पढ़ सकते हैं। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आपका नाम और फाेन नंबर भी अनजान हाथाें में पड़ सकता है।


दरअसल, वेबसाइट मदरबाेर्ड की रिपाेर्ट के अनुसार, लाखाें वाॅट्सएप ग्रुप की लिंक गूगल पर उपलब्ध है। मदरबाेर्ड की टीम ने संयुक्त राष्ट्र से अधिमान्य एक एनजीओके वाॅट्सएप ग्रुप का पता लगाया और वह जुड़ भी गई। सुरक्षा से जुड़ी वाॅट्सएप की इस खामी की जानकारी सबसे पहले जॉर्डन विल्डन नामक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने पता लगाया कि वाॅट्सएप के ‘Invite to Group Link’ फीचर काे गूगल पर सर्च किया जा सकता है। एप रिवर्स इंजीनियर जेन वाॅन्ग के मुताबिक, ‘chat.whatsapp.com’ सर्च करने पर गूगल 4,70,000 रिजल्ट दिखाता है।


इसलिए हाे रहा: एडमिन लोगों को ग्रुप में शामिल करने के लिए ‘Invite to Group via Link’ फीचर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे इसे सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर शेयर कर देते हैं। ऐसे में गूगल जैसे सर्च इंजन इसे खोज लेते हैं।


वाॅट्सएप ने दी सफाई : प्रवक्ता एलिसन बाॅनी ने कहा कि ‘किसी कंटेंट की तरह इन्वाइट लिंक भी पब्लिक चैनल पर शेयर की जाए ताे कोई भी इस तक पहुंच सकता है।’ वहीं गूगल के लाइजन अफसर डैनी सुलिवान ने ट्वीट किया,‘गूगल और अन्य सर्च इंजन ओपन वेब में उपलब्ध रिजल्ट दिखाते हैं।’ हालांकि मामला उजागर हाेने के बाद गूगल ने इंडेिक्संग बंद कर दी। हालांकि अन्य सर्च इंजन पर यह उपलब्ध है।

वाॅट्सएप पर प्राइवेसी का खतरा बरकरार है

  • मई 2019 में इजराइली साॅफ्टवेयर पेगासस नामक स्पाइवेयर टूल से वाॅट्सएप काे हैक करने की खबरें अाईं। इनके जरिए यूजर का क्लाउड अाधारित अकाउंट एक्सेस िकया जा सकता था।
  • नवंबर 2019 में भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने वाॅट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की थी कि एमपी4 फाइल के साथ वायरस फैल रहा है। इससे यूजर्स की निजी जानकारियां चोरी होने का खतरा है। इसलिए इस फाइल काे डाउनलाेड न करें।

एडमिन ऑनलाइन लिंक शेयर न करें : एक्सपर्ट

एक्सपर्ट्स की मानें तो एडमिन खुद ही ग्रुप इनवाइट्स काे ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं। उन्हें लिंक सिर्फ उन्हीं लाेगाें से शेयर करनी चाहिए जिन्हें वे जानते हैं। किसी वेबसाइट पर शेयर नहीं करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेबसाइट मदरबाेर्ड की रिपाेर्ट के अनुसार, लाखाें वाॅट्सएप ग्रुप की लिंक गूगल पर उपलब्ध है।

US-Taliban peace talks were impossible without Pakistan: Shah Mehmood Qureshi February 22, 2020 at 05:42AM

Nevada caucuses present new test to Democrats after chaotic Iowa contest February 22, 2020 at 01:19AM

The Democratic race has narrowed to eight candidates vying for their party's nomination to challenge Republican President Donald Trump in the November 3 election. Even with the smaller field, the caucus system remains complicated and presents more potential challenges to the party, which came under heavy criticism when the Iowa vote went awry.