Saturday, October 24, 2020
फ्रांस में फिर एक दिन में 45 हजार से ज्यादा संक्रमित; ब्रिटेन में हेल्थ वर्कर्स को क्रिसमस तक मिलेगी वैक्सीन October 24, 2020 at 03:39PM
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.29 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 3 करोड़ 16 लाख 59 हजार 986 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 11.54 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। फ्रांस में तमाम कोशिशों के बाद सरकार संक्रमण के बढ़ते मामलों या कहें दूसरी लहर पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। यहां शनिवार को 45 हजार नए संक्रमित मिले। ब्रिटेन से अच्छी खबर है। यहां क्रिसमस के पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन उपलब्ध होने के दावा किया गया है।
फ्रांस में सरकारी प्रयास कारगर नहीं
फ्रांस में शनिवार को 45 हजार 422 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को यह आंकड़ा 42 हजार से कुछ ज्यादा था। कुल मिलाकर देश में अब तक करीब 11 लाख संक्रमित मिल चुके हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इतना ही नहीं सरकार ने पहली बार माना है कि 9 शहरों मे लॉकडाउन के वैसे नतीजे नहीं मिले, जैसी उम्मीद थी। लिहाजा, नई रणनीति पर विचार किया जा रहा है। संभव है कि बेल्जियम की तर्ज पर यहां पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू किया जाए। हालांकि, सरकार को डर इस बात का है कि पहले की तरह लोग इसके विरोध में सड़कों पर न उतर आएं। इटली में भी शनिवार को 20 हजार के करीब नए मामले सामने आए।
ब्रिटेन में वैक्सीन की तैयारी
ब्रिटेन सरकार ने फैसला किया है कि देश के हेल्थ नेटवर्क जिसे एनएचएस कहा जाता है, के सभी वर्कर्स को क्रिसमस के पहले ही वैक्सीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, इस बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। एनएचएस के ट्रस्ट चीफ ने कहा- पूरी उम्मीद है कि क्रिसमस के पहले हमारे पास एक बेहतरीन वैक्सीन होगा। लेकिन, इसका पहला हक एनएचएस के फ्रंट लाइन वर्कर्स को है। अमेरिका में भी तीसरे चरण के वैक्सीन ट्रायल शनिवार से शुरू हो गए।
बेल्जियम में कल से लॉकडाउन संभव
कोरोनावायरस शुरू होने के बाद बेल्जियम सरकार दूसरी बार नेशनल लॉकडाउन लगाने जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार आज इस पर फैसला लेगी और इसे सोमवार से पूरे देश में सख्ती से लागू किया जाएगा। सरकार ने फिलहाल अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। इसके साथ ही नॉन अर्जेंट सर्जरीज टालने का फैसला भी किया है। इसका मकसद अस्पतालों में भीड़ कम करना और बेड खाली रखना है। नए प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू ने कहा- इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है। हमें अपने सिस्टम को बेहद जल्द दुरुस्त करना होगा। सभी तरह के इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। पार्कों को बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए जा चुके हैं। सभी तरह के होटल, बार और रेस्टोरेंट्स भी बंद हैं।
फ्रांस में इमरजेंसी प्लान तैयार
फ्रांस की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इससे निपटने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। देश के 9 शहरों में पहले ही नाइट कर्फ्यू था। अब इसे कुछ और क्षेत्रों में लगाने की तैयारी भी की जा चुकी है। शुक्रवार को यहां 43 हजार नए मामले मिले थे। शनिवार को यह आंकड़ा कुछ कम होकर 41 हजार पर आ गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में मकान मालिक धमकी दे रहे, अगर बाइडेन जीते तो किराया बढ़ा देंगे, हारे तो दो साल नहीं बढ़ाएंगे October 24, 2020 at 02:49PM
(नील विगडाेर) अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव के सर्वे में जो बाइडेन के आगे दिखने पर ट्रम्प समर्थकों ने नया पैंतरा चला है। टम्प समर्थक अब कोलोराडो, टेक्सास, फ्लोरिडा समेत कई प्रांतों में मकान मालिकों की ओर से किराएदारों को नोटिस भेजकर धमकी दे रहे हैं। नोटिस में कहा गया है कि ‘अगर चुनाव में जो बाइडेन की जीत हुई, तो मकान का किराया बढ़ा दिया जाएगा।
अगर ट्रम्प जीते तो दो साल तक किराया नहीं बढ़ाएंगे। हम सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि रिजल्ट के बाद हम क्या कर सकते हैं। अगर ट्रम्प जीते तो हम सब जीत जाएंगे, लेकिन बाइडेन जीते तो फिर हम सब हार जाएंगे।’ सिर्फ यही नहीं, ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में औजार बनाने वाली एक कंपनी ने तो बाइडेन के जीतने पर कर्मचारियों को पूरी तरह से कार्यमुक्त करने तक की धमकी दे दी है।
किराएदारों ने की शिकायत
कोलोराडो के सेक्रेटरी ऑफिस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें किराएदारों की ओर से शिकायत मिली है। ई-मेल से भेजी गई इस चिट्ठी को अटॉर्नी जनरल को भेजा जाएगा। इसमें किराएदारों को धमकी भरे अंदाज में लिखा गया है कि ‘हम हर चीज की कीमत वसूलेंगे। कृपया इस बात को समझिए कि अगर जो बाइडेन हमारे अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो फिर आप जो कुछ भी करेंगे उसके लिए आपको कीमत चुकानी होगी और माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा।
हर चीज के दाम बढ़ जाएंगे। जरूरी सामान, गैस, किराने का सामान, नए परमिट्स, फीस और दूसरी सभी चीजें पहले ही महंगी हैं। ऐसे में उनका किराया भी बढ़ा दिया जाएगा, ताकि इन खर्चों को पूरा किया जा सके। यह आशंका भी जताई कि किराया दोगुना भी हो सकता है। वहीं अंत में यह भी लिखा है कि अगर राष्ट्रपति ट्रम्प दोबारा चुने गए तो फिर कम से कम दो सालों तक किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। लेकिन, यह सब कुछ चुनाव के नतीजे पर निर्भर करेगा।
बाइडेन जीते तो 20 हजार ज्यादा किराया देना पड़ेगा
काेलाेराडाे के ट्रेलर पार्क में रहने वाले जुआना हर्नांदेज बताते हैं कि वह इस बात काे लेकर परेशान है कि यदि बाइडेन जीत गए ताे उन्हें 20 हजार रुपए का अतिरिक्त किराया भरना पड़ेगा। इधर, अप्रवासियाें के अधिकाराें की वकालत करने वाली सीनेटर जूली गाेंजालिस का कहना है कि चुनाव परिणाम से एक-दाे हफ्ते पहले इस तरह की धमकियों का कोई औचित्य नहीं है।
आरोप: धमकी भरा नोटिस वोटिंग इरादे में बदलाव ला सकता है
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अर्ली वोटिंग शुरू हो गई है। इधर, डेमोक्रेट समर्थकों का कहना है कि स्वाभाविक तौर पर इस नोटिस के बाद यहां रहने वाले लोग दबाव में हैं और वे अपने वोटिंग के इरादे में बदलाव ला सकते हैं। किराएदार मतदाताओं को इस बात की चिंता सता रही है कि मकान मालिक इसके बाद कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। इधर, अटॉर्नी जनरल के प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। अभी केवल पत्र के तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RAW चीफ से मुलाकात के बाद झुके प्रधानमंत्री ओली, सोशल मीडिया पर शेयर किया देश का पुराना नक्शा October 24, 2020 at 02:48PM
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विजयदशमी की बधाई देने में अपनी तस्वीर के साथ साेशल मीडिया पर अपने देश का पुराना नक्शा साझा किया, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा शामिल नहीं है। ओली के रुख में यह बदलाव भारत की खुफिया एजेंसी RAW के चीफ सामंत कुमार गाेयल से बुधवार काे काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास बलुआतार में मुलाकात के बाद आया है।
गोयल ने बुधवार रात को ओली से पीएम आवास पर मुलाकात की थी। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी अगले महीने नेपाल जा रहे हैं। नेपाली मीडिया रिपाेर्टाें के अनुसार, ओली ने यह बधाई शुक्रवार काे अपने एकाउंट से दी। हालांकि ओली के एकाउंट पर नक्शे सहित उनकी तस्वीर शनिवार काे दिखाई नहीं दी।
विपक्षी दलों ने साधा निशाना
पुराना नक्शा साझा करने पर प्रमुख विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय नेता गगन थापा ने कहा कि ओली व्यक्तिगत रूप से काेई भी नक्शा लगा सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें संसद से पास नए नक्शे का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ओली का यह कदम देश के हित में नहीं है।
20 मई को जारी किया था नया नक्शा
नेपाल ने 20 मई काे नया नक्शा जारी किया था, जिसमें भारत के उत्तराखंड में धारचूला जिले के इलाके कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा काे शामिल किया गया है। जून में संसद से पारित कर नए नक्शे काे मंजूरी दी गई थी, जिसका भारत ने विराेध किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गंदा कहा? पड़ताल में दावा आधा झूठ निकला October 24, 2020 at 02:40PM
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में भारत को ‘गंदा’ कहा।
23 अक्टूबर को रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट जो बाइडेन के बीच अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी। इसी डिबेट का 3 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रंप कहते दिख रहे हैं - India is Filthy।
कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर गौरव पांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ट्रंप ने भारत को गंदा कहा।
और सच क्या है ?
- वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि ट्रंप की स्पीच में से एक वाक्य से बीच का हिस्सा एडिट कर वायरल किया गया है। अलग-अलग की वर्ड के जरिए हमने इंटरनेट पर इसी प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़े वीडियो सर्च करने शुरू किए। न्यूज एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर हमें 1 मिनट 42 सेकंड का वीडियो मिला। जिसमें ट्रंप द्वारा भारत के बारे में कही गई पूरी बात सुनी जा सकती है।
- डोनाल्ड ट्रंप वीडियो में क्लाइमेट चेंज की दिशा में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। वे कहते हैं - कार्बन एमिशन के मामले में हमारा प्रदर्शन पिछले 35 सालों की तुलना में सबसे ज्यादा बेहतर रहा। हम यही कर सकते हैं। इसके बाद ट्रंप वह वाक्य बोलते हैं, जिसके आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारत को गंदा कहा।
- ट्रंप ने कहा - Look at China, how filthy it is. look at Russia, look at, India, it’s so filthy, the air is filthy,”। इसका हिंदी अनुवाद होगा- चीन को देखो, कितनी गंदगी है। रूस को देखो, भारत को देखो, बहुत गंदगी है, वहां की हवा गंदी है, "। स्पष्ट हो रहा है कि ट्रंप ने भारत को गंदा नहीं कहा, बल्कि भारत की एयर क्वालिटी को गंदा कहा है।
- Look at India, its filthy स्पीच के ये 5 शब्द बोलते हुए ट्रंप का 3 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और दावा किया गया कि ट्रंप ने भारत को गंदा कहा है। जबकि Look at India, its filthy के बाद ट्रंप ने आगे the air is filthy भी कहा। यानी वे भारत की एयर क्वालिटी को खराब बता रहे थे, न कि देश को।
- अब सवाल ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप भारत की एयर क्वालिटी का जिक्र कर क्यों रहे थे? दरअसल, डिबेट के दौरान उनसे पेरिस समझौते से बाहर होने की वजह पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने पहले कार्बन एमिशन के मामले में अमेरिका कि उपलब्धियां गिनाईं। फिर चीन, रूस और भारत की एयर क्वालिटी की स्थिति को गंदा बताया ( जिससे साबित हो सके कि अमेरिका अन्य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है)। फिर बोले कि "पेरिस समझौते से हम बाहर हो गए क्योंकि हमें खरबों डॉलर खर्च करने पड़ रहे थे, और हमारे साथ अनुचित व्यवहार किया जाता था। हमारा कारोबार छीना जाता। मैं ये सैक्रिफाइस नहीं कर सकता था।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन ने सीमा से लगे नेपाल के 7 जिलों में जमीन हथियाई, गांवों और मकानों पर भी कब्जा किया October 24, 2020 at 04:38AM
खुफिया एजेंसियों ने केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है। इसमें कहा गया है कि चीन ने सीमा से लगे नेपाल के 7 जिलों में अवैध तरीके से जमीन हथियाई है। दोलखा जिले में चीन ने नेपाल की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा को करीब 1500 मीटर तक बढ़ा दिया है।
एजेंसियों ने कहा है कि हालात और भी बदतर हो सकते हैं, क्योंकि नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) की विस्तारवादी नीति का बचाव कर रही है। एजेंसियों ने सर्वे डिपार्टमेंट की रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें चीन द्वारा जमीन हथियाने की बात कही गई थी और यह भी कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने इस रिपोर्ट को नजरंदाज कर दिया था।
नेपाल की ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा को खिसका रहा चीन
एजेंसियों ने बताया कि चीन नेपाल के दोलखा, गोरखा, दारचूला, हुमला, सिंधुपाल चौक, रसुआ और संखुआसभा में जमीनों पर कब्जा कर रहा है। चीन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को दोलखा में पिलर नंबर 57 तक बढ़ा दी है। ये पहले केरलांग के शिखर तक थी। गोरखा जिले में पिलर नंबर 35, 37, 38 तक सीमा को बढ़ा दिया है। सोलुखुंबू में पिलर नंबर 62 तक ऐसा किया गया है।
घरों और गांवों पर कब्जा, जबकि टैक्स जाता है नेपाल सरकार को
पिलर नंबर 35, 37 और 38 रुई गांव और टाम नदी के इलाके में आते हैं। नेपाल का आधिकारिक नक्शा इस गांव को अपने क्षेत्र में बताता है और यहां के निवासी नेपाल सरकार को टैक्स देते हैं। इसके बावजूद चीन ने इस इलाके को 2017 में तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन ऑफ चाइना का हिस्सा घोषित कर रखा है। कई घर हैं, जो पहले नेपाल का हिस्सा थे, उन पर चीन ने कब्जा लिया है और इन्हें चीन का हिस्सा घोषित कर दिया है।
नेपाल के मंत्रालय ने भी जिक्र किया था
हाल ही में नेपाल के कृषि मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की थी, इसमें चीन की जमीन हथियाने की हरकत का जिक्र किया गया था। इसमें कहा गया था कि नेपाल के 4 जिलों में 11 जगहों पर चीन ने जमीनें हथियाई हैं।भारतीय एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2005 से ही नेपाल चीन के साथ सीमा वार्ता करने से परहेज कर रहा है और नेपाल की सरकार चीन के सामने अपनी जमीनों पर दावा पेश करना ही नहीं चाहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बोले- कुलभूषण जाधव का केस दोबारा ICJ ले जाना चाहता है भारत October 24, 2020 at 04:34AM
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि भारत जासूसी के आरोप में पकड़े गए कुलभूषण जाधव का केस दोबारा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में ले जाना चाहता है। यही वजह है कि वह कुलभूषण को एक बार फिर राजनयिक पहुंच देने की पेशकश को नकार रहा है। कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ पर विदेश मंत्रालय में हुए समारोह में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का लगातार उल्लंघन कर रहा है।
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान दुश्मन देश की इस चाल को बखूबी समझता है। भारत पहले भी ICJ गया था। वहां वह नाकाम हो गया, क्योंकि पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले का अनुपालन किया है। भारत यही कोशिश दोबारा करना चाहता है। पाकिस्तान उसकी इस कोशिश को कामयाब न होने देने के लिए सभी कदम उठाएगा।
'कश्मीर को विशेष दर्जा मिलने तक बातचीत नहीं'
कुरैशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा विशेष दर्जा दिए जाने तक नई दिल्ली के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकती। भारत ने वहां लगातार तालाबंदी कर रखी है। हम कश्मीर में हो रहे भौगोलिक बदलाव से फिक्रमंद हैं। वहां बहुमत अल्पसंख्यक में बदल रहा है। कुरैशी ने यह भी दावा किया कि भारत गिलगित-बाल्टिस्तान में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा था। वहां उसने राजनीतिक सुधारों पर आम सहमति बनाने के लिए की जा रही पाकिस्तान की कोशिशों में अड़गा लगाया। भारत पाकिस्तान की हर छोटी से छोटी चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है।
भाजपा सरकार का रवैया आक्रामक
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा वाली भारत की भाजपा-आरएसएस की सरकार लगातार पाकिस्तान समेत दूसरे पड़ोसी देशों के खिलाफ आक्रामक मुद्रा अपना रही है। इससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। पाकिस्तान भारत को कुलभूषण जाधव के मामले में एक वकील नियुक्त करने के लिए कह रहा है। उसकी समीक्षा याचिका इस्लामाबाद हाई कोर्ट में लंबित है। अब तक भारत कहता आया है कि वह किसी पाकिस्तानी वकील को नियुक्त नहीं करेगा। उसने एक इंटरनेशनल रिप्रजेंटेटिव के लिए कहा है, लेकिन पाकिस्तान ने उसकी यह मांग खारिज कर दी है।
जाधव की सजा की समीक्षा करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की एक स्थायी समिति ने हाल में कुलभूषण जाधव को मिली मौत की सजा की समीक्षा करने वाले बिल को मंजूरी दी है। पाकिस्तानी जेल में बंद जाधव को मिलिट्री कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है।बहस में हिस्सा लेते हुए पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने कहा था कि बिल को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक पेश किया गया है। अगर संसद ने इसे मंजूरी नहीं दी तो पाकिस्तान को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trump to vote in Florida, Biden heads to Pennsylvania October 23, 2020 at 10:27PM
नवाज के दामाद की किडनैपिंग फुटेज जारी करने वाले जियो न्यूज के रिपोर्टर इमरान अगवा, फौज-आईएसआई पर शक October 23, 2020 at 10:13PM
पाकिस्तान के सबसे बड़े टीवी न्यूज चैनल ‘जियो न्यूज’ के सीनियर रिपोर्टर अली इमरान सैयद को शुक्रवार रात अगवा कर लिया गया। अली ने मंगलवार को कराची के उस होटल के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर रिलीज किए थे, जहां से नवाज शरीफ की बेटी मरियम के पति कैप्टन सफदर को फौज जबरदस्ती अपने साथ ले गई थी।
सीनियर जर्नलिस्ट नसीम जेहरा ने इमरान की जल्द रिहाई की मांग करते हुए सवाल किया- क्या बिना अगवा किए अली से पूछताछ नहीं की जा सकती थी। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी इस मामले में सवाल उठाते हुए इमरान की जल्द रिहाई की मांग की है। जुलाई में एक बड़े पत्रकार मतीउल्लाह जेन को भी अगवा किया गया था। बवाल मचने पर उन्हें नाटकीय ढंग से रिहा कर दिया गया था।
कैसे हुआ किडनैप
इमरान की पत्नी ने कहा- मेरे पति शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बेकरी से सामान लेने गए थे। उन्होंने आधे घंटे में आने की बात कही थी। कई घंटे बाद जब वे नहीं लौटे तो हमने तलाश शुरू की। उनकी कार और फोन घर से कुछ दूर मिले। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा है कि वो इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। सिंध के सीएम मुराद अली शाह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
क्या अगवा किए बिना पूछताछ नहीं हो सकती थी?
सीनियर जर्नलिस्ट नसीम जेहरा ने ट्वीट में कहा- अली इमरान के पास कराची के उस होटल के फुटेज थे, जिससे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर को गिरफ्तार किया गया था। कई और जर्नलिस्ट्स ने भी इमरान को फौरन रिहा किए जाने की मांग की है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी बयान जारी किया। कहा- इमरान का जल्द से जल्द पता लगाया जाए।
फौज और आईएसआई पर शक क्यों
अली की किडनैपिंग का सीधा शक पाकिस्तानी फौज और आईएसआई पर है। दरअसल, सोमवार को कराची के एक होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर मरियम के पति कैप्टन सफदर को गिरफ्तार किया गया था। इसे मरियम ने किडनैपिंग कहा था। कुछ घंटे बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। आर्मी ने इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया था। लेकिन, अली इमरान ने होटल के फुटेज हासिल किए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे फौज बेनकाब और फिर नाराज हो गई।
जेन के बाद अली
इसी साल जुलाई में वक्त न्यूज के सीनियर जर्नलिस्ट मतीउल्लाह जेन को किडनैप किया गया था। तब कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि जेन के पास फौज से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं। सुबह अगवा किए गए जेन को काफी टॉर्चर करने के बाद उसी दिन देर रात नाटकीय ढंग से रिहा कर दिया गया था। इस मामले में कई देशों ने सवाल उठाए थे। हालांकि, जेन ने अब तक यही नहीं बताया कि उन्हें किसने और क्यों अगवा किया था और पूछताछ में क्या पूछा गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today