Tuesday, August 18, 2020

फेसबुक ने कहा- ट्रम्प ने नफरत वाला भाषण या गलत जानकारी पोस्ट की तो उसे डिलीट कर देंगे August 18, 2020 at 08:17PM

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को सीधी चेतावनी दी है। फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग आफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि अगर ट्रम्प कंपनी के मानकों को तोड़ते हैं तो यह प्लेटफॉर्म उनके पोस्ट हटा देगा।
मंगलवार को एमएसएनबीसी से बातचीत करते हुए सैंडबर्ग ने कहा कि अगर राष्ट्रपति नफरत वाला भाषण या कोरोना को लेकर कोई गलत जानकारी पोस्ट करते हैं तो उसे डिलीट कर दिया जाएगा।

2016 में फेसबुक पर लगे थे कई आरोप

अमेरिका में 2016 में हुए चुनावों में फेसबुक पर कई आरोप लगे थे। आरोप था कि फेसबुक के जरिए विदेशी ताकतों ने चुनाव में दखलअंदाजी की। हालांकि, फेसबुक अब सख्त कदम उठा रही है। चुनावों को लेकर लोगों में दुविधा कम करने के लिए फेसबुक ने पिछले हफ्ते 'वोटिंग इन्फार्मेशन सेंटर' शुरू किए हैं। इससे अमेरिकी लोगों को वोटिंग के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक यह सेंटर फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी मौजूद रहेंगे।

बॉयकॉट के बाद बदला नियम
ट्रम्प की पोस्ट पर एक्शन न लेने और कंपनी के ढीले रवैये की वजह से विज्ञापन देने वाले 400 लोगों ने फेसबुक का बॉयकॉट कर दिया था। कंपनी के कर्मचारी भी विरोध में आवाज उठाने लगे थे। इसके बाद कंपनी ने हेट स्पीच और गलत खबरों पर एक्शन लेना शुरू किया है। फेसबुक ने कहा है कि उसने चुनाव में दखल से निपटने के लिए दुनिया के कुछ सबसे एडवांस सिस्टम बनाए हैं, और हमेशा उन्हें बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

फेसबुक मौजूदा समय में भारत में भी विवादों में है। कांग्रेस का आरोप है कि यह सत्ताधारी पार्टी भाजपा का समर्थन करती है।

अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. ट्रम्प ने कोरोना पर फिर चीन को घेरा:अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- चीन ने उनके देश और दुनिया के साथ जो किया वह सोच से परे, उनसे बातचीत नहीं करना चाहता

2. ट्रम्प के खिलाफ केस:मुकदमा करने वालों ने कोर्ट से कहा- राष्ट्रपति पोस्टमास्टर जनरल के साथ मिलकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डाल रहे; पोस्टल डिपार्टमेंट की फंडिंग रुकवाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग आफिसर शेरिल सैंडबर्ग। उन्होंने कहा कि अगर ट्रम्प कंपनी के मानकों को तोड़ेंगे तो उनके पोस्ट पर एक्शन लिया जाएगा। -फाइल फोटो।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- चीन ने उनके देश और दुनिया के साथ जो किया वह सोच से परे, उनसे बातचीत नहीं करना चाहता August 18, 2020 at 07:07PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को एक बार फिर कोरोनावायरस को लेकर चीन को घेरा है। ट्रम्प ने कहा कि वह चीन के साथ बातचीत करने को तैयार नहीं हैं। चीन ने अमेरिका और दुनिया के साथ जो किया है वह सोच से परे है।

बिडेन स्मार्ट नहीं कमजोर हैं: ट्रम्प
एरिजोना के युमा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा, "मैंने चीन के साथ बातचीत टाल दी है। मैं उनसे अभी बात नहीं करना चाहता।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नींद में रहने वाले जो बिडेन चुनाव जीतेंगे तो चीन हम पर हुकूमत करने लगेगा। बिडेन सबकुछ चीन को दे देंगे। बिडेन स्मार्ट नहीं हैं, वह कमजोर हैं।

कई चीनी कंपनियों पर लग सकता है प्रतिबंध
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं ट्रम्प चीन पर हमलावर होते जा रहे हैं। इससे पहले 17 अगस्त को उन्होंने संकेत दिया था कि वह और भी चीनी कंपनी जैसे- ई-कॉमर्स साइट अलीबाबा पर प्रतिबंध लगाएंगे। ट्रम्प पहले ही चीनी कंपनी बाइटडांस को 90 दिन के अंदर टिकटॉक का अमेरिकी बिजनेस बेचने का आर्डर जारी कर चुके हैं। ट्रम्प ने कहा था कि उनके पास ऐसे सबूत हैं, जिनसे भरोसा होता है कि बाइटडांस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. ट्रम्प का चीनी कंपनी को आदेश:अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाइटडांस से कहा- अमेरिका में 90 दिन में टिकटॉक बिजनेस बेचो, यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा

2. ट्रम्प के खिलाफ केस:मुकदमा करने वालों ने कोर्ट से कहा- राष्ट्रपति पोस्टमास्टर जनरल के साथ मिलकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डाल रहे; पोस्टल डिपार्टमेंट की फंडिंग रुकवाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में एरिजोना के युमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैंपेन के एक इवेंट के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

Kim Jong Un stirs suspense with rare meeting on mystery issue August 18, 2020 at 06:46PM

The state’s official Korean Central News Agency offered few clues about the gathering of the Central Committee, saying it will “discuss and decide on an issue of crucial significance in developing the Korean revolution and increasing the fighting efficiency of the Party.” It didn’t elaborate.

अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी के 200 छात्र संक्रमित, 2 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे क्वारैंटाइन; दुनिया में अब 2.23 करोड़ केस August 18, 2020 at 05:43PM

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 23 लाख 5 हजार 880 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 50 लाख 45 हजार 879 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 84 हजार 338 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी में 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए हैं। यूएसए के पांच राज्यों के स्कूलों के 2000 से ज्यादा बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा में सबसे ज्यादा 175 स्टूडेंट संक्रमित मिले हैं। दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रेडेम है, जिसके 80 से ज्यादा स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जॉर्जिया के चेरोकी काउंटी स्कूल के सबसे ज्यादा 1100 बच्चों को क्वारैंटाइन किया गया है। अमेरिका में 3 अगस्त को स्कूल और कॉलेज दोबारा खोलने की इजाजत दी गई थी।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 56,55,974 1,75,074 30,11,098
ब्राजील 34,11,872 1,10,019 25,54,179
भारत 27,66,626 53,014 20,36,703
रूस 9,32,493 15,872 7,42,628
साउथ अफ्रीका 5,92,144 12,264

4,85,468

पेरू 5,49,321 26,658 3,74,019
मैक्सिको 5,31,239 57,774 3,63,307
कोलंबिया 4,89,122 15,619 3,12,323
चिली 3,88,855 10,546 3,62,440
स्पेन 3,84,270 28,670 उपलब्ध नहीं

साउथ अफ्रीका: अमेरिका के वैक्सीन का ट्रायल होगा
दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द शुरू होगा। अमेरिकी कंपनी बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम नोवावैक्स है। इसके डोज 2900 से ज्यादा वॉलंटियर्स को दिए जाएंगे। कंपनी ने इसे सार्स कोव-2 के जेनेटिक सीक्वेंस की मदद से तैयार किया है। साउथ अफ्रीका में अब तक 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 12 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।

ब्राजील: 24 घंटे में करीब 50 हजार मामले
ब्राजील में बीते 24 घंटे में 47 हजार 784 नए मामले सामने आए हैं और 1352 मौतें हुई हैं। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब संक्रमितों की संख्या 34 लाख 7 हजार 354 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 9 हजार 888 हो गया है। इसके बावजूद कई बिजनेस एक्टिविटीज शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

इजराइल: चीन के 110 मजदूर संक्रमित मिले
इजराइल में कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े 110 मजदूर संक्रमित मिले हैं, ये सभी चीन के हैं। ये टेकवा शहर के पेटाच इलाके में रह रहे थे। प्रशासन को सबसे पहले 13 अगस्त को यहां रहने वाले 13 से 20 मजदूरों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। जांच कराए जाने के बाद इनमें से 110 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

आयरलैंड: पाबंदियां बढ़ाई गईं
आयरलैंड ने मंगलवार से पाबंदियां बढ़ा दी हैं। सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया गया है। अगले दो हफ्ते तक पब्लिक प्लेस पर भीड़ वाले प्रोग्राम नहीं होंगे। लोगों से अपील की गई है वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करें। हालांकि, छोटे कारोबारियों को दुकानें खोलने की छूट दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार की फोटो कैलिफोर्निया के हॉलीवुड हाई स्कूल की है। अमेरिका में स्कूल-कॉलेज 3 अगस्त से खुल गए थे।

राष्ट्रपति कीता ने इस्तीफा दिया, कहा- खूनखराबा नहीं चाहते; एक दिन पहले विद्रोही सैनिकों ने गनपॉइंट पर गिरफ्तार किया था August 18, 2020 at 05:43PM

पश्चिमी अफ्रीका के देश माली में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। विद्रोही सैनिकों ने तख्तापलट करते हुए राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को गन पॉइंट पर गिरफ्तार किया है। राष्ट्रपति ने इसके बाद अपना इस्तीफा देते हुए संसद भंग कर दी। उन्होंने कहा कि वह खून खराबा नहीं चाहते हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। माली में राष्ट्रपति को हटाने के लिए कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे थे।

विद्रोह के पीछे चार अधिकारी

माली की सेना ने मंगलवार सुबह से ही विद्रोह शुरू कर दिया था। इसके पीछे सेना के चार अधिकारी बताए जा रहे हैं। विद्रोही सैनिकों का नेतृत्व काती कैंप के डिप्टी हेड कर्नल मलिक डियाओ और कमांडर जनरल सादियो कमारा ने किया। माना जा रहा है कि यह विद्रोह सैनिकों के वेतन विवाद से जुड़ा है। मंगलवार को राष्ट्रपति आवास को घेर लिया गया था। बमाको की सड़कों पर सैनिक खुलेआम गोलीबारी कर रहे थे। विद्रोहियों ने कई मंत्रियों और अफसरों को गिरफ्तार किया था। एक सरकारी इमारत में आग लगा दी गई। वहीं, माली का सरकारी टीवी चैनल भी बंद कर दिया गया है।

राजधानी बमाको के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर सैन्य तख्तापलट की सूचना पर खुशी जताने पहुंचे लोग।

यूएन ने कहा- बिना शर्त तुरंत रिहाई हो

यूनाइटेड नेशंस के महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसके साथ ही अफ्रीकन यूनियन के चेयरमैन मूसा फकी महामत ने ट्वीट किया, "मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और माली सरकार के दूसरे नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना करता हूं और तुरंत रिहाई की मांग करता हू्ं।"

भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से घर से निकलने से रोका
माली में भारतीय दूतावास ने कहा है कि हमारी देश के हालातों पर नजर है। राजदूत अंजनी कुमार सहाय ने बताया कि हमारे किसी भी कर्मचारी को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि दूतावास की ओर से माली में रहने वाले सभी भारतीयों से अपील की गई है अभी घरों से बाहर न निकलें।

##

ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. अफ्रीकी देश में राजनीतिक संकट: माली में तख्तापलट की कोशिश; विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबकर कीता ने संसद भी भंग करने की घोषणा की है। -फाइल फोटो

मिशेल ओबामा VOTE लिखा नेकलेस पहनकर आईं, कहा- ट्रम्प देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं, हमें उनकी जरूरत नहीं August 18, 2020 at 04:25PM

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू हो चुका है। पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प हमारे देश के लिए गलत राष्ट्रपति हैं। वे ऐसे शख्स नहीं हैं, जिनकी देश को जरूरत है। मिशेल ने इस दौरान एक नेकलेस पहना हुआ था, जिस पर VOTE लिखा था।

मिशेल ओबामा के नेकलेस में वोट लिखा हुआ था।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने अपने 18 मिनट के भाषण में कहा कि ट्रम्प को यह साबित करने के कई मौके मिले कि वे काम कर सकते हैं। लेकिन, उन्होंने समस्याएं बढ़ाई हैं। वे मौजूदा समय के हिसाब से ठीक नहीं हैं।

वोट करने की अपील की

मिशेल ओबामा ने लोगों से वोट करने की भी अपील की। उन्होंने कहा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कई लोग मानते थे कि उनके वोट न देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसी का नतीजा हम भुगत रहे हैं। आज देश बंटा हुआ है। अगर इसमें बदलाव नहीं हुआ तो हालात बदतर हो जाएंगे।

2008 से 2016 तक व्हाइट हाउस में अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “मैं आज उन मुट्ठी भर लोगों में से एक हूं, जिन्होंने राष्ट्रपति पद के भारी बोझ और जबर्दस्त ताकत को देखा है। ट्रम्प इस पद को संभालने में नाकाम रहे हैं।”

ट्रम्प ने कहा- पुराना रिकॉर्ड किया भाषण सुनाया

मिशेल ओबामा के इस भाषण पर पलटवार करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘उनका भाषण लाइव नहीं था। इसे बहुत समय पहले रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने भाषण में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस का जिक्र तक नहीं किया।’’ इसके साथ ही ट्रम्प ने कहा कि यह भाषण बहुत ज्यादा विभाजनकारी था।

चार दिन चलेगा कन्वेंशन

डेमोक्रेटिक पार्टी का यह कन्वेंशन चार दिनों तक चलेगा। इस दौरान उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के नाम की आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। पहले यह कन्वेंशन विस्कांसिन में होना था। हालांकि, कोरोना के चलते यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा है। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा की जाती है। इसमें पार्टी के सभी नेता जुटते हैं।

यह खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. ट्रम्प के खिलाफ केस:मुकदमा करने वालों ने कोर्ट से कहा- राष्ट्रपति पोस्टमास्टर जनरल के साथ मिलकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डाल रहे; पोस्टल डिपार्टमेंट की फंडिंग रुकवाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुईं।

Mali's president announces resignation after armed mutiny August 18, 2020 at 04:14PM

The news of President Ibrahim Boubacar Keita’s departure was met with jubilation by anti-government demonstrators and alarm by former colonial ruler France, and other allies and foreign nations.

पुर्तगाल में 2 महिलाओं वाली नाव डूबी, तो 71 साल के हार्ट पेशेंट राष्ट्रपति उनकी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए August 18, 2020 at 02:51PM

पुर्तगाल के 71 साल के राष्‍ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी ने अलगर्व बीच पर डूब रही 2 महिलाओं की जान बचाई। राष्‍ट्रपति के इस साहसिक प्रयास की प्रशंसा हो रही है। दोनों महिलाएं नाव की सवारी कर ही थीं। इस बीच उनकी नाव पलट गई। वे अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही थीं।

समुद्र तट पर मौजूद राष्‍ट्रपति तत्काल तैरकर उनके पास गए और एक अन्‍य व्‍यक्ति की मदद से उनकी जान बचाई। राष्‍ट्रपति मर्सेलो देश के पर्यटन सेक्टर में जान फूंकने के लिए इन दिनों इस इलाके में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं।

राष्ट्रपति ने बताया कि समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही थीं। दोनों के मुंह में काफी मात्रा में समुद्र का पानी चला गया था। इस कारण दोनों तैर नहीं पा रही थीं। घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि 71 साल के राष्‍ट्रपति महिलाओं की पुकार सुनकर समुद्र में कूद गए और तैरकर उनके पास पहुंचे।

जेट स्‍की वाले व्‍यक्ति को देशभक्‍त करार दिया

इसी दौरान जेट स्‍की से एक और व्‍यक्ति पहुंच गया। सबने मिलकर इन्हें बचाया। राष्‍ट्रपति ने जेट स्‍की वाले व्‍यक्ति को देशभक्‍त करार दिया। मालूम हो, मर्सेलो हार्ट के मरीज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समुद्र तट पर मौजूद राष्‍ट्रपति तत्काल तैरकर महिलाओं के पास गए और एक अन्‍य व्‍यक्ति की मदद से उनकी जान बचाई।

माली में तख्तापलट की कोशिश; विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया August 18, 2020 at 10:17AM

माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबाकार केता को विद्रोही सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकार के प्रवक्ता ने बीबीसी को ये जानकारी दी। मिलकर बातचीत करने की अपील के बावजूद प्रधानमंत्री बाउबो सीसे को भी गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम अफ्रीकी देश में तख्तापलट की कोशिश मंगलवार सुबह राजधानी बमाको के पास एक मिलिट्री कैंप में फायरिंग से शुरू हुई। शहर में युवाओं ने सरकारी इमारतों में आग लगा दी। इसके बाद सरकार से नाराज सैनिकों ने सीनियर कमांडरों को भी बंधक बना लिया। साथ ही बमाको से 15 किमी दूर स्थित काती कैंप पर अधिकार कर लिया।

राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग

अफ्रीकी संघ और स्थानीय ग्रुप इकोवास ने इस विद्रोह की निंदा की है। विद्रोही सैनिक राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बीबीसी अफ्रीका की रिपोर्ट के मुताबिक, विद्रोही सैनिकों का नेतृत्व काती कैंप के डिप्टी हेड कर्नल मलिक डियाओ और कमांडर जनरल सादियो कमारा ने किया।

विद्रोह का कारण स्पष्ट नहीं

काती कैंप को कब्जे में लेने के बाद विद्रोहियों ने राजधानी में मार्च किया। दोपहर में उन्होंने राष्ट्रपति केता के आवास पर धावा बोला और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। उस समय दोनों वहां थे। इस कदम का कारण स्पष्ट नहीं है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि यह विद्रोह वेतन विवाद को लेकर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बमाको में लोगों ने राष्ट्रपति के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया।

Mali president and PM 'arrested,' says mutiny leader August 18, 2020 at 07:39AM

US, Russia still at odds over new nuclear arms treaty August 18, 2020 at 07:32AM

The United States and Russia concluded two days of arms control talks Tuesday with the two sides still at odds over the US demand to include China in any new treaty but showing signs of a possible willingness to extend the existing New START deal, which expires next year. China has rejected the idea as an American ploy to avoid a new deal and said that it would gladly participate if the US would agree to nuclear parity among all nations.

Senate panel finds Russia interfered in the 2016 US election August 18, 2020 at 05:35AM

The Senate panel described its report, totaling more than 1,300 pages, as "the most comprehensive description to date of Russia's activities and the threat they posed." The bipartisan investigation lasted almost three and a half years, much longer than the other probes.

Donald Trump to pardon women's suffrage leader Susan Anthony August 18, 2020 at 04:32AM

Donald Trump pushes back against Michelle Obama speech August 18, 2020 at 03:27AM

Gunfire heard at Mali army base as soldiers mutiny outside capital August 18, 2020 at 03:06AM

Gunfire was heard on Tuesday at an army base outside Mali's capital Bamako as diplomatic and security sources said a mutiny was under way. Local residents and security sources said there was gunfire at the army base in Kati, about 15 km (9 miles) outside Bamako, where a mutiny in 2012 led to a coup d'etat. "Yes, mutiny. The military has taken up arms," a security source said.

Pakistan to conduct phase-III clinical trial of Covid-19 vaccine August 18, 2020 at 01:52AM

According to a statement from the national institute of health (NIH), it has obtained "formal approval" from the drug regulatory authority of Pakistan (DRAP) for phase-III Clinical Trial of Recombinant Novel Coronavirus Vaccine Adenovirus Type 5 vector (Ad5-nCoV) developed by CanSinoBio and Beijing Institute of Biotechnology China (BIB)".

अमेरिका में सीआईए का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, एजेंसी के ऑपरेशन और काम करने के तौर-तरीके चीन को बता रहा था August 18, 2020 at 01:21AM

अमेरिका में सीआईए (सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी) के पूर्व अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने पर गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी की खबर के मुताबिक अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) ने सोमवार को बताया कि 14 अगस्त को 67 साल के एलेक्जेंडर युक चिंग मा को गिरफ्तार किया गया था। उस पर एजेंसी के काम करने के तौर-तरीके, ऑपरेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी चीनी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को देने का आरोप है।

दोषी पाए जाने पर उम्रकैद होगी
मा का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। वह बाद में अमेरिका आकर बसा। दोषी पाए जाने पर उसे उम्र कैद की सजा हो सकती है। डिपार्टमेंट के मुताबिक मा ने 1982 में सीआईए में काम करना शुरू किया था। उसने सात साल के बाद एजेंसी छोड़ दी और शंघाई में काम करने लगा। इसके बाद 2001 से वह हवाई में है।

सीआईए के ऑपरेशन्स के बारे में भी बताया
मा के साथ ही सीआईए में काम करने वाले उसके एक रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों पर सीआईए के ऑपरेशन और काम करने के तौर तरीके चीनी इंटेलीजेंस अधिकारियों को बताने के आरोप हैं। पिछले साल नवंबर में चीन के लिए जासूसी करने पर पूर्व सीआईए अधिकारी जेरी चुन शिंग ली को 19 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले मई में एक और सीआईए एजेंट केविन मलोरी को चीन को अमेरिका की खुफिया जानकारी देने पर 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में पिछले साल मई और नवंबर में सीआईए के दो अधिकारियों को चीन के लिए जासूसी करने पर 19 और 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।- प्रतीकात्मक

चीन ने शिनजियांग में मस्जिद तोड़कर पब्लिक टॉयलेट बनाया; यहां के अतुश सुंथग गांव में 3 मस्जिदें थीं, 2 जिनपिंग सरकार ने गिराईं August 18, 2020 at 12:46AM

चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग राज्य में उइगर मुसलमानों पर सरकार का जुल्म बढ़ता जा रहा है। सरकार उनकी मस्जिदें गिरा रही है। शिनजियांग के अतुश सुंथग गांव में मस्जिद को तोड़कर पब्लिक टॉयलेट बनाया गया है। दो साल पहले तक इस गांव में 3 मस्जिदें थीं। इनमें से तोकुल और अजना मस्जिद गिरा दी गई हैं। जिस जगह सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है, वहां पहले तोकुल मस्जिद थी। रेडियो फ्री एशिया (आरएफए ) ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है।
आरएफए के मुताबिक, यह सबकुछ 2016 में मस्जिदों में सुधार करने के लिए शुरू किए गए सरकारी अभियान के तहत किया जा रहा है। सरकार इसकी आड़ में बड़े पैमाने पर मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों को तोड़ रही है।

‘मस्जिद की जगह टॉयलेट बनाने की जरूरत नहीं थी’

अतुश सुंथग गांव के उइगर मुस्लिम कमेटी के चीफ के मुताबिक, गांव में सभी घर में टॉयलेट पहले से ही हैं। यहां पर घूमने के लिए बहुत कम टूरिस्ट आते हैं। ऐसे में तोकुल मस्जिद की जमीन पर टॉयलेट बनाने की कोई जरूरत नहीं थी। इस गांव में तोड़ी गई दूसरी मस्जिद की जगह एक ऐसा स्टोर खोला गया है जिसमें शराब और सिगरेट बेची जाती है। जबकि, इन दोनों चीजों के इस्तेमाल पर इस्लाम में मनाही है। मस्जिदों को तोड़ने और उनकी जगह नई इमारतें बनाने के काम में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े लोग शामिल होते हैं।

शिनजियांग राज्य में करीब 70 प्रतिशत मस्जिदें तोड़ी गईं
मस्जिदों को सुधारने के नाम पर बीते दो साल में चीन की सरकार ने शिनजियांग की करीब 70% मस्जिदें ढहा दी है। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके में 2014 से अक्टूबर 2019 के बीच करीब 45 कब्रिस्तानों को तोड़ा गया है। इनकी जगह पर बाद में पार्क या पार्किंग लॉट बना दिए गए। वॉशिंगटन के उइगर ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट (यूएचआरपी) ने अपनी स्टडी में 2016 से 2019 के बीच शिनजियांग में 15 हजार मस्जिदों और दरगाहों को तोड़े जाने का दावा किया है।

चीन में 20 लाख उइगर मुस्लिम नजरबंद

चीन में 2014 के बाद से आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत 20 लाख उइगर मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यकों को कई शिविरों में हिरासत में रखा गया है। चीन लगातार कहता रहा है कि वह इस क्षेत्र में चरमपंथ से निपटने के लिए ‘वोकेशनल ट्रेनिंग कैम्प’ चला रहा है। हालांकि, पूर्व बंदियों ने आरोप लगाया है कि वहां कैदियों को यातनाएं दी जाती हैं। उन पर मेडिकल एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है।

चीन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1. चीन सरकार का सेना को आदेश- अमेरिका से तनाव कम करो, किसी भी हाल में पहली गोली हमारी तरफ से न चले

2. चीन ने कहा- ब्राजील से आए चिकन में कोरोनावायरस मिला, कुछ दिन पहले इक्वाडोर के झींगा में भी संक्रमण का दावा किया था​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो एतिका मस्जिद की है। चीनी सरकार शिनजियांग राज्य में बनाए गए इस मस्जिद को भी गिरा चुकी है। - फाइल फोटो

External intervention in Belarus unacceptable: Putin to Merkel August 18, 2020 at 12:26AM

नॉर्थ कोरिया के पास करीब 60 परमाणु बम और पांच हजार टन रासायनिक हथियार; एंथ्रेक्स और चेचक को भी जैविक हथियार बनाया August 17, 2020 at 11:41PM

नॉर्थ कोरिया के पास करीब 60 परमाणु बम है। यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, जहां करीब पांच हजार टन रासायनिक हथियार हैं। अमेरिका की आर्मी ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
सियोल की योनहैप न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी सेना के मुख्यालय ने "नॉर्थ कोरियन टैक्टिक्स" के नाम से एक रिपोर्ट जारी की है। कहा गया कि नार्थ कोरिया की ओर से इन हथियारों को छोड़ने की कोई संभावना नहीं है।

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

  • नॉर्थ कोरिया के पास 20 से 60 परमाणु बम हैं। उसके पास हर साल करीब 6 नए बम बनाने की क्षमता है।
  • उसके पास 20 अलग-अलग प्रकार के 2500 से 5000 टन रासायनिक हथियार हैं। इस बात की भी बहुत संभावना है कि नार्थ कोरिया की सेना तोपों में रासायनिक गोलों का इस्तेमाल कर सकती है।
  • नॉर्थ कोरिया ने जैविक हथियारों पर शोध किया है। संभावना है कि उसने एंथ्रेक्स और चेचक को हथियार बनाया है, जिसका इस्तेमाल वह साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान के खिलाफ कर सकता है। केवल एक किलोग्राम एंथ्रेक्स सियोल में करीब 50 हजार लोगों की जान ले सकता है।
  • माना जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया ने साइबर वॉर की भी क्षमता हासिल कर ली है। नॉर्थ कोरिया के पास करीब 6000 हैकर्स हैं, जिनमें से कई चीन, बेलारूस, मलेशिया, रूस और भारत से भी काम करते हैं।

ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच अब तक तीन बार मुलाकात हो चुकी

कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण करने को लेकर ट्रम्प और किम के बीच पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में पहली बैठक हुई। दूसरी मुलाकात 28 फरवरी को वियतनाम में हुई थी, किम जोंग उन ट्रेन से 4 हजार किमी की यात्रा कर यहां पहुंचे थे। तीसरी बार ट्रम्प ने कोरियाई प्रायद्वीप के असैन्य क्षेत्र (डीमिलिट्राइज्ड जोन, डीएमजेड) में 30 जून को किम जोंग-उन से मुलाकात की थी। हालांकि, इन मुलाकातों का कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं देखने को मिला।

साउथ कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
साउथ कोरिया और अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया। यह अभ्यास 28 अगस्त तक चलेगा। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य अभ्यास दो चरणों में चलेगा। इसके पहले चरण में शनिवार तक डिफेंस पर फोकस किया जाएगा। जबकि, इसके बाद से 28 अगस्त तक काउंटर-अटैक पर फोकस होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमिरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के बीच 3 बार मीटिंग हो चुकी है। लेकिन, इनका कोई पॉजिटिव रिजल्ट नहीं निकला।- फाइल फोटो

Trump a threat to democracy in US: Bernie Sanders August 17, 2020 at 09:06PM

The four-day convention was initially scheduled to be held in Wisconsin but it began virtually on Monday amid the raging Covid-19 pandemic. Senator Kamala Harris is set to be formally nominated by the DNC as the first-ever Black as well as the first-ever American of Indian and African descent as a vice presidential candidate by a major political party.

मुकदमा करने वालों ने कोर्ट से कहा- राष्ट्रपति पोस्टमास्टर जनरल के साथ मिलकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डाल रहे; पोस्टल डिपार्टमेंट की फंडिंग रुकवाई August 17, 2020 at 09:18PM

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार समेत कई लोगों ने राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इसमें ट्रम्प पर पोस्ट मास्टर जनरल लुइस डिजॉय के साथ मिलकर जानबूझकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट से कहा गया है कि न्यूयॉर्क पोस्टमास्टर जनरल ने पोस्टल डिपार्टमेंट के काम करने का तरीका बदल दिया है। डिपार्टमेंट की फंडिंग भी रोक दी गई है। इन सबसे नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेल इन बैलट से होने वाली वोटिंग पर असर पड़ेगा।

कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि नवम्बर से पहले पोस्टल डिपार्टमेंट को पर्याप्त फंडिंग देने के लिए कहा जाए। केस करने वालों ने पोस्टल और जस्टिस डिपार्टमेंट को भी मैसेज भेजा है। दोनों डिपार्टमेंट से पोस्टल डिपार्टमेंट में किए गए बदलाव की वजह बताने के लिए कहा गया है।

नैंसी पेलोसी ने उठाया था पोस्टल डिपार्टमेंट का मुद्दा
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने सोमवार को पोस्टल डिपार्टमेंट का मुद्दा उठाया था। उन्होंने हाउस में कहा था कि ट्रम्प ने न्यूयॉर्क में नए पोस्ट मास्टर जनरल की नियुक्ति सोची समझकर की है। उनकी कोशिश है कि डिपार्टमेंट के जरिए लोगों तक अगले राष्ट्रपति चुनाव के मेल नहीं पहुंच पाएं। इस पर गौर करते हुए वह दोबारा हाउस सेशन बुला सकती हैं ताकि इस मामले पर चर्चा की जा सके।

ट्रम्प ने मेल-इन बैलेट का विरोध

ट्रम्प ने कुछ दिन पहले मेल-इन बैलेट्स को धोखा बताया था। उन्होंने कहा था कि डेमोक्रेट्स 2020 के चुनावों में धोखेबाजी करना चाहते हैं। 22 जून को उन्होंने एक ट्वीट किया था। इसमें कहा था कि दूसरे देशों से लाखों लोग मेल-इन बैलेट भेज देंगे। हालांकि, बाद में वे अपनी इस बात से पलट गए थे। कोरोनावायरस को देखते हुए अमेरिका के चुनावों में मेल-इन बैलेट की मांग हो रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य भी इसके पक्ष में हैं।

ट्रम्प भी मेल-इन-बैलेट का इस्तेमाल कर चुके हैं

सबसे पहले 2016 में लगभग एक चौथाई अमेरिकियों ने मेल से वोट डाला था। हाल के दिनों में ट्रम्प, उपराष्ट्रपति माइक पेंस, फर्स्ट लेडी मेलानिया, ट्रम्प की बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केयलेग मैकनेनी और अटॉर्नी जनरल भी मेल वोटिंग का इस्तेमाल कर चुके हैं।

5 राज्यों में मेल-इन-बैलेट से चुनाव हुए

फिलहाल पांच राज्यों उटाह, कोलोराडो, ऑरेगन, हवाई और वॉशिंगटन में मेल से वोटिंग हुई है। कई और राज्य भी इसकी तैयारी में जुटे हैं। ऑरेगन ऐसा राज्य हैं, जहां 20 साल से मेल-इन बैलेट्स का इस्तेमाल हो रहा है। 10 करोड़ वोटों में से केवल अब तक केवल कुछ वोटों की धोखाधड़ी ही सामने आई है। यह कुल वोटों का 0.000012% है।

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:

1. व्हाइट हाउस ने कहा- 3 नवंबर को ही होंगे चुनाव, लेकिन मेल-इन बैलेट से 100% वोटिंग हुई तो एक जनवरी तक नतीजे दे पाना मुश्किल

2. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन बोले- ट्रम्प चुनाव में धांधली करवा सकते हैं, अगर हारे तो भी आसानी से ऑफिस नहीं छोड़ेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के फ्लोरिडा में 15 अगस्त को राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली अर्ली वोटिंग में मेल इन बैलेट का इस्तेमाल करती एक महिला।