Friday, January 3, 2020

वैज्ञानिकों को इंडोनेशिया के जंगल में दुनिया का सबसे बड़ा खिला फूल मिला January 03, 2020 at 07:57PM

सुमात्रा. इंडोनेशिया के पश्चिम मध्य सुमात्रा के जंगलों में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला मिला है। वन्य जीव अधिकारियों के मुताबिक, यह फूल बड़ा और सबसे ज्यादा वजन वाला है। इसका नाम है रेफलिसिया। यह एक परजीवी पौधा है। इससे बहुत दुर्गंध आती है। यह 4 वर्ग फीट में फैला है और अब तक दर्ज रिकॉर्डेड रेफलिसिया फूलों में सबसे बड़ा है। इससे पहले 2017 में इसी स्थान पर 3 फीट और 12 बारह किलो के फूल को देखा गया था। यह फूल केसिरया आसमानी और सफेद रंग का होता है। नर और मादा फूलों की संरचना एक जैसी होती है।

पूरा फूल दल चक्रों के पांच खंडों में होता है। दल चक्र के बीच में प्यालीनुमा पुष्पनाल होती है जो आधार पर अंडाशय से जुड़ी होती है। प्यालीनुमा पुष्पनाल में मौजूद गंध कीट पतंगे को आकर्षित करती है, कीट जैसे ही पॉलीनेशन के लिए फूल के अंदर जाते हैं, गिर कर मर जाते हैं, हालांकि वे इसे पॉलीनेट करने में कामयाब हो जाते हैं। फूल को स्थानीय लोग ‘लाशों का फूल’ भी कहते हैं।

फूल खत्म होने के पहले सड़ना लगता है
इसके पौधे में कोई पत्ती और जड़ नहीं होती है। अपना भोजन-पानी दूसरे पौधों से प्राप्त करता है। यह फूल साल के कुछ महीने में ही खिलता है। फूल अक्तूबर में खिलना शुरू होते हैं और मार्च तक खिलते हैं। फूल का जीवन अधिक नहीं होता। खत्म होने के एक हफ्ते पहले से इसमें से बदबू आना शुरू हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फूल को स्थानीय लोग ‘लाशों का फूल’ भी कहते हैं।

ट्रम्प ने ईरानी कमांडर को मारने के फैसले का बचाव किया, कहा- दिल्ली में आतंकी साजिश में भी कासिम का हाथ था January 03, 2020 at 07:54PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के फैसले का बचाव किया है। ट्रम्प ने कहा है कि कासिम सुलेमानी की आतंकी साजिशें दिल्ली से लेकर लंदन तक फैली थीं। ट्रम्प ने आगे कहा, “अगर कहीं भी अमेरिकियों को डराया गया, तो हमने टारगेट लिस्ट पहले ही तैयार कर ली है। हम जरूरत के हिसाब से हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हैं।”

फरवरी 2012 में इजराइली राजनयिक की पत्नी पर हमला हुआ था

ट्रम्प ने दिल्ली में जनरल सुलेमानी की आतंकी साजिश का जिक्र जरूर किया, लेकिनउन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। दिल्ली में फरवरी 2012 को इजराइली राजनयिकों पर बम धमाके के जरिए हमले की कोशिश की गई थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया था कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इस हमले की साजिश रची थी। माना जा रहा है कि ट्रम्प इसी घटना को जनरल कासिम से जोड़ रहे थे।

‘मैंने जो किया, वो बहुत पहले हो जाना चाहिए था’
ट्रम्प ने अमेरिकी सेना की कार्रवाई को न्यायसंगत बताते हुए कहा, “जो हमने कल किया वो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। कई जिंदगियां बच जातीं। हाल ही में सुलेमानी ने ईरान में प्रदर्शनों को क्रूर तरीके से दबाने की कोशिश की। ईरान सरकार ने अपने ही करीब 1000 मासूम लोगों को टॉर्चर किया और मार डाला।”

ट्रम्प बोले- ईरानी लोगों के लिए मेरे मन में सम्मान
ट्रम्प ने कहा, “हमने हमला युद्ध रोकने के लिए किया। मेरे मन में ईरानी लोगों के लिए गहरा सम्मान है। वे बेहतरीन संस्कृति और धरोहर वाले शानदा लोग हैं। हम ईरान में सत्ता परिवर्तन की चाहत नहीं रखते। लेकिन जनरल कासिम अमेरिकी राजनयिकों और सैन्यकर्मियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। इसलिए हमने उसे मार दिया।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
General Qasim Sulemani Donald Trump | US President Donald Trump On General Qassem Soleimani India Terror Attacks Over Over Iran Commander Killed In US Air Strike

Australian PM calls up reservists as fire threats escalate January 03, 2020 at 05:41PM

Scott Morrison said 23 deaths have been confirmed so far this summer, including the two in a blaze on Kangaroo Island off the coast of South Australia. "We are facing another extremely difficult next 24 hours,'' he told a televised news conference.

Libya's Haftar makes 'call to arms' over possible Turkey intervention January 03, 2020 at 06:40PM

The beleaguered Tripoli government, headed by Fayez al-Sarraj, has been under sustained attack since April by Haftar, who heads a rival administration in the east backed by Turkey's regional rivals -- Saudi Arabia, Egypt and the United Arab Emirates.

ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान से 10 साल का प्रतिबंध खत्म किया, सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम फिर से शुरू करने की मंजूरी दी January 03, 2020 at 07:02PM

वॉशिंगटन. ट्रम्प प्रशासन ने अमेरिकी संस्थानों में पाकिस्तानी सैनिकों के लिए अपने सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि इससे दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और मजबूत होगा। पिछले साल अगस्त 2018 में अमेरिका ने अपने देश में पाकिस्तानी सैनिकों के प्रशिक्षण पर रोक लगा दिए थे। पाकिस्तान और मॉस्को के बीच सैनिकों को रूस के रक्षा केंद्रों में प्रशिक्षण की अनुमति के लिए हुए समझौते के बाद ट्रम्प प्रशासन ने यह कदम उठाया था।

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो नेपाकिस्तानी सेना प्रमुखबाजवा से बात की

अमेरिकी कार्रवाई में शुक्रवार को ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थित संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ फोन पर बात की औरक्षेत्र के हालातों पर चर्चा की।

इसके बाद दक्षिण और मध्य एशिया के कार्यवाहक सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया- राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (आईएमईटी) को मंजूरी दे दी है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

ईरान-अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा तो क्रूड महंगा होगा, रुपया गिरेगा; इससे भारत में पेट्रोल 90 रुपए लीटर तक पहुंच सकता है January 03, 2020 at 06:34PM

नई दिल्ली. अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के एक टॉप सैन्य अधिकारी के मारे जाने के बाद शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड (कच्चे तेल) की कीमत 4.5% बढ़कर 69.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। रुपया भी 42 पैसे गिरकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और रुपए के गिरने के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी इजाफा हो सकता है। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, अगर ईरान अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करता है तो इस तिमाही में कच्चे तेल की कीमत 75 से 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। इससे रुपया डॉलर के मुकाबले 75 तक फिसल सकता है। ऐसा होता है तो पेट्रोल के दाम एक बार फिर 90 रुपए प्रति लीटर पहुंच सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंबॉलिक इमेज।

Climate strike but no cake for Greta Thunberg as she turns 17 January 03, 2020 at 06:09PM

Bushfires sweep across southeast Australia, two more killed January 03, 2020 at 05:34PM

ब्रेक फेल होने के बाद बस सामने से आ रही कार से टकराई, 22 की मौत; 10 घायल January 03, 2020 at 05:38PM

यंगून. म्यांमार के केरान राज्य में शुक्रवार सुबह यात्री बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में 22 लोग मारे गए, जबकि10 घायल हो गए। फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार दुर्घटना सुबह 11 बजे म्यावाडी टाउनशिप में म्यांमार-थाई बॉर्डर पर हुई। अधिकारी ने बताया कि बस केब्रेक फेल हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर से कार में सवार सभी 7यात्रियों की मौके पर हीमौत हो गई। जबकि यात्री बस में सवार 15 लोग मारे गए। टक्कर के बाद बस खाई में गिर गई।

बस यंगून से थाईलैंड जा रही थी

म्यांमार सोशल रेस्क्यू ग्रुप के वाइस चेयरमैन आंग म्यिंट ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बस यंगुन से थाईलैंड जा रही थी। बस केब्रेक फेल होने के बाद यह सामने से आ रही कार से टकरा गई। बताया जाता है कि सभी यात्री नौकरी की तलाश में थाईलैंड जा रहे थे।

म्यांमार सड़क सुरक्षा मानक में पड़ोसी देशों से पीछे

म्यावाडी शहर के म्यावाडी-कावकारिक एशिया रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। म्यांमार के सड़क सुरक्षा मानक में पड़ोसी देशों से पीछे हैं। यहां सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। पड़ोसी राज्य मोन में पिछले हफ्ते एक दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं,अक्टूबर में बौद्धों के त्योहार से लौट रहे 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अधिकारियों ने कहा- केरान राज्य के म्यावाडी-कावकारिक एशिया रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

ननकाना साहिब पर पथराव के खिलाफ ब्रिटिश सांसद का प्रधानमंत्री इमरान से सवाल- सिखों पर क्यों हमला हो रहा? January 03, 2020 at 05:28PM

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सैकड़ाें कट्टरपंथी मुस्लिमाें ने शुक्रवार शाम सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे काे घेरकर पथराव किया। घटना पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से नाराजगी जाहिर करने के बाद मामले में पाकिस्तानी सरकार ने हस्तक्षेप किया। इमरान सरकार के अफसरों ने प्रदर्शनकारियों से समझौता कर गुरुद्वारे के बाहर से भीड़ हटाई और 35 सिख श्रद्धालुओं को सही सलामत बाहर निकाला। इस घटना की गूंज दुनियाभर में पहुंची। ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने प्रधानमंत्री इमरान खान से सवाल करते हुए कहा, यह चिंता की बात है, आखिर क्यों पाकिस्तान में सिख समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है?

क्या है मामला, कट्टरपंथियों ने क्यों किया गुरुद्वारे का घेराव?
मामला ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी जगजीत कौर काे पिछले साल अगवा कर निकाह करने से जुड़ा है। अगवा करने वाले हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रदर्शन के बाद देर रात उसे रिहा कर दिया गया। भीड़ ने कहा, मर्जी से इस्लाम कबूलकर शादी करने वाली लड़कियों को लेकर सिख समुदाय बेवजह हंगामा खड़ा करता है। प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने, गुरुद्वारा ढहाने व शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी दी थी।

सिख लड़की के धर्मांतरण का विरोध करने पर भड़की है भीड़
भीड़ का नेतृत्व ननकाना साहिब की एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करने और जबरन धर्मांतरण कर निकाह करने के आरोपी मोहम्मद हसन के परिवार ने किया। हसन ने भीड़ से कहा, शहर की जनता यहां गुरुद्वारा नहीं चाहती। जल्द ही शहर का नाम गुलाम अली मुस्तफा कर दिया जाएगा। हसन ने धमकी दी कि यहां पर एक भी सिख को नहीं रहने दिया जाएगा। 28 अगस्त 2019 को गुुरुद्वारा ननकाना साहिब के ग्रंथी के परिवार ने मुस्लिम युवक व उसके साथियों पर उसकी नाबालिग बेटी का धर्मान्तरण कर जबरन निकाह करने का आरोप लगाया था।

भारत ने कहा- सिखों की सुरक्षा को तत्काल कदम उठाए पाक
भारत ने गुरुद्वारे में ताेड़फाेड़ की निंदा करते हुए कहा, पाक सिखाें की सुरक्षा के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए। उपद्रवियाें पर सख्त कार्रवाई हो। इधर एसजीपीसी प्रधान भाई लोंगोवाल ने कहा कि समूचा सिख पंथ पाक में सिखों के साथ है।

इनसाइड स्टोरी:बिगड़ैल रईसजादे ने रुतबा दिखाने को ग्रंथी की बेटी को दोबारा अगवा किया
(इस्लामाबाद से भास्कर के लिए शाह जमाल)

करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से चार दिन पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी जगजीत कौर काे मो. हसन नाम के मुस्लिम युवक ने अगवा कर लिया था। धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया था। तब लड़की के पिता ने करतारपुर में धरना देने की चेतावनी दी थी। इसके चलते पुलिस ने लड़की को वापस पिता के पास भिजवा दिया था। मुस्लिम लड़का रईस परिवार से है। बाद में कुछ लोगों ने उसकी ताकत पर सवाल उठाए। कहा कि कैसे बंदे हो जो लड़की चली गई। इसके बाद उस युवक ने दोबारा लड़की को अगवा कर लिया। विरोध में सिखों ने प्रदर्शन किया, जिसे स्थानीय मुसलमानों ने समुदाय के खिलाफ मान लिया। इसी वजह से गुरुद्वारा साहिब पर पथराव किया गया। पंजाब प्रांत के एक मंत्री ने फोन कर पुलिस को मौके से सिखों को निकालने के लिए कहा, तब जाकर पुलिस पहुंची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ननकाना साहिब में कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने, गुरुद्वारा ढहाने की मांग तक कर दी।

Facing backlash, Imran Khan deletes false tweets in which he sought to target India January 03, 2020 at 04:31PM

Facing a backlash for peddling fake news, Pakistan Prime Minister Imran Khan on Friday deleted all three videos from his Twitter timeline in which he falsely claimed that the Uttar Pradesh police was carrying out "a pogrom" against Muslims in Uttar Pradesh.

1 fatally stabbed, 3 hurt in morning attack in Texas January 03, 2020 at 03:28PM

A man stabbed two people, one fatally, inside a restaurant during a violent string of attacks Friday at a shopping plaza in Texas' capital city that began with an assault at a coffee shop and ended with the suspect leaping off a roof, police said.

French police shoot man dead near Paris after fatal stabbing January 03, 2020 at 03:22PM

French police shot dead a man near Paris on Friday after he went on a rampage with a knife in a park, killing one person and wounding two more, prosecutors said. Religious documents including a copy of the Koran were found among the man's belongings, but there was no evidence the man had been influenced by radical Islamists, a spokesman for prosecutors said.

ईरानी जनरल को मारने के बाद इराक में एक और एयरस्ट्राइक, 5 की मौत; ट्रम्प बोले- युद्ध रोकने के लिए उठाया कदम January 03, 2020 at 04:16PM

बगदाद. इराक में ईरान के सबसे ताकतवर कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के बाद भी अमेरिका ने अपने ऑपरेशन नहीं रोके हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोन्स ने शुक्रवार देर रात उत्तरी बगदाद में शिया विद्रोही संगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें कम से कम 5 की मौत हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगदाद के पूर्व में स्थित ताजी शहर में लोगों ने बम धमाकों की आवाजें भी सुनीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार देर रात ईरानी जनरल के खिलाफ कार्रवाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि जनरल कासिम को मारने का फैसला दोनों देशों के बीच संभावित युद्ध रोकने के लिए लिया गया, न कि शुरू करने के लिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना के अचूक हमले से दुनिया के नंबर-1 आतंकी जनरल सुलेमानी की मौत हो गई। इसके साथ ही क्षेत्र में आतंक का राज खत्म हो गया।ट्रम्प ने आगे कहा, “कासिम सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों और सैन्यकर्मियों पर घातक हमलों की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया और मार गिराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airstrikes on Iraqi militia Donald Trump US General Qassem Soleimani Iran news and updates

फर्जी वीडियो फैलाने पर यूएन में भारत के राजदूत अकबरुद्दीन ने कहा- पाकिस्तान की यह पुरानी आदत January 03, 2020 at 04:11PM

न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट किए जाने पर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार ऐसा ही किया जाता है। पुरानी आदतें कभी नहीं जाती। उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि फर्जी खबर ट्वीट करो। पकड़े जाओ। डिलीट करो। फिर से वही काम करो। प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को बांग्लादेश से सात साल पुराने हिंसा के वीडियो को ‘यूपी में मुस्लिमों के खिलाफ भारतीय पुलिस के पोग्रोम’ होने का दावा किया था। हालांकि, फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद उन्होंने ट्वीट हटा लिया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा था- उत्तर प्रदेश में पुलिस मुस्लिमों के खिलाफ अभियान चला रही है और उन पर अत्याचार कर रही है। लेकिन, यह वीडियो पुराना और बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन का था।

ट्रोल होने के बाद इमरान ने तीनों ट्वीट हटाए
इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘मोदी सरकार के नस्लीय सफाए के अभियान के तहत भारतीय पुलिस मुस्लिमों पर हमले कर रही है।’’ इमरान ने दावा किया कि मुस्लिमों पर अत्याचार किया जा रहा है। इमरान ने ऐसे तीन वीडियो ट्वीट किए थे, लेकिन जब ट्विटर यूजर्स ने इस ट्वीट पर इमरान को गलत जानकारी देने के लिए ट्रोल करना शुरू किया तो उन्होंने यह ट्वीट हटा लिए।

वीडियो में बांग्लादेश रैपिड एक्शन के जवान दिख रहे थे
जिस वीडियो के जरिए इमरान यूपी में पुलिस के मुस्लिमों पर अत्याचार का दावा कर रहे थे, वह वीडियो 2013 में बनाया गया था। इमरान के वीडियो में बांग्लादेश आतंकवाद निरोधी दस्ते की रैपिड एक्शन बटालियन के जवान नजर आ रहे थे। यह वीडियो उस वक्त फिल्माया गया, जब ढाका में पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। ढाका में प्रदर्शनकारी ईशनिंदा कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी।

यूजर्स ने कहा- इमरान को वैश्विक मामलों की समझ नहीं
इमरान खान ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून बनने के संदर्भ में ये ट्वीट किए थे, जिसके खिलाफ भारत में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और हिंसा हुई। हालांकि, गलत वीडियो पोस्ट करने पर कई ट्विटर यूजर्स ने इमरान को ट्रोल किया और कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को वैश्विक मामलों की समझ और सामान्य ज्ञान नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएन राजदूत सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा- पुरानी आदतें कभी नहीं जाती

Why Suleimani’s killing is bigger than that of Osama’s January 03, 2020 at 02:48PM

The targeted assassination of Iran’s Quds Force commander, Qassim Suleimani is being seen as the most consequential American action against an individual, one that exceeds in geopolitical significance the killings of Osama bin Laden and Abu Bakr al-Baghdadi as it brings the US and Iran closer to war in a region already convulsed in violence, according to the Atlantic, a reputed American magazine.

New US air strike targets Hashed commander in Iraq: Report January 03, 2020 at 03:13PM

जंगल में आग: न्यू साउथ वेल्स में तीसरी बार आपातकाल लागू; सड़कों पर ट्रैफिक जाम, ईंधन के लिए लंबी कतार लग रही January 03, 2020 at 02:59AM

मेलबर्न. दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया भीषण आग की चपेट में है। यहां के जंगलों में लगी आग की भयावहता को देखते हुए सरकार ने इस सीजन में तीसरी बाद आपातकाल की घोषणा की है। इससे अभी तक हजारों लोग अपने घरों से पलायन कर गए हैं और अभी तक तीन दमकलकर्मियों समेत 18 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यू साउथ वेल्स और पड़ोसी स्टेट विक्टोरिया में इस हफ्ते कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख ग्लेडिस बेरेजिकलियन ने कहा कि आपातकाल के दौरान सुरक्षाकर्मियों को तत्काल लोगों को बचाने में मदद मिलेगी और वह सड़कों को खोल सकेंगे और उसे बंद कर सकेंगे। आपातकाल की वजह से लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है और वाहनों में ईंधन डलवाने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ रही है।

ऑस्ट्रेलिया की जंगलों में पिछले साल अगस्त में अमेजन की जंगलों में लगी आग की तुलना दोगुने क्षेत्र में लगी है। वहीं, कैलिफोर्निया की जंगलों में 2018 में लगी भीषण आग की तुलना में यहां लगभग छह गुना ज्यादा क्षेत्र आग की भेंट चढ़ गया है। यह क्षेत्र यूरोपीय देश बेल्जियम के क्षेत्रफल से दोगुना है। आग की घटना से वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ सकती है। इससे भविष्य में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती है। जलवायु शोधकर्ता जेके हॉसफादर के मुताबिक, 1950 से लेकर अब तक दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया का औसत तापमान 2.7° डिग्री तक बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जुलाई से अब तक न्यू साउथ वेल्स में 70 लाख एकड़ (30 लाख हेक्टेयर) क्षेत्र जल चुका है।

Tens of thousands rally in Iran capital against US 'crimes' January 03, 2020 at 02:23AM

Tens of thousands of people took to the streets of Tehran to protest against American "crimes", an AFP correspondent reported, after US strikes killed a top Iranian commander in Baghdad Friday.

'A more dangerous world': Iran general's killing triggers global alarm January 03, 2020 at 02:08AM

Global powers warned on Friday that the world has become a more dangerous place and urged restraint after the US assassinated Iran's top general, although Britain and Germany also suggested that Iran shared blame for provoking the targeted killing that dramatically ratcheted up tensions in the Mideast.

Govts must ensure all have access to health care: Pope January 03, 2020 at 01:37AM

Britain urges de-escalation after US killing of Iran's Soleimani January 03, 2020 at 01:00AM

British foreign minister Dominic Raab on Friday urged all parties to de-escalate after the United States killed Iranian Major-General Qassem Soleimani. The leader of the main opposition Labour Party, Jeremy Corbyn, also called for de-escalation, and urged Britain to "stand up to the belligerent actions and rhetoric coming from the United States."

जनरल कासिम की मौत के बाद अमेरिका-ईरान में तनाव बढ़ा, इंटरनेट पर तीसरे विश्व युद्ध के बारे में सर्च कर रहे लोग January 03, 2020 at 01:01AM

इंटरनेशनल डेस्क. इराक में हुई अमेरिकी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को दुनियाभर में 'वर्ल्ड वॉर 3' ट्रेंड करने लगा। अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरानी विशेष सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर लोगों ने गूगल और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर तीसरे विश्व युद्ध के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया। इस दौरान गूगल पर ‘World War 3’ की सर्चिंग में अचानक काफी तेजी आ गई, वहीं 'ईरान' शब्द को 10 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया। उधर ट्विटर पर #ईरान, #worldwar3 और #WWIII जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर अमेरिकी सेना ने अपने जवानों की रक्षा के लिए जनरल कासिम को मार गिराया। कासिम ईरान की विशेष सेना रेवोल्यूशनरी गार्ड की कुद्स फोर्स के प्रमुख थे और मध्य-पूर्व में अमेरिकी राजनयिकों और इराक में सैनिकों को मारने की साजिश रच रहे थे।कासिम ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला खमेनेई के बेहद करीबी थे।

अमेरिका ने एमक्यू-9 ड्रोन से हमला किया

जनरल कासिम सीरिया से गुरुवार रात ही बगदाद एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके समर्थक शिया संगठन के अधिकारी उन्हें विमान के पास ही लेने पहुंच गए। एक कार में जनरल कासिम और दूसरी में शिया सेना के प्रमुख मुहंदिस बैठे। जैसे ही दोनों की कार एयरपोर्स से बाहर निकली, वैसे ही रात के अंधेरे में अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन ने उस पर मिसाइल दाग दीं।

ट्रम्प ने कहा था- दूतावास पर हमले के लिए ईरान को कीमत चुकानी होगी

अमेरिका के बगदाद स्थित दूतावास पर मंगलवार को ईरान समर्थित भीड़ ने हमला किया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर अमेरिकी फैसिलिटीज पर जान-माल का नुकसान हुआ तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी होगी। ट्रम्प ने कहा था कि यह चेतावनी नहीं, बल्कि धमकी है। उनके इस बयान के 48 घंटे बाद ही अमेरिकी सेना ने ईरानी कमांडर को मार गिराया।

## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर अमेरिका ने ईरानी विशेष सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी (दाईं तस्वीर) को मार गिराया।

Iran and 'free nations of region' to avenge general's killing: Rouhani January 02, 2020 at 09:06PM

Iran and the "free nations of the region" will take revenge on the United States for killing Revolutionary Guards commander Qasem Soleimani on Friday, President Hasan Rouhani said. "There is no doubt that the great nation of Iran and the other free nations of the region will take revenge for this gruesome crime from criminal America," Rouhani said, referring to Iran's allies across the Middle East.

Iran summons Swiss envoy over US killing of Soleimani January 02, 2020 at 10:35PM

Tehran on Friday summoned an official from the Swiss embassy, which represents US interests in Iran, to condemn the killing of one of its top commanders, Qasem Soleimani, by American forces. "Following the assassination of General Soleimani by US forces, the Swiss charge d'affaires was summoned and Iran's serious condemnation was conveyed to him," Iran's foreign ministry spokesman Abbas Mousavi tweeted.

ईरान में राष्ट्रपति से भी ज्यादा लोकप्रियता, ट्रम्प से कहा था- तुमने युद्ध शुरू किया, तो हम खत्म करेंगे January 02, 2020 at 10:44PM

तेहरान. डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर गुरुवार देर रात अमेरिका ने ईरानी विशेष सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया। इराक और सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ने के लिए जनरल कासिम काफी चर्चित थे। पिछले साल जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान को परमाणु संधि तोड़ने के लिए तबाही की धमकी दी, तो सबसे पहले जनरल कासिम ने ही उन्हें जवाब दिया। उन्होंने कहा था कि ट्रम्प ने युद्ध शुरू किया, तो हम खत्म करेंगे।

जनरल कासिम की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2018 में ईरान की पोलिंग एजेंसी ने अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के साथ एक सर्वे किया था। इसमें उनकी लोकप्रियता 83% के करीब थी, जो कि राष्ट्रपति हसन रूहानी और विदेश मंत्री जावेद जरीफ से भी ज्यादा थी। हालांकि, कुछ समय पहले जब उनसे पूछा गया कि क्या वे राष्ट्रपति बनेंगे, तो उन्होंने इससे इनकार किया था।

अपने बेस कैंप को बचाने के लिए अमेरिकी अफसरों ने भी की थी कासिम से संपर्क की कोशिश
जनरल कासिम सुलेमानी 1998 में ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की स्पेशलिस्ट एजेंट्स की टुकड़ी ‘कुद्स सेना’ के प्रमुख बने थे। अमेरिकी खुफिया ‌विभाग के लीक दस्तावेजों के मुताबिक, कासिम पर आरोप लगा कि वे सीरिया और इराक में स्थानीय लड़ाकों को अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ युद्ध की तकनीक सिखा रहे हैं। विकीलीक्स के मुताबिक, 2009 में अमेरिकी अफसरों ने बगदाद में अपने ठिकानों पर हमले रोकने के लिए जनरल कासिम से संपर्क करने की बात कही थी। तब कासिम ने अमेरिकी ठिकानों पर हमले की बात नकारी थी।

सुप्रीम लीडर के करीबी थे जनरल कासिम

कासिम सीरिया और इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा लेने वाले अहम लोगों में शामिल थे। बीते सालों में उनकी कई तस्वीरें ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्ला खमेनेई के साथ देखी गईं। दोनों की करीबी इतनी ज्यादा थी कि कासिम की बेटी की शादी को खुद सुप्रीम लीडर ने मंजूरी दी थी।

जनरल कासिम की मौत का दुनियाभर पर असर
जनरल कासिम की मौत के बाद इजराइली सेना हाई अलर्ट पर है। इजराइल ने आशंका जताई है कि ईरान की हिज्बुल्ला सेना हमास के जरिए गाजा से उसके खिलाफ युद्ध छेड़ सकता है। इजराइल ने दूसरे देशों में मौजूद अपने राजनयिकों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी ग्रीस दौरे से तुरंत लौटने का फैसला किया है। दूसरी तरफ सीरियाई सरकार ने कासिम के मारे जाने को अमेरिका का धोखेबाजी भरा कदम बताया। लेबनान के हिज्बुल्ला समर्थित अखबार ने इसे युद्ध की घोषणा करार दिया। रूस ने भी अमेरिका के इस कदम को तनाव बढ़ाने वाला बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
General Qasem Soleimani: Iranian Major General Qasem Soleimani Popularity was more than Iran President Rouhani, Donald Trump: 'If you begin war, we will end it

Iraq could 'pay price' for US strike on Iran commander: Analysts January 02, 2020 at 09:42PM

The US strike on Baghdad international airport targeted a convoy carrying Soleimani and his top Baghdad-based adviser Abu Mahdi al-Muhandis, the deputy head of Iraq's powerful Hashed al-Shaabi force. The raid has confirmed the worst fears of many Iraqis: that their homeland will become the main battlefield in a looming conflict between Iran and the United States.

President Gotabaya Rajapaksa inaugurates Sri Lanka Parliament January 02, 2020 at 09:17PM

He attended the parliament for the first time as he had never been a member of Parliament. The president chose to be attired in European suit, a deviation from all five of his male predecessors who always wore the traditional national dress.