Wednesday, December 2, 2020

भारत ने कहा- हिंदूफोबिया का विरोध करे UN, सिख और बौद्ध के खिलाफ हिंसा बंद हो December 02, 2020 at 06:39PM

संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को भारत ने हिंदूफोबिया पर अपना पक्ष रखा। भारतीय प्रतिनिधि आशीष शर्मा ने कहा कि यूएन को हिंदूफोबिया के खिलाफ अपना रुख साफ करना चाहिए। उन्होंने सिख और बौद्ध धर्म पर कट्टरपंथियों के हमलों का कड़ा विरोध किया। शर्मा ने कहा कि कट्टरता दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो रही है।

बहस के दौरान भारत का पक्ष
आशीष यूएन में इंडियन मिशन के फर्स्ट सेक्रेटरी हैं। बुधवार को शांति की संस्कृति पर उन्होंने मजबूती से भारत का पक्ष रखा। शर्मा ने कहा- यह मंच अब तक बौद्ध, हिंदू और सिख धर्म के लोगों के खिलाफ नफरत और हिंसा के मामलों पर रुख साफ करने में नाकाम साबित हुआ है। हम इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि इस्लामोफोबिया और ईसाई विरोधी मामलों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भारत भी इन मामलों की निंदा करता है।

चुनिंदा मामलों पर ही बात क्यों
उन्होंने कहा कि सिर्फ यहूदी, ईसाई या इस्लाम से जुड़े मामलों पर ही बात क्यों होती है। हम यह क्यों भूल जाते हैं कि बामयान में भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़ दी गई। अफगानिस्तान में सिख गुरद्वारे पर हमला हुआ और 25 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कुछ देशों में हिंदुओं और बौद्धों के मंदिर तोड़े गए, अल्पसंख्यकों को खत्म किया जा रहा है। इन मामलों की भी निंदा होनी चाहिए और इन पर बात होनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि यूएन में किसी धर्म विशेष पर ही बात नहीं होनी चाहिए और न ही इसे किसी एक धर्म का पक्ष लेना चाहिए।

यूएन में 33 यूरोपीय देशों ने एक ड्राफ्ट पेश किया है। ये सभी मूल रूप से ईसाई धर्म को मानने वाले देश हैं। इजराइल या किसी मुस्लिम देश ने ड्राफ्ट को तैयार करने में हिस्सा नहीं लिया। इसमें सामाजिक, मानवीय और संस्कृति जैसे विषयों को भी शामिल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत संयुक्त राष्ट्र के मंच से हिंदूफोबिया का विरोध किया है। सिखों और बौद्धों के खिलाफ हिंसा को भी रोकने की मांग की है। (फाइल)

US states plan to sue Facebook next week December 02, 2020 at 06:54PM

A group of US states led by New York is investigating Facebook Inc for possible antitrust violations and plans to file a lawsuit against the social media giant next week, four sources familiar with the matter said on Wednesday.

China to be first to distribute vaccine in Latin America December 02, 2020 at 06:24PM

China, already competing for influence in this hemisphere through a multibillion-dollar network of investment and infrastructure deals, is likely to beat the United States in its own backyard with vaccine diplomacy, according to the military’s top commander for Central and South America.

Hong Kong media tycoon denied bail on fraud charge December 02, 2020 at 06:29PM

Ivanka Trump deposed as part of inauguration fund lawsuit December 02, 2020 at 06:59PM

पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपराधी घोषित किया, कई बार समन के बावजूद पेश नहीं हुए December 02, 2020 at 06:00PM

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अदालत में लगातार गैर हाजिरी को लेकर सख्त रुख अपनाया और बुधवार को उन्हें अपराधी घोषित कर दिया। इस फैसले के मायने भगोड़ा अपराधी होना भी है और अदालत ने इसका जिक्र अपने आदेश में भी किया है। नवाज पिछले कुछ महीनों से लंदन में रह रहे हैं। उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने ही भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजा सुनाई थी।

दो जजों की बेंच का फैसला
बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान फॉरेन मिनिस्ट्री के डायरेक्टर यूरोप मुबाशिर खान भी पेश हुए। अदालत को उन्होंने बताया कि लंदन में पाकिस्तानी एम्बेसी के जरिए अदालत का आदेश नवाज तक पहुंचाया जा चुका है। इसके बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री पेश होने को तैयार नहीं हैं। इस पर दो जजों की बेंच में शामिल जस्टिस आमेर फारूख और जस्टिस मोहसिन ने नवाज को अपराधी घोषित कर दिया। इन्हीं दो जजों ने अल अजीजिया और एवेनफील्ड मामलों में नवाज को सजा भी सुनाई थी।

अपील खारिज करने की मांग
दो मामलों में सजा के खिलाफ नवाज के वकील ने अदालत में अर्जी दायर की थी। अदालत ने इस बारे में सरकारी जांच एजेंसी के वकील से सवाल किए। एजेंसी के वकील ने कहा कि नवाज किसी भी मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं, हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद भी वे अदालत में पेश होने को तैयार नहीं हैं। यह कोर्ट की भी अवमानना है। अदालत ने जांच एजेंसी और होम मिनिस्ट्री के वकील से पूछा कि नवाज को देश लाने के लिए अब तक क्या कोशिशें की गई हैं।

अगली सुनवाई 9 को
इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 दिसंबर को होगी। खास बात ये है कि अगली सुनवाई में नवाज की बेटी मरियम पर लगे आरोपों पर जिरह होगी। नवाज को जिस एवनफील्ड मामले में सजा सुनाई गई है, उसमें ही मरियम भी शामिल हैं। वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। नवाज को इलाज के लिए लंदन जाना था। तब अदालत ने उन्हें जमानत दी थी। 15 सितंबर को नवाज ने अदालत में पेश होने से छूट मांगी थी। लेकिन, इस अपील को खारिज कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दो मामलों में सजा सुनाई थी। बाद में उन्हें इलाज के लिए लंदन जाने की इजाजत दी गई। इसके बाद से वे देश नहीं लौटे। (फाइल)

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- इस बार न सही, मैं चार साल के लिए फिर वापसी करूंगा December 02, 2020 at 05:28PM

तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि वे एक बार फिर वापसी करेंगे। जो बाइडेन के हाथों हारने वाले ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक क्रिसमस पार्टी के दौरान समर्थकों से ये बात कही। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। ट्रम्प को 232 जबकि जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। ट्रम्प ने अब तक साफ तौर पर हार कबूल नहीं की है।

अमेरिकी मीडिया में पहले भी इस तरह की खबरें आई हैं कि ट्रम्प 2024 में फिर रिपब्लिकन पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हो सकते हैं। हालांकि, ट्रम्प की उम्र इस मामले में रोढ़ा बन सकती है।

पहले कार्यकाल से खुश
बुधवार को व्हाइट हाउस में एक क्रिसमस पार्टी हुई। इसके होस्ट ट्रम्प ही थे। पार्टी में ट्रम्प के बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। मेहमानों से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा- व्हाइट हाउस में मेरे चार साल बेहद शानदार तरीके से गुजरे। मैं फिर चार साल के लिए यहां आना चाहता हूं। इस बार न सही। लेकिन, अगली बार यहां फिर आना चाहूंगा।

इस पार्टी में रिपब्लिकन पार्टी के सीनियर लीडर्स भी शामिल हुए। हालांकि, मीडिया को एंट्री नहीं दी गई थी। लेकिन, ट्रम्प ने जो कुछ कहा वो बहुत जल्द लोगों तक पहुंच गया।

हार मानने को तैयार नहीं
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आए एक महीना हो चुका है। हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है। लेकिन, इसके बावजूद ट्रम्प ने न तो अब तक स्पष्ट तौर पर हार मानी है और न ही बाइडेन को जीत की बधाई दी है। उनकी कैम्पेन टीम और वकीलों ने कई राज्यों में चुनावी धांधली के आरोपों में केस दर्ज कराए हैं। हालांकि, ये भी सच है कि हार के बाद सार्वजनिक तौर पर काफी कम नजर आए हैं। वे या तो गोल्फ खेलते नजर आए या फिर मीडिया से सिर्फ अपनी बात कहते दिखे।

धांधली के आरोप खारिज
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने बुधवार को ट्रम्प के धांधली के आरोप खारिज कर दिए थे। बार ने कहा था- आज की तारीख में भी यही सच है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। अगर ये नहीं हुई होती तो नतीजा कुछ और होता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीन नवंबर को आए चुनाव नतीजों के बावजूद अब तक डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट तौर पर हार स्वीकार नहीं की है। वे चुनावी धांधली के आरोपों पर अड़े हुए हैं। हालांकि, अटॉर्नी जनरल विलियम बार उनके आरोपों को खारिज कर चुके हैं। (फाइल)

Iran passes law to boost uranium enrichment December 02, 2020 at 04:57PM

Iran's Guardian Council watchdog body approved a law on Wednesday that obliges the government to halt UN inspections of its nuclear sites and step up uranium enrichment beyond the limit set under Tehran's 2015 nuclear deal if sanctions are not eased in two months.

‘For Covid recovery, keep climate goals in mind’ December 02, 2020 at 04:39PM

Israel set for fourth election in 2 years, House to be dissolved December 02, 2020 at 04:16PM

राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले अपने 3 बच्चों को माफ करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रम्प December 02, 2020 at 04:06PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जाते-जाते उन लोगों को बतौर राष्ट्रपति अग्रिम माफी देने की योजना में लगे हैं, जिन पर अदालतों में मुकदमा चल रहा है या भविष्य में चल सकता है। इनमें उनके पहले तीन बच्चे और उनके निजी वकील रुडोल्फ डब्ल्यू गिलियानी भी हैं। यह जानकारी मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

ट्रम्प ने सलाहकारों ने कहा है कि उन्हें डर है कि जो बाइडेन जब राष्ट्रपति बनेंगे तो उनका जस्टिस डिपार्टमेंट उनके तीन बच्चों डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, एरिक ट्रम्प, इवांका ट्रम्प को निशाना बना सकता है। इवांका के पति जेरार्ड कुशनर को भी निशाना बनाया जा सकता है। कुशनर ट्रम्प प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस के सलाहकारों में शामिल रहे हैं।

खुद राष्ट्रपति पर गंभीर आरोप

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर पर यह आरोप लगे थे कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी रूस के साथ साझा की थी। हालांकि, उन पर कभी मुकदमा नहीं चलाया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डोनाल्ड ट्रम्प जिन अन्य लोगों को बचाना चाहते हैं उनपर किस तरह के आरोप लग सकते हैं। ट्रम्प ने कुछ दिन पहले अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को भी माफी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प को डर है कि जो बाइडेन जब राष्ट्रपति बनेंगे तो उनका जस्टिस डिपार्टमेंट उनके बच्चों को निशाना बना सकता है। (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी बोले- आइए... भारतीयों बिना करतारपुर कॉरिडोर सूना, पाक अधिकारियों ने कहा- हमारी ओर से रास्ता खुला है December 02, 2020 at 03:42PM

शाम के 5 बजेहैं। भारत-पाक सीमा पर मौजूद डेरा नानक बाबा में चहल-पहल है। सफेद मार्बल से बने गुरुद्वारे में सफाई का काम चल रहा है। विदेशी श्रद्धालु व स्थानीय भारत की तरफ जाने वाले रास्ते को सूना देख दुखी हैं। कोरोना की वजह से भारत ने श्रद्धालुओं के यहां आने पर रोक लगी है। यह पवित्र तीर्थस्थल अमृतसर से 4.7 किमी दूर है। इस गुरुद्वारे का पाक सरकार ने 1700 करोड़ से जीणोद्धार कराया है। भारत से जोड़ने के लिए 1 किमी का गलियारा बनाया है।

हालांकि, भारत द्वारा यात्रा पर रोक लगाने से स्थानीय सिख समुदाय में नाराजगी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी बताते हैं कि सिख समुदाय की मांग पर बीते साल गुरुनानक जी के 550वीं जयंती पर कॉरिडोर खोला था। उन्होंने कहा, भारतीय श्रद्धालुओं को भेजने का फैसला भारत सरकार करेगी। हमारी ओर से कोई रोक नहीं है।

श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे में जाने से पहले 5 चेक प्वाइंट से गुजर लेना होता है इलेक्ट्रॉनिक पास

करतारपुर कॉरिडोर के चारों ओर सन्नाटा पसरा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे में दाखिल होने से पहले 5 चेक पाॅइंट से गुजरना होता है। अधिकारी सभी श्रद्धालुओं के डॉक्यूमेंट जांचते हैं। हर श्रद्धालु को गुरुद्वारे में दाखिल होने की इजाजत के लिए इलेक्ट्रॉनिक परमीशन कार्ड देते है। गुरुद्वारे के अंदर बड़े से आंगन में मॉर्बल से बनी तीन बिल्डिंग हैं। इनमें से एक बाबा गुरुनानक का समाधि स्थल है। बाकी दो में गुरुद्वारा और लंगर स्थल है।

करतारपुर साहिब आई श्रद्धालु बोलीं- नानक साहिब से प्रार्थना है दोनों देश अच्छे पड़ोसी की तरह रहें

काले रंग की ड्रेस पहनी एक युवा महिला गुरुद्वारे में अरदास करके लौट रही हैं। वे अपना नाम वीरपाल कौर बताती हैं। वे भारतीय पंजाबी हैं और दुबई में रहती हैं। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर पूछने पर कौर कहती हैं, ‘मैं कोई सियासी बात नहीं करना चाहती। हालांकि, मैं नानक साहब से प्रार्थना करती हूं कि एक दिन दोनों देश अच्छे पड़ोसी की तरह रहने लगेंगे। मैं हमेशा भारत-पाक में तनाव की खबरें सुनती हूं। अन्य देशों में दोनों देशों के लोग दोस्त की तरह रहते हैं।’

गुरुद्वारे के जीर्णोद्धार के लिए 2 चरण बाकी हैं

गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी सरदार गोविंद सिंह बताते हैं यह दुनिया का पहला गुरुद्वारा है। इसे बाबा गुरुनानक ने बनाया था। एक साल में इमरान सरकार ने 1700 करोड़ खर्च कर करतारपुर कॉरिडोर का जीणोद्धार कराया है। सिंह बताते हैं, ‘जीर्णोंद्धार योजना के 3 चरण हैं। पहला चरण पूरा हो चुका है। दो चरण अभी बाकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत द्वारा यात्रा पर रोक लगाने से स्थानीय सिख समुदाय में नाराजगी है। (फाइल फोटो)

PIO MP tables motion calling for justice for Bhopal gas tragedy victims December 02, 2020 at 08:07AM

Covid vaccines will allow return to normality: UK PM December 01, 2020 at 11:55PM

Britain became the first Western country to approve a Covid-19 vaccine for general use, announcing a rollout of Pfizer-BioNTech's drug from next week in a historic advance for humanity's fightback against the coronavirus.

UK तीन फेज के ट्रायल के बाद टीके को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बना, फाइजर को मिला अप्रूवल December 01, 2020 at 10:32PM

ब्रिटेन तीन ट्रायल से गुजर चुकी किसी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इसने अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन को बुधवार को अप्रूवल दे दिया। उम्मीद है कि क्रिसमस से काफी पहले यानी अगले हफ्ते से ही 8 लाख डोज के साथ ब्रिटेन के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।

फाइजर दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन क्यों?
दुनिया में अभी 212 वैक्सीन पर काम चल रहा है। चीन फेज-1 ट्रायल से पहले ही चार वैक्सीन और रूस फेज-3 ट्रायल से पहले ही दो वैक्सीन को मंजूरी दे चुका था। दोनों देशों में वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है, लेकिन तीन फेज के ट्रायल के बाद दुनिया में अब तक किसी भी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली थी। इस वजह से फाइजर पहली ऐसी वैक्सीन होगी, जिसे तीन ट्रायल के बाद किसी सरकार से मंजूरी मिली है।

फाइजर की वैक्सीन 95% असरदार साबित हुई
फाइजर और बायोएनटेक की यह जॉइंट कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में 95% असरदार साबित हुई थी। बुधवार को मिली मंजूरी से पहले UK की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा था कि सेफ्टी से समझौता किए बिना वह फाइजर वैक्सीन को जितना कम समय में हो सके, अप्रूवल दे देगी।

50 अस्पतालों के जरिए वैक्सीनेशन शुरू होगा
अप्रूवल देने के बाद ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि वह प्रायोरिटी ग्रुप तय करेगी और फिर वैक्सीनेशन शुरू करेगी। पहली खुराक बुजुर्गों को मिलना तय माना जा रहा है। 8 लाख डोज के साथ 50 अस्पतालों के जरिए वैक्सीनेशन शुरू होगा।

रिकॉर्ड 10 महीने में कॉन्सेप्ट से रियलिटी तक आएगी वैक्सीन
आमतौर पर किसी भी वैक्सीन पर रिसर्च से लेकर उसके डेवलपमेंट और अप्रूवल तक 10 साल भी लग जाते हैं, लेकिन फाइजर ऐसी पहली वैक्सीन होगी, जो महज 10 महीने में कॉन्सेप्ट से रियलिटी तक पहुंचेगी।

अमेरिका में भी अप्लाई कर चुकी है फाइजर
फाइजर ने ही अमेरिका में भी अप्रूवल के लिए FDA में अप्लाई किया है। अब तक फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, रूस के स्पूतनिक V और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन के ही फेज-3 के नतीजे सामने आए हैं। UK ने सात अलग-अलग प्रोड्यूसर्स से 4 करोड़ वैक्सीन खरीदने पर सहमति जताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pfizer Coronavirus Vaccine Update; Uk Becomes First Country To Approve Pfizer BioNTech COVID-19 Vaccine

UK vaccine approval 'historic moment' in Covid-19 battle: Pfizer CEO December 01, 2020 at 09:46PM

Britain's approval of BioNTech-Pfizer's vaccine against Covid-19 marks a "historic moment" in the battle against the pandemic, the US pharma group's chief executive said Wednesday, after his company won the first such authorisation in the West.

Japan residents to get free Covid-19 vaccine December 01, 2020 at 09:15PM

The bill, which says the government will cover all vaccine costs for Japan's 126 million residents, was approved by the upper house of parliament, having cleared the powerful lower house.