Tuesday, August 25, 2020

सात गोलियां लगने की वजह से अपाहिज हो सकता है अश्वेत जैकब, डॉक्टर्स ने कहा- वो दोबारा चल पाया तो चमत्कार होगा August 25, 2020 at 08:48PM

विस्कॉन्सिन में पुलिस की ज्यादती का शिकार हुआ अश्वेत अमेरिकी जैकब ब्लेक अपाहिज हो सकता है। जैकब के पिता सिनियर जैकब ब्लेक ने मंगलवार को कहा- मेरे बेटे जैकब के शरीर में कमर से नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। उसकी सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर वो दोबारा चल पाया तो चमत्कार होगा। पुलिस ने मेरे बेटे की निर्मम हत्या करने की कोशिश की। उन लोगों ने (पुलिस ने) उसे सात गोलियां मारीं जैसे कि उसके होने का कोई मतलब नहीं है। मेरे बेटे की जान की कीमत है क्योंकि वह एक इंसान है।

विस्कॉन्सिन शहर के केनेशा इलाके में रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के जैकब ब्लैक को उसके बच्चों के सामने पीठ पर सात गोलियां मारी थीं। इसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती है। अभी तब इस बात का पता नहीं चला है कि उसे गोली क्यों मारी गई?

केनोशी कोर्टहाउस के बाहर मंगलवार को पहुंचे जैकब ब्लेक के पिता(बीच में) अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ।

जैकब की मां ने कहा- हमें दया नहीं बदलाव चाहिए

जैकब की मां जूलिया जैक्सन ने कहा- मुझे दया नहीं, बल्कि लोगों की सोच में बदलाव चाहिए। मैं अमेरिका के लोगों, पुलिस अधिकारियों, फायरमैन और राजनेताओं से यही कहना चाहूंगी कि जैकब के साथ न्याय किया जाए। इस समय हमारे जख्म भरे जाने की जरूरत है। मैं जब यहां आ रही थी तो देखा कि पब्लिक प्रॉपर्टीज को काफी नुकसान हुआ। यह मेरे बेटे या परिवार के विचारों को नहीं दिखाता। अगर जैकब को यह पता चला कि हिंसा और तबाही मची है तो वह काफी नाखुश होगा।

जैकब की मां जूलिया जैक्सन मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रो पड़ीं। उन्होंने लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील भी की।

जैकब के शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा है

जैकब की वकील पैट्रिक सैल्वी ने बताया कि गोलियां लगने से जैकब के शरीर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। उसकी किडनी, लिवर और स्पाइनल कॉर्ड पर असर हुआ। एक गोली उसके स्पाइनल कॉर्ड में भी लगी है। उसके स्टॉमक में छेद हो गया है। उसकी बड़ी आंत और छोटी आंत पूरी तरह से हटनी पड़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि उसके दोबारा चल पाने की संभावना काफी कम है। परिवार पुलिस डिपार्टमेंट पर केस दायर करेगा।

विस्कॉन्सिन के केनोशा में लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।

जैकब के समर्थन में कई जगहों पर प्रदर्शन

जैकब के समर्थन में और दोषी पुलिस ऑफिसर्स पर कार्रवाई की मांग करते हुए अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने इसे देखते हुए मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा कर दी। उन्होंने शहर में नेशनल गार्ड की संख्या और बढ़ाने का आदेश दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को सिटी सेंटर को आग के हवाले कर दिया। कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गाड़ियों में भी आगजनी की। न्यूयॉर्क, सिएटल और मिनेपोलिस में भी प्रदर्शन हुए। एक लाख की आबादी वाले केनोशा में 12%अश्वेत, 67% श्वेत हैं।

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. विस्कॉन्सिन में पुलिस ने अश्वेत व्यक्ति को उसके बच्चों के सामने गोलियां मारीं, गनीमत है कि वह खतरे से बाहर है; दो महीने में ऐसी दूसरी घटना

2. पुलिस ने जैकब को बच्चों के सामने 7 गोलियां मारीं, तीसरे दिन भी इस मुद्दे पर हिंसा और अब इमरजेंसी घोषित



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में पुलिस की गोलियों से घायल अश्वेत जैकब ब्लेक के समर्थन में बुधवार को चौथे दिन भी कई इलाकों में प्रदर्शन हुए।

ट्रम्प ने भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अमेरिकी नागरिकता दी, कहा-  आपने खुद को सबसे ज्यादा ईमानदार साबित किया August 25, 2020 at 08:43PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अमेरिका की नागरिकता दी। ट्रम्प ने एक कार्यक्रम में उन्हें सिटिजन सटिफिकेट सौंपा। माना जा रहा है कि उन्होंने कानूनी रूप से इमिग्रेशन को अपना सपोर्ट दिखाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प लगातार अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ रहे हैं।

पांच देशों के लोगों को मिली अमेरिकी नागरिकता
ट्रम्प ने कार्यक्रम में सुंदरी नरायणन को अमेरिका की नागरिकता दिलाई। उन्हें एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर डेवलपर भी बताया। उन्होंने कहा कि नारायणन अपने पति के साथ अमेरिका में पिछले 13 साल से हैं।
ट्रम्प ने कहा, "आपने नियमों का पालन किया, आपने अपना इतिहास सीखा, हमारे मूल्यों को अपनाया और खुद को सबसे ज्यादा इमानदार साबित किया।" सुंदरी नारायणन के साथ सूडान, बोलीविया, लेबनान और घाना के भी एक-एक नागरिक को भी अमेरिका की नागरिकता दी गई।

अमेरिकी नागरिकता लेते समय शपथ ग्रहण करतीं सुंदरी नारायणन (बीच में साड़ी में)। उनके साथ चार और देशों के लोगों को अमेरिका की नागरिकता मिली।

कन्वेंशन में आईं मेलानिया ट्रम्प
कन्वेंशन सेशन में ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ने भी हिस्सा लिया। मेलानिया भी अमेरिका में एक इमिग्रेंट हैं। वह मूल रूप से स्लोवेनिया की हैं। मेलानिया ने बताया कि उन्होंने सिटीजन टेस्ट के लिए पढ़ाई की थी। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से वह एक अमेरिकी नागरिक बन पाईं।
इस दौरान मेलानिया ने ट्रम्प को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ट्रम्प पारंपरिक राजनेता नहीं हैं। वह केवल बोलते नहीं, वह एक एक्शन की मांग करते हैं और उन्हें परिणाम मिलते हैं। मेलानिया इस दौरान हरे रंग का सूट पहने थीं। उन्होंने करीब 28 मिनट तक भाषण दिया।

रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प।

ट्रम्प ने अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त कदम उठाए
ट्रम्प का हमेशा से अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त रुख रहा है। 2016 के चुनावों में उन्होंने इसे मुद्दा बनाया था। इस साल भी वे अवैध इमीग्रेशन के मुद्दे को अपने कैंपेन में प्रमुखता से उठा रहे हैं । ट्रम्प ने इसके लिए मैक्सिको की सीमा पर दीवार भी बनाई। उन्होंने गैर कानूनी ढंग से अमेरिका में घुसने वाले लोगों को उनके देश डिपोर्ट करना शुरू किया। उन्होंने अस्थाई रूप से ग्रीन कार्ड और एच-1बी प्रोफेशनल वर्क वीजा देने पर भी रोक लगा दी। साथ ही एच1-बी वीजा मेरिट के आधार पर जारी करने का प्रस्ताव भी रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुंदरी नारायणन को नागरिकता देते अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प। सुंदरी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं और 13 साल से अमेरिका में रहती हैं।

तीन दिन से हो रही जोरदार बारिश में 90 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर; कराची में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा August 25, 2020 at 08:06PM

पाकिस्तान में इस समय बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी इसका असर हुआ है। पिछले तीनों से हो रही जोरदार बारिश की वजह से अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर एजेंसी के मुताबिक, कराची की कई सड़कों और गलियों में पानी जमा हो गया है। सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं। यहां का सिवेज सिस्टम पुराना होने की वजह से पानी निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा 31 मौतें सिंध राज्य में हुई हैं। खैबर पख्तूनख्वा में भी 31 लोगों की जान गई है। बलूचिस्तान में 15 और देश के उत्तरी इलाके में 13 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 3 लोगों की मौत हुई है।

कराची में पानी से भरी सड़क से गुजरती एक कार। शहर के कई प्रमुख सड़कों की ऐसी ही स्थिति है।

कराची में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कराची समेत सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। लोगों को बचाने के लिए सड़कों पर बोट चलाई जा रही हैं। कट्‌टर इस्लामिक संगठन तहरीक-ए- लब्बाक और दूसरे वालंटियर भी इसमें मदद कर रहे हैं। कराची के निचले इलाकों से अब तक 1245 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। सिंध राज्य के डाडू जिले में 300 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। अभी भी कराची के कई इलाकों के लोगों कहना है कि वे मदद का इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में एक परिवार घुटनों तक भरा पानी पारकर सुरक्षित जगह की ओर जाता हुआ।

अभी कुछ दिन और जारी रह सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि कराची और इसके आसपास में अभी कुछ और दिनों तक बारिश जारी रहने की आशंका है। कुछ दिन पहले भी देश के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने बचावकर्मियों को पंप की मदद से पानी निकालने का निर्देश दिया था। पाकिस्तान में हर साल मानसून के मौसम में देश के कई राज्यों में बाढ़ आती है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सरकार की ओर से बेहतर इंतजाम नहीं किए जाने के कारण लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

कराची में मंगलवार को एक दंपती अपने दोपहिया वाहन को पानी से डूबी सड़क से ले जाता हुआ।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के हैदराबाद शहर के एक इलाके में मंगलवार को बोट की मदद से लोगों को बाहर निकालते इदी एनजीओ के वालंटियर्स।

Flash floods kill at least 30 people north of Kabul August 25, 2020 at 07:19PM

अफ्रीका पोलियो वायरस से मुक्त हुआ, प्रभावित आखिरी देश नाइजीरिया में चार साल से कोई नया मामला नहीं; अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बची यह बीमारी August 25, 2020 at 05:54PM

एक ओर जहां दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, वहीं अफ्रीका से अच्छी खबर आई है। अफ्रीका अब पोलियो वायरस से मुक्त हो चुका है। अफ्रीकी देश नाइजीरिया में ही पोलियो वायरस बचा था। पिछले चार सालों से यहां पोलियो का एक भी मामला नहीं आया है।

डब्ल्यूएचओ के अफ्रीका रीजन के कार्यालय ने अफ्रीका महाद्वीप को पोलियो मुक्त घोषित किया। डब्ल्यूएचओ ने 1988 में वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल (जीपीईआई) शुरू की थी। तब से लेकर अब तक लगभग पूरी दुनिया से पोलियो को खत्म किया जा चुका है। हालांकि, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी यह वायरस मौजूद है।

नाइजीरिया के नेशनल पोलियोप्लस कमेटी के चेयरमैन तुंजी फुंसो ने कहा कि हम 1996 से इस काम को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हमें अभी भी कई जरूरी काम करने हैं। लेकिन इस उपलब्धि से पता चलता है कि राजनीतिक और आर्थिक सहयोग से पूरी दुनिया से पोलियो को खत्म किया जा सकता है।

पोलियो मुक्त होने के मायने
जब किसी देश में चार साल तक पोलियो का कोई नया मामला नहीं सामने आता तो उसे पोलियो मुक्त मान लिया जाता है। अफ्रीका में केवल नाइजीरिया में ही पोलियो वायरस था। 2016 से यहां भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है।1996 में पूरे अफ्रीका में करीब 75 हजार बच्चे पोलियो का शिकार हुए थे। इस दौरान अफ्रीका का हर एक देश प्रभावित था। हालांकि, 100 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले अफ्रीका में पर्याप्त निगरानी की कमी से पोलियो के कुछ मामले छूट जाने की भी आशंका है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बचा पोलियो
अफ्रीका को पोलियो वायरस से मुक्त किए जाने के बाद अब केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे देश बचे हैं जहां अभी तक पोलियो वायरस मौजूद है। सरकार का ढुलमुल रवैया और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले से यहां बीमारी जटिल हो गई है। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में 2 महीने में 11 हजार पोलियो वर्कर्स को नौकरी से हटाया है। यहां आठ महीने में पोलियो के 64 नए मामले सामने आए हैं।

भारत 2014 में पोलियो मुक्त हुआ था
डब्लूएचओ ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था। इस दिन दिल्ली स्थित डब्लूएचओ के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। इसी के तहत भारत भी पोलियो मुक्त घोषित हो गया था। कभी भी एक देश को अकेले पोलियो मुक्त घोषित नहीं किया जाता है। डब्ल्यूएचओ अपने उस रीजन को पोलियो मुक्त घोषित करता है।

यह खबर भी पढ़ सकते हैं...
1. कैसे होगी पोलियो की रोकथाम:पाकिस्तान ने 2 महीने में 11 हजार पोलियो वर्कर्स को नौकरी से हटाया; 8 महीने में 64 पोलियो केस सामने आए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1996 में अफ्रीका महाद्वीप का हर एक देश पोलियो वायरस से प्रभावित था।- फाइल फोटो

अमेरिका के 24 राज्यों के कॉलेजों में संक्रमण के मामले मिले, मिसीसिपी में 4 हजार स्टूडेंट्स और 600 टीचर क्वारैंटाइन, दुनिया में 2.40 करोड़ केस August 25, 2020 at 05:29PM

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 38 लाख 50 हजार 333 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 65 लाख 99 हजार 377 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 23 हजार 278 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में स्कूल और कॉलेज खोले जाने के बाद से अब तक देश के 24 राज्यों के कॉलेजों में संक्रमण के मामले मिले हैं। संक्रमित होने वालों में 3300 स्टूडेंट और स्टाफ शामिल हैं।

मिसीसिपी राज्य में करीब 4 हजार स्टूडेंट्स और 600 टीचर्स को क्वारैंटाइन किया गया है। यहां पर सिर्फ 17 से 21 अगस्त के बीच ही स्कूलों में पढ़ाने वाले 144 शिक्षक और 292 स्टूडेंट्स संक्रमित मिले हैं। राज्य के हेल्थ ऑफिसर डॉ थॉमस ई डॉब्स ने बताया कि 31 स्कूलों से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और यहां काम करने वाले स्टाफ को क्वारैंटाइन किया गया है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 59,55,728 1,82,404 32,54,282
ब्राजील 36,74,176 1,16,666 28,48,395
भारत 32,31,754 59,612 24,67,252
रूस 9,66,189 16,568 7,79,747
साउथ अफ्रीका 6,13,017 13,308 5,20,381
पेरू 6,00,438 27,813 4,07,301
मैक्सिको 5,68,621 61,450 3,93,101
कोलंबिया 5,62,128 17,889 3,95,470
स्पेन 4,23,224 28,924 उपलब्ध नहीं
चिली 4,00,985 10,958 3,74,463

ब्राजील: राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बेटे संक्रमित
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बेटे और सांसद फ्लैवियो बोल्सोनारो संक्रमित मिले हैं। उनके प्रेस ऑफिसर ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल उनमें कोई लक्षण नजर नही आ रहे और वे अपने घर से ही काम करेंगे। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 47 हजार 134 मामले सामने आए हैं और 1271 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख 69 हजार 995 हो गया है। यहां अब तक 1 लाख 16 हजार 580 लोगों की जान गई है।

अर्जेंटीना: लगातार दूसरे दिन 8 हजार से ज्यादा मामले
अर्जेंटीना में मंगलवार को 8771 मामले सामने आए। यह अब तक देश में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले सोमवार को यहां 8713 पॉजिटिव केस मिले थे। बीते 24 घंटे में यहां 197 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 59 हजार 638 हो गया है। अब तक यहां 7563 लोगों की जान गई है।

इराक: संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार
इरान में बीते 24 घंटे में 3962 मामले सामने आए हैं और 77 मौतें हुईं हैं। देश में अब संक्रमितों की संख्या 2 लाख 11 हजार 947 हो गई है। 6596 लोगों की जान गई है। इराक के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल तमिमि ने कहा है कि इरान वैक्सीन तैयार करने वाले किसी भी देश के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। देश में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए टीका खरीदने के लिए भी तैयार है।

ब्रिटेन: इंग्लैंड के स्कूलों में मास्क जरूरी नहीं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को इंग्लैंड के स्कूल में बच्चों के लिए मास्क जरूरी करने के फैसले से पलट गए। उन्होंने मंगलवार को स्कूलों के खुलने से ठीक पहले इसका ऐलान किया। इससे पहले बीते हफ्ते उन्होंने कहा कि क्लासरूम में बच्चों के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील भी की थी। ब्रिटेन में अब तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 41 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में कैलिफोर्निया के टेस्टिंग सेंटर पर मंगलवार को अपने काम में जुटी मेडिकल टीम। देश के कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।

Speculation rife over health of North Korean leader Kim August 25, 2020 at 04:46PM

A former aide to late South Korean President Kim Dae-Jung said on Facebook he thought the North's leader was in a coma, though with no apparent evidence. But Kim presided over a meeting Tuesday of a top committee of the ruling Workers' Party, the official KCNA news agency reported. North Korean state media on Wednesday showed leader Kim Jong Un at a meeting.

Hurricane Laura: Hundreds of thousands flee US coast August 25, 2020 at 04:12PM

In the largest US evacuation of the pandemic, more than half a million people were ordered to flee the Gulf Coast on Tuesday as Laura strengthened into a hurricane that forecasters said could slam Texas and Louisiana with ferocious winds, heavy flooding and the power to push seawater miles inland.

दाऊद इब्राहिम की नई प्रेमिका बताई जा रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात; इमरान की भी करीबी, जिसके चलते मिला पाकिस्तान का नागरिक सम्मान August 25, 2020 at 03:04PM

भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़े दाऊद इब्राहिम का नाम इन दिनों पाकिस्तान की प्रमुख फिल्म अभिनेत्री 'ग्लैमरस गर्ल' मेहविश हयात के साथ जुड़ रहा है। उसने अपने दबदबे के चलते हयात को कई फिल्मों में काम भी दिलाया है। मेहविश को गैंगस्टर गुड़िया के नाम से भी जाना जा रहा है।

पीएम इमरान से भी करीबी संबंध, मिला तमगा-ए-इम्तियाज
सूत्रों के मुताबिक हयात का केवल दाऊद ही नहीं, कई क्रिकेटर और यहां तक की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से भी करीबी संबंध है। पिछले साल मेहविश हयात को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था।

इसके बाद तो सोशल मीडिया कई तरह की कहानियों से पट गया था। लोगों का कहना था कि उसे पुरस्कार इसलिए मिला, क्योंकि उसके पाकिस्तान में बहुत ताकतवर लोगों से संबंध हैं। एक प्रमुख वेबसाइट ने तभी दाऊद इब्राहिम से उनकी करीबी के बारे में संकेत दिया था।

आइटम नंबर करने के बाद शोहरत मिली
अपने लुक के लिए जानी जाने वाली हयात पाकिस्तान की एक टॉप सिंगिंग स्टार भी है और अक्सर कुछ जानी-मानी हस्तियों को होस्ट करती है। इनमें क्रिकेटर्स, राजनेता और उद्योगपति शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हयात को पाकिस्तानी फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद शोहरत मिली थी। इसके बाद वह दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आई, जिसके दबदबे के चलते उसे कुछ हाई बजट की फिल्में मिलीं।
दाऊद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फंड करता है। उसके कराची और लाहौर में कई बड़े प्रोड्यूसर और डाइरेक्टर से संबंध हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल
37 साल की हयात के ट्विटर पर 14 लाख फॉलोवर्स हैं। हाल में हयात को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई भारतीयों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करते हुए लिखा कि जिसने 1993 के मुंबई में बम धमाकों में सैकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या की उसके साथ वह करीबी रिश्ते में हैं। पाकिस्तान के लोगों ने भी हयात को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने पर सवाल उठाए हैं।

मेरे खिलाफ साजिश की जा रही: हयात
ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद हयात ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उसने दाऊद के साथ अपने संबंधों को नकारते हुए कहा कि जो उनसे जुलते हैं उन्होंने ही यह अफवाह फैलाई है।


पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. पाकिस्तान के राजदूत का कारनामा: इंडोनेशिया में पाक के राजदूत ने बेच दी दूतावास की बिल्डिंग, 19 साल बाद अब कोर्ट पहुंचा मामला

2. पाक का कबूलनामा:पाकिस्तान ने पहली बार माना- दाऊद इब्राहिम के पास 14 पासपोर्ट और कराची में 3 घर; दुनिया में बदनामी से बचने के लिए 88 आतंकियों पर प्रतिबंध लगाए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
37 साल की मेहविश हयात ने आइटम नंबर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। -फाइल फोटो

पाक में खुलेंगे चीनी कंपनियों के दफ्तर, चीनी राजदूत जिंग ने कहा- हमारे लिए पाकिस्तान व्यापार का उभरता हब August 25, 2020 at 02:56PM

पाकिस्तान में चीनी कंपनियां अपने क्षेत्रीय कार्यालय खोल सकेंगी। इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने 10 बड़ी चीनी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। ये कंपनियां ऊर्जा, कृषि, वित्त और संचार सेक्टर की हैं। बैठक में इनके प्रतिनिधियों समेत चीनी राजदूत यो जिंग और पाकिस्तान के मंत्री व अधिकारी शामिल हुए थे।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक, इमरान ने कहा कि सरकार चीनी निवेशकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगी। हमारी प्राथमिकता पाकिस्तान-चीन व्यापार संबंध बेहद मजबूत बनाना है। जबकि, चीनी राजदूत जिंग ने कहा कि चीन के लिए पाकिस्तान व्यापार का उभरता हब है। प्रधानमंत्री इमरान ने स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि सीपीईसी चीन और पाकिस्तान के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। सरकार ने यह फैसला उस वक्त लिया है, जब एफएटीएफ ने उसे आतंकी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा पाने पर ब्लैकलिस्ट में डालने की चेतावनी दी है। जबकि पाकिस्तान पर अन्य देशों का भारी कर्ज है।

पीओके में पत्रकार ने पाकिस्तान का झंडा उतारा

पीओके के दादयाल शहर में पत्रकार- एक्टिविस्ट तनवीर अहमद ने पाकिस्तान का झंडा उतार दिया था। तनवीर झंडा उतारने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। जब प्रशासन ने बात नहीं मानी तो उन्होंने खुद झंडा उतार दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तनवीर को धमकियां मिल रही हैं।

नदियों पर बांध बनाने के खिलाफ मशाल रैली; नारे लगे- नीलम, झेलम बहने दो

  • पीओके के मुजफ्फराबाद में हजारों लोगों ने नीलम और झेलम नदियों पर बांध बनाने के प्रोजेक्ट के खिलाफ मशाल रैली निकाली। ये बांध चीन की कंपनियां बना रही हैं। इसके लिए उसने पाकिस्तान से डील की है। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- ‘दरिया बचाओ, मुजफ्फराबाद बचाओ’, ‘नीलम, झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो।’
  • पिछले महीने पाकिस्तान और चीन ने पीओके में आजाद पट्टन और कोहला हाइड्रोपावर प्रोजेक्टों की डील की है। आजाद पट्टन चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के हिस्से के रूप में 700.7 मेगावाट बिजली उत्पादन का प्रोजेक्ट है। इसमें चीन की जियोझाबा कंपनी 11,432 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।
  • कोहला प्रोजेक्ट झेलम नदी पर है। यह पीओके के सुधनोटी जिले में आजाद पट्टन पुल से करीब 7 किमी और इस्लामाबाद से 90 किमी दूर चल रहा है। इसके 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसमें चाइना थ्री गोरजेस कॉर्पोरेशन, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और सिल्क बोर्ड फंड निवेश कर रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री इमरान खान ने 10 बड़ी चीनी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैक्सिको की सीमा पर दीवार पूरी बन गई, फिर कहा- वो 8 करोड़ लोग भी डाक से वोट देंगे, जो रजिस्टर्ड नहीं August 25, 2020 at 02:56PM

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ट्रम्प गुरुवार को उम्मीदवारी स्वीकृति का भाषण देंगे, लेकिन वे पहले दिन ही कन्वेंशन का टीवी प्रसारण शुरू होने से 8 घंटे पहले मंच पर पहुंच गए। कार्यक्रम उत्तर कैरोलिना में चल रहा था। ट्रम्प ने भाषण भी दे दिया। इसकी शुरुआत भी झूठ से की। उन्होंने कहा कि मैक्सिको सीमा पर पूरी दीवार बन चुकी है, लेकिन न्यूज चैनल यह बात मानने को तैयार नहीं हैं।

दूसरा झूठ कहा कि वे 8 करोड़ लोग भी पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल करेंगे, जो मतदान के लिए रजिस्टर्ड नहीं हैं। इसके बाद ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में महामारी का मुकाबला बहुत अच्छे से किया जा रहा है। जगह-जगह भीड़ देखकर इसका अनुमान लगाया जा सकता है। जबकि आधिकारिक तौर पर किसी भी विभाग और अधिकारी ने इन तीन मामलों की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

कन्वेंशन में जूनियर ट्रम्प, निक्की हेली और माइक पोम्पिओ भी पहुंचे

  • ट्रम्प के बेटे जूनियर ट्रम्प ने बाइडेन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव में चरमपंथियों को नहीं जिताएं। चरमपंथी देश को अंधकार में पहुंचा देंगे।
  • भारतीय-अमेरिकी राजनेता निक्की हेली ने कहा कि डेमोक्रेट कहते हैं कि अमेरिका में नस्लवाद है। यह एक झूठ है। भारतीय होने के बावजूद मुझे और मेरे परिवार को कभी अमेरिका में नफरत का सामना नहीं करना पड़ा।
  • हेली ने अमेरिका के लोगों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दोबारा चुनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के पास जहां अपनी सफलताओं का रिकॉर्ड है, वहीं जो बाइडेन के पास कमजोरी और विफलताओं के अलावा कुछ नहीं है।
  • विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पिछले महीने अपने विभाग के सभी लोगों को चुनाव प्रचार में नहीं जाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यह संघीय कानून के खिलाफ है, लेकिन पोम्पिओ खुद ट्रम्प का समर्थन करने कन्वेंशन में पहुंचे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में महामारी का मुकाबला बहुत अच्छे से किया जा रहा है।

पुलिस ने जैकब को बच्चों के सामने 7 गोलियां मारीं, तीसरे दिन भी इस मुद्दे पर हिंसा और अब इमरजेंसी घोषित August 25, 2020 at 11:25AM

अमेरिका में एक बार फिर एक अश्वेत की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। दरअसल विस्कॉन्सिन की केनोशा काउंटी में अश्वेत जैकब ब्लेक की पुलिस की गोली से मौत के बाद लोगों में नाराजगी है। उसके बच्चों के सामने ही पुलिस ने उसे सात गोलियां मारी थीं। इसी के विरोध में लोग सड़कों पर हैं। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने मंगलवार को इमरजेंसी की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि शहर में और नेशनल गार्ड तैनात किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जहां सिटी सेंटर को आग के हवाले कर दिया, वहीं कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गाड़ियों में भी आगजनी की। न्यूयॉर्क, सिएटल और मिनेपोलिस में भी प्रदर्शन हुए। एक लाख की आबादी वाले केनोशा में 12%अश्वेत, 67% श्वेत हैं।

विस्कॉन्सिन की केनोशा काउंटी में पुलिस पर हमला करते उपद्रवी
उपद्रवियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
अश्वेत की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने न्यूयॉर्क में भी प्रदर्शन किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोर्ट हाउस के बाहर खड़ी गाड़ियों में उपद्रवियों ने आग लगा दी।

Rule, Britannia! BBC ditches singalong amid colonial rethink August 25, 2020 at 05:22AM

The BBC has ditched the lyrics of "Rule, Britannia!" for its traditional end-of-summer concert amid a debate over the song's celebration of the British Empire at a time when critics are reevaluating the nation's colonial past.Britain's publicly funded broadcaster said late Monday that the final night of its Proms concert series would feature instrumental versions of "Rule, Britannia!" and another patriotic mainstay, "Land of Hope and Glory," instead of traditional singalongs.

इंडोनेशिया में पाक के राजदूत ने बेच दी दूतावास की बिल्डिंग, 19 साल बाद अब कोर्ट पहुंचा मामला August 25, 2020 at 03:24AM

पाकिस्तान के एक और अधिकारी का कारनामा सामने आया है। इंडोनेशिया में पाक के पूर्व राजदूत ने राजधानी जकार्ता में दूतावास की बिल्डिंग को औने-पौने दामों में बेच दिया था। मामला 19 साल पहले का है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने 19 अगस्त को पूर्व राजदूत मेजर जनरल (रिटायर्ड) सैयद मुस्तफा अनवर के खिलाफ शिकायत की। अनवर पर आरोप है कि उन्होंने 2001-02 में दूतावास की एक बिल्डिंग बेच दी थी। इससे पाकिस्तान को 13.2 लाख डालर (करीब 22 करोड़ पाकिस्तानी रुपए) का नुकसान हुआ।

सरकार को बिना बताए बिक्री का विज्ञापन जारी किया
अनवर ने विदेश मंत्रालय की मंजूरी के बिना बिल्डिंग को बेचने का विज्ञापन जारी कर दिया था। जबकि, राजदूत बिना मंत्रालय की अनुमति के ऐसा नहीं कर सकता है। एनएबी का आरोप है अनवर ने इंडोनेशिया में अपनी नियुक्ति के बाद जकार्ता की बिल्डिंग बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी। प्रक्रिया शुरू होने के बाद उन्होंने मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने बिल्डिंग की बिक्री पर रोक लगा दी थी और अनवर को कई लेटर भेज जानकारी भी दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने नैब अधिकारियों को अयोग्य बताया था
एनएबी की तरह से यह एक्शन तब लिया गया है जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। भ्रष्टाचार के मामले में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते कहा था कि एनएबी के अधिकारी अयोग्य है। ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने पाया था कि एनएबी अधिकारियों के पास ठीक तरह से पूछताछ करने के लिए जरूरी काबिलियत नहीं है।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. यूएन में पाकिस्तान के 5 झूठ उजागर:भारत ने कहा- पाकिस्तान के इस बयान पर हंसी आती है कि हमने उसके खिलाफ भाड़े के आतंकी रखे हैं

2. पाकिस्तान में 80 साल पुराना हनुमान मंदिर तोड़ा, 20 हिंदुओं के घर भी जमींदोज; लोकल एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डर के साथ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तानी राजदूत पर आरोप है कि उन्होंने इंडोनेशिया में अपनी नियुक्ति के बाद बिना सरकार को सूचना दिए बिल्डिंग बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी।- प्रतीकात्मक फोटो

इलाज में जुटे जर्मन डॉक्टर्स का दावा- क्लीनिकल जांच में शरीर में जहरीले केमिकल मिले, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जांच की मांग की August 24, 2020 at 11:53PM

रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी अलेक्सी नवाल्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह सामने आ गई है। जर्मनी के बर्लिन में नवाल्नी का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें जहर दिए जाने की बात कही है। बर्लिन के चैरिट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक, क्लीनिकल जांच में उनके शरीर में जहरीले रसायन मिले हैं। नवाल्नी का पहले रूस के मिंस्क के एक हॉस्पिटल में इलाज किया गया था। वहां के डॉक्टर्स ने उन्हें जहर दिए जाने की बात से इनकार किया था।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रूस से नवाल्नी की तबीयत बिगड़ने की साजिश की जांच करने के लिए कहा है। मर्केल और जर्मनी के विदेश मंत्री हेको मास ने एक साझा बयान कर कहा- नवाल्नी की रूस की विपक्षी राजनीतिक में अहम भूमिका है। इसे देखते हुए रूसी अधिकारी उन्हें कोई जहर दिए जाने के मामले की पूरी जांच करे। इसकी जांच ईमानदारी से की जाए। इससे पहले ब्रिटेन ने भी यही मांग की थी।

डॉक्टर्स ने क्या कहा- फिलहाल खतरे से बाहर हैं नवाल्नी

चैरिट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक, फिलहाल नवाल्नी खतरे से बाहर हैं। क्लीनिकल जांच में नवाल्नी के शरीर में कोलिनेस्टेरेस इन्हिबिटर्स ग्रूप की किसी चीज से जहर फैलने के सबूत मिले हैं। हालांकि, यह चीज क्या थी इसके बारे में पता नहीं चला है। इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मेडिकल टीम को इससे शरीर के नर्वस सिस्टम पर पड़ने वाले असर के बारे सर्तक रहने के लिए कहा गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है और वे अब भी आर्टिफिशयल कोमा में है। नवाल्नी को एंटीडोट और एट्रोपिन जैसी दवाएं दी जा रही है।

क्या है कोलिनेस्टेरेस इन्हिबिटर्स

कोलिनेस्टेरेस इन्हिबिटर्स केमिकल का एक ऐसा ग्रुप है जो एलजाइमर (भूलने की बीमारी) जैसी बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होता है। नर्व एजेंट और पेस्टिसाइड के साथ इसके इस्तेमाल पर यह इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है। यह इंसानों के शरीर में पहुंचने पर नसों से मांशपेशियों के बीच काम करने पर असर डालना शुरू कर देता है। मांशपेशियां फैलना और सिकुड़ना बंद कर देती हैं। ऐसा होने पर सांस लेने में कठिनाई होने लगती है और आदमी बेहोश हो जाता है।

पांच दिन पहले बिगड़ी थी नवाल्नी की तबीयत

साइबेरिया से मॉस्को लौटने के दौरान 20 अगस्त को प्लेन में 44 साल के नवाल्नी की तबीयत बिगड़ गई थी। उसके बाद प्लेन की ओमस्क में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और नवाल्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले तो मेडिकल वजहों का हवाला देते हुए नवाल्नी को इलाज के लिए रूस से बाहर भेजने की इजाजत देने से इनकार कर दिया गया था। हालांकि, तीन दिन बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से जर्मनी ले जाने की इजाजत दे दी गई थी। तब से वे जर्मनी के चैरिट अस्पताल में भर्ती हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के लिए जाने जाते हैं

वे पुतिन के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने 2018 में पुतिन के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भी फाइल किया था। हालांकि, धोखाधड़ी के मामले की वजह से उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। नवाल्नी ने आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ बोलने की वजह से उन पर आरोप लगाए गए।

आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:

1 . पुतिन के कट्टर आलोचक रहे विपक्षी नेता अलेक्सी नवाल्नी वेंटीलेटर पर; प्लेन में अचानक तबीयत बिगड़ी, चाय में जहर दिए जाने का शक

2 . बीते साल पुतिन की कमाई में 11 लाख रु. से ज्यादा का इजाफा हुआ, अब उनकी सालाना आमदनी 1 करोड़ के करीब

3 . रूस और चीन के वैक्सीन अप्रूव हुए; भारतीय वैक्सीन को क्यों लग रही है देर; हमें कब से मिलने लगेगा वैक्सीन?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवाल्नी को जर्मनी के बर्लिन स्थित चैरिट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फोटो 23 अगस्त की है जब उन्हें इस अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था।- फाइल फोटो