Wednesday, March 18, 2020

बिल गेट्स ने कोरोना से निपटने के 750 करोड़ रु. की मदद का एलान किया, उनका फाउंडेशन टीके विकसित करने में भी मदद करेगा March 18, 2020 at 06:09PM

वॉशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने दुनिया भर में कोरोनावायरस से निपटने के 750 करोड़ रु. की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने शहर वॉशिंगटन के लिए 50 करोड़ रु. देने की घोषणा की। गेट्स ने कहा कि उनका फाउंडेशन दुनिया भर में कोरोना की दवा और टीका विकसित करने वालों के साथ मिलकर काम कर रहाहै। गेट्स कहा कि मौजूदा समय में संक्रमण के ज्यादातर मामले अमीरदेशों में हैं। उन्हें इसे रोकने के लिए सही ढंग से काम करना चाहिएउन्होंने सोशल मीडिया साइट पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही।


गेट्स ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी देशों को कोरोना से बचाव के उपकरणउपलब्ध हों। हमने फरवरी में कई चीजों के लिए 1000 करोड़ रुपए डोनेट किए थे और ऐसा करते रहेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि दवा और टीके के निर्माण की क्षमता पर्याप्त हो। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा मददगार साबित हो सके।

ऐहतियात बरतने वाले देश जल्द पटरी पर लौटेंगे

माइक्रोसाॅफ्ट के संस्थापक ने कहाकोरोना संक्रमण रोकने के सही ऐहतियात बरतने वाले देश जल्द पटरी पर लौट आएंगे।गेट्स ने कहा कि सही ढंग से शट डाउन और टेस्टिंग करने पर 6 से 10 हफ्ते में संक्रमण के कुछ ही मामले बचे रहेंगे। ऐसे में वह देश फिर से अपने सभी बंद सुविधाएं दोबारा खोल सकेगा और स्वास्थ्य के साथ आर्थिक क्षेत्र में भी वापसी कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सोशल आइसोलेशन और टेस्टिंग वाकई संक्रमण रोकने में कारगर है।दो तीन महीनों तक ज्यादा संक्रमण मामलों वालेदेशों को सोशल आइसोलेशनऔर टेस्टिंग करनी चाहिए। इससे संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलने से रोका जा सकेगा।

मैं आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित: गेट्स

उन्होंने कहा कि मैं आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित हूं। विकासशील देश इससे अमीर देशों की तरह कैसे निपटेंगे। उनके अस्पतालों की क्षमताकम है। गेट्स ने कहा है कि वह विकासशील देशों की मदद करेंगे।बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में भी काम कर रहा है। फाउंडेशन भारत में साफ-सफाई समस्या समेत अन्य सामाजिक मुद्दों की परियोजनाएं चला रहा है। इनके लिए फंड और तकनीक मुहैया करा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स।(फाइल फोटो)

Trump signs $100 billion coronavirus relief package March 18, 2020 at 05:05PM

he US President on Wednesday signed a $100-billion emergency aid package that ensures sick leave to Americans workers who fall ill from the new coronavirus. It provides for free coronavirus testing for those who need it, sick pay and paid family leave, and bolsters unemployment insurance for millions of Americans.

China reports no new domestic coronavirus cases for first time March 18, 2020 at 04:52PM

China on Thursday said no new domestic cases of the coronavirus were reported for the first time in the country, three months after the deadly virus broke out in Wuhan.

Pak confirms 2 deaths from COVID-19; positive cases over 300 March 18, 2020 at 04:38PM

Pakistan has reported its first two deaths from the novel coronavirus in the northwestern province of Khyber Pakhtunkhwa, provincial Health Minister Taimur Khan Jhagra confirmed.

Two members of US Congress test positive for coronavirus March 18, 2020 at 04:07PM

Two members of the US House of Representatives, Mario Diaz-Balart of Florida and Ben McAdams of Utah, said on Wednesday they had tested positive for the coronavirus, becoming the first members of Congress known to have contracted the respiratory illness.

173 देशों में 8,952 मौतें: वॉशिंगटन का फुटबॉल मैदान हॉस्पिटल में तब्दील; पाकिस्तान में दूसरी मौत के बाद स्थिति भयावह March 18, 2020 at 03:11PM

वॉशिंगटन. कोरोनावायरस अब दुनिया के लगभग सभी देशों तक पहुंच चुका है। गुरुवार सुबह तक कुल 173 देश इसकी चपेट में आ चुके थे। 2,18,952 मामले सामने आए। 8,952 लोगों की मौत हुई। सिर्फ एक बेहतर खबर इस संदर्भ में है कि 84,795 मरीज ठीक भी हुए हैं। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सरकार जल्द ही आपातकालीन बजट ला सकती है। वॉशिंगटन के सबसे बड़े फुटबॉल मैदान को हॉस्पिटल में तब्दील किया जा रहा है। पाकिस्तान में हालात भयावह होते जा रहे हैं। यहां बुधवार को दूसरे मरीज ने दम तोड़ दिया।

अमेरिका : फुटबॉल मैदान में अस्पताल
वॉशिंगटन के किंग काउंटी फुटबॉल मैदान को अस्पताल में तब्दील किया गया है। यहां 200 बेड लगाए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि यहां सिर्फ संदिग्ध रखे जाएंगे। जिन मरीजों को पॉजिटिव पाया जाएगा उनका इलाज अस्पतालों में ही होगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि अमेरिका में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आशंका है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ सकते हैं। लिहाजा, उन जगहों का चुनाव किया जा रहा है जहां संदिग्धों को आईसोलेट किया जा सके।

बुधवार शाम अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित डेट्रॅायट के एम्बेसेडर ब्रिज से गुजरते ट्रक। इनमें मेडिकल इक्युपमेंट और जरूरी सामान था।

ट्रम्प प्रशासन : आपातकालीन बजट जारी हो सकता है

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार जल्द ही एक आपातकालीन बजट जारी कर सकती है। सीनेट और कांग्रेस से जल्द ही इस संबंध में बातचीत की जाएगी। हालांकि, राष्ट्रपति को भी यह विशेषाधिकार है कि वो इमरजेंसी में किसी राज्य या पूरे देश के लिए बजट जारी कर सकें। बाद में इसे संसद मंजूरी दे देती है।

बीजिंग में बुधवार को मास्क पहने एक दंपति।

पाकिस्तान : विदेश मंत्री आईसोलेशन में

मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन यात्रा पर थे। यहां से लौटने के बाद कुरैशी को गले में दर्द और बुखार की शिकायत हुई। कुरैशी ने खुद को घर में ही आईसोलेट कर लिया है। वो परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिल रहे हैं। दुसरी तरफ, बुधवार रात तक पाकिस्तान में संक्रमण के 301 मामले सामने आ चुके थे। दो लोगों की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूलों में आईसोलेशन सेंटर्स बनाए गए हैं। आरोप है कि यहां मास्क, सैनिटाइजर और दवाओं के साथ ही डॉक्टरों की भी किल्लत है।

मंगलवार दोपहर लाहौर के एक स्कूल के बाहर बच्चों को संक्रमण से बचाव के उपाय सुझाता कर्मचारी।
बुधवार को सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर जांच के लिए कतार में खड़े यात्री।

इजराइल : किसी विदेशी को देश आने की इजाजत नहीं
इजराइल सरकार और सेना संक्रमण से निपटने के लिए हर तरह के उपाय कर रहे हैं। गुरुवार को नेतन्याहू सरकार ने एक और सख्त कदम उठाते हुए देश में किसी भी विदेशी के आने पर रोक लगा दी। यह प्रतिबंध सभी देशों के लिए है। लेकिन, मेडिकल एक्सपर्ट्स और इमरजेंसी फेसेलिटीज को इससे अलग रखा गया है।

जॉर्डन में लॉकडाउन को कामयाब बनाने के लिए सेना को सड़कों पर उतार दिया गया है। चित्र मंगलवार दोपहर का है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर मास्क लगाए यात्री। पाकिस्तान में संक्रमण से दूसरी मौत हो चुकी है।

मनीला एयरपोर्ट पर फंसे 100 से ज्यादा छात्रों की मदद के लिए पहुंचा भारतीय दूतावास, छात्रों ने वापसी के लिए विशेष विमान भेजने की मांग की March 18, 2020 at 08:21AM

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क. कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन गया है। कई देश अपनी सीमाएं दूसरे देश के नागरिकों के लिए बंद कर चुके हैं। सैकड़ों भारतीय अभी भी दुनिया के कुछ देशों में फंसे हैं। इसी बीच, जब फिलीपींस सरकार ने बुधवार को भारतीय छात्रों को 72 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया तो वहां मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी कामाहौल बन गया। आनन-फानन में100 से ज्यादा छात्र मनीला एयरपोर्ट पर पहुंचे। मगर, उन्हें वहां से आगे जाने के लिए रोक दिया गया। परेशान छात्रों ने मदद के लिए सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से अपील की, लेकिन कई प्रयास के बाद भी बात नहीं बन पाई।

इसके बाद,छात्रों ने न्यूयॉर्क में 32 सालसे रह रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी से वॉट्सएप के जरिए संपर्क किया। उन्हें पूरा मामला बताया। इसके बाद भंडारी को एयरपोर्ट से वीडियो बनाकर भेजा। इसके बाद भंडारीने भारत सरकार के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से संपर्क करके छात्रों की मदद की अपील की। श्रृंगला के तुरंत हस्तक्षेप करने से मनीला स्थित भारतीय दूतावास हरकत में आया। इसके बाद दूतावास के अधिकारी भारतीय छात्रों की मदद करने एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों को भोजन करवाया और उनके वहां से निकलने की व्यवस्था करवाई।

भंडारी के मुताबिक, मनीला में एक हजार से ज्यादा छात्र फंसे

विदेश सचिव श्रृंगला से बात करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताभंडारी ने सिविल एविएशन सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला से बात करके एयरपोर्ट पर फंसे छात्रों को निकालने और अन्य भारतीयों को भारत भेजने के लिएविशेष विमान की व्यवस्था किए जाने की गुहार लगाई। भंडारी ने बताया कि फिलहाल यहां भारत के अलग-अलग राज्यों से आए 1 हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैं।

भारतीय विदेश मंत्रालय के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर तैयार किया गया कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी महेश कुमार से भंडारी ने बात की। उन्होंने कुमार को कई भारतीय छात्रों के नंबर दिए। अधिकारी कुमार ने तुरंत छात्रों से बात की तथा मनीला स्थित दूतावास पर प्रथम सचिव मनीषा से बात करके छात्रों से संपर्क करने को कहा। भंडारी और कुमार ने छात्रों के अभिभावकों से बात करके उन्हें आश्वस्त किया कि छात्र सुरक्षित हैं।

टाइमलाइन: न्यूयॉर्क के समयानुसार

रात 9 बजकर 43 मिनट: भारतीय छात्रों ने न्यूयॉर्क में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी से वॉट्सएप पर मदद मांगी।
रात10 बजे: भारतीय छात्रों ने मनीला एयरपोर्ट से भंडारी को वीडियो मैसेज भेजा।
रात10 बजकर 27 मिनट: सामाजिक कार्यकर्ता भंडारी की पत्नी रेखा भंडारी ने वीडियो मैसेज ट्विटर पर पोस्ट किया।
रात10 बजकर 28 मिनट: भारतीय छात्रों ने इसे रिट्वीट करना शुरू किया।
रात10 बजकर 43 मिनट: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से संपर्क किया गया और भारतीय छात्रों की मदद के लिए मांग की गई।
रात10 बजकर 45 मिनट: विदेश सचिव श्रृंगला ने तुरंत जवाब दिया।
रात10 बजकर 48 मिनट: सामाजिक कार्यकर्ता भंडारी ने सिविल एविएशन सेक्रेट्री प्रदीप सिंह से तत्काल मदद की मांग की।

रात10 बजकर 52मिनट: सिविल एविएशन सचिव प्रदीप सिंह ने भंडारी से संपर्क साधा।
रात1 बजकर 35 मिनट: सामाजिक कार्यकर्ता भंडारी ने विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी सेबात की और परेशान छात्रों के कॉन्टेक्ट नंबर दिए।
रात1 बजकर 47 मिनट: विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम ने मनीला में मौजूद भारतीय छात्रों से संपर्क किया।
रात2 बजे: मनीला में भारतीय दूतावास ने छात्रों से संपर्क किया।
रात2 बजकर 19 मिनट:दूतावास के अधिकारी मनीला एयरपोर्ट पर फंसे छात्रों से संपर्क करनेपहुंचे। उन्होंने छात्रों को जरूरी चीजें दीं।
सुबह 7 बजकर 40 मिनट: मनीला में भारतीय दूतावास ने नई एडवायजरी जारी की।
सुबह 8 बजे : दूतावास ने छात्रों की मदद की और फूड मुहैया करवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनीला एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय छात्र और लोग। -फोटो ट्विटर से

Will invoke Defence Production Act to fight coronavirus: Donald Trump March 18, 2020 at 06:47AM

US President Donald Trump on Wednesday said his administration will invoke the Defence Production Act, a move which will see rapid expansion of domestic manufacturing of key medical supplies and equipment, including masks and gloves, to combat the coronavirus outbreak in America. The Act, which was passed by Congress in 1950 at the outset of the Korean War.

US Prez Donald Trump: 'Chinese virus' comment 'very accurate' March 18, 2020 at 05:22AM

UK Parliament remains open, but increasingly deserted March 18, 2020 at 04:26AM

British MPs were told to stay away from their weekly question time with the prime minister on Wednesday over fears of spreading coronavirus, as parliament remained open but became increasingly deserted. Around 25 lawmakers -- including a cabinet minister -- are already thought to have isolated themselves for fear of infecting others as the outbreak accelerates across Britain.

Rio's Christ statue closes and state of emergency decreed March 18, 2020 at 02:52AM

Rio de Janeiro's Christ the Redeemer statue, which appears to balance improbably atop Corcovado mountain, has withstood the worst of what the elements could muster for nearly nine decades. Now it, too, is succumbing to the outbreak of the new coronavirus.

UK parliament's usually rowdy 'PMQs' muted by virus risk March 18, 2020 at 01:42AM

It's normally the rowdy highlight of the British parliamentary week, a time when lawmakers pack the chamber to put questions to the Prime Minister of the day. But on Wednesday it will be a distinctly muted affair with only a small number of Members of Parliament (MPs) allowed into the chamber because of the coronavirus outbreak.

Iran's President Hasan Rouhani rejects criticism of coronavirus response March 18, 2020 at 01:26AM

Iran's President Hassan Rouhani on Wednesday defended his government's response to the coronavirus outbreak in the face of of widespread criticism . Iran has been the hardest hit country in the region, with nearly 1,000 dead and roughly 90 per cent of the over 18,000 confirmed cases of the virus in the Middle East.

'Corona, corona': Thai Batman fights virus with catchy tune March 18, 2020 at 12:59AM

Thailand has reported more than 200 cases of the new coronavirus so far, with daily numbers now in double digits, raising fears of greater local transmission. So in a catchy Thai country music tune, Worrawut Lakchai, a 41-year-old high school teacher in rural Udon Thani province, reminds his community to monitor their body temperature, wear masks and wash their hands.

The other virus threat: Surge in Covid-themed cyberattacks March 18, 2020 at 01:12AM

'Our children will starve’: Pakistan farmers as locusts breed March 18, 2020 at 12:06AM

Pakistan has sought help from China to try to wipe out locusts. The pest damage could cut Pakistan’s economic growth to less than 2% in the fiscal year ending in June, said Khurram Schehzad, chief executive officer at a Karachi-based private firm.

अमेरिका में कोरोनावायरस से बचने के लिए 85% लोग सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे, 50% लोग प्रार्थना कर रहे हैं, मास्क सिर्फ 7% ही पहन रहे March 17, 2020 at 11:56PM

वॉशिंगटन/नई दिल्ली. अमेरिका में कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके चलते लोग अपनी रोजाना की आदतों में बदलाव कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया ने 2436 लोगों पर एक सर्वे किया है। इसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इस सर्वे में ज्यादातर लोगों का कहना है कि कोरोना के बाद उन्होंने पहले से ज्यादा सैनेटाइजर का इस्तेमाल और हाथ धोना शुरू किया है। 50 फीसदी लोग कोरोनावायरस न फैले इसलिए प्रार्थना कर रहे हैं।

अमेरिकी अपनी आदतों में किस तरह केबदलाव ला रहे हैं

85% लोगों का कहना है कि वह हाथ धोने या फिर सैनेटाइजर का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं।
61% लोगों का कहना है कि वह सोशल डिस्टेंशिंग (लोगों से दूरी बनाना) बनाने पर जोर दे रहे हैं।
50% लोगों का कहना है कि वह कोरोनावायरस नहीं फैलने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
22% अमेरिकी खाने-पीने का सामान और पानी स्टॉक करके रख रहे हैं।
7% लोग फेस मास्क पहन रहे हैं।


दुनिया के दो हिस्सों में कोरोना के केस- उम्रदराज लोगों को कोरोनावायरस का खतरा सबसे ज्यादा
एक रिपोर्ट में दुनिया के दो अलग-अलग हिस्सों में स्थित दो देशों का अध्य्यन किया गया है। इसमें कोरोना का असर अलग-अलग उम्र के लोगों पर अलग-अलग दिखाई दे रहा है। यह देश दक्षिण कोरिया और इटली हैं। इटली में अब तक कोरोना के 31,506 केस सामने आए हैं। 2,503 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना के 8,413 केस आए हैं, जबकि 84 लोगों की जान गई है। दोनों देशों में आए कोरोना केस के आंकड़ों से पता चलता है कि यह वायरस 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा होता है।

रिसर्च: कोरोनावायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग बेहद जरूरी
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पहला सबसे जरूरी काम लोगों के बीच दूरी(सोशल डिस्टेंशिंग) बढ़ाना है। ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में कम से कम आएं। इससे कोरोना का ट्रांसमिशन कम होता है। इटली, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और अमेरिका में यह देखने में सामने आया है कि यहां शुरू में सोशल डिस्टेंशिंग नहीं बढ़ाने से कोरोना के केस हर तीसरे-चौथे दिन दोगुना हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus US Cases Latest Today News; Corona Virus United States COVID-19 Cases Death Toll Updates On Hand Sanitizers Survey