Thursday, August 6, 2020

पोप ने आर्थिक मामलों पर नजर रखने के लिए 6 महिलाओं को अपॉइंट किया, वेटिकन सिटी में पहली बार अहम ओहदों पर महिला शक्ति August 06, 2020 at 08:26PM

पोप फ्रांसिस ने ईसाइयों की धर्मनगरी वेटिकन सिटी के फाइनेंशियल मामलों पर नजर रखने के लिए सात लोगों को अपॉइंट किया है। इनमें छह महिलाएं हैं। परंपराओं से अलग जाकर लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले की तारीफ हो रही है। वेटिकन सिटी में इससे पहले कभी महिलाओं को इस स्तर का अधिकार नहीं मिले थे।

अपॉइंट की गईं छह महिलाएं
इन महिलाओं में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की फाइनेंशियल असिस्टेंट रह चुकीं लेस्ली जेन फेरार, ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर रह चुकीं रूथ मारिया केली, जर्मनी की शेरलॉट क्रूटर और मैरिजा कोलैक, स्पेन की एवा कैसिलो और मारिया कॉन्सेप्सियन हैं। यह सभी महिलाएं आर्थिक मामलों की जानकार हैं और उन्हें इसका पर्याप्त अनुभव है।

वेटिकन सिटी में फाइनेंशियल काउंसिल की सदस्य बनने वाली ब्रिटेन की रूथ मारिया केली। -फाइल फोटो

2014 में बना थी काउंसिल
पोप ने 2014 में वेटिकन सिटी के इकॉनामिक मैनेजमेंट और फाइनेंशियल एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए 2014 में एक काउंसिल बनाया था। 15 लोगों के इस काउंसिल में 8 बिशप हैं। बाकी सात सदस्य विभिन्न देशों के फाइनेंशियल एक्सपर्ट होते हैं।

वेटिकन में काम करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी
वेटिकन न्यूज में पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 सालों में वेटिकन सिटी में काम करने वाली महिलाओं में बढ़ोतरी हुई है। 2010 में जहां 17% महिलाएं काम करती थीं वहीं पिछले साल यह आंकड़ा बढ़कर 22% हो गया था। पोप फ्रांसिस ने पहले ही महिलाओं को डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर, वेटिकन म्यूजियम का डाइरेक्टर और वेटिकन न्यूज में भी अहम पदों पर अपॉइंट किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोप फ्रांसिस को प्रोग्रेसिव माना जाता है। वह महिलाओं के मुद्दे और गरीबी पर खुल कर बोलते रहे हैं। - फाइल फोटो

एके-47 से लैस तीन युवा फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रम्प के रिसॉर्ट में घुसे; 2 बार चीनी नागरिक यहां गिरफ्तार हो चुके हैं August 06, 2020 at 08:08PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में शुक्रवार को तीन युवा घुस गए। इनके पास सेमीऑटोमैटिक एके-47 रायफल थी। यह लोडेड थी। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ट्रम्प का यह आलीशान रिसॉर्ट फोर्ट लाउडेरडेल में है। इसका नाम मार-ए-लेगो है।
यह पहली बार नहीं है जब मार-ए-लेगो में घुसपैठ हुई हो। जब से ट्रम्प राष्ट्रपति बने हैं तब से चार बार इस रिसॉर्ट की सुरक्षा में सेंध लगी है। दो बार तो चीन के नागरिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इस बार क्या हुआ
पॉम बीच पुलिस के प्रवक्ता ने कहा- पुलिस से बचने की कोशिश में तीन युवाओं ने मार-ए-लेगो रिसॉर्ट की दीवार फांदी। वे गार्डन तक पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक युवक के पास बैग था। इसमें सेमीऑटोमैटिक एके-47 रायफल और 14 राउंड मैगजीन बरामद हुईं। हमें लगता है कि इन लड़कों को ये नहीं मालूम था कि ये राष्ट्रपति का रिसॉर्ट है। आगे जांच कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि ट्रम्प और उनका परिवार यहां नहीं था।

पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा किया था
पुलिस के मुताबिक- शुक्रवार सुबह मार-ए-लेगो से करीब तीन किलोमीटर दूर एक संदिग्ध कार देखी गई। पुलिस जैसे ही इसके करीब पहुंची तो कार ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। कार मार-ए-लेगो के करीब पहुंची। इसमें से तीन युवक निकले और रिसॉर्ट की तरफ भागे। इसकी दीवार फांदी और गार्डन तक पहुंच गए। हेलिकॉप्टर और स्निफर डॉग की मदद से इन्हें खोजा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों ने रायफल खरीदी नहीं बल्कि चोरी की थी।

कैसा है मार-ए-लेगो रिसॉर्ट
बिजनेस इनसाइट वेबसाइट के मुताबिक, मार-ए-लेगो क्लब और रिसॉर्ट 20 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 128 आलीशान कमरे, हॉल और डायनिंग फेसेलिटीज हैं। 1927 में इसकी ओरिजनल बिल्डिंग तैयार हुई थी। इसके आसपास का क्षेत्र पॉम बीच कहलाता है। करीब ही अटलांटिक महासागर है।

सुरक्षा में सेंध का सिलसिला..
यह पहली बार नहीं है जब मार-ए-लेगो तक कोई घुसपैठिया पहुंचा हो। पहले भी कुछ मौकों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

2018 : थैंक्सगिविंग डे के मौके पर विस्कोन्सिन का एक युवक भीड़ के बीच से होता हुआ मार-ए-लेगो तक पहुंच गया। उसे भी गिरफ्तार किया गया था।

मार्च 2019 : चीन की युजियांग झांग मार-ए-लेगो तक पहुंच गई। 33 साल की झांग ने सिक्योरिटी को चकमा दिया। इतना ही नहीं वो अपने साथ लैपटॉप, दो फोन और कुछ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गियर ले जाने में भी कामयाब रही। उसने खुद को ट्रम्प का फैन बताया। गिरफ्तार हुई लेकिन जांच के बाद रिहा।

दिसंबर 2019 : चीन के शंघाई की रहने वाली और टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका आई 56 साल की जिंग ल्यू रिसॉर्ट तक पहुंच गई। उसने कुछ फोटोग्राफ भी लिए। उसे भी गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद रिहाई हुई।

05 जनवरी 2020 : ट्रम्प परिवार दो हफ्ते की छुट्टियां मनाकर लौटा। इसके कुछ घंटे बाद एक व्यक्ति दो चेक पॉइंट क्रॉस करते हुए रिसॉर्ट के मेन गेट पर पहुंच गया। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को ट्रम्प के हेलिकॉप्टर का क्रू मेंबर बताया। उस पर पहले से रेप का आरोप था।

31 जनवरी 2020 : कनेक्टिकट की ओपेरा सिंगर हन्ना रोएमहिल्ड पुलिस से बचने के लिए भागीं। उनकी एसयूवी ने मार-ए-लेगो के बाहर चेकपोस्ट को टक्कर मारी। पुलिस ने गोली चलाई। बाद में गिरफ्तार हुईं।

अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. ट्विटर की ट्रम्प पर सख्ती:कोरोना पर गलत जानकारी देने पर ट्रम्प कैंपेन का अकाउंट ब्लॉक, दावा किया था कि बच्चों का इम्यून सिस्टम कोविड-19 के लिए मजबूत

2. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव:जो बिडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा- सत्ता में आए तो भारत से रिश्ते ज्यादा मजबूत करेंगे; पार्टी के एजेंडे में इस बार पाकिस्तान की जगह चीन का जिक्र



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 7 अप्रैल 2017 की है। तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका दौरे पर आए थे। ट्रम्प के न्योते पर जिनपिंग पत्नी के साथ मार-ए-लेगो आए थे।

ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा- विरोधियों की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही इमरान सरकार, बुजुर्ग नेताओं को जेल में डाला August 06, 2020 at 07:03PM

मानवाधिकार मामलों पर नजर रखने वाली संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया। एचआरडब्ल्यू ने कहा- पाकिस्तान सरकार विपक्ष और विरोधियों की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियां का बेजा इस्तेमाल कर रही है। संस्था ने खासतौर पर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी (नैब) का जिक्र किया।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी समेत कई नेताओं पर नैब ने न सिर्फ केस दर्ज किए। बल्कि गैरकानूनी तरीके से उन्हें गिफ्तार कर जेल में भी रखा।

ये तनाशाही तरीका
एचआरडब्ल्यू ने नैब के रवैये पर कहा- इमरान सरकार की यह जांच एजेंसी तानाशाही के दौर की याद दिलाती है। इसका इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने और उसके नेताओं को टॉर्चर करने के लिए किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस जांच एजेंसी के अधिकार कम करने को कहा है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने 87 पेज का आदेश जारी किया था। लेकिन, सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

बिलावल भुट्टो का उदाहरण
रिपोर्ट में कहा गया- पाकिस्तान युवा विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है। लेकिन, नैब उन्हें भी पेश होने के आदेश जारी करती है। इसे साफ तौर पर सियासी बदला क्यों न माना जाए? इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने फरवरी में ही कहा था कि नैब के जरिए सत्ता बचाने और उसे मजबूत करने की कोशिश की जा रही है और इसे फौरन बंद होना चाहिए।

ये कैसा कानून
नैब किसी भी शख्स को बिना आरोप के भी 90 दिन तक हिरासत में रख सकती है। इसके लिए इमरान सरकार ने संसद में विधेयक पास कराया था। पाकिस्तान के बड़े जर्नलिस्ट मीर शकील-उर-रहमान को सरकारी विरोधी आर्टिकल लिखने की वजह से मार्च में अरेस्ट किया गया था। वो अब भी जेल में हैं। जबकि, हाईकोर्ट उनकी रिहाई के आदेश दे चुका है।

इन नेताओं को भी गिरफ्तार किया
असिफ अली जरदारी पिछले साल से बिना किसी आरोप के सिद्ध हुए जेल में हैं। नवाज शरीफ भी कई महीने जेल में रहे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने विदेश जाने की मंजूरी दी। पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी और शाहिद खकान अब्बासी भी जेल जा चुके हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मुजाहिद कामरान और प्रोफेसर जावेद अहमद तो 2018 से जेल में हैं। इन्हें इमरान का विरोधी माना जाता है।

रिपोर्ट के मायने क्या
इस रिपोर्ट से इमरान सरकार पर दबाव बढ़ना तय है। पाकिस्तान वर्ल्ड बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक यानी एडीबी और आईएमएफ से कर्जों की किश्त चुकाने के लिए भी कर्ज मांग रहा है। ये संस्थाएं कर्ज देने से पहले मानवाधिकार समेत कई रिपोर्ट्स पर नजर रखती हैं। अगर इमरान सरकार ने तानाशाही रवैया नहीं छोड़ा तो उसकी मुश्किलें बढ़ना तय है।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. बंटवारे के समय पाक में 428 मंदिर थे, उनमें से 408 दुकान या दफ्तर बन गए; हर साल हजार से ज्यादा लड़कियां इस्लाम कबूलने को मजबूर

2. इमरान ने मंदिर बनाने के लिए 10 करोड़ दिए थे, धार्मिक संस्था का सवाल- जनता के पैसे से गैर-मुस्लिमों के लिए मंदिर क्यों?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो जून 2019 की है। नैब पीपीपी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को गिरफ्तार करने वाली थी। इसके पहले उन्होंने पार्टी नेताओं और बेटी फातिमा के साथ अपने घर मीटिंग की थी। थोड़ी देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से जरदारी जेल में हैं। उन पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ है।

Rajapaksa brothers win by landslide in Sri Lanka's election August 06, 2020 at 06:13PM

बेरूत पोर्ट पर धमाके के मामले में 16 कर्मचारी गिरफ्तार, स्वीडन और फ्रांस करेंगे जांच में मदद August 06, 2020 at 05:45PM

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 157 हो गई है। बेरूत बंदरगाह के 16 कर्मचारियों को नियम तोड़ने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मिलिट्री कोर्ट ने एक जांच कमेटी बनाई है। इससे मामले की जांच और भविष्य के लिए सुझाव देने को कहा गया है। कमेटी 4 दिन में शुरुआती रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी। इस बीच, स्वीडन और फ्रांस ने लेबनान को घटना की जांच में मदद का भरोसा दिया है।

18 लोगों से पूछताछ
मंगलवार को हुए धमाके की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। 18 लोगों से पूछताछ की गई है। मिलिट्री कोर्ट के जज फादी अकीकी के आदेश पर 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने जांच कमेटी से 4 दिन में शुरुआती रिपोर्ट मांगी है। सरकार से पूछा गया है कि आखिर किसकी लापरवाही से 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट पोर्ट पर 7 साल तक कंटेनर्स में रखा रहा। पोर्ट मिनिस्ट्री से पूछा गया है कि क्या इसके लिए मंजूरी ली गई थी। इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

सरकार दोहरी मुश्किल में
ब्लास्ट के बाद लेबनान सरकार मुश्किल में आ गई है। राजधानी बेरूत समेत देश के कई हिस्सों में उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुस्साए लोगों का आरोप है कि सरकार की नाकामी और लापरवाही की वजह से बेरूत पोर्ट पर ब्लास्ट हुआ। लिहाजा, पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना चाहिए। कुछ शहरों में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को आग लगा दी। सरकार ज्यादा बल प्रयोग से बचना चाहती है क्योंकि इससे हिंसा और भड़क सकती है।

फ्रांस और स्वीडन मदद करेंगे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लेबनान सरकार को जांच में मदद की पेशकश की है। स्वीडन ने भी ऐसा ही किया। माना जा रहा है कि दोनों देशों के एक्सपर्ट जल्द ही बेरूत पहुंचेंगे। मैक्रों ने मदद की पेशकश के साथ लेबनान सरकार को नसीहत भी दी। कहा- लेबनान में हालात जल्द सुधारने की जरूरत है। लेकिन, ये तब तक नहीं हो सकता, जब तक यहां की सरकार और नेता सुधारों के लिए गंभीर रवैया नहीं अपनाते।

मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
जैसी आशंका जताई जा रही थी, वैसा ही हुआ। मंगलवार को हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा गुरुवार देर रात 157 हो गया। पांच हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। हालात इतने खराब हैं कि पोर्ट के नजदीक की इमारतों का मलबा अब तक नहीं हटाया जा सका है। माना जा रहा है कि मलबे से कुछ और शव बरामद हो सकते हैं। मलबे से धुआं उठता देखा जा सकता है।

बेरूत धमाके से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
1. शहर के 3 लाख लोग बेघर हुए, अब तक 100 मौतें और 4000 घायल; 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में ब्लास्ट हुआ था
2. लेबनान के अधिकारियों का दावा- पोर्ट पर अमोनियम नाइट्रेट से भरे कंटेनर 7 साल से रखे थे, कई चेतावनियों के बाद भी नहीं हटाए गए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को हुए धमाके से बेरूत उबर नहीं पाया है। लेकिन, इसके पहले ही सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। बुधवार रात बेरूत के उपनगरीय इलाकों की कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारी सरकार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

Canada's last fully intact Arctic ice shelf collapses August 06, 2020 at 05:20PM

भारत विरोधी महिंदा राजपक्षे की पार्टी एसएलपीपी को भारी बहुमत मिला, 225 में से 145 सीटों पर जीती; प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई August 06, 2020 at 05:39PM

श्रीलंका के आम चुनावों में राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल की है। इन नतीजों के बाद अब महिंदा राजपक्षे पीएम बने रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुझानों में बढ़त देखते ही गुरुवार को फोन करके महिंदा राजपक्षे को शुभकामना दी थी।

श्रीलंका में बुधवार को चुनाव हुए थे। गुरुवार को काउंटिंग शुरू हुई थी। शुक्रवार सुबह आधिकारिक तौर पर नतीजों का ऐलान किया गया। महिंदा राजपक्षे की पार्टी 9 महीने पहले राष्ट्रपति चुनाव भी जीती थी। इसके बाद उनके छोटे भाई गोतबाया राजपक्षे ने 18 नवंबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

मोदी-राजपक्षे ने साथ मिलकर काम करने का भरोसा जताया

एसएलपीपी का दक्षिण में दबदबा रहा

देश के दक्षिणी हिस्से में एसएलपीपी ने करीब 60% वोट हासिल किए। यहां बहुसंख्यक सिंहली समुदाय है। इसे एसएलपीपी का वोट बैंक माना जाता है। उत्तर में तमिल अल्पसंख्यकों का दबदबा है। यहां पर जाफना के पोलिंग डिवीजन में एसएलपीपी की सहयोगी एलम पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (ईपीडीपी) ने तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) को हराया है। जबकि, जाफना जिले के ही दूसरे डिवीजन में ईपीडीपी को हार मिली है।

बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी
यहां कुल 225 संसदीय सीटें हैं। बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी हैं। 196 सीटों के लिए वोट डाले जाते हैं, बाकी 29 सीटों पर जीत-हार का फैसला हर पार्टी को मिले वोटों के आधार पर होता है। यहां करीब 1 करोड़ 60 लाख मतदाता हैं। पहले ये चुनाव 25 अप्रैल को होने थे, लेकिन महामारी को देखते हुए तारीख 20 जून, फिर 5 अगस्त कर दी गई थी।

चीन समर्थक मानी जाती है राजपक्षे की पार्टी
एसएलपीपी को चीन का करीबी माना जाता है। यहां चीन ने इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी निवेश किया है। श्रीलंका अभी आर्थिक रूप से कमजोर है और चीन उसकी मदद करके रिश्तों में और मजबूती लाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में एसएलपीपी की जीत भारत के लिए फायदेमंद नहीं मानी जाती।

श्रीलंका चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
1. श्रीलंका में चुनाव की वोटिंग खत्म: कोरोनावायरस के बीच देश में 70% वोट डाले गए; 7.5 लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्टल बैलट से वोटिंग की



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंदा राजपक्षे (बाएं) के भाई गोतबाया राजपक्षे (दाएं) ने 18 नवंबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। -फाइल फोटो

Hostage taker surrenders outside French bank, all six captives unharmed August 06, 2020 at 04:25PM

A gunman who took six people hostage in a bank in northern France on Thursday surrendered to elite police after a six-hour operation to free his captives. ​​The hostage-taker, a 34-year-old with a history of mental illness, emerged slowly from the building wearing a balaclava and with his hands turned palms-up, before officers with their weapons raised moved in and handcuffed him.

Macron says aid to blast-stricken Lebanon will not go to 'corrupt hands' August 06, 2020 at 04:28PM

Michelle Obama she has 'low-grade depression' August 06, 2020 at 04:35PM

ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक का ऑर्डर साइन किया, 45 दिन बाद लागू होगा; कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई जरूरी August 06, 2020 at 04:33PM

भारत के बाद अमेरिका ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस पर बैन के आदेश पर गुरूवार को साइन कर दिए। इसके मुताबिक 45 दिन बाद रोक लागू हो जाएगी।

अमेरिका ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। डेढ़ महीने बाद बाइटडांस से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भारत ने अब तक 106 चाइनीज ऐप बैन किए
अमेरिका से पहले भारत भी चाइनीज ऐप के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक कर चुका है। जून के आखिर में टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन कर दिए थे। उसके बाद दूसरे फेज में 47 और ऐप्स पर रोक लगा दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं कि टिकटॉक के जरिए चीन की सरकार अमेरिका से जुड़ी जानकारियां हाासिल कर रही। (फाइल फोटो)

अमेरिका ने यात्रा पर लगी पाबंदियां हटाईं, ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के करीब; दुनिया में अब तक 1.92 करोड़ केस August 06, 2020 at 04:29PM

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 92 लाख 53 हजार 712 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 23 लाख 55 हजार 169 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 लाख 17 हजार 644 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों पर मार्च से लगे यात्रा प्रतिबंध (लेवल-4) हटा लिए हैं। ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है।

अमेरिका: यात्रा प्रतिबंध हटाए गए
विदेश विभाग ने गुरुवार रात बयान जारी कर यात्रा प्रतिबंध लेवल-4 हटाने का ऐलान किया। अमेरिका में लेवल-4 सबसे बड़ी ट्रैवल एडवाइजरी मानी जाती है। बयान में कहा गया- कुछ देशों में हालात सुधर रहे हैं, जबकि कुछ में अब भी इस मामले में सुधार की जरूरत है। लिहाजा, हम पहले की तरह यात्रा करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन, एडवाइजरी में दिए गए नियमों का पालन करना होगा।

ब्राजील : बढ़ता संकट
यहां गुरुवार को 1237 और लोगों की मौत हुई। मरने वालों का आंकड़ा 98 हजार 493 हो गया। इसी दौरान 53 हजार 139 लोग संक्रमित पाए गए। अब संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख 12 हजार से ज्यादा हो गया है। ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले लोगों ने कई मामलों में लापरवाही बरती। यही वजह है कि इन इलाकों में संक्रमण तेजी से बढ़ा। सरकार यहां नए और सख्त नियम लागू कर सकती है।

ब्राजील में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 98 हजार से ज्यादा हो गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि कुछ लोग अब भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से दूसरे लोग संक्रमित हो रहे हैं। सरकार नियमों को ज्यादा सख्त बनाने पर विचार कर रही है। फोटो रियो डि जेनेरियो के एक बाजार की है। (फाइल)

चीन: 10 नए मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार रात जारी बयान में बताया कि देश में 10 नए संक्रमित सामने आए हैं। बयान के मुताबिक, सभी संक्रमित दूसरे देशों से चीन आए थे। बयान में कहा गया- चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री दूसरे देशों से आने वाले लोगों के संक्रमण को लेकर सतर्क है। हम ऐसे सभी उपाय कर रहे हैं जिससे इस तरह के लोगों का संपर्क बाहरी दुनिया से न हो। स्वस्थ होने के बाद इन्हें एक सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है।

बीजिंग एयरपोर्ट पर एक यात्री की जांच करता हेल्थ वर्कर। चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, यहां दूसरे देशों से आने वाले यात्री लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब ऐसे लोगों के लिए नए नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। इन्हें एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जा सकता है। (फाइल)

जर्मनी: एंट्वर्प में बढ़ रहे हैं मामले

जर्मनी ने एंट्वर्प राज्य को क्वारैंटाइन लिस्ट में शामिल किया है। इस राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब यहां आने वालों को अपनी निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया जाएगा। यहां अब तक 2 लाख 14 हजार 404 मामले सामने आए हैं और 9 हजार 245 लोगों की मौत हुई है। 1 लाख 94 हजार 700 लोग ठीक भी हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में एर्लिंग्टन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर 22 जुलाई को एयरक्राफ्ट को सैनिटाइज करता कर्मचारी। अमेरिका ने गुरुवार को चार महीने से लगे यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं।

Mahinda Rajapaksa clan set for landslide win August 06, 2020 at 03:33PM

Sri Lanka’s strongman Mahinda Rajapaksa was poised to stage a political comeback on Thursday as his party took an unassailable lead and was set for a landslide victory in the general elections, according to results announced so far. ​​An AFP report said that with more than 60% of the 11.3 million ballots counted, PM Mahinda Rajapaksa’s SLPP had 57% of the votes.

US headed for electoral train wreck August 06, 2020 at 06:57AM

Dozens feared drowned after migrant boat sinks off Mauritania August 06, 2020 at 05:05AM

Pakistan lifts virus restrictions as cases drop August 06, 2020 at 04:38AM

Pakistan on Thursday announced it would be lifting most of the country's remaining coronavirus restrictions after seeing new cases drop for several weeks. All restaurants and parks will be allowed to re-open from August 10, as will parks, theatres, cinemas and public transport, said Asad Umar, who heads Pakistan's task force to fight the coronavirus.

In big shift, Pope names 6 women to Vatican financial oversight body August 06, 2020 at 03:31AM

राजपक्षे भाइयों की पार्टी भारी बहुमत की ओर, देश की सबसे पुरानी पार्टी यूएनपी चौथे स्थान पर; नतीजों की आधिकारिक घोषणा कल August 06, 2020 at 02:02AM

श्रीलंका के आम चुनावों में राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) भारी बहुमत से जीत हासिल करती दिख रही है। अभी रुझान सामने आ रहे हैं। ऑफिशियल रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित किए जाएंगे। देश के दक्षिणी हिस्से में एसएलपीपी ने करीब 60% वोट हासिल किए हैं। यहां बहुसंख्यक सिंहली समुदाय है। इसे एसएलपीपी का वोट बैंक माना जाता है।

उत्तर में तमिल अल्पसंख्यकों का दबदबा है। यहां पर जाफना के पोलिंग डिवीजन में एसएलपीपी की सहयोगी एलम पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (ईपीडीपी) ने तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) को हराया है। जबकि, जाफना जिले के ही दूसरे डिवीजन में ईपीडीपी को हार मिली है।
गुरुवार को जैसे ही काउंटिंग शुरू हुई एसएलपीपी फाउंडर बासिल राजपक्षे ने कहा- हम सरकार बनाने जा रहे हैं। बासिल राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और पीएम महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं।

सजित प्रेमदासा की पार्टी टक्कर में
एसएलपीपी को टक्कर सजित प्रेमदासा की एसजेबी पार्टी से मिल रही है। यह देश की सबसे पुरानी पार्टी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) से अलग होकर बनी है। मार्क्सवादी जनतंत्र विमुक्ति पेरमुना (जेवीपी) ने यूएनपी से बेहतर प्रदर्शन किया है। अब तक के रुझानों में यूएनपी चौथे स्थान पर दिख रही है।

बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी
श्रीलंका में बुधवार को चुनाव हुए थे। गुरुवार को काउंटिंग शुरू हुई। शुक्रवार सुबह आधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। कुल 225 सीटें हैं। बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए। राजपक्षे भाइयों का गठबंधन 150 से ज्यादा सीटें जीतना चाहता है, ताकि संवैधानिक बदलाव कर राष्ट्रपति की शक्तियां बढ़ाईं जा सकें।

श्रीलंका चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
1. श्रीलंका में चुनाव की वोटिंग खत्म:कोरोनावायरस के बीच देश में 70% वोट डाले गए; 7.5 लाख से ज्यादा लोगों ने पोस्टल बैलट से वोटिंग की



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजपक्षे भाइयों का गठबंधन 150 से ज्यादा सीटें जीतना चाहता है, ताकि संवैधानिक बदलाव कर राष्ट्रपति की शक्तियां बढ़ाई जा सके। फोटो में बाईं तरफ प्रधानमंत्री महिंदा और दाईं तरफ राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे। (फाइल)

As US hotels reopen, technology keeping guests safe from Covid-19 August 06, 2020 at 01:24AM

According to The Wall Street Journal, such initiatives to double on technology-based services, overseen by information technology executives, are to help hotels revive from what has been a dire season, with steep declines in occupancy, staff layoffs and fear among some guests of contracting the virus.

दो साल में ड्रग तस्करी के लिए कनाडा के 3 युवकों को मौत की सजा; हुआवे की सीएफओ की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े August 06, 2020 at 12:44AM

चीन ने कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच गुरुवार को वहां के एक नागरिक को मौत की सजा सुनाई। युवक शु वेइहोंग पर आरोप है कि वह देश में केटामाइन बनाकर उनकी तस्करी करता था। वहीं, उसके एक साथी वेन गुआनशियोंग को उम्रकैद मिली। गुआंग्झु म्युनिसिपल इंटरमीडिएट कोर्ट ने यह सजा सुनाई। मौत की सजा को समीक्षा के लिए देश की सर्वोच्च अदालत में भेज दिया गया है।

पिछले साल भी दो कनाडाई नागरिकों को ड्रग तस्करी के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। जनवरी 2019 में रॉबर्ट लॉयड को मौत की सजा सुनाई गई। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने चीन पर सजा के जरिए मनमानी करने का आरोप लगाया था। उसके बाद मई में भी एक तस्कर फान वेई को मौत की सजा सुनाई गई थी।

शु और वेन अक्टूबर 2016 से केटामाइन बना रहे थे

म्युनिसिपल इंटरमीडिएट कोर्ट के बयान में मामले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। लेकिन, स्थानीय मीडिया ने कहा कि शु और वेन अक्टूबर 2016 से केटामाइन बना रहे थे। वे ड्रग बनाने के बाद शु के गुआंगझोउ स्थित घर में स्टोर करते थे। बाद में पुलिस ने उसके घर और अन्य ठिकानों से 120 किलोग्राम (266 पाउंड्स) ड्रग बरामद किया था।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि शु की सजा से चीन-कनाडा के रिश्तों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

अमेरिका हुआवे सीएफओ का प्रत्यर्पण चाहता था

2018 के अंत में कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे के संस्थापक की बेटी और कंपनी की सीएफओ मेंग वानझोउ की गिरफ्तारी के बाद से चीन और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई है। अमेरिका ने मेंग पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। वह चाहता था कि मेंग को अमेरिका में प्रत्यर्पित किया जाए।

कनाडा के साथ निर्यात पर प्रतिबंध

मेंग की गिरफ्तारी से चीन बौखला गया। उसका मानना था कि मेंग की गिरफ्तारी एक राजनीतिक चाल है। इसके जवाब में चीन ने कनाडा के पूर्व डिप्लोमेट माइकल कोवरिग और कारोबारी माइकल स्पावोर को हिरासत में ले लिया था। इसके साथ ही चीन ने कनाडा के साथ कैनोला सीड ऑयल और कई चीजों के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

ड्रग तस्करी के लिए चीन में कड़ी सजा

कई एशियाई देशों की तरह, चीन ड्रग्स बनाने और बिक्री के लिए कड़ी सजा देता है। इसमें मौत की सजा भी शामिल है। दिसंबर 2009 में, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश व्यवसायी अकमल शेख को हेरोइन की तस्करी के लिए मौत की सजा मिली थी। एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मौत की सजा चीन में दी जाती है। यहां हर साल हजारों लोग मारे जाते हैं।

ये भी पढ़ें

अमेरिका ने हुवावे के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया, सीएफओ के प्रत्यर्पण की मांग करेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- कनाडाई नागरिक की सजा का चीन-कनाडा के रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है। (फाइल फोटो)

Lebanese clear blast rubble from roads around cratered port August 05, 2020 at 11:23PM

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की, जवाब में यूएन ने कहा- इसे भारत के साथ मिलकर सुलझाएं August 05, 2020 at 11:47PM

पाकिस्तान ने एक बार फिर यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश की। इस पर सुरक्षा परिषद ने कहा- कश्मीर भारत और पाकिस्तान का आपसी मुद्दा है। इसे दोनों देश मिलकर सुलझाएं। सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों में से चार अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस भारत के पक्ष में रहे। चीन ने पहले की तरह पाकिस्तान का समर्थन किया।

यून में भारत के स्थाई प्रतिनिधी टीएस त्रिमूर्ति ने- सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बेनतीजा खत्म हुई। यह अनौपचारिक रही। इसे रिकार्ड नहीं किया गया। करीब-करीब सभी देशों ने माना कि कश्मीर वास्तव में भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। काउंसिल को इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

पाकिस्तान ने तीसरी बार उठाया था कश्मीर का मुद्दा
पाकिस्तान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यूएन में तीसरी बार यह मुद्दा उठाया। इसके लिए उसने लेटर लिखा था। यूएन के ज्यादातर डिप्लोमैट ने कहा- अनुच्छेद 370 को हटाए एक साल पूरा हो गया है। इसलिए पाकिस्तान की तरफ से इस मुद्दे को उठाए जाने की कोशिश तय थी। चीन उसकी मदद कर रहा था। चीन ने ही ‘एनी अदर बिजनेस’(एओबी) नियम के तहत इस पर चर्चा की मांग की थी। इस चर्चा में कोई भी सदस्य किसी भी मुद्दे को काउंसिल में रख सकता है।

पाकिस्तान को मिला इंडोनेशिया का साथ
इस बार पाकिस्तान को चीन के अलावा इंडोनेशिया का भी साथ मिला। रोटेशनल पॉलिसी के तहत इंडोनेशिया को बैठक की अगुआई करनी थी। लिहाजा, उसने इस प्रस्ताव पर चर्चा की मांग में पाकिस्तान का साथ दिया। हालांकि, बाद में इस तरह की रिपोर्ट्स भी आईं कि इंडोनेशिया भी भारत के साथ है। उसने भी कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला बताया।

कश्मीर पर भारत- पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.पाकिस्तान ने नया नक्शा जारी किया:जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जूनागढ़ को पाकिस्तान का हिस्सा बताया; भारत ने कहा- यह राजनीतिक इरादे से की गई बेहूदगी है

2.कश्मीर पर भारत की दो टूक:भारत ने कहा- दुनिया जानती है कि पाकिस्तान 40 हजार आतंकियों का गढ़ और पनाहगाह, हर हमले के तार वहीं से जुड़ते हैं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को कश्मीर के डोडा जिले तैनात सुरक्षाबल। 5 अगस्त को यहां अनुच्छेद 370 हटाने का एक साल पूरा हो गया। इस दौरान घाटी में सुरक्षा इंतजाम सख्त थे।

मार्क एस्पर ने कहा- महामारी में ज्यादा बढ़ गई चीन की गरम मिजाजी, एलएसी पर फौज की तैनाती अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ August 05, 2020 at 11:01PM

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने चीन को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया। एस्पर ने बुधवार को कहा- महामारी के दौरान चीन की गरम मिजाजी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। उसने भारत से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर अपनी फौज तैनात कर दी। पिछले सात महीनों में उसने जो भी किया है, उससे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून और नियमों को नहीं मानता।

एस्पर ने कहा- चीन महामारी का इस्तेमाल प्रोपगेंडा फैलाने में कर रहा है। वो हद से बाहर निकल चुका है। दक्षिण चीन सागर में भी अपनी दादागिरी दिखाने की कोशिश कर रहा है।

‘अमेरिका के साथी देशों ने चीन को सही जवाब दिया’
लद्दाख में हुए भारत-चीन विवाद पर एस्पर ने कहा- चीन ने एलएसी के पर सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है। ये बर्ताव अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से सही नहीं है। हालांकि, अमेरिका के कई साथी देशों ने उसे सही जवाब दिया है। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने चीन की कंपनी हुवेई को बैन कर दिया। भारत ने कई चीनी ऐप को बैन कर दिया।

दक्षिण चीन सागर में भी हरकत

एस्पर ने कहा - चीन दक्षिण चीन सागर के करीब-करीब पूरे इलाके को अपना बता रहा है। उसने 10.3 लाख स्क्वायर मील के इलाके पर दावेदारी की है। यहां ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम जैसे देशों के आईलैंड्स पर मिलिट्री बेस बना रहा है। उसका दावा है कि यह समुद्री इलाके सैैकड़ों साल से चीन का हिस्सा हैं। उसने वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों के खनिज खोजने के कामों में भी रुकावट डाली। पिछले महीने वियतनाम की एक मछली पकड़ने वाली बोट को डुबा दिया था।

अमेरिका और चीन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.मुश्किल में चीन:अमेरिका की ब्राजील को दो टूक- 5जी नेटवर्क के लिए हुवेई को कॉन्ट्रैक्ट न दें, ऐसा हुआ तो नतीजे भुगतने के लिए भी तैयार रहें

2.अपने ही जाल में फंसा चीन:फौजी महिला को जासूसी के लिए अमेरिका भेजा, 2 साल लैब असिस्टेंट रही; अब आधी रात को गिरफ्तार, तीन और की तलाश जारी

3.चीन सबसे बड़ा खतरा:अमेरिका की चेतावनी- अगर दुनिया ने चीन को नहीं बदला तो वो हमें बदल देगा, उसे रास्ते पर लाना जरूरी, एक जैसी विचारधारा वाले देश साथ आएं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो इस साल 26 जनवरी की है। तब भारत और चीन के सैन्य अफसरों की सालाना बैठक हुई थी।

फ्लोरिडा के नाबालिग ने ओबामा और मस्क जैसी हस्तियों के अकाउंट हैक किए थे, खुद को ट्विटर कर्मचारी बताकर कंपनी के सिस्टम तक पहुंचा था August 05, 2020 at 10:05PM

अमेरिका में करीब 21 दिन पहले नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने के मामले का खुलासा हो गया है। इसका मास्टरमाइंड 17 साल का नाबालिग था। उसने हैक किए गए अकाउंट्स पर लिखा था - आप जितने डॉलर की वैल्यू के बिटकॉइन हमारे खाते में ट्रांसफर करेंगे, हम उससे डबल वैल्यू के आपको लौटा देंगे। 30 मिनट के अंदर आप 1000 डॉलर की वैल्यू के बिटकॉइन भेजेंगे तो हम 2000 डॉलर के लौटा देंगे।

इस तरह हैकिंग को दिया अंजाम

फ्लोरिडा के स्टेट अटार्नी एंड्रयू वॉरेन ने कहा कि ट्विटर अकाउंट फ्लोरिडा में रहने वाले 17 साल के ग्राहम इवान क्लार्क ने हैक किए थे। उसने कंपनी के सिक्युरिटी प्रोटेक्शन को बायपास करके हैकिंग को अंजाम दिया। वर्क फ्रॉम होम की वजह से सभी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। इस दौरान हैकर ने एक ट्विटर कर्मचारी को बताया कि वह ट्विटर के ही टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करता है।

हैकर ने कस्टमर सर्विस पोर्टल तक पहुंचने के लिए उस कर्मचारी की आईडी का इस्तेमाल किया।

मास्टर माइंड के साथ 2 लोग और शामिल

हैकिंग में क्लार्क के साथ ब्रिटेन में रहने वाला 19 साल का मसून शेफर्ड और फ्लोरिडा का 22 साल का निमा फजेली भी शामिल था। क्लार्क को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग होने के चलते उस पर फेडरल ऑफिसर्स की बजाय फ्लोरिडा प्रशासन कार्रवाई करेगा। हालांकि, उसके ऊपर बालिगों जैसा केस ही चलेगा।

इन हस्तियों के अकाउंट हैक हुए थे
1. बिल गेट्स (को-फाउंडर, माइक्रोसॉफ्ट)
2. जेफ बेजोस (सीईओ, अमेजन)
3. वॉरेन बफे (मशहूर निवेशक)
4. एलन मस्क (सीईओ, टेस्ला)
5. बराक ओबामा (अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार)
6. जो बिडेन (अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति)
7. किम कर्दाशियां वेस्ट (मीडिया सेलेब्रिटी)
8. माइक ब्लूमबर्ग (बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन)
9. कान्ये वेस्ट (सिंगर)

लोगों को कितना नुकसान हुआ?

क्रिप्टोकरंसी ट्रांजैक्शंस को मॉनिटर करने वाली साइट ब्लॉकचेन डॉट कॉम के मुताबिक फ्रॉड का पता चलने से पहले लोग 1.16 लाख डॉलर की वैल्यू के बिटकॉइन उस फर्जी खाते में भेज चुके थे, जिसका लिंक हैक किए गए अकाउंट्स के जरिए शेयर किया गया था।

यह खबर भी पढ़ सकते हैं...

1. नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक:बिल गेट्स, जेफ बेजोस और बराक ओबामा समेत कई सेलेब्रिटी के अकाउंट हैक; 1000 डॉलर के बिटकॉइन के बदले 2000 के भेजने का झांसा दिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। -फाइल फोटो

Kim directs aid to North Korean town under virus lockdown August 05, 2020 at 09:36PM

North Korean leader Kim Jong Un directed his government agencies to act immediately to stabilise the livelihoods of residents in a city locked down over coronavirus concerns, state media reported Thursday. North Korea declared an emergency and locked down Kaesong near the inter-Korean border in late July after finding a suspected virus case there.

France's Macron heads to Lebanon after deadly mega-blast August 05, 2020 at 10:11PM

French President Emmanuel Macron was expected in Lebanon Thursday, two days after a monster blast sowed unfathomable destruction in Beirut and brought Paris's Middle East protege to its knees. The highest-ranking foreign official to visit the country since Tuesday's tragedy, Macron will visit the site of the blast that obliterated part of Beirut port and ripped through entire neighbourhoods of the city.