Sunday, August 2, 2020

स्पेसएक्स ड्रैगन ने अंतरिक्ष से धरती का सफर करीब 19 घंटे में पूरा किया, प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगे दोनों एस्ट्रोनॉट्स August 02, 2020 at 08:01PM

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार सोमवार रात 12 बजकर 18 मिनट पर धरती पर पहुंच गया। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती तक का सफर तय करने में इसे करीब 19 घंटे लगे। 45 साल बाद अमेरिका के किसी स्पेसक्राफ्ट ने समुद्री सतह पर लैंडिंग की। तस्वीरों में देखिए स्पेसएक्स ड्रैग्रन कू के अंतरिक्ष से धरती तक लौटने का सफर।

अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट डगहस हर्ले ने हाथ हिलाकर खुशी का इजहार किया। उनके साथ इस मिशन में शामिल रहे रॉबर्ट बेनकेन मास्क लगाए नजर आए।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स रविवार सुबह 5.15 बजे रवाना हुआ। लैंडिंग के लिए चुने गए फ्लोरिडा के पास इसायस साइक्लोन की चेतावनी के बाद भी इसने सफर जारी रखा।
इस कैप्सूल में सवार एस्ट्रोनॉट रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले ने धरती की ओर वापस लौटते वक्त अपनी कई तस्वीरें भेजीं।
स्पेसएक्स ड्रैगन 560 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धरती के वायुमंडल में दाखिल हुआ। इस दौरान इसके बाहरी हिस्से का तापमान 1900 डिग्री तक पहुंच गया।
डगलस हर्ले ने रेडियो पर बातचीत करते हुए कहा, ‘यह वास्तव में हमारे लिए सम्मान की बात है।’ हालांकि, इसके बाद उनसे रेडियो संपर्क टूट गया था।
लैंडिंग के तुरंत बाद किनारे पर इंतजार कर रही नासा की टीम बोट के जरिए ड्रैगन कैप्सूल तक पहुंची। लैडिंग में इस्तेमाल किए गए पैराशूट समुद्री सतह पर तैरते नजर आ रहे हैं।
स्पेसएक्स की तरफ आती हुई बोट की फोटो विंडो से ली गई है। स्पेसक्राफ्ट में बैठे क्रू मेंबर्स अपनी ओर बढ़ती टीम पर नजर रख रहे थे।
कुछ इस तरह से बोट के करीब पहुंची नासा की टीम। पूरी पड़ताल के बाद स्पेसक्राफ्ट को निकालने का काम शुरू हुआ।
समुद्री सतह पर तैरते स्पेसएक्स ड्रैगन को कुछ इस तरह से क्रेन की मदद से बाहर निकाल कर एक बड़ी बोट पर रखा गया।
स्पेसक्राफ्ट खुलने पर दोनों एस्ट्रोनॉट सुरक्षित नजर आए। धरती पर 63 दिन बाद वापसी के बाद की उनकी यह पहली फोटो है।
सुरक्षित लैंडिंग कर किनारे तक पहुंचने के बाद लोगों का अभिवादन करते एस्ट्रोनॉट बेनकेन और हर्ले।
दोनों एस्ट्रोनॉट्स को एक हेलिकॉप्टर के जरिए नासा के केंद्र ले जाया गया। अभी कुछ दिनों तक इन्हें प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चार पैराशूट के जरिए स्पेसएक्स ने मैक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग की। एस्ट्रोनॉट्स को लाने के लिए नासा की टीम यहां पहले से तैनात थी।

Attack on prison in Afghanistan continues; at least 11 dead August 02, 2020 at 07:20PM

A complex attack by the Islamic State group against a prison in eastern Nangarhar province continued Monday and has killed at least 11 people, a local official said. Another 42 people have been wounded in the gunbattle that began Sunday evening, said Zahir Adil, spokesman for the provincial health department. He said the toll was expected to rise.

Vulnerable eastern China areas evacuated ahead of typhoon August 02, 2020 at 07:17PM

Typhoon Hagupit had gusts of up to 90 kilometers (56 miles) per hour at its center in the morning and was moving northwest at 25 kilometers (16 miles) per hour. China's national meteorological center said Hagupit is expected to come ashore between Zhejiang and Fujian provinces.

Israeli Court rebukes Prime Minister’s son over harassing protest leaders August 02, 2020 at 06:28PM

An Israeli court Sunday ordered Prime Minister Benjamin Netanyahu’s older son to stop harassing three people helping to lead protests against his father’s administration after he tweeted out their home addresses and cellphone numbers.

Rajapaksa hopes to tighten grip on power in election August 02, 2020 at 06:01PM

Rajapaksa, who claims credit for controlling the spread of the new coronavirus in the island nation, hopes to install his elder brother and former president - current caretaker Prime Minister Mahinda Rajapaksa - in the post formally with an outright election victory.

Firefighters struggle to contain blaze in southern California August 02, 2020 at 05:19PM

The so-called Apple Fire that broke out Friday near the city of San Bernardino has so far charred more than 20,000 acres, sending up columns of smoke visible from far away. At least 2,600 homes and nearly 7,800 people were evacuated, and officials said it was not clear when they might be able to come back.

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 6 हफ्ते तक रात का कर्फ्यू, कोसोवो के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला होती संक्रमित; दुनिया में अब तक 1.82 करोड़ केस August 02, 2020 at 05:07PM

दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 82 लाख 31 हजार 535 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 13 लाख 26 हजार 232 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 6 लाख 88 हजार 683 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 हफ्ते तक रात का कर्फ्यू लगाया गया है। विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयू ने रविवार शाम इसका ऐलान किया। उन्होंने लोगों से 5 किमी के दायरे में ही रहने की अपील की।

कोसोवो के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला होती संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘हल्की खांसी के अलावा मेरे अंदर कोई लक्षण नजर नहीं आए। मैं दो हफ्ते क्वारैंटाइन में रहूंगा। घर से ही अपना काम करूंगा।’’ कोसोवो में संक्रमण के कुल 8,700 संक्रमित मिले हैं, 249 मौतें हुई।

10 देश, जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 48,13,647 1,58,365 23,80,217
ब्राजील 27,33,677 94,130 18,84,051
भारत 18,04,702 38,161 11,87,288
रूस 8,50,870 14,128 6,50,173
साउथ अफ्रीका 5,11,485 8,366 3,47,227
मैक्सिको 4,39,046 47,746 2,89,394
पेरू 4,28,850 19,614 2,94,187
चिली 3,59,731 9,608 3,32,411
स्पेन 3,35,602 28,445 उपलब्ध नहीं
कोलंबिया 3,17,651 10,650 1,67,239

ब्राजील: मौतों का आंकड़ा 94 हजार के पार

ब्राजील में 24 घंटों में 541 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 94 हजार के पार हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 25,800 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 लाख 33 हजार 677 हो गई है। यहां 18 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। संक्रमितों के मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

ईरान: संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख से ज्यादा
ईरान में रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार हो गई है। खाड़ी देशों में ईरान सबसे अधिक प्रभावित है। यहां बीते 24 घंटे में 2685 नए मामले सामने आए। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने बताया कि बीते 24 घंटों 208 मौतें हुई हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 17 हजार 190 हो गया है। अब तक 2 लाख 68 हजार 102 मरीज ठीक हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रविवार को कर्फ्यू के दौरान गश्त करते पुलिसकर्मी। यहां लोगों से 5 किमी के दायरे में रहने की अपील की गई है।

सिंगापुर में कोरोना से मौतों की दर दुनिया में सबसे कम, अमेरिका के बराबर टेस्ट कराए August 02, 2020 at 02:42PM

सिंगापुर में मंगलवार से शादी, अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में अधिकतम 20 की जगह 50 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 10 अगस्त से मलेशिया से लगी सीमा खोल दी जाएगी। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह फैसला 19 जून से शुरू हुए चरणबद्ध अनलॉक का हिस्सा है।

सिंगापुर ने कोरोना से कड़ा मुकाबला किया है। यहां 23 जनवरी को कोरोना का पहला मरीज मिला था। 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1426 नए मरीज मिले। अप्रैल खत्म होते-होते 20198 मरीज हो गए। यही नहीं, सिंगापुर दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बन गया। तब सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 8 हफ्ते का सख्त लॉकडाउन कर दिया। कोरोना टेस्ट की क्षमता बढ़ाई। सिंगापुर में प्रति 10 लाख आबादी पर 177100 टेस्ट किए जा चुके हैं, जो दक्षिण- पूर्व एशिया में सबसे अधिक और अमेरिका के करीब है। अमेरिका में प्रति 10 लाख आबादी पर 178855 टेस्ट किए गए हैं।

3 डी प्रिटिंग की मदद से टेस्टिंग किट बन रहा

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर 3डी प्रिंटिंग और इंजेक्शन मोल्ड की मदद से 4 करोड़ स्वाब टेस्टिंग किट बना रही है। इसे बेहद किफायती बताया जा रहा है। इन कदमों का अच्छा नतीजा यह रहा कि 25 जुलाई के बाद 500 से कम नए मरीज आने लगे। अब तक सिंगापुर में 52,825 मरीज मिले हैं। जबकि 27 मौतें हो चुकी हैं। 46740 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां मौतों की दर दुनिया में सबसे कम यानी 0.051% है।

बेरोजगारी की दर एक दशक में सबसे ज्यादा 2.9% पर पहुंची

देश में इस साल की दूसरी तिमाही में बेरोजगारी की दर एक दशक में सबसे ज्यादा 2.9% हो गई है। उधर, सिंगापुर में डीबीएस बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री इरविन सियाह ने कहा कि कोरोना संकट के कारण कमजोर हुई अर्थव्यवस्था खासकर पर्यटन और उड्डयन जैसे उद्योगों को औसत स्तर पर आने में दो साल लगेंगे। कामगारों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। प्रोत्साहित करने पर मजदूर काम पर लौट सकेंगे। सिंगापुर में कोरोनावायरस की सबसे बड़ी चुनौती डॉरमेट्री में मिल रही है। यहां करीब 30 हजार विदेशी कामगार बेहद कम जगह में रहते हैं।

हफ्तेभर में 1736 डेंगू मरीज मिले, पर्यावरण एजेंसी की चेतावनी- रिकॉर्ड टूटेगा

सिंगापुर में कोरोना के बाद डेंगू का बुखार बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल के पहले 7 महीने में देश में डेंगू के 19 हजार मरीज मिले हैं। एक हफ्ते में ही यहां डेंगू के 1736 मरीज सामने आए हैं।

सिंगापुर में यह हफ्ते में सबसे अधिक डेंगू मरीजों का रिकॉर्ड है। औसत 150 मरीज रोज मिल रहे हैं। पर्यावरण एजेंसी ने चेतावनी दी है कि इस साल देश में 22 हजार से ज्यादा डेंगू मरीज मिल सकते हैं। इससे 2013 का रिकॉर्ड टूटेगा। तब देश में करीब इतने ही डेंगू मरीज मिले थे।

प्रशासन ने घोषणा की है कि अगर घरों और कामकाज के स्थलों पर मच्छर पाए गए तो जुर्माना लगेगा। इसलिए लोग स्वच्छता और छिड़काव जैसी सावधानियों का ध्यान रखें। प्रशासन ने कहा है कि दो दिन से ज्यादा बुखार रहने पर लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर सिंगापुर के बाजार की है। अनलॉक के बाद यहां ज्यादातर दुकानें खुल रही हैं।

15 देशाें के कैबिनेट मंत्रियाें के वजन का अध्ययन, सरकार जितनी भारी-भरकम, देश में उतना ही अधिक भ्रष्टाचार है August 02, 2020 at 02:42PM

दक्षिणी इंग्लैंड के बकिंघम शायर के हाई वायकोम्बे नगर के सांसद, मेयर और पार्षद हर साल सार्वजनिक रूप से अपना वजन करवाते थे। जनता काे यह बताने के लिए कि टैक्स के पैसे का उपयोग करते हुए उनका वजन नहीं बढ़ा है। किसी नेता का वजन कुछ बढ़ा मिलता ताे भीड़ शाेर मचा देती थी। सालाें पुरानी इस कवायद की माैजूदा संदर्भ में प्रासंगिकता जानने के लिए फ्रांस के मोंटपेलियर बिजनेस स्कूल के शाेधकर्ता पाव्लाे ब्लावस्की ने दिलचस्प अध्ययन किया।

ब्लावस्की ने 15 देशाें की सरकाराें के कैबिनेट मंत्रियाें के वजन का अध्ययन किया। इससे नतीजे चाैंकाने वाले रहे, जाे यह बताते हैं कि सरकार जितनी भारी-भरकम है, उस देश में उतना ही भ्रष्टाचार है। ब्लावस्की ने 300 कैबिनेट मंत्रियाें के फाेटाे से उनके बाॅडी-मास इंडेक्स (बीएमआई) का अनुमान लगाया। इनका मिलान वर्ल्ड बैंक और ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के आंकड़ाें से किया। उन्हाेंने पाया कि जिन देशाें के मंत्रियाें का बीएमआई अधिक था, वे अधिक भ्रष्ट देशाें में शामिल थे।

ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान में अधिक भ्रष्टाचार

एस्टाेनिया, लिथुआना, लातविया और जाॅर्जिया कम भ्रष्ट देश थे। इन चार देश की कैबिनेट भी सबसे छरहरी थी। वहीं ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान में अधिक भ्रष्टाचार था, ताे वहां की कैबिनेट भी थुलथुल थी। अध्ययन में सभी 15 देशाें के करीब एक-तिहाई मंत्री अत्यधिक माेटे पाए गए। रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की छवि भले ही स्वस्थ पुरुष की है, लेकिन उनकी कैबिनेट पड़ाेसी देशाें की तरह थुलथुल है।

ऐसे किया गया अध्ययन

शाेधकर्ता ब्लावस्की ने 15 देशाें के 2017 के मंत्रियाें की 300 तस्वीराें का अध्ययन किया। ये देश हैं- आर्मेनिया, अजरबेजान, बेलारूस, ऐस्तोनिया, जाॅर्जिया, कजाकिस्तान, रूस, किर्गिस्तान, लातविया, लिथुआनिया, यूक्रेन, माल्डाेवा, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान व उज्बेकिस्तान। ब्लावस्की ने कंप्यूटर एल्गाेरिदम के जरिये तस्वीरों से बीएमआई का आकलन किया। वे यह जानकर हैरान रह गए कि बीएमआई के मध्य मान का भ्रष्टाचार के इंडेक्स से संबंध था। नतीजे बताते हैं कि नेताओं के शारीरिक लक्षण जैसे बीएमआई का उपयाेग भ्रष्टाचार के प्रतिनिधि कारक के रूप में किया जा सकता है।

कम भ्रष्टाचार वाले देश गरीब और कम वजन वाली आबादी वाले

ब्लावस्की कहते हैं कि थुलथुल लोग संताेषी दिखते हैं, पर वे लाेभी हाेते हैं। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपाेर्ट देखें ताे पता चलता है कि कम भ्रष्ट देश गरीब और कम वजन वाली आबादी वाले हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि यह संबंध हर मामले में सही हाे। यह भी जरूरी नहीं है कि माेटे नेता छरहरे नेताओं की अपेक्षा अधिक बेईमान हाेते हैं।

- द इकॉनोमिस्ट से विशेष अनुबंध के तहत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Study of the weight of cabinet ministers of 15 countries; The heavier the government, the more corruption is in the country

जलालाबाद जेल के गेट पर सुसाइड बॉम्बर ने कार ब्लास्ट किया, एक की मौत; जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें आ रहीं August 02, 2020 at 08:06AM

अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में रविवार देर रात दो धमाके हुए। टोलो न्यूज के मुताबिक, जेल के करीब विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। जेल के भीतर संघर्ष जारी है, यह कैदियों के बीच हो रहा है या फिर कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच, यह साफ नहीं हो पाया है। जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें भी सुनी जा रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, नंगरहार प्रांत में स्थित जलालाबाद जेल के एंट्री गेट पीडी4 पर आत्मघाती हमलावर ने कार में धमाका किया। बताया जा रहा है कि जेल की ऊपरी मंजिल पर आतंकवादी दाखिल हो चुके हैं और फायरिंग की आवाजें भी सुनी जा रही हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स की पुष्टि की है, पर इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है।

नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा- हमलावर जेल के पास बने बाजार में भी पोजिशन ले रखी थी। उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला किया।

लगातार हो रहे हैं आत्मघाती हमले
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में ऐसे हमले होते रहते हैं। अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप आईएस ही लेता है। उधर, तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा- यह हमला हमने नहीं किया। हमारे मुजाहिदीन को ऐसे हमले करने की इजाजत अभी तक नहीं दी गई है। 12 मई को इसी प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में 32 लोगों की जान गई थी। यह सभी एक पुलिस कमांडर के जनाजे में शामिल होने आए थे। यह इस साल में हुए आत्मघाती हमलों में सबसे ज्यादा खतरनाक था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हमले के दौरान घायल हुए व्यक्ति को ले जाता सुरक्षाकर्मी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला रविवार शाम करीब पौने सात बजे हुआ।

Saudi Arabia concludes downsized hajj amid pandemic August 02, 2020 at 07:04AM

नेपाल ने भारत के सभी न्यूज चैनलों को अपने देश में दोबारा दिखाए जाने की इजाजत दी, 9 जुलाई को प्रतिबंध लगाया था August 02, 2020 at 04:01AM

पिछले महीने बैन किए गए भारतीय न्यूज चैनलों को नेपाल में फिर से शुरू कर दिया गया है। नेपाल के डिश होम मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप आचार्य ने बताया कि हाल ही में बैन किए गए सभी भारतीय न्यूज चैनलों को फिर से दिखाए जाने की अनुमति मिल गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की कड़ी आलोचना की वजह से नेपाल में ये कदम उठाया गया था।

9 जुलाई को दूरदर्शन छोड़कर सभी न्यूज चैनल बैन किए थे
नेपाल ने 9 जुलाई को दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। आरोप था कि भारतीय न्यूज चैनल नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाल में चीनी राजदूत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने बताया था कि इसी के मद्देनजर मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) ने नेपाल में भारतीय न्यूज चैनलों को ब्रॉडकास्ट न करने का फैसला किया था।

नेपाल पूर्व पीएम ने भी की थी आलोचना
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता एनके श्रेष्ठ प्रकाश ने भारतीय चैनलों की खूब आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि नेपाल के प्रधानमंत्री और नेपाल की सरकार के खिलाफ भारतीय चैनलों के आधारहीन आलोचनाओं ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि अब यह कुछ ज्यादा ही हो रहा है, इसे तत्काल बंद करना चाहिए।

नए नक्शे को लेकर शुरू हुआ विवाद
भारत ने लिपुलेख से धारचूला तक सड़क बनाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया था। इसके बाद ही नेपाल की सरकार ने विरोध जताते हुए 18 मई को नया नक्शा जारी किया था। भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी।

कब से और क्यों है विवाद?

  • नेपाल और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच 1816 में एंग्लो-नेपाल जंग के बाद सुगौली समझौते पर दस्तखत हुए थे।
  • समझौते में काली नदी को भारत और नेपाल की पश्चिमी सीमा के तौर पर दिखाया गया है।
  • इसी आधार पर नेपाल लिपुलेख और अन्य तीन क्षेत्र अपने अधिकार क्षेत्र में होने का दावा करता है।
  • हालांकि, दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। दोनों देशों के पास अपने-अपने नक्शे हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. भारत के इलाके पर नेपाल की दावेदारी, नए नक्शे के लिए नेपाल की संसद में लाया गया बिल पास हुआ, विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा; भारत बोला- नेपाल का दावा जायज नहीं

2. भारत विरोधी बयान देकर ओली की फजीहत, सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता ने कहा- अयोध्या पर प्रधानमंत्री का बयान बेहूदा, इसकी वजह से पड़ोसी से रिश्ते खराब होंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल के प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की कड़ी आलोचना की वजह से नेपाल में भारतीय न्यूज चैनलों को बैन कर दिया गया था। (फाइल फोटो)

Switzerland should tighten coronavirus restrictions again - govt advisor August 02, 2020 at 01:11AM

Switzerland should tighten restrictions to curb the coronavirus again following a recent spike in cases, in order to prevent the need for much harsher lockdown measures in future, the new head of the country's coronavirus taskforce said. Switzerland has seen the number of new cases of Covid-19 surge to more than 200 a day recently after an average of 35 per day in June.

45 साल बाद समुद्र में लैंड होगा अमेरिकी स्पेसशिप, 9 साल पहले स्पेस में भेजे फ्लैग के साथ 63 दिन बाद वापसी करेंगे दो एस्ट्रोनॉट August 02, 2020 at 12:08AM

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से धरती के लिए रवाना हो गया है। नासा ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में स्पेसएक्स आईएसएस से निकलता हुआ नजर आ रहा है। फ्लोरिडा में साइक्लोन की चेतावनी के बावजूद यह भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 5 बजे आईएसएस से रवाना हुआ। इसके रविवार रात 12 बजे के करीब धरती पर पहुंचने की संभावना है।

इससे दो अमेरिकी एस्ट्रोनॉट रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले की करीब 63 दिन बाद धरती पर वापसी होगी। दोनों एस्ट्रोनॉट अपने साथ एक अमेरिकन फ्लैग लेकर लौटेंगे, जिसे 9 साल पहले अंतरिक्ष में भेजा गया था।

45 साल बाद कोई अमेरिकी स्पेसशिप समुद्र की सतह पर उतरेगा। इसे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की भाषा में स्प्लैश लैंडिंग कहा जाता है। इससे पहले 24 जुलाई 1975 को अपोलो सोयूज टेस्ट प्रोजेक्ट के तहत ऐसा किया गया था। यह स्पेस मिशन अमेरिका और सोवियत यूनियन ने मिलकर लॉन्च किया था।

मई में अंतरिक्ष में भेजा गया था स्पेसएक्स

30 मई की रात करीब 1 बजे (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के कैनेडी स्पेस सेंटर से क्रू ड्रैगन को फॉल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था। 19 घंटे बाद यह आईएसएस पहुंच गया था। इस मिशन को ‘क्रू डेमो-2’ और रॉकेट को ‘की ड्रैगन’ नाम दिया गया। 21 जुलाई 2011 के बाद पहली बार अमेरिकी धरती से कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा गया था। यह स्पेस मिशन अमेरिका के लिए अहम हैं।

बेनकेन और हर्ले ने चार बार स्पेसवॉक किया
62 दिनों तक आईएसएस पर रहने के दौरान ड्रैगन कैप्सूल से आईएसएस पहुंचे एस्ट्रोनॉट बेनकेन और हर्ले ने 100 घंटे अंतरिक्ष में काम किए। इन्होंने चार बार स्पेसवॉक किया। अंतरिक्ष से लोगों से बातचीत के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। दोनों एस्ट्रोनॉट ने आईएसएस के पावर ग्रिड में नई बैट्रियां लगाने और हार्डवेयर से जुड़े दूसरे कामों में मदद की।

समुद्र में लैंडिंग के लिए सात जगह चुने गए हैं

क्रू ड्रैगन फ्लोरिडा के पास समुद्र में उतर सकता है। इसके लिए फ्लोरिडा के कोस्ट पर सात जगहों की पहचान की जा चुकी है। इनमें पेंसाकोला, टैंपा, टैलाहैसी, पनामा सिटी, केप कैनवरल, डायटोना और जैक्सनविल कोस्ट शामिल हैं। हालांकि, मौसम को देखते हुए लैंडिंग से करीब दो से ढाई घंटे पहले इसके बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा। लैंडिंग के लिए स्पेसक्राफ्ट में चार पैराशूट लगाए गए हैं।

इसायस साइक्लोन पर है वैज्ञानिकों की नजर

फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग में इसायस साइक्लोन से कुछ दिक्कत हो सकती है। शनिवार को इस चक्रवात का असर बहामास में नजर आया था। फिलहाल यह फ्लोरिडा की ओर बढ़ गया है। ऐसे में वैज्ञानिकों की इस पर नजर है। शनिवार को एस्ट्रोनॉट हर्ले ने इस साइक्लोन का आसमान से लिया गया फोटो ट्वीट किया। उन्होंने इसके साथ लिखा -उम्मीद है कि इसके रास्ते में आने वाले लोग सुरक्षित रहेंगे और इससे धरती पर हमारी वापसी में कोई रुकावट नहीं होगी।

##

20 साल से आईएसएस मिशन पर काम चल रहा था

  • नासा 2000 के दशक की शुरुआत से ही आईएसएस पर मिशन पर काम कर रहा है। हालांकि, 2011 में उसने अपने रॉकेट से यह लॉन्चिंग करना बंद कर दी थी। इसके बाद इसके बाद अमेरिकी स्पेसक्राफ्ट रूस के रॉकेटों से भेजे जाने लगे।
  • रूसी रॉकेट से लॉन्चिंग का खर्च लगातार बढ़ रहा था, ऐसे में अमेरिका ने स्पेसएक्स को बड़ी आर्थिक मदद देकर अंतरिक्ष मिशन के लिए मंजूरी दी। इस कंपनी ने 2012 में पहली बार अंतरिक्ष में अपना कैप्सूल भेजा।
  • स्पेसएक्स अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी है। इसकी स्थापना 2002 में की गई थी। इसका मकसद अंतरिक्ष में ट्रांसपोर्टेशन की लागत को कम करना है। साथ ही मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बनाना भी है।

स्पेस मिशन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.11 दिन में तीसरा मंगल मिशन:अमेरिका का परसेवरेंस रोवर लॉन्च, मंगल पर ऑक्सीजन बनाना लक्ष्य; हाल ही में यूएई ने होप और चीन ने तियानवेन-1 सैटेलाइट लॉन्च किए थे

2.मंगल की तरफ कदम:चीन का रोवर मिशन टू मार्स लॉन्च, 6 पहियों वाला रोबोट तिआनवेन 1 रॉकेट से मंगल ग्रह की ओर रवाना किया

3. अरब के पहले अंतरिक्ष मिशन में महिला:यूएई के मिशन टू मार्स अभियान की कमांड सारा अल-अमीरी के हाथ में, इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है उन्हें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रू ड्रैगन की यह तस्वीर नासा की ओर से शनिवार को जारी की गई। इसमें ड्रैगन कैप्सूल इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से धरती के लिए रवाना होता नजर आ रहा है।

नेपाल की सेना ने सरकार से बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मांगी, आर्मी एक्ट में बदलाव का मसौदा सौंपा August 01, 2020 at 09:44PM

नेपाल की फौज अपने वेलफेयर फंड से बड़े प्रोजेक्ट्स में इनवेस्टमेंट करके मुनाफा कमाना चाहती है। इसके लिए उसने सरकार से बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इंवेस्टमेंट की मंजूरी मांगी है। नेपाली फौज ने मौजूदा आर्मी एक्ट में बदलाव का मसौदा भी सरकार को सौंपा है। दरअसल, नेपाली फौज चाहती है कि उसे बिजनेस प्रमोटर का रोल भी मिले।

नेपाली सेना कई साल से बिजनेस में दखल बढ़ाने की कोशिशों में जुटी है। हालांकि, मौजूदा आर्मी एक्ट की वजह से ये संभव नहीं है। अगर सरकार से मसौदे को मंजूरी मिलती है तो आर्मी हाइड्रोपावर जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकेगी।

फिलहाल, बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश नहीं कर सकती सेना

नेपाल आर्मी एक्ट (2006) के तहत सेना कंपनियों, इंटरप्राइजेस और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में इनवेस्टमेंट नहीं कर सकती। हालांकि, लोअर और मीडियम लेवल बिजनेस में उसकी कुछ हिस्सेदारी है। फिलहाल गैस स्टेशन, स्कूल, मेडिकल कॉलेज, इमल्शन प्लांट और बोतलबंद पानी जैसे कुछ प्रोजेक्ट्स उसके पास हैं। उसने काठमांडू-तराई एक्सप्रेस-वे और कुछ दूसरे कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए हैं। इसके लिए उसकी आलोचना भी हो रही है।

मुनाफा कमाने के आरोपों से इनकार

नेपाल के रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, फौज को बिजनेस में भागीदारी नहीं बढ़ानी चाहिए। उसका काम देश की सुरक्षा है। अगर फौज बिजनेस में उतरती है तो इसका असर उसके मुख्य काम पर पड़ना तय है। नेपाल के कुछ सिविल एक्टिविस्ट का कहना है कि मुश्किल वक्त में सेना को कुछ सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन, तब यह वक्त की जरूरत थी। अब हालात बदल गए हैं, फिर भी सेना बड़े प्रोजेक्ट्स हथियाना चाहती है। दूसरी तरफ सेना का कहना है कि उसका मकसद मुनाफा हासिल करना नहीं बल्कि लोगों की भलाई करना है।

नेपाली आर्मी का वेलफेयर फंड
नेपाल आर्मी का वेलफेयर फंड 1975 में बनाया गया था। मौजूदा वक्त में फंड में 3436 हजार करोड़ रु. हैं। ये अलग अलग बैंकों में डिपॉजिट हैं। कुल 430 करोड़ रुपए उसने निवेश कर रखे हैं। उसे संयुक्त राष्ट्र के पीस कीपिंग मिशन से भी काफी फंड मिलता है।

नेपाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.समझौते पर सवाल:नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा- गोरखा सैनिकों पर 1947 का समझौता अब पुराना और बेकार हुआ, ब्रिटेन और भारत इस पर चर्चा करें

2.ओली की फजीहत:सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता ने कहा- अयोध्या पर प्रधानमंत्री का बयान बेहूदा, इसकी वजह से भारत से रिश्ते खराब होंगे

3.नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया:एनसीपी की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग 9वीं बार टली, लेकिन प्रचंड ने पीएम आवास पर ही ओली की गैर-मौजूदगी में बैठक की

4.नेपाल में फिर सियासी घमासान:प्रधानमंत्री ओली के विरोधी प्रचंड ने कहा- प्रधानमंत्री जिद पर अड़े हैं, पार्टी में टूट की आशंका अब सबसे ज्यादा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल की सेना ने सरकार से बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मांगी है। इसके लिए एक मसौदा भी सरकार को सौंपा गया है। (फाइल)

UK considering a coin to commemorate India's Mahatma Gandhi August 01, 2020 at 09:05PM

British Finance Minister Rishi Sunak asked the Royal Mint Advisory Committee (RMAC) in a letter to pursue recognition of individuals from those communities, the UK Treasury said in an emailed statement late on Saturday. "RMAC is currently considering a coin to commemorate Gandhi", the Treasury said.