Sunday, February 23, 2020

Thailand denies PM aided Malaysia 1MDB graft scandal February 23, 2020 at 09:27PM

कोरोनावायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद कमजोर हुई: आईएमएफ February 23, 2020 at 08:26PM

रियाद. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुधार जोखिम में पड़ सकता है। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टेलिनिा जियोर्जीवा ने जी-20 देशों के वित्तीय प्रमुखों की बैठक में रविवार को यह आशंका जताई। उन्होंने कहा कि ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ पिछले साल 2.9% रही थी, इस साल 3.3% रहने की उम्मीद है। लेकिन, रिकवरी का अनुमान स्थायी नहीं लग रहा।
चीन की ग्रोथ 5.6% रह सकती है
जियोर्जीवा ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। इससे ग्लोबल ग्रोथ में 0.1% कमी आ सकती है। चीन की ग्रोथ इस साल 5.6% रह सकती है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को और भी खराब हालातों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से बनाने पर जोर
डिजिटल दौर में 2020 तक एक वैश्विक टैक्स व्यवस्था पर एक राय बनाने के लिए जी-20 के वित्तीय प्रमुखों की बैठक हुई थी। लेकिन, चर्चा का प्रमुख मुद्दा यह रहा कि पहले से ही सुस्ती का सामना कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से कैसे बचाया जाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईएमएफ चीफ क्रिस्टेलिनिा जियोर्जीवा।

Malaysian PM sends resignation letter to king: Sources February 23, 2020 at 08:21PM

WHO team visits hospitals in China's coronavirus-hit Wuhan February 23, 2020 at 06:53PM

Coronavirus: Wuhan allows people to exit for crucial operations February 23, 2020 at 06:37PM

Daredevil who wanted to prove earth is flat dies in crash February 23, 2020 at 04:37PM

"Michael 'Mad Mike' Hughes tragically passed away today during an attempt to launch his homemade rocket," the Science Channel, which was planning to feature him on an upcoming series called "Homemade Astronauts," said on Twitter.

भारत ने चीन में निर्यात होने वाले चिकित्सा उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया, कहा- संक्रमण रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए February 23, 2020 at 05:05PM

नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में कुछ चिकित्सा उपकरणों की कम आपूर्ति को देखते हुए चीन में इनके निर्यात पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कीसलाह के अनुसार ही एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- भारत ने कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर डब्ल्लूएचओ कीसलाह के अनुसार कदम उठाए हैं। एक अरब से ज्यादा आबादी वाले भारत कि किसी अन्य देश की तरह जिम्मेदारी बनती है कि वह कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। इससे अगर सही तरीके से नहीं निपटा गया तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता है।

रवीश कुमार का बयान चीनी चिकित्सा संस्थानों, चैरिटी संगठनों और स्थानीय अधिकारियों के जवाब में आया है, जिन्होंने कहा था कि भारत मेडिकल उत्पादों का निर्यात रोक रहा है, जो चीन में महामारी की रोकथाम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

चीनी दूतावास ने उम्मीद जताई थी कि भारत जल्द व्यापार शुरू करेगा

इससे पहले भारत में चीनी दूतावास ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि भारत चीन में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति की समीक्षा उद्देश्यपूर्ण और तर्कसंगत तरीके से करेगा। साथ ही दोनों देशों के बीच लोगों के आवागमन और व्यापार को जल्द से जल्द फिर से शुरू करेगा।

‘डब्ल्यूएचओ ने हर तरह के प्रतिबंधों का विरोध किया है’

चीनी दूतावास ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने संक्रमण के बाद चीन में किसी भी प्रकार के यात्रा और व्यापार प्रतिबंधों का कई बार विरोेध किया है। सभी पक्षों को डब्ल्यूएचओ की सिफारिशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत तर्कसंगत और शांतिपूर्ण तरीके से हालात की समीक्षा करेगा और जल्द ही व्यापार और कर्मियों का आदान-प्रदान शुरू करेगा।

‘जान-बूझकर फ्लाइट क्लीयरेंस नहीं देने जैसी कोई बात नहीं’

इससे पहले संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावितवुहान से भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने 20 फरवरी को सैन्य विमान भेजने का फैसला किया था। लेकिनवायुसेना के इस विमान कोचीनी अफसरों की तरफ से क्लीयरेंस नहीं मिल पाया। भारतीय अफसरों का कहना है कि दुनिया के कई देश चीन को मदद और अपने नागरिकों को लाने के लिए फ्लाइट्स भेज रहे हैं। सभी को चीन अनुमति दे रहा है, लेकिन भारतीय रिलीफ फ्लाइट्स को परमिशन नहीं दी जा रही। इस पर चीनी दूतावास ने कहा- हुबेई में हालात जटिल हैं और बीमारी की रोकथाम के इंतजाम के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। जान-बूझकर फ्लाइट क्लीयरेंस नहीं देने जैसी कोई बात नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण कोरिया की राजधानी सीयोल में सुपरमार्केट में सफाई करता कर्मी।

Israel strikes Gaza, Syria after Palestinian rockets attacks February 23, 2020 at 01:50PM

he Israel military said early Monday that it struck Palestinian militants targets in Gaza and Syria in response to rockets fired toward southern Israel on Sunday evening, hours after Israel said it killed a Palestinian militant who tried to place a bomb along the Israel-Gaza barrier fence.

बांग्लादेशः 8 महीने पानी में डूबा रहता है हाऊर, बच्चे नहीं जा सके तो स्कूल उन तक पहुंच गए, अब 500 से ज्यादा बोट स्कूल में पढ़ रहे 14 हजार बच्चे February 23, 2020 at 01:04PM

ढाका | उत्तर-पूर्वी बांग्लादेश का हाऊर इलाका साल के 8 महीने बाढ़ के पानी से घिरा रहता है। ऐसे में सभी जरूरी काम ठप हो जाते हैं। इसके लिए लोग पहले ही जरूरी चीजें जुटा लेते हैं। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान होता है स्कूली बच्चों का। लिहाजा सरकार और ब्राक, शिधुलाई स्वनिर्वार संगस्था जैसे सामाजिक संगठनों ने मिलकर तय किया कि अगर बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, तो स्कूल उन तक पहुंचेंगे। इसका जरिया बोट स्कूल को बनाया गया। नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश के स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़कर 97% हो गई है। ये तब हुआ है, जब इलाके की 1% से भी कम आबादी ने प्राथमिक शिक्षा पूरी की है। इस क्षेत्र में कोमिला, पबना, फरीदपुर, सुनामगंज, हाबीगंज, ढाका और सिलहट जिलों के ज्यादातर इलाके आते हैं। हाऊर एक सिलहटी शब्द है, जो संस्कृत शब्द सागर या समुद्र से लिया गया है।


2012 में एक स्कूल बोट से शुरू हुई यह पहल आज 500 से ज्यादा बोट स्कूल तक पहुंच गई है और 14,000 से ज्यादा बच्चे इनमें पढ़ाई कर रहे हैं। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि 8 साल में 80 हजार से ज्यादा बच्चे इन स्कूलों से पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और दूसरे शहरों के स्कूल-कॉलेजों में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से कई तो राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं पास कर और स्कॉलरशिप हासिल कर पढ़ाई कर रहे हैं। जो बच्चे दिन के वक्त स्कूल नहीं जा पाते, उन्हें रात में पढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं, यहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढ़ाई और अन्य उत्पाद बनाना भी सिखाया जाता है। इन बोट पर रोशनी के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है।

  • 100%शिक्षक महिलाएं हैं इन स्कूलों में। हर इलाके में उसी समुदाय की शिक्षक नियुक्त की गई है, ताकि जवाबदेही बनी रहे। वे यहीं से पढ़ी हैं और इलाकों में रोल मॉडल भी हैं।
  • 97%हो गई बांग्लादेश के स्कूलों में 8 साल में छात्रों की उपस्थिति, इनमें लड़कियां ज्यादा। इनमें से कई लड़कियों को राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप भी मिल रही है।
  • 19 लाखहै हाऊर इलाके की आबादी, इनमें 25% से ज्यादा आबादी 15 साल तक के बच्चों की। कटोरे के आकार का यह इलाका करीब 25 हजार वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है।

1% से भी कम लोग साक्षर, पर 100% छात्र पढ़ाई पूरी कर रहे
इलाके की 1% से भी कम आबादी साक्षर है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन बोट स्कूलों में पढ़े सभी बच्चों ने प्राथमिक शिक्षा पूरी की है। इनमें 10 हजार से ज्यादा छात्र तो राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास कर अच्छे स्कूल, कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं, वे अब अपने माता-पिता को भी पढ़ाई की अहमियत बताते हुए साक्षर बना रहे हैं। 44 साल की आशिया कहती हैं- मैं और मेरे पति पढ़े-लिखे नहीं हैं। अब हमारी बेटी हमें पढ़ाती है। उसने नाम लिखना सिखा दिया है, घर खर्च चलाने के लिए गिनती और हिसाब-किताब भी सिखा रही है। हमें गर्व है कि हमारी बेटियां अपनी मांओं को शिक्षित कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2012 में एक स्कूल बोट से शुरू हुई यह पहल आज 500 से ज्यादा बोट स्कूल तक पहुंच गई।
Bangladesh: 8 months remains submerged in water, children could not go to school, school reached them, now more than 14 thousand children studying in more than 500 boat schools

Trump express optimism for deal with Taliban February 23, 2020 at 09:16AM

President Donald Trump said Sunday he's ready to sign a peace deal with the Taliban in Afghanistan if a temporary truce holds in America's longest war. ``Time to come home,'' he said.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत रवाना होने से पहले कहा- प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त, मैं भारतवासियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं February 23, 2020 at 05:18AM

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रविवार को पत्नी मेलानिया के साथ 2 दिनों के भारत दौरे के लिए रवाना हो गए। उनके विशेष विमान एयरफोर्स वन ने एंड्रूज एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी। वे सोमवार सुबह करीब 11.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। भारत रवाना होने से पहले ट्रम्प ने कहा- मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं। हम लाखों लोगों के साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने मुझे बताया कि यह भारत में हुआ अब तक का सबसे बड़ा इवेंट होगा।

अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिवरफ्रंट के एक हिस्से पर स्टेज बनाया गया है। जहां तीन आलीशान कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जहां से ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया और मोदी रिवरफ्रंट का नजारा देख सकें।

गांधी आश्रम के लिए 15 मिनट का समय निकालेंगे ट्रम्प
ट्रम्प केकार्यक्रम में भले ही गांधी आश्रम के लिए कोई निर्धारित समय तय नहीं है, लेकिन 22 किमी के रोड शो में वे 15 मिनट का समय निकालेंगे। इन 15 मिनट में ही वे गांधी आश्रम का दौरा करेंगे। इस दौरान वे गांधीजी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाएंगे और हृदय कुंज में चरखा भी देखेंगे। ट्रम्प चरखा चलाएंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ रवाना हुए।

Italy Coronavirus cases surpass 100 February 23, 2020 at 03:57AM

Responding to a rising number of new cases, Prime Minister Giuseppe Conte on Saturday announced that 11 towns in Italy's north would be placed under quarantine, affecting about 50,000 people. Two people have already died from the so-called COVID-19 epidemic in Italy, which was the first country to ban direct flights to and from China in January.

तुर्की-ईरान सीमा पर भूकंप से 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, 1066 इमारत क्षतिग्रस्त February 23, 2020 at 12:29AM

इस्तांबुल. तुर्की-ईरान सीमा पर रविवार को आए भूकंप में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। इनमें दबने से आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 21 लोग घायल हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री ने कहा- बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार, मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल थे। आपदा में 1,066 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।मीडिया के मुताबिक, तुर्की के वान शहर में इमारत गिरने की भी खबरें थीं।

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, तुर्की-ईरान सीमा पर 5.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र दोनों देशों की सीमा पर पांच किलोमीटर की गहराई में था। तुर्की के मीडिया के मुताबिक, भूकंप से 43 गांव प्रभावित हुए हैं। यहांपहले भी कई बार शक्तिशाली भूकंप आते रहे हैं।

ईरान में नुकसान की आशंका कम

एक ईरानी अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमारी बचाव टीमों को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है। अभी तक हमारे पास उस क्षेत्र में नुकसान या किसी के मरने की खबर नहीं मिली है। भूकंप ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में महसूस किया गया, जहां की आबादी काफी कम है। हालांकि, अन्य सूत्रों ने नुकसान की आशंका जताई है।

ईरान और तुर्की दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप वाले देशों में से एक हैं। पिछले महीने तुर्की में आए भूकंप में 40 लोगो मारे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तुर्की में 5.7 तीव्रता का भूकंप।
भूकंप से 43 गांव प्रभावित।
भूकंप ईरान के पश्चिमी प्रांत अजरबैजान में महसूस किया गया।

Turkey says seven killed after earthquake on Iran border February 22, 2020 at 11:03PM

शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की, सीमा पर शांति बनाए रखने की अपील February 22, 2020 at 10:00PM

लाहौर. भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति के मुद्दे पर बातचीत की।दोनों की मुलाकात लाहौर में हुई।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडलके मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हाने कश्मीर में 200 से ज्यादा दिनों तकलॉकडाउन पर राष्ट्रपति की चिंता का समर्थन किया।

पाकिस्तानी उद्योगपति की शादी में शामिल हुए
शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी उद्योगपति मियान असद अहसान की शादी में शामिल होने लाहौर पहुंचे हैं। सिन्हा का एक वीडियो भी काफीवायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तानी स्टार रीमा खान के साथ शादी समारोह में कव्वाली का लुत्फ उठा रहे हैं। इससे पहले सिन्हा ट्वीट कर अपनी इस यात्रा को पूरी तरह से निजी बता चुके हैं। सिन्हा ने लिखा था कि यह यात्रा पूरी तरह से निजी है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

##

शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रोल किया गया
शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तान जाने पर भारतीययूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तानी हमलों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप वहां जाकर बिरयानी खाने में व्यस्त हैं। एक अन्य यूजर नेलिखा-यहां कोई नहीं पूछ रहा तो आप पाकिस्तान चले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के राष्ट्रपति से मिलते शत्रुघ्न सिन्हा।

Iran accuses foreign media of using virus to 'discourage' voters February 22, 2020 at 09:43PM